असम के मुख्यमंत्री बीच में न पड़ें, खालिस्तानी संगठन SFJ की खुली धमकी

नई दिल्ली 02 April (एजेंसी): खालिस्तान समर्थक और अमृतपाल के साथियों ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को धमकी दी है। धमकी भरे संदेश में कहा कि हमारी लड़ाई भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से है।

असम के मुख्यमंत्री इस बीच में न पड़ें। वे हिंसा के शिकार होने से बचें। खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत के संगठन सिख फोर जस्टिस (SFJ) के समर्थकों ने उन्हें धमकी दी है। उन्होंने कहा कि आप हमारे बीच में न पड़ें। हमारी लड़ाई आपसे नहीं है।

खालिस्तान समर्थकों और अमृतपाल के साथियों को गिरफ्तार करके असम की जेल में रखा गया है। इसको लेकर खालिस्तान समर्थक गुस्से में हैं। इसके लिए उन्होंने असम के मुख्यमंत्री को धमकी देना शुरू कर दिया है।

असम के करीब 12 पत्रकारों को फोन कर धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को गुरुपतवंत सिंह पन्नू (SFJ) का सदस्य बताया है।

********************************

 

कंज्यूमर कोर्ट अत्याचारपूर्ण कृत्यों से जुड़े मामलों का फैसला नहीं कर सकती : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली 02 April (एजेंसी): सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि उपभोक्ता अदालतें (कंज्यूमर कोर्ट) तथ्यों के अत्यधिक विवादित प्रश्नों या कपटपूर्ण कृत्यों या धोखाधड़ी जैसे आपराधिक मामलों से संबंधित शिकायतों का फैसला नहीं कर सकती हैं।

न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कहा: आयोग के समक्ष कार्यवाही प्रकृति में संक्षिप्त होने के कारण, तथ्यों के अत्यधिक विवादित प्रश्नों या कपटपूर्ण कृत्यों या धोखाधड़ी जैसे आपराधिक मामलों से संबंधित शिकायतों को उक्त अधिनियम के तहत मंच/आयोग द्वारा तय नहीं किया जा सकता है।

पीठ ने आगे कहा, सेवा में कमी, साथ ही तय की गई, को आपराधिक कृत्यों या अत्याचारपूर्ण कृत्यों से अलग करना होगा। अधिनियम की धारा 2(1)(जी) के अनुसार, सेवा में प्रदर्शन की गुणवत्ता, प्रकृति और तरीके में इरादतन गलती, अपूर्णता, कमी या अपर्याप्तता के संबंध में कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।

पीठ ने कहा कि सेवा में कमी को साबित करने का भार हमेशा आरोप लगाने वाले व्यक्ति पर होगा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि सिटी यूनियन बैंक ने 8 लाख रुपये के डिमांड ड्राफ्ट को गलत खाते में स्थानांतरित कर दिया था। शिकायतकर्ता ने 1999 में राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एससीडीआरसी) में शिकायत दर्ज की। राज्य आयोग ने बैंक और उसके अधिकारी को दोषपूर्ण सेवा का दोषी पाया और शिकायतकर्ता को मानसिक पीड़ा, नुकसान और कठिनाई के लिए 1 लाख रुपये के मुआवजे के साथ बैंक को 8 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया।

सिटी यूनियन बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और अन्य ने राज्य आयोग के आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) का रुख किया, लेकिन इसकी अपील फरवरी 2007 में खारिज कर दी गई।

एनसीडीआरसी के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत के समक्ष 2009 में उनके द्वारा अपील दायर की गई थी। अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, सिटी यूनियन बैंक और अन्य का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने प्रस्तुत किया कि राज्य आयोग और राष्ट्रीय आयोग ने इस तथ्य की सराहना नहीं करने में त्रुटि की थी कि प्रदर्शन में किसी भी दोष, अपूर्णता, कमी या अपर्याप्तता के अभाव में, जो अपीलकर्ताओं के बैंक द्वारा बनाए रखने की आवश्यकता थी, यह नहीं माना जा सकता था कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 2(1)(जी) के तहत परिभाषित सेवा में कमी थी।

वकील ने आगे तर्क दिया कि यदि कोई धोखाधड़ी की गई थी, तो ऐसे विवाद राज्य आयोग या राष्ट्रीय आयोग के निर्णय के अधिकार क्षेत्र में नहीं आएंगे। शिकायतकर्ता के वकील ने प्रस्तुत किया कि जब दो मंचों ने लगातार अपीलकर्ताओं को सेवा में कमी के लिए उत्तरदायी ठहराया है, तो शीर्ष अदालत को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बैंक अपने कर्मचारियों के कृत्यों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से उत्तरदायी होगा और बैंक की ओर से सेवा में स्पष्ट कमी थी।

पीठ ने कहा: जहां तक वर्तमान मामले के तथ्यों का सवाल है, अगर शिकायत में लगाए गए आरोपों को उनके अंकित मूल्य पर भी लिया जाए, तो यह भी स्पष्ट रूप से सामने आता है कि अपीलकर्ताओं के बैंक के कर्मचारियों की ओर से कर्तव्य के निर्वहन में कोई जानबूझकर गलती, अपूर्णता, कमी या अपर्याप्तता नहीं थी, जिसे उक्त अधिनियम की धारा 2(1)(जी) के तहत सेवा में कमी के रूप में माना जा सकता है।

पीठ ने कहा कि कंपनी के निदेशकों में से एक के बीच कुछ विवाद चल रहे थे, यदि कथित तौर पर धोखाधड़ी की गई थी, तो बैंक के कर्मचारियों को उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता था, अगर उन्होंने ईमानदारी से कार्य किया था और उचित प्रक्रिया का पालन किया था।

पीठ ने कहा: मौजूदा मामले में, प्रतिवादी-शिकायतकर्ता अधिनियम की धारा 2(1)(जी) के अर्थ के भीतर अपीलकर्ता-बैंक के कर्मचारियों की ओर से सेवा में कमी को साबित करने के अपने दायित्व का निर्वहन करने में बुरी तरह विफल रहा है, उसकी शिकायत खारिज करने योग्य है, और तदनुसार खारिज की जाती है। इसलिए राज्य आयोग और राष्ट्रीय आयोग द्वारा पारित आदेश रद्द किए जाते हैं और अपास्त किए जाते हैं। तदनुसार अपील स्वीकार की जाती है।

***********************************

 

पार्टी ड्रग्स की बढ़ती बरामदगी से युवाओं में इसकी लोकप्रियता का होता है खुलासा

नई दिल्ली 02 April , (एजेंसी): हाल के वर्षों में, दिल्ली में युवाओं में पार्टी ड्रग्स के उपयोग में वृद्धि देखी गई है। इसमें एमडीएमए, एलएसडी और कोकीन सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली ड्रग्स हैं। इसके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक एक साल में दिल्ली में ड्रग्स की बरामदगी डेढ़ गुना बढ़ गई है। एमडीएमए, जिसे आमतौर पर परमानंद या मौली के रूप में जाना जाता है, शहर में सबसे लोकप्रिय पार्टी ड्रग्स में से एक है। यह एक सिंथेटिक ड्रग है।

इस ड्रग का सेवन अक्सर रेव पार्टियों, क्लबों और संगीत समारोहों में किया जाता है। यह आमतौर पर छोटी गोलियों या कैप्सूल के रूप में बेचा जाता है, और कीमत 500 से 3,000 रुपये प्रति गोली तक होती है।

एलएसडी या एसिड, जो एक मतिभ्रम पैदा करने वाली ड्रग भी है, भी युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। यह मतिभ्रम, परिवर्तित सोच और समय की विकृत भावना पैदा कर सकता है।

कोकीन, एक अन्य पार्टी ड्रग। यह आमतौर पर नाक के माध्यम से सूंघा जाता है या नसों में इंजेक्ट किया जाता है और इससे दिल का दौरा व स्ट्रोक सहित दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

मार्च में, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो नाइजीरियाई नागरिकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, और उनसे 51 ग्राम कोकीन, 92 ग्राम एमडीएमए, 157 ग्राम हेरोइन और परमानंद की 88 गोलियों सहित पार्टी ड्रग्स बरामद किया था, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये थी।

आरोपियों की पहचान छतरपुर निवासी बलजीत (29), महरौली निवासी बेनेथ चुकवुदी उर्फ माइकल (43) और दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी निवासी डेनियल चुक्वुजेकवु (31) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा कि माइकल 2011 में भारत आया था और तब से अवैध रूप से रह रहा है।

मुख्य आपूर्तिकर्ता, माइकल केवल नाइजीरियाई नागरिकों को अपने गिरोह में भर्ती करता था, जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत होती थी।

अधिकारी ने कहा, वह मैक्स नाम के एक नाइजीरियाई नागरिक से ड्रग्स खरीदता था, जो अब नाइजीरिया वापस चला गया है और फोन पर नाइजीरिया से आपूर्ति का प्रबंधन कर रहा है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि ऐसे कई चैनल हैं, जिनके जरिए भारत में ड्रग्स का प्रवेश होता है।

दिल्ली को नेपाल, हिमाचल, उत्तराखंड, और जम्मू और कश्मीर से चरस की आपूर्ति की जाती है, लैटिन अमेरिका से कोकीन की तस्करी की जाती है, और सिंथेटिक ड्रग्स मुख्य रूप से मानव वाहकों और कोरियर द्वारा ले जाया जाता है।

सिंह ने कहा, इन पारगमन बिंदुओं के माध्यम से दिल्ली में विभिन्न प्रकार के ड्रग्स उपलब्ध हैं। दुर्भाग्य से, हमारी खुफिया जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सभी क्षेत्रों में रेस्तरां, बार, पब और आम जनता के बीच नशीली दवाओं का दुरुपयोग प्रचलित है। द्वारका और ग्रेटर नोएडा क्षेत्रों में कंट्राबेंड की खपत और आपूर्ति में काम करने वाले विदेशियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं।

हालांकि, ये ड्रग्स केवल डिलीवरी या तस्करों के संपर्क में बिचौलियों के माध्यम से उपलब्ध हैं, लेकिन कुछ नशीले पदार्थ, विशेष रूप से भांग या गांजा, शहर भर के जेजे क्लस्टर और पार्कों सहित विभिन्न हॉटस्पॉट्स पर 100 रुपये से पांच हजार रुपये में आसानी से उपलब्ध हैं।

ड्रग पेडलर्स और वितरकों के लिए हॉटस्पॉट में मदन गिरी, सुभाष नगर, आरके पुरम, आईएनए, खिरकी एक्सटेंशन, मालवीय नगर, मुनिरका और जहांगीरपुरी, द्वारका, उत्तम नगर और रोहिणी में जेजे क्लस्टर शामिल हैं।

अधिकांश पेडलर और वितरक नॉर्थ कैंपस के करीब के क्षेत्रों जैसे मजनूं का टीला, कश्मीरी गेट, निरंकारी कॉलोनी के सामने इंद्र विकास और शास्त्री पार्क में भी काम करते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ये नशा करने वाले अक्सर अपनी नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए अपराध करते हैं।

अधिकारी ने कहा, दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए ज्यादातर लुटेरे और स्नैचर नशे के आदी हैं और युवा हैं।

पार्टी ड्रग्स के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रग पेडलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स पर नकेल कस रही है। उन्होंने कई छापेमारी की है और शहर में बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स जब्त किया है।

हालांकि, मादक पदार्थों की लत से जूझ रहे लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए और अधिक किए जाने की आवश्यकता है।

*****************************

 

नए खतरों से निपटने के लिए तैयार रहे सेना, संयुक्त कमांडर कॉन्फ्रेंस में बोले PM मोदी

नई दिल्ली 02 April (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कहा कि सशस्त्र सेनाओं को जरुरी हथियारों तथा प्रौद्योगिकी से लैस करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं और उन्हें नए तथा उभरते खतरों से निपटने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। मोदी ने आज भोपाल में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में सुरक्षा स्थिति तथा सशस्त्र सेनाओं की संचालन तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह बात कही।

प्रधानमंत्री एक दिन के दौरे पर सुबह भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने प्रधानमंत्री को सम्मेलन के दौरान विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में सशस्त्र सेनाओं की भूमिका तथा मित्र देशों में मानवीय सहायता तथा आपदा राहत अभियान चलाने की सराहना की।

श्री मोदी ने तीनों सेनाओं से नए और उभरते खतरों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सशस्त्र सेनाओं को जरूरी हथियारों तथा प्रौद्योगिकी से लैस करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

सम्मेलन के अंतिम दिन सशस्त्र सेनाओं में डिजिटलीकरण, साइबर सुरक्षा , सोशल मीडिया की चुनौती और अग्निवीरों की भर्ती तथा सेनाओं में एकीकरण जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शीर्ष कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति तथा संचालन तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने तथा सरकार के आत्म निर्भर भारत के विजन का समर्थन करने के लिए सशस्त्र सेनाओं की सराहना की।

*******************************

 

सजा के खिलाफ सोमवार को कोर्ट जा सकते हैं राहुल गांधी

नई दिल्ली 02 April (एजेंसी): राहुल गांधी आपराधिक मानहानि मामले में अपनी सजा के खिलाफ सोमवार को सूरत की अदालत में अपील कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि कानूनी टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। राहुल गांधी को 23 मार्च को मानहानि के मामले में दो साल के लिए दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि एक कानूनी टीम उस मामले पर काम कर रही है जिसमें राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया था।

खड़गे ने कहा कि पार्टी राजनीतिक और कानूनी रूप से मामले का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने राहुल गांधी को जल्दबाजी में अयोग्य घोषित करने के लिए केंद्र सरकार की भी आलोचना की।

कांग्रेस अध्यक्ष ने अयोग्यता को प्रतिशोध करार दिया।

लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में, और अदानी समूह के खिलाफ लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों की जांच की अपनी मांग को दबाने के लिए, कांग्रेस ने केंद्र के खिलाफ देश भर में ‘जय भारत सत्याग्रह’ शुरू किया है।

***************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आप काफी सक्रिय रहेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। दिन आनंद पूर्वक बीतेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। यात्रा का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी से पूर्ण सहयोग मिलेगा। शुभ चिंतकों की सलाह पर ध्यान देना चाहिए। सलाह है कि अति उत्साह में सेहत की अनदेखी ना करें।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)

आज आपका दिन मंगलमय होगा। सगे संबंधियों से मुलाकात हो सकती है। दिन उत्सव और आनंद में बीतेगा। शत्रुओं पर विजय कर पाएंगे। अधूरे कार्य संपन्न होंगे। कोई शुभ सूचना मन को प्रसन्न रखेगी। वैवाहिक जीवन में काफी रोमांटिक नजर आएंगे। बच्चों से खुशी मिलेगी।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन बढिया रहेगा। लेखक और कलाकार अपने क्षेत्र में कुछ अलग और बेहतर कर सकते हैं। मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी। रोमांटिक मूड में रहेंगे। लोगों से विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। आपका सम्मान और महत्व बढ़ेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। आपकी मन:स्थिति नकारात्मकता की ओर प्रेरित करेगी इसका ध्यान रखें। मन को सकारात्मक रखें। परिवार में आपसी तालमेल और सहयोग के लिए योगदान दें। खुद को सबल रखें। जीवनसाथी की भावनाओं को समझें धन लाभ होगा। धार्मिक विचारों में वृद्धि होगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन उत्साह से भरपूर रहेगा। नींद अच्छी आएगी। मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे। आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी। शॉपिंग कर सकते हैं, अपनों से मेल-मुलाकात होगी। यात्रा का योग है।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। आज रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। धन निवेश के लिए दिन लाभकारी है। स्वयं पर विश्वास रखकर ही आज कार्यों को क्रियान्वित करें। खान-पान के मामले में संयम रखें। सामाजिक जीवन में सक्रिय रह सकते हैं। यात्रा हो सकती है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन खुशनुमा व अनुकूल रहेगा। बीमार लोगों की सेहत में सुधार होगा। सुबह से ही आप सक्रिय रहेंगे और काम को समय पर पूरा कर लेंगे। पारिवारिक जीवन में प्रेम और आपसी सहयोग बढ़ेगा। दोपहर के बाद अधिक आनंदित और उत्साहित रहेंगे। यात्रा हो सकती है। सामाजिक दायरा बढेगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। सुस्ती रहेगी, खान-पान का ध्यान रखें। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप से बचें क्योंकि आज किसी का भला करने के चक्कर में आप खुद परेशानी में आ सकते हैं। पैसों की लेन-देन से दूर रहें। धर्म में नीयती रहेगी। स्वास्थ्य आज नरम रह सकता है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। दिन विशेष लाभदायी है। निवेश, व्यापार, नौकरी, शिक्षा सभी क्षेत्रों में आज लाभ के संकेत हैं। सभी कार्य समय से पूरे होंगे। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। मान-प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। मित्रों और शुभचिंतकों से संवाद होगा, कोई अच्छी खबर मिलेगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन ऊर्जावान रहेगा। आप आज हर काम सरलता से संपन्न कर पाएंगे। नौकरी में आपके उच्च अधिकारी खुश रहेंगे। कार्य की व्यस्तता रहेगी एवं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन भी आज आनंद में बीतेगा। कोई उपहार भी मिल सकता है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन सही रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। पूर्वनिर्धारित कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। धार्मिक एवं मांगलिक कार्यो में व्यस्त रहेंगे। परिवार संग खान-पान का आयोजन हो सकता है। मित्रों और सहकर्मियों के सहयोग से मिलेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन बढिया रहेगा। आज का दिन संयम और शांति से गुजारें। किसी नए काम को शुरू करने के लिए दिन उचित नहीं है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। दूसरों के मामलों से दूर रहना बेहतर होगा। कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी।

अजय देवगन की ‘भोला’ से आगे निकली नानी की फिल्म ‘दसरा’..! 

(एजेंसी) 02.04.2023  –  साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता नानी की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडियन फिल्म ‘दसरा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को सिनेदर्शकों ने हाथोंहाथ लिया, जिसका सबूत फिल्म का बिजनेस है जिसने दूसरे दिन 53 करोड़ की कमाई की।

एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हाई बेंचमार्क सेट करते हुए अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म को श्रीकांत ओडेला ने निर्देशित किया है जोकि एक डेब्यूटेंट हैं।

यह फिल्म नानी की अब तक की सबसे अधिक बजट वाली फिल्म है और जहां इसे आलोचकों से खूब सराहना मिली रही है,वहीं कुछ दर्शक ‘दसरा’ की तुलना ‘केजीएफ’ और ‘पुष्पा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से कर रहे हैं।

रिलीज के पहले दिन ‘भोला’ ने अपनी शानदार कमाई से ये साबित कर दिया था कि ये फिल्म आगे भी अच्छा कारोबार करेगी लेकिन दूसरे दिन ‘भोला’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट दर्ज हुई है।

इतना ही नहीं कुछ लोगों ने दावा किया कि आने वाले दिनों में सिनेदर्शकों की जमात ‘भोला’ जैसी साउथ फिल्मों की बॉलीवुड रीमेक की बजाए ओरिजिनल साउथ कटेंट को देखना पसंद करेंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

हिंदूफोबिया के खिलाफ दुनिया के इस देश में प्रस्ताव पारित, कहा- दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक हिंदू धर्म

जॉर्जिया 01 अपै्रल (एजेंसी)। अमेरिकी राज्य जॉर्जिया ने असेंबली में ‘हिंदूफोबिया’ और ‘हिंदू धर्म के विरोधियों’ की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि हिंदू धर्म दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने धर्मों में से एक है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्जिया की एसेंबली ने इस प्रस्ताव में हिन्दू धर्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि विविधताएँ भरी कई संस्कृतियाँ इसका हिस्सा हैं।

विभिन्न दर्शन/विचार को मानने वाले लोग हिन्दू धर्म का हिस्सा हैं। इसके साथ ही असेंबली में हिन्दू धर्म को स्वीकार्यता, आपसी सम्मान और शांति का धर्म भी बताया गया है।

रिप्रेजेन्टेटिव लॉरेन मैकडोनाल्ड और टेड जोन्स ने ये प्रस्ताव पेश किया था। ये एटलांटा के सबअर्ब्स फोरसिथ का प्रतिनिधित्व करते हैं। बता दें कि, जॉर्जिया की सबसे बड़ी हिन्दू जनसंख्या सबअर्ब्स फोरसिथ में ही रहती है।

हिंदू धर्म के दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में 100 करोड़ से ज्यादा अनुयायी हैं। हिंदू धर्म में स्वीकृति, आपसी सम्मान और विविध परंपराओं का गठजोड़ है।

*******************************

 

उत्तराखंड : बद्रीनाथ धाम में हुई ताजा बर्फबारी,बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल से खुलेंगे

चमोली 01 अपै्रल,(एजेंसी)। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। पिछले दो तीन दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम में एक बार फिर से बर्फबारी हुई है। जिसके बाद बदरीनाथ धाम बर्फ की सफेद चादर से ढ़क गया है। नर नारायण, नीलकंठ माणा, सहित अन्य चोटियां भी बर्फ से लकदक हो गई गई हैं। बर्फबारी के बाद धाम में ठंड बढ़ गई है।

साथ ही धाम में हो रहे कार्य भी बाधित हो गये हैं। इसके साथ ही धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों पर भी बर्फबारी का असर पड़ा है। इससे पहले बीती रोज केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई। केदारनाथ में भी इन दिनों यात्रा की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में भी पुनर्निर्माण कार्य बाधित हो रहे हैं। इसके साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, मसूरी, देहरादून में भी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ाई हैं।

आपको बता दें कि, इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड यात्रियों के आने की संभावना है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ। ऐसे में अचानक मौसम में हुए परिवर्तन के कारण प्रशासन और सरकार के सामने समय पर कार्यो को पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं हैं। चारधाम यात्रा में सबसे पहले 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएंगे।

*******************************

 

पंजाब में आठवां टोल प्लाज़ा बंद, जनता के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी : मुख्यमंत्री

रूपनगर 01 अपै्रल,(एजेंसी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राज्य का आठवां टोल प्लाज़ा बंद करवाया। इससे आम लोगों के रोज़ाना के 10.12 लाख रुपए की बचत होगी। कीरतपुर साहिब-रूपनगर रोड़ पर स्थित टोल प्लाज़ा बंद करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह टोल प्लाज़ा वाले पिछली सरकारों की मिलीभगत के साथ लोगों की नाजायज लूट कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब, नौजवानों के लिए रोजग़ार, मुफ़्त बिजली, स्कूलों-कॉलेजों की कायाकल्प समेत अन्य गारंटियां दीं थीं। कई अन्य ऐसे काम किए जा रहे हैं, जो गारंटी का हिस्सा नहीं थे, परन्तु यह राज्य सरकार का फर्ज है।

मुख्यमंत्री ने कहाकि उन्होंने लोक सभा में यह मुद्दे उठाए थे। अब जब उनको लोगों की सेवा करने का मौका मिला है तो वह यह टोल नाके बंद करवा रहे हैं। इन सड़कों को लोक निर्माण विभाग की तरफ से अपने कब्ज़े में लिया जाएगा। इनकी समय पर मरम्मत और मज़बूती को यकीनी बनाया जाएगा। राज्य में किराये पर सड़कों का दौर ख़त्म हो गया है। यह आम आदमी के लिए बड़ी राहत है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अकालियों ने टोल प्लाज़ा कंपनियों के साथ मिलीभगत करके सभी बुरे कामों को अनदेखा करके उनको बड़ा फ़ायदा पहुँचाया है। जब आम आदमी पार्टी को सत्ता मिली है तो जनता के पैसे की इस सरेआम लूट को रोका गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस टोल प्लाज़ा का समझौता कैप्टन सरकार के समय 10 अक्टूबर, 2006 को हुआ था। यहां 16.50 सालों के लिए टोल लगाया गया था। यह टोल अकाली-भाजपा सरकार के दौरान 20 नवंबर 2007 को चालू हो गया था।

कंपनी किसान आंदोलन और कोविड महामारी के बहाने 582 दिनों का समय बढ़ाने की माँग कर रही थी। लेकिन, उनकी सरकार ने इससे इन्कार कर दिया। यह काम पहले ही हो जाना चाहिए था परन्तु पिछली सरकारों के किसी भी नेता ने लोगों के हितों की रक्षा करने की कोशिश नहीं की। बल्कि उन्होंने इस कंपनी के हकों की रक्षा के लिए काम किया। पंजाब को श्री आनन्दपुर साहिब, नैना देवी जी आदि धार्मिक स्थानों के साथ जोडऩे वाली इस सड़क से निकलने के लिए आम आदमी रोज़माना के 10.12 लाख रुपए ख़र्च करते थे। यह पैसा कंपनी से वसूल करके इन सड़कों की मरम्मत और मज़बूती पर लगाया जाएगा।

****************************

 

जम्मू-कश्मीर : सांबा में बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर की फायरिंग

जम्मू 01 अपै्रल,(एजेंसी)। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग की। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि सांबा जिले के रामनगर इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात करीब 12.15 बजे एक संदिग्ध ड्रोन की टिमटिमाती रोशनी देखी गई।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने टिमटिमाती रोशनी की ओर फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन को वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

प्रवक्ता ने कहा कि ड्रोन पर दो दर्जन से अधिक राउंड फायर किए गए लेकिन यह सीमा के पाकिस्तान की तरफ लौटने में कामयाब रहा।
यह पता लगाने के लिए क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय हिस्से में ड्रोन द्वारा कोई नशीला पदार्थ या हथियार गिराया गया था या नहीं।

********************************

 

केसीआर के खिलाफ लड़ाई में बीजेपी, कांग्रेस नेताओं के पास पहुंचीं शर्मिला

हैदराबाद 01 अपै्रल,(एजेंसी)। तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के अपने इरादे का स्पष्ट संकेत देते हुए वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की प्रमुख वाई.एस. शर्मिला ने शनिवार को राज्य में विपक्ष के दोनों पक्षों से संपर्क किया।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी हैं।

शनिवार को शर्मिला ने फोन किया और राज्य भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी के साथ व्यक्तिगत बातचीत की। दोनों विपक्षी दलों के नेताओं के साथ अपनी टेलीफोनिक बातचीत के दौरान, शर्मिला ने राज्य में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या से लडऩे में उनका सहयोग मांगा।

उन्होंने प्रस्तावित किया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ठोस रणनीति आवश्यक है। शर्मिला ने यह भी सुझाव दिया कि तीनों पार्टियां प्रगति भवन तक मार्च निकालने का आह्वान करें, जो कि के. चंद्रशेखर राव का आवास है।

उन्होंने कहा, विपक्षी दल अगर बीआरएस के खिलाफ एकजुट नहीं हुए तो वह तेलंगाना में टिक नहीं पाएंगे। विपक्षी दल के दोनों नेताओं ने शर्मिला के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

वाईएसआरटीपी के सूत्रों ने बताया कि बंदी संजय ने बेरोजगार युवकों के मामले में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है और निकट भविष्य में शर्मिला से मुलाकात करने पर सहमति जताई है।

जबकि कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने कहा कि विपक्षी दलों के हाथ मिलाने का समय आ गया है, उन्होंने कथित तौर पर उनसे कहा कि कांग्रेस पार्टी के भीतर चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।

****************************

 

ईडी ने एसबीआई को चूना लगाने वाले कोलकाता के ठग को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली 01 अपै्रल,(एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कोलकाता इकाई ने शहर के व्यवसायी कौशिक कुमार नाथ को धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

साख सुविधाओं की आड़ में प्राप्त धन को नकद में निकाल लिया गया और जिस उद्देश्य के लिए इसे स्वीकृत किया गया था, उसके अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए उपयोग किया गया।

उसके द्वारा सीबीआई को धोखा दिया गया और 95 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई।

ईडी ने सीबीआई, कोलकाता द्वारा दर्ज चार अलग-अलग एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर पीएमएलए के तहत अपनी जांच शुरू की।
ईडी कोलकाता द्वारा जांच के दौरान, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दर्ज एक अन्य मामला भी केंद्रीय जांच एजेंसी के संज्ञान में आया।

एक अधिकारी ने कहा, नाथ बार-बार अपनी पहचान बदल रहा है और बैंकों को धोखा दे रहा है। हाल ही में, उसने अपना ठिकाना मुंबई में स्थानांतरित कर लिया था और वहां इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था।

ईडी ने अपराध की कार्रवाई से अभियुक्तों द्वारा अर्जित कई अचल संपत्तियों की पहचान की है।

उक्त संपत्तियों में से चार की कीमत रु. 3.68 करोड़ रुपए हैं, जिसे ईडी पहले ही अटैच कर चुका है।

नाथ को कोलकाता की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें 10 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया

*******************************

 

बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया

नई दिल्ली 01 अपै्रल,(एजेंसी)। एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद कड़े फैसले लेते हुए ट्विटर ने 26 जनवरी से 25 फरवरी के बीच भारत में बाल यौन शोषण और गैर-सहमति वाली नग्नता को बढ़ावा देने वाले रिकॉर्ड 682,420 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया।

मस्क के तहत मंथन के दौर से गुजर रहे माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,548 खातों को भी बंद कर दिया। ट्विटर ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से भारत में उपयोगकर्ताओं से सिर्फ 73 शिकायतें मिलीं।

इसके अलावा, ट्विटर ने 27 शिकायतों पर कार्रवाई की जो खाता निलंबन की अपील कर रहे थे। कंपनी ने कहा, हमने स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद इनमें से 10 खातों के निलंबन को वापस ले लिया है। शेष रिपोर्ट किए गए खातों को निलंबित कर दिया गया है।

इसमें कहा गया है, हमें इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान ट्विटर खातों के बारे में सामान्य प्रश्नों से संबंधित 24 अनुरोध प्राप्त हुए। नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी।

रिपोर्ट तब आई जब ट्विटर सभी लीगेसी वेरिफाइड ब्लू चेक मार्क को हटाने के लिए तैयार था, और उपयोगकर्ताओं को सत्यापन के साथ ब्लू बैज के लिए या तो 900 रुपये प्रति माह या 9,400 रुपये प्रति वर्ष का भुगतान करना होगा, जैसे कुछ अतिरिक्त लाभ मिलेंगे, जैसे- ट्वीट संपादित करने और लंबे टेक्स्ट/वीडियो पोस्ट करने की क्षमता।

*******************************

 

जयपुर सीरियल ब्लास्ट: आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी राजस्थान सरकार

जयपुर 01 April, (एजेंसी): राजस्थान सरकार ने 2008 के जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस के आरोपियों को बरी करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है। शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक उच्च स्तरीय बैठक में चारों आरोपियों को बरी किए जाने की समीक्षा की। उन्होंने मामले में कमजोर अभियोजन के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) राजेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया।

साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने बरी हुए आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन (एसएलपी) दायर करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि 2019 के जिला अदालत के फैसले को पलटते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले, जिसके लिए वह जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सर्वश्रेष्ठ वकीलों को नियुक्त करके पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित करेगा। बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा, गृह विभाग के प्रमुख साची आनंद कुमार, डीजीपी उमेश मिश्रा, एडीजी एसओजी-एटीएस अशोक राठौर, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन सहित अन्य उपस्थित थे।

*********************************

 

Ram Navami Violence: नहीं थमा बवाल- इंटरनेट बैन, धारा-144 लागू

नई दिल्ली 01 April (एजेंसी): रामनवमी का पर्व 30 मार्च को पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया गया। हालांकि, इस दौरान देश के अलग-अलग राज्यों में शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की घटनाओं से दंगे की स्थिति पैदा हो गई। महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तेलंगाना में करीब 12 जगह हिंसा फैलाई गई। दंगाइयों ने इस कदर उत्पात मचाया कि लोगों की आत्मा तक सहम गई। पश्चिम बंगाल से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक शांति और सौहार्द जैसे शब्दों को आग के हवाले कर दिया गया।

हालांकि में इनमें सबसे ज्यादा बुरे हालात संभाजीनगर, वडोदरा, हावड़ा, सोनीपत, सासाराम और बिहार रशरीफ में देखने को मिले। कई इलाकों में इंटरनेट बैन कर दिया गया है तो कहीं धारा-144 लागू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ कर रही है। आइए जानते हैं कहां कैसे भड़की हिंसा और अभी वहां क्या हैं हालात।

इस दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने वाला सिस्टम भी आग की धधकती लपटों में स्वाहा हो गया। हैरानी इस बात की है सिर्फ रामनवमी के दिन ही हिंसा नहीं हुई, अगले दिन भी फोर्स तैनात होने के बावजूद भीड़ पत्थर चलाती दिखाई दी।

सासाराम के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मनोज कुमार ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान शाह जलाल पीर, सोना पट्टी, कादिर गंज और नवरत्न पीर जैसे इलाकों में आक्रोशित भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। उन्होंने जमकर पत्थरबाजी की थी, जिसमें दो पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हुए हैं। इसके बाद कई इलाकों में धारा-144 लागू कर दी है। सासाराम की गोला बाजार, कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी और नवरत्न बाजार पूरी तरह से बंद हैं। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। पूरे इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात है। पुलिस इलाके में मार्च कर रही है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 अप्रैल को सासाराम में एक कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे।

नालंदा के बिहार शरीफ में भी हिंसा भड़क गई थी। यहां शोभायात्रा निकालने के दौरान दो समुदायों हिंसक झड़प के बाद पत्थरबाजी हुई थी। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई, जिसमें पांच जख्मी भी हो गए। कई घरों और दुकानों में भी तोड़-फोड़ की सूचना है। बिहारशरीफ में धारा-144 भी लागू की गई है। यहां भी भारी पुलिस बल तैनात है। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है और अलर्ट पर है। हिंसा फैलाने के आरोप में 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा में 8 लोग घायल हो गए हैं जबकि तीन को गोली लगी है। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर विश्वास न करें।

खरखोदा में रामनवमी पर यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान मस्जिद में हाथ में झंडा और सिर पर भगवा पट्टी बांधे लोग नारेबाजी करते हुए मस्जिद में जा घुस गए थे। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। एसीपी लॉ एंड ऑर्डर विपिन कादियान ने बताया कि इस मामले में खरखोदा थाना पुलिस पांच युवकों को अरेस्ट भी कर चुकी है। वहीं इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये लोग हिंदू संगठन से जुड़े हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में हावड़ा के शिबपुर में रामनवमी पर विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल जुलूस निकाल रहे थे। तभी वहां हिंसा भड़क गई। कई वाहनों और दुकानों को फूंक दिया गया। यहां दो दिन तक अशांति बनी रही। फिलहाल अब इलाके में हालात सामान्य हो गए हैं। दुकानें फिर से खुलना शुरू हो गई हैं। जीटी रोड पर यातायात सामान्य हो गया है। हालांकि, हावड़ा के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू की गई है। इलाके में पुलिस पिकेट और रिजर्व बल अभी तैनात है। वहीं रात में कई घंटों तक इंटरनेट को बैन कर दिया गया था। सीआईडी भी घटना की जांच कर रही है।

गुजरात में वडोदरा के फतेपुरा इलाके में दो अलग-अलग जगह शोभायात्रा निकालने के दौरान पथराव किया गया। इसकी वजह से वहां भगदड़ मच गई थी। इसके बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस इस मामले में 14 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गृहराज्यमंत्री हर्ष संघवी का कहना है कि सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

******************************

 

आईआईटी मद्रास के शिक्षक काशी के बच्चों को करेंगे शिक्षित

वाराणसी 01 April (एजेंसी) : प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बच्चों को आईआईटी मद्रास की फैकल्टी ने पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। इसे लेकर आईआईटी मद्रास व बेसिक शिक्षा कार्यालय के बीच प्रोजेक्ट विद्या शक्ति को लेकर एक करार हुआ है, इसमें वाराणसी के सरकारी स्मार्ट स्कूल में आईआईटी मद्रास के शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वाराणसी के 100 स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय पढ़ाया जाएगा, जिससे सौ लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाठक ने बताया कि आईआईटी मद्रास से एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ है, इसमें वाराणसी के सरकारी स्कूलों के क्लास 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को आईआईटी के शिक्षक पढ़ाएंगे। सभी क्लासेज स्कूल के समय के बाद ऑनलाइन चलेंगी।

बीएसए ने बताया कि वाराणसी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 100 स्कूलों में ऑनलाइन क्लास जल्द शुरू होगी। वाराणसी के चयनित स्कूलों में 70 स्मार्ट क्लास हो चुके हैं। 30 स्कूलों को जल्द आईआईटी मद्रास के माध्यम से स्मार्ट बनाया जाएगा। आईआईटी मद्रास प्रोजेक्ट विद्या शक्ति के लिए हर स्कूल में टेक्निकल सपोर्ट के लिए एक कोऑर्डिनेटर रखेगा, जो स्थानीय ही होगा। इससे 100 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसका खर्च आईआईटी मद्रास वहन करेगा।

*******************************

 

फिल्म सिटी के लिए दूसरी बार निकाले गए ग्लोबल टेंडर में नहीं आगे आई कोई कंपनी

ग्रेटर नोएडा 01 April (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी को लेकर यमुना अथॉरिटी ने दूसरी बार भी ग्लोबल टेंडर जारी किया था। लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी अंतिम तारीख निकलने के बाद भी किसी कंपनी ने अपनी रुचि फिल्म सिटी के डेवलपमेंट में नहीं दिखाई है। इसके चलते यमुना अथॉरिटी की चिंता बढ़ गई है। साथ ही साथ अथॉरिटी ने अन्य विकल्पों पर भी विचार शुरू कर दिया है। यमुना प्राधिकरण सेक्टर 21 में 1000 एकड़ भूमि पर यूपी की फिल्म सिटी विकसित करने जा रहा है। पीपीपी मॉडल पर इस परियोजना को बनाया जाएगा। जिसके लिए कंपनी का चयन होगा। इसके लिए प्राधिकरण ने 1 साल पहले ग्लोबल टेंडर निकाले थे, लेकिन उस दौरान कोई कंपनी फिल्म सिटी विकसित करने के लिए आगे नहीं आई थी। इसके चलते यमुना प्राधिकरण ने नियमों में कुछ फेरबदल कर फिर से ग्लोबल टेंडर निकाले। जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च थी, लेकिन अंतिम तिथि निकलने के बावजूद भी एक भी निविदा नहीं आई।

हाल ही में फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माता-निर्देशक केसी बोकाडिया, फिल्म स्टार रजनीकांत भी यहां जमीन लेने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। ऐसे हालात में अब यमुना अथॉरिटी इस बात पर भी विचार कर रही है कि वह फिल्म सिटी को एक ही बार पीपीपी मॉडल में ना बनाकर अलग-अलग चार हिस्सों में बांटकर इसे डेवलप करे।

**********************************

 

असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा- कहा- राहुल गांधी नैतिक रूप से भ्रष्ट हैं

गुवाहाटी 01 April (एजेंसी) : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता के नैतिक मूल्यों पर सवाल उठाते हुए वायनाड के पूर्व सांसद को लोकसभा से अयोग्य ठहराते के मामले में राहुल गांधी पर ताजा कटाक्ष किया। गुवाहाटी में एक कार्यक्रम के इतर मीडिया से बात करते हुए, सरमा ने कहा, 2013 में जब राहुल गांधी ने एक आपराधिक मामले में दो या अधिक वर्षों के लिए सजा के बाद भी सांसदों को पद पर बने रहने की अनुमति देने की यूपीए सरकार की पहल का विरोध किया, तो हमने सोचा कि उनके पास उच्च नैतिक मूल्य हैं।

हालांकि सरमा के मुताबिक मौजूदा हालात इसके उलट कहानी बयां कर रहे हैं। मनमोहन सिंह के अधीन यूपीए मंत्रिमंडल ने दो या अधिक वर्षों के लिए सजा के बाद भी सांसदों और विधायकों को पद पर बने रहने की अनुमति देने के लिए एक अध्यादेश लाया।उस समय यह राहुल गांधी थे जिन्होंने अध्यादेश को फाड़ दिया था और कहा था कि वह ऐसे मामलों में सांसदों की तत्काल अयोग्यता के पक्ष में हैं।

असम के मुख्यमंत्री ने कहा, हालांकि, अब आप स्थिति को देखें.. राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी तत्काल अयोग्यता का विरोध करने के लिए मजबूर किया है। यह साबित करता है कि राहुल गांधी नैतिक रूप से भ्रष्ट व्यक्ति हैं।

******************************

 

ईडी ने डीए मामले में 1.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

नई दिल्ली 01 April (एजेंसी) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में 1.10 करोड़ रुपये की दो अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया है, एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बेंगलुरु में कावेरी सिंचाई निगम लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक टीएन चिक्करायप्पा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ईडी ने टीएन चिकारयप्पा के खिलाफ बेंगलुरु शहर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (अब कर्नाटक लोकायुक्त, बेंगलुरु) द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया।

इसके अलावा, एसीबी, बेंगलुरु द्वारा चिकरयप्पा और अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ शहर के सिविल और सत्र न्यायाधीश, बेंगलुरु की अदालत में आरोप पत्र भी दायर किया गया था। ईडी को पता चला कि चिकारयप्पा ने अन्य आरोपी व्यक्तियों की मदद से अवैध रूप से 5.33 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की, जो उनकी आय के कानूनी स्रोत और उनके परिवार के सदस्यों से 304.93 प्रतिशत अधिक है।

अधिकारी ने कहा, इस तरह की अवैध आय से उसने अपने परिचितों के नाम से बेनामी अचल संपत्ति खरीदी और उसे अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर स्थानांतरित कर लिया।

*****************************

 

फार्मा कंपनियों पर ED की रेड, करोड़ों की संपत्तियां जब्त

हैदराबाद 01 April (एजेंसी): हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी कई हिस्सों में छापेमारी कर रहे हैं। ईडी ने हैदराबाद की प्रमुख फार्मा कंपनियों में निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने शनिवार सुबह से ही शहर की कई प्रमुख फार्मा कंपनियों में छारेमारी की है। ईडी के अधिकारी एक साथ 15 इलाकों में तलाशी ले रहे हैं। बंजारा हिल्स, जुबली हिल्स और पटांचेरु में निरीक्षण जारी है।

वहीं इससे पहले आज है प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र में मुंबई, रायगढ़, पनवेल, रत्नागिरि और पुणे में 6.69 करोड़ की आठ अचल संपत्तियां संलग्न की है। यह संपत्ति मैग्नम स्टील मुंबई के पार्टनर कुणाल गांधी और उनके परिवार की बताई जा रही है।

ईडी ने बैंक लोन धोखाधड़ी मामले के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की है। कुणाल गांधी ने बैंक लोन राशि को अपने दूसरे खाते में भेजकर तीन अस्थाई संपत्तियां खरीदी थी। ईडी ने कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को जब्त कर लिया है।

******************************

 

हावड़ा में भड़की हिंसा को लेकर एक्शन में सरकार, अब CID करेगी जांच

नई दिल्ली 01 April (एजेंसी) : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुई हिंसा के बाद से राजनीति अपने चरम पर है। वहीं इसके बाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भड़की हिंसा को लेकर एक्शन तेज हो गया है। हिंसा की जांच अब CID करेगी। राम नवमी शोभायात्रा के दौरान पथराव हुआ था। पुलिस पर भी पत्थर फेंके गये। राज्यपाल ने CM से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। हिंसा के बाद हावड़ा में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई है।

इलाके में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है। सीआईडी ​​के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप समेत कई ब्रांच जांच में शामिल होंगी। इसमें डीआईजी रैंक के अधिकारी होंगे।

दरअसल, राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने हिंसा को लेकर ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ममता बनर्जी पर जुलूस के दौरान पथराव करने वालों को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा “सवाल यह है कि ममता कब तक हिंदू समुदाय पर हमले करती रहेंगी।”

हावड़ा में हुई हिंसा पर बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है। बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी हावड़ा हिंसा में विदेशी साजिश बताते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल बीजेपी के लोकसभा सांसद जगन्नाथ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले में एनआईए जांच की मांग की है। उनका कहना है कि हिंसा के कारणों का पता लगना चाहिए। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय बलों के हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।

हिंसा के बाद से इलाके में धारा 144 लगा दी गई है और पुलिस द्वारा लगातार माइकिंग की जा रही है। हावड़ा में कुछ अस्थिर जेबों में 3 अप्रैल तक धारा 144 बढ़ाई भी गई है। इसके अलावा हावड़ा के कई इलाकों 1 अप्रैल रात दो बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।

*******************************

 

शार्ट फिल्म ‘बेटी आरोही’ की ग्रैंड सक्सेस पार्टी सम्पन्न

01.04.2023  –  वी एस नेशन चैनल और ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के संयुक्त तत्वाधान में निर्मित शार्ट फिल्म ‘बेटी आरोही’ की ग्रैंड सक्सेस पार्टी केदौरान फिल्म के लेखक निर्माता निर्देशक देवेंद्र खन्ना ने अपनी तीन नई फिल्म क्रमशः ‘तलाक क्यूं’, ‘आज की मेनका’ और ‘आरोही 2’ की घोषणा कर दी है।

इन सभी फिल्मों की शूटिंग बहुत जल्द ही मुम्बई के निकटवर्ती इलाकों में शुरू की जाएगी। मुम्बई में आयोजित ग्रैंड सक्सेस पार्टी में कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए संगीत का तड़का भी लगाया गया। जिसमें निकिता नागर, कल्पना दास, बॉस्को डिसोजा, नरेश कांबले, सतीश शेट्टी, अन्वेषा भट्टाचार्य और सुमोहन ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इन सभी  कलाकारों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। माँ बेटी के जज्बातों और संवेदनाओं की एक अनकही कहानी को बयां करती लघु फिल्म ‘बेटी आरोही’ के ग्रैंड सक्सेस के बाद लेखक निर्माता निर्देशक देवेंद्र खन्ना इन दिनों काफी उत्साहित हैं। विदित हो कि दिल को छू लेने वाली लघु फिल्म ‘बेटी आरोही’ को दर्शकों ने अच्छा खासा प्यार दिया है, यूं तो सोशल फिल्मों को लोग जायदा नहीं देखते, फिर भी ‘बेटी आरोही’ को अच्छे व्यू मिले हैं, पहले ही महीने 50 हजार से जायदा लोगों ने ये फिल्म देख ली ।

अभी 75 हजार से जायदा व्यू हो चुके हैं। उम्मीद की जारही है कि बहुत जल्द ये आंकड़ा 1 लाख तक पहुँच जाएगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज प्रभावशाली लोगों के साथ संबंधों को सही करने का अवसर मिलेगा। सामाजिक दायरा बढेगा। इस समय कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव भी लाने की आवश्यकता है। ऑफिस या घर में कार्यभार की अधिकता की वजह से ओवरटाइम भी करना पड़ेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है स्वास्थ्य सुधार होता जाएगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना कार्य रूप में परिणित होने की संभावना है। आपका संतुलित व्यवहार आपको शुभ और अशुभ प्रत्येक परिस्थितियों में सामंजस्य बनाकर रखने में मदद करेगा। किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का समय अनुकूल है ।व्यवसायिक स्थितियां और भी बेहतर हो रही हैं। लेकिन अभी कहीं भी पैसा निवेश ना करें, क्योंकि धोखाधड़ी में फंसने की आशंका है। परंतु कार्यस्थल में उत्पादन क्षमता में कोई कमीं नहीं आएगी। ऑफिस के स्टाफ में किसी तरह की राजनीति चल सकती है, सावधान रहें।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज भावनाओं की बजाय चतुराई और विवेक से काम लेना परिस्थितियों को आपके पक्ष में करेगा। तथा घर के बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद व सहयोग मिलेगा। बच्चे की किलकारी से संबंधित शुभ सूचना भी मिल सकती है। साथ ही किसी अटके हुए कार्य को पूरा करने के लिए भी समय उचित है।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से आपकी व्यवसायिक परेशानी हल होगी। परंतु अपने ऑफिस या दुकान के स्टाफ पर कड़ी नजर रखें, उनकी मिलीभगत से कुछ नुकसान हो सकता है। आज कार्यक्षेत्र से जुड़े सभी फैसले स्वयं ही लें।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपके लिए बेहतरीन धनदायक परिस्थितियां बनी हुई हैं। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी आर्थिक नीतियों पर काम करें। आज आप अपनी किसी नकारात्मक बात को छोडऩे का भी संकल्प करें। विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान होने से घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज भविष्य संबंधी किसी महत्वपूर्ण कार्य की रूपरेखा भी बनेगी। आय के मार्ग अभी मंद ही रहेंगे। परंतु वर्तमान गतिविधियों का शुभ परिणाम निकट भविष्य में जल्दी ही प्राप्त होगा। कार्य संबंधी कोई लाभदायक यात्रा होगी।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। आज कोई भूमि खरीद-फरोख्त संबंधी काफी काम संपन्न हो सकते हैं। सामाजिक गतिविधियों के प्रति आपका योगदान आपको मानसिक सुकून प्रदान करेगा और मान-सम्मान भी बढ़ाएगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

इस समय पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में लाभदायक परिस्थितियां बन रही हैं। व्यापार को विस्तृत करने संबंधी योजनाएं भी बनेगी। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। परंतु धैर्य पूर्वक कार्य संपन्न करने से आपको कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी भी मिल सकती है।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज पिछली कुछ कमियों से सीखकर अपनी दिनचर्या में और बेहतर सुधार लाने की कोशिश करेंगे। जिसमें आप कामयाब भी रहेंगे। प्रतिष्ठित लोगों के साथ समय व्यतीत करना आप में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। इस समय रुके हुए काम पूरा करने का उचित समय है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रहेगी। परंतु इस समय अचानक ही कुछ खर्चों की स्थितियां सामने आएंगी। आर्थिक मामलों में पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें। सहकर्मियों के सहयोग से आप किसी महत्वपूर्ण आर्डर को पूरा करने में सक्षम रहेंगे।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज धर्म और अध्यात्म के प्रति आस्था रहेगी। आपका प्रभावशाली तथा सकारात्मक व्यक्तित्व दूसरों के लिए उदाहरण बनेगा। यही स्वभाव आपके कार्य को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने में भी मदद करेगा। युवा वर्ग भी गंभीरता से अपने जीवन के मूल्यों को समझेंगे।

*****************************************

 

Exit mobile version