कांग्रेस को बड़ा झटका : एके एंटनी के बेटे अनिल बीजेपी में शामिल, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर विवाद के बाद छोड़ी थी पार्टी

नई दिल्ली 06 अपै्रल,(एजेंसी)। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार को केरल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन और केरल भाजपा के प्रमुख के सुरेंद्रन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।

अनिल एंटनी ने 2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद के बाद जनवरी में कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की आलोचना करने वाले उनके ट्वीट के बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें, अनिल कांग्रेस नेता शशि थरूर के काफी करीबी रहे हैं। उन्होंने अपने त्यागपत्र में भी थरूर को धन्यवाद कहा था। वे कांग्रेस की मुख्यधारा की राजनीति से हमेशा दूर रहे, लेकिन हमेशा बड़े मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी। अनिल कांग्रेस दिग्गज एके एंटनी के बेटे हैं।

उनके पिता कांग्रेस सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं 2014 चुनाव में हार के बाद मंथन की जिम्मेदारी इन्हें ही मिली थी और इनकी तैयार की गई रिपोर्ट को एके एंटनी रिपोर्ट कहा गया था।

बीते साल कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के दौरान एके एंटनी के नाम पर भी चर्चाओं की खबरें थी।

***************************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version