किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, सूरजमुखी, धान और कपास पर बढ़ी MSP

नई दिल्ली 07 June (एजेंसी): केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंडीकरण सीजन 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि यह कदम उत्पादकों को उनकी उपज के लिए आवश्यक मूल्य दिलाने एवं फसली विभिन्नता को उत्साहित करने के लिए उठाया गया है।

मूंगफली का एमएसपी 6357 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। इसके अलावा सरकार ने वर्ष 2़023-24 के लिए मूंग दाल का एमएसपी 8558 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। सरकार को उम्मीद है कि मौजूदा वर्ष में खरीफ फसल की अनुमानित पैदावार 33 करोड़ टन होगी।

सरकार के फैसले से सूरजमुखी, धान और कपास पर बढ़ी MSP, मूंगफली और सोयाबीन उगाने वाले किसानों को भी फायदा पहुंचेगा।  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version