पति का रिश्वत लेना जयपुर की मेयर को पड़ा भारी, अशोक गहलोत सरकार ने किया बर्खास्त

जयपुर 06 Aug. (एजेंसी): राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने जयपुर की मेयर मुनेश गुर्जर को पद से बर्खास्त कर दिया है। गहलोत सरकार ने यह कार्रवाई मेयर मुनेश के पति को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार करने के बाद की है। सूत्रों के अनुसार पति के रिश्वत लेने के मामले में मेयर मुनेश भी जांच के घेरे में है ।

दरअसल, अशोक राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि जयपुर की मेयर के पति सुशील गुर्जर को बीते दिन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भूमि पट्टा जारी करने के बदले दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मेयर को नगर निकाय सीट – वार्ड संख्या 43 से भी निलंबित कर दिया है।

*********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version