आज का राशिफल

today's Horoscope

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज दिन भर व्यस्तता बनी रहेगी। अब तक जो भी निवेश किए हैं उनमें आशातीत लाभ भी होगा। आप कुछ ऐसे भी कार्य करेंगे, जिससे आपकी रचनात्मकता सामने आएगी। किसी विशेष की तैयारी में भी समय व्यतीत होगा। जीवन साथी के साथ मधुर सम्बंध बनेंगे। ध्यान रखने के चलते स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

अगर आप व्यवसाय संबंधी कुछ परिवर्तन करने की योजना बना रहे हैं या स्टाफ, नौकरी आदि में परिवर्तन की सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय है। परंतु अपरिचित लोगों से व्यवहार करते समय कुछ सावधान रहना आवश्यक है। जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

समय बहुत ही उचित है। कड़ी मेहनत व कठोर परिश्रम से एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम रहेंगे। कहीं समारोह में भी शामिल होने का अवसर मिलेगा। संपत्ति संबंधी कार्यों को करने के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है। बड़ो का आशीर्वाद मिलेगा। सेहत बनी रहेगी।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कार्यक्षेत्र में आज कामकाज का अतिरिक्त दबाव रहेगा तथा कुछ रुकावटें भी आएंगी। लेकिन आप अपनी बुद्धि व योग्यता के बल पर समस्याओं का हल निकालने में सक्षम भी रहेंगे। पार्टनर या किसी सहकर्मी से छोटी सी बात पर मतभेद की स्थिति बन सकती हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

गुरुजन तथा बड़े बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा। पिछले कुछ समय से आपने जो मेहनत की है, वह रंग लाएगी। अध्यात्म तथा नैतिकता से जुड़े मामलों पर आपका विशेष ध्यान रहेगा। शादी-विवाह से संबंधित कार्यों में भी व्यस्तता बनी रहेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

युवाओं को जॉब में कैरियर संबंधी समाचार मिलेगा। किसी बड़े अधिकारी या राजनीतिज्ञ से मुलाकात आपके कई काम आसान हो जाएंगे। परंतु कई मामलों में आपका स्वाभिमान ही आपकी उन्नति में बाधक भी बन सकता है। नौकरी में बॉस व अधिकारियों के साथ संबंधों में गिरावट ना आने दें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

कुछ परेशानियां तो सामने आएंगी परंतु आप मेहनत व परिश्रम से सभी प्रकार की नकारात्मक परिस्थितियों को सकारात्मकता में परिवर्तित कर लेंगे। भविष्य संबंधी भी कुछ योजनाएं बनेंगी। कुछ ज्ञानवर्धक साहित्य पढऩे में भी समय व्यतीत होगा। सेहत में सुधार होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

व्यापार में आज कुछ मुश्किल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ अनुकूल हो जाएंगी। धन प्राप्ति के स्रोत प्रबल होंगे परंतु कैश हाथ में रखने की बजाय कहीं इन्वेस्ट करेंगे तो उचित रहेगा। बॉस के साथ सम्बनध मधुर रखें। सेहत सामान्य रहेगी।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज धार्मिक क्रियाकलापों में व्यस्तता रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा का भी योग बन रहा है। भाइयों के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। पुराने तनाव से मुक्ति मिलेगी। बच्चों का उनके सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं के लिए शॉपिंग का भी मूड बन सकता है। जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

कारोबारी हालात सुधरेंगे। व्यापार में विस्तार संबंधी जो योजना बनाई हैं, उनमें छोटी-मोटी परेशानियां आएंगी परंतु आप पूर्ण करने में सफल रहेंगे। अफसरों के साथ आपके रिश्तों में सुधार आएगा। सहकर्मी व सहयोगियों के साथ आपका सहयोगात्मक रवैया रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

सरकारी कार्यों को पूरा करने के लिए दिन उत्तम है। विरोधियों की योजनाओं को ध्वस्त कर अच्छे परिणाम व प्रशंसा भी हासिल करेंगे। लोग आपसे स्वयं के निजी मामलों में सलाह-मशविरा भी लेंगे। कुल मिलाकर समय पूर्णत: आपके पक्ष में हैं। इसका बेहतरीन सदुपयोग करें। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

व्यवसाय में कुछ ठोस और खास फैसले लेने की जरूरत है। महत्वपूर्ण लोगों के संपर्क से आपके कार्य बनेंगे। नौकरी में पदोन्नति की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं। ऑफिस में माहौल और परिस्थितियां आपके पक्ष में बनी हुई हैं। सामाजिक दायरा और मान सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

************************

 

महिला क्लर्क से संबंध और स्पर्म डोनेट के आरोप में लेफ्टिनेंट कर्नल पर कोर्ट मार्शल की कार्रवाई

नई दिल्ली 08 June (एजेंसी): देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी के एक लेफ्टिनेंट कर्नल पर जनरल कोर्ट मार्शल की कार्रवाई की गई है। आरोप है कि लेफ्टिनेंट ने एक सिविलियन महिला क्लर्क से संबंध बनाए और अपना स्पर्म डोनेट किया। महिला का पति सेना में हवलदार है। कोर्ट मार्शल के दौरान दोषी पाए जाने पर लेफ्टिनेंट कर्नल की मूल रैंक समेत बढ़े हुए वेतन की सेवा को छीनने का निर्णय लिया गया है।

रिपोर्टस के मुताबिक, कोर्ट मार्शल की यह प्रक्रिया एक दिन पहले 7 जून को पूरी हुई है। कोर्ट मार्शल की यह प्रक्रिया में अधिकारी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर किया है। आरोपों को स्वीकार करने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत सजा के तौर पर लेफ्टिनेंट कर्नल की मूल रैंक, बढ़ी हुई सैलरी और रैंक की तीन साल की सीनियरिटी वापस ले ली गई है।

लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ कोर्ट मार्शल की यह कार्रवाई इसी वर्ष 11 अप्रैल को प्रारंभ की गई थी। कार्रवाई में दोषी पाया गया लेफ्टिनेंट कर्नल सेना के एजुकेशनल कोर से संबंधित है। घटना के वक्त अधिकारी की तैनाती देहरादून के आईएमए में थी। लेफ्टिनेंट कर्नल ने आईएमए में ही काम करने वाली महिला क्लर्क के साथ संबंध बनाए थे। महिला क्लर्क का पति कोर ऑफ इंजीनियर्स में हवलदार पद पर तैनात है। वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल भी शादीशुदा हैं और उसके दो बच्चे भी हैं।

कोर्ट मार्शल की कार्रवाई से पता चला है कि लेफ्टिनेंट कर्नल, महिला के इन व्रिटो प्रजनन उपचार के दौरान कई बार उसके साथ गया था और स्पर्म डोनेट किया था। लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्टिंग आईएमए से बाहर होने पर उसने महिला से संपर्क करना बंद कर दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और फिर सेना के अधिकारियों को इस बारे में बताया।

महिला की शिकायत पर 11 अप्रैल से कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू हुई। कोर्ट मार्शल के दौरान अधिकारी को अपने बचाव का मौका दिया गया। बचाव पक्ष की ओर से दो वकीलों ने दलील भी पेश की थी। कोर्ट मार्शल की कार्यवाही बताती है कि प्रारंभिक प्रक्रिया के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल ने दोषी नहीं होने का अनुरोध किया पेश किया था। इसपर सबूत के रूप में पीड़ित महिला ने व्हाट्सएप चैट, फोन रिकॉडिर्ंग जैसे सबूत उपलब्ध कराए। इन सबूतों के अस्तित्व में आने के उपरांत अधिकारी ने दोषी नहीं होने की अपनी याचिका को वापस ले ली। लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लेने के बाद अधिकारी को दोषी करार दिया गया।

**************************

 

सात फेरे लेने के पहले दूल्हा पहुंच गया जेल, तिलक के दौरान की थी हर्ष फायरिंग; मां की हो गई मौत

आरा 08 June (एजेंसी): बिहार पुलिस की सक्रियता के बाद भी राज्य में हर्ष फायरिंग की घटना नहीं रुक रही। इसी तरह की एक घटना में सात फेरे लेने के पहले ही दूल्हा अब जेल पहुंच गया। दरअसल यह पूरा मामला भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, डिहरी गांव निवासी बजरंगी कुमार की शादी होने वाली थी और उससे पहले मंगलवार को उसका तिलक था।

तिलक की रस्म खत्म होने के बाद दूल्हा बजरंगी ने शादी की खुशी में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक गोली सामने कुर्सी पर बैठी उसकी मां तारामुनी कुंवर (72) को जा लगी। गोली लगने के बाद तिलक समारोह में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

लोगों ने खून से लथपथ महिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हे प्राथमिक इलाज के बाद पटना भेज दिया गया। बताया जाता है कि पटना जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

संदेश के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में बुधवार की रात बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि अवैध हथियार से गोली चलाई गई थी। पुलिस उस अवैध हथियार की तलाश कर रही है।

***************************

 

अब दुश्मनों की खैर नहीं, भारत ने मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ का किया सफल परीक्षण

नई दिल्ली 08 June (एजेंसी): रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ का सफल परीक्षण किया। मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि मिसाइल का परीक्षण अपने उद्देश्यों में सफल रहा। मंत्रालय के अनुसार, मिसाइल के तीन सफल विकासात्मक परीक्षणों के बाद यह पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च था, जो सिस्टम की सटीकता और विश्वसनीयता की पुष्टि करता है।

मंत्रालय ने कहा, यह परीक्षण 7 जून की रात में किया गया। रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन को दो डाउन-रेंज जहाजों सहित विभिन्न स्थानों पर टर्मिनल बिंदु पर तैनात किया गया था, ताकि उड़ान डेटा को कैप्चर किया जा सके। डीआरडीओ और सामरिक बल कमान के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस परीक्षण को देखा।

रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने इस परीक्षण के लिए डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को बधाई दी। रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने डीआरडीओ प्रयोगशालाओं की टीमों और परीक्षण में शामिल होने वालों की सराहना की।

बता दें, अग्नि प्राइम मिसाइल अग्नि सीरीज की ही न्यू जेनरेशन मिसाइल है। 11 हजार किलोग्राम वजनी इस मिसाइल की रेंज 1 से 2 हजार किलोमीटर के बीच है। 34.5 फीट लंबी मिसाइल पर एक या मल्टीपल इंडेपेंडटली टारगेटेबल रीएंट्री व्हीकल (MIRV) वॉरहेड यानी हथियार लगाए जा सकते हैं। MIRV यानी एक ही मिसाइल से कई टारगेट्स पर हमला। यह उच्च तीव्रता वाले विस्फोटक, थर्मोबेरिक या परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।

इसपर 1500 किलोग्राम से 3000 किलोग्राम वजन के हथियार लगाए जा सकते हैं। यह दो स्टेज के रॉकेट मोटर पर चलने वाली मिसाइल है। तीसरा स्टेज MaRV है यानी मैन्यूवरेबल रीएंट्री व्हीकल। यानी तीसरे स्टेज को दूर से नियंत्रित करके दुश्मन के टारगेट पर सटीक हमला किया जा सकता है। इसे बीईएमएल-टट्रा ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर से दागा जाता है।

**************************

 

 

देश में कोरोना के 199 नए मामले, 24 घंटे में 10,680 लोगों का हुआ टीकाकरण

नई दिल्ली 08 June (एजेंसी): देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 199 नए मामले आए हैं और इसी अवधि में दो मरीज की मौत हो गयी। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और पिछले 24 घंटों में 10,680 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,67,28,000 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की 144 संख्या घटकर 2,687 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,886 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 341 बढ़कर 4,44,57,720 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान पुड्डुचेरी में सक्रिय मामलों की संख्या में सात की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, कर्नाटक, चार, राजस्थान तीन, मध्य प्रदेश दो, चंडीगढ़, गुजरात और नागालैंड में क्रमशः एक-एक मामला बढ़ा है। पिछले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में महाराष्ट्र और उत्तराखंड में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हुई है।

*******************************

 

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा, नाथूराम गोडसे देशभक्त थे

देहरादून 08 June (एजेंसी): उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है। उन्होंने राहुल गांधी, सपा नेता अखिलेश यादव और सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधा। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बलिया स्थित पार्टी के जिला मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘गांधी जी को मारा वो एक अलग मुद्दा है। जहां तक मैंने गोडसे को जाना और पढ़ा है, वह भी एक देशभक्त थे। गांधी जी की जो हत्या हुई, उससे हम सहमत नहीं हैं।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रावत ने कहा कि गांधी उप नाम भर से उनकी विचारधारा गांधीवादी नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि ‘जनेऊ’ बाहर लटकाने से उनकी पहचान नहीं बदल सकती, वह (राहुल गांधी) केवल बात करते हैं। रावत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केवल गांधी नाम को भुना रहे हैं।

हाल ही में राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान पर भी रावत ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता के प्रयासों से पार्टी को कोई लाभ नहीं होगा और जल्द वह (कांग्रेस) बीते दिनों की बात होगी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, राहुल गांधी अपनी पार्टी के खस्ताहाल को देखकर हताशा में बोल रहे हैं। वह मानसिक तनाव में बोल रहे हैं। जनता मानसिक तनाव से गुजर रहे व्यक्ति को स्वीकार नहीं करेगी।

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर रावत ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बड़ा नौटंकीबाज नेता इस देश में कोई नहीं है। अखिलेश यादव केजरीवाल से नौटंकी का गुण सीखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि सपा के ‘मुखौटा’ से जनता परिचित है। रावत ने कहा कि सपा ने अपने शासनकाल में उत्तर प्रदेश को ‘गुंडा राज’ में झोंकने का कार्य किया। बीजेपी नेता ने कहा कि सपा ने माफिया को अपना कैडर बनाया और फिर माफिया को माननीय बनाया। जनता आने वाले समय में एक बार फिर सपा को नकार देगी।

********************************

 

रूस में फंसे यात्रियों को राहत, एयर इंडिया की रिप्लेसमेंट फ्लाइट 232 लोगों को लेकर सैन फ्रांसिस्को रवाना

नई दिल्ली 08 June (एजेंसी): एयर इंडिया की रिप्लेसमेंट फ्लाइट 232 लोगों को लेकर रूस से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हो गई है। एक तकनीकी समस्या के कारण एयर इंडिया के एक विमान को रूसी शहर मगदान में इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इमरजेंसी लैंडिंग करने के वाली फ्लाइट एईआई-173 थी। जो दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी।

बता दें कि रूस में फंसे 216 यात्रियों की मदद के लिए एयर इंडिया ने अपने एक विमान को रूस भेज दिया था। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से रवाना हुआ था। छह जून को बोइंग-777 विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके कारण विमान को रूस के मगदान में आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा था। इस विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे।

****************************

 

MP में भीषण हादसा: बल्कर और जीप की भिड़ंत में दो बच्चों सहित 7 लोगों की दर्दनाक मौत

सीधी 08 June, (एजेंसी): मध्य प्रदेश से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां के सीधी जिले में में आज (गुरुवार) सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक (बल्कर) और जीप के बीच की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।

जानकारी के अनुसार घटना करीब 10:15 बजे की है। जिला मुख्यालय समेत आसपास के 3 थानों की पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। बल्कर सीधी से नगरी की ओर जा रहा था तो वही जीप में सवार लोग सीधी की ओर आ रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।

******************************

 

बाल मजदूरी के लिए पंजाब लाए जाए जा रहे थे बच्चे, चाइल्ड लाइन टीम ने 11 नाबालिगों का किया रेस्क्यू

लखनऊ 08 June, (एजेंसी): बिहार के कटिहार से बाल मजदूरी के लिए ट्रेन से पंजाब के अमृतसर ले जाए जा रहे 11 बच्चों को चाइल्डलाइन ने लखनऊ में रेस्क्यू किया है। चाइल्डलाइन टीम को  बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं से सूचना मिली कि बाल श्रम के उद्देश्य से आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में सवार 15 बच्चों को कटिहार से अमृतसर ले जाया जा रहा है।

चाइल्डलाइन के समन्वयक विवेक शर्मा ने कहा, हमारी टीम ने दो वयस्कों के साथ 11 नाबालिग लड़कों का पता लगाया और बुधवार को ऐशबाग रेलवे स्टेशन (लखनऊ) पर उनको उतार लिया।

पूछताछ के दौरान बच्चों ने खुलासा किया कि वे बिहार के दो लोगों के साथ अमृतसर जा रहे थे, जो उन्हें काम के लिए वहां ले जा रहे थे। बचाव दल में चाइल्डलाइन लखनऊ और चाइल्डलाइन रेल कर्मचारी, एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के अधिकारी, आरपीएफ अधिकारी और जीआरपी अधिकारी शामिल थे।

पूछताछ और जांच अभी जारी थी। शर्मा ने कहा, सीडब्ल्यूसी को सूचित कर दिया गया है और बच्चों को मोहन रोड आश्रय गृह ले जाने की संभावना है।

**********************************

 

बिहार में पुल के पिलर व दीवार के बीच फंसा किशोर, निकालने में जुटा प्रशासन; तीन दिनों से था लापता

सासाराम 08 June (एजेंसी): बिहार के रोहतास जिले के नसरीगंज थाना क्षेत्र में नासरीगंज- दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच 12 वर्षीय एक किशोर के फंस गया है। किशोर को सुरक्षित निकालने को लेकर प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। करीब दो फुट से भी कम चौड़े दरार में फंस जाने से किशोर का शरीर आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है। किशोर की पहचान खिरीआंव गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ भोला साह के 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि किशोर अर्ध विक्षिप्त है तथा घर से तीन दिनों से लापता था।

नासरीगंज के थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि दरार में फंसे किशोर को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पिलर में होल कर किशोर को निकालने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो फुट से भी कम चौड़ा दरार होने के कारण हालांकि काफी परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि पिलर पर कबूतर अपना बसेरा बनाए हुए हैं, संभावना है कि किशोर कबूतर पकड़ने आया हो, और दरार में गिर गया हो। उन्होंने बताया कि दरार एक तरफ से खुली हुई है, इससे सिलेंडर और पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है।

मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे है और किशोर को बचाने के लिए दुआ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिलर से नीचे एक तार लटक रहा है। संभावना जताई जा रही है कि उसी तार के सहारे किशोर ऊपर पहुंचा होगा। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोर के शरीर के अंग हिले रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद किशोर के पिता कहते हैं कि वह विक्षिप्त है और घर से तीन दिन से लापता है। इसके रोने की आवाज सुनकर गाय चरा रहे लोगों ने उसके फंसे होने की सूचना दी।

************************

 

3250 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में चंदा कोचर पर चलेगा मुकदमा, ICICI बोर्ड ने दी मंजूरी

नई दिल्ली 08 June (एजेंसी): आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर की मुश्किलें और बढ़ने जा रही हैं। कथित धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहीं चंदा कोचर के खिलाफ सीबीआई को मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है। कोचर पर 3,250 करोड़ रुपये के ऋण की धोखाधड़ी का आरोप है। यह लोन वीडियोकॉन समूह को जारी किया गया था।

लिमोसिन द्वारा प्रस्तुत जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने इस साल 22 अप्रैल को पारित एक प्रस्ताव में कोचर के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी थी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को पिछले वर्ष दिसंबर में गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को भी गिरफ्तार किया था।

बंबई हाई कोर्ट ने बाद में चंदा कोचर और उनके पति को अंतरिम जमानत दे दी थी। कोर्ट ने सीबीआई को दिमाग का इस्तेमाल किए बगैर और अनौपचारिक व यांत्रिक तरीके से दोनों को गिरफ्तार करने के लिए फटकार भी लगाई थी। सीबीआई ने कोचर दंपती और धूत के साथ ही दीपक कोचर द्वारा संचालित नूपावर रिन्यूएबल्स (NRL), सुप्रीम एनर्जी, वीडियोकान इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वीडियोकान इंडस्ट्रीज लिमिटेड समेत कुल नौ कंपिनयों व्यक्तियों को नामजद किया था।

सीबीआई ने दीपक कोचर, सुप्रीम एनर्जी, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा प्रबंधित कंपनियों नूपावर रिन्यूएबल्स (एनआरएल) के साथ कोचर दंपति और धूत को आरोपी बनाया था। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आईसीआईसीआई बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, आरबीआई के दिशानिर्देशों और बैंक की क्रेडिट नीति का उल्लंघन करते हुए धूत द्वारा प्रवर्तित वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को 3,250 करोड़ रुपये की ऋण सुविधाएं मंजूर की थीं।

*****************************

 

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज अपने व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में समय व्यतीत करेंगे। आपकी योग्यता उभरकर सबके सामने आएगी। इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। जीवनसाथी व आपका आपसी सहयोग रहेगा। घर तथा व्यवसाय संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लेंगे। थकान महसूस होगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज कड़ी मेहनत व परिश्रम से बेहतर उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम रहेंगे। व्यावसायिक योजनाओं को कार्य रूप देने से पहले किसी जानकार के साथ अच्छी तरह सलाह-मशविरा अवश्य कर लें। नौकरी में तबादला या किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आप में हिम्मत और साहस भरपूर रहेगा। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कोई भी तरीका अपनाकर सफलता हासिल करेंगे। किसी मनोहर जगह जाकर बदलते मौसम और प्रकृति का आनंद उठाने का भी मौका मिलेगा। सेहत बेहतर रहेगी।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

समय तरक्की दायक चल रहा है। लक्ष्य को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। मीडिया, कला, ऑनलाइन आदि से संबंधित कार्यों में विशेष सफलता हासिल होगी। आर्थिक मामलों पर गंभीरता से विचार करना अति आवश्यक है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज कुछ अनूठा या नया करने की धुन सवार रहेगी। रूपए-पैसे के मामले में भाग्यशाली रहेंगे। विशेष तौर पर महिलाओं के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। उन्हें अपनी योग्यता व कार्य क्षमता का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

बॉस व अधिकारियों के साथ रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। धन प्राप्ति के योग प्रबल बने हुए हैं इसलिए अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्त रहें। सहकर्मियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। किसी मित्र की सलाह आपके व्यवसाय के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

काम में विस्तार की योजना को कार्य रूप में परिणत करने का उचित समय है। परंतु शेयर, सट्टा जैसे रिस्की काम में निवेश करने से बचें। नौकरी में बॉस या अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज फोन द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी जो कि भविष्य संबंधी कार्यों के लिए फायदेमंद साबित रहेगी। परिवार तथा परिवारजनों की जरूरतों व इच्छाओं को प्राथमिकता देना उनके मन में आपके प्रति सम्मान उत्पन्न करेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

व्यवसायिक गतिविधियों में अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। आप अपनी प्रतिभा के दम पर कार्यस्थल पर एक नई पहचान बनाने में सक्षम रहेंगे। अधिकारी भी आपकी कार्यशैली से प्रभावित होंगे।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज कोई आश्चर्यचकित करने वाली घटना घटित हो सकती है। नए-नए संपर्क बनेंगे। घर में कीमती वस्तुओं की शॉपिंग भी होगी। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पूरे आत्मविश्वास से कामयाबी हासिल करेंगे।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

तकनीकी कामों से जुड़े बिजनेस में बेहतरीन सफलता प्राप्त हो सकती हैं। परंतु ध्यान रखें कि कहीं पैसा अटक सकता है इसलिए आज धन संबंधी लेनदेन ना ही करें। नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी। ओवर टाइम भी करना पड़ सकता है।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां सामने आएंगी, परंतु आप अपनी सकारात्मक सोच द्वारा परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिए सक्षम भी रहेंगे। आपके हाथों समाज सेवा संबंधी कोई कार्य भी संपन्न होगा, जिससे आत्मिक खुशी महसूस होगी।

*******************************

‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर जारी

08.06.25023  –  साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स की नवीनतम फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म के साथ दिल छू लेने वाले रोमांस को बिग स्क्रीन्स पर वापस लाते हुए, फिल्म का ट्रेलर  बेहद खूबसूरत है। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की केमिस्ट्री भी नजर आई है।

समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित इस फिल्म के स्टार कास्ट में कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी के अलावा मुख्य रूप से सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया शामिल हैं। युवा सिनेदर्शकों को दीवाना कर देने वाले विजुअल्स से भरपूर, 29 जून को देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म निश्चित रूप से शादी के बाद प्यार के एक दिलचस्प कॉन्सेप्ट के साथ नए स्टैंडर्ड सेट करेगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

मुख्तार अंसारी के शूटर रहे संजीव माहेश्वरी की कोर्ट में गोली मारकर हत्या

लखनऊ 07 जून,(एजेंसी)। लखनऊ के एसएसटी कोर्ट में सुनवाई के लिए आए अपराधी संजीव माहेश्वरी जीवा पर वकील के वेश में एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। घटना बुधवार दोपहर की है। खूंखार शूटर जीवा गंभीर रूप से घायल हो गया और फिर उसने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। आरोपी लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

संजीव माहेश्वरी जीवा भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में सह-आरोपी था, जिसमें मुख्तार अंसारी भी आरोपी है। उसने एक कंपाउंडर के रूप में करियर की शुरूआत की और फिर अंडरवल्र्ड का सदस्य बन गया। वह मुन्ना बजरंगी का करीबी सहयोगी था, जिसकी 2018 में बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

संजीव को पश्चिमी यूपी का सबसे खूंखार अपराधी बताया जाता है। उसे कुछ दिनों से लखनऊ की जेल में रखा गया था। यहीं से एक मामले में पेशी के लिए लाया गया था। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से ही संजीव माहेश्वरी ने अपनी जान को खतरा जताया था।

********************************

 

ओडिशा ट्रेन हादसा : शुभेंदु अधिकारी ने मुआवजा बांटने के समय पर सवाल उठाए

कोलकाता 07 June (एजेंसी): पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य के उन लोगों के परिवार के सदस्यों को मुआवजे के चेक के वितरण के समय पर सवाल उठाया, जो ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में मारे गए। मुख्यमंत्री बुधवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुआवजे के चेक बांटने वाली हैं।

मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बमुश्किल पांच दिन बाद मुआवजे के चेक लेने के लिए पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को बुलाना मुख्यमंत्री का अमानवीय दृष्टिकोण है।

अधिकारी ने कहा, परिवार के अधिकांश सदस्य अभी भी आघात से उबर नहीं पाए हैं। लेकिन मुख्यमंत्री सुर्खियों में आने के लिए एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से मुआवजा वितरण की व्यवस्था कर रही हैं। यह शर्मनाक है कि उन्हें मुआवजा चेक स्वीकार करने के लिए कोलकाता आने के लिए कहा गया है, जहां मुख्यमंत्री भाषण देंगी।

इस बीच, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कथित वीडियो साझा किया है, जिसमें पीड़ितों के परिवार के कुछ सदस्य 2,000 रुपये के नोटों में मुआवजे की पेशकश करते दिख रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल कैबिनेट के एक सदस्य ने 2 लाख रुपये का मुआवजा वितरित किया है। मैं इस कदम का दिल से स्वागत करता हूं। लेकिन 2,000 रुपये के नोटों के स्रोत पर सवाल बना हुआ है।

*****************************

 

राजस्थान में पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़

जयपुर 07 June (एजेंसी): राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने मंगलवार को कहा कि उसने एक गिरोह का पदार्फाश किया है, जो पैसे के बदले लोगों को पार्ट टाइम नौकरी देने का वादा करता था। एसओजी ने बताया कि गिरोह ने चंद दिनों में ही बड़ी रकम जुटा ली है।

गिरोह ने इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लाइक करने पर पार्ट टाइम नौकरी देने का वादा किया था। आरोपी एक पोस्ट को लाइक करने के 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक देता था।

एसओजी ने कहा कि उसने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी उम्र 27-32 साल के बीच है। कहा गया है कि गिरोह चित्तौड़गढ़ जिले से संचालित हो रहा था, लेकिन आरोपी राजस्थान के चार जिलों अजमेर, सीकर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ के हैं।

एसओजी ने कहा कि कुछ पीड़ितों ने गिरोह को अच्छी खासी रकम भी दी थी, क्योंकि उन्होंने उन्हें बताया था कि व्यवसाय के लिए निवेश जरूरी है।

एसओजी ने गिरोह का भंडाफोड़ तब किया, जब शिकायतकर्ता दीपक शर्मा ने आरोप लगाया कि उसे व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला, जिसमें उसे सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करके प्रतिदिन 3000 रुपये से 5000 रुपये कमाने की पेशकश की गई थी।

शर्मा को संबंधित स्क्रीनशॉट को टेलीग्राम ग्रुप में पोस्ट करने के लिए भी कहा गया था।

एसओजी ने कहा कि शर्मा के कार्य को पूरा करने में विफल रहने के बाद उन्हें 31 विभिन्न बैंक खातों में 1 करोड़ रुपये जमा करने के लिए कहा गया।

इसमें कहा गया है कि एसओजी साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

जांच अधिकारी ने कहा कि साइबर अपराधियों ने अपराध करने के नए-नए तरीके खोज लिए हैं।

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के कई मामले दर्ज हो चुके हैं और साइबर अपराधी निवेश के नाम पर लोगों से मोटी रकम की ठगी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मामले की गहन तकनीकी जांच कर दोषियों को पकड़ने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने कहा कि 31 संदिग्ध बैंक खातों के विश्लेषण से पता चला है कि शिकायतकर्ता द्वारा 1 करोड़ रुपये से अधिक जमा किए गए हैं और पिछले 15 दिनों में इन बैंक खातों में 1 अरब रुपये से अधिक के लेनदेन जमा किए गए हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

********************************

 

किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, सूरजमुखी, धान और कपास पर बढ़ी MSP

नई दिल्ली 07 June (एजेंसी): केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंडीकरण सीजन 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि यह कदम उत्पादकों को उनकी उपज के लिए आवश्यक मूल्य दिलाने एवं फसली विभिन्नता को उत्साहित करने के लिए उठाया गया है।

मूंगफली का एमएसपी 6357 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। इसके अलावा सरकार ने वर्ष 2़023-24 के लिए मूंग दाल का एमएसपी 8558 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। सरकार को उम्मीद है कि मौजूदा वर्ष में खरीफ फसल की अनुमानित पैदावार 33 करोड़ टन होगी।

सरकार के फैसले से सूरजमुखी, धान और कपास पर बढ़ी MSP, मूंगफली और सोयाबीन उगाने वाले किसानों को भी फायदा पहुंचेगा।  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है।

****************************

 

चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ

*केरल में मानसून की धीमी शुरुआत और दक्षिणी प्रायद्वीप के आगे ”कमजोर प्रगति करने का पूर्वानुमान*

नई दिल्ली,06 जून (एजेंसी)। अरब सागर में इस साल उठने वाला पहला चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’ तेजी से गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने इससे केरल में मानसून की ”धीमी शुरुआत होने और दक्षिणी प्रायद्वीप के आगे ”कमजोर प्रगति करने का पूर्वानुमान लगाया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दी गई अद्यतन जानकारी के अनुसार, ”पूर्व-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर में चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’ पिछले छह घंटे में दो किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की तरफ बढ़ा और एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया… यह सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोवा से करीब 890 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, मुंबई से 1,000 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में, पोरबंदर से 1,070 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 1,370 किलोमीटर दक्षिण में उसी स्थान पर केंद्रित रहा.

पूर्वानुमान एजेंसियों के मुताबिक, तूफान ”तेजी से उग्र रूप अख्तियार कर रहा है. आईएमडी ने मंगलवार को कहा था कि चक्रवात से मानसून की प्रगति प्रभावित होने की संभावना है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काइमेट वेदर’ ने बताया कि केरल में मानसून आठ या नौ जून को दस्तक दे सकता है. इस दौरान, हल्की बारिश होने ही संभावना है.

उसने कहा कि अरब सागर में ऐसी शक्तिशाली मौसम प्रणालियां अंदरूनी क्षेत्रों में मानसून के आगमन को प्रभावित करती हैं. चक्रवात के प्रभाव में मानसून तटीय हिस्सों में धीमी गति से पहुंच सकता है, लेकिन इसे पश्चिम घाटों से आगे जाने में संघर्ष करना पड़ेगा. दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर एक जून को केरल में दस्तक देता है. इसके आगमन के समय में सात दिन का अंतर हो सकता है. मई के मध्य में आईएमडी ने कहा था कि मानसून चार जून तक केरल पहुंच सकता है.

स्काईमेट ने पहले मानसून के सात जून को केरल में दस्तक देने का पूर्वानुमान लगाते हुए कहा था कि यह तीन दिन पहले या बाद में वहां पहुंच सकता है. दक्षिण-पूर्वी मानसून ने पिछले साल 29 मई को, 2021 में तीन जून को, 2020 में एक जून को, 2019 में आठ जून को और 2018 में 29 मई को केरल में दस्तक दी थी. आईएमडी ने पहले कहा था कि अल-नीनो की स्थिति विकसित होने के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम में भारत में सामान्य बारिश होने की संभावना है.

**************************

 

मध्य प्रदेश में पटरी से उतरीं 2 मालगाड़ी, कोई नुकसान नहीं

भोपाल,06 जून (एजेंसी)। ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना के कुछ दिन बाद मध्य प्रदेश में मंगलवार रात 2 मालगाड़ी पटरी से उतर गईं। मालगाड़ी रसोई गैस टैंकर से लदी थी। पहला हादसा जबलपुर रेल मंडल में आने वाले कटनी में हुआ और इसके कुछ घंटे बाद भेड़ाघाट के शहरपुरा भिटौनी में भी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसों में मुख्य लाइन प्रभावित नहीं हुई हैं और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

भिटौनी में भारत पेट्रोलियम गैस फैक्ट्री के अंदर रैक खाली करने के दौरान मालगाड़ी पटरी से उतर गई। लाइन बहाली का काम सुबह शुरू हुआ। कटनी में हुए हादसे में मालगाड़ी के 2 डिब्बे रेल यार्ड के अंदर पटरी से उतरे। बता दें, बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी और इसके डिब्बे वहां से गुजर रही हावड़ा एक्सप्रेस से जा टकराए। ये हालिया इतिहास की सबसे भीषण रेल दुर्घटना थी।

**********************************

 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे पहलवान बजरंग और साक्षी

*केंद्र सरकार की पहलवानों से बातचीत*

नई दिल्ली,06 जून (एजेंसी)। पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे।
आपको बता दे कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है ।

डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे रहे भारत के शीर्ष पहलवानों साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के रेलवे में अपनी नौकरी फिर से शुरू करने के बाद कुश्ती क्षेत्र से मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। साक्षी, विनेश और बजरंग ने 31 मई से रेलवे में अपना काम फिर से शुरू कर दिया।

साक्षी और बजरंग दोनों ने विरोध से हटने की खबरों का खंडन किया है।

साक्षी ने कहा, यह न्याय के लिए हमारी लड़ाई है। हम पीछे नहीं हटेंगे। हमने रेलवे में अपनी ड्यूटी फिर से शुरू कर दी है, लेकिन हम अपनी भविष्य की रणनीति पर भी काम कर रहे हैं।

दूसरी ओर, बजरंग ने एक वीडियो संदेश में जोर देकर कहा कि एथलीट एक साथ हैं और उनके आंदोलन को तोडऩे के लिए उनके खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है।

************************************

 

न्यायिक अधिकारियों के ड्रेस कोड पर दिल्ली हाईकोर्ट का नया सर्कुलर

नई दिल्ली,06 जून (एजेंसी)। दिल्ली हाई कोर्ट ने जिला अदालतों में न्यायिक अधिकारियों और वकीलों के लिए ड्रेस कोड के नियम में संशोधन किया है। इसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि पीठासीन अधिकारी की पोशाक उपयुक्त होनी चाहिए और उनके पद की गरिमा के बराबर होनी चाहिए।

अदालत ने कहा कि शॉर्ट्स और कम बाजू के कपड़े पीठासीन अधिकारियों के लिए ठीक नहीं हैं।

दिल्ली हाई कोर्ट के एक प्रस्ताव में कहा गया है कि पुरुष न्यायिक अधिकारियों को सफेद शर्ट, सफेद बैंड, एक काला कोट और ग्रे या सफेद पतलून पहननी चाहिए।

महिला न्यायिक अधिकारियों के लिए सफेद या काले रंग का ब्लाउज/शर्ट (पूरी या आधी बाजू वाली), सफेद या काले रंग की साड़ी या सफेद, काले या भूरे रंग की पैंट/सलवार कमीज/लंबी स्कर्ट होनी चाहिए।

सर्कुलर में यह भी उल्लेख किया गया है कि वकीलों के लिए ड्रेस कोड बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार होगा।
नियम 30 में अधीनस्थ न्यायाधीशों, मजिस्ट्रेटों, जिला और सत्र न्यायाधीशों और महिला न्यायिक अधिकारियों सहित अन्य के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड प्रदान किए गए थे।

*****************************

 

पुरुलिया में दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते होते बची

कोलकाता,06 जून (एजेंसी)। दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में संतालडीह स्टेशन के पास हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन एक मानव-रेलवे क्रॉसिंग पर पटरियों पर फंसे डीजल से लदे एक ट्रैक्टर को छूती हुई निकल गई। घटना मंगलवार शाम की है। राजधानी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने ट्रैक्टर को दूर से देखा और उसने तुरंत ट्रेन की स्पीड कम कर दी। हालांकि, इंजन के पीछे दो डिब्बे ट्रैक्टर को छूते हुए निकल गए। ट्रेन बाल बाल बच गई।

इसके बाद ट्रेन करीब 45 मिनट लेट हो गई। मंडल रेल प्रबंधक (आद्रा मंडल) मनीष कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि, रेलवे सूत्रों ने कहा कि फाटक के चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है और मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

ट्रेन नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही थी। चूंकि संतालडीह स्टेशन निर्धारित स्टॉप नहीं था, इसलिए ट्रेन तेज गति में थी। लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। अगर उसने ट्रैक्टर नहीं देखा होता और स्पीड कम नहीं की होती, तो ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन त्रासदी के ठीक चार दिन बाद एक और बड़ा हादसा हो सकता था।

********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज अपने व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में समय व्यतीत करेंगे। आपकी योग्यता उभरकर सबके सामने आएगी। इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। जीवनसाथी व आपका आपसी सहयोग रहेगा। घर तथा व्यवसाय संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लेंगे। थकान महसूस होगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज कड़ी मेहनत व परिश्रम से बेहतर उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम रहेंगे। व्यावसायिक योजनाओं को कार्य रूप देने से पहले किसी जानकार के साथ अच्छी तरह सलाह-मशविरा अवश्य कर लें। नौकरी में तबादला या किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आप में हिम्मत और साहस भरपूर रहेगा। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कोई भी तरीका अपनाकर सफलता हासिल करेंगे। किसी मनोहर जगह जाकर बदलते मौसम और प्रकृति का आनंद उठाने का भी मौका मिलेगा। सेहत बेहतर रहेगी।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

समय तरक्की दायक चल रहा है। लक्ष्य को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। मीडिया, कला, ऑनलाइन आदि से संबंधित कार्यों में विशेष सफलता हासिल होगी। आर्थिक मामलों पर गंभीरता से विचार करना अति आवश्यक है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज कुछ अनूठा या नया करने की धुन सवार रहेगी। रूपए-पैसे के मामले में भाग्यशाली रहेंगे। विशेष तौर पर महिलाओं के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। उन्हें अपनी योग्यता व कार्य क्षमता का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

बॉस व अधिकारियों के साथ रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। धन प्राप्ति के योग प्रबल बने हुए हैं इसलिए अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्त रहें। सहकर्मियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। किसी मित्र की सलाह आपके व्यवसाय के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

काम में विस्तार की योजना को कार्य रूप में परिणत करने का उचित समय है। परंतु शेयर, सट्टा जैसे रिस्की काम में निवेश करने से बचें। नौकरी में बॉस या अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज फोन द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी जो कि भविष्य संबंधी कार्यों के लिए फायदेमंद साबित रहेगी। परिवार तथा परिवारजनों की जरूरतों व इच्छाओं को प्राथमिकता देना उनके मन में आपके प्रति सम्मान उत्पन्न करेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

व्यवसायिक गतिविधियों में अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। आप अपनी प्रतिभा के दम पर कार्यस्थल पर एक नई पहचान बनाने में सक्षम रहेंगे। अधिकारी भी आपकी कार्यशैली से प्रभावित होंगे।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज कोई आश्चर्यचकित करने वाली घटना घटित हो सकती है। नए-नए संपर्क बनेंगे। घर में कीमती वस्तुओं की शॉपिंग भी होगी। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पूरे आत्मविश्वास से कामयाबी हासिल करेंगे।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

तकनीकी कामों से जुड़े बिजनेस में बेहतरीन सफलता प्राप्त हो सकती हैं। परंतु ध्यान रखें कि कहीं पैसा अटक सकता है इसलिए आज धन संबंधी लेनदेन ना ही करें। नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी। ओवर टाइम भी करना पड़ सकता है।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां सामने आएंगी, परंतु आप अपनी सकारात्मक सोच द्वारा परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिए सक्षम भी रहेंगे। आपके हाथों समाज सेवा संबंधी कोई कार्य भी संपन्न होगा, जिससे आत्मिक खुशी महसूस होगी।

*******************************

 

बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2023 समारोह का आयोजन 18 जून को 

06.06.2023  –  अंधेरी (पश्चिम) मुम्बई स्थित मेयर हॉल में कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान के द्वारा 18 जून को बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2023 के चौथे संस्करण का आयोजन किया जाएगा। अपने सभी अवार्ड समारोह की तरह इस अवार्ड समारोह में भी डॉ. कृष्णा चौहान समाज सेवकों, बिज़नेसमैन, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ इस बार कई पत्रकारों, प्रेसफोटोग्राफर को भी सम्मानित करेंगे।

मुम्बई के चर्चित समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान न केवल एक सफल फ़िल्म निर्देशक हैं बल्कि अवार्ड्स समारोह के आयोजनकर्ता के रूप में सबसे अधिक चर्चा में रहते हैं। विदित हो कि डॉ कृष्णा चौहान पिछले 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में क्रियाशील हैं।कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि आध्यात्मिक ज्ञान के प्रचार प्रसार हेतु ‘भगवत गीता’ भी लोगों के बीच वितरण किया था।

डॉ कृष्णा चौहान के द्वारा निर्मित व निर्देशित म्यूजिक वीडियो ‘ज़िक्र तेरा’ युवा दिलों को धड़काने में कामयाब साबित हुआ है। उनकी नवीनतम हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ बहुत जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है। इस फिल्म में बॉलीवुड के चर्चित संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

Exit mobile version