फिल्म ‘ऊंचाई’ की अपार सफलता के बाद अब राजश्री प्रोडक्शन के सूरज आर बड़जात्या और महावीर जैन ने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से ‘न्यूकमर्स इनिशिएटिव’ के साथ मिल कर काम करने का निर्णय लिया है।
दो नए चेहरों को लॉन्च करने के लिए फिल्म को जियो स्टूडियो और महावीर जैन के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा बनाया जाएगा।
‘न्यूकमर्स इनिशिएटिव’
एक ऐसा मंच है जो पूरे भारत के अभिनेताओं, लेखकों, निर्देशकों, संगीतकारों और तकनीशियनों जैसी नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करता है।
बॉलीवुड के चर्चित निर्माता राजकुमार हिरानी के अलावा देश के 23 से अधिक प्रमुख फिल्म निर्माता नई प्रतिभाओं को लॉन्च करने की मंशा के साथ न्यूकमर्स इनिशिएटिव’ के साथ जुड़ गए हैं।
‘उंचाई’ फिल्म पर उनकी सफल व सार्थक साझेदारी के बाद महावीर जैन और राजश्री प्रोडक्शंस के बीच यह दूसरा सहयोग है।
सहयोग का उद्देश्य फिल्म उद्योग के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना और नई प्रतिभाओं के विकास को प्रोत्साहित करना है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
********************************