उमेश पाल हत्याकांड : अब सामने आया एक नया कनेक्शन, एसटीएफ जांच में जुटी

मेरठ 06 अपै्रल,(एजेंसी)। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में लगातार मेरठ का नाम भी उछल रहा है। कई दिन पहले शूटर गुड्डू मुस्लिम और माफिया अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए थे। अब इस मामले में नया कनेक्शन सामने आ रहा है।

एक तरफ जहां हत्याकांड के शूटरों को पनाह देने के मामले में गिरफ्तार किए गए माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक ने पूछताछ में कई राज खोले हैं। वहीं अब अतीक के बेटे असद और राधना गांव के पूर्व प्रधान उमर अली के बेटे सद्दाम का फोटो वायरल हो रहा है।

अभी तक माना जा रहा था कि मेरठ में माफिया अतीक का कनेक्शन केवल अपने बहनोई डाक्टर अखलाक से ही था, लेकिन इस फोटो के वायरल होने के बाद एसटीएफ हरकत में आ गई है। इस फोटो को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। कुछ फोटो हथियारों के साथ भी वायरल हो रहे हैं। फोटो को देखकर लग रहा है कि दोनों की अच्छी जान-पहचान है।

यह फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। एसटीएफ इसकी जांच कर रही है कि कहीं उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद ने यहां पर आकर शरण तो नहीं ली। इसके अलावा अतीक के परिवार से सद्दाम का क्या रिश्ता है इसकी भी छानबीन की जा रही है।

कनेक्शन की भी हो रही जांच

राधना गांव अवैध हथियारों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहता है। जिस तरीके से हथियारों के फोटो वायरल हो रहे हैं, उसके चलते यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कहीं उमेश पाल हत्याकांड के लिए राधना गांव से तो हथियार उपलब्ध नहीं कराए गए। हालांकि अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने को  तैयार नहीं है।

अतीक के परिवार से नहीं संबंध

अतीक के परिवार से मेरा या मेरे परिवार का कोई संबंध नहीं है। मेरा बेटा कंकरखेड़ा में एलएलबी कर रहा है। वह नोएडा भी आता-जाता रहता है। हो सकता है कि वहां पर कोई मुलाकात हुई हो। इस बारे में जानकारी नहीं है – उमर अली, पूर्व प्रधान राधना.

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version