आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सन ऑफ घोटाले का किंगपिन है : गौरव भाटिया

नई दिल्ली , 15 अप्रैल (एजेंसी)। दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के समन सियासी पारा गरम है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने काकी अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले का किंगपिंन है। गौरव भाटिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया गया, वैसे ही अरविंद केजरीवाल थरथर कांपने लगे हैं। जबकि अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के उप मुख्यमंत्री मनीष  सिसोदिया को कट्टर ईमानदार बताते थे जो शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पापी आप पार्टी भ्रष्टाचार में पूर्णरूप से लिप्त है। अरविंद केजरीवाल इस मामले को लेकर मीडिया के सामने आएंगे, इसलिए भारतीय जनता पार्टी उनसे कुछ ठोस सवाल पूछती है।

यह बात जग जाहिर हो गयी है कि शराब घोटाले का कोई किंगपिंग है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं। यह ऐसे ही नहीं कहा जा रहा है, इसके पीछे महत्वपूर्ण कारक है कि शराब घोटाले में जो अबतक जांच हुई है उसमे इस बात को स्पष्ट करता है। केजरीवाल के इशारे के बिना आम आदमी पार्टी में पत्ता भी नहीं हिलता है और उस पार्टी ने शराब घोटाला किया है। जो स्पष्ट करता है कि केजरीवाल के इशारे पर ही शराब घोटाला हुआ है। दिल्ली की जनता जान गयी है कि केजरीवाल के इषारे पर ही शराब घोटाले हुए है।

शराब घोटाले में अरेस्ट हुए षतरंज का हाथी। अरेस्ट हुए अरविंद केजरीवल के भ्रष्ट साथी। गौरव भाटिया ने कहा कि क्या यह सही नहीं है कि शराब नीति बनाने के लिए 5 फरवरी 2021 को केजरीवाल सरकार के कैबिनेट की बैठक हुई और मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर -जीओएम- की गठन की। जीओएम को निर्देष दिया गया कि एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट अध्ययन करने के बाद सिफारिश दें। इस जीओएम में तत्कालीन षराब मंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया थे, जिनको शराब घोटाले में अबतक जमानत तक नहीं मिली है।

जिनको अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार होने का सर्टिफिकेट दे रहे थे। इस जीआएम मे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन थे जो पिछले दस महीने से जेल में हैं और उनको भी जमानत नहीं मिला है। केजरीवाल जी ने सत्येन्द्र जैन को भी कट्टर ईमानदार होने का सर्टिफिकेट दिया था। जिस बैठक में शराब घोटाला की रूपरेखा तैयार होता है उस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के रूप में अरविदं केजरीवाल ने किया था। इस  शराब घोटाले की गाज केजरीवाल पर क्यों नहीं गिरनी चाहिए? जैसे जैसे कड़ियां जुड़ रही है वैसे वैसे अरविंद केजरीवाल के पास आ रही है हथकड़ी। डर लग रही है अरविंद केजरीवाल को। गौरव भाटिया ने कहा कि विजय नायर आम आदमी पार्टी का नेता है।

जांच एजेंसियों की जांच में यह बाते सामने आयी है कि षराब घोटाले के एक आरोपी समीर महेन्द्रू ने विजय नायर के माध्यम से केजरीवाल जी से फेस टाईम कॉल पर बातचीत की। उस बातचीत में केजरीवाल ने बोला कि विजय नायर मेरा ही बच्चा है। भ्रष्टाचार करने में पूरी तरह सच्चा है। इसका पूरा सहयोग करें। केजरीवाल जी बातएं कि क्या फेसटाईम पर समीर महेन्द्रू से बातचीत हुई या नहीं हुई। भारतीय जनता पार्टी को पूरा यकीन है कि केजरीवाल जी इस सवाल का जबाव जरूर देंगे। केजरीवाल सत्ता में आने से पहले सुषासन देने का वादा करते थे और सत्ता में आने के बाद कुशासन दिया।

गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल  शराब घोटालेबाज उसे रिश्ता क्या है। शराब माफिया  दिल्ली सरकार की नई शराब नीति बनाते हैं। एक प्रतिश्ठित दैनिक अखबार में छपा कि तत्कालीन उप मुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया के सचिव के अनुसार निजी कारोबारियों को शराब के होलसेल की जिम्मेदारी देने और शराब बिक्री का कमीशन बढ़ाकर 12 प्रतिषत करने के बारे में जीएओएम की बैठक में कोई विचार विमर्ष नहीं किए गए। मार्च 2021 को जीओएम ने अपनी रिपोर्ट दी थी। मनीष सिसोदिया ने सचिव को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया था। तो क्या मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही शराब घोटाला करा रहे थे? शराब घोटाले के रचयिता अरविंद केजरीवाल जी ही हैं।गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल  ने नई शराब नीति के बारे में कहा था यह बहुत अच्छी नीति है और इससे बहुत फायदा होगा। इसका मतलब था कि शराब घोटाले से भ्रष्टाचारी आप को बहुत फायदा होगा।

बाद में केजरीवाल सरकार ने नई शराब नीति को वापस लिया, जो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्णय से ही वापस लिया गया है। गौरव भाटिया ने कहा कि 25 अक्टूबर 2021 को अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा इंडो स्प्रीट को एक नोटिस दिया गया। नोटिस में कहा गया कि इंडोस्प्रीट के खिलाफ षिकायत आयी है कि आपकी कंपनी ब्लैक लिस्टेड कंपनी है और कॉर्टेल चला रहे हैं। सात दिनों के भीतर जबाव दीजिए। इस कंपनी के मालिक समीर महेन्द्रू वही व्यक्ति हैं जिनसे विजय नायर ने अरविंद केजरीवाल से बात करायी थी। अरिंवंद केजरीवाल जी बताएं कि इंडोस्प्रीट कंपनी ने सात दिनों में क्या जबाव दिया?

पिछले डेढ़ साल में इंडोस्प्रीट कंपनी के खिलाफ क्या कार्रवाई की। अरविंद केजरीवाल का एक ही मोटो है लूट, खसोट और भ्रष्टाचार। यह कहन गलत नहीं होगा कि हर बोतल पर तेरा निशान, जनता बोले अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान।गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से इन सवालों का जबाव मांगती है, क्योंकि यह जनता का सवाल है। केजरीवाल चाहे तो इन पांच सवालों में कम से कम जबाव का उत्तर दे दें। दुख की बात यह है कि यह भ्रष्टाचारी सिर्फ इधर उधर की बात करेंगे और जबाव नहीं देंगे। केजरीवाल जी आदतन ऐसा कहेंगे कि हम बहुत ईमानदार हैं जी। सेवा करने आए हैं जी।

अरविंद केजरीवल से इस तरह के जबाव से काम नहीं चलेगा। जनता को इन सवालों के फैक्ट का जबाव चाहिए।  न्यायाल के आदेश और कार्यवाही के अनुसार 28 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम राहत की मांग करते हैं। केजरीवाल जी जिसे कट्टर ईमान कह रहे थे सुप्रीम कोर्ट द्वारा उस शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया को अंतरिम राहत नहीं मिला।  बड़े बड़े भ्रष्टाचारी के अरोपी से जुड़े 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि विपक्षी दल के नेताओं  को प्रताड़ित करने के लिए सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल होता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विपक्षी दलों को फटकार लगायी और कहा कि नेताओं के लिए अलग से कानून नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि कृपया करके न्यायालय को राजनीति अखाड़ा नहीं बनाए। यदि ऐसा मामला आत है तो न्यायालय उसके गुण दोष के आधार पर फैसला करेगी।अरविंद केजरीवाल जी ने संविधान की शपथ ली है। संविधान ने कार्यपालिका और न्यायपालिका अलग-अलग रखा है। भारतीय जनता पार्टी उम्मीद रखती है कि केजरीवाल जी को न्यायपालिका पर भरोसा होगा।सेशन कोर्ट ने 31 मार्च 2023 को शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका रद् करते हुए कहा कि तत्कालीन शराब मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वयं आबकारी कमिशर को निर्देश दिया था कि इंडो स्प्रीट के समीर महेन्द्रू एल-1 लाईसेंस आंबटित की जाए।

आबकारी कमिशर पर दबाव बनाने के पीछे मुख्यकारण था कि समीर महेन्द्रू से 100 करोड़ रूपए की रिश्वत ली जाए। प्रथम दृश्टया में न्यायालय की फाइंडिंग में ये बातें उभरकर सामने आयी है। कड़ी जोड़कर देखने पर सबकुछ स्पश्ट हो जाता है, समीर महेन्द्रू को केजरीवाल ने विजय नायर को अपना ही बच्चा बता रहे थे। गौरव भाटिया ने कहा कि सवाल यह उठता है कि खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाला मुख्यमंत्री केजरीवाल जी अपने मोबाइल फोन के साक्ष्य को क्यों मिटा रहा है।

मनीष सिसोदिया के पास चार मोबाइल थे और जांच एजेंसी ने जांच के लिए चारो मोबाइल फोन की मांग तो उन्होंने महज एक मोबाइल फोन जांच एजेंसी को दी और तीन मोबाइल नष्ट कर दिए। तथाकथित कट्टर ईमानदार मनीष सिसोदिया ने तीन मोबाइल नष्ट क्यों किया? क्या ऐसा लग रहा था कि उन तीन मोबाइल से अरविंद केजरीवाल की गर्दन भी शराब घोटाले में फंस रहा था?

यह कैसी ईमानदारी है।तथाकथित कट्टर ईमानदारों को लगता है कि वे कानून से उपर हैं। भारतीय जनता पार्टी को यकिन है कि हर भ्रष्टाचारी तक कानून का हाथ पहुंचेगा।कोर्ट की कार्रवाई के अनुसार शराब घोटाले की साजिशकर्ता के रूप में मनीश सिसोदिया को माना है। इस भ्रष्टाचर के बगीचे और फूलों को पानी को कौन दे रहा था? यह बताना होगा।

अरविंद केजरीवाल सत्ता में आने से पहले आंदोलन चला रहे थे तब कहा था कि मुझे अपने परिवार की कसम है कि मैं राजनीति में नहीं आउंगा। इसके बाद राजनीति में आ गए। इसके बाद केजरीवाल  ने कहा कि कसम मुझे अपने बच्चे की कि मैं कांग्रेस से समर्थन नहीं लूंगा। इसके बाद सत्ता में आने के लिए कांग्रेस का समर्थन लिया। केजरीवल ट्वीट कर कहते थे कि किसी पर आरोप लगे तो तुरंत इस्तीफा दे दो।  भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल की यादाश्त मजबूत होगी।

अरविंद केजरीवाल को यदि किसी बात का डर नही तो दूध का दूध और शराब का शरब हो जाने दीजिए। यह क्या है कि एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मीडिया में आकर सिर्फ इधर उधर की बातें कर रहे हैं।भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल  द्वारा दिए बयान के अनुसार एक पॉलिग्राफ टेस्ट लाई डिटेक्टर टेस्ट करा लीजिए और सबकुछ सामने आ जाएगा।

किन्तु केजरीवाल ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वे अंदर से डरे हुए हैं।सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की सरकार में सीबीआई को पिंजरे का तोता कहा था। किन्तु पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई और ईडी अपना काम कर रही है। जांच एजेंसी किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशन नहीं करती है और भ्रष्टाचारी को छोड़ती भी नहीं है। केजरीवाल ने कहा था कि वे ईमानदारी एवं सुशासन का चार मीनार देंगे। जबकि अरविंद केजरीवाल भ्रश्टाचार का कुतूबमीनार बन गए हैं।

***********************************

 

क्रिप्टो करेंसी पर बनेगा वैश्विक कानून! वित्त मंत्री सीतारमण की मांग पर जी20 देशों ने जताई सहमति

नई दिल्ली 15 अपै्रल (एजेंसी)। देश और दुनिया में क्रिप्टो करेंसी में बढ़ते निवेश और इससे जुड़े मुद्दों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चिंता जाहिर की है। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की मांग पर जी20 सदस्य देश इस बात पर सहमत हैं कि क्रिप्टो करेंसी को लेकर एक ग्लोबल फ्रेमवर्क बनाने की जरूरत है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्रिप्टो संपत्ति से संबंधित मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है और जी20 देशों को यह सुनिश्चित करना है कि अर्थव्यवस्था को नुकसान से बचाने के लिए इस पर गंभीरता से विचार किया जाए।

वहीं, जी20 सदस्य देशों ने कहा कि इससे न सिर्फ क्रिप्टो से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी बल्कि इसका नियमन भी हो सकेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सदस्य देशों ने इस पर सहमति जताई है और जल्द ही इसे लेकर कार्य योजना बनाई जाएगी।
बता दें कि आईएमएफ मुख्यालय में जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के साथ क्रिप्टो एसेट्स के मैक्रोफाइनेंशियल इम्प्लिकेशन्स पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने विचार रखे।

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा कि समूह देशों ने तत्परता के साथ इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की है और जी20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान, क्रिप्टो संपत्ति से संबंधित मामलों पर एक ‘संश्लेषण पत्रÓ लाया जाएगा जो जिसमें विभिन्न विचारों को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जी20 के सदस्य इस बात को लेकर सहमत हैं कि क्रिप्टो संपत्तियों पर कोई भी कार्रवाई वैश्विक होनी चाहिए।

बता दें कि भारत सरकार क्रिप्टो संपत्तियों के नियमन को लेकर काम कर रही है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी इस मांग को उठा रही है। वॉशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना बैठकों के अलावा निर्मला सीतारमण, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने समूह के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की एक बैठक की सह-अध्यक्षता की। इस बैठक में क्रिप्टो करेंसी और उससे जुड़ी चुनौतियों के बारे में बात की गई।

************************

भारतीयों को PM मोदी सरकार पर अब भी भरोसा, 21 टॉप देशों में सबसे आगे

नई दिल्ली 15 April, (एजेंसी): भारत के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर भरोसा है। मार्केट रिसर्च फर्म इप्सोस ग्लोबल ट्रस्ट मॉनिटर द्वारा दुनिया के 21 टॉप 21 देशों में कराए गए सर्वे से यह बात सामने निकलकर आई है। सर्वे का मकसद यह जानना था कि इन 21 देशों के लोगों को अपनी सरकार पर कितना भरोसा है। इसमें भारत के लोगों ने सबसे अधिक अपनी सरकार पर भरोसा जताया है। यूं कहें तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दुनिया की सबसे भरोसमंद सरकार बनकर उभरी है।

फर्म ने कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित 21 देशों में लोगों से बात की। अधिकांश देशों में 16-74 वर्ष के बीच के लोगों से उनकी सरकार को लेकर राय मांगी गई। कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका में 18-74 वर्ष के लोगों से बात की गई। यह सर्वे बीते साल अगस्त और सीतंबर महीने में संपन्न हुआ।

इस सर्वे में सबसे अधिक शहरी लोग शामिल हुए। भारत सरकार पर 52% लोगों ने भरोसा जताया है। वहीं, यहां की आईटी कंपनियां (57%), ऊर्जा (57%), और बैंकिंग सर्विस (57%) के साथ सबसे भरोसेमंद सेक्टर बनकर उभरे हैं। हालांकि, सर्वे में लोगों ने सोशल मीडिया कंपनियों, तेल और गैस कंपनियों पर विश्वास की कमी को भी उजागर किया है।

इप्सोस इंडिया के सीईओ अमित अदारकर ने कहा, “इंटरनेट पर मौजूद लोग आईटी कंपनियों पर सबसे अधिक भरोसा करते हैं। इसके बाद ऊर्जा, बैंकिंग, खुदरा, फाइनेंस सेक्टर, फार्मास्यूटिकल्स, पैकेज्ड सामान, तेल और गैस कंपनियां आती हैं।”

******************************

 

ताजा हिंसा के बीच ओडिशा के संबलपुर में कर्फ्यू

भुवनेश्वर 15 April, (एजेंसी): ओडिशा के संबलपुर शहर में ताजा हिंसा के बीच जिला प्रशासन ने अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। संबलपुर सदर के उपजिलाधिकारी प्रवेश चंद्र दंडसेना ने मौजूदा स्थिति की जानकारी मिलने पर देर रात कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया। संबलपुर के छह थाना क्षेत्रों धनुपाली, खेतराजपुर, ऐंथापाली, बरेईपाली और सदरा में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।

कर्फ्यू की अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति या लोगों के समूह को अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।

हालांकि, जिला प्रशासन ने लोगों को सुबह 8 से 10 बजे और दोपहर 3.30 से सायं 5.30 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद करने की अनुमति दी है।

उपजिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा,उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले राज्य सरकार ने गुरुवार से पूरे जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

डीआईजी (उत्तर मध्य रेंज) बृजेश कुमार राय ने कहा कि शुक्रवार रात कुछ दुकानों में आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई।

इसलिए प्रशासन ने शहर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कर्फ्यू लगाने का फैसला किया।

******************************

 

 

नीतीश कुमार ने समर्थकों से अगले पीएम के तौर पर उनका नाम लेने से बाज आने को कहा

पटना 15 April, (एजेंसी): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने समर्थकों से देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में उनका नाम लेने से बचने की अपील की। यहां पार्टी मुख्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह के नारे उनके द्वारा किए जा रहे काम को पटरी से उतार देंगे।

नीतीश कुमार ने कहा- मैं आप सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में मेरा नाम जपने से बचें। मैं 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने पर काम कर रहा हूं। इस तरह का कृत्य हमारे उद्देश्य को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए कृपया मेरा नाम जपने से बचें।

मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया तब आई जब उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जद-यू के मुख्यालय में उनका भव्य स्वागत किया, उनके दिल्ली दौरे के बाद उन पर गुलाब की पंखुड़ियां फेंकी, जहां उन्होंने प्रमुख विपक्षी नेताओं राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी और डी राजा से मुलाकात की।

नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से बीजेपी को वोट न देने की भी अपील की। उन्होंने कहा, भाजपा ने देश की जनता के लिए कुछ नहीं किया। हमने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वह केवल विपक्षी दलों के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने में विश्वास रखते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, उनका आम लोगों से कोई लेना-देना नहीं है। अगर आप उन्हें वोट देंगे तो आप खुद को बर्बाद कर लेंगे और अगर आप उनके खिलाफ वोट करेंगे तो आपका राज्य और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा।

***********************************

 

 

बिहार के मुजफ्फरपुर में मोबाइल टावर चोरी

पटना 15 April, (एजेंसी): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चोरों ने पूरा मोबाइल टावर उड़ा लिया, पुलिस ने यह जानकारी दी। शहर के सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर इलाके में मनीषा कुमारी के मकान में जीटीएएल कंपनी का मोबाइल टावर लगाया गया था।

जब कंपनी के अधिकारी मनीषा कुमारी के घर निरीक्षण करने पहुंचे तो मोबाइल फोन का टावर गायब मिला। एक जनरेटर सेट, शेल्टर और स्टेबलाइजर भी जगह से गायब थे।

कंपनी के अधिकारी शाहनवाज अनवर ने जिले के सदर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। जांच के दौरान मनीषा कुमारी ने पुलिस को बताया कि जीटीएएल के कर्मचारी होने का दावा करने वाले कुछ लोग कुछ महीने पहले आए और कहा कि मोबाइल टावर काम नहीं कर रहा है और इसलिए वे इसे हटा रहे हैं।

उन्होंने सभी उपकरणों को हटा दिया था, इसे एक पिक-अप वैन पर लाद दिया और ले गए। उपकरण की कीमत 4.5 लाख रुपये आंकी गई थी। यह दूसरा मौका है जब बिहार में मोबाइल टावर चोरी हुआ है। इससे पहले पटना के सब्जी बाग इलाके से भी इसी तरह एक मोबाइल टावर चोरी हो गया था।

*************************

 

गुरुग्राम : थाने में महिला एएसआई से मारपीट, सिपाही और एसएचओ का तबादला

गुरुग्राम 15 April, (एजेंसी): सेक्टर 37 थाने के परिसर में एक पुरुष कांस्टेबल ने कथित तौर पर एक महिला सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की पिटाई कर दी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी, पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना के बाद, सेक्टर 37 पुलिस स्टेशन की महिला स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को पुलिस आयुक्त द्वारा तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि कांस्टेबल का भी पुलिस लाइन तबादला कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार रात सेक्टर 37 थाने के अंदर तब हुई जब एएसआई ने कांस्टेबल को उसके काम में हस्तक्षेप नहीं करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर कांस्टेबल प्रवेश और एएसआई पूनम के बीच बहस शुरू हो गई।

कुछ ही देर में दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई और दोनों आपस में मारपीट करने लगे। बाद में, अन्य पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और दोनों को अलग कर दिया। उस समय थाना प्रभारी सुनीता थाने में मौजूद नहीं थी और बाद में जब वह थाने पहुंची तो मामले को उठाया गया।

गुरुवार को एएसआई पूनम ने सिपाही प्रवेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। उसकी शिकायत के बाद, सिपाही के खिलाफ सेक्टर 10 ए पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए पुष्टि की कि एसएचओ सुनीता को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है।

******************************

 

 

गुरुग्राम पुलिस ने तीन हथियार सप्लायर, पांच रिसीवर को पकड़ा

गुरुग्राम 15 April, (एजेंसी) : गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि तीन अवैध हथियार आपूर्तिकर्ताओं (सप्लायर) और पांच रिसीवरों (प्राप्तकर्ता) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार पिस्तौल और 45 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हथियार सप्लाई करने वालों की पहचान 22 वर्षीय शैलेंद्र, 20 वर्षीय निखिल और सिद्धांत कुशवाहा उर्फ डालडा के रूप में हुई है, जबकि प्राप्तकर्ता की पहचान 25 वर्षीय टिंकू, 28 वर्षीय मंजीत, 30 वर्षीय सोनू, 30 वर्षीय जयपाल और 30 वर्षीय जोगिंदर के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, उन्होंने सबसे पहले 10 अप्रैल को गुरुग्राम के बख्तावर चौक से शैलेंद्र को पकड़ा और उसके कब्जे से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए।

उसके खुलासे के आधार पर टिंकू, मनजीत, सोनू व जयपाल को 11 अप्रैल को हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी से गिरफ्तार किया गया था। निखिल और सिद्धांत को मध्य प्रदेश के भिंड से 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था, जबकि जोगिंदर को दिल्ली के पश्चिम विहार से गिरफ्तार किया गया था।

लगातार पूछताछ के दौरान, शैलेंद्र ने खुलासा किया कि वह निखिल और सिद्धांत से हथियार लेता था और बाकी पांचों को सप्लाई करता था।

एसीपी (अपराध) प्रीत पाल सांगवान ने कहा कि शैलेंद्र ने खुलासा किया कि वह पिछले एक साल से अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहा है। वह भिंड से 5,000 रुपये में देसी पिस्तौल खरीदता था और उन्हें 8,000 से 10,000 रुपये में बेचता था।

वह पिस्तौल को 28,000 से 30,000 रुपये में भी बेच देता था। वह पहली बार में करीब छह पिस्टल और 60 कारतूस की सप्लाई कर चुका था।

***************************************

 

 

संविधान की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देगी कांग्रेस : हुड्डा

सोनीपत 15 April, (एजेंसी): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने  कहा, हमारे पूर्वजों ने देश को आजादी दिलाने और संविधान बनाने के लिए अपनी जान दी और अब कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देगी। पूर्व सीएम ने सोनीपत में जय भारत सत्याग्रह के तहत संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का आना दिखाता है कि लोगों ने अब फैसला कर लिया है कि उन्हें सिर्फ चुनाव का इंतजार करना है।

फसल की कटाई के चरम मौसम और पारा 42 डिग्री सेल्सियस पार करने के बावजूद भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्व सीएम ने कांग्रेस की विरासत को याद करते हुए कहा कि हमारे बुजुर्गों ने आजादी की लड़ाई लड़ी और देश का संविधान बनाने के लिए कुर्बानी दी। मौजूदा हालात में कुछ ताकतें संविधान को कमजोर करना चाहती हैं।

उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने विपक्ष की आवाज दबाने के लिए पार्टी नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी। आगे कहा कि कांग्रेस संविधान को कमजोर नहीं होने देगी और न ही राहुल गांधी की आवाज को दबाने देगी।

उन्होंने कहा, एक मजबूत भारत को एक मजबूत संविधान की जरूरत है। भीमराव अंबेडकर की जयंती पर, आइए हम संकल्प लें कि हम किसी को भी संविधान में निहित अधिकारों को कमजोर नहीं करने देंगे।

हरियाणा इकाई के पार्टी अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर कांग्रेस ने शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार और भोजन का अधिकार जैसे कानून बनाए।

उन्होंने कहा, कांग्रेस समाज के कमजोर, पिछड़े, शोषित और वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम लाई।

******************************

 

महाराष्ट्र के 10 जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज- ‘गर्मी जारी है’

मुंबई 15 April, (एजेंसी): आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के कम से कम 10 जिलों में अप्रैल के मध्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है, जिसमें चंद्रपुर सबसे गर्म 43.2 डिग्री और दक्षिण मुंबई 31.6 पर सबसे ठंडा रहा। उच्चतम पारा रीडिंग वाले राज्य के सबसे गर्म जिले हैं: चंद्रपुर (43.2 डिग्री), वर्धा (42.2), अमरावती और सोलापुर (41.4), नागपुर (41), परभणी (40.8), यवतमाल (40.5), अकोला और जलगांव ( 40.3), और नांदेड़ (40.2)।

आईएमडी के अनुसार, अन्य सभी जिलों में तटीय क्षेत्रों में उच्च आद्र्रता के स्तर और भीतरी इलाकों में शुष्क परिस्थितियों के साथ तापमान 31सी से ऊपर दर्ज किया गया है। पुणे, सतारा और परभणी जैसे कुछ जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी से मामूली बारिश हुई, लेकिन अधिकतम तापमान में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ।

गर्मी की स्थिति के कारण, ठंडे पेय पदार्थों या आइसक्रीम की मांग में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, लोगों को स्कार्फ, दस्ताने और धूप का चश्मा पहने देखा जा सकता है, खासकर दुपहिया वाहनों पर यात्रा करते समय, तेज गर्मी को मात देने के लिए। कई शैक्षणिक संस्थानों ने छात्रों के लिए बाहरी गतिविधियों को कम कर दिया है, जबकि राज्य के कई हिस्सों में स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि जब तक आवश्यक न हो, दोपहर 1-5 बजे के बीच बाहर न निकलें।

***************************

 

कोरोना का एक्सबीबी1.16 वैरिएंट बेहद खतरनाक, बच्चों में तेजी से फैल रहा वायरस, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

नई दिल्ली 14 अपै्रल,(एजेंसी)।  देश में कोरोना एकबार फिर तेजी से फैलना शुरु हो गया है। इस बार कोरोना ओमिक्रोन का नया वेरिएंट एक्सबीबी1.16 के रूप में सामने आया है। इस वेरिएंट का पहला मामला इस साल जनवरी में मिला था। हालांकि, इस बात को लेकर आईसीएमआर की एक स्टडी में सामने आया है कि एक्सबीबी1.16 अधिक गंभीर नहीं है।

ऐसे में कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है। ऐसे में कोरोना से होनेवाली मौतों की संख्या भी कम है। हालांकि, इस वेरिएंट का असर बच्चों पर बहुत ज़्यादा पड़ रहा है। देश के अलग-अलग इलाकों से 15 साल से कम उम्र के बच्चों के संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं।

नए वेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट और डॉक्टरों का कहना है कि किसी बच्चे को अगर 2 या 3 दिन से बुखार है। तो इसे कॉमन फ्लू समझने की गलती न करें। यह कोरोना का नया वेरिएंट भी हो सकता है। पेट मे दर्द या सांस लेने की तकलीफ हो रही है तो बच्चे का तुरंत कोविड टेस्ट करवाएं।

साथ ही काढ़ा बनाकर पिएं। नए वेरिएंट के लक्षणों में तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द, सिर में दर्द, कोल्ड एंड कफ, पेट खराब होना, पेट दर्द, नाक बहना, थकान आदि शामिल है।

सर गंगा राम अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरेन गुप्ता ने कहा- कोरोना का एक्सबीबी1.16 वैरिएंट बच्चों और वयस्कों को बीमार बना सकता है। यह कोविड संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल ला सकता है।

एक्सबीबी1.16 वैरिएंट में इंसान के इम्यून सिस्टम को भेदने की क्षमता है। यह प्रतिरक्षा प्रणाली से बचने में सक्षम है। यह उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है जिन्हें पिछली लहरों के दौरान संक्रमण हुआ था। यह उन किशोरों और वयस्कों को भी बीमार बना रहा है जो कोविड रोधी वैक्सीन लगवा चुके हैं।

डॉ. धीरेन गुप्ता ने कहा- एक्सबीबी1.16 वैरिएंट के फैलने की आशंका बनी हुई है। हालांकि, कोरोना की तुलना में एडेनो वायरस और इन्फ्लूएंजा जैसे संक्रमण ज्यादा चिंता पैदा करने वाले लगते हैं। ऐसे अगले अगले चार हफ्ते बेहद अहम होने वाले हैं।

हम देख रहे हैं कि कोरोना का एक्सबीबी1.16 वैरिएंट पिछले वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक और अधिक घातक है। बीते कुछ हफ्तों से हम देख रहे हैं कि देश में कोविड मामलों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसके लिए एक्सबीबी1.16 वैरिएंट को ही जिम्मेदार माना जा रहा है।

डॉ. धीरेन गुप्ता ने कहा कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। क्या बच्चों के लिए वाकई गंभीर खतरा है। इस बारे में मधुकर रेनबो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके नाकरा ने कहा कि कोविड पॉजिटिव कुछ मामलों में आंखों में तकलीफ भी हो रही हैं।

अब कोरोना के जो लक्षण मिल रहे हैं उनमें तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, सिरदर्द, शरीर में दर्द के साथ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या (जठर संबंधी तकलीफ) देखी जा रही है।

*****************************

 

आय से अधिक संपत्ति मामले में चन्नी से 7 घंटे हुई पूछताछ, बोले- जानबूझ कर परेशान और बदनाम कर रही सरकार

चंडीगढ़ 14 अपै्रल,(एजेंसी)। आय से अधिक संपत्ति मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मोहाली स्थित विजिलेंस के ऑफिस में 7 घंटे तक पूछताछ हुई। कांग्रेस नेता ने 11 बजकर 10 मिनट पर मोहाली कार्यालय के ब्यूरो में प्रवेश किया।

उन्होंने इससे पूर्व अपनी पेशी निर्धारित तारीख से पहले किए जाने को लेकर राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार की निंदा की और दावा किया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार बदले की राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा कि उन्हें हर तरीके से जलील और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उनके ऊपर नाजायज तौर पर केस बनाने की कोशिश की जा रही है। उनके पास जो भी कुछ था उन्होंने विजिलेंस के सामने पेश कर दिया है।

पूछताछ के बाद चन्नी ने कहा कि उन्हें पॉलिटिकली विक्टेमाइज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सब कुछ जानबूझ कर परेशान और बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मेरे ऊपर सैंकड़ों एकड़ जमीन और महंगी गाडिय़ों के आरोप लगाए थे अब सरकार मुझे उस जमी पर खड़ा करके दिखाए कि वो मेरी है।

सरकार के मुख्यमंत्री जो कहते थे कि उनके बेटे के पास महंगी गाडिय़ां हैं वह दिखाए वह गाडिय़ां कहां हैं। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उनकी छवि को खराब करने के लिए यह सारा तानाबाना बुना गया है। लेकिन वह डरने और भागने वाले नहीं है। बल्कि इन झूठों का डटकर मुकाबला करेंगे।

उधर, कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर ने अंबेडकर जयंती की छुट्टी के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पूछताछ के लिए विजीलेंस ब्यूरो कार्यालय बुलाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की है।

करमजीत ने कहा, मैं वास्तव में यह जानकर हैरान हूं कि मान सरकार 20 अप्रैल का इंतजार क्यों नहीं कर सकती थी, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि वह ब्यूरो के सामने पेश होंगे और उनके खिलाफ चल रही जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा, यह राजनीतिक प्रतिशोध और जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के चल रहे अभियान को बौखलाहट में बाधित करने का स्पष्ट मामला है। मुझे लगता है कि मान सरकार यह देखकर पूरी तरह डर गई है कि जालंधर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी को बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है।

************************

 

फिल्म कैनेडी से सनी लियोन का फर्स्ट लुक जारी, राहुल भट्ट की भी दिखी झलक

15.04.2023 (एजेंसी)  अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन की जाएगी। यह इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। अब कैनेडी से सनी लियोनी और राहुल भट्ट का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसमें दोनों कलाकार अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

जहां सनी का लुक अमीर महिला जैसा दिखता है, वहीं राहुल हाथों में बंदुक लिए दिखाई दिए। इन तस्वीरों र्को ंश्वश्व5 ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को स्क्रीन किए जाने की खबर से सनी बेहद खुश हैं। हाल ही में उन्होंने इसके लिए अनुराग का शुक्रिया अदा किया। सनी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मुझे इस शानदार पल पर यकीन नहीं हो पा रहा है। मेरे पूरे करियर का यह सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। फिल्म कैनेडी में सनी के अलावा राहुल भट्ट, अभिलाष थपलियाल भी अहम भूमिका में हैं।

बता दें कि सनी लियोनी इस फिल्म में अहम रोल में हैं। कैनेडी मिडनाइट स्क्रीन सेक्शन के लिए चयनित की गई है। कांस फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस बात की जानकारी साझा की गई है।

उन्होंने लिखा है, अनुराग कश्यप की कैनेडी का चुनाव किया गया है। बता दें कि कांस फिल्म फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक होने वाला है।

इस फिल्म को लेकर अनुराग कश्यप ने कहा, यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे मैं हमेशा से एक्सप्लोर करना चाहता था। बता दें कि अनुराग कश्यप की पिछली फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत थी।

इसमें अलाया फर्नीचरवाला और करण मेहता की अहम भूमिका थे। यह फिल्म 3 फरवरी को रिलीज हुई थी।

**************************

 

रानी मुखर्जी मर्दानी 3 के साथ करेंगी वापसी, अभिनेत्री ने दिया बड़ा अपडेट

15.04.2023 (एजेंसी)  बॉलीवुड इंडस्ट्री की चहीती एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की हालिया रिलीज फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। इस फिल्म में रानी ने एक ऐसी मां की भूमिका निभाई, जो अपने बच्चे की कस्टडी पाने के लिए हर मुश्किल से लड़ जाती है।

वहीं, रानी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर बात की है। साथ ही अपनी सुपरहिट मूवी मर्दानी’ की फ्रेंचाइजी मर्दानी 3′ पर भी बड़ा अपडेट देती नजर आई हैं। गौरतलब हो कि मर्दानी’ में रानी मुखर्जी ने पुलिस आफिसर की भूमिका निभाई थी।इस फिल्म में उनके हटके किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा और मूवी फ्रेंचाइजी को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

वहीं, अब लेटेस्ट इंटरव्यू में रानी ने मर्दानी 3′ पर बात की है। दरअसल, एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह फिर से पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाना पसंद करेंगी। तो इस पर रानी ने कहा जरूर लेकिन उसके लिए आकर्षक कहानी होनी चाहिए। रानी मुखर्जी ने मर्दानी फ्रेंचाइजी को लेकर कहा, हां, मैं वास्तव में वापस से शिवानी शिवाजी रॉय का रोल निभाना चाहती हूं।

लेकिन यह सब स्टोरीलाइन और स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है और अगर हमें तीसरी किस्त के साथ जाने के लिए एक बहुत ही दिलचस्प कहानी मिलती है, तो मुझे लगता है कि शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आना आकर्षक होगा क्योंकि मुझे भी इस भूमिका को निभाने में बहुत मजा आता है। रानी मुखर्जी ने स्क्रिप्ट के चयन पर अपनी बात रखते हुए कहा, मुझे लगता है।

मैं दुनिया भर के सिनेमाघरों को देखती हूं- क्या आ रहा है और लोग किस तरह का काम कर रहे हैं। हमेशा उन फिल्मों और कहानियों से जुडऩा चाहूंगी जो मुझे लगता है कि लोगों को पता होनी चाहिए।

यह मेरा मानदंड है और यह बार-बार नहीं आता है। समय लगता है। इसलिए जितना समय मैं अपनी अगली फिल्म के लिए निर्णय लेने में लेती हूं, उतना ही समय किसी को कहानी के साथ आने में भी लगता है।

*****************************

 

प्रियंका चोपड़ा से मेरी तुलना मेरे लिए एक बहुत बड़ा कॉम्पिलीमेंट है:हिना खान

15.04.2023 (एजेंसी)  टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान अपनी दमदार एक्टिंग, ग्लैमर के अलावा बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अक्षरा को अक्सर गंभीर मुद्दों पर अपने विचार रखते देखा गया है. बीते कुछ दिनों से हिना खान एक रैंप वॉक को लेकर सुर्खियों में आ गई थी.

फिलहाल एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में पैपराजी, एयरपोर्ट लुक और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा से तुलना होने पर खुलकर बात की है. छोटे पर्दे की अक्षरा उर्फ हिना खान ने प्रियंका चोपड़ा से अपनी तुलना किए जाने पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने कहा कि, वो प्रियंका जैसी ग्लोबल स्टार के बिल्कुल आस-पास भी नहीं हैं लेकिन वो अपने चाहनेवालों की ऐसी तारीफों का स्वागत करती हैं और ये सुनकर बहुत खुश भी हुई थीं.

हिना ने कहा, प्रियंका चोपड़ा एक बहुत बड़ी स्टार हैं और उनसे मेरी तुलना मेरे लिए एक बहुत बड़ा कॉम्पिलीमेंट है. प्रियंका के लिए मेरे दिल बहुत सम्मान है. वर्ल्ड लेवल पर उन्होंने जो देश के लिए किया है मैं बस उनके कदमों पर चलने की कोशिश कर रही हूं. हालांकि, मैं अभी भी इंडस्ट्री में खुद को संभालने और आगे बढऩे की कोशिश कर रही हूं.

मैं चाहती हूं कि सफर के साथ मेरी मंजिल भी खूबसूरत हो.इसके अलावा एक्ट्रेस ने पैपराजी कल्चर पर भी अपना राय देते हुए इसे थोड़ा अजीब बताया. हिना खान ने कहा कि, वो आज भी एयरपोर्ट पर या कहीं भी कैमरामैन और पैपराजी को देखकर चौंक जाती हैं. उन्हें इसके लिए पहले से टिप देना या हम कहां जा रहे हैं ये इंफॉर्मेशन शेयर करना अच्छा नहीं लगता है.

साथ ही एक्ट्रेस एयरपोर्ट लुक वाले कॉन्सेप्ट को भी पसंद नहीं करती हैं इसलिए उन्होंने ये सब एक साल से छोड़ दिया है. हिना खान ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने पिता को खो देने और वजन बढऩे पर भी खुलकर बात की.

उन्होंने कहा कि, शूटिंग के दौरान पिता के निधन की खबर से वो टूट गई थीं. साथ ही उन्होंने अपना वजन बढऩे को स्वीकार करते हुए खुद अपनी हैवी वेट तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी.

*******************************

 

पिंक आउटफिट में कहर बरपाती नजर आईं अदिति बुधाथोकी

15.04.2023 (एजेंसी)  इन दिनों जयपुर में अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रही एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी बेहद ही स्टाइलिश पोज देती नजर आ रही हैं। उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। पिंक कलर के आउटफिट में स्विमिंग पूल के किनारे एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी बेहद ही ग्लैमरस और बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया के साथ ही एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में भी अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी सोशल मीडिया पर अपनी निजी और प्रोफेशनल तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं, फैंस उनकी तस्वीरों पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं। अदिति बुधाथोकी अपने अतरंगी रूपों के कारण अक्सर सुर्खियों का विषय बनी रहती हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कहर बरपाती रहती हैं।

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी की ग्लैमरस अदाएं फैंस के दिलों पर कहर बरपाती रहती हैं। फैंस एक्ट्रेस की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। वहीं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो जाती हैं। एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी ने लेटेस्ट तस्वीरों में अपनी ऐसी किलर स्माइल दी, जिसे देखकर फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं।

अदिति बुधाथोकी अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज से फैंस को दीवाना बनाने का हुनर बखूबी जानती हैं। एक्ट्रेस अदिति बुधाथोकी के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फैंस हैं।

***********************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका मन अनमना सा रहेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क हो सकता है। कानूनी अड़चन दूर होगी। किसी बड़ी समस्या से निजात मिल सकती है। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कारोबार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर पूछ रहेगी। व्यस्तता बनी रहेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

धनहानि को बचाना है। व्यापार व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य पर खर्च हो सकता है। लापरवाही न करें। कार्य करते समय चोट लग सकती है। गृहिणियां विशेष ध्यान रखें। जल्दबाजी से बचें। अकारण विवाद हो सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। संतान को समय दें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेशादि सोच-समझकर करें। बाहर लंबी यात्रा की योजना बन सकती है। जीवन सुखमय गुजरेगा। उत्साह व प्रसन्नता रहेंगे। प्रमाद न करें। कानूनी अड़चन दूर होगी। जीवनसाथी के इच्छुक लोगों को जीवनसाथी मिलने के योग हैं।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

किसी मांगलिक व आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद मिलेगा। शैक्षणिक व शोध इत्यादि रचनात्मक कार्य के परिणाम सुखद मिलेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

दूर से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। विवाद से बचें व क्रोध न करें। कोई बड़ा काम तथा लंबी यात्रा की योजना बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पुराने विवादों का समापन होगा। उत्साह व प्रसन्नता की वृद्धि होगी। व्यापार निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा। प्रमाद से बचें।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। बेरोजगारी दूर होगी। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। व्यापार निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से आत्मसम्मान कम हो सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनहानि के योग हैं। जोखिम न लें। कुसंगति से हानि होगी। व्ययवृद्धि होगी। आर्थिक परेशानी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

डूबी हुई रकम प्राप्ति की संभावना बनती है। यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। कारोबार में वृद्धि संभव है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। बुद्धि के कार्य करें। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। रुके काम पूरे होंगे। प्रमाद न करें।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

सामाजिक मान-सम्मान प्राप्त होगा। कारोबार में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। लंबी व्यावसायिक यात्रा की योजना बन सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। काम पर पूरा ध्यान दे पाएंगे। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

योजना फलीभूत होगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में अमन-चैन रहेगा। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। निवेश शुभ रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

व्यापार ठीक चलेगा। दूर से समाचार प्राप्त हो सकता है। नकारात्मकता रहेगी। मेहनत अधिक होगी। लाभ में कमी रह सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। वाणी में हंसी-मजाक समय व स्थिति को देखकर करें। फालतू बातों पर ध्यान न दें।

*****************************

 

मेरठ पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान, शादी में हुए शामिल, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

मेरठ 14 अपै्रल,(एजेंसी)। मेरठ के मोदीपुरम में गुरुवार को एक शादी समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान ने भी शिरकत की। शादी समारोह में बारात पक्ष की और से वह पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही पल्लवपुरम पुलिस सुरक्षा में लगी हुई थी। उन्होंने वर वधू को आर्शीवाद दिया। साथ ही सभी मेहमानों से भी मिले।

पल्लवपुरम फेज दो क्यू 190 निवासी डॉ. लोटन सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। डॉ.लोटन सिंह आईसीएआर में वैज्ञानिक है। उनकी बेटी डोली सिंह पीएचडी करने के बाद इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च जयपुर में जॉब कर रही है।

डोली सिंह की बरात स्याना बुलंदशहर से गुरुवार की दोपहर में मोदीपुरम के राजतिलक मंडप में आई। डोली सिंह की शादी डॉ. गजेंद्र पाल सिंह से हुई। डॉ. गजेंद्र पाल सिंह केंद्रीय विवि गुजरात में पोस्ट डॉक्ट्रेट की पढ़ाई कर रहे हैं। लडकी पक्ष की और से केरल के राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान भी शादी समारोह में पहुंचे और वर वधू को आर्शीवाद दिया।

डॉ. लोटन सिंह ने बताया कि राज्यपाल ने शादी समारोह में पहुंचकर वर वधू को आर्शीवाद दिया। समारोह में आर्शीवाद देने और खाना खाने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पल्लवपुरम थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि राज्यपाल एक शादी समारोह में निजी कार्यक्रम में आए थे। जिनकी सुरक्षा को लेकर पल्लवपुरम पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान जगह-जगह पर हाईवे पर पुलिस कर्मी लगे हुए थे।

**********************************

 

सपा के 128 कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को भेजे इस्तीफे

*एक तरफा नीतियों का संचालन करने का लगाया गया आरोप

*प्रदेश नेतृत्व के रवैये पर कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी

मुजफ्फरनगर 14 अपै्रल,(एजेंसी)। निकाय चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी की अंदरूनी तकरार सामने आने लगी है। पूर्व महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट सहित 128 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सामूहिक इस्तीफे भेजे है। प्रदेश नेतृत्व पर स्थानीय कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया।

बृहस्पतिवार को सदर बाजार स्थित शलभ गुप्ता एडवोकेट के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। पूर्व महानगर महामंत्री ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व स्थानीय कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहा है। सक्रिय कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज कर एकतरफा नीतियों का पालन किया जा रहा है। इसी वजह से सामूहिक इस्तीफे देने का फैसला किया गया।

बताया कि पिछले दिनों संगठन में बदलाव किया गया है, लेकिन पुराने कार्यकर्ताओं से बात तक नहीं की गई। इस्तीफे देने वालों की सूची में पूर्व उपाध्यक्ष जनार्दन विश्वकर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक गोयल, आशु गुप्ता, विजय बाटा, पूर्व महानगर कोषाध्यक्ष विकल्प जैन, सदस्य अमित जैन, अमित गुप्ता एडवोकेट, तरुण सौदे, विपिन गुप्ता, अरुण अग्रवाल, प्रवीण उपाध्याय समेत 128 नाम शामिल किए गए हैं।
भाजपा की बी टीम ने दिए हैं इस्तीफे: चौधरी

सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि इस्तीफे देने वाले भाजपा की बी टीम के सदस्य थे। विधानसभा चुनाव के बाद से इनकी गतिविधियां संदिग्ध थी। प्रदेश नेतृत्व इन पर नजर रख रहा था। इनमें से कई भाजपा नेता गौरव स्वरूप की फैक्टरी में भी काम करते हैं। अगर पार्टी में कोई अन्य भी भाजपा की बी टीम का सदस्य होगा तो उसे बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया जाएगा।
सपा ने ये किया है बदलाव

समाजवादी पार्टी ने पिछले दिनों लंबे समय तक जिलाध्यक्ष रहे प्रमोद त्यागी की जगह जिया चौधरी एडवोकेट को जिलाध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा प्रदेश स्तर से पुष्पेंद्र त्यागी उर्फ बॉबी को महानगर अध्यक्ष, सलीम मलिक को महानगर सचिव, सोमपाल कोरी को जिला उपाध्यक्ष, विकिल कुमार उर्फ गोल्डी अहलावत को जिला महासचिव बनाया गया है।

**************************

 

भाजपा सरकार झूठे और फर्जी एनकाउंटर करा रही है- आखिलेश यादव

लखनऊ 14 अपै्रल,(एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर, उनकी जन्मस्थली मध्य प्रदेश पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब जी की जन्मस्थली में हम सबको नई ऊर्जा मिली है। हमने बाबा साहब के बताएं रास्ते पर चलने का संकल्प लिया है। बाबा साहब की जन्मस्थली हमें प्रेरणा देती है कि उन्होंने जो रास्ता दिखाया है उस पर चलें। बाबा साहब ने गरीबों, कमजोरों, शोषितों को ताकत देने के लिए संविधान दिया।

उन्होंने समाज के अन्याय, भेदभाव और तमाम कुरीतियों से लड़कर देश और समाज को दिशा दी। बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने देश को अनमोल रत्न के रूप में संविधान दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि आज संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। भाजपा सरकार एक-एक करके संवैधानिक और सरकारी संस्थाओं को खत्म कर रही है।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने संकल्प लिया है कि बाबा साहब ने कमजोर और शोषित लोगों की ताकत के लिए जो संविधान दिया है, उसे बचाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार फर्जी और झूठे एनकाउन्टर करा रही है। सरकार बताएं कानपुर देहात में ब्राह्मण मां-बेटी की जलने से मौत के जिम्मेदार लोगों को मिट्टी में क्यों नहीं मिलाया गया?

बलिया के नौजवान छात्र नेता को घेर कर हत्या करने वाले अपने स्वजातीय अपराधियों को मुख्यमंत्री कब मिट्टी में मिलाएंगे? भाजपा सरकार ने कानून और संविधान खत्म कर दिया है। अपराधी और दबंग कमजोरों को पीट-पीट कर हत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सही गलत का फैसला कोर्ट में होना चाहिए। अधिकारी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउन्टर यूपी में हो रहे हैं। सबसे ज्यादा पुलिस हिरासत में मौतें यूपी में हो रही है। मानवाधिकार आयोग से सबसे ज्यादा नोटिसें उत्तर प्रदेश सरकार को मिली हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के पास महंगाई, बेरोजगारी को लेकर कोई जवाब नही है। उद्योगपति देश छोड़कर बाहर जा रहे है। बैंको का पैसा लेकर चले गए लेकिन सरकार कोई जवाब नही दे रही है। नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार चैपट हो गया।

*******************************

 

डा0 आम्बेडकर का संघर्ष हर पीढ़ी के लिए मिसाल – केशव प्रसाद मौर्य

*उपमुख्यमंत्री ने उनकी जयंती पर माल्यार्पण कर अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि

लखनऊ 14 अपै्रल,(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महान विधि वेत्ता एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले, संविधान शिल्पी भारत रत्न ,बाबा साहब डा0 भीमराव आंबेडकर  की जयंती  पर उन्हें विनम्र व आत्मिक श्रद्धांजलि अर्पित की है।केशव प्रसाद मौर्य ने  शुक्रवार को अपने कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर  डा0 भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।

भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा  कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा। उन्होने कहा कि भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी, बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर  ने समतामूलक, न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया।

आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्प लें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार मिलकर ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ लेकर  साकार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब का कहना है कि एक रोटी कम खाना, शिक्षित जरूर बनों। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार, समाज के सभी वर्गों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसके द्वारा सभी गरीबों के हित के कार्य हो रहे हैं तथा चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के विचारों व आदर्शों  का न केवल अनुकरण करना  चाहिए, बल्कि आत्मसात भी करना चाहिए।

***********************************

 

हैदराबाद में बाबा साहेब की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, डॉ. आंबेडकर के पोते भी थे मौजूद

हैदराबाद 14 अपै्रल (एजेंसी)।  शुक्रवार को डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के मौके पर हैदराबाद के मध्य में हुसैन सागर झील के किनारे उनकी 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया। बौद्ध भिक्षुओं द्वारा धार्मिक मंत्रोच्चारण के बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर, राज्य के मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया।

इस कार्यक्रम में विशेष हेलीकॉप्टर से प्रतिमा पर पुष्पवर्षा की गई, जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए लगभग 40,000 लोगों ने भाग लिया। केसीआर और प्रकाश अंबेडकर ने दिवंगत नेता के जीवन पर प्रकाश डालने वाले संग्रहालय और गैलरी का दौरा किया। इस अवसर पर विशाल प्रतिमा के निर्माण पर विशेष ऑडियो-विजुअल भी दिखाया गया।

अंबेडकर की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, नवनिर्मित तेलंगाना सचिवालय के निकट स्थापित की गई है, जिसे भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार के नाम पर भी रखा गया है। प्रतिमा के आर्मेचर स्ट्रक्चर में कुल 360 टन स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है। मूर्ति की ढलाई में डेवलपर्स ने 114 टन कांस्य का इस्तेमाल किया है।

प्रतिमा को महाराष्ट्र के 98 वर्षीय राम वनजी सुतार ने तैयार किया है, जो पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित हैं। प्रतिमा को 50 फीट ऊंचे चबूतरे पर बनाया गया है, जिसमें भूतल 172 फीट और छत 74 फीट है। 2016 में अंबेडकर की 125वीं जयंती पर मुख्यमंत्री केसीआर ने घोषणा की थी कि राज्य सरकार 125 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करेगी। सरकार ने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री कदियम श्रीहरि की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। प्रतिमा स्थापित करने के लिए विभिन्न संस्थाओं से प्रासंगिक जानकारी एकत्र करने के लिए तकनीकी समिति का गठन किया गया था।

2018 में, सरकार ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट और परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाओं की तैयारी के लिए डिजाइन एसोसिएट्स को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया। सलाहकारों ने अनुमोदन के लिए दो विकल्प (वृत्ताकार और वगार्कार आसन) तैयार किए। मुख्यमंत्री ने भारतीय संसद के समान परिपत्र आधारित विकल्प को मंजूरी दी। 2020 में, सरकार ने परियोजना के लिए 146.50 करोड़ रुपये मंजूर किए और काम केपीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, हैदराबाद को सौंपा गया। 12 महीने की निर्धारित अवधि के साथ 3 जून, 2021 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

यह परियोजना 11.7 एकड़ क्षेत्र में है। स्मारक भवन में डॉ अंबेडकर के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को प्रदर्शित करने वाला संग्रहालय और गैलरी शामिल है। इसमें लगभग 450 कारों के लिए पार्किंग के प्रावधान के साथ 2.93 एकड़ में लैंडस्केप और हरियाली है। मुख्य भवन और सहायक ब्लॉक 1.35 एकड़ में बने हैं।

************************************

 

उत्तराखण्ड दौरे पर देहरादून पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

देहरादून 14 अपै्रल,(एजेंसी)। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन के उत्तराखण्ड के दौरे पर आज देहरादून पहुंचे। गढ़ी कैंट देहरादून स्थित डॉ बी.आर. अम्बेडकर मेमोरियल पार्क पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर पार्क में स्थित उनकी मूर्ति पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और देश की पूर्व प्रथम महिला सविता कोविंद ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।   इस दौरान मूर्ति के नए स्वरूप को देखकर कोविंद ने कैंट बोर्ड के अधिकारियों की सराहना की।

उन्होंने इस मूर्ति के संबंध में अपनी स्मृति साझा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड भ्रमण के दौरान बाबा साहेब की मूर्ति के छोटा और उनके गरिमा के अनुरूप न होने की बात को राज्यपाल जी ने संज्ञान लेते हुए इस मूर्ति का जीर्णोद्धार कर एक नया और भव्य स्वरूप दिया है, जिसके लिए उन्होंने राज्यपाल सहित कैंट बोर्ड के सभी अधिकारियों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए अध्यक्ष कैंट बोर्ड ब्रिगेडियर अनिर्बान दत्ता और सीईओ अभिनव सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

****************************

 

गमाडा के अवैध कार्रवाई को मिली चुनौती

चंडीगढ़,  14 अप्रैल (एजेंसी)। गमाडा के ईओ ने जल्दबाजी और मनमानी से साइट को फिर से शुरू करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष विचाराधीन है क्योंकि डब्ल्यूटीसी चंडीगढ़ ने पहले ही अपील दायर कर दी है। पंजाब रीजनल एंड टाउन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्ट 1995 की धारा 45, 5, के तहत गमाडा के ईओ की अवैध कार्रवाई को चुनौती।

सितंबर 2015 में 131 करोड़ रुपये में डब्ल्यूटीसी चंडीगढ़ को विकसित करने के लिए प्लॉट आवंटित किया गया था जिसके लिए भुगतान की समय सीमा 2026 तक है। डब्ल्यूटीसी चंडीगढ़ पहले ही गमाडा को 108 करोड़ भुगतान कर चुका है, शेष राशि भुगतान जून 2026 तक किया जाना है। विस्तारित स्वीकार्य समय अवधि, आगे, डब्ल्यूटीसी चंडीगढ़ नियमित रूप से गमाडा को उनकी गणना में विसंगतियों को उजागर करता रहा है और गमाडा द्वारा 2022 से निष्पादित टर्मशीट देने के बाद भी पीटीएम देने ने पेटीएम देने में देरी की, समय पर पीटीएम कर देने से भुगतान हो गया होता।

परियोजना के संरचना सौ प्रतिशत पूर्ण है, योजना में प्राप्त क्यों से ज्यादा खर्च किया जा चुका है और आगे के खर्चे के लिए पर्याप्त इन्वेंटरी उपलब्ध है परियोजना में रिसिवेबल भी जरूरत के मुताबिक उपलब्ध है महत्वपूर्ण भावी प्राप्य और कवर करने के लिए पर्याप्त से अधिक स्टॉक के साथ संबंधित व्यय कोई भी और सभी खर्च। यह उल्लेख करना उचित है कि गमाडा द्वारा जारी किए गए विभिन्न अन्य डेवलपर्स/आवंटियों को प्राधिकरण द्वारा नोटिस सूक्ष्म बाजार में अस्थिरता और द्वारा उठाए जा रहे जल्दबाजी के दृष्टिकोण दोनों का संकेत है।

जबकि हम इन हालिया घटनाक्रमों के बारे में गहराई से व्यथित और चिंतित हैं। हम आग्रह करते हैं गमाडा से कहा कि इस संबंध में तत्काल जनहित में नीति बनाने की आवश्यकता है जल्द से जल्द यह सुनिश्चित करने के लिए कि विभिन्न परियोजनाओं में विभिन्न हितधारकों के हित क्षेत्र को उचित रूप से संबोधित किया जाता है। यह पूरे ग्रेटर के पुनरुद्धार का मार्ग प्रशस्त करेगा। मोहाली क्षेत्र के साथ-साथ राज्य में लगातार निवेश आकर्षित कर रहा है। हम अपनी अपील के समर्थन में गुणों के साथ.साथ की मजबूत स्थिति के बारे में आश्वस्त हैं

डब्ल्यूटीसी चंडीगढ़ परियोजना में खड़े होने के लिए हमारे सभी चैनल भागीदारों और ग्राहकों तक पहुंचकर साथ मिलकर डब्ल्यूटीसी चंडीगढ़ को ऐतिहासिक परियोजना बनाने में मदद करेंगे।

*********************************

 

Exit mobile version