तेलुगू फिल्म छत्रपति के हिंदी रीमेक का टीजर जारी

07.04.2023 (एजेंसी)  राजामौली की 2005 की तेलुगू ब्लॉकबस्टर छत्रपति’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक, जो तेलुगू अदाकार श्रीनिवास बेलमकोंडा की पहली बॉलीवुड शुरूआत भी है, 12 मई को अखिल भारतीय रिलीज के लिए तैयार है.

छत्रपति’ का एक्शन से भरपूर टीजर, जिसे जारी किया गया था, बेलमकोंडा द्वारा प्रमुख चरित्र का परिचय दिया गया.बेलमकोंडा ने कहा, मैं छत्रपति’ जैसी विशेष फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करने को लेकर खुश हूं, जो एक रोमांचक और सुन्दर सामूहिक एक्शन फिल्म है.

इस फिल्म पर काम करने का हर पल उतना ही रोमांचक था जितना कि यह चुनौतीपूर्ण था और आखिरकार हम खुश हैं इसे हिंदुस्तान भर के दर्शकों के सामने पेश करें.यह फिल्म एसएस राजामौली की तेलुगू ब्लॉकबस्टर छत्रपति’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है और इसे उनके पिता और अनुभवी लेखक वी।

विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है, जिन्हें आरआरआर’, बाहुबली’ सीरीज और आरआरआर’ जैसी फिल्मों में उनके गौरतलब काम के लिए जाना जाता है.पेन स्टूडियोज के जयंतीलाल गाडा द्वारा निर्मित और विनायक द्वारा निर्देशित बड़े-टिकट, बड़े-कैनवस एक्शन एंटरटेनर का निर्माण किया जा रहा है.

एस।एस। राजामौली की छत्रपति’ अखिल भारतीय दर्शकों के लिए फिर से कल्पना करने के लिए एक आदर्श परियोजना थी.

बहुत प्रतिभाशाली श्रीनिवास बेलमकोंडा को पूरी तरह से नए बाजार में पेश करने के अलावा, फिल्म में मुख्यधारा के मनोरंजन के सभी आवश्यक घटक भी हैं.छत्रपति’ एक ऐसे आदमी की कहानी बतलाता है, जो बड़े पैमाने पर उत्पीडऩ के अधीन प्रवासियों के रक्षक बनने के लिए उत्पीडऩ के विरूद्ध उठता है.

***********************************

 

मलाइका अरोड़ा का नया गाना तेरा की ख्याल रिलीज

07.04.2023 (एजेंसी)  मलाइका अरोड़ा पिछले लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह म्यूजिक वीडियो के जरिए प्रशंसकों को बीच चर्चा में रहती हैं। अब मलाइका का नया गाना तेरा की ख्याल रिलीज हो गया है, जिसमें वह गुरु रंधावा संग नजर आ रही हैं। रंधावा ने इस गाने को अपनी आवाज दी है और रॉयल मान के साथ मिलकर इसके लिरिक्स लिखे हैं।

गाने का म्यूजिक संजय ने तैयार किया है, जबकि इसका निर्देशन बोस्को लेस्ली मार्टिस ने किया है। तेरा की ख्याल में मलाइका और रंधावा को जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।मलाइका अपने सिजलिंग लुक और डांस मूव्स से सभी का ध्यान खींचती हैं, पंजाबी गायक अपनी सुरीली आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

वीडियो में मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा को एक-दूसरे के साथ रोमांस करते और साथ में बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं. वीडियो ने फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट क्रिएट कर दी है.गौरतलब है कि मलाइका अभिनय से कहीं ज्यादा अपने डांस स्टाइल को लेकर जानी जाती हैं।

उन्होंने छैय्या छैय्या, गुड़ नाल इश्क मिठा, माही वे, मुन्नी बदनाम हुई, पांडे जी सीटी जैसे गानों में जबरदस्त डांस किया है। इसके अलावा आजकल मलाइका मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं।

*****************************

 

कावेरी प्रियम ने किया खुलासा, कैसे पेशेवर और निजी जीवन में बनाती हैं बैलेंस

07.04.2023 (एजेंसी)  अभिनेत्री कावेरी प्रियम को शो ये रिश्ते हैं प्यार के में एक नकारात्मक किरदार निभाने के लिए काफी सराहना मिली है और वर्तमान में वह दिल दियां गल्लां में मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।उन्होंने साझा किया कि किस तरह फैमिली ड्रामा में अमृता का किरदार निभाने के बाद उन्हें अपने जीवन में रिश्तों के महत्व का एहसास होने लगा है।

उन्होंने कहा, मुझे अमृता का किरदार निभाए हुए काफी समय हो गया है और मुझे कहना होगा कि जिस तरह से शो ने जीवन की जटिलताओं को चित्रित किया है और दिखाया है कि गलत संचार के कारण मनुष्य कैसे दूर हो जाते हैं, वह सराहनीय है। मुझे लगता है कि दिल दियां गल्लां के साथ, मैं अपने माता-पिता की भावनाओं के बारे में अधिक जागरूक हो गई हूं।

अभिनेत्री ने आगे बताया कि कैसे वह अपने पेशेवर और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाती हैं और अपने परिवार के लिए समय निकालती हैं।उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यह आपके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को संतुलित करने का सबसे अच्छा तरीका है।

यदि आप अपने करीबी लोगों के साथ संवाद करते हैं तो गलतफहमी के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। इस तरह के व्यस्त कार्यक्रम के साथ, मुझे आमतौर पर मेरे माता-पिता के साथ बात करने का मौका नहीं मिलता है। लेकिन मैं अपने ब्रेक के दौरान उनसे बात करने की कोशिश करती हूं ताकि उन्हें भी मेरे दिन के बारे में पता चल सके। दिल दियां गल्लां का प्रसारण सोनी सब पर होता है।

*******************************

 

पिंक आउटफिट में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे दिखीं गजब की बला

07.04.2023 (एजेंसी)  टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी खूबसूरती और अदाकारी से फैंस को घायल किए रहती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाती हैं। वहीं, उनकी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस को बेताब किए हुए हैं। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चाओं में हैं।

पिंक कलर के स्टाइलिश आउटफिट में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं। उनकी तस्वीरें देखकर फैंस अपने दिलों को थामे नजर आ रही हैं। हेयर स्टाइल के साथ ही मिनिमल मेकअप में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की तस्वीरें देख कर हर कोई उनकी अदा पर फिदा हो रहा है। ग्लॉसी मेकअप के साथ ही ईयरिंग्स पहने हुए एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे गजब की बला लग रही हैं।

अंकिता लोखंडे की आंखों में लगा गहरा काजल देख फैंस उनकी आंखों में डूबने को मजबूर हैं। अंकिता की खूबसूरती देखकर कोई भी उनका कायल हो जाए। वहीं, उनके स्टाइल को चार चांद लगा रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तस्वीरों पर बेशुमार कमेंट्स कर रहे हैं। जो उनकी फोटोज पर हॉर्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने निजी और प्रोफेशनल पलों को फैंस के साथ साझा करना बिल्कुल नहीं भूलती हैं। अंकिता लोखंडे के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

**********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन भाग्यशाली बीतेगा। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। घर और बाहर के अव्यवस्थित खाने से बचें। ऑफिस में यदि कोई विरोधी है तो उसके षड्यंत्र से सावधान रहें। आज खर्च भी हो सकता है। घर के छोटे सदस्यों के साथ अधिक वक्त बिताएं। उन्हें आपके सपोर्ट की बेहद जरूरत है। गुस्से पर नियन्त्रण कर सकारात्मक सोच पर भरोसा रखें लाभ निश्चित है। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज का दिन खुशगवार बीतेगा क्योंकि दिन शुभ है। अपने प्रेमी से आज मिलन होगा। दिनभर उत्साह बना रहेगा। कुछ असमंजस के कारण मुनाफे के रास्ते में अड़चन आ सकती है। माता पिता का आशीर्वाद बना रहेगा। अनुभवी से सलाह लेने पर मामला सुलझ सकता है। आराम को समय दें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन थोड़ा सावधानी से चलने का है। आसपास के लोगों से बहसबाजी में न उलझें। किसी शुभ मांगलिक कार्य में जाने का मौका मिलेगा। दूसरों की मदद से दिल को सुकून मिलेगा। सेहत सामान्य रहेगी। मनोरंजन पर समय कम खराब करें।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपके लिए आज का दिन सामान्य रिजल्ट देने वाला होगा। रोजगार व्यवसाय में लाभ होगा। ईमानदारी से बनाए गए रिश्ते लंबे समय तक आपका साथ निभाएंगे। कुछ लोगों की किस्मत आज चमक सकती है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन काफी व्यस्त रहेगा। मेहनत के बाद उसका फल मिल जाएगा। अपने पार्टनर के साथ शाम का स्पेशल प्रोग्राम कामयाब होगा। इज्जत बढ़ेगी और अचानक घूमने-फिरने से कोई फायदा हो सकता है। बच्चों के प्रति चिंता रह सकती है लेकिन सब सकारात्मक ही होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन खुशगवार बीतेगा। लाभ के मौके मिलेंगे। किसी असरदार शख्स पर पैसा खर्च होगा। जीवन की दिशा नया मोड़ लेगी। यात्रा होगी और जायदाद के कागजों में दस्तावेजों के प्रति सजग रहें। धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी। मनोरंजन के प्रयास सफल होंगे।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपके लिए आज का दिन एक्टिव है। पैसे की परेशानियां सुलझ जाएंगी। हैल्थ से जुड़ी परेशानियां हल हो जाएंगी। कोई समाचार प्राप्त होने के योग है। किसी खास व्यक्ति से परिचय होगा और बिजनेस में फायदा पहुंचेगा। किसी खास चीज के गुम होने का दुख भी हो सकता है। भगवान पर भरोसा रखें।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

थोड़ी सी मेहनत से ही सम्मान मिलेगा। अच्छे व्यवहार से नए दोस्त बनेंगे और नए प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो जाएगा। ऑफिस में खास परिवर्तन होंगे व काम भी बनते नजर आएंगे। मनोरंजन के प्रयास रहेंगे। मित्रमंडली से सहयोग मिलेगा। थकान रह सकती है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिए अच्छा है। राजनीतिक गतिविधियां बढ़ेंगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से लाभ उठाएं लेकिन उस पर धन खर्च होगा। जीवन की दिशा नया मोड़ लेगी। प्रॉपर्टी के मामले हल होंगे। अनजान व्यक्ति पर आंखे बंद करके विश्वास न करें।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

छोटे-मोटे झगड़े दिन के पहले हिस्से में सिर उठाएंगे लेकिन आपकी सूझबूझ से जल्द ही निपट जाएंगे। बढ़ते खर्च पर लगाम लगेगी। अधिक मेहनत करेंगे और अपने व्यवहार में सुधार करेंगे तो फायदे में रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

व्यवसाय में लाभ होगा। ऑफिस में काम को धीरे-धीरे ही करेंगे तो फायदे निश्चित हैं। पढ़ाई-लिखाई में ध्यान दें। प्रॉपर्टी का लाभ मिलेगा। मेहनत से किए गए काम के अच्छे नतीजे निकलेंगे। ऑफिस में नए साथी काम में हाथ बंटाएंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा। व्यापार और इन्वेस्टमेंट में चिंता खत्म होगी। घूमने फिरने और मनोरंजन का सुख मिलेगा। नए दोस्त बनेंगे। डेली रूटीन और खाने-पीने का पूरा प्रोग्राम व्यवस्थित तरीके से बनाएं।

***********************************

 

अपने नए प्रोजेक्ट के लिए राजश्री प्रोडक्शन ने ‘न्यूकमर्स इनिशिएटिव’ के साथ हाथ मिलाया

फिल्म ‘ऊंचाई’ की अपार सफलता के बाद अब राजश्री प्रोडक्शन के सूरज आर बड़जात्या और महावीर जैन ने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से ‘न्यूकमर्स इनिशिएटिव’ के साथ मिल कर काम करने का निर्णय लिया है।

दो नए चेहरों को लॉन्च करने के लिए फिल्म को जियो स्टूडियो और महावीर जैन के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा बनाया जाएगा।

 ‘न्यूकमर्स इनिशिएटिव’

एक ऐसा मंच है जो पूरे भारत के अभिनेताओं, लेखकों, निर्देशकों, संगीतकारों और तकनीशियनों जैसी नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करता है।

बॉलीवुड के चर्चित निर्माता राजकुमार हिरानी के अलावा देश के 23 से अधिक प्रमुख फिल्म निर्माता नई प्रतिभाओं को लॉन्च करने की मंशा के साथ न्यूकमर्स इनिशिएटिव’ के साथ जुड़ गए हैं।

‘उंचाई’ फिल्म पर उनकी सफल व सार्थक साझेदारी के बाद महावीर जैन और राजश्री प्रोडक्शंस के बीच यह दूसरा सहयोग है।

सहयोग का उद्देश्य फिल्म उद्योग के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना और नई प्रतिभाओं के विकास को प्रोत्साहित करना है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

चीनी वक्तव्य पर भारत की दो टूक, सीमा पर शांति बहाली के बिना रिश्ते नहीं सुधरेंगे

नई दिल्ली 06 अपै्रल,(एजेंसी)। भारत ने चीन के उस वक्तव्य को आज ठुकरा दिया कि भारत एवं चीन की सीमा पर स्थिरता बहाल हो गयी है और आपात व्यवस्थाएं हटा ली गयीं हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में इस बारे में सवालों के जवाब में दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक सीमावर्ती इलाकों में शांति एवं स्थिरता बहाल नहीं होती है, हमारे संबंधों में प्रगति नहीं हो सकती।

गौरतलब है कि चीनी विदेश मंत्रालय के एक राजनयिक ने कहा है कि भारत एवं चीन की सीमा पर स्थिरता बहाल हो गयी है और आपात व्यवस्थाएं हटा ली गयीं हैं। अब दोनों देशों के संबंधों में सामान्य स्थिति बहाल हो गयी है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बागची ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता की बहाली जरूरी है जो अप्रैल 2020 से बिगड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए हम राजनयिक एवं सैन्य, दोनों स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं लेकिन जब तक सीमा पर शांति एवं स्थिरता नहीं लौटती है, हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य नहीं कह सकते हैं।

चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताये जाने एवं राज्य के स्थानों के नामकरण किये जाने का अपना अधिकार बताये जाने के बारे में जब प्रतिक्रिया मांगी गयी तो श्री बागची ने कहा कि इस बारे में पहले भी कहा जा चुका है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य अंग हमेशा रहा है और सदैव रहेगा।

मनगढंत नाम रखने से वास्तविकता नहीं बदल जाती है।

चीन में भारतीय पत्रकारों के वीसा को रद्द किये जाने की रिपोर्टों पर श्री बागची ने कहा कि हम चीनी सरकार के संपर्क में हैं और हमें उम्मीद है कि चीन सरकार भारतीय पत्रकारों को वीसा बहाली में मदद करेगी।

एक संबंधित प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भारत में भी चीनी पत्रकार वैध वीसा के साथ काम कर रहे हैं। जहां तक कुछ चीनी पत्रकारों के वीसा को लेकर कुछ मुद्दे हैं, उन पर वह अभी कुछ नहीं कह सकते हैं क्योंकि वीसा कई एजेंसियों के अंतर्गत आता है।

कनाडा में कुछ मंदिरों में तोडफ़ोड़ को लेकर सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत इस तरह के हमलों की निंदा करता है और यह मामला कनाडा सरकार के साथ उठाया गया है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।

*******************************

 

ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म पर सरकार का चाबुक, नए नियम जारी

नई दिल्ली 06 अपै्रल,(एजेंसी)। देश में ऑनलाइन गेमिंग एवं ऑनलाइन बेटिंग गेमिंग का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। इसी ट्रेंड में काफी अनियमितताएं भी हैं और इन्हीं अनियमितताओं पर नकेल के लिए केंद्र सरकार ने वीरवार को नए नियम जारी किए।

इस नियमों के बारे में जानकारी देते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि नए गेमिंग नियम ऑनलाइन गैम्बलिंग और बेटिंग प्लेटफॉर्म पर दांव लगाने वाले किसी भी गेम को प्रतिबंधित करते हैं।

वहीं इन नियमों के अनुसार, सभी ऑनलाइन गेम्स को एक सेल्फ-रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जुआ लगाने वाले या सट्टेबाजी में शामिल ऑनलाइन गेम नए ऑनलाइन गेमिंग नियमों के दायरे में आएंगे।

चंद्रशेखर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ऑनलाइन गेमिंग गतिविधियों से जुड़े कई एसआरओ बनाए जाएंगे जिनमें सभी हितधारकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

हालांकि, इनमें सिर्फ उद्योग के ही प्रतिनिधि नहीं होंगे।

राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि हम एक ऐसे ढांचे के साथ काम कर रहे हैं जो सभी ऑनलाइन गेमिंग को एक एसआरओ द्वारा निर्धारित किया जाएगा। यानी एसआरओ निर्धारित करेगा कि गेम में गैम्बलिंग है कि नहीं।

उन्होंने कहा कि कई एसआरओ होंगे, और इन एसआरओ में उद्योग समेत सभी हितधारकों की भागीदारी होगी, लेकिन यह उद्योग तक सीमित नहीं है।

********************************

 

उमेश पाल हत्याकांड : अब सामने आया एक नया कनेक्शन, एसटीएफ जांच में जुटी

मेरठ 06 अपै्रल,(एजेंसी)। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में लगातार मेरठ का नाम भी उछल रहा है। कई दिन पहले शूटर गुड्डू मुस्लिम और माफिया अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए थे। अब इस मामले में नया कनेक्शन सामने आ रहा है।

एक तरफ जहां हत्याकांड के शूटरों को पनाह देने के मामले में गिरफ्तार किए गए माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक ने पूछताछ में कई राज खोले हैं। वहीं अब अतीक के बेटे असद और राधना गांव के पूर्व प्रधान उमर अली के बेटे सद्दाम का फोटो वायरल हो रहा है।

अभी तक माना जा रहा था कि मेरठ में माफिया अतीक का कनेक्शन केवल अपने बहनोई डाक्टर अखलाक से ही था, लेकिन इस फोटो के वायरल होने के बाद एसटीएफ हरकत में आ गई है। इस फोटो को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। कुछ फोटो हथियारों के साथ भी वायरल हो रहे हैं। फोटो को देखकर लग रहा है कि दोनों की अच्छी जान-पहचान है।

यह फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। एसटीएफ इसकी जांच कर रही है कि कहीं उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद ने यहां पर आकर शरण तो नहीं ली। इसके अलावा अतीक के परिवार से सद्दाम का क्या रिश्ता है इसकी भी छानबीन की जा रही है।

कनेक्शन की भी हो रही जांच

राधना गांव अवैध हथियारों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहता है। जिस तरीके से हथियारों के फोटो वायरल हो रहे हैं, उसके चलते यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कहीं उमेश पाल हत्याकांड के लिए राधना गांव से तो हथियार उपलब्ध नहीं कराए गए। हालांकि अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को  तैयार नहीं है।

अतीक के परिवार से नहीं संबंध

अतीक के परिवार से मेरा या मेरे परिवार का कोई संबंध नहीं है। मेरा बेटा कंकरखेड़ा में एलएलबी कर रहा है। वह नोएडा भी आता-जाता रहता है। हो सकता है कि वहां पर कोई मुलाकात हुई हो। इस बारे में जानकारी नहीं है – उमर अली, पूर्व प्रधान राधना.

******************************

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- 2024 में यहां भी होंगी अमेरिका जैसी सड़कें, चलेगी ड्रोन टैक्सी

बागपत 06 अपै्रल,(एजेंसी)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को गणेशपुर में आकर निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर की शिवालिक पहाडयि़ों में बन रही एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करने पहुंचे।

उनका हेलीकॉप्टर गणेशपुर में बने हेलीपैड पर दोपहर ढाई बजे उतरा। इसके बाद वे दिल्ली देहरादून कॉरिडोर तथा एलिवेटिड रोड का निरीक्षण करने निकले। मात्र बीस मिनट के संक्षिप्त दौरे के बाद केंद्रीय मंत्री लौट गए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 में अमेरिका जैसी सड़के यहां भी होगी। पराली से बायो ईंधन बनाने की योजना है। ड्रोन टैक्सी भी चलेगी। कहा कि गाड़ी में चिप लगेगी और सड़क पर चलते ही टोल कट जाएगा।

उन्होंने कहा कि हाईवे किनारे पहले बार बर्ड पार्क बनाए जाएंगे, जिसमे फल के पेड़ लगाए जायेंगे। यह भी योजना है की उन फलों को इंसान नहीं खाएंगे बल्कि उन्हें पक्षी खाएंगे। ये पेड़ तकरीबन तीन मीटर के दायरे में लगाए जाएंगे। पिलर पर पेंटिंग की जा सकती है। पहली बार बर्ड पार्क बनने जा रहे है।

अतिक्रमण को लेकर गडकरी ने कहा कि अतिक्रमण तोड़ दो, हाईवे पर अगर कहीं अतिक्रमण है तो तोडऩा होगा। हाईवे पर हादसे नहीं होने चाहिए। हाईवे अच्छे होने चाहिए। कहा कि हाईवे पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग की व्यवस्था की जा रही है। कई जगह हो चुका है। एक्सेस कंट्रोल हाईवे से हादसे में कमी आएगी।

**********************************

 

मेडा ने ध्वस्त कराई बसपा नेता की अवैध कॉलोनी, कई घंटे गरजा बुलडोजर, विरोध करने पर सौ लोगों पर रिपोर्ट

मेरठ 06 अपै्रल,(एजेंसी)। मेरठ में किला परीक्षित गढ़ रोड पर गुरुवार को आखिरकार मेरठ विकास प्राधिकारण का बुलडोजर चल ही गया। बुधवार को बसपा नेता दारा सिंह प्रजापति द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण के विरोध के चलते टीम को बिना कार्रवाई के लौटना पड़ा था। इसके बाद आज सुबह ही टीम पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर व जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गई और अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया।

बता दें कि बुधवार को ध्वस्तीकरण की जानकारी मिलते ही बसपा नेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कार्रवाई के विरोध में समाज के लोगों से जुटने की अपील की थी। टीम बुधवार को मौके पर पहुंची तो भारी संख्या में कॉलोनी के गेट पर लोग इक्टठा हुए। देर शाम मेडा के अवर अभियंता मनोज सिसौदिया की ओर से दारा सिंह प्रजापति समेत 100 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

भीड़ के तेवर देख नरम पड़े अफसर

बुधवार को किला परीक्षितगढ रोड पर बन रही दारा सिंह प्रजापति की निर्माणाधीन कॉलोनी पर मेडा जोनल अधिकारी अर्पित यादव, अवर अभियंता मनोज सिसौदया, अरुण शर्मा सहित अधिकारी कॉलोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे। वीडियो वायरल होने के बाद उग्र भीड़ को देखते हुए टीम बैकफुट पर आ गई।

बंद कमरे में घंटों चली वार्ता

प्रजापति समाज की उग्र भीड़ को देखने के बाद सीओ सदर देहात देवेश कुमार, सीओ अश्वनी शर्मा, सीओ रूपाली राय चौधरी व एसडीएम सदर देहात के साथ अफसरों की टीम बसपा नेता व उनके कुछ समर्थकों के साथ कमरे में पहुंचें और घंटों तक बंद कमरे में वार्तालाप चलती रही लेकिन नतीजा शून्य रहा। वहीं गुरुवार को मेडा की टीम ने एक बार फिर से पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान कई घंटे तक बुलडोजर गरजा।

जिसे पैसे दिए, उसका नाम बताएं कार्रवाई होगी

बुधवार को अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण के लिए गई टीम का विरोध किया गया, जिस पर दारा सिंह समेत सौ अन्य के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। मेडा अफसरों पर पैसे लेकर काम करवाने का आरोप लगाया जा रहा है। जिसे पैसे दिए, उसका नाम बताएं। कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में अवैध कॉलोनियों को पनपने नहीं देंगे। लगातार कार्रवाई की जाएगी। – अभिषेक पांडेय, उपाध्यक्ष मेडा

*****************************

 

सफाई कर्मचारियों को सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगी : मुख्यमंत्री

*अपनी जिम्मेदारियों के तहत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें : योगी

*मुख्यमंत्री ने जनपद की 10 करोड़ 40 लाख रू0 लागत की तीन परियोजनाओं का लोकापर्ण किया

हरदोई 06 अपै्रल,(एजेंसी)। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने प्रदेश की सभी नगरीय निकायों लगभग 9000 करोड़ रूपया की लागत के लगभग 3000 कार्यो में जनपद की 10 करोड़ 40 लाख रू0 लागत की तीन एम0आर0एस0 सेंटर, स्वालिडवेट तथा एफ0एस0डी0पी0 परियोजना का र्वचुवल शिलान्याश एवं लोकापर्ण किया करने के साथ नगरीय निकाय एवं गौशालाओं के सम्बन्ध में जारी पुस्तकों का विमोचन किया तथा 05 सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट एवं 05 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी प्रदान की।

कार्यक्रम में उपस्थित नगर निकाय के अधिकारियों कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में विशेष रूप से कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगी और उनकों समय पर उचित मानदेय दिया जायेगा।

उन्होने कहा कि प्रदेश को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें और अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य को महत्व दें तथा प्रदेश को स्वच्छता के शिखर पर लाकर कीर्तिमान बनायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां स्वच्छता, सुरक्षा होती है वहां समबृद्वि स्वयं आती है।

मुख्यमंत्री के र्वचुवल कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद हरदोई सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय मनोज कुमार, ईओ रवि शंकर शुक्ला तथा पीओ डूडा, सभासद, तथा उपस्थित नगर निकाय के कर्मचारी आदि ने  देखा और मुख्यमंत्री के संवाद को सुना।

******************************

 

वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक फिर पथराव, खिड़की का शीशा टूटा, 4 घंटे देरी से रवाना हुई ट्रेन

नई दिल्ली 06 अपै्रल,(एजेंसी)। वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक फिर हुआ पथराव की घटना सामने आई है। ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटने की वजह से गुरुवार को निर्धारित प्रस्थान समय 4 घण्टे देरी से रवाना हो पाई।

विशाखापत्तनम -सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस में पिछले तीन महीने में पथराव की यह तीसरी घटना है। पथराव की वजह से सी-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया।

डिविजनल रेलवे मैनेजर के अनुसार यह ट्रेन विशाखापट्टनम स्टेशन से रखरखाव के लिए कोच केयर सेंटर जा रही थी, तभी उसपर पथराव किया गया।

वाल्टेयर डिवीजन रेलवे ने आधिकारिक तौर पर बताया कि बुधवार को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05:45 बजे के बजाय 09:45 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था।

बदमाशों द्वारा पथराव के कारण सी-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। इससे पहले जनवरी में भी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में वंदे भारत ट्रेन पर मेंटेनेंस के दौरान ही पथराव हुआ था।

विशाखापट्टनम में कांचरापलेम के पास वंदेभारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।

डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) अनूप कुमार सेतुपति ने घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा हैं। आरपीएफ आरोपियों की तलाश कर रही है।

***********************************

 

हनुमानजी की प्रेरणा से कर रहे हैं काम, 2024 में बीजेपी को कोई हरा नहीं सकता

*भाजपा स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली 06 अपै्रल,(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा स्थापना दिवस पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंग बली को याद करते हुए कहा कि हनुमान जी का जीवन आज भी भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा भी हनुमान जी की प्रेरणा से काम कर रही है और लोगों ने अभी से यह कहना शुरू कर दिया है कि 2024 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता, यह बात सही भी है। हनुमान जयंती का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने विरोधी दलों पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे।

इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है।

भारतीय जनता पार्टी के 44वें ‘स्थापना दिवस पर देश के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओ को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी की जन्म जयंती मना रहे हैं।

हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं। भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहीं होय तात तुम्ह पाही यानी ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते। जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तो पूरा पर्वत ही उठा लाए।

भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि, हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है।

2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी, लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है। आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से दो अहम पड़ावों- भाजपा के 50 साल और 2047 में देश की आजादी के 100 साल पर विकसित भारत के विजन को लेकर काम करने की नसीहत भी दी।

उन्होंने कहा कि लोगों ने अभी से यह कहना शुरू कर दिया कि 2024 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता है, यह बात सही भी है लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को अति आत्मविश्वास का शिकार नहीं होना है और पार्टी कार्यकर्ताओं को सिर्फ चुनाव जीतने तक ही सीमित नहीं रहना है बल्कि देश के हर नागरिक का दिल जीतना है। भाजपा को 21वीं सदी की भविष्य की पार्टी बनाना है।

प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया है, भाजपा लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और भाजपा देश के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए ही काम कर रही है।

इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय एक्सटेंशन में और पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने देशभर में सभी 37 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों, 978 जिलों, 15 हजार 923 मंडलों और देश के 10 लाख 56 हजार 2 बूथों पर ध्वजारोहण कर पार्टी की स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की शुरूआत की।

****************************

 

कांग्रेस को बड़ा झटका : एके एंटनी के बेटे अनिल बीजेपी में शामिल, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर विवाद के बाद छोड़ी थी पार्टी

नई दिल्ली 06 अपै्रल,(एजेंसी)। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार को केरल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन और केरल भाजपा के प्रमुख के सुरेंद्रन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।

अनिल एंटनी ने 2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद के बाद जनवरी में कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की आलोचना करने वाले उनके ट्वीट के बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें, अनिल कांग्रेस नेता शशि थरूर के काफी करीबी रहे हैं। उन्होंने अपने त्यागपत्र में भी थरूर को धन्यवाद कहा था। वे कांग्रेस की मुख्यधारा की राजनीति से हमेशा दूर रहे, लेकिन हमेशा बड़े मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी। अनिल कांग्रेस दिग्गज एके एंटनी के बेटे हैं।

उनके पिता कांग्रेस सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं 2014 चुनाव में हार के बाद मंथन की जिम्मेदारी इन्हें ही मिली थी और इनकी तैयार की गई रिपोर्ट को एके एंटनी रिपोर्ट कहा गया था।

बीते साल कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के दौरान एके एंटनी के नाम पर भी चर्चाओं की खबरें थी।

***************************************

 

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज, प्रसिद्ध कोच और क्यूरेटर सुधीर नाइक का 78 वर्ष की आयु में निधन

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाइक, जिन्होंने 1974 में तीन टेस्ट मैच खेले थे, का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की। नाइक 78 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी बेटी है।

हाल ही में, वह बाथरूम के फर्श पर गिर गए और सिर में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह कोमा में चला गये और फिर कभी ठीक नहीं हुए। एमसीए ने ट्वीट किया, मुंबई क्रिकेट संघ सुधीर नाइक के निधन से बेहद दुखी है। उनकी विरासत हमेशा मुंबई क्रिकेट के इतिहास में दर्ज रहेगी।

नाइक 1970-71 सीजऩ में मुंबई क्रिकेट हलकों में एक बेहद सम्मानित व्यक्ति और रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान थे। नाइक के नेतृत्व की काफी सराहना की गई क्योंकि मुंबई ने उस सीजन में सुनील गावस्कर, अजीत वाडेकर, दिलीप सरदेसाई, अशोक मांकड़ जैसे सितारों के बिना रणजी ट्रॉफी जीती थी। 1972 में जब रणजी सीजऩ शुरू हुआ, तो नाइक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया क्योंकि टीम में मुख्य बल्लेबाज़ वापस आ गए थे।

1974 में, वह इंग्लैंड के दौरे पर गए और बर्मिंघम टेस्ट में अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने दूसरी पारी में उन्होंने 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जो उनके करियर का एकमात्र अर्धशतक था। उन्होंने 85 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 35 से अधिक की औसत से 4376 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात शतक लगाए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। वह मुंबई चयन समिति के अध्यक्ष भी थे और बाद के वर्षों में वानखेड़े स्टेडियम के क्यूरेटर के रूप में मुफ्त में काम किया।

********************************

 

मनीषा कल्याण ने साइप्रस में रचा इतिहास, यूरोप में लीग खिताब जीतने वाली बनीं पहली भारतीय

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। स्टार महिला फुटबॉलर मनीषा कल्याण यूरोप में लीग का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। मनीषा इससे पहले 2021 में एएफसी चैंपियंस लीग मैच में और ब्राजील की एक वरिष्ठ राष्ट्रीय टीम के खिलाफ गोल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बनीं थीं।

न्होंने कहा, मैं बहुत खुश महसूस कर रही हूं कि मैं यूरोप में लीग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय हूं। मुझे नहीं लगता कि मेरा काम हो गया, मैं यहां पहुंच गई हूं, अब यह खत्म हो गया है। इससे जो सकारात्मकता उत्पन्न हुई है, वह मुझे केवल कड़ी मेहनत करने और अधिक हासिल करने की प्रेरणा दे रही है।

मनीषा अगस्त 2022 में साइप्रस चली गईं, और उन्हें यूईएफए चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफायर में खेलने का मौका मिला । यह वहां से उनके सीखने की अवस्था थी। यूसीएल क्वालिफायर के दौरान और घरेलू सीजन की शुरुआत के दौरान उन शुरुआती महीनों में उन्हें संघर्ष करना पड़ाज् और इसका एक बड़ा हिस्सा उस तरह की प्रणाली से उपजा था जिससे वह आई थीं।

उन्होंने कहा, मुख्य अंतर लीग है। भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) एक बहुत ही छोटी लीग है। लेकिन यहाँ साइप्रस में एक उचित लीग है। हम हर हफ्ते कम से कम एक या दो बार खेलते हैं, और इसलिए हर हफ्ते एक नई चुनौती है। मुख्य: यह केवल फुटबॉल है जो हमेशा आपके दिमाग में रहता है।

उन्होंने कहा, भारत में, हमारी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी [राष्ट्रीय] शिविरों में खेलते हैं, लेकिन आईडब्ल्यूएल में अन्य खिलाडिय़ों के लिए, कुछ बड़े टूर्नामेंट [आईडब्ल्यूएल और राष्ट्रीय चैंपियनशिप] हैं। अधिकतम दो महीने का सीजन काफी छोटा है।

बता दें कि मनीषा अभी साइप्रस में है, एक मामूली चोट के लिए पुनर्वसन से गुजर रही है, और इस सीजऩ के आईडब्ल्यूएल में भाग नहीं लेगी। वह अपोलोन के साथ मई तक के लिए अनुबंधित है और वहां या किसी अन्य यूरोपीय क्लब के विस्तार की तलाश कर रही हैं।

****************************

 

श्रेयस अय्यर का आईपीएल 2023 और डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलना संदिग्ध

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के पूरे सीजन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से बाहर होने की संभावना है।

अय्यर ने अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान अपनी पीठ के निचले हिस्से में सूजन की शिकायत की और बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं थे।

वह इस बार-बार होने वाली पीठ की चोट से उबर नहीं पाए और अंत में उनकी सर्जरी की गई जो उन्हें कम से कम तीन महीने के लिए मैदान से दूर रखेगी।

रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो जाएंगे, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के लंदन में द ओवल में खेला जाएगा।

28 वर्षीय अय्यर को पहली बार बांग्लादेश दौरे के समापन के ठीक बाद पिछले दिसंबर में पीठ में तकलीफ का अनुभव हुआ था। वह घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से चूक गए।

हालांकि वह दूसरा और तीसरा टेस्ट खेलने के लिए लौटे, अंतिम टेस्ट के दौरान दर्द फिर से उभर आया, जहां उन्होंने दो दिनों तक क्षेत्ररक्षण किया। वह मैच में भारत की एकमात्र पारी के दौरान बल्लेबाजी करने नहीं आए, यह मैच ड्रॉ समाप्त हुआ।

चिकित्सा पेशेवरों से परामर्श के बाद, अय्यर को आईपीएल के पहले भाग से बाहर कर दिया गया था। भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुमान लगाया था कि वह सीजऩ के दूसरे भाग में वापस आ जाएंगे, लेकिन यह मुमकिन होता नहीं दिख रहा।

अय्यर बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं।अय्यर की अनुपस्थिति में, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे, नीतीश राणा आईपीएल 2023 में कोलकाता की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

***************************

 

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 96 अंक लुढ़का

मुंबई,06 अपै्रल (एजेंसी)। वैश्विक बाजार में कमजोरी और रिजर्व बैंक के ब्याज दरों पर फैसला आने से पहले गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला।

शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट है। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 95.95 अंक यानी 0.16 फीसदी लुढ़क कर 59,593.36 पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.65 अंक यानी 0.13 फीसदी फिसलकर 17,533.40 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।

शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स करीब 150 अंक तक लुढ़का, जबकि निफ्टी 17550 के नीचे आ गया।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में गिरावट और 8 शेयरों में तेजी दिख रही है। हालांकि, अडाणी समूह के 10 में से 7 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

वहीं, प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे।

सेंसेक्स 582.87 अंक यानी 0.99 फीसदी उछलकर 59,689.31 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 17,557.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

******************************

 

आरबीआई ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, 2023-24 में वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान

मुंबई, 06 अपै्रल (एजेंसी)। भारतीय रिजर्व बैंक ने अर्थव्यवस्था में जारी पुनरुद्धार को और गति देने के लिये गुरुवार को नीतिगत दर रेपो में और वृद्धि नहीं की और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है.

साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है. वहीं चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान रखा गया है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुद्रास्फीति 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सोमवार से शुरू हुई तीन दिन की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी ने अर्थव्यवस्था में जारी पुनरुद्धार को बरकरार रखने तथा उसे और गति देने के लिये आम सहमति से नीतिगत दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने रखने का निर्णय किया है.

रेपो दर वह ब्याज दर है, जिसपर वाणिज्यिक बैंक अपनी फौरी जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं. इससे पहले, आरबीआई मुख्य रूप से मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये पिछले साल मई से लेकर कुल छह बार में रेपो दर में 2.50 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है.

********************************

 

सरकार की यही मंशा थी कि सत्र नहीं चले

*कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आरोप

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सरकार की यही मंशा थी यह सत्र नहीं चले और अगर सरकार का रुख यही रहा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दल आगे भी मिलकर लड़ेंगे. खरगे ने संवाददाताओं से कहा, मोदी सरकार लोकतंत्र के बारे में बातें तो बहुत करती है, लेकिन कहने के मुताबिक चलती नहीं है. 50 लाख करोड़ रुपये का बजट सिर्फ 12 मिनट में, बिना चर्चा किए पारित कर दिया गया.

उन्होंने दावा किया कि सत्तापक्ष की तरफ से संसद की कार्यवाही में बार बार व्यवधान डाला गया. ऐसा पहली बार हुआ है. पूर्व में ऐसा कभी नहीं देखा. खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा थी कि सत्र नहीं चले. इस व्यवहार की हम निंदा करते हैं.

अगर सरकार का रुख ऐसा ही रहता है तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा और देश तानाशाही की तरफ बढ़ जाएगा. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने कहा कि विपक्ष ने अडाणी समूह से जुड़ा मुद्दा उठाया था कि अडाणी को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा है और उनकी सम्पत्ति इतनी अधिक कैसे बढ़ी.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में अडाणी मुद्दे को लेकर सवाल किये थे. खरगे ने कहा कि हम मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग कर रहे थे. जब जेपीसी बनती तो उनके (सत्ता पक्ष के) ज्यादा सदस्य होते,

फिर सरकार जेपीसी बनाने से क्यों डरती है कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, लगता है कि दाल में कुछ काला है, इसीलिए जेपीसी के गठन की मांग नहीं मानी जा रही है. उन्होंने दावा किया कि सत्ता पक्ष ने अडाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए राहुल गांधी की लंदन में की गई टिप्पणी का मुद्दा उठाया और उनसे माफी की मांग की.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी को 2019 के मानहानि के एक मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराते और सजा सुनाते ही लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया, लेकिन 2016 में भाजपा सांसद नारणभाई कछाडिया को तीन साल की सजा होने पर भी.

अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए पूरा समय दिया गया. उन्होंने सवाल किया कि क्या यही लोकतंत्र है? उन्होंने कहा कि विपक्ष न्याय, संविधान और लोकतंत्र के लिए लड़ रहा है.

**************************

पीएम मोदी ने हनुमान जयंती पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

*कहा- भगवान हनुमान के चरणों में वंदन

नई दिल्ली,06 अपै्रल (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सभी के कल्याण की कामना की.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि आप सभी को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं.

इस पावन पर्व पर भगवान हनुमान के चरणों में वंदन के साथ मैं हर किसी के कल्याण की कामना करता हूं.

हर वर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.

इस दिन देश भर में लोग हनुमान जयंती मनाते हैं. इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी प्रधानमंत्री ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं.

उन्होंने कहा कि हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं… भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान हनुमान के पास असीम शक्ति है लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है.

उन्होंने कहा, वर्ष 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी… लेकिन आज भारत बजरंगबली की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है.

आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने और उनका मुकाबला करने में पहले से ज्यादा सक्षम है.

*********************************

 

तेजाब हमले की शिकार नाबालिग लड़की के इलाज का पूरा व्यय वहन करने का आदेश

रांची,06 अपै्रल (एजेंसी)। झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को उस 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के पुनर्वास एवं उपचार के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी देने को कहा है जिसे कथित रूप से जबरन तेजाब पिलाया गया था.

मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा एवं न्यायमूर्ति आनंद सेन की खंडपीठ ने राज्य सरकार और राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लड़की का इलाज सरकार वहन करे.

खंडपीठ इस मामले की जनहित याचिका के रूप में स्वत: लेकर बुधवार को सुनवाई कर रही थी. न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि पर इस मामले के जांच अधिकारी को पेश होने और जांच की स्थिति की जानकारी देने को कहा है.

अदालत ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 10 मई को होगी. दिसंबर 2019 में हजारीबाग में 13 साल की यह बच्ची जब स्कूल से लौट रही थी तो उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले शख्स ने उसे कथित रूप से जबरदस्ती तेजाब पिला दिया था. उसे इलाज के लिए रांची के एम्स ले जाया गया. बाद में उसके माता-पिता उसे एम्स पटना ले गये.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने न्यायालय में पेश होकर बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शीघ्र ही उसका पोलीग्राफ परीक्षण भी किया जाएगा.

अदालत ने कहा कि आरोपी पर भादंसं और बाल यौन अपराध संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. न्यायालय ने कहा कि आरोप गंभीर हैं तथा ऐसा जान पड़ता है कि पुलिस सही भावना के साथ जांच नहीं कर रही है.

*************************************

अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सीबीआई से मांगा जवाब

*आबकारी नीति मामला

नयी दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। दिल्ली उच्च न्यायालय ने आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से बृहस्पतिवार को जवाब मांगा।.

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने सिसोदिया की याचिका पर जांच एजेंसी को नोटिस जारी कर, उस पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

**************************

 

Exit mobile version