अनुच्छेद 370 हटने के बाद, जम्मू-कश्मीर के लोग आजाद हैं: मनोज सिन्हा

श्रीनगर 05 Aug. (एजेंसी)-जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में अनुच्छेद 370 हटने के बाद लोग आजादी से रह रहे हैं जो सबसे बड़ा बदलाव है। सिन्हा ने कहा कि प्रदेश में न केवल सड़क पर हिंसा समाप्त हो गई है, बल्कि विद्यालय, महाविद्यालयों और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी खुले हैं।

उन्होंने श्रीनगर में एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, “सड़कों पर हिंसा खत्म हो गई है। पाकिस्तान, आतंकवादियों और अलगाववादियों के निर्देश पर जो विद्यालय और महाविद्यालय साल में 150 दिन बंद रहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।”

उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की चौथी वर्षगांठ है, जिसके परिणामस्वरूप जम्मू-कश्मीर को दिया गया विशेष दर्जा वापस ले लिया गया, जिसे एक राज्य से घटाकर दो केंद्र शासित प्रदेशों में बदल दिया गया। सिन्हा ने कहा कि कश्मीर में लोग, खासकर युवा, सूर्यास्त से पहले घर लौट आते थे, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं।

उन्होंने कहा, “आज, पोलो व्यू मार्केट में देर रात तक दुकानें खुली रहती हैं। युवा गिटार पकड़कर और नदी के किनारे आइसक्रीम का आनंद लेते हुए, बेफिक्र होकर समय बिताते हैं। यह सबसे बड़ा बदलाव है जो लंबे समय के बाद हुआ है।” जम्मू-कश्मीर के लोग अब पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं। पिछले चार वर्षों में जम्मू-कश्मीर में युवाओं को उड़ान भरने के लिए पंख मिले हैं।

***************************

 

पीवीसिंधू आस्ट्रेलिया ओपन से बाहर

सिडनी ,05 अगस्त (एजेंसी)। भारत की स्टार शटलर को ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का निराशाजनक प्रदर्शन आस्ट्रेलिया ओपन में भी जारी रहा जहां महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उन्हे अमेरिका की बेवेन झांग 21-12,21-17 से हार का सामना करना पड़ा है।

चीनी मूल की झांग ने सिंधू को 39 मिनट के खेल में हरा कर प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले सिंधू ने हमवतन अष्मिता चालिहा और आकर्षि कश्यप को हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी। अब वह 21 से 27 अगस्त तक डेनमार्क के कोपेनहेगन में विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी।

**************************

 

भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने रचा इतिहास, विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में जीता ऐतिहासिक स्वर्ण पदक

बर्लिन ,05 अगस्त (एजेंसी)। ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति गोपीचंद स्वामी की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीता। यह किसी भी वर्ग में तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण है।

भारतीय तिकड़ी ने फाइनल में मैक्सिकन टीम डैफने क्विंटेरो, एना सोफिया हर्नांडेज़ जियोन और एंड्रिया बेसेरा को 235-229 से हराया। सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने मौजूदा चैंपियन कोलंबिया को 220-216 से हराया।

पहले राउंड में बाई मिलने के बाद टीम ने क्रमश: क्वार्टर फाइनल और प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे और तुर्की की चुनौती पर काबू पा लिया। बर्लिन प्रतियोगिता से पहले, भारत ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में 11 पदक जीते थे नौ रजत और दो कांस्य।

2017 और 2021 में रजत और 2019 में कांस्य के बाद यह स्वर्ण विश्व चैंपियनशिप में कंपाउंड महिला टीम में भारत का लगातार चौथा पदक था। ज्योति वेन्नम सभी चार पदक विजेता टीमों का हिस्सा रही हैं। दूसरी ओर, अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर की भारतीय कंपाउंड पुरुष टीम नीदरलैंड से 230-235 से हारकर क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, तीरंदाजों की तिकड़ी को सलाम, जिस आत्मविश्वास और कौशल के साथ आपने भारत को जीत दिलाई, वह वास्तव में असाधारण है। टूर्नामेंट में चुनौतियों का सामना करना और मजबूती के साथ प्रदर्शन करना, असाधारण और प्रेरणादायक है।

आप लड़कियों पर बेहद गर्व है, आपने भारत को गौरवान्वित किया है। आप देश और दुनिया के लिए इतिहास फिर से लिखते रहें, बधाई हो!

*************************

 

हैकरवन 12 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगा

सैन फ्रांसिस्को ,05 अगस्त (एजेंसी)। अमेरिका स्थित बग बाउंटी और पैठ परीक्षण प्लेटफॉर्म हैकरवन ने अपने लगभग 12 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है। इसके लिए उसने प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर वैश्विक आर्थिक मंदी के प्रभाव को जिम्मेदार ठहराया है।

नौकरी में कटौती के फैसले से अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, नीदरलैंड और अन्य देशों सहित वैश्विक स्तर पर कर्मचारी प्रभावित होंगे।

हैकरवन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टन मिकोस ने बुधवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, मैंने पुनर्गठन करने का दर्दनाक और आवश्यक निर्णय लिया है। हम अपनी टीम का आकार लगभग 12 प्रतिशत तक कम कर देंगे। यह निराशाजनक खबर है, क्योंकि हम सभी ने अपने साथी हैकरनीज़ के साथ मजबूत संबंध बनाए हैं। लंबे समय तक सफल बने रहने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि यह छंटनी एक ही बार होगी। उन्होंने कहा, हम अपने भविष्य के वित्तीय प्रदर्शन या व्यापक आर्थिक माहौल में पूर्ण दृश्यता का दावा नहीं करते हैं, लेकिन हम स्पष्ट रूप से एक ही कार्रवाई करना चाहते थे और आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩा चाहते थे।

मिकोस ने कहा कि प्रभावित कर्मचारियों को नकद मुआवजे और गैर-नकद लाभ सहित विच्छेद पैकेज मिलेगा।
इसके अलावा, हैकरवन ने उल्लेख किया कि कंपनी ने अपनी प्लेटफ़ॉर्म क्षमताओं का विस्तार करने के लिए नए कर्मचारियों को नियुक्त करना और नए उत्पादों में निवेश करना जारी रखा, लेकिन उत्पाद उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और लागत का बोझ बढ़ गया।

इस बीच, अमेरिका स्थित सैटेलाइट-इमेजरी और डेटा-विश्लेषण कंपनी प्लैनेट लैब्स ने पुनर्गठन के बीच अपने कार्यबल के लगभग 10 प्रतिशत यानी 117 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है।

प्लैनेट ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को बताया, यह कार्रवाई कंपनी के उच्च प्राथमिकता वाले विकास के अवसरों और परिचालन दक्षता पर ध्यान बढ़ाने के लिए की गई थी। कंपनी का मानना है कि यह उसकी दीर्घकालिक रणनीति और मुनाफा कमाने के मार्ग के अनुरूप होगी।

*****************************

 

टेलीकॉम विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी, अगले सप्ताह संसद में पेश होने की संभावना

नई दिल्ली ,05 अगस्त (एजेंसी)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी बैठक के दौरान दूरसंचार विधेयक को मंजूरी दे दी। घटनाक्रम के जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कैबिनेट द्वारा प्रस्तावित कानून को मंजूरी दिए जाने के बाद, इसे अगले सप्ताह संसद में पेश किए जाने की संभावना है।
विधेयक में ओटीटी, इंटरनेट-आधारित और उपग्रह-आधारित संचार सेवाओं, प्रसारण, इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं को इसके दायरे में शामिल करके दूरसंचार सेवाओं का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव है।

हालाँकि, इस प्रावधान पर सोशल मीडिया और प्रौद्योगिकी कंपनियों ने यह तर्क देते हुए आपत्ति जताई थी कि इसके परिणामस्वरूप ओटीटी संचार अनुप्रयोगों का विनियमन हो सकता है।

सरकार पिछले साल सितंबर में दूरसंचार विधेयक 2022 का मसौदा लेकर आई थी और इसे सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए रखा गया था।

प्रस्तावित कानून भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885, भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम, 1933 और टेलीग्राफ तार (गैरकानूनी कब्ज़ा) अधिनियम, 1950 में संशोधन का प्रस्ताव करता है।

विधेयक के मसौदे के अनुसार, स्पेक्ट्रम का आवंटन नीलामी, प्रशासनिक प्रक्रियाओं या सरकार द्वारा तय किए गए किसी अन्य तंत्र के माध्यम से किया जा सकता है।

साथ ही यह केंद्र सरकार को दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच संदेशों या संदेशों के एक वर्ग को ब्लॉक करने, रोकने या निगरानी करने का अधिकार देता है। सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे की स्थिति में आवश्यक पाए जाने पर ऐसी कार्रवाई की जा सकती है।

विधेयक के प्रावधानों के अनुसार, ऐसी परिस्थितियों में दूरसंचार सेवाओं को निलंबित भी किया जा सकता है।

**************************

 

दिल्ली में भारी बारिश, जलभराव व कई जगहों पर भारी ट्रैफिक

नई दिल्ली 05 Aug. (एजेंसी): राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिससे शहर के कई जगहों पर जलभराव और यातायात जाम हो गया। बदरपुर मेट्रो स्टेशन, आरके पुरम और एम्स में जलभराव की सूचना मिली, जबकि सुबह मथुरा रोड, महरौली, पीरागढ़ी में भारी जाम देखा गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की थी, कि दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार से रविवार तक काफी व्यापक घटनाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।

बारिश के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसमी औसत से दो डिग्री कम है। आईएमडी ने दिन भर मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।

अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और शनिवार सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई।

*****************************

 

नूंह हिंसाः फिर गरजा प्रशासन का पीला पंजा, 40 अवैध दुकानों को तोड़ा; कब्जे भी खाली करवाए

नूंह 05 Aug. (एजेंसी): हरियाणा के नूंह में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान उठी हिंसा की चिंगारी अभी तक ठंडी नहीं हुई है। हरियाणा के अलग-अलग जिलों में अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। जिला प्रशासन ने हिंसा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए बीते दिनों भी उनकी झौपड़ियों पर बुलडोजर चलाया था। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने शनिवार को भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है।

शनिवार को प्रशासन ने SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पास अवैध दुकानें तोड़ी। इसके अलावा अवैध कब्जे भी खाली कराए हैं। नूंह प्रशासन की टीम शनिवार सुबह नलहार मंदिर के रास्ते में स्थित अस्पताल के ठीक सामने पहुंची और वहां अवैध कब्जों को हटााया।

ये कार्रवाई डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर (NUH) ने की है। प्रशासन ने 40 अवैध दुकानों को तोड़ा है। बता दें कि ये वही जगह है, जहां पर 31 जुलाई को हिंसा भड़कने के बाद गाड़ियां जलाई गई थीं और पत्थरबाजी हुई थी। नूंह में शनिवार को नई गांव, सिंगार, बिसरू, डुडोली पिंगवा, फिरजोपुर में भी बुलडोजर चलेगा।

**************************

 

जम्मू -कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़, तीन जवान शहीद

श्रीनगर 05 Aug. (एजेंसी): जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। अधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक कुलगाम के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों और संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

सेना ने एक ट्वीट में कहा, ‘कुलगाम में हलाण के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट सूचना पर सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया। आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

उन्होंने बताया कि सेना का एक जवान, जावेद अहमद वानी, जो छुट्टी पर अपने पैतृक जिले कुलगाम से लापता हो गया था। पुलिस द्वारा उसका पता लगाए जाने के एक दिन बाद गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस ने हालांकि इस बारे में अधिक खुलासा नहीं किया कि जवान का पता कैसे लगाया गया।

********************************

 

आज भोले बाबा के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, अनुच्छेद 370 हटाने की चौथी वर्ष के मद्देनजर यात्रा निलंबित

जम्मू 05 Aug. (एजेंसी): श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक जरूरी खबर है। जम्मू-कश्मी में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर एहतियात के तौर पर शनिवार को जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी, जिस कारण शिव भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं कर पाएंगे। इसकी जानकारी जम्मू की उपायुक्त अवनी लवासा ने दी है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को आधार शिविर से 1181 श्रद्धालुओं का 33वां जत्था कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ।

उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से अब तक साढ़े चार लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई थी और 62 दिन तक चलेगी। अधिकारियों ने बताया कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

****************************

 

91 स्टेशनों को किया जाएगा पुनर्विकसित, PM मोदी रखेंगे आधारशिला

गुवाहाटी 05 Aug. (एजेंसी): पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के तहत कम से कम 91 स्टेशनों को केंद्र सरकार की पहल ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत फिर से विकसित किया जाएगा, अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एनएफआर के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 56 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रविवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी जाएगी। 56 स्टेशनों में से 32 असम में, 3 त्रिपुरा में, 16 पश्चिम बंगाल में, 3 बिहार में और एक-एक नागालैंड और मेघालय में हैं।

एनएफआर के एक अधिकारी ने कहा, “एनएफआर के तहत 91 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें से 1960 करोड़ रुपये का उपयोग इन 56 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए किया जाएगा।”

आधिकारिक बयान के अनुसार, इस योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है।

इसमें स्टेशन पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है।

अधिकारी ने कहा इसमें “इमारत में सुधार, शहर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकीकृत करना, मल्टीमॉडल एकीकरण, विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान, आवश्यकता के अनुसार रूफ प्लाजा, चरणबद्धता और व्यवहार्यता और शहर का निर्माण लंबी अवधि में स्टेशन पर केंद्र भी इस योजना में शामिल हैं। ”

प्रधानमंत्री रविवार को देशभर में ‘अमृत भारत योजना’ के तहत 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने वाले हैं।

*************************

`

समाज के विभाजनकारी अराजक तत्वों को एकजुटता से देना है जवाब : शिवराज

भोपाल 05 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश मे जो आता है, वो यहीं का हो कर रह जाता है और समाज के विभाजनकारी अराजक तत्वों को हमें एकजुटता से जवाब देना है।

चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि देश का हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश अपने आतिथ्य के लिए जाना जाता है। जो भी यहाँ आता है, यहीं का होकर रह जाता है। निरंतर विकसित होते औद्योगिक क्षेत्र तथा आईटी सेक्टर के कारण बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के नागरिकों को यहाँ रोजगार मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि देश व समाज की उन्नति के लिए योगदान देने वाले सभी नागरिकों का हमने हमेशा से ही स्वागत किया है। हम सभी भारतवासी एक हैं और बिना किसी भेदभाव, द्वेष या अलगाव के देश के विकास को गति देते हैं। साथ ही क्षेत्र या भाषा के आधार पर समाज में विभाजन पैदा करने वाले अराजक तत्वों को हमें अपनी एकजुटता से जवाब देना है।

*************************

 

आशिकी 3 में नहीं बनेगी कार्तिक और फातिमा की जोड़ी, नई अभिनेत्री को किया जाएगा लॉन्च

05.08.2023 (एजेंसी) – अनुराग बसु की आशिकी 3 पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक इसकी मुख्य अभिनेत्री का चयन नहीं हुआ है। हालांकि, कई बार अलग-अलग अभिनेत्रियों के इसका हिस्सा बनने की खबरें सामने आती रहती हैं। बीते दिनों फातिमा सना शेख का नाम सामने आया था तो अब नई अभिनेत्री को लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है।

हाल ही में द नाइट मैनेजर के प्रमोशन के दौरान आदित्य रॉय कपूर ने कार्तिक और फातिमा के आशिकी 3 में नजर आने का जिक्र किया था।बातचीत के दौरान जब आशिकी के निर्माता मुकेश भट्ट से आशिकी 3 में फातिमा के होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार किया। उन्होंने कहा, नहीं, यह वह अभिनेत्री नहीं है, जिसका आप उल्लेख कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि यह बात कहां से आई। भट्ट ने कहा, हर कोई जानता है कि हमने फिल्म के लिए कार्तिक को चुना है। मुख्य अभिनेत्री की तलाश स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद ही होगी।

बिना पटकथा तय किए कोई फिल्म कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, मेरे लिए स्क्रिप्ट पहले आती है और फिर उसकी कास्ट। साथ ही आशिकी सीरीज के लिए संगीत भी बहुत जरूरी है। गानों ने पहले दोनों भागों को बुलंदियों तक पहुंचाया है। हम आशिकी 3 में भी वैसा ही संगीत चाहते हैं। भट्ट ने आगे कहा, हम वास्तव में आशिकी 3 में कार्तिक के साथ एक नई अभिनेत्री की जोड़ी बनाने पर विचार कर रहे हैं। नए चेहरों और संगीत ने आशिकी के पहले दोनों भागों को सफल बनाने में बड़े पैमाने पर काम किया था। उन्होंने कहा, हम फिल्म में किसी नई अभिनेत्री को ही कास्ट करेंगे, लेकिन जैसा मैंने कहा कि हमें कोई जल्दी नहीं है।

पहले स्क्रिप्ट पूरी होने दीजिए, उसके बाद ही आगे के काम होंगे। भट्ट के निर्देशन में बनी आशिकी 1990 में रिलीज हुई थी, जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद 2013 में आदित्य और श्रद्धा कपूर के साथ आशिकी 2 का निर्माण हुआ, जिसके गानों को खासकर लोकप्रियता मिली थी।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बाद से ही दर्शक आशिकी 3 की मांग कर रहे थे और अब बसु जल्द ही इस फिल्म को बनाने वाले हैं।

****************************

 

नितिन के एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन का गाना डेंजर पिला रिलीज़

05.08.2023 (एजेंसी) – नितिन आगामी फिल्म एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, जिसका निर्देशन वक्कन्थम वामशी ने किया है और इसमें मुख्य भूमिका में खूबसूरत श्रीलीला हैं। फिल्म के पहले एकल, डेंजर पिल्ला की हालिया रिलीज ने प्रशंसकों के बीच काफी उत्साह पैदा किया।

आज, पूरे गीत का अनावरण किया गया, जिसने कृष्णकांत की गीतात्मक क्षमता और अरमान मलिक की मनमोहक गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गाने की सुंदरता हैरिस जयराज की सुखदायक रचना से और भी बढ़ गई है। नितिन के स्टाइलिश डांस मूव्स और श्रीलीला का आकर्षण ग्लैमर का एक अतिरिक्त स्पर्श जोड़ते हैं।शेखर मास्टर द्वारा कोरियोग्राफ किया गया यह गाना संगीत और प्रदर्शन का एक आदर्श मिश्रण है।

एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन का निर्माण श्रेष्ठ मूवीज़ और आदित्य मूवीज़ एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले सुधाकर रेड्डी और निकिता रेड्डी द्वारा किया गया है। यह फिल्म 23 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है।

**************************

 

अर्चना गौतम ले रही इंग्लिश की ट्यूशन, क्लासी दिखने के लिए बदल रही लुक

05.08.2023 (एजेंसी) – बिग बॉस 16 से घर-घर में मशहूर हुईं अर्चना गौतम ने कहा है कि वह फिलहाल खुद पर ध्यान दे रही हैं, इंग्लिश की ट्यूशन ले रही हैं, किताबें पढ़ रही हैं और नया लुक अपना रही हैं।अर्चना गौतम बिग बॉस 16 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक बनकर उभरीं और अब उनके फैंस खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में उन्हें खतरनाक स्टंट करते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

खतरों के खिलाड़ी 13 के पहले एपिसोड की स्पेशल स्क्रीनिंग में सभी कंटेस्टेंट एक साथ नजर आए। अर्चना ने अपने अनुभव और भी बहुत कुछ के बारे में बताया।अर्चना, जो इन दिनों बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं, ने कहा, मुझे लगता है कि जब कोई व्यक्ति किसी चीज में कदम रखता है, तो उसे हमेशा बढऩा चाहिए। इसलिए वर्तमान में, मैं बढ़ रही हूं। मैं इंग्लिश ट्यूशन ले रही हूं, किताबें पढ़ रही हूं, खुद को क्लासी दिखाने के लिए नया लुक अपना रही हूं। मैं अब एक बेहतर एक्ट्रेस बनना चाहती हूं।

उन्होंने कहा, चूंकि शो की शूटिंग केपटाउन में है, विदेशी क्रू केवल इंग्लिश में बातचीत कर रहा है, जिससे मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसलिए मुझे एहसास हुआ कि अगर आप विदेश यात्रा कर रहे हैं तो अंग्रेजी जरूरी है।शूटिंग के दौरान बनाए गए दोस्तों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं ऐश्वर्या और नायरा के सबसे करीब हो गई। लोग हमें त्रिमूर्ति कहते थे। शो में मैंने कई अच्छे दोस्त बनाए हैं।ऐसी चर्चा है कि वह शो की फाइनलिस्ट में से हैं।

उन्होंने कहा, इसके लिए सभी को एपिसोड देखना होगा। लेकिन हां, मैं कहूंगी कि मेरे फैन बिल्कुल भी निराश नहीं होंगे। मैंने अपने सभी स्टंट बहुत अच्छे से किए हैं। खतरों के खिलाड़ी 13 कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।

***********************

 

देसी अंदाज में माहिरा शर्मा ने कमर में साड़ी का पल्लू अटकाकर दिखाई अदाएं

05.08.2023 (एजेंसी) –  टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लौहा मनाने वाली माहिरा शर्मा, पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। माहिरा ने बिग बॉस के घर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो में एक्ट्रेस का नाम पारस छाबड़ा संग भी जुड़ा था। पारस छाबड़ा से ब्रेकअप के बाद से ही माहिरा अपने कातिलाना अंदाज और अपने बोल्ड लुक्स से फैंस को दीवाना बनाए हुए हैं। माहिरा ने हाल में अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिनमें उनका देसी लुक देखने के बाद फैंस अपना होश खो बैठे हैं।

माहिरा शर्मा ने हाल ही में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वो काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं। माहिरा शर्मा के देसी लुक और किलर अदाओं को देखन के बाद उनके फैंस के होश तक उड़ गए और उनकी इन तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। अपनी इन लेटेस्ट फोटोशूट में माहिरा शर्मा सिंपल ब्लैक साड़ी में कहर ढाने के साथ-साथ बेहद हसीन लग रही हैं। माहिरा सिंपल ब्लैक साड़ी, पर्पल ब्लाउज के साथ माथे पर काली बिंदी और हाथों में चूडिय़ां पहने हुए है और उनकी ये तस्वीरें कहर बरपा रही हैं।

ग्लॉसी मेकअप के साथ कमर में साड़ी का पल्लू अटकाकर माहिरा शर्मा अंगड़ाई लेते हुए हॉटनेस का तड़का लगाया। सिंपल चोटी…ब्लैक कलर की साड़ी और पर्पल ब्लाउज में माहिरा शर्मा बला की खूबसूरत लग रही हैं। माहिरा शर्मा की कातिलाना अदाएं फैंस को मदहोश कर रही हैं और उनका देसी लुक में यह अंदाज देखने लायक हैं।

इंस्टाग्राम पर माहिरा शर्मा की ये तस्वीरें आते ही छा गई, जिन पर उनके फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इन तस्वीरों में माहिरा एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं और उनके फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है।

*************************

 

आज का राशिफल

गाजियाबाद की सोसाइटी में टमाटर खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन, दूसरी ओर हुई मारपीट

गाजियाबाद ,04 अगस्त (एजेंसी)। टमाटर के दाम ने लोगों के होश उड़ा रखे हैं। एक तरफ लोगों को सस्ता टमाटर मिल सके इसलिए गाजियाबाद नगर निगम ने कई सोसाइटी में 130 रुपए किलो टमाटर बेचने की व्यवस्था की है।
दूसरी ओर गाजियाबाद के बाजार में टमाटर को लेकर खरीदार और दुकानदार में जमकर मारपीट हुई। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

गाजियाबाद स्थित महागुन पुरम में नगर निगम की तरफ से 130 रुपये किलो टमाटर बेचे गए। जिसके लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला। इस दौरान टमाटर खरीदने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर यहां टमाटर बेचने वाले लोगों के हाथ पांव फूल गए। जिसके बाद उन्होंने महिलाओं को लाइन में लगाकर टमाटर बेचे। इस दौरान 100 मीटर लंबी लाइन देखने को मिली।

दूसरी तरफ क्रॉसिंग रिपब्लिक में टमाटर के दाम को लेकर एक महिला ने दुकानदार की पिटाई करवा दी। मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक महिला दुकानदार से टमाटर लेने पहुंची। उसने ढाई सौ ग्राम टमाटर लिए तो उसमें चार टमाटर चढ़े। इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई, कुछ देर बाद महिला एक पुरुष के साथ वापस लौटी और दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी। पूरा विवाद टमाटर के दाम को लेकर हुआ। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

******************************

 

भाजपा के लिए धर्म सिर्फ कारोबार -अखिलेश यादव

लखनऊ 04 Aug. (एजेंसी )  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा के लिए धर्म सिर्फ कारोबार है। अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण के अन्तर्गत आने वाले दूकान और मकान मालिकों को उचित मुआवजा दिए बिना उजाड़ा जा रहा है। अयोध्या में गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ भाजपा सरकार घोर अन्याय कर रही है।

अखिलेश यादव को आज प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों ने अपने-अपने ज्ञापन सौंपे और उचित मुआवजा दिलाने के लिए उनसे अपने प्रभाव का प्रयोग करने का आग्रह किया। श्री यादव ने उनसे सहानुभूति जताते हुए समाजवादी सरकार बनने पर अयोध्या में जमीनों की अवैध रजिस्ट्री की जांच कराने तथा गरीबों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

अखिलेश यादव ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा राज में किसान-व्यापारी और निर्बल वर्ग के लोगों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है। चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रवासियों को उजाड़ दिया तो उनके पुनर्वास का क्या होगा? वे अपने पशुधन लेकर कहां जाएंगे? राम मंदिर के निर्माण में जिनकी जमीने-मकान लिए जा रहे है उन्हें पर्याप्त मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किसानों को बाजार भाव पर मुआवजा दिया गया था।श्री यादव ने बताया कि अयोध्या में समाजवादी सरकार के समय भजन स्थल बना था। चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर पारिजात, जामुन और पीपल, कदम, पाकड़ के पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया था। सरयू तट का सुन्दरीकरण किया गया। भाजपा ने अयोध्या में जमीन की लूट के अलावा और क्या किया है? शिक्षा-स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में सबसे ज्यादा काम समाजवादी सरकार में हुए।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा संचार माध्यमों का दुरूपयोग करती है। रोज नए-नए झूठ गढ़ती है। भाजपा सरकार बदलना जरूरी है। इसलिए गरीब, शोषित, वंचितों को बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के बनाये संविधान की रक्षा के लिए सन् 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाना है।अखिलेश यादव को कृष्णानगर, परिक्रमा मार्ग, जनौरा, अयोध्या की  शशिकला ने बताया कि नेशनल हाई-वे से सटी उनकी भूमि का पर्याप्त मुआवजा नहीं मिल रहा है।

नगर आसिफ बाग हलकारा का पुरवा तिवारी का पुरवा, मदरहिया तहसील सदर जिला अयोध्या के मूल निवासी लोग पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर कई पीढ़ियों से रहते आए हैं। उनकी मांग है कि खेती की जमीन, मकान, दुकान का मुआवजा 6 गुना मिले और निवासी तथा दुकान मुहैया कराई जाए। श्री अखिलेश यादव को सौंपे गए हस्ताक्षरित ज्ञापन में सर्वश्री शिव कुमार यादव, मस्तराम, अनन्तराम यादव, राम चन्दर, सीताराम, बलवंत, सुधाकर, सूरज, अमरनाथ दूबे, राम संवारे तिवारी, पिंटू सिंह, सुरेन्द्र पाण्डेय, रामतेज, राजाराम आदि के नाम शामिल है।छावनी अयोध्या के अन्तर्गत निर्मली कुण्ड, गुप्तार घाट में निषाद एवं गौड़ समाज, दलित एवं यादव समाज के लोगों के मकान-दुकान तोड़े जा रहे हैं।

वे चाहते हैं कि परिक्रमा मार्ग को ब्रिगेडियर हाउस की तरफ से ले जाया जाए जिधर कोई आबादी नहीं है। निर्मलीकुण्ड में प्राचीन सीता और राम जी के मंदिर हैं। हस्ताक्षरित ज्ञापन में सर्वश्री भगवान दीन निषाद, बालकृष्ण निषाद, प्रदीप निषाद, सरोज देवी, रामकृपाल, मोहम्मद अदील बबलू पूर्व सभासद छावनी परिषद, सुमन कुमारी आदि ने मांग की है।इस अवसर पर राजेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव, नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष, पवन पाण्डेय पूर्व मंत्री, किरन पाल कश्यप पूर्व मंत्री, डॉ0 राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ भी मौजूद रहे।

*******************************

 

म्यूजिक वीडियो ‘चांदनी’ जारी

04.08.2023  –  भूषण कुमार द्वारा निर्मित जानी द्वारा लिखित, बी प्राक द्वारा संगीतबद्ध और आदिल शेख द्वारा निर्देशित म्यूजिक वीडियो ‘चांदनी’ को टी सीरीज़ ने जारी कर दिया है। इस म्यूजिक वीडियो में  फेवरेट म्यूजिकल कपल को फीचर किया गया हैं जिन्हें देखना वाकई लोगों के लिए एक ट्रीट होगी। आदिल शेख द्वारा निर्देशित इस गाने को दुबई में शूट किया गया, जिसमें एग्जॉटिक बीच और लक्जरी कारों ने इसे और भी खूबसूरत बना दिया है, जो पूरी तरह से गाने के सार को कॉम्प्लीमेंट करता है।

ये गाना टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। निर्देशक आदिल शेख म्यूजिक वीडियो ‘चांदनी’ के मेकिंग की विस्तृत चर्चा करते हुए कहते हैं “सचेत-परंपरा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने एक निर्देशक के रूप में मेरे काम को आसान बना दिया था क्योंकि दोनों बहुत स्वाभाविक हैं। मुझे यकीन है कि दर्शक इस पर प्यार बरसाएंगे।”

इस गाने के बारे में बात करते हुए और अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार और तारीफ को व्यक्त करते हुए, सिंगर सचेत टंडन कहते हैं, “मेरे लिए, परंपरा मेरी रियल लाइफ ‘चांदनी’ है, मेरे जीवन का प्यार और कविता में मेरी साथी है। मैं यह गाना उन्हें समर्पित करता हूं और मुझे उम्मीद है हमारे चाहने वालों को भी यह उतना ही खास लगेगा जितना हमें लगता है।” इस पर सिंगर परंपरा आगे कहती हैं, “चांदनी एक खूबसूरत लव सॉन्ग है जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। हमने इसे दुबई में शूट किया है और यह शानदार है। मुझे यकीन है कि लिस्नर्स इसे एंजॉय करेंगे।”

संगीतकार बी प्राक कहते हैं, “सचेत और परंपरा अच्छे सिंगर्स हैं और उनकी आवाज़ें एक-दूसरे के साथ खूबसूरती से मेल खाती हैं। इस गाने का फाइनल आउटपुच प्यारा है और मुझे यकीन है कि सभी म्यूजिक लवर्स इसे पसंद करेंगे।”

गीतकार जानी कहते हैं, “सचेत और परंपरा की केमिस्ट्री देखने लायक है और जिसे म्यूजिक वीडियो में खूबसूरती से पेश किया गया है।”

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

होमगार्ड गुरसेवक सिंह को शहीद का दर्जा और परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दे खट्टर सरकार : अनुराग ढांडा

टोहाना/फतेहाबाद 04 Aug. (एजेंसी)-आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शुक्रवार को नूंह हिंसा में शहीद हुए होमगार्ड गुरसेवक सिंह के परिवार से उनके गांव फतेहपुरी पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गुरसेवक सिंह ड्यूटि करते हुए शहीद हो गए हैं, उनके प्रति सरकार के रवैये से परिवार नाराज है।

सरकार की ओर से कोई प्रशासनिक अधिकारी उनको न तो सही प्रक्रिया बता रहा है और न उनको ये बताया जा रहा है कि उनको सरकार की तरफ से क्या मुआवजा दिया जा रहा है। इसके अलावा न पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी तक ये बताया गया कि उनकी मौत कैसे हुई। सरकार का कोई भी अधिकारी अंतिम संस्कार के बाद उनके घर नहीं गया।

उन्होंने कहा कि होमगार्ड की ऐसे संवेदनशील इलाके में ड्यूटि नहीं लगाई जाती, बल्कि उसके लिए पुलिस की ट्रेनिंग होती है। बिना प्रॉपर ट्रेनिंग के होमगार्ड को ऐसी जगह उतार देना सरकार की गलत नीति को दर्शाता है। उसके बावजूद गुरसेवक ने ड्यूटि करते हुए अपनी शहादत दे दी। उन्होंने खट्टर सरकार ने जवान को शहीद का दर्जा और परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाने की मांग की। उन्होंने कहा सरकार का ये घटिया स्तर है कि होमगार्ड की ड्यूटी जिले से बाहर लगाई गई।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जगह-जगह पर माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। सरकार स्टेट स्पॉन्सर्ड दंगे पैदा करना चाहती है। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जगह-जगह मार्च निकाले जा रहे हैं, उकसाने वाले बयान दिए जा रहे हैं। जिनमें खून खराबा करने की बातें कही जा रही हैं। इसके अलावा दो दिन बाद रहेड़ियां नहीं हटी तो अपनी मौत के जिम्मेदार लोग खुद होंगे, इस तरह के उकसाने वाले बयान दिए जा रहे हैं।

सरकार की तरफ से छोटे छोटे ग्रुपों को खूली छूट दी जा रही है। सरकार की ओर से सुनियोजित साजिश के तहत प्रदेश के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पर संदेह के तीन मुख्य कारण बताए। पहला जिस दिन नूंह में यह घटना हुई उस दिन जिले के सैकड़ों पुलिसकर्मियों को वीआईपी ड्यूटी पर जिले से बाहर भेज दिया गया। दूसरा कारण है कि जिले के एसपी को छुट्टी पर भेज दिया गया, जबकि ऐसी संवेदनशील स्थिति में बड़े अधिकारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया जाता है।

तीसरा कारण है कि डीजीपी कह रहे हैं एसआईटी बननी चाहिए और मुख्यमंत्री कह रहे हैं जरूरत नहीं है। इसका मतलब जांच भी नहीं होनी देना चाहते। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना सहयोग देकर 2024 के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने यह एक्सपेरिमेंट किया है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से लोग आपसी प्यार और भाईचारे को कायम रखने की अपील की।

**************************

 

त्रिपुरा में डेंगू से 182 संक्रमित, प्रदेश भर में अलर्ट

अगरतला 04 Aug. (एजेंसी): त्रिपुरा में सिपाहीजला जिले के सीमावर्ती गांवों में अचानक डेंगू फैलने के कारण प्रदेश भर में अलर्ट जारी किये जाने के साथ ही अब तक 182 लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में लाया गया है। चिकित्सा निदेशक डॉ. सुप्रिया मलिक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि सरकार ने बीमारी को रोकने के लिए सभी प्रयास किए हैं।

डॉ. मलिक ने बताया कि विशेषज्ञों ने गांव का दौरा किया और घर में एडीज़ मच्छरों की मौजूदगी पाई। खुले स्थानों पर पानी जमा होने और जमा पानी तथा रबर के बागानों में बड़ी संख्या में लार्वा पाए जाने के कारण एडीज मच्छरों का प्रजनन बढ़ रहा है।

उन्होंने बताया कि डेंगू के मामलों की संख्या से निपटने के लिए मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। धनपुर के 37 डेंगू रोगियों को अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें एक समर्पित कोविड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। यहां डेंगू के 158 सकारात्मक मामले थे जबकि पश्चिम त्रिपुरा के कंचनमाला, मोहनपुर और बामुटिया इलाकों में 24 मामले सामने आए।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी से निपटने के लिए घर-घर परीक्षण तेज कर दिया है। राज्य सरकार ने अन्य उपायों के अलावा बंगलादेश से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखने के लिए पहले से ही राज्य के सभी सीमावर्ती भूमि बंदरगाहों पर चिकित्सा टीमें तैनात कर दी हैं।

**************************

 

CBSE ने जारी किए 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे

नई दिल्ली 04 Aug. (एजेंसी): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट Results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 17 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक आयोजित की थी।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

*Results.cbse.nic.in पर जाएं।

*दसवीं कक्षा का पूरक परिणाम डाउनलोड लिंक खोलें।

*स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और रोल नंबर दर्ज करें।

*लॉग इन करें और अपने अंक जांचें।

बता दें, सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में 12वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट परिणाम की घोषणा की थी। इस परीक्षा के लिए कुल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 1,207,42 छात्र- छात्राएं उपस्थित हुए थे। इनमें से केवल 57,331 ने परीक्षा उत्तीर्ण हुए थे।

****************************

 

अंगदान महाअभियान की हुई शुरूआत, CM अशोक गहलोत बोले- अंगदान से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं

जयपुर 04 Aug. (एजेंसी): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अंगदान से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है। वर्तमान समय में आवश्यकता के मुकाबले बहुत कम संख्या में अंगदान हो रहा है। इसलिए समाज को अंगदान के लिए आगे बढ़कर संकल्प लेना चाहिए। गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर अंगदान महाअभियान के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में अंगदान महाअभियान पखवाड़े का शुभारंभ कर इसके पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि आमजन में बिना संकोच के अंगदान की भावना विकसित करने के लिए यह मुहिम शुरू की गई है। अंगदान के लिए सकारात्मक माहौल बनने से लोगों की कीमती जिंदगियां बचाई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिरंजीवी योजना के तहत अंग प्रत्यारोपण जैसे महंगे इलाज को भी निःशुल्क कर दिया गया है। राज्य के बाहर जाकर अंग प्रत्यारोपण कराने वाले प्रदेशवासी भी इसका लाभ उठा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को अंगदान करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 771 करोड़ रुपए की लागत के 249 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने दस चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस एवं 25 मोबाईल फूड टेस्टिंग लैब को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं मे है। प्रदेश में लगातार नए जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलकर स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ किया गया है। स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू करने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। शेष तीन जिलों में सरकार ने स्वयं के खर्चे पर मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला किया है। सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।

8 लाख से कम आय वाले सभी वर्गों को नहीं देना पड़ेगा चिरंजीवी योजना का प्रीमियम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क पंजीकरण का दायरा बढ़ाकर सभी ई.डब्ल्यू.एस. तक करने की घोषणा की। इसके अनुसार सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित सभी वर्गों के 8 लाख से कम आय वाले परिवारों की प्रीमियम राशि का भुगतान राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 425 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।

अंगदाताओं के परिजनों एवं प्रत्यारोपण लाभार्थियों से किया संवाद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अंगदाताओं के परिजनों एवं प्रत्यारोपण लाभार्थियों से संवाद किया। शायर मल ने कहा कि उनके 20 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार के ब्रेनडेड होने पर परिवार ने उसकी दोनों किडनी एवं लीवर दान करने का निर्णय लिया। जिनको ये अंग प्रत्यारोपित हुए, वे अब स्वस्थ हैं। समाज में अंगदान को लेकर और अधिक जागरूकता लाई जानी चाहिए। मोहनलाल मीणा ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें किड़नी दान की। चिरंजीवी योजना के तहत उनका निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण हुआ। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना निरंतर चलती रहनी चाहिए, ताकि आमजन को महंगे इलाज से राहत मिलती रहे।

वीसी के माध्यम से जुड़े बीकानेर के पूर्णराम ने बताया कि दुर्घटना में उनके पुत्र आदित्य के ब्रेनडेड होने पर उन्होंने अंगदान का निर्णय लिया। आज उनके दिवंगत बेटे के अंगों से 3 लोगों को जीवन मिला है। इससे वे बहुत अच्छा महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अंग प्रत्यारोपण का यह अभियान आमजन के लिए वरदान साबित होगा। वीसी के माध्यम से अलवर से जुड़ी धौली देवी ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के तहत उनका निःशुल्क हार्ट ट्रांस्प्लांट हुआ। इलाज के बाद वे बिलकुल स्वस्थ हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना से लाखों रुपए का इलाज निःशुल्क हो सका है।

इस अवसर पर गहलोत ने अंगदाताओं के परिजनों तथा अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मॉडल स्टेट राजस्थान की थीम पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 88 प्रतिशत परिवारों को कवर किया जा चुका है। 1.38 करोड़ परिवारों का बीमा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरा जा रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि राज्य का चिकित्सा ढ़ांचा सुदृढ़ होने से मुख्यमंत्री की निरोगी राजस्थान की संकल्पना साकार हो रही है। राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार अपनी नीतियों से अंगदान को लगातार प्रोत्साहित कर रही है।

इस अवसर पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जलदाय मंत्री महेश जोशी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक गंगा देवी, रफीक खान, गोपाल मीणा, लक्ष्मण मीणा, महापौर जयपुर हेरिटेज मुनेश गुर्जर, आरयूएचएस के कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा टी. रविकांत सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, जनप्रतिनिधि, अंगदाताओं के परिजन वर्चुअल एवं अन्य माध्यम से उपस्थित थे।

550.90 करोड़ रुपए के कुल 101 विकास कार्यों का हुआ शिलान्यासः-

1. बाड़मेर जिले में 15 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि रू. 84.26 करोड़ रुपए
2. भरतपुर जिले 8 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि रू. 10.04 करोड़ रुपए
3. बूंदी जिले में 5 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 12.97 करोड़ रुपए
4. चित्तौड़गढ़ जिले में 07 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 8.59 करोड़ रुपए
5. चूरू जिले में 1 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 2.25 करोड़ रुपए
6. दौसा जिले में 8 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 86.14 करोड़ रुपए
7. धौलपुर जिले में 5 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 6.12 करोड़ रुपए
8. हनुमानगढ़ जिले में 1 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 10 करोड़ रुपए
9. जयपुर जिले में 2 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 45.33 करोड़ रुपए
10. जैसलमेर जिले में 3 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 44.61 करोड़ रुपए
11. जालौर जिले में 1 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 16.63 करोड़ रुपए
12. झंुझुंनू जिले में 1 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 2.11 करोड़ रुपए
13. जोधपुर जिले में 3 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 40.19 करोड़ रुपए
14. करौली जिले में 11 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 25.28 करोड़ रुपए
15. कोटा जिले में 3 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 41.50 करोड़ रुपए
16. पाली जिले में 2 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 3.68 करोड़ रुपए
17. राजसमंद जिले में 1 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 1.43 करोड़ रुपए
18. सवाई माधोपुर जिले में 12 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 12.84 करोड़ रुपए
19. सीकर जिले में 2 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 91.81 करोड़ रुपए
20. सिरोही जिले में 4 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 1.64 करोड़ रुपए
21. टोंक जिले में 2 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 1.84 करोड़ रुपए
22. उदयपुर जिले में 4 नवीन चिकित्सा भवन निर्माण कार्य, लागत राशि 1.64 करोड़ रुपए

220.09 करोड़ रुपए के कुल 148 कार्यों का हुआ लोकार्पणः-

1. अजमेर जिले में 2 नवनिर्मित भवन, लागत 10.44 करोड़ रुपए
2. अलवर जिले में 3 नवनिर्मित भवन, लागत 8.61 करोड़ रुपए
3. बांसवाड़ा जिले में 3 नवनिर्मित भवन, लागत 10.85 करोड़ रुपए
4. बांरा जिले में 13 नवनिर्मित भवन, लागत 8.10 करोड़ रुपए
5. भरतपुर जिले में 3 नवनिर्मित भवन, लागत 10.16 करोड़ रुपए
6. भीलवाड़ा जिले में 4 नवनिर्मित भवन, लागत 10.22 करोड़ रुपए
7. बीकानेर जिले में 2 नवनिर्मित भवन, लागत राशि 9 करोड़ रुपए
8. बूंदी जिले में 8 नवनिर्मित भवन लागत राशि 11.43 करोड़ रुपए
9. चित्तौड़गढ़ जिले में 1 नवनिर्मित भवन, लागत राशि 2 करोड़ रुपए
10. चूरू जिले में 2 नवनिर्मित भवन, लागत राशि 3.85 करोड़ रुपए
11. दौसा जिले में 2 नवनिर्मित भवन, लागत राशि 4.10 करोड़ रुपए
12. हनुमानगढ़ जिले में 1 नवनिर्मित भवन, लागत 2 करोड़ रुपए
13. जयपुर जिले में 6 नवनिर्मित भवन, लागत 12.96 करोड़ रुपए
14. झुंझुंनू जिले में 5 नवनिर्मित भवन, लागत 12.91 करोड़ रुपए
15. जोधपुर जिले में 4 नवनिर्मित भवन, लागत 3.08 करोड़ रुपए
16. करौली जिले में 2 नवनिर्मित भवन, लागत 4.22 करोड़ रुपए
17. कोटा जिले में 1 नवनिर्मित भवन, लागत राशि 41 लाख रुपए
18. नागौर जिले में 28 नवनिर्मित भवन, लागत राशि 24.10 करोड़ रुपए
19. प्रतापगढ़ जिले में 1 नवनिर्मित भवन, लागत राशि 1.85 करोड़ रुपए
20. राजसमन्द जिले में 12 नवनिर्मित भवन, लागत राशि 8.91 करोड़ रुपए
21. सवाई माधोपुर जिले में 3 नवनिर्मित भवन, लागत राशि 1.23 करोड़ रुपए
22. सीकर जिले में 14 नवनिर्मित भवन, लागत राशि 40.16 करोड़ रुपए
23. श्रीगंगानगर जिले में 1 नवनिर्मित भवन, लागत राशि 1.19 करोड़ रुपए
24. टोंक जिले में 9 नवनिर्मित भवन, लागत राशि 3.97 करोड़ रुपए
25. उदयपुर जिले में 18 नवनिर्मित भवन, लागत राशि 14.34 करोड़ रुपए

****************************

 

Yes Bank के सह-संस्थापक राणा कपूर को झटका, सुप्रीम कोर्ट का जमानत याचिका पर विचार से इनकार

नई दिल्ली 04 Aug. (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर को जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट नेे कहा, आम तौर पर, हम (जमानत देने के लिए) उस अवधि पर विचार करते हैं, जो पहले ही (हिरासत में) बीत चुकी है, लेकिन यहां उन्होंने (कपूर ने) पूरी वित्तीय प्रणाली को हिलाकर रख दिया। क्या यस बैंक मुश्किल में नहीं पड़ गया?

वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले के शीघ्र निपटारे के लिए शीर्ष अदालत से आग्रह करते हुए कहा, “वह 8 मार्च 2020 से सलाखों के पीछे हैं। जमानत याचिका पर विचार करने में पीठ की अनिच्छा को देखते हुए, सिंघवी ने विशेष अनुमति याचिका वापस लेने के लिए अदालत से अनुमति मांगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कपूर को धारा 436-ए सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) के तहत उपचार का लाभ उठाने की स्वतंत्रता दी, जो एक विचाराधीन कैदी की रिहाई का प्रावधान करती है, जिसे अधिकतम कारावास की आधी अवधि तक हिरासत में रखा गया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने जनवरी 2021 में कपूर द्वारा दायर पहली जमानत अर्जी खारिज कर दी थी और इस साल 4 मई को बाद की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी थी।

एफआईआर में आरोप लगाया गया कि 2018-2019 के दौरान राणा कपूर ने डीएचएफएल को वित्तीय सहायता देने के लिए कपिल वाधवान और अन्य के साथ आपराधिक साजिश रची। 2018 में अप्रैल-जून के दौरान यस बैंक ने डीएचएफएल के शॉर्ट टर्म डिबेंचर में 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया था। लगभग उसी समय, कपिल वाधवान ने कपूर और उनके परिवार के सदस्यों को 600 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

ईडी ने आरोप लगाया कि कपूर ने यस बैंक के माध्यम से भारी ऋण स्वीकृत करने के लिए कपिल वाधवान और अन्य द्वारा नियंत्रित कंपनियों के माध्यम से अपने और परिवार के सदस्यों के लिए वित्तीय लाभ हासिल करने के लिए यस बैंक के एमडी के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया।

उन्हें यस बैंक द्वारा डीएचएफएल कंपनी, जिसका स्वामित्व कपिल वाधवान और धीरज वाधवान के स्वामित्व में था और इसकी समूह कंपनियों को दिए गए फर्जी ऋणों पर रिश्वत मिली थी और उन रिश्वत राशि का कपूर द्वारा अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर संपत्ति खरीदने के लिए दुरुपयोग किया गया था।

***************************

 

Exit mobile version