अरब सागर से उठ रहा चक्रवात बिपरजॉय, आंधी-बारिश का अलर्ट- मॉनसून पर होगा असर

Cyclone Biparjoy rising from the Arabian Sea, thunderstorm and rain alert – monsoon will be affected

नई दिल्ली 06 June (एजेंसी): भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि गुजरात में दक्षिणी पोरबंदर में दक्षिणपूर्व अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है। इससे बना चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और तेज हो सकता है। चक्रवात बिपरजॉय का नाम बांग्लादेश ने दिया है। मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र सुबह साढ़े पांच बजे पश्चिम-दक्षिणपश्चिम गोवा से करीब 920 किलोमीटर, दक्षिण-दक्षिणपश्चिम मुंबई से 1,120 किमी, दक्षिण पोरबंदर से 1,160 किमी और पाकिस्तान में दक्षिण कराची से 1,520 किलोमीटर पर बना हुआ था।

आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और अगले दो दिनों में इसमें तेजी आने के कारण चक्रवाती हवाएं मॉनसून के केरल तट की ओर बढ़ने को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने केरल में मॉनसून के आगमन की संभावित तारीख नहीं बताई। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काइमेट वेदर’ ने बताया कि केरल में मानसून आठ या नौ जून को दस्तक दे सकता है, लेकिन हल्की बारिश की ही संभावना है। उसने कहा कि ‘अरब सागर में मौसम की ये शक्तिशाली प्रणालियां अंदरुनी क्षेत्रों में मानसून के आगमन को प्रभावित करती हैं। इसके प्रभाव में मानसून तटीय हिस्सों में पहुंच सकता है लेकिन पश्चिम घाटों से आगे जाने में उसे संघर्ष करना पड़ेगा।’ संभावित तूफ़ान का ख़तरा कोकण के तटीय इलाक़े रायगढ़,रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के अलावा मुंबई समेत थाणे, पालघर को रहेगा तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आम तौर पर एक जून को लगभग सात दिनों के मानक विचलन के साथ केरल में प्रवेश करता है। मई के मध्य में, आईएमडी ने कहा था कि मॉनसून चार जून तक केरल में आ सकता है। दक्षिण-पूर्वी मॉनसून पिछले साल 29 मई, 2021 में तीन जून, 2020 में एक जून, 2019 में आठ जून और 2018 में 29 मई को पहुंचा था। आईएमडी ने पूर्व में कहा था कि अल नीनो (El Nino) की स्थिति विकसित होने के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के मौसम में भारत में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि केरल में मानसून में थोड़ी देर होने का मतलब यह नहीं होता कि मानसून देश के अन्य हिस्सों में भी देरी से पहुंचेगा। इससे मानसून के दौरान देशभर में कुल वर्षा पर भी असर नहीं पड़ता। आईएमडी ने पहले कहा था कि भारत में अल-नीनो की बदलती परिस्थितियों के बावजूद दक्षिणपश्चिम मानसून के दौरान सामान्य बारिश होने की उम्मीद है। उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है। पूर्व और उत्तर पूर्व, मध्य और दक्षिण प्रायद्वीप में लंबी अवधि के औसत (एलपीए) 87 सेंटीमीटर के हिसाब से 94-106 प्रतिशत वर्षा होने की उम्मीद है।

***********************************

 

पानी के अंदर पलभर में दुश्मन होंगे ढेर, DRDO के विकसित हथियार टॉरपीडो का सफल परीक्षण

Enemies will pile up underwater in a jiffy, DRDO's developed weapon Torpedo successfully tested

नई दिल्ली 06 June (एजेंसी): देश में ही अत्याधुनिक हथियारों के निर्माण की दिशा में एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल डीआरडीओ द्वारा विकसित किए गए टॉरपीडो का परीक्षण सफल रहा है। बता दें कि भारतीय नौसेना ने अचूक निशाने वाला टॉरपीडो पानी के भीतर देश के शत्रुओं को पलभर में मिटाने की ताकत रखता है।

भारतीय नौसेना ने मंगलवार को बताया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उसके स्वदेशी रूप से विकसित हैवी वेट टॉरपीडो ने पानी के भीतर लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। इस टॉरपीडो को बनाने में डीआरडीओ ने अहम भूमिका निभाई है।

नौसेना ने कहा, ‘यह भारतीय नौसेना और डीआरडीओ की अंडरवाटर डोमेन में लक्ष्य पर आयुध की सटीक डिलीवरी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’

******************************

 

आईआईटी-कानपुर इनोवेशन कैटेगिरी में सबसे ऊपर

लखनऊ 06 June (एजेंसी): भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी-कानपुर ) ने ‘इनोवेशन’ कैटेगिरी में एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में शीर्ष स्थान हासिल किया है। 2022 में रिकॉर्ड तोड़ 109 आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) दायर किए गए और अब तक कुल 950 आईपीआर दाखिल किए गए हैं, साथ ही इंडस्ट्री पार्टनर्स 130 टेक्नोलॉजी को लाइसेंस दिया गया है। संस्थान के पास 13.68 प्रतिशत की ट्रांसलेशन रेट है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, आईआईटी-कानपुर के इनोवेशन में अभूतपूर्व कार्य में रिलायंस लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड को एक अग्रणी तकनीक का लाइसेंस देना शामिल है, जिसमें विशेष रूप से कई जेनेटिक आई डिजीज के लिए जीन थेरेपी के क्षेत्र में आगे बढ़ने की क्षमता है।

‘जीन थेरेपी’ इस तरह के विकारों के इलाज के लिए जीन के एक फंक्शनल वर्जन के साथ फॉल्टी जीन को बदलने का एक तरीका है। यह चिह्न्ति करता है कि एक जीन थेरेपी से संबंधित टेक्नोलॉजी डेलवप की गई है और एक शैक्षणिक संस्थान से भारत में एक कंपनी को ट्रांसफर की गई है।

आईआईटी-कानपुर की जीन थेरेपी तकनीक को रिलायंस लाइफ साइंसेज द्वारा एक स्वदेशी उत्पाद के रूप में विकसित किया जाएगा।

प्रीमियम संस्थान ने एक नैनो-हाइड्रॉक्सीपैटाइट आधारित पॉलीमर कंपोजिट भी विकसित किया है, जिसका उद्देश्य हड्डी और जोड़ों के विकारों से संबंधित समस्याओं को दूर करना है, और बायोकम्पैटिबल हड्डी पुनर्जनन में सक्षम है।

इस इनोवेशन को ऑर्थो रीजनिक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक हेल्थकेयर-आधारित कंपनी को लाइसेंस दिया गया है।

******************************

 

संस्कृति विभाग का जन-अभियान परिषद के साथ करार

भोपाल 06 June (एजेंसी): मध्य प्रदेश की संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने के लिए संस्कृति विभाग ने एक कदम बढ़ाया है। इसके तहत संस्कृति विभाग ने जन-अभियान परिषद के साथ करार किया है। एमओयू विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक तथा कला से संबंधित कार्यक्रमों का संयुक्त रूप से आयोजन, संचालन, मेजबानी और प्रचार-प्रसार करने पर केंद्रित है। समझौता ज्ञापन की अवधि 3 वर्ष की होगी, जिसे आपसी सहमति से बढ़ाया जा सकेगा।

एमओयू का उद्देश्य संस्कृति विभाग तथा मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के बीच सक्रिय रूप से भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ एक संस्थागत ढांचा प्रदान करना है। परिषद संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक अधिदेश को पूर्ण करने और सु²ढ़ करने के साथ राज्य की संस्कृति और उसके विकास तथा प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

सांस्कृतिक और शैक्षिक क्षेत्रों में सहयोग के उद्देश्य को लेकर संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में मंत्रालय में संस्कृति विभाग और जन-अभियान परिषद के बीच एमओयू साइन हुआ। संस्कृति विभाग की ओर से संचालक संस्कृति अदिति कुमार त्रिपाठी ने और जन-अभियान परिषद की ओर से कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेंद्र कुमार पांडे ने हस्ताक्षर किए। जन-अभियान परिषद के महानिदेशक बी. आर. नायडू उपस्थित रहे।

**************************

 

जलवायु परिवर्तन भेद्यता सूचकांक में यूपी के बच्चे शीर्ष पर

लखनऊ 06 June (एजेंसी): उत्तर प्रदेश जलवायु परिवर्तन के संबंध में बाल भेद्यता सूचकांक में शीर्ष पर है। भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आपदा स्कोरकार्ड के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बाल भेद्यता सूचकांक 4.61 है। इसके बाद बिहार (4.54), राजस्थान (4.49), मध्य प्रदेश (4.48), आंध्र प्रदेश (4.37), असम (4.27), ओडिशा (4.21) और छत्तीसगढ़ (4.00) का नंबर आता है।

राज्य आपदा जोखिम सूचकांक में भी उच्च स्थान पर है, जबकि इसका आपदा लचीलापन सूचकांक कम है।

गौरतलब है कि आपदा जोखिम सूचकांक बड़े या मध्यम पैमाने की आपदाओं जैसे भूकंप, उष्णकटिबंधीय चक्रवात और बाढ़ में भौगोलिक क्षेत्र में मृत्यु के औसत जोखिम को संदर्भित करता है। यह 1980 से 2000 के बीच सारणीबद्ध मौसम संबंधी आंकड़ों से लिया गया है। देश में, यूपी शीर्ष तीन राज्यों में शुमार है।

प्राकृतिक आपदा की घटनाओं को तैयार करने, आत्मसात करने और उनसे उबरने की समुदायों की क्षमता, और समुदायों की सीखने, अनुकूलन करने और लचीलेपन के प्रति परिवर्तन की क्षमता आपदा लचीलापन सूचकांक को परिभाषित करती है।

यूपी इस पैरामीटर पर भारतीय राज्यों में 20वें नंबर पर है। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक संगठन यूनिसेफ और पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित जलवायु परिवर्तन और बच्चों पर एक संवाद में तथ्य सामने आए।

बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं का प्राथमिक शिकार बताते हुए, विशेषज्ञों ने बताया कि बाल भेद्यता सूचकांक में बच्चों की जनसंख्या और आयु समूह, स्कूल से बाहर के बच्चे, शिशु मृत्यु दर आदि शामिल हैं।

डब्ल्यूएएसएच (जल, स्वच्छता और स्वच्छता) विशेषज्ञ नागेंद्र सिंह ने कहा, छोटे शारीरिक आकार, शारीरिक और संज्ञानात्मक अपरिपक्वता, सुरक्षा और सुरक्षा के लिए देखभाल करने वालों पर निर्भरता जैसे कारणों से बच्चे वयस्कों की तुलना में पर्यावरणीय परिवर्तनों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चों को पर्यावरणीय खतरे के लिए बहुत अधिक जोखिम प्राप्त करने, गंभीर संक्रमण विकसित करने और कम विकसित प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण पुनप्र्राप्ति के दौरान जटिलताओं का अनुभव करने के लिए बाध्य किया जाता है।

शिक्षा विशेषज्ञ ऋत्विक पात्रा ने कहा कि जब भी सूखा या बाढ़ होता है, तो बच्चे अक्सर अपने परिवार की मदद करने के लिए स्कूल छोड़ देते हैं।

उन्होंने ग्रीन स्कूलों की अवधारणा के बारे में भी अवगत कराया, जिसका उद्देश्य संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग को प्रोत्साहित करके, जोखिम कारकों को कम करके और आपदाओं के लिए बच्चों को तैयार करके पर्यावरण संवेदनशीलता को बढ़ावा देना और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना है। विशेषज्ञों ने कहा कि बच्चे परिवर्तन के एजेंट हैं और जलवायु एक ऐसा क्षेत्र है जो भविष्य में उनके जीने के तरीके को तय करेगा।

****************************

 

यूपी में 400 साल पुरानी चार मूर्तियां गायब, मंदिर के पुजारी पर मामला दर्ज

आगरा 06 June (एजेंसी): आगरा के जटपुरा इलाके में स्थित श्रीराम मंदिर से करीब 400 साल पुरानी चार मूर्तियां गायब हो गई हैं। मंदिर प्रबंधन समिति ने मंदिर के पुजारी और उनकी पत्नी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है।

मंदिर समिति के प्रबंधक रामदास कटारा ने कहा कि मंदिर का निर्माण मुगल काल के दौरान सम्राट अकबर के दरबार में मंत्री राजा टोडरमल ने करवाया था।

उन्होंने कहा कि कीमती धातुओं और पत्थरों से बनी मूर्तियों को करीब 400 साल पहले मंदिर में स्थापित किया गया था।

दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, मूर्तियों के गायब होने के बारे में पूछे जाने पर मंदिर के पुजारी और उनकी पत्नी ने स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया।

कटारा ने आरोप लगाया, उन्होंने समिति के सदस्यों को धमकी दी और मंदिर के स्वामित्व का दावा किया। पुजारी को पुरुषों के एक समूह का समर्थन प्राप्त है, जो मंदिर की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।

एसीपी गिरीश कुमार सिंह ने कहा, मंदिर समिति से मिली शिकायत के आधार पर पुजारी आचार्य दीपमणि शुक्ला और उनकी पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। हम मूर्तियों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच, शुक्ला ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह उनके खिलाफ साजिश है।

****************************

 

राष्ट्रपति मुर्मू को सूरीनाम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

नई दिल्ली 06 June (एजेंसी): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सोमवार को सूरीनाम के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ द येलो स्टार’ से नवाजा गया। मुर्मू देश के राष्ट्रपति बनने के बाद सूरीनाम की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक राष्ट्रपति भवन हैंडल से एक ट्वीट में कहा, मैं सूरीनाम का सर्वोच्च सम्मान, ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ द येलो स्टार प्राप्त कर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।

उन्होंने कहा, यह मान्यता न केवल मेरे लिए बल्कि भारत के उन 1.4 बिलियन लोगों के लिए भी अत्यधिक महत्व रखती है, जिनका मैं प्रतिनिधित्व करता हूं। मैं यह सम्मान भारतीय-सूरीनाम समुदाय की आने वाली पीढ़ियों को भी समर्पित करता हूं, जिन्होंने हमारे दोनों देशों के बीच भ्रातृत्व को समृद्ध करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

राष्ट्रपति ने कहा, सूरीनाम में भारतीय आगमन की 150वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक स्मरणोत्सव के दौरान यह सम्मान प्राप्त करना इसे और विशेष बनाता है। यदि यह सम्मान हमारे दोनों देशों में महिलाओं के लिए सशक्तिकरण और प्रोत्साहन के प्रकाश स्तंभ के रूप में कार्य करता है, तो यह और भी सार्थक बन जाता है।

मुर्मू सूरीनाम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जो मंगलवार को समाप्त होगा।

इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते भी हुए।

चिकित्सा उत्पाद विनियमन, अच्छी प्रथाओं के आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में सहयोग के लिए फार्मास्यूटिकल्स और दवा नियामकों से संबंधित पहला समझौता हुआ।

फार्मास्युटिकल क्षेत्र से संबंधित एक अन्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

सूरीनाम की ओर से भारतीय फार्माकोपया की मान्यता से भारतीय फार्माकोपिया मानकों के अनुसार सूरीनाम में भारत द्वारा निर्मित फार्मा उत्पादों की बिक्री की सुविधा मिलने की उम्मीद है।

मौजूदा एमओयू के तहत 2023 से 2027 की अवधि के लिए कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में एक संयुक्त कार्य योजना पर भी हस्ताक्षर किए गए और उसका आदान-प्रदान किया गया।

खरीदार का क्रेडिट जिसे भारत ने सूरीनाम तक बढ़ाया था, उसका भी पुनर्गठन किया गया है।

******************************

 

ओडिशा ट्रेन त्रासदी की जांच के लिए सीबीआई टीम पहुंची बालासोर

नई दिल्ली 06 June (एजेंसी): बालासोर ट्रेन त्रासदी की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ओडिशा पहुंच गई है। फिलहाल सीबीआई ने इस सिलसिले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। सूत्रों के मुताबिक टीम सोमवार रात बालासोर पहुंची।

सूत्र ने कहा, हमने अभी तक इस मामले में मामला दर्ज नहीं किया है। हम घटना स्थल की जांच कर रहे हैं।

रेलवे बोर्ड ने रविवार को ट्रेन हादसे की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश की थी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा था, जिस तरह से यह हादसा हुआ, हालात को देखते हुए और प्रशासनिक जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड इसकी जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर रहा है।

विपक्षी दल वैषणव के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। विपक्ष कई रिपोर्ट और ऑडिट का हवाला दे रहा है, जिसमें रेलवे की ओर से खामियों को उजागर किया गया है।

ओडिशा ट्रेन त्रासदी में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1,000 से अधिक घायल हो गए।

******************************

 

भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत- 13 घायल

यादगिरि 06 June (एजेंसी): कर्नाटक के यादगिरि जिले के बालीचक्र क्रॉस के पास एक खड़े ट्रक से कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। यादगिरि के डिप्टी एसपी ने बताया कि हादसा बालिचक्र क्रॉस के पास हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया है कि, मारे गए सभी लोग आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले के वेलागोडु गांव के रहने वाले थे। ये सभी ख्वाजा बंदेनवाज उर्स में शामिल होने कर्नाटक के कलबुर्गी जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, हादसा मंगलवार (6 जून) की सुबह 4 बजे हुआ, जब 18 लोगों को ले जा रहा क्रूजर वाहन ट्रक से जा भिड़ा।

सूचना मिलते ही यादगिरि के डिप्टी एसपी बसवेश्वर और सैदापुर के पुलिस इंस्पेक्टर ने घटनास्थल का दौरा किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए रायचूर आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

***************************

 

पहलवानों के केस में एक्शन तेज, सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर पर दिल्ली पुलिस ने दी दबिश

नई दिल्ली 06 June (एजेंसी): कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के केस में दिल्ली पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है। बृज भूषण शरण सिंह के घर दिल्ली पुलिस पहुंची हुई है। सोमवार को दिल्ली पुलिस की टीम पहले लखनऊ और फिर गोंडा में बृजभूषण के आवास पर पहुंची। दिल्ली पुलिस की टीम ने दोनों जगहों पर घर में काम करने वाले 12 लोगों के बयान दर्ज किए। उनका नाम-पता नोट किया। इनमें बीजेपी सांसद के ड्राइवर, नौकर और बाकी कर्मचारी हैं।

विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में तमाम पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

बृजभूषण के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इन शिकायतों के आधार पर 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज किए हैं। पहली प्राथमिकी नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर है। इसमें पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी FIR अन्य पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित है। इन मामलों में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने अब तक 137 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

बता दें कि दोनों एफआईआर में आईपीसी की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (पीछा करना) और 34 (सामान्य इरादे) का हवाला दिया गया है, जिसमें एक से तीन साल की जेल की सजा है। पहली प्राथमिकी में 6 पहलवानों के आरोप शामिल हैं और इसमें डब्ल्यूएफआई सचिव विनोद तोमर का भी नाम है।

वहीं दूसरी एफआईआर एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर आधारित है और POCSO अधिनियम की धारा 10 को भी लागू करती है, जिसमें पांच से सात साल की कैद होती है। जिन घटनाओं का जिक्र किया गया है, वे कथित तौर पर 2012 से 2022 तक भारत और विदेशों में हुईं।

इससे पहले शनिवार को ही पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। रेसलर साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने बातचीत में बैठक की पुष्टि की थी। वे भी इस बैठक में मौजूद थे। हालांकि, उन्होंने बताया था कि बैठक में पहलवानों ने बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा था कि बैठक बेनतीजा रही थी। हालांकि, इस बैठक के बाद सोमवार को बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रेलवे में अपनी जॉब पर वापस लौट आए हैं।

***********************

 

दरभंगा और पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए एमओयू हुआ साइन

*दरभंगा पर 78 एकड़ में और पूर्णिया पर 52.18 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण*

नई दिल्ली, 06 जून (एजेंसी)।  बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच सोमवार को दो एमओयू साइन किए गए। बिहार सरकार की ओर से एमओयू साइन करने की जिम्मेदारी रेजिडेंट कमिश्नर आईएएस कुंदन कुमार ने निभाई। इन एमओयू के तहत बिहार सरकार द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दरभंगा एयरपोर्ट  पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण को 78 एकड़ जमीन सौंपी जाएगी। जिसमें 54 एकड़ में सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जाएगा जबकि 24 एकड़ में कैट (CAT)-1 लाइटिंग का निर्माण किया जाएगा।

वहीं पूर्णिया हवाई अड्‌डे के सिविल एन्क्लेव निर्माण कार्य के लिए 52.18 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया को दी जाएगी।  बता दें कि 30 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में दरभंगा और पूर्णिया हवाई अड्‌डों पर नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बिहार सरकार के बीच एमओयू को स्वीकृति दी गई थी। इस स्वीकृति के तहत ही सोमवार को यह एमओयू साइन किए गए।

इस एमओयू के साइन होने से अब दरभंगा और पूर्णिया हवाई अड्‌डे के नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके तहत अब दोनो एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।  इससे जहां दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार होगा, वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की बाधा अब दूर हो जाएगी।

इन एमओयू के तहत राज्य सरकार एयरपोर्ट के लिए जमीन बिना एंक्रोचमेंट के अथॉरिटी को उपलब्ध कराएगी। फोर लाइन से सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी देगी और बिजली-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। जबकि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण से कई जिलों की लाखों की आबादी को एयरपोर्ट का सीधा फायदा मिलेगा। फ्लाइट्स के लिए लोगों को बागडोगरा नहीं जाना पड़ेगा।

*******************************

 

सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर जारी, फिर जमी कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की जोड़ी

06.06.2023 (एजेंसी)  – कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा काफी समय से चर्चा में है। कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसमें दर्शकों को इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की झलकियां देखने को मिली थी। तब से ही कार्तिक और कियारा के प्रशंसक इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। सोमवार को सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर जारी हो गया है, जिसमें एक बार फिर से कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसका ट्रेलर कश्मीर के खूबसूरत दृश्यों के साथ शुरू होता है। फिल्म में कार्तिक एक गुजराती लड़के, सत्यप्रेम के किरदार में हैं, जो शादी करने के लिए उतावला है।

उसकी मुलाकात कथा (कियारा) से होती है और दोनों में रोमांस शुरू हो जाता है। ट्रेलर में कार्तिक और कियारा के अलावा, गजराज राव, सुप्रिया पाठक, शिखा तलसानिया और राजपाल यादव भी नजर आ रहे हैं। गुजराती पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म रोमांस और फैमिली ड्रामा से भरपूर है। समीर विद्वंस द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा है। यह 29 जून को पर्दे पर आएगी। इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्यप्रेम है वहीं कियारा के किरदार का नाम कथा है। पहले इस फिल्म का नाम सत्यनारायण की कथा था। इस नाम के लिए निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था।

फिल्म का विरोध होने के बाद इसका नाम सत्यप्रेम की कथा कर दिया गया। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दर्शकों के उत्साह को एक अलग स्तर पर ले जाने के लिए उन्होंने फिल्म से एक ऐसा धमाकेदार डांस नंबर जोड़ा है, जो सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों की बराबरी करेगा। सत्यप्रेम की कथा के लिए कार्तिक-कियारा के साथ एक बड़ा गाना शूट किया गया है। नाडियाडवाला ने खुद सुनिश्चित किया कि गाना उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही बड़ा हो। कार्तिक और कियारा इससे पहले सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 में साथ काम कर चुके हैं।

दोनों की जोड़ी फिल्म में दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। यह पहला मौका था, जब कियारा और कार्तिक ने किसी फिल्म में साथ काम किया था। अनीस बाज्मी की इस फिल्म में कियारा ने रीत और कार्तिक ने रुहान नाम के युवक का किरदार निभाया था। कार्तिक जल्द ही फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आएंगे। वह निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म कैप्टन इंडिया में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म आशिकी 3 भी काफी समय से चर्चा में है। दूसरी तरफ कियारा पिछली बार गोविंदा नाम मेरा में नजर आई थीं। जल्द ही वह सुपरस्टार राम चरण के साथ फिल्म गेम चेंजर में दिखेंगी। पति सिद्धार्थ मल्होत्रो के साथ भी उनकी फिल्म की भी चर्चा है।

*************************

 

फिल्म जरा हटके जरा बचके देख रहे दर्शकों से मिलने पहुंचे विक्की-सारा

06.06.2023 (एजेंसी)  – विक्की कौशल और सारा अली खान की जरा हटके जरा बचके को बेशक समीक्षकों द्वारा कुछ खास प्रतिक्रिया न मिली हो, लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की टिकट खिड़की पर लंबी कतार लगी हुई है। जरा हटके जरा बचके ने 2 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। अब विक्की-सारा ने सिनेमाघर में जरा हटके जरा बचके देख रहे दर्शकों को खास तोहफा दिया है।

विक्की ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो और सारा अपने प्रशंसकों के साथ खचाखच भरे थिएटर में नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में विक्की ने लिखा, हाउसफुल। दिल फुल। आभारी। ये वीकेंड भरा था ढेर सारे प्यार और एक प्यारे सरप्राइज से। सहपरिवार के टिकट बुक करें। जरा हटके जरा बचके ने 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 21.74 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

अब सारा ने जरा हटके जरा बचके में उनके प्रदर्शन की सराहना करने के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया है।सारा ने बताया, मैं वास्तव में खुद को बड़े पर्दे पर देखने से चूक गई हूं और मैं उस गर्मजोशी, प्यार और स्वीकृति के लिए उत्साह और आभार से भरी हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने एक बार फिर से बॉलीवुड डेब्यू किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं आगे बढ़ती रहूंगी। उन्होंने कहा, इस जीत का जश्न मनाना महत्वपूर्ण है। हर फिल्म से कुछ न कुछ सीखना चाहिए और मैं इससे भी सीख रही हूं।

*************************

 

अपर्णा नायर करेगी शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी से अपने बॉलीवुड की शुरुआत

06.06.2023 (एजेंसी)  – अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली ब्लडी डैडी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, वाहा उसी से जुडी एक नयी खबर सामने आयी है की हमारी मिडिल ईस्ट ब्यूटी अपर्णा नायर एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लडी डैडी से अपना बिग बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है7अपर्णा नायर, जो अपने अट्रैक्टिव प्रजेंस और गॉर्जियस लुक के लिए जानी जाती हैं, अपनी बड़ी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ब्लडी डैडी में बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर के साथ दर्शकों को अपनी एक्टिंग से लुभाने के लिए पूरी तरह से त्यार है।

जहा हम ट्रेलर में अभिनेता शाहिद कपूर को एक खुनी अंदाज़ में देख सकते है वही अभिनेत्री अपर्णा को एक फ्रेम में देखते हैं, जो एक फैंसी डिनर इवेंट जैसे टेबल वाले सिन दिखता है। अभिनेत्री ने एक क्लासिक लहंगा पहना है और काफी सुन्दर दिख रही है।हम यह देख कर और इंतज़ार नहीं कर सकते है जब क्या होता है, दर्शक बड़े ही आपूर्ति से अपर्णा और शाहिद को देखने के लिए उत्साहित है।अपर्णा नायर ने एक ब्रिलिएंट अभिनेत्री के रूप में खुद को साबित किया है।

प्रत्येक प्रोजेक्ट के साथ, उन्होंने अपने करैक्टर में और गहराई और डिसिप्लिन का प्रदर्शन किया है, जिससे वो सभी का दिल जीत रही है। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म एक दिलचस्प कहानी होने का वादा करती है, और कलाकारों में अपर्णा नायर के शामिल होने से उनके सभी प्रशंसकों के बीच और ज़्यादा उत्साह बढ़ा दिया है।हम अभिनेत्री अपर्णा नायर का एक नया और दिलचस्प प्रदर्शन देखने के लिए सुपर एक्साइटेड है जो सभी के दिलो में अपनी एक अलग जगह बनाएगा, शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में अपनी बड़ी शुरुआत करने वाली है. अपर्णा नायर की सिजि़्ज़्लंग ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बॉलीवुड के ब्रिलियंट, उनके सभी चाहने वाले उन दोंनो का एक अद्भुत प्रदर्शन देखने के लिए उत्साहित है.

अपने डेब्यू फिल्म को लेके अभिनेत्री का कहना है, मैं अपनी पहली भारतीय फिल्म जो एक एक्शन फिल्म है में उसका हिस्सा बनकर अपना डेब्यू करने के लिए बहुत ही ज़्यादा उत्साहित हूं। में खुद का डेब्यू और पहली बार अली अब्बास जफर से बेहतर निर्देशक के साथ काम के अलवावा कल्पना नहीं कर सकती थी। मैं यह फिल्म में अपने पुरे रियल लाइफ एलिमेंट्स से बहार हु, यह ऐसा कुछ होगा जो मने पहले कभी नहीं किया है। मैं सभी दर्शको को ब्लडी डैडी देखने के लिए उत्साहित हूं की हमने क्या बनाया है, जो 9 जून को केवल जियो सिनेमा पर रिलीज़ किया जायेगा।

****************************

बैकलेस टॉप पहने मोनालिसा ने दिखाई हुस्न की बेबाकी

06.06.2023 (एजेंसी)  –  भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा आए दिन अपनी बोल्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के फैंस को इंप्रेस करना कभी नहीं भूलती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर करती हैं तो लोग उनकी अदाएं देख कर अक्सर अपने होश खो बैठती हैं। हाल ही में मोनालिसा ने अपने लेटेस्ट ग्लैमरस बेडरूम फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दी हैं। एक्ट्रेस मोनालिसा हमेशा अपने बोल्ड लुक्स की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं।

उनकी हर एक अदाओं पर अक्सर फैंस अपना दिल हार जाते हैं। अब हाल ही में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में मोनालिसा ने बैकलेस टॉप पहना हुआ है, जिसमें वो सुपर सेक्सी नजर आ रही हैं। मोनालिसा अपनी इन तस्वीरों में बेड पर बैठे हुए बेहद ही सिजलिंग अदाओं से पोज देते हुए लोगों के बीच लाइमलाइट लूट रही हैं।

ओपन हेयर को स्टाइल कर के और ग्लैम मेकअप कर के एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है। बताते चले कि एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो लोग उनकी तस्वीरों पर लाइक्स, कॉमेंट्स के जरिए प्यार लूटाते हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों में अपने सेक्सी कर्व्स फ्लॉन्ट करती हुई काफी हॉट लुक्स में नजर आ रही हैं। मोनालिसा का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की हाई पेड एक्ट्रेसेस में शामिल है। इन दिनों वो इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री बन चुकी हैं।

****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, च, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। आराम करने के लिए प्रयाप्त समय मिलेगा। रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन लाभ होगा। सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय दे सकोगे। संध्या का समय मनोरंजन वाला रहेगा। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा। सन्तानो़ं पर खर्च करना पड़ सकता है। किसी गुप्त चिंता के कारण बेचैनी भी रह सकती है। सेहत आज अच्छी बनी रहेगी।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु , वे, वो)

आज का दिन मिश्रित फल देगा पूर्वार्ध में सेहत थोड़ी नरम रह सकती है जिसके कारण आलस्य भी रहेगा। काम बेमन से करने पड़ेंगे व्यवहार में भी रुखापन रहने से संबंधो में खटास रहेगी। धीरे धीरे स्थिति में सुधार होगा कार्य स्थल पर महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से व्यस्तता बढ़ेगी। अधिकारी वर्ग आज आप पर ज्यादा भरोसा दिखाएँगे। व्यवसायी वर्ग आज चाह कर भी बेहतर सेवा नहीं दे पाएंगे जिस कारण आलोचना हो सकती है। पुराने कार्यो को पूर्ण करने के बाद ही नए कार्य हाथ लें। परिवार में तनाव रह सकता है।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज भी दिन का अधिकांश समय शांति से व्यतीत होगा। थोड़ी आर्थिक परेशानियां रह सकती है परंतु मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे। जिस भी कार्य को करने की ठानेंगे उसे हानि-लाभ की परवाह किये बिना पूर्ण करके छोड़ेंगे। कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति अथवा भगीदारो की दखलंदाजी से थोड़ी परेशानी एवं बहस हो सकती है। किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर भी मिलेगा। बाहर की अपेक्षा घर में समय बिताना पसंद करेंगे। संध्या के समय धन लाभ हो सकता है।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज दिन के आरम्भ में बनते कार्यो में रुकावट आने से अधिक भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। मध्यान तक थोड़े बहुत कार्य सफल होने से धन की आमद होगी परन्तु खर्च भी अधिक रहने से बचत नहीं कर पाएंगे। दोपहर के बाद से घर एवं बाहर सहयोगी वातावरण बनने से कार्यो में सरलता रहेगी। समय से पहले ही कार्यो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे संध्या के समय तक अधिकांश कार्य पूर्ण होने से धन की आवक होने लगेगी। धार में शांति रहेगी सामाजिक क्षेत्र से प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आप व्यापारिक गतिविधियों की व्यस्तता के चलते परिवार के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाएंगे। वाणी एवं व्यवहार के बल पर कार्यो में थोड़े परिश्रम से अधिक सफलता मिल सकेगी। मनोबल भी आज बढ़ा हुआ रहेगा। परंतु आज आपको कोई ना कोई कमी भी अनुभव होगी। धन का आगमन होने से थकान भूल जाएंगे। संतानों पर ध्यान देंने की आवश्यकता है। स्त्री से सम्बन्ध भावनात्मक रहेंगे। सुख के साधनों पर खर्च करेंगे।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप अधिक लापरवाह रहने के कारण हानि उठा सकते है। प्रात: काल से ही यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी परन्तु इसमें व्यवधान भी आएंगे। कार्य क्षेत्र पर अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। नौकरों के ऊपर ज्यादा विश्वास हानि का कारण बन सकता है। वाणी में कठोरता रहने से घर में कलह रहेगी। आर्थिक लेन-देन सोच समझ कर करें। पारिवारिक सदस्य अथवा अन्य भी अपने काम से ही बात करेंगे। संध्या के समय किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के बनने से प्रसन्न रहेंगे।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

व्यवसाय के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास आज फलीभूत होने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। बेरोजगार व्यक्तियों को भी रोजगार मिलने की सम्भावना अधिक है। आपसे वाद-विवाद में कोई नहीं जीत पायेगा। बड़बोलेपन के कारण महिलाओं से मतभेद हो सकते है। दिन के उत्तरार्ध में कार्य भार बढऩे से कमर अथवा अन्य अंगों में दर्द की शिकायत रहेगी। पारिवारिक वातावरण में उतार-चढ़ाव आएंगे फिर भी आनंद रहेगा। आकस्मिक लाभ होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपको सुख शांति प्रदान करेगा। कुछ दिनों से चल रही मानसिक खींच तान कम होने से राहत अनुभव होगी। कार्य क्षेत्र पर केवल धन लाभ पाने के उद्देश्य से कार्य ना करे व्यवहार में कुशलता एवं मिठास रखने से अप्राप्त लक्ष्मी भी प्राप्त कर सकते है। पारिवारिक जीवन में आनंद रहेगा। मित्र रिश्तेदारो से घर में चहल पहल बनेगी कही घूमने की योजना बन सकती है। धन लाभ में विलम्ब होगा परन्तु कार्य रुकेंगे नहीं। सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव लगा रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आप कार्य क्षेत्र से कुछ समय निकालकर मित्र परिवार के साथ मनोरंजन में व्यतीत करेंगे परन्तु आज गलतफहमियों से दूर रहना अति आवश्यक है व्यर्थ के टकराव होने की संभावना है। परोपकार का शुभ फल भी मिलने से प्रसन्नता भी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर कम समय देने के बाद भी संतोषजनक धन लाभ हो जाएगा। दाम्पत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा। सन्तानो की प्रगति की सूचना मिलेगी। स्वयं एवं परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। आयवश्यक वस्तुओ पर ही खर्च करेंगे।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आप भावनाओ में बहकर अनुचित कदम उठा सकते है। लोगो के बहकावे में ना आये अन्यथा मान हानि कोर्ट-कचहरी की नौबत आ सकती है। प्रेम प्रसंगों से आज दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा। आलसी प्रवृति का लाभ प्रतिस्पर्धी उठा सकते है सावधान रहें। धन लाभ के लिये आज विशेष परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी संतोष जनक लाभ हो जाएगा। घर में भाई बंधू अथवा स्त्री से अनबन हो सकती है। सरकारी कार्यो में सफलता मिलेगी। जोड़ो सम्बन्धित समस्या रह सकती है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन मिला-जुला रहेगा। सेहत लगभग सामान्य रहेगी। आज किसी अनुबंध के आगे रुकने से धन लाभ की कामना अधूरी रहेगी। व्यवसाय के ऊपर अधिक ध्यान देने के बाद भी कार्य विलम्ब से पूर्ण होंगे लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु धनागम के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। अधिकारी वर्ग भी गर्म हो सकते है। सफ़ेद वस्तुओ के कार्य से जुड़े जातको को आकस्मिक धन लाभ अथवा नए अनुबंध मिल सकते है। परिवार के लिए आप महत्त्वपूर्ण रहेंगे। व्यर्थ की यात्रा हो सकती है।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन ग्रह स्थिति में थोड़ा बदलाव आने से आपको घरेलु मामलो में सफलता मिलेगी। परन्तु आज कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकता है। आज किसी के आगे समर्पण कर सकते है इसका फल शुभ ही रहेगा। बाहरी स्थान के कार्यो में सफलता की संभावना ज्यादा रहेगी। नए अनुबंध भी मिल सकते है। पत्नी अथवा किसी अन्य महिला के भाग्य से लाभ होगा। अविवाहितो कि लिए नए रिश्ते आएंगे। मानसिक रूप से संतोषी रहेंगे।

**********************************

 

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला टेक्नीशियन सरस्वतीबाई फाल्के की 80वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित ‘बैकबोन अवार्ड समारोह’ सम्पन्न

06.06.2023  –  भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला टेक्नीशियन सरस्वतीबाई फाल्के की 80वीं पुण्यतिथि (3 जून) के अवसर पर कैफ अवार्ड्स आयोजन समिति के संस्थापक व संचालक रविन्द्र अरोड़ा रवि द्वारा ओशिवारा, मुम्बई स्थित व्यंजन हॉल में ‘बैकबोन अवार्ड’ समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बॉलीवुड के चर्चित निर्माता पहलाज निहलानी ,सुंदरी ठाकुर, बी एन तिवारी, रजा मुराद, शारुख मुराद, हनुमंत राव पाटिल, अरबिंद कुमार, नीलू, रामा मेहरा, शशि दीप, सुवी मनीष, राजू असरानी, सुनील गावडे, करुणा गावडे, डॉ सय्यदा समीना परवीन, राजू टॉक, गुरमीत टॉक, प्रभुदास वाघेला, मंजुला बेन, जस्मिन कुमार, डॉ शैलेन्द्र एन त्रिपाठी, डॉ अशोक त्रिपाठी, एम एल ए भारती लावेकर, सनाउल्लाह सिद्दकी, कविता मोथै, कल्याणजी जाना, अंकिता, प्रिया (विफपा कॉमेटी मेंबर), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी दिलीप दलवी, दीपिका दलवी, दत्तात्रेय जाधव, राजेन्द्र माने, सविता माने,सुनील पाल, सविता पाल, अनिता नायक, अनिल नायक, राज कुमार तिवारी, समी तंबतकर, अमीना समी तंबतकर, प्रिया शहनबाज़ राठौड़, पब्लिसिटी डिजाइनर ज्ञानजी, चाँद पाशा फैमली हैदराबाद, गुरमीत सिंह बेदी और संजना कश्यप, लेस्ली त्रिपाठी और वरिष्ठ फिल्म प्रचारक पुनीत खरे के अलावा बॉलीवुड के  नामचीन शख़्सियतों ने शरीक हो कर सरस्वती बाई  फाल्के को श्रंद्धाजलि अर्पित की।

इस समारोह की खास बात ये थी कि शामिल लगभग सभी शख्सियत इस मौके पर सपरिवार आये थे, जिन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला टेक्नीशियन सरस्वतीबाई दादा साहेब फाल्के की स्मृति में ‘बैकबोन अवार्ड’ से नवाजा गया। विदित हो कि भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के की पत्नी सरस्वती बाई ने अपने पति दादा साहेब फाल्के के निर्देशन में फिल्म डेवलपिंग, मिक्सिंग और फिल्म पर केमिकल कैसे इस्तेमाल करना है, यह सब सीखा और इस तरह से भारत की पहली हिंदी फीचर फिल्म ‘ राजा हरिश्चंद्र’ की एडिटिंग सरस्वती बाई फाल्के ने की। इन सबके अलावा इस पितृसत्ता समाज में वह एक औरत थी तो उनकी खुद की जिम्मेदारियां तो थी ही।

लेकिन उन्होंने कभी भी उन जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ा। सरस्वती बाई ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में पोस्टर बनाने से लेकर फिल्म की एडिटिंग तक, हर जगह सरस्वती बाई ने दादासाहेब फाल्के की मदद की। फाल्के ने उन्हें कैमरा चलाने से लेकर एडिटिंग के लिए शॉट्स हटाने और लगाने तक सभी कुछ सिखाया। उनकी पत्नी सेट पर भरी दोपहरी में घंटों सफेद रंग की चादर लेकर खड़ी रहती थी। यह सफेद चादर उस समय लाइट रिफ्लेक्टर का काम करती थी।

भारतीय फिल्म जगत की पहली फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ को बनाने वाले दादा साहब फाल्के को तो सभी जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही उनकी पत्नी सरस्वती बाई फाल्के को जानते हैं, जिनके बिना दादा साहब फाल्के की पहली फिल्म कभी बन ही नहीं पाती। दरअसल उनकी पहली फिल्म का निर्माण सरस्वती बाई फाल्के के दृढ़ निश्चय और असाधारण सहयोग के कारण ही संभव हो पाया था। यही वजह है कि सरस्वती बाई फाल्के का नाम भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला टेक्नीशियन के रूप में शुमार है।

इस बात की अवधारणा को आत्मसात कर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला टेक्नीशियन सरस्वतीबाई की 80वीं पुण्यतिथि (3 जून) के अवसर पर कैफ अवार्ड्स आयोजन समिति के संस्थापक व संचालक रविन्द्र अरोड़ा रवि के द्वारा ‘बैकबोन अवार्ड’ समारोह का आयोजन किया जाना एक शुभ संकेत है। इस आयोजन की तैयारी वो पिछले तीन वर्षों से कर रहे थे। इस सफल आयोजन के बाद उम्मीद की जा रही है कि अन्य अवार्ड शो आयोजकों के सोच को एक नई दिशा मिलेगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

मुख्तार की बहू से जेल मिलन कांड में सपा नेता का घर ढहाया

*दो जेसीबी से प्रशासन ने गिराया फराज का घर*

चित्रकूट 05 June  (आरएनएस)। पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे से जिला कारागार रगौली में बहू की बेरोकटोक मुलाकात कराने में प्रमुख मददगार रहे सपा नेता के मकान का एक हिस्सा प्रशासन ने जेसीबी से ढ़हा दिया। विकास प्राधिकरण ने ढाई माह पहले सपा नेता के पिता की मंजूर नक्शे से हटकर हाईवे की ओर कराए निर्माण को हटाने की नोटिस दी थी, लेकिन अभी तक मामला ठंडे बस्ते में था।

सोमवार को प्रशासन ने सपा नेता फराज खान के घर को ढहाने की कार्यवाही की। पुरानी बाजार स्थित सपा के पूर्व जिला महासचिव फराज खान का नाम माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी व बहू निखत बानो की जिला कारागार में बेरोकटोक मुलाकात मामले में प्रमुख मददगार तौर पर सामने आया था। सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद मकान को लेकर जिला प्रशासन ने छानबीन शुरु कर दी थी।

24 मार्च को चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने सपा नेता के पिता मुन्ने खां को नोटिस जारी किया था। जिसमें अनाधिकृत तौर पर कराए निर्माण को 24 घंटे के भीतर हटाने का अल्टीमेटम दिया था। हाईवे के किनारे बने मकान की अगली दीवार से अंदर की ओर कुछ हिस्सा नक्शे से हटकर बना था।

पिछले 27 मई को एक बार एसडीएम सदर राज बहादुर, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, कोतवाल कर्वी गुलाब त्रिपाठी कई थानों का फोर्स लेकर पहुंचे थे। नगर पालिका कर्मचारियों की टीम के जरिए सपा नेता के मकान में आगे वाले कमरों में रखा सामान हटवाया गया। छत को ग्रिल के जरिए काटा गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दो जेसीबी सपा नेता के अनाधिकृत बने ट्रैफिक चैराहे से पुरानी बाजार की ओर जाने वाले वाहनों का रुट डायवर्जन भी यातायात पुलिस ने किया।

मुख्तार की बहू निखत बानो दस फरवरी को जेल में बंद पति अब्बास अंसारी से बिना इंट्री मुलाकात में जेल के भीतर पकड़ी गई थी। पुलिस ने निखत के चालक नियाज खान को भी पकड़ा था। इनकी एक कार बरामद हुई थी। जांच के दौरान प्रमुख भूमिका मिलने पर सपा नेता फराज खान को पुलिस ने 20 फरवरी को पकडा था। दो दिन बाद वह जेल भेज गये थे। मौजूदा समय में सपा नेता लखनऊ जेल में है।

**************************

 

ममता सरकार ट्रेन हादसा के मृतकों के परिजन को देगी नौकरी

*सीएम ममता का आज ओडिशा दौरा, किया नॉर्थ बंगाल दौरा रद्द*

कोलकाता 05 June (एजेंसी) । बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का आज से चार दिवसीय नॉर्थ बंगाल दौरा था लेकिन उन्होंने यह दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया  है। सीएम आज ही दार्जिलिंग जाने वाली थी लेकिन रेल हादसे को लेकर उन्होंने कार्यक्रम में बदलाव किया। सीएम अब ओडिशा के दौरे पर जाएगीं।वहीं ममता बनर्जी ने ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। बनर्जी ने कहा कि भीषण हादसे में अंग गंवाने वालों के परिजनों को भी सरकारी नौकरी दी जाएगी।

यही नहीं ममता बनर्जी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल यात्रियों से मिलने के लिए आज भुवनेश्वर और कटक जाएंगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में पश्चिम बंगाल के 206 घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “कटक के अस्पतालों में भर्ती 33 यात्रियों की हालत गंभीर है।” बनर्जी ने कहा कि बंगाल के कुछ मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ जाएंगे। वह बुधवार को पीड़ितों के परिजनों को अनुग्रह राशि के चेक और नियुक्ति पत्र वितरित करेंगी।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दुर्घटना पर किसी भी तरह की राजनीति में नहीं पड़ना चाहतीं और घायल यात्रियों व उनके परिवारों की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

****************************

 

शिक्षक घोटाला: हाईकोर्ट ने प्राइवेट एजेंसी की गोपनीय क्षेत्र तक पहुंच पर उठाए सवाल

कोलकाता 05 June (एजेंसी) ।  कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज जानना चाहा कि कैसे एक निजी आउटसोर्स एजेंसी को पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी (डब्ल्यूबीबीपीई) के “गोपनीय क्षेत्र” तक पहुंची। भर्ती में ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) शीट का इस्तेमाल किया गया था। प्राथमिक शिक्षकों के लिए परीक्षाओं को उस निर्दिष्ट क्षेत्र में संग्रहित किया जाना था।

शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में सामने आया है कि ‘एस बसु रॉय एंड कंपनी’ की पहुंच बोर्ड के ‘गोपनीय क्षेत्र’ तक थी।उक्त मुद्दे पर जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने आज सवाल किया कि क्या डब्ल्यूबीबीपीई के लिए किसी निजी संस्था को इस सेक्शन तक पहुंच देने का कोई कानूनी प्रावधान है। न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने कहा, “किसी बाहरी संस्था को गोपनीय क्षेत्र का हिस्सा नहीं माना जा सकता है। बोर्ड के लिए यह सही नहीं है कि वह किसी बाहरी एजेंसी को डेटा या सूचना को अलग से सत्यापित करने की अनुमति दे।

” इससे पहले, 2014 में शिक्षकों की पात्रता परीक्षा से संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक और डब्ल्यूबीबीपीई के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य और एक ही निजी संस्था के बीच संबंध पर सवाल उठाया था। न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के स्कूल भर्ती मामलों की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) टीम को इस मामले में भट्टाचार्य से पूछताछ करने का भी निर्देश दिया। भट्टाचार्य, उनकी पत्नी और बेटे के साथ, वर्तमान में भर्ती मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए न्यायिक हिरासत में हैं।

*******************************

 

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया

गुरु साहिब ने श्री अकाल तख्त साहिब की स्थापना सिखों की शक्ति के स्रोत के रूप में की : कालका, काहलों

जत्थेदार साहिब की नियुक्ति के लिए पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करने की अपील

नई दिल्ली, 5 जून (एजेंसी)। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिखों के छठे गुरु श्री हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया।इस मौके पर विभिन्न गुरुद्वारों में गुरमति समागम आयोजित हुए, मुख्य समागम गुरुद्वारा मजनू का टीला में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में संगत शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने संगत को प्रकाश पर्व पर बधाई दी और कहा कि मीरी-पीरी के मालिक गुरु हरिगोबिंद साहिब जी ने यह संकल्प लिया था कि वह ऐसा तख्त बनाएंगे जो किसी के अधीनस्थ नहीं होगा, निरपक्ष होगा तथा समूचा पंथ सजदा करेगा। उसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब की स्थापना हुई। श्री अकाल तख्त साहिब हमारी शक्ति का स्रोत है जिससे हर सिख को जीवन शक्ति प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकारों ने श्री अकाल तख्त साहिब को कमजोर करने का प्रयास किया। जहां सरकारों द्वारा वैश्विक स्तर पर कमजोर करने का प्रयास किया वहीं हमारे अपनों ने भी सामाजिक तौर इसे कमज़ोर किया। उन्होंने कहा कि कभी श्री अकाल तख्त साहिब के हुक्मनामे पर समूचा पंथ एकजुट होता था जबकि आज हुक्मनामे पर किंतु-परंतु किया जाता है। उन्होंने कहा कि सिंह साहिब की नियुक्ति के लिए कोई नियम नहीं है। सत्तापक्ष जत्थेदार साहिब को अपनी इच्छा से नियुक्त या हटा देता है।

इस मर्यादा को बदलना होगा और जत्थेदार की नियुक्ति के लिए निष्पक्ष मानक व पारदर्शी व्यवस्था लानी होगी। वैसे बहुत सारी जत्थेबंदियां बन गई हैं लेकिन हम सबकी शक्ति का स्रोत अकाल तख्त साहिब ही है। हमे इसके प्राचीन गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए मिल कर काम करना चाहिए।

सरदार कालका और सरदार काहलों ने कहा कि जहां पहले पांच गुरु साहिबानों ने गुरबाणी की रचना की, वहीं गुरबाणी का प्रचार व प्रसार भी किया तथा सज्जण ठग व वली कंधारी जैसों को सही मार्ग दिखाया, पीड़ितों के कष्ट दूर किए व अत्याचार के खिलाफ गुरूबाणी के माध्यम से प्रचार किया। पांच गुरु साहिबान ने गुरुबाणी से समाज का कल्याण किया तथा कभी भी सरकार में हस्तक्षेप नहीं किया इसके बावजूद गुरु अर्जन देव जी को मुगल शासन द्वारा शहीद किया गया।जब छठी पातशाही ने गुरुगद्दी संभाली तो उनके पास दो तलवारें थीं। एक पीरी की तलवार जो भक्ति की तलवार थी तो दूसरी मीरी की शक्ति तलवार। जहां भक्ति होगी वहीं शक्ति भी होगी। गुरु साहिब ने यह निर्णय भी किया कि जिस क्रूर मुगल शासन ने पंचम पातशाह को शहीद किया उसके खिलाफ तलवार उठाई जाएगी। गुरु साहिब ने संगत को आदेश जारी कर दिया कि जब गुरु दरबार में संगत आए तो शस्त्र व घोड़े साथ लेकर आएं।

दिल्ली के झूठ व फरेब के तख्त के बरक्स उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब की स्थापना की जहां से जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाई जाएगी व पीड़ितों को इन्साफ दिलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार के निमंत्रण पर जब गुरु हरगोबिंद साहिब दिल्ली पहुंचे तो जहांगीर ने उन्हें इस्लामी रूप से प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुआ। इसके बाद जहांगीर ने फैसला किया कि गुरु साहिब को ग्वालियर के किले में बंद कर दिया जाए।जब गुरु साहिब ग्वालियर के किले में पहुंचे तो वहां दीवान सजाये जाने लगे व गुरूबाणी-कीर्तन होने लगा। जब साईं मियां मीर व अन्यों ने मुगल शासन पर दबाव बनाया तो गुरु साहिब को ग्वालियर से रिहा करने का निर्णय जहांगीर को लेना पड़ा। उस समय 52 राजाओं को गुरु साहिब ने किले से आज़ाद करवाया था।

उन्होंने कहा कि बंदी छोड़ दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि उन्होंने बंदी बने हुए 52 राजाओं को आज़ाद करवाया। गुरु साहिब जब गुरु की नगरी अमृतसर पहुंचे तो संगतों ने दीपमाला कर इस दिन को मनाया।इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि कमेटी ने गुरु हरिकृष्ण स्कूलों के कर्मचारियों के वेतन का 55 करोड़ पिछले डेढ़ साल में जारी कर दिया है और अब कोई बकाया नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने धर्म प्रचार कमेटी व उनके अध्यक्ष सरदार जसप्रीत सिंह करमसर को बधाई दी जिन्होंने आज से बच्चों के लिए गुरमति शिविर आयोजित किए हैं। उन्होंने बताया कि हर बच्चे की यही इच्छा होती है कि वह गुरमुखी से जुड़े। गुरुमति शिविरों में गुरुओं व उनके इतिहास के बारे में पुस्तिकाएं भी दी जा रही हैं। इन शिविरों में लगभग 8 हजार बच्चे भाग ले रहे हैं।

*********************

 

राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में सोनपुर रेल मंडल की बैठक संपन्न

पटना , 05 जून (एजेंसी) । सोनपुर के रेल प्रबंधक सभागार में आज सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी की अध्यक्षता में स्थानीय मुद्दों एवं जन आकांक्षाओं की पूर्ति एवं समाधान हेतु मंडल संसदीय समिति सोनपुर की बैठक हुई। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन संपन्न हुई बैठक की शुरूआत प्रकृति के संरक्षण व संबर्धन के संदेश के साथ वृक्षारोपण करते हुए हुआ।

रूडी के साथ सभी सांसदों ने वृक्षारोपण करते हुए लोगों को वृक्ष लगाने का संदेश भी दिया। बैठक में सम्मिलित होने के लिए सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार के सभी दस सांसदों को स्वयं या अपने प्रतिनिधि को शामिल होने का आमंत्रण भेजा गया था। समिति के सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर बैठक में विमर्श हुआ और वर्तमान में कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा और भावी योजनाओं के साथ मंडल में रेलवे की प्रगति से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दो पर विचार किया गया। इस संदर्भ में रुडी ने बताया कि बैठक में वंदे भारत ट्रेन के परिचालन पर भी प्रस्ताव पारित किया गया जिसे बोर्ड को भेजा जायेगा। बैठक रामनाथ ठाकुर, विणा सिंह, बुलो मंडल, अशफाक करीम व अन्य सांसदों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक की अध्यक्षता करने वाले सारण सांसद ने कहा, सोनपुर रेल मंडल के 30 स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत उन्नयन किया जायेगा। इसके साथ ही मंडल क्षेत्र में पड़ने वाले कई नये आरओबी और एलएचएस का भी निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही सोनपुर पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सोनपुर मंडल है जिसका इतिहास अत्यंत पुराना है। एक समय था जब सोनपुर ही देश सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन हुआ करता था। बैठक में सोनपुर स्टेशन, दिघवारा और छपरा स्टेशन पर कई जोड़ी ट्रेनों का ठहराव ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए भी विशेष चर्चा की गई। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के सक्षम नेतृत्व में रेल बजट को आम बजट में समन्वित कर साहसिक कदम उठाया जिसके कारण रेलवे की और द्रुत गति से प्रगति हो रही है और समय पर रेल परियोजनाएं पूर्ण हो रही है।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एक के बाद एक तमाम ऐसी योजनाओं की शुरुआत की गई है जिससे रेल यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो रहा है। इसी कड़ी में सारण में भी रेलवे की कई योजनाओं का कार्यान्वय हो रहा है। कुछ भावी योजनाएं जिनकी संरचना पर कार्य किया जा रहा है उसके संदर्भ में बैठक में मंत्रणा की गई। बैठक में सोनपुर रेल मंडल क्षेत्र से संबंधित सांसदों व महाप्रबंधक के साथ विभिन्न विभागाध्यक्षों के बीच सोनपुर मंडल में विभिन्न रेल विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही मंडल में साफ-सफाई एवं यात्री सुविधा से संबंधित कई कार्यों की समीक्षा भी की गई। मालूम हो कि आम जन की व्यक्तिगत समस्याओं के निराकरण के साथ ही सामाजिक प्रगति और सामूहिक विकास कार्य के प्रति सजग रहने वाले सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी, सारण जिला में आमजन के लिए रेल की यात्रा को सुविधाजनक बनाने का प्रयास निरंतर करते रहे है। इसी कड़ी में अब सांसद ने सारण में रेलवे के विकास से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक में चर्चा की।

*******************************

 

मोदी और केजरीवाल सरकारों की अनदेखी के कारण दिल्ली रेप कैपिटल बना : कांग्रेस

ई दिल्ली, 05 जून (एजेंसी)।  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ अनिल कुमार ने कहा कि देश सहित राजधानी दिल्ली में महिला सुरक्षा, नारी सम्मान और लड़कियों का भविष्य गंभीर विषय है, जिसके प्रति केन्द्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरी तरह असंवेदनशील है, जिसके कारण 19 महानगरों में महिलाओं तथा  बच्चियों के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न जैसे अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है और देश में होने वाले अपराधों के 36 प्रतिशत मामले राजधानी में पंजीकृत होने के कारण दिल्ली में प्रतिदिन 5 रेप की घटनाएं बढ़कर 10-15 प्रतिदिन हो गई है, यह आंकड़े नेशनल क्राईम ब्यूरो ने जारी किए, जो दिल्ली को डराने वाले है।  मोदी और केजरीवाल सरकार की अनदेखी के कारण दिल्ली रेप केपिटल के नाम से जानी जाती है जहां महिलाऐं अपने को पूरी तरह असुरक्षित महसूस करती है।प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष चौ अनिल कुमार के अलावा आरटीआई सेल चेयरमैन श्री राम निवास शर्मा भी मौजूद थे।

संवाददाता सम्मेलन के पश्चात करावल नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के संदीप मिश्रा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। चौ अनिल कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के नाम पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देते है, जो सिर्फ विचारों तक सीमित रह गया है क्योंकि संसद से कुछ कदम दूर राष्ट्र का गौरव हमारी पहलवान बेटियां भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरने बेटी है लेकिन मोदी जी बेटियों की आवाज सुनने की बजाय अपने सांसद को बचाने के लिए महिला पहलवानों के संघर्ष को नजरअंदाज कर रहे है।

परंतु केन्द्र सरकार महिला पहलवानों के सवालों से भाग नही सकती, उन्हें देश को जवाब देना होगा। चौ अनिल कुमार ने कहा कि 2013 में शर्मसार कर देने वाले निर्भया कांड के बाद महिला सुरक्षा का वादा करने वाले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा और यौन उत्पीड़न के अपराधों पर नियंत्रण करने का दावा सिर्फ भाषणों में ही दिखाई देता है क्योंकि केजरीवाल के पिछले 9 वर्षों के कार्यकाल में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ हुए अपराधों में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। शाहबाद डेयरी में साक्षी हत्याकांड, कंझावला में कार द्वारा लड़की को रौंदना, दिल्ली में नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद हत्या सहित पीरागढ़ी, कोंडली, त्रिलोकपुरी, संगम विहार, जीटीबी अस्पताल आदि घटनाओं ने दिल्ली को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा कि शाहबाद डेयरी में महिला सुरक्षा के मामले को दबाने के लिए साक्षी के परिवार को 10 लाख अनुग्रह राशि देकर मुख्यमंत्री केजरीवाल का महिला विरोधी, नारी विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। महिला सुरक्षा को ताक पर रखकर केजरीवाल ने दिल्ली में शराब नीति लागू की जिसमें भ्रष्टाचार के कारण उनके मंत्री जेल में बंद है।

चौ अनिल कुमार ने कहा कि 2008 में शीला की कांग्रेस सरकार द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए शुरु की गई लाडली योजना को केजरीवाल सरकार ने पिछले 9 वर्षों में लगभग खत्म कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस की एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी सामने आई कि लाड़ली योजना के अंतर्गत दिल्ली की 1,82,894 बेटियों को मिलने वाला 364 करोड़ रुपया स्टेट बैंक आफ इंडिया में पड़ा है जिसको केजरीवाल सरकार बेटियों को देने पूरी तरह विफल साबित हुई। इसके लिए कौन दोषी है, अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले केजरीवाल को बेटियों को लाड़ली योजना के एक-एक लाख रुपये नही देने पर दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा।

चौ अनिल कुमार ने कहा कि 2013 में दिल्ली का बजट 39000 करोड़ था उस वक्त कांग्रेस सरकार ने लाड़ली योजना के लिए 113 करोड़ रुपये आवंटन की गई राशि पूरी बेटियों के लिए खर्च हुई। परंतु आज जब केजरीवाल सरकार का बजट 69000 करोड़ से अधिक है परंतु लाडली का बजट दुगना करने की बजाय घटाकर 100 करोड़ कर दिया है। लाड़ली योजना के बजट में कटौती करके अरविन्द केजरीवाल का गरीब विरोधी, बेटी विरोधी और महिला विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि लाडली योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों के जन्म के बाद होने वाले पंजीकरण में 2008 के मुकाबले 2022 में भारी कमी आई है।

2015 में जहां लाडली के लिए पंजीकरण 21521 का था वहीं 2022 में यह सिमटकर 10,000 रह गया है, जिससे साबित होता है केजरीवाल सरकार ने लाडली योजना को लगभग खत्म ही कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम घर-घर जाकर लाडली योजना का प्रचार करेंगे और 364 करोड़ की हकदारों को प्रति बेटी को एक-एक लाख दिलवाऐंगे। चौ अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले 9 वर्षों में एक भी वृद्ध पेन्शनधारी को नही जोड़ा है, जिन लोगों को कांग्रेस के समय पेन्शन मिलती थी, उन्ही को मिल रही है। एक भी राशन कार्ड नही बनाया यह केजरीवाल का महिला विरोधी व्यक्तित्व सामने आया है क्योंकि दिल्ली में शीला सरकार ने महिलाओं को राशन कार्ड में मुखिया का दर्जा देकर परिवार का मुखिया बनाया था। 54000 राशन कार्ड आवेदन अभी तक लंबित पड़े है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ अनिल कुमार ने आज करावल नगर विधानसभा यूनिट के मुखिया, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता श्री संदीप मिश्रा का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि संदीप मिश्रा व उनके साथी कांग्रेस की विचारधारा, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन के नेतृत्व और श्री राहुल गांधी जी के मार्गदर्शन में विश्वास प्रकट करते हुए निष्ठा के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर श्री विक्रम लोहिया भी मौजूद थे। कांग्रेस में शामिल होने वालों में  संदीप मिश्रा के साथ राष्ट्रीय संगठन निर्माण सदस्य संजय कुमार गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष सोनिया विहार अनिल कुमार गुप्ता, प्रचारे नसीरुद्दीन मंसूरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल देव, वलीम जावेद, विधानसभा अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद, अंकित शर्मा, फैजल कुरेशी, सुमित गुप्ता शामिल थे। संदीप मिश्रा ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि हम कांग्रेस की विचारधारा और श्री राहुल गांधी जी के पदचिन्हों पर चलने को तैयार है और पूरी निष्ठा, कर्मठता के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगें। करावल नगर विधानसभा कांग्रेस की होगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले 9 वर्षों में कोई काम नही किया है और सिग्नेचर ब्रिज का नाम शीला सिग्नेचर ब्रिज रखा जाना चाहिए।

******************************

 

भारतीय जनता पार्टी के नौ साल का शासन देश के बदलाव का स्वर्णिम काल: रघुबर दास

कुशीनगर 5 जून (एजेंसी) । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के नौ साल का शासन देश के बदलाव का स्वर्णिम काल है। सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की सोच रखते हुए पार्टी ने सबका साथ-सबका विकास की भावना से कार्य किया है। विगत 9 वर्षों में देश स्वास्थ्य व रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना है। पहले हम दोनों ही क्षेत्रों में दूसरे देशों पर निर्भर थे। अब स्वयं दूसरे देशों को मदद उपलब्ध करा रहे हैं।

यह बातें सोमवार को कुशीनगर के एक होटल  में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों का शासनकाल भारत में बदलाव की स्वर्णिम कहानी है। 9 वर्षों का शासन सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के वर्ष रहे हैं। मोदी जी का लक्ष्य है अंत्योदय। उसी अनुरूप उन्होंने योजनाएं बनाई और उनका क्रियान्वयन किया। यही कारण है कि दूरदराज गांव में रह रहे गरीब, किसान, महिलाओं को भी सरकारी योजनाओं का संपूर्ण लाभ मिल रहा है। 9 वर्षों के शासन कार्य में जनहित और राष्ट्रहित के कार्य कर मोदी जी ने आमजन का विश्वास और स्नेह जीता है।पीएम मोदी जी ने देश की जनता का स्वभाव बदलने का काम किया।उन्हें हम संकट मोचन भी कह सकते हैं। किसी भी संकट के पहले

समाधान की तैयारी करना और जन भावनाओं को भी उसके मुताबिक

ढालना उनकी विशेषता है।कोविड-19 के दौरान उनकी एक अपील पर संपूर्ण देश द्वारा लॉकडाउन का समर्थन करना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। मोदी  के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में कई मामलों में देश आत्मनिर्भर निर्भर बना है। इसमें प्रमुख रूप से रक्षा, स्वास्थ आदि क्षेत्र शामिल है। कहा कि *विरासत में मिली समस्याओं का समाधान नेहरू जी द्वारा किए गए पाप का खामियाजा ना केवल कश्मीरियों को बल्कि पूरे देशवासियों को आजादी के 70 साल तक भुगतना पड़ा। नरेंद्र मोदी जी द्वारा धारा 370 और 35ए को हटाने से सीमा पर घुसपैठ और आतंकवाद में कमी आई है। अब जम्मू और कश्मीर में शांति है। उदाहरण G20 की बैठक का शांतिपूर्ण सम्पन्न होना है*।मोदी के हाथों आज भारत के जल, थल और नम तीनों सुरक्षित और पहले से मजबूत हैं। मोदी जी ने ना केवल रक्षा पर बजट बढ़ाया बल्कि सेना को अत्याधुनिक अस्त्र-शस्त्र से भी सुसज्जित किया। इसी का परिणाम है कि आत्मरक्षा के लिए भारत अब आतंकवादियों को शरण देने वाले देशों में घुसकर सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक को बखूबी अंजाम दे रहा है।पिछले 9 वर्षों में निरंतर आर्थिक सुधारों की बदौलत आज भारत विश्व में सबसे तेज विकास करने वाली पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है। यह मोदीनोमिक्स का ही कमाल है कि हाल ही में जारी आकड़ों में भारत की विकास दर दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज (7.2 प्रतिशत) रही है।भारत का विकास पश्चिमी मानकों से नहीं, हमारी सफलता संस्कृति और सहकार के विचार से सुनिश्चित हो रही है। इन 9 वर्षों में सांस्कृतिक विरासत से जुड़े सभी प्रयास मोदी जी द्वारा किए गए हैं। गुलामी की छाप को मिटाते हुए जन-जन को विरासत पर गर्व करने का अवसर दे रहे हैं। साथ ही नया भारत अब अतीत के गौरव साथ भविष्य का स्वागत करने को तैयार है। अयोध्या में भव्य एवं दिव्य राम मंदिर का निर्माण, काशी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल लोक कॉरिडोर, हिमालय पर केदारनाथ का पुनर्विकास, चारों धाम के लिए विश्वस्तरीय सड़के, सिक्खों का पवित्र डेरा बाबा नानक करतारपुर साहिब कॉरिडोर निर्माण, ऐसी अनगिनत पहल भारत के सांस्कृतिक वैभव को नया स्वरूप दे रही है। भारत विदेशियों से अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को अपनी धरती पर वापस ला रहा है। देश सांस्कृतिक दृष्टि से सशक्त बन रहा है। विश्व के 175 देशों द्वारा मोदी जी के 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव पर सहमति देना, भारत को विश्व गुरु के रूप में स्वीकार करना जैसा ही है।मोदी सरकार की अनेक शानदार सफलताओं में बेहतरीन विदेश नीति का कार्यान्वयन सबसे प्रमुख उपलब्धि रही।वर्तमान में दुनिया के कई विकसित देश भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी को अपना नेतृत्वकर्ता के रूप में स्वीकार कर रहे। यह मोदी जी के पुरुषार्थ एवं श्रेष्ठ भारत की ताकत का ही परिणाम है।आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भारत और भारतीयों को विश्व में सम्मान मिल रहा है, इसके हकदार मोदी जी हैं।

यूक्रेन और रूस युद्ध के दौरान दोनों देश के नेताओं ने भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित निकालने में मदद, जो भारत की बढ़ती ताकत, का एक उदाहरण है।

कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने कुशीनगर लोकसभा में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अन्त्योदयी और विकासोन्मुखी सरकार में कुशीनगर अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर चमक रहा है। सांसद ने बताया कि कुशीनगर में  अन्त्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा , कृषि विश्विद्यालय ,मेडिकल कालेज,फोरलेन के कुशीनगर मोड़ पर  60 करोड लगभग लागत की   फ़्लाई ओवर निर्माणधीन ,फोरलेन के गोपल गढ पर 60 करोड लगभग का फ़्लाई ओवर निर्माणाधीन , कप्तानगंज नगर के रैलवेक्रासींग पर जाम से त्रस्त नगर वासियों को पूर्ण निजात दिलाने वास्ते फ़्लाई ओवर व रेल अंडर पास निर्माणधीन ,लागत लगभग 64 करोड , दशकों से चली आ रही माँग सरदारनगर (गोरखपुर) से कुशीनगर से पडरौना रेल परियोजना पर गत भारत सरकार के  बजट सत्र मे 10 करोड मिलने से ये एतिहासिक परियोजना शुरु होने का स्वीकृतृ मिला ,नेपाल से पडरौना तक मुख्य पशक्ष्मी गंडक नहर की पटरि पर दोहरीकरंन 98 करोड लागत का निर्माण  पूर्ण के कगार पर हैं , खीरकिया बडे़ पूल के साथ खिरकिया से जटहा लागत 40 करोड,निर्माण पूर्ण है,महराजगंज जिले से कोट्वा होते रामकोला तक लागत 60 करोड की दोहरीकरण निर्माण पूर्ण हो चुका है।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद  कृष्ण लाल पंवार , प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष  देवेन्द्र यादव जी,  जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र ,महा जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक और जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द,सह जिला मीडिया प्रभारी अमित राय, मण्डल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव,रामायन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

***************************

 

Exit mobile version