06.08.2023 (एजेंसी) – बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म की टक्कर किसी और बॉलीवुड फिल्म से नहीं हुई थी, जिसका इसे भरपूर फायदा मिला।इस हफ्ते भी सिनेमाघरों में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, वहीं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कमाई बढ़ती जा रही है।
आइए जानते हैं बाकी फिल्मों ने कितनी कमाई की है।रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ करण जौहर ने 7 साल बाद निर्देशन की कुर्सी संभाली है।फिल्म ने पहले दिन जहां 11.1 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत की तो अब इसकी कमाई 80 करोड़ के पार पहुंच गई है।रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 6.90 करोड़ रुपये कमाए हैं।अब वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़त की उम्मीद है।क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 15वें दिन 2.51 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसमें से अंग्रेजी भाषा में 2.37 करोड़ और हिंदी में 14 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ है।ऐसे में अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 105.21 करोड़ रुपये हो गया है।वीकेंड पर फिल्म की कमाई 5 करोड़ रुपये तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।ग्रेटा गर्विग की बार्बी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 15वें दिन 72 लाख रुपये कमाए हैं और अब इसका कलेक्शन 39.17 करोड़ रुपये हो गया है।फिल्म भारत में कम कमाई कर रही है, लेकिन दुनियाभर में इसका बोलबाला ओपेनहाइमर से ज्यादा है।दुनियाभर में बार्बी करीब 6,900 करोड़ रुपये तो ओपेनहाइमर करीब 3,625 करोड़ कमाने में सफल रही है।11 अगस्त को सिनेमाघरों में गदर 2 और ओह माय गॉड 2 रिलीज होने वाली हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गदर 2 पहले दिन के लिए अभी तक हजारों टिकट बेच चुकी है, जिनकी कीमत 2.60 करोड़ बताई जा रही है।ओह माय गॉड 2 की बात करें तो यह अभी तक 42 लाख रुपये के टिकट बेच चुकी है।अब बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्म के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
***********************