भरतपुर 06 Aug. (एजेंसी): पश्चिम बंगाल में बने विशेष सिस्टम के कारण राजस्थान के करौली में भारी बारिश का दौर जारी रहने से पांचना बांध के गेट खोलकर गम्भीर नदी के रास्ते 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई है। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर सड़क और निचले इलाकों में जलभराव के साथ मामचारी बांध और कालीसिल बांध पर चादर चल रही है। शानिवार रात को पांचना बांद के दो गेटों को 2-2 फुट खोल दिये गये है।
जिले में अधिकतर स्थानों पर पिछले 6 घंटे से अधिक समय से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गलियां, सड़कें और नालियां बरसाती पानी से लबालब है। बारिश के कारण वाहन ड्राइवरों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से नदी नालों, बांध तालाब में पानी की जबरदस्त आवक हुई है। क्षेत्र के टोडाभीम, सपोटरा, हिंडौन, मंडरायल, करौली, सहित पूरे जिले में बारिश से तालाब, नदी, नाले उफान पर हैं। बारिश के कारण जिला मुख्यालय पर कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
जिले के सबसे बड़े पांचना बांध का जलस्तर 258.62 के मुकाबले 257.85 मीटर से ऊपर पहुंच गया, जबकि सपोटरा के कालीसिल बांध पर 2 फीट 8 इंच और मामचारी बांध पर 1 फीट 8 इंच की चादर चल रही है। करौली में 57 एमएम, हिंडौन सिटी में 17 एमएम, सपोटरा में 144 एमएम, टोडाभीम में 9 एमएम, नादौती 25 एमएम, मंडरायल 19 एमएम, श्रीमहावीरजी 61 एमएम, पांचना बांध पर 85 एमएम, कालीसिल बांध पर 175 एमएम और जगर बांध पर 7 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिले में शनिवार रात तक औसत कुल 59.9 एमएम बारिश हुई थी।
******************************