06.08.2023 – कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक व संचालक डॉ कृष्णा चौहान को तारा ज्योतिष साधना केंद्र (राजस्थान) के अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य ने मुम्बई प्रवास के दौरान खाटूश्यामजी का दुपट्टा पहना कर और मोर पंख देकर सम्मानित किया। पं.रवीन्द्र आचार्य ने कहा कि डॉ कृष्णा चौहान समाज हित के लिए काफी काम कर रहे हैं।
उनसे मिलना बहुत सुखद क्षण रहा। वह बड़ी श्रद्धा के साथ समाज के लिए काम कर रहे हैं, उन्होंने जनहित में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। विदित हो कि समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान को हेल्थ एंड मीडिया एक्सेलेन्स अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
गोरखपुर यूपी के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान पिछले 21 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है और अब बहुत जल्द इनकी हॉरर थ्रिलर फ़िल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ फ्लोर पर जाने वाली है।
मुम्बई की धरती पर डॉ कृष्णा चौहान अपनी संस्था केसीएफ के तत्वाधान में बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते चलेआ रहे हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
****************************