विजयन ने द केरला स्टोरी को बताया संघ परिवार का प्रोपेगेंडा

तिरुवनंतपुरम 30 अपै्रल,(एजेंसी)। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने लव जिहाद पर आधारित जल्द रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म द केरला स्टोरी की आलोचना की और इसे संघ परिवार का प्रोपेगेंडा बताया। विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यह फिल्म केरल को बदनाम करने और राज्य को सांप्रदायिक रूप से बांटने के लिए बनाई गई है।

उन्होंने लिखा, फिल्म के ट्रेलर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ने संघ परिवार के प्रोपेगेंडा को अपनाया है, जो केरल जैसी धर्मनिरपेक्ष भूमि को आतंकवादियों के गढ़ के रूप में स्थापित करता है।

ट्रेलर के अनुसार, फिल्म में सैकड़ों लड़कियों को दिखाया गया है – खासकर हिंदू लड़कियों को, जिनका कथित तौर पर ब्रेनवॉश कर उनका धर्मातरण किया गया और इसके बाद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में भर्ती कर अफगानिस्तान और सीरिया जैसी जगहों पर भेज दिया गया। ट्रेलर के अनुसार, 32,000 हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कर उन्हें आईएस के अड्डों पर ले जाया गया।

विजयन ने कहा, फिल्म का केंद्रीय विषय लव जिहाद एक साजिश है जिसे जांच एजेंसियों, अदालत और यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी खारिज कर दिया है। तत्कालीन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने संसद को सूचित किया था कि कोई लव जिहाद नहीं था। किशन रेड्डी अब भी एक केंद्रीय मंत्री हैं। फिर भी अगर उन्होंने लव जिहाद को फिल्म का केंद्रीय विषय बनाया है तो यह दुनिया की सामने केरल की छवि खराब करने की संघ परिवार की हताशा को दशार्ता है।

उन्होंने कहा कि प्रोपेगेंडा फिल्मों का उपयोग करने का एक कारण यह है कि परिवार के राजनीतिक डिजाइन केरल में काम नहीं करते हैं जैसा कि देश के अन्य हिस्सों में होता है। यही कारण है कि वे झूठी कहानियों के माध्यम से केरल में विभाजनकारी नीतियों के अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। विजयन ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता झूठ फैलाने, किसी क्षेत्र को सांप्रदायिक बताने और लोगों को बांटने का लाइसेंस नहीं है।

********************************

 

फिर याद आये भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के

** जयंती विशेष

30.04.2023  गोरेगाँव (मुम्बई) स्थित दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी, फिल्म सिटी स्टूडियो में भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के की 153वीं जन्मजयंती  के अवसर पर फिल्मसिटी स्टूडियो प्रबंधन द्वारा आयोजित समारोह में दादा साहेब फाल्के के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसलकर अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ, अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस समारोह में भारतीय फिल्म जगत से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, बॉलीवुड के नामचीन शख्सियतों व महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा देश के अन्य राज्यों से आये लोगों ने दादा साहेब  फाल्के की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महाराष्ट्र के चर्चित समाजसेवी व फिल्ममेकर डॉ अनिल काशी मुरारका ने माल्यार्पण के पश्चात जन्मजयंती के अवसर पर केक काटकर दादा साहेब फाल्के की मौजूदगी का एहसास कराया।

इस मौके पर बॉलीवुड में चार्ली2 के नाम से मशहूर हीरो राजन कुमार दादा साहेब फाल्के के युवा अवस्था के गेटअप में समारोह में उपस्थित अतिथियों का मनोरंजन करते नज़र आये। साथ ही साथ दादा साहेब फाल्के के गेटअप में ही लघु फिल्म ‘वांछा-द ब्लैक डिजायर’ का ट्रेलर भी उपस्थित जनसमूह के बीच जारी किया। इस अवसर पर कैफ अवार्ड आयोजन समिति के आयोजक रविन्द्र अरोड़ा और सुधीर तारे के द्वारा फिल्म विधा से जुड़े नवोदित प्रतिभाओं को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में बी एफ सी पब्लिक्शन्स (लखनऊ) द्वारा  प्रकाशित लेखक कफीलूर रहमान की नवीनतम उपन्यास ‘अर्धनारी’ का विमोचन भी संपन्न हुआ। इस दौरान ‘अर्धनारी’ की सार्थकता को बल देने के उद्देश्य से विलक्षण प्रतिभा के धनी हीरो राजन कुमार स्वरूप परिवर्तन कर ‘किन्नर’ के गेटअप में जनसमूह के बीच प्रकट हुए और उपन्यास ‘अर्धनारी’ की नायिका अमृता के कैरेक्टर पर प्रकाश डाला।

इसी क्रम में उन्होंने फिल्म निर्माण के शुरुआती दौर में भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के को महिला कलाकार नहीं मिलने के कारण आई परेशानियों का भी जिक्र किया और कहा कि उनके दौर में पुरुष कलाकार ही फीमेल कैरेक्टर को निभाया करते थे। मेरा सौभाग्य है कि उनके 153वीं जन्मजयंती के अवसर पर दो गेटअप में उनके चाहनेवालों के बीच आने का मौका मिला।

भारतीय सिनेमा के जन्मदाता दादा साहब ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 19 साल के करियर में दादा साहब ने 121 फिल्में बनाई, जिसमें 26 शॉर्ट फिल्में शामिल हैं। दादा साहेब सिर्फ एक निर्देशक ही नहीं बल्कि एक मशहूर निर्माता और स्क्रीन राइटर भी थे। उनकी आखिरी मूक फिल्म ‘सेतुबंधन’ थी और आखिरी फीचर फिल्म ‘गंगावतरण’ थी। उनका निधन 16 फरवरी 1944 को नासिक में हुआ था।

उनके सम्मान में भारत सरकार ने 1969 में ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ देना शुरू किया। यह भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। सबसे पहले यह पुरस्कार पाने वाली देविका रानी चौधरी थीं। 1971 में भारतीय डाक विभाग ने दादा साहेब फाल्के के सम्मान में एक डाक टिकट भी जारी किया। भारतीय सिनेमा का कारोबार आज करीब डेढ़ अरब का हो चला है और हजारों लोग इस उद्योग में लगे हुए हैं

लेकिन दादा साहब फाल्के ने महज 20-25 हजार की लागत से इसकी शुरुआत की थी। विदित हो कि दादासाहब फाल्के का असल नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के था। उनका जन्म 30 अप्रैल, 1870 को महाराष्ट्र के त्रिम्बक (नासिक) में एक मराठी परिवार में हुआ था। दादा साहब फाल्के ने ना सिर्फ हिंदी सिनेमा की नींव रखी बल्कि बॉलीवुड को पहली हिंदी फिल्म भी दी।

आज भले ही दादा साहेब फाल्के हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी उनका संदेश व उनके संघर्षों को बयां करते पदचिन्ह, भारतीय फिल्म जगत के फिल्मकारों  को कर्मपथ पर धैर्य के साथ अग्रसर रहने के लिए सदैव प्रेरित  करता है और युगों युगों तक करता रहेगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

राजस्थान में रावण वाले बयान पर मचा घमासान, केंद्रीय मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जयपुर 30 अपै्रल,(एजेंसी)। राजस्थान की राजनीति में रावण को लेकर घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजनीति का रावण बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ चित्तौडग़ढ़ में मानहानि के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

जानकारी के अनुसार स्थानीय कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शेखावत के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

बता दें कि शेखावत ने चित्तौडग़ढ़ में बीजेपी की जन आक्रोश रैली में अपने भाषण के आखिर में राजराज्य के लिए संकल्प लेने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयान दिया था।

इस मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें धारा 143, 153 ए (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और धारा 500 व 504 (शांति भंग करना) और 511 और 505 (2) शामिल हैं।

***************************

 

मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर दो युवक गहरी खाई में गिरे, एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

मसूरी 30 अपै्रल,(एजेंसी)।  मसूरी घूमने आए दो युवक करीब 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए। शहर के हाथीपांव मार्ग माइंस के पास दो युवकों के पैर फिसलने से वे गहरी खाई में गिर गए। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस और एसडीआरएफ को दी।

बताया जा रहा है कि अंधेरे में युवकों के पैर फिसलने से वे खाई में गिर गए। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर युवकों को बाहर निकाला। जिसके बाद 108 की मदद से दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

एसडीआरएफ हेड कांस्टेबल मनोज जोशी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर लंबी धार माइंस के पास दो युवक खाई में गिरे हुए हैं। उसके बाद उनके नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

बताया जा रहा है कि दोनों युवकों का अंधेरे में पैर फिसलने के कारण वे करीब 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए। गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं टीम ने दोनों युवकों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया।

*****************************

 

बृजभूषण सिंह बोले- पहलवानो के साथ लड़ाई व्यक्तिगत, पार्टी से कोई वास्ता नहीं

गोंडा 30 अपै्रल,(एजेंसी)। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाने वाले पहलवानो के साथ उनकी लड़ाई व्यक्तिगत है और इससे उनकी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।

नंदनीनगर महाविद्यालय परिसर में पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा कि उनके ऊपर पहलवानों द्वारा लगाये गये आरोपों से वे स्वयं लड़कर बाहर निकलेंगे। ये लड़ाई उनकी व्यक्तिगत है और इससे प्रकरण से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोप बतौर कुश्ती संघ अध्यक्ष लगाये गये है न कि सांसद के नाते। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो वे तुरंत सांसद पद से तत्काल इस्तीफा दे देंगे।

सिंह ने कहा कि देश को मेडल दिलाने में केवल पहलवानों की ही अकेली भूमिका नहीं है बल्कि कुश्ती संघ की भी अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि अभी तक दिल्ली पुलिस ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है अगर पुलिस संपर्क करेगी तो वह अवश्य संपर्क में करेंगे और उन्हे जहां तलब किया जायेगा, वह वहां जायेंगे। वह पुलिस कार्यवाही में पूरा सहयोग देंगे।

*******************************

 

अग्रिम जमानत के लिए मुख्तार अंसारी का बेटा उमर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई

नई दिल्ली 30 अपै्रल,(एजेंसी)। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। संपत्ति हड़पने से जुड़े मामले में उमर अंसारी ने अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। कल सोमवार को इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इलाहाबाद हाई कोर्ट पहले ही उमर को जमानत देने से इनकार कर चुका है।

इसके पहले मऊ कोर्ट ने मुख्तार के छोटे बेटे उमर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। ये मामला साल 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के हेड स्पीच का है, जिसमें उसने अधिकारियों के देख लेने और हिसाब किताब की बात कही थी। इस हेट स्पीच केस की सुनवाई के दौरान कई बार उमर अंसारी को कोर्ट में पेश होने को कहा जा रहा था, लेकिन वो पेश नहीं हो रहा था। हाल ही में कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया।

उमर अंसारी का फिलहाल कोई अता-पता नहीं है। काफी समय से पुलिस उमर की तलाश कर रही है। सिर्फ उमर ही नहीं माफिया मुफ्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी भी फरार चल रही है। अफशां अंसारी पर 75 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। अफशां पर मनी लॉन्ड्रिंग, जमीन हड़पने समेत कई आरोप हैं। उस पर 9 केस दर्ज है और पुलिस को फरार अफशां की तलाश है। 31 जनवरी 2022 में पुलिस ने अफशां पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था। पुलिस को शक है कि मुख्तार के जेल जाने के बाद उसका इंटरस्टेट गैंग का पूरा काम काज उसकी पत्नी अफशां ही देख रही है।

**************************

सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने सात महिला पहलवानों को मुहैया कराई सुरक्षा

नई दिल्ली 30 अपै्रल,(एजेंसी)। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली सभी सात महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा मुहैया कराई।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सिंह पर आरोप लगाने वाली पीडि़ताओं को उचित सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था। दिल्ली पुलिस ने सभी महिला पहलवानों को भी जांच में शामिल होने और 161 सीआरपीसी के तहत अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है, ताकि वे भविष्य की कार्रवाई तय कर सकें।

सूत्रों ने बताया कि एक-दो दिन में महिला पहलवान दिल्ली पुलिस के कनॉट प्लेस पुलिस थाने आकर अपना बयान दर्ज करा सकती हैं। शनिवार को सिंह के खिलाफ दर्ज दो एफआईआर में से एक की कॉपी शीर्ष पहलवानों को सौंपी गई, जो यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही हैं।

पुलिस ने कहा कि हालांकि, यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी की प्रति पहलवानों को नहीं दी गई है, इसे पीडि़त परिवार को सौंप दिया जाएगा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे जल्द ही पीडि़तों के बयान दर्ज करेंगे। महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में पुलिस ने शुक्रवार शाम को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

**************************

 

कॉकपिट में महिला : डीजीसीए ने एयर इंडिया के सीईओ , उड़ान सुरक्षा प्रमुख को भेजा नोटिस

नई दिल्ली 30 अपै्रल,(एजेंसी)। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन को दुबई-दिल्ली उड़ान को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस उड़ान के पायलटों ने कॉकपिट में एक महिला मित्र को आने दिया था। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जांच में देरी करने और संबंधित प्राधिकरण को रिपोर्ट नहीं करने के लिए उड़ान सुरक्षा प्रमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

डीजीसीए के सूत्रों ने कहा कि सीईओ और उड़ान सुरक्षा प्रमुख दोनों को कारण बताओ नोटिस का जवाब देना है। इससे पहले, फ्लाइट के एक केबिन क्रू मेंबर ने पायलट द्वारा महिला मित्र को कॉकपिट में जाने की अनुमति देने के बारे में डीजीसीए में शिकायत दर्ज कराई थी। घटना 27 फरवरी की है।

डीजीसीए को घटना की समय पर रिपोर्ट नहीं करने के लिए 21 अप्रैल को एयर इंडिया के सीईओ और उड़ान सुरक्षा प्रमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अधिकारी ने कहा कि दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।

एयर इंडिया की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है। इस महीने की शुरूआत में, डीजीसीए ने एयर इंडिया को दुबई-दिल्ली उड़ान के पूरे चालक दल को जांच पूरी होने तक हटाने का निर्देश दिया था। 21 अप्रैल को एयरलाइन ने कहा कि उसने रिपोर्ट की गई घटना को गंभीरता से लिया है और जांच चल रही है।

****************************

 

कर्नाटक में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले- सांप भगवान शंकर के गले का गहना, देश की जनता मेरा ईश्वर

कोलार 30 अपै्रल,(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य कर्नाटक के अपने दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को ‘स्क्रैप इंजन’ बताया। कोलार में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा, कांग्रेस की स्क्रैप इंजन विकास सुनिश्चित नहीं कर सकती है। तीव्र विकास केवल भाजपा की डबल इंजन सरकार से सुनिश्चित किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा हूं। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित और उत्तेजित कांग्रेस पार्टी के नेता हैं। वे इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते और मुझे धमकी दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें विकास के बारे में चर्चा करनी चाहिए थी, इसके बजाय वे सांप और उसके जहर के बारे में चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं इसके बारे में दुखी नहीं हूं। सांप भगवान शिव (हिंदू देवता) की गर्दन पर पूरी कृपा के साथ रहता है। मैंने इस देश के लोगों में भगवान शिव को पाया है।

उन्होंने एआईसीसी का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए लोगों से अपील की, मैं आपकी (लोगों की) गर्दन पर सांप के रूप में रहकर खुश हूं। आप मेरे लिए शिव की तरह हैं। इसके बारे में बात करने वाले नेताओं को दूर रखने के लिए कृपया मुझे 10 मई को आशीर्वाद दें। गौरतलब है कि राष्ट्रपति मल्लिकार्जुन खडग़े ने उन्हें जहरीला सांप बताया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार विरोधी कार्यक्रमों की शुरुआत नहीं की, क्योंकि पार्टी की हर योजना भ्रष्टाचार में लिप्त थी। उन्होंने परोक्ष रूप से कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा, शाही परिवार ने हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी की है। जिन्हें जेल में रहने की जरूरत है, वे जमानत पर बाहर हैं।

उन्होंने कहा, सत्ता में आने के बाद हमने भ्रष्टाचारियों से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक जब्त किए। हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। भाजपा सरकार ने देश में 10 करोड़ से ज्यादा घरों में शौचालय बनवाए हैं। उन्होंने कहा कि यह आपके वोट से संभव हुआ है।

**************************************

 

सरकार एनएच के किनारे हेलीपैड, ड्रोन लैंडिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही: गडकरी

मुंबई,30 अपै्रल (एजेंसी)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के करीब स्थित उन 600 स्थानों में से कुछ पर हेलीपैड और ड्रोन लैंडिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही है, जहां वह सुविधा केन्द्रों को विकसित कर रही है. गडकरी ने शहर में एक इंडियन मर्चेंट्स चैंबर कार्यक्रम में कहा कि ऐसे सुविधा केन्द्र, सड़क दुर्घटनाओं और अंग प्रत्यारोपण जैसी चिकित्सा आपात स्थितियों से निपटने में मदद करेंगे.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ 600 से अधिक स्थानों पर विश्व स्तरीय वेसाइड सुविधाएं (डब्ल्यूएसए) विकसित कर रहा है. उन्होंने कहा कि अच्छे शौचालय, पार्किंग और रेस्तरां जैसी बुनियादी सुविधाओं के अलावा इन सड़क किनारे के सुविधा केन्द्रों में ट्रक चालकों के लिए डारमेट्री, इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा और ट्रॉमा सेंटर आदि भी होंगे.

मंत्री ने कहा कि हस्तशिल्प और स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए खुदरा बिक्रीकेन्द्र भी होंगे, कुछ डब्ल्यूएसए में सड़क दुर्घटनाओं और अंग प्रत्यारोपण जैसी चिकित्सा आपात स्थितियों से निपटने के लिए हेलीपैड और ड्रोन लैंडिंग सुविधाएं भी होंगी.

*******************************

भारत में कोविड-19 के 5,874 नए मामले दर्ज किए गए

नई दिल्ली,30 अपै्रल (एजेंसी)। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,874 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,45,389 पर पहुंच गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 49,015 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,533 हो गई है. इनमें वे नौ लोग भी शामिल हैं,

जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोडऩे वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में दैनिक संक्रमण दर 3.31 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.25 फीसदी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है. वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत दर्ज की गई है.

आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,43,64,841 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

*******************************

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मालदीव को सौपेंगे गश्ती पोत

नई दिल्ली,30 अपै्रल (एजेंसी)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक मई से तीन मई तक मालदीव की अपनी यात्रा के दौरान द्वीप देश को भारत की ओर से उपहार के तौर पर एक तेज गश्ती नौका और एक ‘लैंडिंग क्राफ्ट’ सौंपेंगे. रक्षा मंत्रालय ने रणनीतिक रूप से भारत के लिए अहम देश मालदीव में राजनाथ के दौरे से एक दिन पहले रविवार को यह जानकारी दी. ‘लैंडिंग क्राफ्ट’ छोटे और मध्यम समुद्री जहाज होते हैं.

उसने कहा कि सिंह की यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता मजबूत करने में ”बड़ा मील का पत्थर’ साबित होगी. सिंह द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के मकसद से सोमवार को मालदीव की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे.

इस यात्रा के दौरान सिंह मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और रक्षा मंत्री मारिया दीदी सहित अन्य से मुलाकात करेंगे. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मैत्रीपूर्ण देशों और क्षेत्र में भागीदारों की क्षमता निर्माण को लेकर भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप, मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बलों को एक तेज गश्ती पोत और एक लैंडिंग क्राफ्ट उपहार में देंगे.

मंत्रालय ने मालदीव के रक्षा और विदेश मंत्रियों के साथ सिंह की बातचीत को लेकर बताया कि दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी. मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के प्रमुख समुद्री पड़ोसी देशों में से एक है और दोनों देशों के बीच सुरक्षा के क्षेत्रों सहित समग्र द्विपक्षीय संबंध पिछले कुछ वर्षों में मजबूत हुए हैं.

******************

 

मन की बात के 100वीं कड़ी की वजह से पीएम नरेन्द मोदी के नाम एक और विश्व कीर्तिमान : रुडी

हर्षोल्लास और देशभक्ति के जज्बे के साथ सारणवासियों ने सुना कार्यक्रम

• बड़ी संख्या में महिलाओं की रही उपस्थिति, कई स्थानों पर समूह बनाकर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना 

• 2014 में गांधी और शास्त्री जयंती के अगले दिन शुरू हुआ था कार्यक्रम

• रुडी ने कहा, देश के नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री जी का भावनात्मक जुड़ाव है,

• आमजन को उत्प्रेरित करने का यह सशक्त माध्यम है मन की बात कार्यक्रम: रुडी

छपरा, 30 अप्रैल (एजेंसी) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘मन की बात’’ की 100वें कड़ी को सारणवासियों  के साथ सांसद राजीव प्रताप रुडी और भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह के साथ बड़े ध्यानपूर्वक श्रवण और मनन किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर कश्मीर के मंजूर और हरियाणा के सुनील जगलान तक का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने पर्यावरण से लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और अमृतकाल तक की बात कही। इस संदर्भ में सांसद रुडी ने कहा कि यह विश्व कीर्तिमान है। संसार में किसी भी देश के प्रधानमंत्री ने अनवरत कोई रेडियो कार्यक्रम नहीं किया।

सीधे-सीधे आम जनता से जुड़ने और राष्ट्र निर्माण के विचारों को अभिव्यक्त करने का, आमजन को उत्प्रेरित करने का यह सशक्त माध्यम है। ऐसा दुनिया में यह पहला कार्यक्रम है इसलिए नरेंद्र मोदी जी के नाम से एक और विश्व कीर्तिमान जुड़ गया। सारण में प्रत्येक शक्ति केंद्र पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने की व्यवस्था की गई थी जहां बड़ी संख्या में नागरिकों ने कार्यक्रम को सुना और मनन किया। सारण में कई स्थानों पर अदभूत नजारा दिखा जब सांसद रुडी के आह्वान पर महिलाओं ने समूह बनाकर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

  रुडी ने कहा कि सकारात्मक कीर्तिमान स्थापित करने में प्रधानमंत्री जी का अहम योगदान और आज उन्होंने विश्व फलक पर भारत का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री जी का भावनात्मक जुड़ाव है। रुडी ने बताया कि इस रेडियो कार्यक्रम से प्रधानमंत्री आम नागरिकों से नियमित अंतराल पर जुड़कर उन्हें सरकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए राष्ट्र निर्माण में उनका अहम योगदान प्राप्त कर रहे है।

रेडियो देश के दूरदराज के गाँवों में आसानी से उपलब्ध होता है जिस कारण देश के नागरिकों से सीधा जुड़ाव व उनसे संवाद के लिए प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के प्रसारण के लिए उसे चुना। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका प्रसारण रेडियो के साथ टीवी चैनल भी करता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने बताया कि खादी, स्वच्छ भारत अभियान, ड्रग मुक्त भारत, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर प्रधानमंत्री ने आम जन से अपने विचार साझा किये। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए उन्हें उत्प्रेरित किया जिसमें देश के नागरिकों का प्रधानमंत्री को भरपूर सहयोग मिला।

विदित हो कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी कुछ ही महीनों बाद इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी। सांसद ने कहा कि आज यह कार्यक्रम और उनकी आवाज देश की आवाज बन गई है। उन्होंने कहा कि देश की आवाज, देशवासियों के मन की बात ने आज एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके पहले एपिसोड का प्रसारण गांधी व शास्त्री जयंती के अगले दिन 3 अक्तूबर, 2014 को हुआ था जिसके बाद से यह निरंतर जारी है। इसके साथ ही कार्यक्रम को शाम में विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनुवाद करके प्रसारित किया जाता है। इन भाषाओं में संस्कृत से लेकर उड़िया तक शामिल हैं।

***************************

इंदौर में छात्रा के सुसाइड से टूटे परिवार का दर्द, बोले – जब बेटी अस्पताल में दम तोड़ रही थी, तब भी आरोपी के मैसेज आ रहे थे

इंदौर , 30 अप्रैल (एजेंसी)। उस दिन बेटी नॉर्मल ही थी। किसी तरह की कोई टेंशन या वो परेशान थी ऐसा लगा ही नहीं। सबसे अच्छे से बात कर रही थी। मैं चॉकलेट फैक्ट्री में काम करके घर आ गया था। उस दिन उसी ने खाना बनाया था। वो खाना खा चुकी थी, मुझे भी उसी ने खाना परोसा था। मैंने उसे अंगूर खाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। बोली-बाद में खा लूंगी। दस बजे तक तो वो मेरे सामने ही थी।

इसके बाद मेँ ऊपर कमरे में सोने के लिए चला गया। बेटी नीचे वाले कमरे में अपने बड़े पापा के यहां सोती थी, वो वहीं थी। आधे घंटे बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और वो उल्टी करने लगी। कुछ बोल नहीं पा रही थी। हम उसे इंडेक्स अस्पताल लेकर गए। उसके मुंह से झाग आ रहा था। बाद में इलाज के दौरान रात उसने दम तोड़ दिया। उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस दौरान आरोपी लड़के ने उसके (महक) बड़े पापा के मोबाइल पर मैसेज भी किया, लेकिन सभी भाग-दौड़ में लगे थे और देखने से पहले ही उसने मैसेज डिलीट भी कर दिया। ये दर्द 19 साल की छात्रा के सुसाइड से टूटे पिता का है।

खुड़ैल इलाके के काजी पलासिया में रहने वाली महक शर्मा (19 साल) की 18 अप्रैल की रात भर में अचानक तबीयत बिगड़ी। घर वाले उसे इंडेक्स अस्पताल ले गए। रास्ते में घरवालों ने पूछने की कोशिश की कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि तबीयत इतनी बिगड़ गई। ज्यादा हालत खराब होने की वजह से वह कुछ बात नहीं रुकी। इंडेक्स अस्पताल में डॉक्टरों ने परिजन को बताया कि महक ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इसके बाद परिवार के लोगों ने बेटी के कारण जानने की कोशिश की, लेकिन वह खुलकर कुछ बता नहीं सकी। इंडेक्स अस्पताल से उसे इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर का दिया, जहां देर रात इलाज के दोरान उसने दम तोड़ दिया।

इधर, घरवालों ने कमरे में और घर के आसपास ढूंढने की कोशिश की, जिससे पता चल सके कि आखिर महक ने ऐसा क्या खाया था। उसका बैच चेक तो छोटे पर्स में सल्फास की गोली का एक पैकेट मिला, जिसमें एक गोली कम थी। पैकेट भी नया था। घर के लोग देखकर हैरान रह गए। परिजन का कहना है कि घर में गेंहू में रखने के लिए भी हम सल्फास की गोली नहीं लाते हैं, तो फिर ये गोली महक के पास कहां से आई।

उसे किसने दी। वह घर से अकेले बाहर भी नहीं जाती थी। ऐसे में दुकान जाकर सल्फास की गोली का पैकेट खरीदने का तो सवाल ही नहीं उठता। ऐसे पता चला आरोपी लड़के के बारे में – महक जब अस्पताल में भर्ती थी, इसी दौरान उसके बड़े पापा के वॉट्सएप पर अनजान नंबर से मैसेज आया। इसके बाद मैसेज को डिलीट भी कर दिया। एक मैसेज दस बजकर 48 मिनट पर तो दूसरा करीब 11.30 बजे आया।

महक की तबीयत साढ़े दस बजे के करीब बिगड़ी थी। घरवालों ने नंबर के बारे में जानकारी निकाली तो वो क्षेत्र में रहने वाले लड़के असद पटेल का निकला। इसके कुछ देर बाद ही महक की मौत हो गई। अगले दिन 19 अप्रैल को परिजन ने चक्काजाम कर दिया। उनकी शिकायत पर खुड़ैल थाने में आरोपी लड़के असद पिता शब्बीर हुसैन, उसके पिता शब्बीर, मां शहनाज और दादा हैदर अली के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। असद, शब्बीर और हैदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, तीनों फिलहाज जेल में हैं। शहनाज अभी फरार हैं।

*******************************

 

नेता प्रतिपक्ष का स्वास्थ्य खराब, सिंधिया बोले-दिल्ली आइए, बेहतर इलाज होगा

भोपाल , 30 अप्रैल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश की राजनीति में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने वाले नेताओं के बीच व्यक्तिगत स्तर पर कोई बैर नहीं होता। इसका उदाहरण गत दिवस तब देखने को मिला, जब भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को फोन कर खराब स्वास्थ्य की जानकारी ली।

सिंह बीमार हैं, इसका खंडन करते हुए उन्होंने इसे किसी की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ्य हूं। लगातार दौरे से थकान हो गई थी। डॉक्टर की सलाह पर पूरा आराम कर रहा हूं। केवल तीन-चार दिन किसी से बात नहीं हो पाई। दरअसल यह जानकारी सामने आई थी कि सिंह की तबीयत खराब है। उन्हें हार्ट में दिक्कत है।

सिंह ने कहा कि बीमारी की जानकारी सिंधिया को लगी तो उन्होंने भी मुझे फोन किया था। सिंधिया ने मेरा हाल-चाल जाना और कहा कि अगर जरूरत हो तो आप दिल्ली आ जाओ। यहां अच्छा ट्रीटमेंट हो जाएगा। इसकी व्यवस्था करा देता हूं। इस आत्मीयता के लिए मैं सिंधिया को धन्यवाद देता हूँ।

*************************

 

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में आज से एक माह के लिए बदल जाएगी दर्शन की व्यवस्था

उज्जैन , 30 अप्रैल (एजेंसी)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में एक मई से दर्शन व्यवस्था में बदलाव होगा। इसके तहत  सामान्य दर्शनार्थियों को भूमिगत नई टनल से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। नवनिर्मित टनल के अलग चरण में परिसर की खोदाई का काम होना है। इसलिए दर्शन व्यवस्था बदली जा रही है।

प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या व सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए परिसर में नई भूमिगत टनल बनाई जा रही है। एक मई से दर्शनार्थी श्री महाकाल महालोक होते हुए मंदिर के मानसरोवर गेट के भीतर प्रवेश करेंगे। इसके बाद पूर्व निर्मित टनल से होते हुए गेट नम्बर छह से आगे नई टनल में प्रवेश करेंगे।

इसके बाद आगे चलकर जल स्तंभ के पास से परिसर में पहुंचेगे तथा गणेश मंडलम से भगवान के दर्शन करेंगे। जानकारी के अनुसार, महाकाल के गेट एक से आने वाले प्रोटोकाल दर्शनार्थी वीआईपी श्रद्धालुओं को भी नए परिवर्तित मार्ग से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इन दर्शनार्थियों के लिए छह नम्बर गेट के पास से नया रास्ता बनाया जा रहा है।

********************************

 

 

तेरे इश्क में घायल’ का वीएफएक्स इसकी यूएसपी है: शिल्पा अग्निहोत्री

आखिरी बार विश या अमृत: सितारा’ शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा अग्निहोत्री तेरे इश्क में घायल’ शो के साथ टीवी पर वापसी कर रही हैं। शो में वह समीर (निखिल आर्य) की पत्नी सुधा की भूमिका निभा रही है।एक्ट्रेस ने शो में अपने करेक्टर के बारे में बात की। ।तेरे इश्क में घायल’ का टाइटल मुझे ऐसे प्यार के बारे में सोचने पर मजबूर करता है, जो बहुत गहरा है।

मुझे लगता है कि शो का वीएफएक्स इसकी यूएसपी है। किरदारों को अच्छी तरह से उकेरा गया है और एक दूसरे के साथ सही तालमेल बिठाया गया है। साथ ही जिस तरह से इसे खूबसूरती से शूट किया जा रहा है, वह पूरे कॉन्सेप्ट और प्रेजेंटेशन को लाजवाब, स्टाइलिश बनाता है।शिल्पा का कहना है कि शुरूआत में उन्हें अपने किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

मुझे लगता है कि समय के साथ, मुझे और भी बहुत कुछ पता चल जाएगा। हमने अभी शुरूआत की है और आगे का रास्ता लंबा है।वह सेट पर अपने पहला दिन को याद करती हुई कहती हैं: जब आप पोस्टर देखते हैं तो आपको केवल उन तीन शानदार अभिनेताओं के बारे में पता चलता है जो शो में लीड रोल में हैं। लेकिन जब मैं सेट पर पहुंची तो मुझे बाकी शानदार कलाकारों के बारे में पता चला।

और, मुझे उनके साथ काम करके बहुत खुशी हुई।कोई भी शो, जिसमें वीएफएक्स शामिल है, उसमें यह सबसे आगे खड़ा है। यहां सब कुछ बहुत बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।वह आगे कहती हैं कि थ्रिलर और मिस्ट्री शो का चलन हमेशा बना रहेगा और लोग इसे देखना पसंद कर रहे हैं।एक्ट्रेस ने कहा, इन शैलियों के एक अलग दर्शक है, जो हमेशा इस तरह के शो को देखना पसंद करते है।

मेरे पति (एक्टर अपूर्वा अग्निहोत्री) भी इस तरह के शो के फैन हैं। वह इन शैलियों से संबंधित बहुत सारे इंटरनेशनल शो देखते हैं। इस तरह के शोज का अपना एक अलग ही चार्म होता है और अंत तक दिलचस्पी बनाए रखते हैं।एक्ट्रेस कहती हैं: अपूर्वा और मैं हर दिन सेलिब्रेट करते हैं और भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं, कि उन्होंने हम दोनों को मिलाया। हम हर उस सांस के लिए भी धन्यवाद कहते हैं जो हम लेते हैं। जीवन हमारे लिए हर दिन एक उत्सव है।

****************************

 

प्रोस्थेटिक मेकअप लगाने और हटाने में मुझे तीन घंटे लगते थे : गर्विता साधवानी

30.04.2023 (एजेंसी)  मैं हूं अपराजिता की अभिनेत्री गर्विता साधवानी ने साझा किया कि कैसे उन्हें शो में रोजाना प्रोस्थेटिक मेकअप लगाने और हटाने में तीन घंटे लगते थे।गर्विता, जो मोहिनी (श्वेता गुलाटी) की बेटी, निया की भूमिका निभा रही हैं, उन्होंने साझा किया, एक अभिनेत्री के तौर पर मैं आर्ट के साथ इक्स्पेरिमेंट करने की इच्छा रखती हूं।

और फायर सीक्वेंस की शूटिंग के बाद मैं काफी खुश हूं। मैं एक वेशभूषा, मेक-अप, प्रोस्थेटिक्स और अपने लुक को बदलने की बड़ी फैन हूं क्योंकि मुझे अलग-अलग चीजों के साथ इक्स्पेरिमेंट करने और खेलने का मौका मिलता है। जले हुए निशान थे जो मुझे पूरे ²श्यों में लगाने पड़े और जबकि यह निश्चित रूप से इसे बनाए रखने का एक काम था, मेरा मानना है कि अंत में प्रयास वास्तव में इसके लायक था।

आने वाले एपिसोड्स में वह आग में फंसी और बुरी तरह जली हुई दिखाई जा रही हैं और इसके लिए उन्हें प्रोस्थेटिक मेकअप की जरूरत पड़ी। उन्होंने साझा किया कि पूरा मेकअप करना और फिर उसे हटाना कितना चुनौतीपूर्ण था।

उन्होंने कहा, यह मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण भूमिका थी और मैं आभारी हूं कि इस तरह के एक दिलचस्प किरदार डेवलप हुआ। मुझे हर रोज प्रोस्थेटिक मेकअप लगाने और हटाने में तीन घंटे लगते थे, जो बहुत समय लेने वाला काम था। और मुझे कहना होगा, सारा श्रेय मेकअप कलाकारों को जाता है जिन्होंने इसे बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, मैं हूं अपराजिता जी टीवी पर प्रसारित होता है।

*************************

 

मैं हर कदम पर खुद को चुनौती देने के लिए प्रेरित करती हूं: राधिका मदान

30.04.2023 (एजेंसी) एक्ट्रेस राधिका मदान ने शो सास बहू और फ्लेमिंगो में शांता की भूमिका निभाने के अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि कैसे यह किरदार उनके लिए अलग था, फिर भी वास्तविक जीवन में उनके जैसा ही रहा।इस बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, मेरा किरदार शांता और मैं हमारे ²ष्टिकोण बिल्कुल अलग हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे बीच एकमात्र समानता यह है कि हम भावुक और उत्सुक दोनों हैं।

जब बात उनके शब्दों की आती है तो शांता कहीं अधिक शांत, आत्मविश्वासी, और गणनात्मक है, और एक अभिनेता होने के नाते, मैं बदलाव चाहती हूं, जो मुझे हर कदम पर खुद को चुनौती देने के लिए प्रेरित करें।मैं सीख रही हूं, अपने किरदारों के नजरिए से चीजों को देखती हूं और प्रत्येक भूमिका और उनके सफर से नए सबक लेती हूं।

इसलिए, मुझे लगता है कि मेरे पास शांता जैसी स्पष्टता की कमी है, क्योंकि एक अभिनेता के रूप में हमें नए रास्ते तलाशने के लिए अधिक बदलाव की आवश्यकता होती है और मैं उससे अधिक ऊजार्वान हूं, लेकिन मुझे शांता की भूमिका निभाने में बहुत अच्छा लगा और अब जब मैं इसके बारे में सोचती हूं, तो उसकी याद आती है।

मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित सीरीज का निर्देशन होमी अदजानिया द्वारा किया गया है और इसमें डिंपल कपाडिय़ा, राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं।सास बहू और फ्लेमिंगो 5 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

*******************************

 

 

शॉर्ट पिंक ड्रेस में बार्बी डॉल सी दिखीं अनन्या पांडे, खूबसूरत अदाओं पर फैंस हुए फिदा

30.04.2023 (एजेंसी)  बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हमेशा अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स से फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती हैं तो वो सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने लेटेस्ट किलर लुक्स की तस्वीरें इंटरनेट पर सांझा की हैं जिनमें उनकी खूबसूरती थमने का नाम नहीं ले रही है।

एक्ट्रेस अनन्या पांडे किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। वो आए दिन अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस की हर एक अदाओं पर फैंस अक्सर अपना दिल हार जाते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

अभिनेत्री ने अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान पिंक कलर की शॉर्ट रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई है। अनन्या पांडे का बार्बी डॉल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। हालांकि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस आए दिन अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। हर बार उनकी तस्वीरें देखकर फैंस का दिल तेजी से धड़कनें लगता है।

एक्ट्रेस अनन्या पांडे की इन तस्वीरों पर लोग लाइक्स और कॉमेंट्स करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस की तस्वीरों पर कॉमेंट करते हुए लिखा है- सो ब्यूटीफुल तो वहीं दूसरे ने लिखा है- चांद का टुकड़ा” ऐसे ही एक के बाद एक कर के लोगों के रिएक्शंस आ रहे हैं।

***************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा , व्यवसाय में नए अनुबंध लाभदायक रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, संतान की चिंता रहेगी। नई योजना बनेगी। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। विवाद से बचें। गुस्सा नियन्त्रित रखें व स्वयं के लिए समय निकाले।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें। धार्मिक यात्रा संभव है। राजकीय बाधा दूर होगी। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा, भागदौड़ अधिक रहेगी। बचत लाभकारी रहेगी। समय सदुपयोग की महती आवश्यकता रहेगी। कुछ भी बोलने से पहले सोचें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आप स्वयं के लिए समय अवश्य निकाले। हर किसी पर बहूत जल्दी विश्वास न करें। अपने राज दूसरों को न बताएँ। पुराना रोग से सावधान रहें। वाणी पर नियंत्रण रखें। शारीरीक हानि आदि से बचें, जोखिम ना उठाएं।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। लंबे समय से चली आ रही परिवार की समस्या दूर होगी। गृहस्थ सुख मिलेगा। बाहरी सहयोग से कार्यसिद्धि होगी। अज्ञात भय से चिंता रहेगी। व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा रखिए।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। मन अनुकूल काम न होने से परेशानी बढ़ सकती है। तनाव तथा चिंता वृद्धि होगी। संपत्ति के कार्य से लाभ होगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। यात्रा होगी। भवन बदलने के योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य सुधार होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। जो लोग आपके कार्य में अवरोध पैदा कर रहे थे, वे अब खुद आप के कार्य की प्रशंसा करेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल होंगे। निवेश व यात्रा मनोनुकूल लाभ देंगे। धार्मिक विचार बढ़ेंगे।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन स्वयं के अनुसार चलेगा। अपने विवेक से रुके काम पूरे करेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। शारीरिक पीड़ा संभव है। चिंता, तनाव व भय का वातावरण बनेगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा में प्रयास सफल होंगे। घर-बाहर पूछ-ताछ रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी, जोखिम ना लें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपके पास समय का अभाव रहता है इसलिए समय से अपने काम को करना सीखें। जीवनसाथी की चिंता रहेगी। शुभ समाचार मिल सकता है। धनलाभ होगा। निवेश शुभ रहेगा, जोखिम ना लें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन सही रहेगा । व्यवसाय में उन्नतिप्रद अवसर आयेंगे। अचानक लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। चिंता रहेगी। न्यायपक्ष मजबूत होगा। स्वास्थ्य बेहतर होगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आप व्यस्त रहेंगे ।न चाहते हुए भी आप को दूसरों के लिए काम करना होगा। विवाद आदि से सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। फालतू खर्च बढ़ेंगे। तनाव व चिंता का माहौल रहेगा। जीवनसाथी सहयोग कर पाएगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

अपने स्वयं के लिए समय अवश्य निकालें। आप जो सोचते हैं, वो तो करते नहीं है और दूसरे लोगों की बातों पर जल्द विश्वास करते हैं। स्वविवेक से सोचे। बकाया वसूली होगी। धार्मिक विचारधारा मजबूत होगी। किसी कार्य के लिए प्रयास अधिक करना पड़ेगा। प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

***************************************

 

जंतर मंतर पर सियासी जुटान, सुबह-सुबह धरने पर पहुंचीं प्रियंका गांधी; पहलवानों का आरोप- पुलिस कर रही परेशान

नई दिल्ली 29 April, (एजेंसी): दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में कई दिनों से डटे पहलवानों के समर्थन में राजनीतिक पार्टियां भी सामने आने लगी हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जंतर मंतर धरने पर पहुंच चुकी हैं। खबर है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी आज शाम पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंच सकते हैं। पहलवान लंबे वक्त से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। जंतर-मंतर पर पहलवानों का यह दूसरी बार प्रदर्शन है। हालांकि पहलवानों की मांग के बाद दबाव में आकर दिल्ली पुलिस भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के दो मुकदमे दर्ज कर चुकी है।

प्रियंका गांधी के साथ हरियाणा कांग्रेस के नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी जंतर मंतर पहुंचे हैं। पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पहले ही जंतर मंतर पहुंचने का ऐलान कर चुके हैं। प्रियंका गांधी ने महिला पहलवानों से मुलाकात के बाद कहा कि किसी को अब तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। अभी तक यह भी नहीं पता कि इस एफआईआर में लिखा क्या है। उन्होंने कहा आज जब ये महिला पहलवान सड़क पर बैठे है तो कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब FIR दर्ज हो गई तो अब तक पीड़ित पक्ष को इसकी कॉपी क्यों नहीं दी? उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के लिए कहा कि जब तक ये पद पर रहेंगे, प्रेशर बनाते रहेंगे, इसलिए पहले उनकी पावर वापस ली जाए।

उधर बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके धरने स्थल की लाइट काट दी है और सभी गेट बंद करके उनके मंगाए सामान भी अंदर नहीं आने दे रहे हैं।

प्रदर्शनकारी पहलवानों में शामिल बजरंग पूनिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए कहा, हम देश के लोगों को दिल्ली पुलिस की सच्चाई दिखाने चाहते हैं। धरने की जगह की लाइट काट दी गई है। सभी गेट बंद कर दिए हैं। एसीपी ने पहलवानों से साफ कहा कि जो करना है कर लो, न पानी अंदर आने देंगे न खाना, ये दिल्ली पुलिस का व्यवहार है।

*********************************

 

जम्मू में पीएमएवाई के तहत 336 फ्लैट का आवंटन

जम्मू 29 April, (एजेंसी): जम्मू कश्मीर आवास बोर्ड सुंजवान क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)के तहत जम्मू में स्थायी या अस्थायी रूप से बसने वाले भारतीय नागरिकों को कुल 336 आवास आवंटित करेगा। आवास बोर्ड के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुंजवान में किफायती किराये के आवास परिसर (एआरएचसी) के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जम्मू में रोजगार, शिक्षा और दीर्घकालिक पर्यटक यात्रा के लिए अस्थायी या स्थायी रूप से रहने वाले लोगों को पीएमएवाई मिशन के तहत कुल 336 फ्लैट आवंटित किए जाने हैं। फिलहाल, इनमें से 96 फ्लैट आवंटन के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि यह योजना मध्यम और निम्न वर्ग के प्रवासी, पर्यटक, विद्यार्थी सहित अन्य पात्र श्रेणी में आने वालों के लिए हैं। देश के किसी भी राज्य के जरुरतमंद व्यक्तियों को जम्मू में आवास किराए पर उपलब्ध हैं। सूत्रों ने बताया कि आवंटन प्रक्रिया अगले महीने मई से शुरू होगी, जिसमें पहले चरण में 96 फ्लैट आवंटित किए जाएंगे और अक्टूबर के महीने में 240 फ्लैट पीएमएवाई के तहत जरुरतमंदों को आवंटित किए जाएंगे। लाभार्थियों को बिजली और पानी के बिलों को छोड़कर एक आवास का मामूली किराया देना पड़ेगा, जिसे अलग से भुगतान करना होगा।

उन्होंने कहा कि अक्सर गैर-स्थानीय लोग काम या अन्य व्यस्तताओं के लिए शहर में आते हैं, लेकिन कम कमाई के कारण बहुत से लोग महंगा आवास नहीं खरीद सकते हैं, इसलिए इस योजना से उन्हें लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि आवेदक जेके हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइटों (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जेकेएचएम.इन और जेकेहाउसिंगबोर्ड@जेके.जीओवी.इन) पर ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकता है। जिसका पंजीकरण पांच सौ रुपया शुल्क है। आवेदक 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अंतिम आवंटन मूल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही किया जाएगा। अभी 96 फ्लैट आवंटन के लिए तैयार हैं और लाभार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें 25 साल की अवधि के लिए एक कमरा, किचन, हॉल और बाथरूम है। हर दो साल के बाद, किराए में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।

गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा सबसे पहले 2014 में फ्लैटों का निर्माण किया गया था लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका और 2021 में फ्लैटों को आगे के निष्पादन के लिए आवास बोर्ड को सौंप दिया गया।

********************************

 

अपराधी बनकर नहीं दूंगा इस्तीफा, FIR होने के बाद बृजभूषण सिंह का जवाब

नई दिल्ली 29 April, (एजेंसी): जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की मांग पर अब बृजभूषण ने कहा है कि इस्तीफा कोई इतनी बड़ी चीज़ नहीं है। उनका दावा है कि वह पूरी तरह से निर्दोष हैं। FIR दर्ज किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा कार्यकाल लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में मेरे लिए इस्तीफा देना कोई बहुत बड़ी चीज भी नहीं है। मैं कोई अपराधी नहीं हूं। उन्होंने कहा, अगर मैं इस्तीफा देता हूं तो इसका मतलब यह होगा कि इन पहलवानों की ओर से लगाए गए आरोप सही हैं।

सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा जताते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। कोई भी सुप्रीम कोर्ट से ऊपर कोई नहीं है। उन पर कई महीने से लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं चाहता हूं कि मामले की निष्पक्ष रूप से पूरी जांच कराई जाए। हम चाहेंगे कि मामले की सुनवाई जल्द पूरी की जाए। मैं अपराधी बनकर हर समय नहीं रहना चाहता। उन्होंने यह भी दावा कि वह मामले में पूरी तरह से निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। चुनाव अगले 45 दिन में होने हैं. चुनाव के बाद मेरा कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जंतर-मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों से आज मिली और उन्हें न्याय देने के लिए सबसे पहले कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को पद से हटाने की मांग की।

प्रियंका ने महिला खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि पूरा देश धरना दे रहीं खिलाड़ियों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है और वह खुद न्याय की इस लड़ाई में पूरी तरह से देश का गौरव बढ़ाने वाले इन महिला खिलाड़ियों के साथ हैं। उन्होंने कहा जब देश की ये बेटियां मेडल जीतकर आती हैं तो हम सभी गर्व करते हैं लेकिन आज वही बेटियां न्याय के लिए सड़क पर बैठी हैं तो कोई सुनने को तैयार नहीं।

उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ी जिस व्यक्ति पर आरोप लगा रही हैं वह प्रभावशाली पद पर है और उसे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। ऐसे में इन्हें न्याय देने के लिए जरूरी है कि आरोपी को सबसे पहले उसके पद से हटाया जाए ताकि वह पद का दुरुपयोग कर खिलाड़ियों पर दबाव न बना सके।

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति पर यह महिलाएं आरोप लगा रही हैं वह भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष है और उसके खिलाफ उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराई है लेकिन अब तक इन खिलाड़ियों को प्राथमिक की कॉपी नहीं मिली है। प्राथमिकी में क्या लिखा है यह तभी मालूम हो सकता है जब उसकी प्रति उपलब्ध कराई जाएगी।

*********************************

 

Exit mobile version