ईरान में पाकिस्तानी शख्स ने भारतीय जोड़े को बनाया बंधक, होटल में ले जाकर की ये हरकत

Pakistani man took Indian couple hostage in Iran, did this act by taking them to hotel

नई दिल्ली 20 June (एजेंसी)- गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरोदा के एक युवा जोड़े को एक पाकिस्तानी एजेंट ने ईरान में बंधक बना लिया और उसने उनकी रिहाई के लिए पैसे की मांग की है। पुलिस ने इस मामले जानकारी दी और कहा कि गुजराती जोड़ा ने अमेरिका में अवैध रूप से घुसने के लिए उससे संपर्क किया था। पुलिस उपायुक्त (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने कहा कि इस संबंध में नरोदा इलाके के कृष्णानगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है।

डीसीपी ने बताया कि यह घटना देश के बाहर हुई है, इसलिए अपराध शाखा ईरान में भारतीय दूतावास से सभी विवरणों के साथ संपर्क करेगी। जोड़े की पहचान पंकज पटेल और उनकी पत्नी निशा पटेल के रूप में हुई है, वहीं अपराध शाखा इसकी पुष्टि भी करेगी। पुलिस ने बताया कि जोड़े के परिवार ने कुछ कागजात कृष्णनगर पुलिस के साथ साझा किए हैं जिसके अनुसार पता चलता है कि दोनों अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने हैदराबाद के एक एजेंट के संपर्क किया था जिसने उनके हवाई टिकट की व्यवस्था की।

पुलिस ने कहा कि एजेंट की योजना के अनुसार, दंपति को ईरान के तेहरान में उतरना था और फिर निर्देश के अनुसार आगे बढ़ना था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले जब वे तेहरान हवाईअड्डे पर उतरे तो एक पाकिस्तानी एजेंट उन्हें एक होटल में ले गया और फिरौती के लिए उन्हें बंधक बना लिया। पाकिस्तानी एजेंट और उसके साथियों ने पंकज पटेल की पिटाई की और उसके परिजनों को एक वीडियो भेजा और दंपति को रिहा करने के लिए बड़ी रकम मांगी।

***************************

 

अमेरिका के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, बोले- US का दौरा दोनो देशों के मजबूत संबंधों का प्रतिबिंब

Prime Minister Modi left for America, said – US visit is a reflection of strong relations between the two countries

नई दिल्ली 20 June (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर मंगलवार सुबह रवाना हो गए। मोदी का अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू होकर 24 जून को खत्म होगा और यहां से प्रधानमंत्री मिस्र के दौरे पर जाएंगे।

मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले विश्वास व्यक्त किया कि उनकी अमेरिका की यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध और भी मजबूत होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा “मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला डॉ जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं। यह विशेष निमंत्रण हमारे लोकतंत्रों के बीच साझेदारी के उमंग और शक्ति को दर्शाता है।”

प्रधानमंत्री की इस यात्रा की खास बात यह है कि वह दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।

मोदी ने कहा, न्यूयॉर्क से बुधवार को मेरी यात्रा शुरू होगी, जहां अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ मैं संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाऊंगा। मैं उस स्थान पर इस विशेष उत्सव मनाने की प्रतीक्षा कर रहा हूं जिसने दिसंबर 2014 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मान्यता प्रदान करने वाले भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया था।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन और अन्य वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं के साथ मेरी चर्चा हमारे द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ जी 20, क्वाड और आईपीईएफ जैसे बहुपक्षीय मंचों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस ने हमेशा भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत समर्थन प्रदान किया है। अपनी यात्रा के दौरान मैं अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी अमेरिका यात्रा लोकतंत्र, विविधता एवं स्वतंत्रता के साझा मूल्यों पर आधारित हमारे संबंधों को मजबूती प्रदान करेगी। साझा वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए हम दोनों देश मजबूती के साथ खड़े हैं।

मोदी ने कहा, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर मैं वाशिंगटन डीसी से काहिरा की यात्रा करूंगा। मैं पहली बार एक घनिष्ठ मित्र देश की राजकीय यात्रा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हमें इस वर्ष अपने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति सिसी की अगवानी करने का अवसर प्राप्त हुआ। मैं राष्ट्रपति सीसी और मिस्र सरकार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ अपनी सभ्यता और बहुआयामी साझेदारी को और ज्यादा प्रगाढ़ करने के लिए चर्चा की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मुझे मिस्र में जीवंत भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करने का भी अवसर प्राप्त होगा।

**************************

 

मशहूर एक्टर रामचरण के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने बेबी गर्ल को दिया जन्म

हैदराबाद 20 June (एजेंसी): मशहूर एक्टर राम चरण की पत्नी व उद्यमी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने मंगलवार को बेबी गर्ल को जन्म दिया। अपोलो अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन के जरिए बच्चे के जन्म की घोषणा की। बच्चा और मां दोनों ठीक हैं।

मेगास्टार चिरंजीवी और परिवार के लोग नए मेहमान का स्वागत करने के लिए सुबह-सुबह अस्पताल में उनसे मिलने गए। उपासना को सोमवार को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस कपल ने पिछले हफ्ते अपनी 11वीं शादी की सालगिरह मनाई।

चिरंजीवी दादा बन चुके हैं और अब फैंस को उनके घर में ग्रैंड सेलिब्रेशन का इंतजार है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं। फिलहाल परिवार की ओर से इस खुशखबरी को साझा नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही वह लोग अपनी इस खुशी में फैंस को शामिल कर सकते हैं।

*************************

 

पुरी में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, अहमदाबाद में मंगल आरती में शामिल हुए अमित शाह

पुरी 20 June (एजेंसी): विश्व प्रसिद्ध ओड़िशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष यह यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होकर आषाढ़ शुक्ल की दशमी तक चलती है। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ विराजमान होते हैं और इनके साथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा भी होते हैं। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पुरी के मंदिर से निकलते हुए गुंडिचा मंदिर जाती है। गुंडिचा मंदिर को भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर कहा जाता है।

इस गुंडिचा मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा तीनों ही आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तक रुकते हैं। फिर इसके बाद वापस अपने पुरी के मंदिर में वापस लौट आते हैं। इस रथ को देखने के लिए और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद पाने के लिए देश-दुनिया से भक्त बड़ी संख्या में पुरी आते हैं।

अहमदाबाद में देश की दूसरी सबसे बड़ी जगन्नाथ रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मंगलवार को देशभर में निकाली जा रही है। ओडिशा के पुरी में होने वाली रथयात्रा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में होती है। गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह जमालपुर जगन्नाथ मंदिर में परिवार समेत मंगला आरती की।

अहमदाबाद में रथयात्रा सुबह 7 बजे शुरू हो गई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पाहिंद विधि कर रथ यात्रा की शुरुआत की। इससे पहले सुबह 4.30 बजे भगवान को खिचड़ा हुआ। 6.30 बजे भगवान की तीनों मूर्तियों को रथ में विराजमान किया गया।

****************************

 

प्राइम वीडियो ने की वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ के प्रीमियर की घोषणा 

20.06.2023  –  साजिद नाडियाडवाला की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बवाल’ के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा प्राइम वीडियो ने कर दी है। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर हैं, जो पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। यह फिल्म जुलाई में भारत और दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर दिखाई जाएगी।

इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी ‘बवाल’ के मेकिंग की विस्तृत चर्चा करते हुए कहते है-“भारतीय स्थानों और यूरोपीय देशों में शूट किया गया ‘बवाल’ एक दिलचस्प कहानी, ड्रामेटिक सीन और वरुण और जाह्नवी के बीच शानदार केमिस्ट्री वाली फिल्म है। प्राइम वीडियो पर वर्ल्डवाइड प्रीमियर से मुझे विश्वास है कि हम भारत और विदेशों में ‘बवाल’ को दर्शकों तक पहुंचाने में कामयाब होंगे। हमने बहुत उत्साह और समर्पण से इस फिल्म को बनाया है और अब हमें दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है।”

भारतीय फिल्म जगत की मशहूर फिल्म निर्माण संस्था नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के संचालक
साजिद नडियाडवाला इस फिल्म को लेकर इन दिनों काफी उत्साहित हैं वो कहते हैं-” ‘बवाल’ मेरे लिए एक बहुत खास फिल्म है, और यह मेरी सबसे एम्बिशयस प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसे बनाने में मुझे बहुत खुशी मिली है। इस फिल्म का निर्देशन मेरे पसंदीदा निर्देशक नितेश तिवारी ने किया है और वरुण और जाह्नवी ने इस फिल्म में पहली बार काम किया है।

मुझे ‘बवाल’ पर गर्व है, और मैं यह बहुत खुशी है कि इसकी वर्ल्डवाइड प्रीमियर प्राइम वीडियो पर जुलाई में हो रही है। मुझे इस बात का उत्साह है कि यह फिल्म सीमाओं को तोड़कर 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में एक साथ दर्शकों के पास पहुंचेगी। यह कहानी एक वर्ल्डवाइड प्रीमियर के लिए पूरी तरह से योग्य है, और मैं खुश हूँ कि मैंने प्राइम वीडियो के साथ मिलकर इसकी प्रीमियर की घोषणा की है जो एक बेहतरीन वैश्विक पहुंच रखता है।”

प्राइम वीडियो के अधीनस्थ कार्यरत भारत के कंटेंट लाइसेंसिंग निदेशक मनीश मेंघानी ने ‘बवाल’ उत्कृष्ट मेकिंग की चर्चा करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि हम देश के चर्चित फिल्मकार नितेश तिवारी की प्रेम भरी फिल्म ‘बवाल’ को वर्ल्डवाइड रिलीज़ के साथ 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों के दर्शकों के पास ले जाने का मौका मिला है। यह पहली फ़िल्म होगी जो ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ की तरफ से प्राइम वीडियो पर वैश्विक रूप से प्रीमियर हो रही है। हम इस विशेष फ़िल्म के लिए ‘साजिद’ का धन्यवाद करते हैं।

‘बवाल’ एक शानदार कहानी है जिसमें वैश्विक आकर्षण है और वरुण और जाह्नवी के खूबसूरत अभिनय से सजा है। इस भारतीय कहानी को यूरोप के माध्यम से यात्रा कराने का कमाल का मौका है। हमारा विश्वास है कि यह फ़िल्म जो भारतीय मूल में है लेकिन वैश्विक आकर्षण रखती है, इसे सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में दर्शकों तक पहुंचने का हक़ है। हम प्राइम वीडियो के दर्शकों को इस सुंदर फ़िल्म का आनंद देने के लिए बेताब हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2023 के चौथे सीज़न का  आयोजन सम्पन्न

20.06.2023  –  कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान के द्वारा 18 जून को अंधेरी (वेस्ट) मुम्बई स्थित मेयर हॉल में आयोजित ‘बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2023’ के चौथे संस्करण का आयोजन सिंगर कुमार शानू, संगीतकार इस्माइल  दरबार, दिलीप सेन, ऋतु पाठक, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, गीतकार सुधाकर शर्मा , भुज के निर्देशक अभिषेक दुधैया, अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

उपरोक्त सभी विशिष्ट अतिथियों को अवार्ड दे कर सम्मानित करने के साथ साथ जाने माने बिज़नसमैन खालिद खान, श्रद्धा रानी शर्मा (बिग बॉस फेम), शाहिद जी, सिंगर प्रिया प्रोहित, ऎक्ट्रेस शालिनी गौड़, डॉ अंजली दमनगांवकर, कबीना महाजन, कुलदीप शर्मा, गायक अनिकेत, सूरज जाधव, एम प्रकाश (औरंगाबाद), एंकर आरजे कोमल, रैपर हितेश्वर, सिंगर अरमान खान, राजू टांक, डिज़ाइनर आर राजपाल, ऎक्टर नाफ़े खान, विशाल विशु, पूनम गिरी, संतोष सुरेश कड़ू, सरोजा सेठई, निहार सिंह, आरती शर्मा, फरहा अंजार खान, शीरीं फरीद, सुनील पाल, दीपक सावंत, एंकर संजय अमान, मंगेश जी, राजकुमार कनौजिया को भी अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।

अपने सभी अवार्ड समारोह की तरह इस समारोह में भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ डॉ कृष्णा चौहान ने इस बार भी कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को सम्मान से नवाजा। इसी कड़ी में झारखंड राज्य से इस अवार्ड समारोह में शामिल वरिष्ठ फिल्म पत्रकार सह अधिवक्ता काली दास पाण्डेय को संगीतकार इस्माइल दरबार और डॉ कृष्णा चौहान ने संयुक्त रूप से अवार्ड देकर सम्मानित किया।

कृष्णा चौहान फाउंडेशन के द्वारा आयोजित बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2023 के 4थे सीज़न में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है साथ ही समाज सेवा और मानव सेवा का सराहनीय कार्य किया है। डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में नम्बर वन माने जाते हैं।

उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं। उनके द्वारा आयोजित महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023 का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस अवार्ड का यह तीसरा सीज़न होगा। डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************************

 

राहुल गांधी और खडग़े 23 जून को पटना आएंगे, पार्टी में खासा उत्साह

पटना 19 जून,(एजेंसी)। विपक्षी दलों को एकजुट करने के मद्देनजर 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी उसी दिन बिहार की राजधानी पहुंचेंगे। ये दोनों नेताओं के पटना आगमन को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह है। कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दोनों नेता पटना हवाई अड्डे से सीधे प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा।

इस दौरान ये दोनों नेता प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओ से मिलेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी पहली बार बिहार आ रहे हैं। दोनों नेताओं के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सदाकत आश्रम के बाद दोनों नेता विपक्षी दलों की आयोजित बैठक में शामिल होंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं। इसी के तहत 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में 15 से अधिक दलों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है।

*****************************

 

पंचायत चुनाव में सेंट्रल फोर्स की तैनाती पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

कोलकाता 19 जून,(एजेंसी)। बंगाल के पंचायत चुनाव में सेंट्रल फोर्स की तैनाती की खबर पर राज्य भर में चर्चा है। सेंट्रल फोर्स की तैनाती से जहां केन्द्र की भाजपा सरकार के बंगाल में ताकत दिखाने का मौका मिलेगा। वहीं बंगाल की ममता सरकार के लिए सेंट्रल फोर्स की तैनाती सिर दर्द से कम नहीं है। ऐसे में कलकत्ता हाईकोर्ट ने 15 जून को पंचायत चुनाव में सेंट्रल फोर्स की तैनाती का आदेश दिया था।

लेकिन ममता सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने उक्त फैसले का विरोध किया और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट आज सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया। कोर्ट आज यानी मंगलवार को इसकी सुनवाई करेगा। गौरतलब हो कि, भाजपा और कांग्रेस ने बंगाल में हिंसा को लेकर दो याचिकाएं लगाई थीं।

15 जून को चीफ जस्टिस शिवगणमन और जस्टिस उदय कुमार की बेंच ने पंचायत चुनाव में संवेदनशील जिलों में सेंट्रल फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया था। इस पर चुनाव आयोग ने कहा था कि संवेदनशील जगहों की पहचान करने में थोड़ा वक्त लगेगा। कोर्ट ने इस पर कहा कि अधिक समय लेने से केवल नुकसान होगा। चुनाव आयोग और बंगाल सरकार ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

******************************

नेपाल के सिनेमाघरों में आदिपुरुष की स्क्रीनिंग पर रोक, मुंबई में डॉयलॉग राइटर को मिली सुरक्षा

काठमांडू 19 जून,(एजेंसी)। फिल्म आदिपुरुष में सीता के जन्मस्थान को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद नेपाल में फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर दी गई है। नेपाल में फिल्म के एकमात्र वितरक मनोज राठी ने बताया कि पूरे देश में स्क्रीनिंग रोक दी गई है। काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने 15 जून को नेपाल की राजधानी में सिनेमा हॉल को निर्देश दिया था कि जब तक निर्माता सीता के जन्मस्थान की गलती को सुधार नहीं लेते, तब तक फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जा सकती।

नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 5 और 56 (6) का हवाला देते हुए, शाह ने कहा कि संघीय, प्रांतीय और स्थानीय सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करें और बिना किसी बदलाव के फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति देने से नेपाल की राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रीय पहचान को अपूरणीय क्षति हो सकती है। मेयर की चेतावनी के एक दिन बाद, काठमांडू के सभी सिनेमाघरों ने सुरक्षा कारणों से आदिपुरुष की स्क्रीनिंग बंद कर दी।

मेयर ने रविवार को फिल्म के खिलाफ अपने विरोध का आह्वान किया और सिनेमा हॉल से फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने का आग्रह किया, जब तक कि फिल्म निर्माता कथित गलती को ठीक नहीं कर लेते। नेपाल के सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग की मंजूरी को वापस लेने का फैसला किया है। नेपाल फिल्म यूनियन के वाइस चेयरमैन भास्कर धुनगाना ने कहा, हमने सुरक्षा कारणों से फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला किया है। रामायण के अनुसार, सीता का जन्म जनकपुर में हुआ था, जो नेपाल में पड़ता है और भगवान राम ने आकर उनसे विवाह किया था।

प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष पर लगातार बढ़ रहे विवाद के बीच मनोज मुंतशिर ने खुद की जान पर खतरा बताते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। जिस पर मुंबई पुलिस ने काफी विचार-विमर्श करने के बाद अब लिरिसिस्ट को सुरक्षा दे दी है। रिपोट्र्स के मुताबिक, आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की है, इतना ही नहीं मुंबई पुलिस ने ये भी बताया कि वह इस मामले की छानबीन कर रही है।

***********************************

 

नीतीश सरकार को झटका, जीतन राम मांझी गुट ने किया महागठबंधन से समर्थन वापस लेने का ऐलान

पटना 19 June (एजेंसी): बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। नीतीश सरकार को झटका देते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने महागठबंधन से पार्टी का समर्थन वापस लेने का ऐलान किया है। हिंदुस्तान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि जीतन राम मांझी और वह खुद आज दिल्ली जाएंगे और नई संभावनाओं पर विचार करेंगे। साथ ही दिल्‍ली में एनडीए के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। उन्‍होंने कहा कि वो खुले मन से नए संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।

सुमन ने पिछले हफ्ते ही नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस दौरान नीतीश कुमार पर जद (यू) में अपनी पार्टी के विलय का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। सुमन ने कहा कि वह विकल्प तलाशने के लिए बाद में दिल्ली आएंगे और अगर भाजपा नीत गठबंधन उन्हें निमंत्रण देता है तो वह एनडीए के आमंत्रण पर विचार करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि, हम तीसरा मोर्चा स्थापित करने का विकल्प भी खुला रख रहे हैं। ‘

*******************************

 

जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू ने लंदन में उलझ की शूटिंग की शुरू

20.06.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड स्टार जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू ने लंदन में उलझ की शूटिंग शुरू कर दी है। जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर सेट से एक फोटो शेयर की। फोटो में फिल्म का क्लैपबोर्ड और उनकी आंखें देखी जा सकती हैं। फोटो में कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा: उलझगुलशन और रोशन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यही फोटो शेयर की।फिल्म भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के बारे में है और शूटिंग का बड़ा हिस्सा अलग-अलग विदेशी जगहों पर किए जाने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित फिल्म उलझ जान्हवी द्वारा निभाई गई एक युवा आईएफएस अधिकारी की कहानी है।फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है, और इसमें राजेश तैलंग, मियांग चांग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।इस बीच, गुलशन की अपकमिंग फिल्म, गन्स एंड गुलाब, जो एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है, 1990 के दशक में सेट है। इसमें दुलारे सलमान, आदर्श गौरव और टीजे भानु भी हैं।जान्हवी वरुण धवन के साथ बवाल में नजर आएंगी। उनके पास राजकुमार राव अभिनीत मिस्टर एंड मिसेज माही भी है।

********************

कियारा अडवाणी ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 9 साल

20.06.2023 (एजेंसी)  – अपनी पहली फिल्म फगली के नौ साल पूरे होने के साथ कियारा अडवाणी ने इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 9 सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं। अपने करियर के दौरान, कियारा ने न केवल विभिन्न और प्रभावशाली भूमिकाओं के साथ अपनी वर्सटैलिटी स्थापित की है। बल्कि हर कदम के साथ सुपरस्टारडम भी हासिल किया है। काफ़ी कम समय में इस मुक़ाम को हासिल कर आज वह देश की सबसे टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं।

पिछले कुछ सालों में, कियारा ने इस विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए अपने फैन्स के साथ बातचीत की और वर्चुअल रूप से उनसे मिली।नौ साल की अवधि में कियारा अडवाणी ने विभिन्न भाषाओं और प्लेटफार्मों पर लगभग 15 फिल्में दी हैं। अभिनेत्री ने स्पेशल अपियरेंस के साथ वेब शो में भी कदम रखा है और चार्टबस्टर संगीत वीडियो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। कुल 25 ब्रैंड्स की एंबेसेडर, कियारा मार्केट में बेहद मशहूर है और बड़े से बड़े ब्रैंड्स उन्हें पाने की कोशिश में लगे रहते हैं, जो उनके सुपरस्टार्डम का एक प्रतीक है।वर्तमान में फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं द्वारा सबसे अधिक मांग वाली स्टार में से एक कियारा अडवाणी एक बड़ी फैन-फॉलोइंग के साथ देश की सबसे पसंदीदा भी हैं।

उल्लेखनीय परफ़ॉर्मन्सेस के साथ प्रभावशाली और यादगार भूमिकाएं देते हुए कियारा अडवाणी अपने पात्रों के नामों से जानी जाती हैं। प्रीति, डिंपल से लेकर अब आने वाली कथा तक, कियारा अडवाणी ने आइडियल वुमन होने के साथ साथ क्वीन ऑफ़ रोमांस’ का ख़िताब भी हासिल किया है।पर्दे के साथ-साथ, ऑफ स्क्रीन मूव्स से भी तहलका मचाते हुए, कियारा ने पिछले नौ वर्षों में एक प्रेरणादायक यात्रा की है। ड्रीमगर्ल’, गोल्डन गर्ल ऑफ बॉलीवुड’ जैसी ख़िताब पाने के बाद क्वीन ऑफ रोमांस’ के रूप में अपना नाम बनाने तक, कियारा की एक के बाद एक सफल फि़ल्में देख उन्हें मिडास टच के लिए भी जाना जाता है।शेरशाह के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़ी हिट देने से लेकर भूल भुलैया 2 के साथ बॉलीवुड पर चल रहे सूखे दौर को खत्म करने तक, कियारा हर कदम पर नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही हैं। कियारा अडवाणी अनस्टॉपेबल हैं! वर्तमान में सत्यप्रेम की कथा की रिलीज के लिए तैयार, प्रतिभाशाली अभिनेता राम चरण के साथ एस शंकर की गेमचेंजर में भी दिखाई देंगी।

*************************

 

अनुराग बासु के सेट पर खाना अच्छा मिलता है:फातिमा सना शेख

20.06.2023 (एजेंसी)  – अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने कहा है कि उन्हें निर्देशक अनुराग बसु के साथ काम करना पसंद है क्योंकि उनके सेट पर खाना अच्छा मिलता है। अभिनेत्री अगली बार अनुराग बसु द्वारा निर्देशित मेट्रो इन दिनों में दिखाई देंगी। एक्ट्रेस ने आखिरी बार बसु के साथ क्राइम-कॉमेडी फिल्म लूडो के लिए काम किया था। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुराग बासु के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कैप्शन दिया अरे आप! सेट पर वापस जाने का इंतजार नहीं कर सकती।

अभिनेत्री ने कहा, मैं इस महीने मेट्रो के सेट पर जाने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैं दादा (अनुराग बसु) से प्यार करती हूं। वह एक प्रतिभाशाली निर्देशक हैं। उनके पास स्क्रीन पर जादू पैदा करने का एक तरीका है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे फिर से उनके साथ काम करने का और उनकी जादुई दुनिया का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है।

उन्होंने कहा, वह अपने अभिनेताओं से सर्वश्रेष्ठ निकालते हैं और इससे भी अच्छी बात यह है कि उनके सेट पर हमेशा बढिय़ा खाना होता है। बाल कलाकार के रूप में अभिनेत्री फातिमा ने चाची 420 और बड़े दिलवाला जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने आखिरी बार सान्या मल्होत्रा और आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में काम किया था।

फातिमा के अलावा, फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता होंगी। यह फिल्म 8 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है। मेट्रो इन दिनों के अलावा फातिमा की कुछ अन्य परियोजनाओं में सैम बहादुर है जिसमें वह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी, और धक धक भी है। दोनों पर काम चल रहा है।

*******************************

 

पिंक बिकिनी पहन केट शर्मा ने पानी में लगाई आग

20.06.2023 (एजेंसी)  – एक्ट्रेस केट शर्मा ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट बोल्ड बिकिनी लुक्स की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार देखकर लोगों का दिल मचल गया है। साथ ही उनकी तस्वीरों पर से फैंस नजरें हटाने का नाम नहीं ले रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस केट शर्मा एक बार फिर से अपने लेटेस्ट पोस्ट के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रही हैं। अभिनेत्री हर बार अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से इंटरनेट का पारा गर्म कर देती हैं।

अब हाल ही में केट शर्मा ने अपनी लेटेस्ट हॉट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को आहें भरने पर मजबूर कर दिया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस केट शर्मा ने पिंक कलर की स्टाइलिश बिकिनी पहनी हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी इन तस्वीरों में स्विमिंग पूल के पास खड़े होकर कातिलाना अंदाज और सेक्सी लुक्स में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। केट शर्मा का ये अंदाज काफी अट्रेक्टिव है, जो फैंस को उनकी ओर खींच रहा है।

बता दें कि केट शर्मा जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो फैंस उनकी फोटोज पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स करते हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया पर केट शर्मा जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो वो चंद ही मिनटों में वायरल होने लगती हैं।

**************************

 

क्या आप भी बिना प्यास लगे जबरदस्ती पीते हैं पानी? जान लें ये फायदेमंद है या नुकसानदायक

20.06.2023 (एजेंसी)  – पानी पीना फायदेमंद होता है लेकिन कुछ लोग बिना प्यास लगे ही पानी पीते हैं. बिना यह जाने कि यह फायदेमंद है या नुकसानदायक. दरअसल, शरीर के लिए सबसे जरूरी तत्व पानी ही है. यह खनिज, विटामिन, अमीनो एसिड और ग्लूकोज को अवशोषित करने में शरीर की हेल्प करता है. टॉक्सिक पदार्थों और वेस्ट प्रोडक्ट को भी शरीर से बाहर निकालने में यह हेल्प करती है. अगर बॉडी में पानी की कमी हो जाए तो कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए खूब पानी पीना चाहिए लेकिन कुछ लोग जो जरूरत से ज्यादा ही पानी पीते हैं.

आइए जानते हैं इसको लेकर डॉक्टर क्या कहते हैं…क्या ज्यादा पानी पीने से कोई फायदा हैहेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, गर्मी के दिनों में रोजाना 2 से 3 लीटर पानी पीना चाहिए. इससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है और कई तरह का खतरा भी दूर रहता है. आमतौर पर जब हमारे शरीर को पानी की जरूरत होती है तो वह प्यास के जरिए इसके संकेत देता है. बिना प्यास पानी पीने का कोई फायदा नहीं होता है.

जबरदस्ती पानी पीते हैं तो शरीर को इसका कोई बेनिफिट नहीं मिलता है उल्टे इससे नुकसान हो सकता है. इसलिए प्यास लगने पर ही पानी पीना चाहिए.खूब पानी पिएं लेकिन सिर्फ ये लोगडॉक्टर के मुताबिक, कम पानी पीना डिहाइड्रेशन ही नहीं किडनी स्टोन का खतरा भी बना देता है. अगर किसी को किडनी स्टोन की समस्या है तो उसे दिनभर में कम से कम 3 लीटर पानी पीना चाहिए. इससे स्टोन यूरिन के जरिए बाहर आ सकता है.

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, करीब 80 प्रतिशत लोगों का किडनी स्टोन पानी और फ्लूड से पेशाब के रास्ते बाहर आ जाता है. इसलिए किडनी स्टोन के मरीज पानी पीने से परहेज न करें. हालांकि, जबरदस्ती पानी पीने से भी बचना चाहिए. थोड़ा-थोड़ा कर पानी पी सकते हैं.पानी पीने के फायदे

1. गर्मियों में पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर फ्रेश और एक्टिव रहता है.

2. पानी ब्रेन फंक्शन को मेंटेन रखने का काम करता है और सिरदर्द की समस्या दूर करने में मदद करता है.

3. कब्ज की समस्या है तो पानी पीना फायदेमंद हो सकता है. पानी पीने से डाइजेशन सिस्टम बेहतर होता है.

4. पर्याप्त पानी पीना फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए बेहतर हो सकता है.

******************

 

क्या आप भी हैं गले की खराश और दर्द से परेशान, राहत पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

20.06.2023 (एजेंसी)  –   मौसम में बदलाव के कारण कभी-कभी हमें गले में खराश और दर्द महसूस होता है. गले में खराश आना एक आम समस्या होती है, इसके चलते हमें खाना निगलने और पानी पीने में परेशानी भी हो सकती है. गले में हो रहे पेन और इचिंग का कारण टॉन्सिल्स साबित होते हैं. गला खराब होने की वजह से जुखाम होने की संभावनाए बढ़ जाती है. जिसकी वजह से शरीर का तापमान बढ़ सकता है और वो बुखार का रूप ले लेता है.

आइए जानते हैं सेर थ्रोट की वजह और इससे बचने के कुछ घरेलू उपाय. अपोलो स्पेक्टरा अस्पताल के ई एन टी स्पेशलिस्ट डॉ हरिहरा मूर्ति का कहना है कि अधिकतर टॉनसिल्स के बनने से गले में दर्द और खराश जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं. उनका कहना है कि नोज़ ग्रोथ और नेज़ल प्रॉब्लम की वजह से आपको गले में खराश का सामना करना पड़ सकता है. जानते हैं कि सोर थ्रोट होने का कारण क्या है.

1. मुंह से सांस लेनाडॉ हरिहरा मूर्ति के अनुसार रात को सोते समय स्नोरिंग के कारण लोग मुंह से सांस लेने लगते हैं, इससे गले में जमने वाले बैक्टिरीया से भी गला दर्द या खराश होने की समस्या हो सकती है.

2. गले में ड्राईनेस होना डॉ मूर्ति बताते हैं कि सफिशेंट पानी या लिक्विड चीजे ना खाने से गले में रूखापन आने लगता है. जो गले में दर्द का कारण बन सकता है.

3. वायरल इंफेक्शनमौसम में बदलाव आने के कारण शरीर पर संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है. शरीर कमजोर होने के कारण ये संक्रमण आसानी से शरीर पर अटैक करता है. जो बढ़ते बढ़ते गले में खराश, सिरदर्द और बुखार का कारण बन जाता है.

4. चिल्लाना या तेज आवाज में बात करना जब आप नॉर्मल आवाज में बात करते हैं तो आपकी वॉइस बॉक्स एक रिद्म में काम करता है लेकिन किसी भी तरह के तनाव के कारण जब आप जोर-जोर से चिल्ला के बात करते हैं तो आपको गले में दर्द महसूस होता है. गले में सूजन होने के कारण भी दर्द महसूस हो सकता है. सोर थ्रोट होने के क्या लक्षण होते हैं?हर बीमारी की तरह सोर थ्रोट होने पर भी कुछ लक्षणों का अनुभव कर सकते हैं, जिसमें मुख्य रूप से शामिल है’. गले के आस-पास खुजली होना2. आवाज में बदलाव आना3. आवाज भारी होना या गला बैठ जाना4. बोलते समय गले में दर्द महसूस होना

5. गले में खिचखिट होना गले में खराश के घरेलू उपचारगले में खराश को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जा सकता है

जैसे’. गुनगुने पानी से गराराएक गिलास पानी को गर्म करके उसमें नमक डाल लें. फिर उस पानी से गरारा करें. इससे गले में होने वाले दर्द से आराम मिल सकता है.

2. गर्म पानी का सेवन करेंअगर आपको गले में खराश हो रहा है तो नॉर्मल या ठंडा पानी पीने के बजाए गर्म पानी पीएं. इससे गले की खिचखिच दूर होगी और दर्द में भी आराम मिलेगा.

3. नींबू पानी का सेवन करें खराश होने पर नींबू पानी का सेवन करें, इसको पीने से आपके गले में नमी बनी रहेगी और खराश की समस्या नहीं होगी.

4. अदरक का सूप अदरक में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जिससे दर्द और सूजन से राहत मिलती है. यह गले के दर्द में काफी फायदेमंद साबित होता है. अदरक को चाय में भी डालकर पीने से काफी आराम मिलता है.कब करें डॉक्टर से संपर्क अगर आपके गले की खराश एक सप्ताह से पुराना हो चुका है और अभी तक घरेलू नुस्खों से कोई फायदा नहीं हो रहा है या गले में खराश के लक्षण गंभीर हो रहें हैं तो ऐसे में आपको डॉक्टर यानी ईएनटी विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए. डॉक्टर आपके लक्षणों के मुताबिक उसका उपचार बताएंगे. खराश को लंबे समय तक नजरअंदाज करना और ज्यादा दिन तक घरेलू नुस्खे पर डिपेंड रहना उचित नहीं है.

**********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपने परिवार के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। दूसरों की दखलंदाजी गतिरोध पैदा कर सकती है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते खुद को कम वक्त दे पाओगे। मान सम्मान में बढोतरी होगी। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि जि़न्दगी से सीखने की कोशिश करें। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और जबरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे। खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आप अपने काम पर एकाग्रता बरकऱार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है , कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आपको सलाह है कि नशीले पदार्थों से दूर रहें ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसे लोगों से जुडऩे से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। पारिवारिक वातावरण बेहतर रहेगा। खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन बेहतर हो सकता है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है । बढिय़ा दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। सामाजिक दायरा बढ़ाने में सक्षम होंगे । आप अपने काम पर एकाग्रता बरकऱार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। कोई चि_ी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफर करना पड़ सकता है जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आपको अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतने की ज़रूरत है, खास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को।

**********************************

 

वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को मिला  बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड

19.06.2023  –  अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित मेयर     हॉल में कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित ‘बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2023’ समारोह में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कुमार सानू, संगीतकार इस्माइल दरबार, दिलीप सेन, सिंगर ऋतु पाठक, कॉमेडियन सुनील पाल और अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत की उपस्थिति में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड  देकर  सम्मानित किया गया।

संवाद प्रेषक : राजदीप पाण्डेय

*************************************

 

53वें जन्मदिन पर राहुल गांधी को बधाई देने वालों का तांता

नई दिल्ली 19 June (एजेंसी) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके 53वें जन्मदिन पर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य लोगों ने बधाई दी। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने कहा, एक निडर नेता और भारत को एकजुट रखने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए। प्यार में उनके अटूट विश्वास के लिए, एक ऐसा प्यार जो क्षमा करने, विश्वास करने, आशा करने और मतभेदों को गले लगाने के लिए तैयार है।

हमारे अपने ‘मोहब्बत की दुकान’ के लिए जन्मदिन मुबारक हो राहुल गांधी जी। साथ ही ट्विटर पर खड़गे ने कहा, राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। संवैधानिक मूल्यों के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता और विपरीत परिस्थितियों में आपका अदम्य साहस सराहनीय है। आप करुणा और सद्भाव का संदेश फैलाते हुए सच बोलना जारी रखें और लाखों भारतीयों की आवाज बनें।

अपने संदेश में कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, राहुल गांधी इस अंधेरे समय में प्रकाश की किरण हैं, जो एक विकसित, सुरक्षित और शांतिप्रिय भारत का सपना देखते हैं।

उनके निस्वार्थ संघर्ष, समावेशिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, उनके प्रगतिशील विचार और गरीबों के लिए उनके समर्पण को सलाम। हमारे समय के दूरदर्शी राहुल जी को जन्मदिन की बधाई!

कांग्रेस के विभिन्न फ्रंटल संगठन भी इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

इस बीच, सोमवार को दिल्ली में राहुल गांधी के आवास के बाहर ‘हैप्पी बर्थडे’ के पोस्टर लगे।

*******************************

 

नोएडा : हाईकोर्ट ने यमुना के डूब क्षेत्र में बुलडोजर चलाने पर लगाई रोक

नोएडा 19 June (एजेंसी) । नोएडा प्राधिकरण यमुना के डूब क्षेत्र में बने फॉर्म हाउस को ध्वस्त नहीं कर सकता। हाईकोर्ट ने डूब क्षेत्र में प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण प्रक्रिया पर स्टे लगा दिया है। कोर्ट ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया है। साथ ही 30 दिनों के अंदर फॉर्म हाउस मामले में प्राधिकरण को फैसला लेने की बात कही है। कोर्ट ने आदेश में कहा है कि याचिकाकर्ता को तीन सप्ताह में अपनी आपत्ति दर्ज करवानी होगी। इसके साथ ही न तो प्राधिकरण वहां कोई ध्वस्तीकरण अभियान चलाएगा न ही फॉर्म हाउस मालिक वहां कोई निर्माण करेंगे। इससे पहले भी फार्म हाउस मालिकों ने अपनी आपत्तियों के प्रत्यावेदन प्राधिकरण को दिए थे। जिनका निस्तारण करने हुए प्राधिकरण ने जवाब दिया था। हालांकि इस जवाब से याचिकाकर्ता संतुष्ट नहीं हुए।

प्राधिकरण ने हाल ही में यमुना के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलवा दिया। इस कार्रवाई के विरोध में फार्म हाउस मालिकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। प्राधिकरण ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि ध्वस्तीकरण मामले में कोर्ट से स्टे हुआ है। विधि सलाहकार से बातचीत करके ही आगे अपना जवाब दिया जाएगा।

गौरतलब है कि यमुना के करीब 5 हजार हेक्टेयर से ज्यादा की जमीन पर 900 फॉर्म हाउस है। जिसे ड्रोन सर्वे के जरिए प्राधिकरण ने नोटिफाइ किया था। पहले फेज में प्राधिकरण ने 150 फॉर्म हाउस और 4 क्लब को ध्वस्त किया था। इसके बाद फार्म हाउस मालिक हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने मालिकों से कहा कि वे सभी प्राधिकरण में अपनी लिखित आपत्ति जमा कर सकते है। इसके बाद प्राधिकरण इसकी जांच करेगा। प्राधिकरण ने अधिकतर प्रत्यावेदनों का निपटारा कर दिया है। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही फिर शुरू की गई। लेकिन वहां भी स्टे मिल गया।

यमुना डूब क्षेत्र में बढ़ती अवैध फार्म हाउस की संख्या का अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने गुपचुप तरीके से रजिस्टर्ड जीपीए पर रोक लगा दी है। अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की एनओसी के बाद ही डूब क्षेत्र की जमीन की खरीद बिक्री के लिए रजिस्टर्ड जीपीए भी हो सकेगा। निबंधन विभाग में डूब क्षेत्र में आने वाले गांव की जमीन पर वर्ष 2020 से रजिस्ट्री प्रतिबंधित है। यह रोक जिला आपदा प्रबंधन कमेटी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लगाई है। प्राधिकरण ने यमुना के अधिसूचित क्षेत्र और बाढ़ के मैदान में निर्माण के खिलाफ जून में सार्वजनिक नोटिस जारी किया था। इसमें लिखा था कि यूपी औद्योगिक विकास अधिनियम के प्रावधान के तहत प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बिना पूर्व अनुमति के निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। यदि किसी के द्वारा कोई निर्माण किया गया है तो उसे अविलम्ब हटा दें, अन्यथा यदि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अनधिकृत निर्माण पाया जाता है तो उसे ध्वस्त कर दिया जायेगा।

गौरतलब है कि 1976 में 36 गांवों को मिलाकर नोएडा को बनाया गया। 2031 मास्टर प्लान के अनुसार इसका क्षेत्र बढ़ाकर 20 हजार 2016 हेक्टेयर किया गया। ये पहला ऐसा शहर है, जिसमें करीब 5 हजार 36 हेक्टेयर जमीन डूब क्षेत्र यानी यमुना और हिंडन का रिवर बेंड है। प्राधिकरण के तत्कालीन चेयरमैन रमा रमण ने वर्ष 2015 में बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर हिंडन व यमुना नदी के किनारे की लगभग 5036 हेक्टेयर जमीन को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की थी। रिवर फ्रंट में झीलें, पार्क, साइकिल ट्रैक, पैदल पथ, बगीचा, बैठने के स्थान समेत कई सुविधाएं विकसित की जानी थीं।

*******************************

 

अयोध्या में भरत कुंड को किया जाएगा विकसित

लखनऊ 19 June (एजेंसी) । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भगवान राम से जुड़े प्राचीन स्थलों के कायाकल्प की योजना के तहत अयोध्या में भरत कुंड को विकसित करने को मंजूरी दे दी है। अयोध्या प्रशासन ने राम मंदिर से लगभग 5 किमी दूर स्थित एक प्राचीन सूर्य मंदिर, सूर्य कुंड के जीर्णोद्धार का काम पहले ही पूरा कर लिया है।

अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा, भारत कुंड को सूर्य कुंड की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जगह के महत्व और गौरव को बहाल किया जाएगा और जल निकाय को पुनर्जीवित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना अयोध्या विकास योजना का हिस्सा थी।

मंदिर परिसर, जिसमें एक जल निकाय भी है, को 24 करोड़ रुपये की लागत से फिर से निर्मित किया गया है और अब, यह भगवान राम की विशेषता वाले एक लेजर और साउंड शो की मेजबानी करेगा।

त्रिपाठी ने कहा, अयोध्या से लगभग 15 किमी दूर स्थित, भरत कुंड एक ऐसा स्थान है, जहां भगवान राम के 14 साल के वनवास के बाद छोटे भाई भरत ने अपने कोशल राज्य पर शासन किया था। इसी स्थान पर भरत ने भी भगवान राम के वनवास से लौटने के लिए तपस्या की थी।

भाजपा के एक नेता ने कहा कि सरकार अगले जनवरी में राम मंदिर खुलने के बाद अयोध्या आने वाले भक्तों को पौराणिक महत्व वाले स्थानों का प्रदर्शन करना चाहती है।

भाजपा नेता ने कहा, यदि कोई भक्त अयोध्या आता है, तो उसे कम से कम तीन दिन यहां रहना चाहिए। पर्यटकों को रोकने के लिए पौराणिक कथाओं में कई महत्वपूर्ण स्थानों को विकसित करना जरूरी है।

भरत कुंड राज्य के सबसे पुराने जल निकायों में से एक है और हिंदुओं के लिए इसका बहुत महत्व है क्योंकि इस स्थान का रामायण में विशेष उल्लेख मिलता है।

मृत्यु के बाद की रस्म ‘श्राद्ध’ को करने के लिए भी यह स्थान महत्वपूर्ण है।

*****************************

 

छापेमारी व गिरफ्तारी से DMK को नहीं रोका जा सकता : उदयनिधि स्टालिन

चेन्नई 19 June (एजेंसी) । तमिलनाडु के खेल विकास और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा है कि डीएमके के नेता प्रधानमंत्री मोदी या गृह मंत्री अमित शाह से नहीं डरते हैं, गिरफ्तारी और छापे से वे कभी भी नहीं झुक सकते। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के पुत्र उदयनिधि रविवार को तमिलनाडु के पुदुकोट्टई में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। युवा नेता ने कहा कि सीबीआई, ईडी और आयकर भाजपा के स्वयंसेवी बल बन गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा तमिलनाडु में पिछले दरवाजे से प्रवेश करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि वह राज्य में चुनाव नहीं जीत सकती है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि डीएमके 2024 के लोकसभा चुनावों में राज्य से भाजपा और उसके गुलामों (एआईएडीएमके) को बाहर कर देगी।

मंत्री ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि पर 21 फाइलों पर हस्ताक्षर किए बिना लंबित रखने का आरोप लगाया, क्योंकि उनमें से ज्यादातर पिछली सरकार के एआईएडीएमके मंत्रियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ थीं।

विशेष रूप से, तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की आधी रात को गिरफ्तारी के बाद, डीएमके भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के साथ टकराव की राह पर है।

मुख्यमंत्री स्टालिन खुद गिरफ्तारी के सख्त खिलाफ हैं, यहां तक कि बीजेपी को चुनौती भी दे चुके हैं कि डीएमके भी राजनीति जानती है और क्या करना है। स्टालिन ने यह भी कहा है कि अगर डीएमके पलटवार करेगी, तो बीजेपी इसे बर्दाश्त नहीं कर पाएगी।

*******************************

 

तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते 6 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित

चेन्नई 19 June (एजेंसी) । तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण चेन्नई सहित छह जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1996 के बाद यह पहली बार है जब तमिलनाडु में जून के महीने में इतनी भारी बारिश हुई है।

चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, वेल्लोर, रानीपेट और तिरुवल्लूर जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

इन छह जिलों में रविवार रात से आंधी और भारी बारिश हो रही है, जो सोमवार सुबह भी जारी रही।

मीनांबक्कम मौसम केंद्र ने सोमवार को सुबह 5.30 बजे तक 14 सेमी बारिश दर्ज की। तारामणी और नंदनम में स्वचालित बारिश गेज (एआरजी) ने सोमवार सुबह 12 सेमी बारिश दर्ज की और चेम्बरमबक्कम में 11 सेमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार तक बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की और आईएमडी ने मंगलवार तक कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, पेराम्बलुर और तिरुचि सहित 13 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए चेन्नई और पड़ोसी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है और चेन्नई के कई इलाकों में यातायात बाधित हो गया है।

*****************************

 

अधीर रंजन ने सिंघवी को बंगाल सरकार का प्रतिनिधित्व करने से रोकने को पार्टी आलाकमान से किया अनुरोध

कोलकाता 19 June (एजेंसी) । पश्चिम बंगाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने नई दिल्ली में अपनी पार्टी के आलाकमान से पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी को पंचायत चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती के मामले में सुप्रीम कोर्ट में राज्य चुनाव आयोग और सरकार का प्रतिनिधित्व करने से रोकने की अपील की है। राज्य सरकार ने पूरे राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती के कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ के फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर की है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने इस पर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की है, ताकि मामले की एकतरफा सुनवाई न हो।

राज्य कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि चौधरी ने मामले को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संज्ञान में लाया है और उनसे यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि सिंघवी व अन्य पार्टी नेता, जो देश के शीर्ष अधिवक्ता हैं, अदालत में राज्य सरकार या राज्य चुनाव आयोग का प्रतिनिधित्व न करें।

सुप्रीम कोर्ट में तृणमूल कांग्रेस का पक्ष रखने पर सिंघवी को हाल ही में कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। चौधरी ने भी सिंघवी के पूर्ण बहिष्कार का आह्वान किया था।

चौधरी ने कहा, सिंघवी ने शारदा चिटफंड और नारदा वीडियो टेप घोटालों के मामलों में तृणमूल कांग्रेस के लिए इसी तरह के ब्रीफ को स्वीकार किया था। उस समय भी राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मैंने स्पष्ट रूप से कहा था कि हम पश्चिम बंगाल में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति नहीं चाहते हैं और अब मैं इसे फिर से कह रहा हूं। हम सिंघवी को पूर्ण बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं।

पिछले हफ्ते पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया था कि तृणमूल कांग्रेस के लिए पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का समर्थन करने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि कांग्रेस ने राज्य में सीपीआई (एम) के साथ हाथ मिला लिया है।

***************************

 

Exit mobile version