लोकसभा में 25 बैठकें और करीब 46 घंटे ही हुआ कामकाज

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। सत्रहवीं लोकसभा के ग्यारहवें सत्र का गुरुवार को अंतिम दिन था। 31 जनवरी से शुरू हुआ संसद का बजट सत्र दो भागों में था। इस दौरान 25 बैठकें हुईं और लगभग 46 घंटे कामकाज हुआ।

इस सत्र के दौरान आठ सरकारी विधेयक पुर:स्थापित किए गए तथा छह विधेयक पारित किए गए।

बजट सत्र का दूसरा भाग विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच गतिरोध के चलते बाधित रहा।

विपक्ष जहां अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जेपीसी की मांग करता रहा तो वहीं सत्ता पक्ष राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर उनसे माफी मांगता रहा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बजट सत्र के दूसरे भाग के अंतिम दिन गुरुवार को बताया कि इस सत्र के दौरान 25 बैठकें की गईं और लगभग 45 घंटे 55 मिनट तक कार्यवाही चली।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को एक साथ समवेत दोनों सभाओं के सदस्यों के समक्ष अभिभाषण प्रस्तुत किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 13 घंटे 44 मिनट तक चली और इस चर्चा में 143 सदस्यों ने भाग लिया।

चर्चा के अंत में प्रधानमंत्री ने वाद-विवाद का उत्तर दिया। सभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकार किया।

उन्होंने बताया कि इस सत्र में वित्त मंत्री द्वारा एक फरवरी को केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया गया। केंद्रीय बजट 2023-24 पर सामान्य चर्चा 14 घंटे 45 मिनट तक चली। वाद-विवाद में 145 सदस्यों ने भाग लिया और वित्त मंत्री ने चर्चा का उत्तर दिया।

केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों की वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुदान मांगों को सभा द्वारा 23 मार्च को स्वीकृत किया गया तथा संबंधित विनियोग विधेयक को पारित किया गया। उसके उपरांत सभा द्वारा वित्त विधेयक पारित किया गया।

सत्र के दौरान 29 तारांकित प्रश्नों का मौखिक उत्तर दिया गया। प्रश्नकाल के बाद लोक महत्व के कुल 133 मामले उठाए गए तथा नियम 377 के अधीन कुल 436 मामले लिए गए। लोकसभा की विभागों से संबद्ध स्थायी समितियों ने 62 प्रतिवेदन प्रस्तुत किए।

सत्र में निदेश 73ए के अधीन 14 और संसदीय कार्य मंत्री द्वारा संसदीय कामकाज के संबंध में दिये गये तीन वक्तव्य सहित 23 वक्तव्य दिए गए। सत्र के दौरान 2799 पत्र सभा पटल पर रखे गए।

***************************

 

सुप्रीम कोर्ट ने तुषार गांधी की अवमानना याचिका से जुड़ा मामला किया बंद

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)।। उच्चतम न्यायालय ने नफरत फैलाने वाला भाषण देने के 2021 के मामले में कथित निष्क्रियता को लेकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ दायर तुषार गांधी की अवमानना याचिका का बृहस्पतिवार को निस्तारण कर दिया.

न्यायालय ने याचिका से जुड़े मामले को इन प्रतिवेदनों को संज्ञान में लेने के बाद बंद कर दिया कि राष्ट्रीय राजधानी में 2021 में धार्मिक सभाओं में दिए गए नफरती भाषणों संबंधी मामले में एक आरोप पत्र यहां एक अदालत में दायर किया गया है.

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के. एम. नटराज की इन दलीलों पर गौर किया कि जांच पूरी होने के बाद चार अप्रैल को यहां मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था.

पीठ ने कहा कि आरोप पत्र दायर किए जाने के मद्देनजर वर्तमान अवमानना याचिका पर सुनवाई जारी रखना न्याय के हित में उचित नहीं है.

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि इस मामले की जांच अग्रिम चरण पर है और जल्द ही जांच रिपोर्ट दायर की जाएगी. नफरती भाषण का मामला दिसंबर 2021 में ‘सुदर्शन न्यूज’ के संपादक सुरेश चव्हाणके के नेतृत्व में दिल्ली में आयोजित हिंदू युवा वाहिनी के एक कार्यक्रम से जुड़ा है.

गांधी ने अवमानना याचिका में कथित रूप से नफरत पैदा करने वाले भाषणों से जुड़े मामलों में उत्तराखंड पुलिस और दिल्ली पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया था.

पीठ ने पिछले साल 11 नवंबर को उत्तराखंड सरकार और उसके पुलिस प्रमुख को अवमानना याचिका के पक्षकारों की सूची से मुक्त कर दिया था.

*************************************

 

उत्तरकाशी में डोली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तरकाशी,06 अपै्रल (एजेंसी)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को तड़के तीन तीव्रता का भूकंप आया। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने यह जानकारी दी।

कार्यालय ने बताया कि सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र उत्तरकाशी में पांच किलोमीटर की गहराई पर था। उसने बताया कि जिले में कहीं से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

*****************************

 

पीएम मोदी की अगुवाई में भाजपा अपने उत्कर्ष पर पहुंची, विकसित भारत के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे: नड्डा

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार को कहा कि यह खुशी और गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में पार्टी अपने उत्कर्ष पर पहुंची है लेकिन इसके बावजूद यह समय बैठने का नहीं है.

भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर नड्डा ने पार्टी को और आगे ले जाने के लिए एक पल भी ना बैठने का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा ने कच्छ से लेकर पूर्वोत्तर तक अपनी सरकारें बनाईं और जम्मू से लेकर केरल तक पार्टी ने अपनी छाप छोड़ी है.

उन्होंने कहा कि आज पार्टी द्वारा 1 लाख 80 हजार शक्ति केंद्रों पर काम किया जा रहा है और 8 लाख 40 हजार बूथों पर भाजपा का बूथ अध्यक्ष मौजूद है. नड्डा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भाजपा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में दोबारा सत्ता में भी लौटी है जबकि गुजरात में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उसने फिर से सत्ता में वापसी की है.

उन्होंने कहा कि हम सबके लिए खुशी का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी को उत्कर्ष की स्थिति में पहुंचाने में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व अहम है…पार्टी को एक लंबी छलांग लगाने में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व अहम है…

यह हमारे लिए गौरव का विषय है, खुशी का विषय भी है. हमें यहां पर यह संकल्प लेना होगा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम एक पल भी बैठने वाले नहीं हैं और आज संकल्प लेते हुए पार्टी को और आगे ले जाएंगे.

नड्डा ने कहा कि आज के दिन हम संकल्प लेते हैं कि भारत की सेवा में करोड़ों कार्यकर्ता लगेंगे. अमृत काल को सफल बनाएंगे. 2047 तक भारत विकसित भारत बनेगा, इसके लिए हम पूरी ताकत लगाएंगे.

इस कार्यक्रम से पहले नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में भाजपा का झंडा भी फहराया. इससे पहले, नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं.

अपने त्याग, श्रम व नि:स्वार्थ सेवा से भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने वाले कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अंत्योदय व सेवा के संकल्प से श्रेष्ठ भारत निर्माण के लिए हम सभी समर्पित हैं.

*****************************

 

बिहार के जमुई में ब्रेक बाइंडिंग से जनशताब्दी एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग

पटना,06 अपै्रल (एजेंसी)। बिहार में जमुई जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। जमुई में गुरुवार सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस के पहिए में ‘ब्रेक बाइंडिंग’ से आग लग गई। आग लगने से जान-माल की कोई हानि की कोई खबर नहीं है।

दरअसल, जनशताब्दी एक्सप्रेस हावड़ा जा रही थी। इस दौरान भालुई और कुंदर के बीच स्लीपर बोगी नंबर 226404/23 डी-16 के चक्के में आग लग गई। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना 399/24 पोल संख्या के पास हुई। इसके बाद तकनीकी टीम को बुलाया गया और ट्रेन को रवाना किया गया।

जमुई स्टेशन मास्टर नीतीश कुमार ने बताया कि जनशताब्दी एक्सप्रेस में ‘ब्रेक बाइंडिंग’ के कारण ये आग लगी थी। ‘ब्रेक बाइंडिंग’ एक तकनीकी समस्या है, जिसमें ब्रेक जाम हो जाता है। इसमें घर्षण, आग और धुआं पैदा होता है।

***************************

 

हनुमान जयंती शोभायात्रा के मद्देनजर दिल्ली के जहांगीरपुरी में कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। दिल्ली के जहांगीरपुरी में बृहस्पतिवार को हनुमान जयंती पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के मद्देनजर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. जहांगीरपुरी में पिछले साल सांप्रदायिक हिंसा हुई थी.

पुलिस के अनुसार, आयोजकों ने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी है और उसी हिसाब से शोभायात्रा का मार्ग तय किया गया है.

हनुमान जयंती बृहस्पतिवार को मनायी जा रही है. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, ”आयोजकों के साथ मिलकर जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती समारोह की व्यवस्था की जा रही है.

हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह कार्यक्रम सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संपन्न हो जाए.

केंद्र ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को हनुमान जयंती के अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने तथा समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की आशंका वाले कारकों पर नजर रखने का बुधवार को निर्देश दिया था.

जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल, 2022 को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गयी थी जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये थे.

****************************

पश्चिम बंगाल में सुरक्षा चाक-चौबंद, केंद्रीय बलों तथा पुलिस की कड़ी नजर

*हनुमान जयंती

कोलकाता,06 अपै्रल (आरएनएस)। हनुमान जयंती समारोहों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बरकरार रखने में राज्य पुलिस की मदद करने के लिए बृहस्पतिवार को कोलकाता, हुगली और बैरकपुर के कई हिस्सों में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में एमहर्स्ट स्ट्रीट, जोरासांको, पार्क सर्कस, किद्दरपुर और बंदरगाह क्षेत्रों में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया.

उन्होंने कहा कि शहर के संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों के साथ बड़ी संख्या में कोलकाता पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. अधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था को बाधित करने के किसी भी प्रयास के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि हुगली पुलिस और उत्तर 24 परगना में बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी भी वहां तैनात केंद्रीय बलों के साथ हैं. हुगली और हावड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में रामनवमी की शोभा यात्राओं के दौरान हिंसक झड़पें होने के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के तहत हनुमान जयंती पर शांति बनाए रखने में राज्य पुलिस की सहायता के लिए केंद्रीय बलों की तीन कंपनी तैनात की गई हैं. हर कंपनी में 150 कर्मी हैं.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि वह राज्य भर में हनुमान जयंती पर 500 कार्यक्रम आयोजित करेगी. पुलिस ने बताया कि हुगली में चंदननगर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के श्रीरामपुर और रिसड़ा के हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण है.

उसने कहा कि उन इलाकों में अब भी निषेधाज्ञा लागू है और इंटरनेट बंद है.

चंदननगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, रविवार और सोमवार को जिन इलाकों में हिंसा हुई थी, वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

*****************************

 

देश में कोविड के 5,335 नए मामले आए सामने, उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,335 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है. पिछले 195 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है.

देश में पिछले साल 23 सितंबर को संक्रमण के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में दो-दो और केरल तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गई.

वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में सात नाम और जोड़े हैं.

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 25,587 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है. देश में संक्रमण की दैनिक दर 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.89 प्रतिशत है.

अभी तक कुल 4,41,82,538 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे.

चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

********************************

 

दिल्ली हाईकोर्ट ने धन शोधन मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज की

धनशोधन मामला

नईदिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। दिल्ली उच्च न्यायालय ने धन शोधन के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल 30 मई को उन्हें गिरफ्तार किया था और वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। जैन पर चार कंपनियों के जरिए धन शोधन करने का आरोप है।

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने मामले के सह-आरोपी वैभव जैन और अंकुश जैन की जमानत याचिका भी खारिज कर दी। विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है.

उच्च न्यायालय ने कहा कि निचली अदालत के जमानत याचिका खारिज करने के फैसले में कोई भी अवैधता या कोई खामी नहीं है। निचली अदालत के पिछले साल 17 नवंबर को सुनाए गए आदेश को तीनों आरोपियों ने चुनौती दी थी।

उच्च न्यायालय ने जांच एजेंसी और ‘आपÓ नेता के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद 21 मार्च को जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

**********************************

 

परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद कांग्रेस जैसे दलों की राजनीतिक संस्कृति: पीएम मोदी

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी संस्कृति परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजनीतिक संस्कृति प्रत्येक देशवासी को साथ लेकर चलने की है.

भाजपा के 43वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने भारत को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और कानून-व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों से मुक्त करने की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया.

भारत को लोकतंत्र की जननी करार देते हुए मोदी ने कहा कि प्रारंभ से ही भाजपा की आस्था जनता के विवेक पर रही है और दिनों दिन वह आस्था और मजबूत होती जा रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया, भाजपा लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और भाजपा देश के लोकतंत्र व उसके संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए काम कर रही है.

भाजपा को विकास, विश्वास और नए विचार का पर्याय बताते हुए प्रधानमंत्री ने मुफ्त राशन सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि सामाजिक न्याय उनकी पार्टी की विचारधारा का आधार है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में बहुत सारे दलों ने सामाजिक न्याय के नाम पर राजनीति का दिखावा किया और इन दलों के मुखिया अपने परिवार का भला करते रहे.

मोदी ने कहा कि उन्होंने समाज की कतई चिंता नहीं की जबकि भाजपा सामाजिक न्याय को जीती है, उसकी भावना का अक्षरश: पालन करती है.

80 करोड़ गरीबों को बिना भेदभाव मुफ्त राशन मिलना सामाजिक न्याय का ही प्रतिबिंब है. 50 करोड़ गरीबों को बिना भेदभाव 5,00,000 रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलना सामाजिक न्याय की ही सशक्त अभिव्यक्ति है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सही अर्थों में देश के दबे कुचले समाज के लिए आशा की किरण बनी हुई है. विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि ऐसे दलों की संस्कृति परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है.

उन्होंने कहा कि जबकि भाजपा की राजनीतिक संस्कृति प्रत्येक देशवासी को साथ लेकर चलने की है. कांग्रेस जैसी पार्टियों की संस्कृति छोटा-छोटा सोचना, छोटे सपने देखना और उससे भी कम हासिल करके खुशियां मनाना है.

खुशी मतलब एक दूसरे की पीठ थपथपाना है. भाजपा की राजनीतिक संस्कृति है बड़े सपने देखना और उससे भी ज्यादा हासिल करने के लिए जी जान से खप जाना.

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों की संस्कृति में महिलाओं की चुनौतियों की परवाह ही नहीं की जाती है जबकि भाजपा की राजनीतिक संस्कृति महिलाओं के जीवन को आसान बनाना रही है.

पार्टी ने अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को, बाबा साहेब डॉक्टर बी.आर. आंबेडकर की जयंती तक, विशेष सप्ताह मनाने का फैसला किया है. पार्टी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्मशताब्दी- दिवस के अवसर पर अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.

****************************

 

हंगामे के चलते लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। बजट सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को भी लोक सभा में अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी गठन की मांग को लेकर जोरदार हंगामा हुआ।

गुरुवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही जैसे ही ओम बिरला ने सत्र के दौरान हुए कामकाज की जानकारी को बताना शुरू किया वैसे ही काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसदों ने वेल में आकर जेपीसी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

सत्र के दौरान हुए कामकाज की जानकारी देते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सांसदों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि उनका आचरण और व्यवहार संसद के लिए और देश के लिए हितकारी नहीं है। यह सदन के लिए और देश के लोकतांत्रिक मर्यादा के लिए उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि सदन की उच्च कोटि की गरिमा और मर्यादा रही है लेकिन जिस तरह से सदन में आकर आचरण और व्यवहार (वेल में आकर हंगामा और नारेबाजी) किया जा रहा है वह बिल्कुल भी उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि वे हर विषय पर चर्चा और संवाद के लिए तैयार हैं, देर रात तक सदन चलाया गया है और उन्हें बोलने का पर्याप्त समय भी दिया गया। लेकिन सदन की गरिमा को गिराया जा रहा है जो कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही को नियोजित तरीके से बाधित करना उचित नहीं है।

आज बजट सत्र के दूसरे चरण का आखिरी दिन था, इसलिए इसके बाद बिरला ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।

******************************

 

हनुमान जयंती के अवसर पर देश भर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। देशभर में गुरुवार को हनुमान जयंती की धूम शुरू हो गई है। हनुमान मंदिरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, शोभायात्राओं की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवानों को तैनात किया है। गृहमंत्रालय ने भी इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं।

वही उत्तर प्रदेश में हनुमान जयंती के अवसर पर प्रयागराज में मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।हनुमान जयंती के अवसर पर अयोध्या में मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।

दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।हनुमान जयंती के अवसर पर कश्मीरी गेट के मरघट हनुमान मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर पचमठा मंदिर में भगवान हनुमान को एक टन वजन के लड्डू का भोग लगाया गया।

*******************************

 

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने नहीं रहे

रांची, 06.04.2023 : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने नहीं रहे. बता दें स्वास्थ्य में परेशानी को देखते हुए उन्हे रांची से चेन्नई एरलिफ्ट किया गया था. वहीं उनका इलाज चल रहा था.वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनके निधन की खबर सुनकर झारखंड में शोक की लहर दौड़ गयी है.

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर दुख जताया है उन्होने लिखा है कि झारखंड सरकार के मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के चेन्नई के अस्पताल में निधन की बेहद दुःखद सूचना मिली है।

लंबे समय से बीमारी को हराते हुए योद्धा की भांति डंटे रहने वाले जगरनाथ जी का चले जाना पूरे झारखंड के लिए अत्यंत दुखदायी है।
राजनैतिक भिन्नताओं के बावजूद व्यक्तिगत रूप से उनकी जीवटता का मैं सदैव प्रशंसक रहा हूं।

ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।

भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏
ॐ शांति ॐ शांति।

*********

वहीं जगरनाथ महतों के निधन की खबर सुनकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर दुख जताया हेमंत ने लिख कि
अपूरणीय क्षति!

हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे!

आज झारखण्ड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया। चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया।

परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

******************

अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द रूल से रश्मिका मंदाना का पहला लुक जारी

06.04.2023 (एजेंसी)  रश्मिका मंदाना, अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा: द रूल में अपनी यादगार भूमिका, श्रीवल्ली को फिर से दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह सुकुमार द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा: द राइज की अगली कड़ी है। आज, उसके जन्मदिन के अवसर पर, निर्माताओं ने रश्मिका के श्रीवल्ली के रूप में एक नए पोस्टर को लॉन्च किया।

इस पोस्टर में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।फिल्म के निर्माताओं ने ट्विटर पर रश्मिका मंदाना के नए पोस्टर को श्रीवल्ली के रूप में शेयर किया। लाल साड़ी में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं, उनके बाल खुले हैं और लाल बिंदी इस खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। फैंस इस पोस्टर पर प्यार बरसा रहे हैं। वह यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि फिल्म के दूसरे भाग में अभिनेत्री क्या-क्या करने वाली हैं।

पहले भाग में दर्शकों ने श्रीवल्ली के रूप में उन्हें काफी पसंद किया था। पोस्टर को साझा करते हुए, निर्माताओं ने लिखा, टीम प्त पुष्पा: द रूल भव्य श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आप हमारे दिलों पर राज करते रहें।यह प्रशंसकों के लिए एक ट्रीट होने वाला है क्योंकि अगले कुछ दिनों में एक और अपडेट आ रहा है।

पुष्पा 2 का मोस्ट अवेटेड टीजर, जो हाल ही में आंध्र प्रदेश में शुरू हुआ था, को आखिरकार रिलीज की तारीख मिल गई है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, बहुप्रतीक्षित टीजर, जिसे पहली झलक वीडियो का नाम दिया गया है, इस साल 7 अप्रैल को लीडिंग मैन अल्लू अर्जुन के 41वें जन्मदिन के विशेष अवसर पर रिलीज किया जाएगा।

निर्माताओं द्वारा हाल ही में एक विशेष पोस्टर के साथ रोमांचक अपडेट की पुष्टि की थी। फिर आज, निर्माताओं ने यह घोषणा करने के लिए एक वीडियो भी साझा किया कि अल्लू अर्जुन उर्फ पुष्पा की पहली झलक 7 अप्रैल को शाम 4 बजे सामने आएगी। वीडियो में पुष्पा की खोज दिखाई जा रही है।

जिसमें लोग रैलियां कर रहे हैं, और टेलीविजन चैनल उसके बारे में बात कर रहे हैं। मेकर्स ने लिखा कि हंट फॉर पुष्पा 7 अप्रैल को रिलीज होगी।

आपको बता दें कि पुष्पा की रिलीज ने अल्लू अर्जुन पूरे देश में प्यार और प्रसिद्धि दिलाई। अगली कड़ी, पुष्पा: द रूल में अभिनेता अपनी भूमिका में लौट आएंगे। सीक्वल में रश्मिका मंदाना को श्रीवल्ली, फहद फासिल भी होंगे।

*********************************

अभिनेत्री सिमरन कौर ने शेयर किया पटाया में शर्मिंदा की शूटिंग का अनुभव

06.04.2023 (एजेंसी)  अगर तुम ना होते की अभिनेत्री सिमरन कौर ने अपने नवीनतम म्यूजिक वीडियो शर्मिंदा के लिए थाईलैंड के पटाया में शूटिंग के अपने अनुभव को साझा किया है। उन्होंने कहा, शर्मिंदा दिल टूटने के बारे में संगीत वीडियो है। लड़का लड़की को धोखा देता है और बाद में लड़की उससे भिड़ जाती है। यह बहुत ही दिल को छू लेने वाला गाना है।

हम इस गाने की शूटिंग के लिए थाईलैंड गए और पटाया के खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किया।अभिनेत्री ने अपने संगीत वीडियो के लिए जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, उसके बारे में कहा कि यह जबरदस्त है। उन्होंने कहा कि लोगों को गीत के बोल और संगीत पसंद आ रहे हैं। मुझे इस संगीत वीडियो के लिए इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, मैं इसके लिए बहुत खुश हूं।

मुझे मेरे अभिनय के लिए बहुत सराहना मिल रही है और प्रशंसक वास्तव में गीत में मेरे भावों को पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर, मुझे अपने सभी प्रशंसकों से बहुत सारे संदेश मिल रहे हैं कि वह गाना देखने के बाद वास्तव में भावुक हो गए हैं, इसलिए मुझे लगता है कि अगर लोग आपके प्रदर्शन से जुड़ रहे हैं और गाना सही रागों को छू रहा है, तो यह सबसे अच्छी तारीफ है।

अपनी भविष्य की परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए, उन्होंने साझा किया: मैंने दो और संगीत वीडियो के लिए शूट किया है। शूटिंग पूरी हो चुकी है और वह बहुत जल्द रिलीज भी होंगी।रामजी गुलाटी द्वारा निर्देशित शर्मिंदा संगीत वीडियो रिलीज हो चुका है।

**************************

 

ध्वनि भानुशाली के वास्ते सॉन्ग ने यूट्यूब पर बटोरे 1.5 बिलियन व्यूज

06.04.2023 (एजेंसी)  इशारे तेरे और लेजा रे जैसे गानों के लिए पहचानी जाने वाली सिंगर ध्वनि भानुशाली के गाने वास्ते को यूट्यूब पर 1.5 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

1 अरब व्यूज पाने वालों में भारतीय गीतों में भक्ति गीत हनुमान चालीसा लिस्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद पंजाबी सॉन्ग लहंगा और एक हरियाणवी सॉन्ग 52 गज का दमन है।

ध्वनि का गाना चौथे नंबर पर है।यूट्यूब पर 1.5 बिलियन व्यूज बटोरने वाली ध्वनि सबसे कम उम्र की इंडिन म्यूजिशियन बन गई है। वास्ते तनिष्क बागची द्वारा रचित और अराफत महमूद द्वारा लिखित है, जिसमें निखिल डिसूजा सह-गायक के रूप में हैं, संगीत वीडियो राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित है।

अपना आभार व्यक्त करते हुए, ध्वनि ने कहा: वास्ते की कहानी मेरी जिंदगी में घटी थी। मैं हमेशा उन सभी लोगों की आभारी रहूंगी जिन्होंने यूट्यूब पर इसे एक अरब तक पहुंचाया। तनिष्क, अराफात, निखिल, राधिका मैम, विनय सर और सिद्धार्थ की टीम की वजह से हम तब और आज भी इतने सारे रिकॉर्ड तोड़ पाए हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह दर्शकों का प्यार और समर्थन है। यह मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं जो मेरे साथ इस खूबसूरत गाने को बनाने में शामिल थे, हमारी छाप हमेशा के लिए रहेगी।ध्वनि ने इशारे तेरे के साथ पॉप दुनिया में अपनी शुरूआत की और इसके बाद एक और हिट लेजा रे के साथ काम किया।

हालांकि, वास्ते गाने ने उन्हें इंडियन म्यूजिशियन की लिस्ट में पहुंचा दिया।यह गाना काफी हिट हुआ और दुनिया भर में टॉप 10 सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले म्यूजिक वीडियो में भी सूचीबद्ध किया गया, जिसमें ध्वनि को यूट्यूब रिवाइंड 2019 में एकमात्र भारतीय संगीत कलाकार के रूप में दिखाया गया। यह गाना टी-सीरीज के लेबल के तहत जारी किया गया था।

*************************

पतली फिगर पर फिटिंग की स्कर्ट पहन अनुष्का सेन दिखीं ग्लैमरस

06.04.2023 (aएजेंसी) –  टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का सेन अपनी हॉट फोटोज के कारण सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस हर बार अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट का तापमान हाई कर देती हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने अपनी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं जिसमें उनकी हॉटनेस देख कर फैंस के दिलों पर खंजर चल गया है। एक्ट्रेस अनुष्का सेन की दीवानगी भी आजकल फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है।

हालांकि एक्ट्रेस की हर अदाओं पर फैंस अक्सर अपना दिल हार जाते हैं। हाल ही में अनुष्का सेन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर तहलका मचा रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की हॉटनेस देख एक बार फिर से फैंस उनके हुस्न के कायल हो गए हैं।

अनुष्का सेन ने अपनी इन फोटोज में फिटिंग की स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहना हुआ है। एक्ट्रेस का ये स्टाइलिश आउटफिट फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। हालांकि यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उन पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स करते हैं। हालांकि अनुष्का सेन की लेटेस्ट तस्वीरों पर भी एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा है- यू लुक अमेंजिंग तो वहीं दुसरे ने बोला- सुपर गॉर्जियस।

अनुष्का सेन को उनके चाहने वाले इंस्टाग्राम क्वीन बुलाते हैं। एक्ट्रेस का लुक सोशल मीडिया पर शेयर होते ही फैंस के बीच तेजी से ट्रेंड करने लगता है।

******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपका दिन सामान्य रहेगा। बोलने से पहले थौड़ा सोचें। आज कोई समाचार मिल सकता है। कारोबार में विवेक से कार्य करें, लाभ होगा। थोड़े प्रयास से अधिक लाभ होगा। संतान और स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। गुस्सा नियन्त्रित हो तो जिन्दगी में शुकुन ही शुकुन सिद्ध होगा। समय का सदुपयोग करना सबसे बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

कम बोलें पर अच्छा बोलें। आज कई स्त्रोतों से धनलाभ संभव है। घर-परिवार की चिंता से तनाव रहेगा। निजी कार्यों से भागदौड़ अधिक होगी। निवेश शुभ रहेगा। यात्रा हो सकती है।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

समय की अनुकूलता का आभास होगा। बड़े सौदों के लिए समय शुभ है। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। आर्थिक लाभ होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए समय उपयुक्त है।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज पसंदीदा भोजन का आनंद मिलेगा। दोस्तों के साथ यात्रा होगी। नौकरी में परिश्रम निरर्थक होगा। आप की लापरवाही से लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे। विवाह प्रयास सफल रहेंगे।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

दिन की शुरुआत में आलस की अधिकता रहेगी। करियर के प्रति निर्णय लेने में संकोच रहेगा। धन प्राप्ति सुगमता से होगी। यात्रा सफल रहेगी। न्यायपक्ष मजबूत होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्यस्थल परिश्रम अधिक होगा। बुजुर्गजनों को पुरानी व्याधि से कष्ट होगा। कीमती वस्तुएं संभाल कर रखें।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

नई व्यापारिक योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता है। राजकीय सहयोग मिलेगा, उन्नति होगी। अपनों से मनमुटाव हो सकता है।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

अपनी जिम्मेदारी को समझें। गृहस्थ सुख मिलेगा। आज धनलाभ होगा। व्यवसायिक प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। मन प्रसन्न रहेगा। आलस्य की अधिकता से कार्यों में विलंब होगा। संतान के विवाह के लिए किये प्रयास सफल रहेंगे।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

अपनी बातों से लोगों का दिल जित लेंगे। संतान के लिए समय अनुकूल है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य सफल रहेंगे। स्वजनों के साथ पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। आज की गई यात्रा-निवेश सफल रहेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी, जोखिम न लें। कारोबार के विस्तार के लिए धन संग्रह करेंगे।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

मनोबल बढेगा, न चाहते हुए भी फालतू खर्च बढ़ सकता है। मामूली चोट, विवाद आदि से हानि हो सकती है लेकिन ध्यान रखें तो सामान्य रहेगा सब कुछ। कुसंगति से बचें, जोखिम न लें। तीर्थयात्रा संभव है। परिवार के प्रति सजग रहेंगे। गाय सेवा हर दृष्टि से लाभकारी होगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

रोजगार के लिए उत्तम समय है ।आज किया निवेश शुभ रहेगा। स्वजनों के साथ पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा। काम की अधिकता रहेगी। झूठ बोलने से बचें। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। शुभ समाचार प्राप्त होगा। दान धर्म फलदायी होगा।

******************

भारत ने की रामनवमी पर OIC के बयान की कड़ी निंदा, पक्षपात का आरोप लगाया

नई दिल्ली 05 April, (एजेंसी): भारत ने मंगलवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के रामनवमी के मौके पर जारी बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे ओआईसी की सांप्रदायिक मानसिकता और भारत विरोधी एजेंडे का एक और उदाहरण करार दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने देर शाम एक बयान में कहा कि ओआईसी केवल भारत विरोधी ताकतों द्वारा लगातार हेरफेर करके अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है। बयान में कहा गया, हम भारत के संबंध में ओआईसी सचिवालय द्वारा आज जारी किए गए बयान की कड़ी निंदा करते हैं। “यह उनकी सांप्रदायिक मानसिकता और भारत विरोधी एजेंडे का एक और उदाहरण है।

यह प्रतिक्रिया ओआईसी जनरल सचिवालय के उस बयान पर थी जिसमें कहा गया था कि रामनवमी के मौके पर जुलूसों के दौरान भारत के कई राज्यों में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने वाली हिंसा और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। इसमें 31 मार्च 2023 को बिहारशरीफ में एक चरमपंथी हिंदू भीड़ द्वारा एक मदरसे और उसके पुस्तकालय को जलाना भी शामिल है।

ओआईसी ने रामनवमी के दौरान हुई हिंसा और बर्बरता की निंदा करते हुए इसे भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया का उदाहरण बताते हुए भारतीय अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की और मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

*************************************

 

रामनवमी हिंसा के बाद HC की ममता सरकार को सलाह, केंद्रीय बलों की तैनाती पर विचार करने को कहा

कोलकाता 05 April, (एजेंसी): पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिशरा में हुई हिंसा के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने बुधवार को राज्य सरकार को सलाह दी कि जब तक पूरी तरह से सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो जाती, तब तक वह क्षेत्र में केंद्रीय सशस्त्र बलों को तैनात करने पर विचार करे। रिशरा में रविवार शाम को हिंसा भड़क उठी और सोमवार रात तक जारी रही।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की पीठ ने सरकारी वकील को लंच के बाद के सत्र के दौरान मामले पर राज्य की राय के साथ आने का निर्देश दिया। इसके बाद सुनवाई फिर से शुरू हुई।

पीठ हावड़ा, उत्तर दिनाजपुर और हुगली जिलों में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा की विभिन्न घटनाओं पर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

हालांकि हावड़ा और उत्तरी दिनाजपुर में पूरी तरह से सामान्य स्थिति बहाल हो गई है, लेकिन रिशरा में अभी भी तनाव बना हुआ है, जहां भारी पुलिस दल लगातार गश्त पर है। रिशरा में अभी भी धारा 144 लागू है और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं।

न्यायमूर्ति शिवगणनम ने कहा कि पहले भी ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं जब राज्य सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों की सहायता मांगी और वह इस मामले में भी इसी तरह की सहायता मांग सकती है।

उन्होंने कहा, इस मामले में, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक जिले से पुलिस बल को दूसरे जिले में तैनात करना पड़ा। पीठ ने गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर इस तरह की हिंसा की पुनरावृत्ति से बचने के लिए राज्य सरकार को पूरी सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और हिंसा भड़काने के संभावित प्रयासों की भी चेतावनी दी है।

*********************************

CBI, ED का कथित दुरुपयोग, 14 विपक्षी दलों की याचिकाओं को SC ने किया खारिज

नई दिल्ली 05 April, (एजेंसी): उच्चतम न्यायालय ने कथित तौर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का केंद्र सरकार पर आरोप लगाने वाली 14 विपक्षी दलों की याचिकायें बुधवार को खारिज कर दी।

मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, और न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा एवं न्यायमूर्ति जी. बी. पारदीवाला की पीठ ने कांग्रेस एवं अन्य दलों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले में राजनीतिक दलों को आम नागरिकों की अपेक्षा कोई विशेष अधिकार प्राप्त नहीं है। शीर्ष अदालत की ओर से याचिका खारिज किए जाने के बाद याचिकाकर्ताओं की ओर से याचिकाएं वापस लेने की गुजारिश की थीं, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

याचिका में केंद्र सरकार पर आरोप लगाए गए थे कि सीबीआई और ईडी ऐसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व वाली सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के लिए रही है। विपक्षी दलों को चुनचुन का निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही, इससे लोकतंत्र की महत्वपूर्ण संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

याचिका दायर करने वालों दलों में कांग्रेस पार्टी के अलावा भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), शिवसेना (उधव ठाकरे), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), समाजवादी पार्टी (एसपी), जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस आदि शामिल हैं।

******************************

 

चर्चाओं के बीच : सिंगर ध्वनि भानुशाली

05.04.2023  –  सिंगर ध्वनि भानुशाली म्यूजिक वीडियो ‘वास्ते’ को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ध्वनि भानुशाली और निखिल डिसूजा के स्वर से सजी इस म्यूजिक वीडियो के गीतकार अराफत महमूद और संगीतकार तनिष्क बागची हैं। टी-सीरीज़ द्वारा रिलीज़ यह म्यूजिक वीडियो राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित है।

वैसे ‘वास्ते’ के अलावा ध्वनि भानुशाली ने कई और हिट गाने दिए हैं, जिसमें ‘दिलबर’ (बाटला हाउस से), ‘दुनिया’ (लुका छुपी से), ‘साइको सइयां’ (साहो से) के साथ-साथ ‘मेरा यार’, ‘डायनामाइट’, ‘कुड़ी मेरी’, ‘मेहंदी’ उल्लेखनीय हैं । ‘वास्ते’ विश्व स्तर पर टॉप 10 सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले म्यूजिक वीडियो की लिस्ट में भी शामिल हुआ है और इसके पूर्व ध्वनि भानुशाली यूट्यूब रिवाइंड 2019 में छा जाने वाली इकलौती इंडियन म्यूजिक आर्टिस्ट थीं।

आज, इस गाने के सोशल मीडिया पर आधे मिलियन से भी ज्यादा रील मौजूद हैं। इस मोस्ट पापुलर गाने को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। ‘इशारे तेरे’ और ‘लेजा रे’ जैसे गानों के लिए पहचानी जाने वाली सिंगर ध्वनि भानुशाली के गाने ‘वास्ते’ को यूट्यूब पर 1.5 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

1 अरब व्यूज पाने वालों में भारतीय गीतों में भक्ति गीत ‘हनुमान चालीसा’ लिस्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद पंजाबी सॉन्ग ‘लहंगा’ और एक हरियाणवी सॉन्ग ’52 गज का दामन’ है। ध्वनि भानुशाली का गाना चौथे नंबर पर है। ‘वास्ते’ की सफलता के बाद ध्वनि भानुशाली सबसे कम उम्र की भारतीय म्यूजिक आर्टिस्ट बन गई हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

विभागीय शिकायतों के बाद सीनियर आईएएस अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को किया एपीओ

जयपुर 05 अपै्रल,(एजेंसी)। विभागीय शिकायतें के चलते राजस्थान सरकार ने बाल अधिकारिता विभाग की आयुक्त और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की सचिव अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को एपीओ कर दिया है। अनुप्रेरणा कुंतल को विभागीय शिकायतों के बाद एपीओ किया गया है।

कुंतल फरवरी 2016 से लेकर मई 2018 तक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) में डायरेक्टर रह चुकी हैं। वे 1991 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। एपीओ होने के बाद अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने सचिवालय में मुख्य सचिव उषा शर्मा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है।

**********************************

 

धोनी के विश्व कप विजयी छक्के का स्मारक बनाएगा एमसीए

मुंबई 05 अपै्रल (एजेंसी)।  मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की शीर्ष परिषद ने वानखेड़े स्टेडियम में उस स्थान पर एक ‘स्मारक’ बनाने का फैसला लिया है जहां महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगा कर 2011 विश्व कप फाइनल भारत को जिताया था।

प्रतिष्ठित स्टेडियम में धोनी के नाम पर एक विशेष सीट का नाम भी रखा जायेगा।

एमसीए के अध्यक्ष अमोल काले ने कहा कि जिस जगह पर धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ शिखर मुकाबले में मैच विजयी छक्का लगाया था, उसकी पहचान कर ली गयी है और भारत के पूर्व कप्तान का सम्मान करने के लिये सर्वसम्मति से धोनी के नाम पर एक स्थायी सीट का नाम रखने का निर्णय लिया गया है।

एमसीए ने हालांकि अभी यह तय नहीं किया है कि ‘स्मारक’ का उद्घाटन कब किया जाएगा। काले ने कहा कि एमसीए धोनी से संपर्क करेगा और उनसे उचित समय मांगेगा।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स आठ अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस से मुकाबला करेगी। एमसीए के अधिकारियों ने मैच से पहले धोनी की उपस्थिति में सीट का उद्घाटन करने की योजना बनायी है।

उल्लेखनीय है कि भारत ने विश्व कप 2011 के खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को हराकर विश्व चैंपियन का ताज अपने सिर सजाया था। श्रीलंका ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा था और धोनी ने 49वें ओवर में नुवन कुलासेकरा को छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी।

*****************************

 

Exit mobile version