गर्मी का सितम: देश के कई राज्यों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट, पंजाब-हरियाणा में आज दिन भर चलेगी लू

नई दिल्ली 17 April, (एजेंसी): गर्मी के सितम के बीत देश के कई इलाके लू की गिरफ्त में हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है। वहीं, दक्षिण के राज्यों में पारा 42-43 डिग्री के आस-पास बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले एक दो दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गर्मी से राहत मिल सकती है क्योंकि इस दिन हल्की फुल्की बारिश की संभावना है। साथ ही आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार से लेकर अगले एक-दो दिनों तक छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी इलाकों और उसके आसपास के इलाकों में हल्की फुल्की बारिश का अनुमान है लेकिन देश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है।

जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बालटिस्तान और मुजफ्फराबाद में मंगलवार को भारी बारिश का अनुमान है। वहीं हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल और उत्तराखंड में 19 अप्रैल को अच्छी खासी बारिश का अनुमान है। इस दौरान इन राज्यों में तेज हवाएं भी चलेंगी। महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाके लू की चपेट में हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए पश्चिम बंगाल में सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज इस हफ्ते बंद रखने का आदेश दिया है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही आज पंजाब और हरियाणा में भी लू चलेगी। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 और 18 अप्रैल को पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चलने की आशंका है। पश्चिम बंगाल के गंगीय इलाकों में बीते छह दिनों से, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में बीते चार दिनों से और बिहार में बीते दो दिनों से लू चल रही है।

16 अप्रैल को देश के उत्तरी पश्चिमी इलाकों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान 35-40 डिग्री सेल्यिस तक पहुंचा। पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 17 अप्रैल को देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। पूर्वी राज्यों में भी तापमान में बदलाव नहीं होगा लेकिन मध्य भारत में अगले दो दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की आशंका है।

************************

 

 

जम्मू-कश्मीर में बारिश, आंधी की संभावना

श्रीनगर 17 April, (एजेंसी): जम्मू एवं कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान मुख्य रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मुख्य रूप से बादल छाए रहे।

मौसम विभाग के एक बयान के अनुसार, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद से छिटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

इस बीच, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 5.5 डिग्री और गुलमर्ग में 3.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।

लद्दाख क्षेत्र के लेह में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहा, कारगिल और द्रास के आंकड़े उपलब्ध नहीं है।

जम्मू में 25.9 डिग्री, कटरा में 20.8 डिग्री, बटोटे में 13 डिग्री, बनिहाल और भद्रवाह में 10.8 डिग्री और भद्रवाह में 8.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

******************************

 

राजस्थान में चार दिनों में कोविड से 12 की मौत

जयपुर 17 April, (एजेंसी): राजस्थान में चार दिनों में तीन और मौतों के साथ ही कोविड से संबंधित 12 मौतें दर्ज की गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रविवार शाम तक 422 मामले दर्ज किए गए, इससे कुल मामलों की संख्या 2,340 हो गई। राजस्थान में 16 अप्रैल तक कोविड से 22 मौतें दर्ज की गई हैं। रविवार को दर्ज की गई तीन मौतें नागौर, पाली और बीकानेर में हुई हैं।

रविवार को, जयपुर में 104 मामले देखे गए, जो जिले में सबसे अधिक थे, जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 52, उदयपुर में 32, नागौर में 43 और 72 अन्य 19 जिले थे।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की कि कुल 9,755 नमूने एकत्र किए गए, जिनमें से 422 पॉजिटिव आए और 137 ठीक हो गए।

****************************

 

राजा कुमारी 28 अप्रैल को नया एल्बम द ब्रिज रिलीज करेंगी

17.04.2023 (एजेंसी)  ग्रैमी-नॉमिनेटेड हिप-हॉप आर्टिस्ट राजा कुमारी, जिन्हें सिटी स्लम्स, हुस्न परचम, मेनिफेस्ट और कई अन्य हिट ट्रैक के लिए जाना जाता है, वह 28 अप्रैल 2023 को द ब्रिज शीर्षक से अपना एल्बम जारी करने के लिए तैयार हैं। रैपर राजा कुमारी ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की।

उन्होंने अपने एल्बम की कवर इमेज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, प्राचीन से भविष्य तक पश्चिम से वापस पूर्व तक, संगीत यूएस और भगवान के बीच का ब्रिज है। द ब्रिज। 28 अप्रैल 2023 (एसआईसी)।एल्बम में 9 गाने शामिल हैं जिन्हें उसने विभिन्न देशों में महामारी के दौरान रिकॉर्ड किया था।

राजा कुमारी हाल ही में ऑल ऑफ मी हिटमेकर जॉन लीजेंड के साथ मुंबई और दिल्ली में शानदार प्रदर्शन करने के लिए चर्चा में थीं।एल्बम को राजा कुमारी के लेबल गॉडमदर रिकॉर्डस के तहत रिलीज किया जाएगा, जिसे उन्होंने विविध आवाजों के लिए एक मंच प्रदान करने और उद्योग में कम प्रतिनिधित्व वाले कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए बनाया था।

अपने लेबल के तहत, वह एक ऐसी जगह बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां कलाकार फल-फूल सकें और खुद को प्रामाणिक रूप से अभिव्यक्त कर सकें।

*****************************

 

खास प्रोजेक्ट के लिए एमएमए की ट्रेनिंग ले रही सौंदर्या शर्मा

17.04.2023 (एजेंसी)  फिल्म रांची डायरीज से एक्टिंग की शुरूआत करने वाली और बिग बॉस 16 में भी नजर आ चुकीं सौंदर्या शर्मा अपने अपकमिंग हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वह मिक्स्ड मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं।सौंदर्या ने कहा कि अभी उनके लिए किसी स्पेशल प्रोजेक्ट के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी लेकिन वह अपना बेस्ट देने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से अपना पूरा प्रयास कर रही हैं।

यह एमएमए प्रशिक्षण उसी का हिस्सा है।मैं विदेश में किसी खास चीज के लिए एमएमए की ट्रेनिंग ले रही हूं। मैं इसे लेकर बहुत रोमांचित हूं। यह बहुत मेहनत का काम है और मैं इसे प्यार कर रही हूं। जल्द ही घोषणा करेंगे और अधिक विवरण साझा करेंगे।थैंक गॉड, रक्तांचल 2, कंट्री माफिया और करम युद्ध जैसी वेब सीरीज में भी काम करने वाली एक्ट्रेस ने कहा कि वह कुछ एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रही हैं और कुछ प्रमुख भूमिकाओं के साथ बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं।

उन्होंने कहा, मैंने बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में साइन की हैं, उनकी घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी। भगवान बहुत दयालु हैं। अभी मैं विवरण साझा नहीं कर सकती, मैं सीधे निमार्ताओं से उनके आने का इंतजार करूंगी और सही समय आने पर बोलूंगी।

*****************************

 

फ्रंट कट-आउट ड्रेस में भूमि पेडनेकर ने फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर

17.04.2023 (एजेंसी)  बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने स्टनिंग फैशन स्टेटमेंट्स और ग्लैमरस लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की खूबसूरती भरा अंदाज देख कर फैंस एक बार फिर से उनके लुक्स पर अपना दिल हार गए हैं। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।

वो हर बार अपनी हर एक तस्वीरों में बेहद ही अलग अंदाज में नजर आती हैं। हालांकि उनका लुक भी सबसे हट कर होता है। हाल ही में भूमि पेडनेकर ने अपने लेटेस्ट स्टाइलिश आउटफिट पहनकर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में भूमि पेडनेकर का ग्लैमरस अवतार देख कर फैंस के पसीने छूट गए हैं। भला छूटा भी क्यों ना उनकी हॉटनेस ही हर बार बवाल मचा देती हैं।

दम लगा के हईशा मूवी से एक्ट्रेस ने काफी चर्चाएं बटौरी थी। हालांकि उनकी एक्टिंग को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अपने इन लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ऑल व्हाइट कट-आउट जैकेट सेट पहना हुआ है।

भूमि पेडनेकर अपने इस लुक में बेहद ही हॉट लग रही हैं। बालों को हेयर स्टाइल करवा के और साथ ही लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है। बता दें कि भूमि पेडनेकर हाल ही में मुंबई में जिओ स्टूडियोज के इवेंट में पहुंची थी जहां उनके लुक ने महफिल लूट ली थी।

*****************************

 

सूर्या के साथ बनी कंगुवा में दिशा पाटनी की जोड़ी, 10 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

17.04.2023 (एजेंसी)   दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की हिंदी पट्टी में भी काफी लोकप्रियता है। सोरारई पोटरु और जय भीम जैसी फिल्मों के बाद से ही प्रशंसक उनकी अगली फिल्म के इंतजार में थे। पिछले कुछ समय से अभिनेता अपनी एक्शन फिल्म सूर्या 42 को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उनके साथ दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं।

ऐसे में टीजर जारी कर सूर्या 42 के नाम कंगुवा के साथ 10 भाषाओं में इसकी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। निर्माताओं ने फिल्म के नाम कंगुवा के साथ ही 2024 में इसकी रिलीज होनी की घोषणा भी कर दी है। फिल्म के नाम की घोषणा का यह 1 मिनट का टीजर काफी शानदार है, जिसमें सिर्फ ग्राफिक्स और बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है।

टीजर में पहाड़ी के कोने पर घोड़े पर सवार एक शख्स नजर आता है, जिसने मुखौटा पहन रखा है और उसके पीछे बड़ी सेना है, जिसे देख लग रहा है फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। सूर्या की यह फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसे दो अलग-अलग समय रेखाओं में सेट किया गया है। इस फिल्म में सूर्या 5 अलग-अलग अवतारों में नजर आने वाले हैं, वहीं दिशा इस फिल्म के साथ तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। सूर्या ने वेंकटर, अरथार, मंडनकर, मुकातर और पेरुमनाथर नाम के पांच किरदार निभाए हैं।

इनके अलावा फिल्म में कोवई सरला, योगी बाबू, आनंद राज, रेडिन किंग्सले, रवि राघवेंद्र और अन्य सितारे भी शामिल हैं। सिरूथाई शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 2डी और 3डी में बनाई जा रही है। इसका संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है और इसे दुनिया भर में 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। गोवा और चेन्नई सहित कई अलग-अलग स्थानों पर फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग पहले ही पूरी की जा चुकी है और आने वाले महीनों में बाकी की शूटिंग भी पूरी हो जाएगी। यह फिल्म 2024 की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म के नाम की घोषणा करने के बाद निर्देशक शिवा ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए बताया कि जल्द ही 2024 में फिल्म किस दिन रिलीज होगी इसकी जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा, हमें सूर्या 42 के नाम कंगुवा की घोषणा करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है। सूर्या ने फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति, जिसमें आग की शक्ति है, के किरदार को बखूबी निभाया है।

उम्मीद है कि सिनेमा प्रेमियों यह पसंद आएगी। दिशा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ योद्धा में नजर आने वाली हैं और वह दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के का भी हिस्सा हैं। सूर्या जल्द वेत्रिमारन के साथ वादिवासल की शूटिंग शुरू करेंगे। उनके पास सुधा कोंगारा और लोकेश कनगराज की 2 फिल्में भी हैं।

******************************

 

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

मन की बात कहने से शांति मिलेगी। वाहन खरीदने का मन सार्थक होगा। खर्चों में इजाफा होगा लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोतरी इसको संतुलित कर देगी। मन में किसी निर्णय को लेकर दुविधा रहेगी। माता-पिता से जरूरी वार्तालाप होगा। धार्मिक प्रवृत्ति बढेगी। शान्त स्वभाव का प्रयास करें। जीवनसाथी पर शक न करें। आलस हावी रहेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

धन प्राप्ति के स्त्रोत स्थापित होने के योग हैं। किसी विशेष वस्तु की प्राप्ति के लिए धैर्य एवं संयम बना रहेगा। आज आप काफी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें। कार्यस्थल के विरोधी परास्त होंगे। यात्रा निरस्त होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपके प्रयासों से आजीविका में परिवर्तन अथवा नवीन अवसर प्राप्त हो सकेंगे। नए रोमांचक हालात आपको आर्थिक फायदा पहुँचाएंगे। जोखिम के कार्यों से दूर रहना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। प्रशासनिक लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

निजी जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। आकस्मिक लाभ होने के योग बन रहे हैं। अपने काम करने के तरीकों को बदलें नहीं तो भाइयों से विवाद होंगे। दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है। सत्कर्म में रुचि रहेगी। वित्तीय अनिश्चितता आपको मानसिक तनाव दे सकती है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीजें दिलाएगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आजीविका के नए साधन मिलेंगे। वाणी पर संयम रखें। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए जरूरी चीजें खरीदना आसान होगा। यात्रा संभव है। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। मान सम्मान में बढोतरी होगी। संतान के व्यवहार से दु:ख होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आजीविका में नए प्रस्ताव मिलेंगे। जो आप के लिए शुभ रहेंगे। मित्रों में वर्चस्व बढ़ेगा। साहस, पराक्रम में वृद्धि संभव है। व्यापार में नए प्रस्तावों से लाभ की संभावना बनती है। अनाज, तेल, पोहा और किराना व्यापारियों के लिए समय उतार चढ़ाव वाला है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

दिन उपयुक्त है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। किसी विशेष कार्य के होने से ईश्वर पर आस्था बढ़ेगी। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। पूर्व में किए कार्यों के शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे। वाणी पर संयम रखते हुए कार्य करें।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

अपनी आदतों से जीवनसाथी से तालमेल स्थापित नहीं हो सकेगा। आजीविका के क्षेत्र में प्रगति के योग बन रहे हैं। प्रसन्नता व आशाजनक वातावरण के कारण प्रयास सार्थक होंगे। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलायेगा। आज भेंट-उपहार आदि की प्राप्ति संभव है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

रोजगार योग प्रबल हैं । वाहन सुख मिलेगा। आर्थिक निवेश में सावधानी रखें। आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज्यादा मजा आता है। शीत से संबंधी विकार हो सकते हैं। कार्यस्थल पर सही निर्णय ले पाएंगे। मित्रों से आर्थिक मदद प्राप्त होगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

व्यापार-व्यवसाय उत्तम रहेगा। निजी समस्या का समाधान होगा। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफा भी मिले। कुल मिलाकर फायदेमंद दिन है। लेकिन आंखें बंद करके किसी पर यकीन न करें। मेहमानों का आवागमन बना रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह आप को महत्वपूर्ण पद दिलवा सकता है। सामाजिक दायरा बढेगा। आपकी शौहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। बुद्धि एवं तर्क से कार्यस्थल पर अपना वर्चस्व स्थापित करेंगे। व्यापार में नई योजनाओं से लाभ होगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

रोजगार के योग हैं । आज वाणी पर नियंत्रण रखें। सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग बनेंगे। अगर आप विशेषज्ञ की सलाह के बिना निवेश करेंगे तो नुकसान मुमकिन है। कार्यपद्धति में बदलाव होगा। चुगलखोरों से सावधान रहें । स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

****************************

 

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौत के बाद हुआ था अंतिम संस्कार, अब अचानक घर लौट आया युवक

वडोदरा 16 April, (एजेंसी): परिजनों और पड़ोसियों के आश्चर्य और विस्मय का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब मध्य प्रदेश के धार जिला निवासी एक युवक, जिसे गुजरात के अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 2021 में मृत घोषित कर दिया गया था और उसके ‘अवशेष’ का अंतिम संस्कार हो गया था, घर वापस लौट आया। घटना की सूचना धार के करोदकला गांव से मिली है। 35 वर्षीय कमलेश पाटीदार ने शनिवार सुबह अपनी मौसी के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया।

उनके चचेरे भाई मुकेश पाटीदार के अनुसार, कमलेश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान बीमार पड़ गए। उन्हें गुजरात के वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और उनके शरीर को परिवार के सदस्यों को सौंप दिया, जिन्होंने उनका अंतिम संस्कार किया। हालांकि, शनिवार को पाटीदार अचानक घर लौट आए, लेकिन पिछले दो साल के दौरान अपने ठिकाने के बारे में कुछ नहीं बताया।

कानवां थाना प्रभारी राम सिंह राठौड़ ने बताया कि परिवार के लोगों के मुताबिक पाटीदार कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित थे और वडोदरा के अस्पताल द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने वहीं उनका अंतिम संस्कार किया और अपने गांव लौट गए। राठौड़ ने कहा कि पाटीदार का बयान दर्ज करने के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी, खासतौर पर इस बात पर कि वह अपनी ‘मौत’ के बाद से कहां थे। जिस अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित किया वह सरकारी अस्पताल बताया जा रहा है।

*****************************

 

नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह से कसारी मसारी कब्रिस्तान लाया गया, अतीक-अशरफ को कर रहे सुपुर्द-ए-खाक

प्रयागराज 16 April, (एजेंसी) । गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ के शव को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच उनके शवों को कब्रिस्तान लाया गया।

गैंगस्टर अतीक अहमद के नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह से कब्रिस्तान लाया गया।कब्रिस्तान में अतीक के करीबी और रिश्तेदार मिट्‌टी देने पहुंचे है।

अतीक की बीवी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अतीक की मिट्‌टी में शामिल होगी या नहीं। बताया गया है कि अतीक की बेगम शाहिस्ता परवीन भी कब्रिस्तान पहुंची है ताकि आखिरी बार अपने शोहर का चेहरा देख सके।

*****************************

 

 

AAP ने जताई केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका, गोपाल राय ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

नई दिल्ली 16 April, (एजेंसी): CBI की पूछताछ के बीच आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने पार्टी दफ्तर में इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव और नेता शामिल हुए हैं। साथ में दिल्ली की मेयर और डिप्टी मेयर भी बैठक में शामिल हुई हैं।

दरअसल, दिल्ली में कथित शराब घोटाले की जांच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। इस मामले में सीबीआई आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने शनिवार को केजरीवाल को समन जारी कर 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। आप आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद दबाव बनाना चाहती है।

पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर जाने से पहले केजरीवाल ने कहा कि जुल्म-अत्याचार के खिलाफ जनता की आवाज और उम्मीद बनकर आखिरी सांस तक लड़ेंगे। हम अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ सत्य के रास्ते पर हैं। अंत में जीत सत्य की ही होगी। देश में कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं, जो नहीं चाहती हैं कि देश में स्कूल-अस्पताल बने, गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और भारत दुनिया का नंबर-1 देश बने। इन राष्ट्र विरोधी ताकतों से कहना चाहता हूं कि जितनी मर्जी परेशान कर लें, लेकिन अब भारत रूकने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है। 75 साल के बाद भारत की राजधानी दिल्ली में एक सरकार आई, जिसने देश में एक उम्मीद पैदा की। आजादी के 75 साल बाद पहली बार दिल्ली में स्कूल अच्छे बनने लगे, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी। गरीबों को अच्छा इलाज मिलने लगा, सड़कें ठीक होने लगीं, बिजली 24 घंटे आने लगी। दिल्ली में एकदम से चौतरफा विकास होने लगा। ऐसा विकास देश के लोगों ने 75 साल के इतिहास में किसी भी पार्टी की सरकार में नहीं देखा था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की तरक्की को देखकर पूरे देश को एक उम्मीद जगी कि दिल्ली का विकास हो सकता है तो बाकी भारत का भी हो सकता है। पूरे देश को एक उम्मीद जगी कि भारत दुनिया का नंबर-1 देश बन सकता है। लेकिन देश के अंदर कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं, जो भारत की तरक्की नहीं चाहती हैं। 75 साल से इन्हीं राष्ट्र विरोधी ताकतों ने देश को जकड़ कर रखा है।अब भारत तरक्की करेगा, अब भारत आगे बढ़ना चाहता है।

*********************************

 

सोनाली फोगाट मामले में आरोपी सुधीर और सुखविंदर को राहत, कोर्ट से मिली जमानत

हिसार 16 April, (एजेंसी): भाजपा नेता सोनाली फोगाट की हत्या मामले में गोवा की कोर्ट में दर्ज ड्रग मामले में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को जमानत मिल गई है। हत्या मामले में जमानत को लेकर अभी सुनवाई चल रही है। हत्या मामले में आरोपी सुखविंदर की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई है। हालांकि सुधीर ने मर्डर केस में जमानत के लिए अर्जी नहीं लगाई।

सुधीर सांगवान और सुखविंदर के क्रिमिनल लॉयर सुखवंत सिंह दांगी ने कहा कि सेशन कोर्ट ने उनके मुवक्किल की ड्रग्स मामले में जमानत स्वीकार कर ली है। कोर्ट ने अपने फैसले में सुखविंदर की भूमिका सबसे कम मानी है। उनके मुवक्किल निर्दोष है। हमने मर्डर मामले में सुखविंदर की जमानत के लिए गोवा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर कल सुनवाई है।

भाजपा नेता सोनाली फोगाट 23 अगस्त की सुबह गोवा के होटल में मृत मिली थी। सूचना मिलने पर सोनाली फोगाट का भाई रिंकू और जीजा अमन गोवा पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने सोनाली की हत्या की है।

पुलिस की जांच में सामने आया कि सोनाली फोगाट को आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने एक होटल में ड्रग दी थी उसके बाद उसकी हालत खराब हो गई थी और उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। परिजनों की मांग पर गोवा सरकार ने मामला सीबीआई को सौंपा था। सीबीआई ने अपनी जांच के बाद चार्जशीट अदालत में पेश की थी। उसके बाद आरोपी के वकील ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर की जमानत याचिका लगाई थी।

****************************

 

अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद गृह मंत्रालय का अहम फैसला, पत्रकारों के लिए बनाई जाएगी SOP

नई दिल्ली 16 April, (एजेंसी): माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रयागराज में पत्रकार बनकर आए तीन लोगों द्वारा अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने के बाद अब गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है।

गृह मंत्रालय के फैसले के मुताबिक, पत्रकारों के लिए एसओपी बनाए जाएंगे। पत्रकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने ये बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, एक दिन पहले यानी शनिवार को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई और तीन हमलावर पत्रकार के भेष में आए थे।

*****************************

 

राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म होने पर टीएमसी ने साधी चुप्पी, आयोग के फैसले को दे सकती है चुनौती

कोलकाता 16 April, (एजेंसी): हर मुद्दे पर मुखर रहने वाली तृणमूल कांग्रेस आश्चर्यजनक रूप से भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा हाल ही में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीने जाने पर प्रतिक्रिया देने में चुप्पी साधे है।

मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है। केवल वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत रॉय ने दावा किया है कि पार्टी नेतृत्व ईसीआई के फैसले को कानूनी रूप से चुनौती दे सकती है। उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जब ईसीआई का फैसला गलत साबित हुआ।

रॉय ने कहा, आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार सेंसर किया है। आयोग में प्रतिनियुक्ति भेजने के अलावा, हम इस मामले में कानूनी रास्ता अपनाने पर भी विचार कर सकते हैं।

विपक्षी दलों खासकर भाजपा ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि आयोग की कार्रवाई ने ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री बनने के सपने को तोड़ दिया है। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि विभिन्न घोटालों से कमाए गए धन से करोड़ों खर्च कर गोवा और त्रिपुरा जैसे राज्यों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के तृणमूल कांग्रेस के प्रयास अंतत: सफल नहीं हो सके।

***************************

 

यूपी में निकाय चुनाव के प्रदर्शन से छोटे दलों ने पाले बड़े मनसूबे

लखनऊ 16 April, (एजेंसी): साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को सेमिफाइनल मानते हुए छोटे दल अपना भाग्य आजमाने में जुटे हैं। इसके जरिए उन्होंने काफी मनसूबे पाल रखे हैं। जानकारों का मानना है कि अगर इस चुनाव में परफॉर्मेंस अच्छा रहा तो उनकी चुनावी गणित ठीक रहेगी।

राजनीतिक जानकारों की मानें तो छोटे दल चुनाव के समय ज्यादा सक्रिय भूमिका अदा करते हैं। इनका मकसद होता है इसके जरिए वह अपने आगे की जमीन तैयार कर सकते हैं आसानी से मोल भाव भी कर सकते हैं। यह जातीय और क्षेत्रीय स्तर पर रणनीति बनाकर कुछ सीटें झटकने के प्रयास में रहते हैं। जिससे आगे चलकर बड़े दलों से गठबंधन की संभावना बनी रहे।

छोटे दल बेहतर नतीजे लाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसके लिए फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं। प्रत्याशियों के चयन से लेकर बड़े दलों के रूठों को अपने पाले में लाने पर भी नजर गड़ाए हुए हैं।

खास तौर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम), अपना दल (कमेरावादी), रालोद और आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

सुभासपा ने तो पांच महापौर, 87 नगरपालिका, 117 नगर पंचायतों में अध्यक्ष चुनाव के प्रत्याशी अपने दम पर उतारे हैं। पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि निकाय चुनाव में पार्टी स्थानीय मुद्दों के साथ मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। चुनाव परिणाम यह बताएंगे कि सुभासपा का जनाधार कितनी तेजी से बढ़ा है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) ने भी निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। पार्टी के अध्यक्ष शौकत अली ने बताया नगर पंचायत और पालिका के 24 प्रत्याशी उतार चुके हैं। इसके अलावा जहां भी जीताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार मिलेगा। उसे पार्टी मौका जरूर देगी। विधानसभा चुनाव के बाद हमारी पार्टी के लोग जनता के बीच बराबर डटे हुए हैं। इस चुनाव में उसका फायदा भी मिलेगा।

अपना दल कमेरावादी ने विधानसभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ा था। लेकिन इस चुनाव में अकेले हाथ आजमा रहा है। प्रदेश सचिव गगन प्रकाश यादव ने बताया कि निकाय चुनाव में हम अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेंगे। विधानसभा चुनाव के वक्त दोनो पार्टी में हुआ गठबंधन चुनावी गठबंधन था। इस चुनाव में हम अलग लड़ रहे है। अभी पूरी सीटें तय नहीं है। काशी से हमने महापौर का उम्मीदवार उतार दिया है। इसके अन्य नगर पंचायत और नगर पालिका में भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

विधान सभा 2022 में सपा से गठबंधन में चुनाव लड़ी राष्ट्रीय लोकदल की भले पार्टी की मान्यता चली गई हो लेकिन वह निकाय चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि वह कितनी सीटों पर लड़ेंगे यह तय नहीं हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि हमारा सपा के साथ गठबंधन है। इस चुनाव के लिए समन्वय समिति बनी है जो कि सपा से भी बात कर रही है। जल्द ही हम लोग निर्णय लेकर अपने प्रत्याशी उतार देंगे।

आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए अभी तक महापौर के छह, नगर पालिका परिषद के 40 और चेयरमैन के 97 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। आप के सह मीडिया प्रभारी वैभव ने बताया कि हमारी पार्टी निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ रही है, अभी एक सूची घोषित हुई है। जल्द और उम्मीदवारों की घोषणा होगी।

पिछले निकाय चुनाव में महापौर पद में भले ही कोई निर्दलीय न जीता हो पर नगरपालिका व नगर पंचायत में प्रदर्शन अच्छा रहा है। नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर 43 और नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर 182 निर्दलीय जीते थे। ऐसे में सभी दलों के थिंक टैंक की निगाहें उन पर टिकी हैं।

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक रतनमणि लाल कहते हैं कि निकाय चुनाव छोटे दलों के लिए ट्रेनिंग सेशन के रूप में होता है। इससे ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसके अलावा पेपर वर्क और चुनाव प्रचार की तैयारी का मौका होता है। छोटे दल के लिए यह इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है कि उनका प्रदर्शन अच्छा होगा। तो बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन का मौका मिला जाता है। इस चुनाव के माध्यम से बड़े चुनाव का रिहर्सल करने का अवसर मिल जाता है। बड़े चुनाव में आकलन करने का अवसर होता है।

*****************************

 

लखनऊ में स्पॉ ट्रीटमेंट के नाम पर युवक से 35 हजार की ठगी

लखनऊ 16 April, (एजेंसी): लखनऊ में अपने और अपनी पत्नी के लिए स्पॉ उपचार चाहने वाले एक व्यक्ति से 35 हजार रुपये की ठगी की गई। खुद को आयुर्वेदिक उपचार ब्रांड का कार्यकारी बताकर उन्हें स्पॉ उपचार की पेशकश की गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शिकायतकर्ता, हेम पंत ने कहा कि उसने राकेश चंद्र से बात करने के बाद तपस्वी कॉटेज में जगह बुक करने के लिए पैसे जमा किए, जिसने आयुर्वेदिक उपचार ब्रांड के कार्यकारी होने का दावा करते हुए उससे संपर्क किया था।

बुकिंग के समय पंत को बुकिंग रद्द करने पर रिफंड का वादा किया गया था।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘मैं व्यक्तिगत कारणों से इलाज के लिए वहां नहीं जा सका और राकेश से पैसे वापस करने को कहा। वह मुझसे वादा करता रहा कि वह इसे करवा देगा लेकिन वापसी नहीं हुई।’

उन्होंने यह भी कहा कि उस कंपनी के प्रधान कार्यालय से पूछताछ करने पर उन्हें बताया गया कि उनके बैंक खाते में कोई पैसा जमा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, मैंने कंपनी का फॉर्म भरा था और उनके बैंक खाते में पैसा जमा किया था, लेकिन बाद में पता चला कि यह राकेश के निजी खाते में जमा किया गया था।

अलीगंज स्टेशन हाउस अधिकारी, नागेश उपाध्याय ने कहा कि राकेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

*****************************

 

CBI ने आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी के चाचा को किया गिरफ्तार, पूर्व सांसद की हत्या से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली 16 April, (एजेंसी) : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के चाचा वाईएस भास्कर रेड्डी को गिरफ्तार किया है। विवेकानंद रेड्डी आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के भाई और आंध्र प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी के चाचा थे। यह गिरफ्तारी पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में हुई है। वह पुलीवेंदुला इलाके में स्थित अपने घर में 15 मार्च 2019 को मृत पाए गए थे।

एसआईटी ने पहले इस मामले की जांच की और जुलाई 2020 में इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार, विवेकानंद रेड्डी, काडप्पा लोकसभा सीट से अपने या जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला या जगन की मां वाईएस विजयम्मा के लिए टिकट मांग रहे थे। जांच में पता चला कि 68 वर्षीय विवेकानंद रेड्डी के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर उनकी हत्या की थी। घटना के वक्त पूर्व सांसद अपने घर में अकेले थे। एसआईटी ने पहले इस मामले की जांच की और जुलाई 2020 में इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।

विवेकानंद रेड्डी की लोकसभा सीट कडापा से वाईएस अविनाश रेड्डी सांसद हैं, जो कि भास्कर रेड्डी के बेटे हैं। सीबीआई ने भास्कर रेड्डी को उनके पुलिवेंदुला इलाके में स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही भास्कर रेड्डी के समर्थक भारी संख्या में उनके आवास पहुंच गए हैं।

सीबीआई भास्कर रेड्डी को हैदराबाद लेकर गई है, जहां उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। भास्कर रेड्डी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि भास्कर रेड्डी की गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश के बाद हुई है, जिसमें कोर्ट ने सीबीआई को 30 अप्रैल तक मामले की जांच पूरी करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद ही सीबीआई ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित की गई।

विवेकानंद रेड्डी की बेटी सुनीता रेड्डी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी और किसी करीबी पर हत्या का शक जताया था। बीते साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला हैदराबाद ट्रांसफर कर दिया था क्योंकि सुनीता रेड्डी ने याचिका दायर कर आशंका जताई थी कि आंध्र प्रदेश में मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी।

*****************************

 

बोनट पर टंगा रहा ट्रैफिक पुलिस वाला, गांजे के नशे में चूर ड्राइवर ने 12KM तक दौड़ाई कार

मुंबई 16 April, (एजेंसी): महाराष्ट्र के नवी मुंबई में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कार चालक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को करीब 20 किलोमीटर तक घसीटता रहा। हालांकि गनीमत रही कि किसी भी तरह का अप्रिय हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने आरोपित कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। युवक सिग्नल तोड़कर जा रहा था। इसके बाद सिपाही ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन युवक ने गाड़ी नहीं रोकी और कांस्टेबल कार की बोनट पर जा गिरा। घटना बीते शनिवार की है। घटना के फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि सिपाही कैसे खुद को बचाये हुए है।

पुलिस ने कार चालक नेरूल निवासी आदित्य बेमड़े (23) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि वह नशे में गाड़ी चला रहा था। ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सिद्धेश्वर माली (37) कार के अगले हिस्से पर बुरी तरह से फंसे रहने के बाद बाल-बाल बच गए। आमतौर पर इस दूरी को तय करने में कम से कम 15-20 मिनट का समय लगता है। यह घटना पाम बीच रोड पर कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सिपाही सिद्धेश्वर माली ब्लू डायमंड जंक्शन पर रेड सिग्नल तोड़कर और एक स्कूटर में टक्कर माकर जा रहे कार चालक को रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने गति बढ़ा दी।

इससे पहले कि सिपाही कार के रास्ते से हट पाता, वह बोनट पर जा गिरा। फिर भी रुकने से इनकार करते हुए, कार चालक पाम बीच रोड की ओर बाईं ओर मुड़ गया। इस दौरान उसने कई बार सिपाही को बोनट से गिराने की कोशिश की। तब तक पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर घसीटा जा रहा है। रास्ते में पुलिस को वायरलेस संदेशों से सतर्क किया गया। इसके बाद पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया।

वाशी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शशिकांत चांडेकर ने कहा, “चालक के चिकित्सकीय परीक्षण में पुष्टि हुई है कि वह नशीला पदार्थ गांजे का सेवन करके नशे में गाड़ी चला रहा था।” गिरफ्तार व्यक्ति पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और उस पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

******************************

 

डॉ. राजेन्द्र संजय लिखित पुस्तक ‘भोजपुरी फिल्मों का इतिहास’ का लोकार्पण समारोह सम्पन्न

16.04.2023  –  बॉलीवुड के चर्चित लेखक व फिल्म निर्देशक डॉ राजेन्द्र संजय द्वारा लिखित पुस्तक ‘भोजपुरी फिल्मों का इतिहास’ का लोकार्पण समारोह ओशिवारा, (अंधेरी पश्चिम) मुम्बई स्थित व्यंजन प्रेक्षागृह में कवि व पत्रकार देवमणि पांडेय, अभिनेत्री लिली पटेल, अभिनेता लिनेश फणसे, कवि गीतकार रासबिहारी पांडेय, फिल्म समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज, पत्रकार आलोक गुप्ता, आरजे कीर्ति प्रकाश, निर्देशक संजय सिंह नेगी, पत्रकार /कवि पूनम विश्वकर्मा और फिल्म प्रोड्यूसर/ फायनेंसर सामी सिद्दीकी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

पुस्तक के बारे में बता दें कि डॉ. राजेन्द्र संजय लिखित पुस्तक ‘भोजपुरी फिल्मों का इतिहास’ बहुत ही आकर्षक है। भोजपुरी प्रांतीय बोली होकर भी अन्तर्राष्ट्रीय मंच को छूती है क्योंकि विश्व के अधिकतर देशों में इसके बोलने वाले मौजूद हैं। हालाँकि पहली भोजपुरी फिल्म ‘गंगा मइया तोहे पियरी चढ़ाइबो’ सन 1962 में बनी थी। लेकिन भोजपुरी बोली ने पहली भारतीय बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ में ही अपना चकमक प्रभाव दिखा दिया था जो सन 1931 में बनी थी, जिसमें भोजपुरी गीत ‘दरस बिन मोरे हैं तरसे नैन, प्यारे मुखड़ा दिखा जा मोहे’ ने दर्शकों का मन मोह लिया था। इस फिल्म ‘आलम आरा’ में गवई पात्रों के मुख से वार्तालाप घरेलू रूप में भोजपुरी बोली में ही प्रतिबिम्बित हुआ जो एक उच्चतम उपलब्धि थी।

भोजपुरिया लोगों ने हिंदी फ़िल्मों के लिए इतने हिट गाने भोजपुरी में लिखे जिनके कारण ये हिंदी फिल्में सुपर हिट होने लगीं। सन 1982 में बनी हिंदी फिल्म ‘नदिया के पार’ के कुल आठ गीतों में सात गीत भोजपुरी में थे और सबके सब हिट। दरअसल हिंदी फिल्म में भोजपुरी गीत रखना उन दिनों एक फार्मूला बन गया था। सन 1931 से लेकर सन 1962 तक के तीस सालों में मराठी, गुजराती, असमिया, कन्नड़, पंजाबी, उड़िया, मलयालम में फिल्में बनी लेकिन भोजपुरी फ़िल्म का कहीं नामो-निशान नहीं था। इस बात का अफसोस भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को भी था उनके सुझाव पर ही तत्कालीन एकिकृत बिहार स्थित गिरिडीह जिला (वर्तमान में झारखंड) के अभ्रक खदान के मालिक विश्वनाथ प्रसाद शाहाबादी ने भोजपुरी में फिल्म बनाने की प्रेरणा ली। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अभिनेता नज़ीर हुसैन की मदद से भोजपुरी फिल्म ‘गंगा मइया तोहे पियरी चढ़ाइबो’ बना डाली। इस पहली ही फिल्म ने कई नए कीर्तिमान क़ायम कर दिए।

डॉ. राजेंद्र संजय ने पाठकों को कई नए विषयों की जानकारी दी है। जैसे विश्व में फिल्मों का जन्म कब, कहाँ, और कैसे हुआ? उस समय फिल्मों का रूप क्या था? वे कैसे बनाई जाती थी? कैमरे का इज़ाद कहाँ, कैसे हुआ? फिल्मों से उसका नाता कैसे जुड़ा? स्थिर फिल्मों के स्थान पर चलती फिरती फिल्मों की शुरुआत कैसे हुई? सिनेमा का जन्म वास्तव में एक चमत्कार से कम नहीं था।

इस पुस्तक में सन 1931 से 1961 तक बनी कुल 173 हिंदी फिल्मों में भोजपुरी फिल्मी गीतों की सूची भी दी गयी है। यादगार फिल्मों सहित भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की जीवनी भी संक्षेप में फोटो के साथ पुस्तक में वर्णित है। डॉ. राजेंद्र संजय ने यह भी वर्णन किया है कि कैसे तीन चार फिल्मों के सफल निर्माण के बाद ही दुर्भाग्य ने भोजपुरी फिल्मों के दरवाजे पर दस्तक देना शुरू कर दिया और फिल्में फ्लॉप होने लगी। फिल्म उद्योग में अधकचरे लोगों का प्रवेश होने लगा। अनुभवहीन निर्माता, अधकचरे निर्देशक, तकनीशियन तथा लेखकों ने भोजपुरी फिल्मों का बंटाधार करना शुरू कर दिया, पैसे की खातिर। भोजपुरी फिल्मों का दूसरा दौर सन 1977 में रंगीन भोजपुरी फ़िल्म ‘दंगल’ से शुरू हुआ और सन 1989 तक रहा जिसमें कई हिट फिल्में बनी।

जबकि तीसरे दौर (2000-2008) में कुछेक नई उपलब्धियां देखने को मिली। अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, शत्रुघ्न सिन्हा भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किये फिर रवि किशन, गायक मनोज तिवारी भोजपुरी स्टार बन गए अब तो हर साल आयोजित होने वाले भोजपुरी फिल्म्स अवार्ड की भी शुरुआत होने की चर्चा भी पुस्तक में है। लेखक ने शुरू से अंत तक पाठक के साथ बातचीत की शैली में पूरे इतिहास को प्रस्तुत किया है जो अपने आप में एक अनुठा प्रयोग है। डॉ. राजेन्द्र संजय लिखित पुस्तक ‘भोजपुरी फिल्मों का इतिहास’ निस्संदेह हर संग्रहालय के लिए एक धरोहर साबित होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप अपने आप को थोड़ा अलग सा महसूस करोगे। व्यवसाय में नए अनुबंध लाभदायक रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, समय नहीं दिया तो संतान की चिंता रहेगी। नई योजना बनेगी। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। आराम करें, गुस्सा नियन्त्रित रखें व स्वयं के लिए समय निकाले। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें। धार्मिक यात्रा संभव है। राजकीय बाधा दूर होगी। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा, भागदौड़ अधिक रहेगी। निवेशादि मनोनुकूल रहेगा। आराम की आवश्यकता रहेगी। कुछ भी बोलने से पहले सोचें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। मन इधर-उधर अवश्य दौड़ता रहेगा। हर किसी पर बहूत जल्दी विश्वास न करें। अपने राज दूसरों को न बताएं, मुसीबत में फंस सकते हैं। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट-चोरी आदि से हानि से सावधान रहें, जोखिम ना उठाएं। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। थोड़ा स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन लाभकारी सिद्ध होगा। लंबे समय से चली आ रही परिवार की समस्या दूर होगी। गृहस्थ सुख मिलेगा। बाहरी सहयोग से कार्यसिद्धि होगी। अज्ञात भय से चिंता रहेगी। लगभग व्यस्तता बनी रहेगी। व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा रखिए। स्वयं के लिए समय निकालिए।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन लगभग मिलाजुला रहेगा । मन अनुकूल काम न होने से परेशानी बढ़ सकती है। तनाव तथा चिंता वृद्धि होगी। संपत्ति के कार्य से लाभ होगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। यात्रा होगी। भवन बदलने के योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन आपके हक में रहेगा। जो लोग आपके कार्य में अवरोध पैदा कर रहे थे, वे अब खुद आप के कार्य की प्रशंसा करेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल होंगे। निवेश व यात्रा मनोनुकूल लाभ देंगे। भगवान पर विश्वास बढ़ेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

हल्की चिंता को छोड़कर के लगभग आपका दिन सामान्य रहेगा। अपने विवेक से रुके काम पूरे करेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। शारीरिक पीड़ा संभव है। चिंता, तनाव का वातावरण बन सकता है। कोई समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन आप के अनुरूप होगा। धार्मिक विचारों में वृद्धि होगी। प्रतियोगी परीक्षा में प्रयास सफल होंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी, जोखिम ना लें। समय निकाल कर आराम करें व स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। समय से अपने काम को करना सीखें। जीवनसाथी की चिंता रहेगी। शुभ समाचार मिल सकता है। धनलाभ होगा। निवेश शुभ रहेगा, जोखिम ना लें। किसी धार्मिक अनुष्ठान के योग बन रहे हैं। संतान के लिए समय अवश्य निकालें।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन लगभग सामान्य रहेगा। व्यवसाय में उन्नतिप्रद अवसर आयेंगे। अचानक लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। चिंता रहेगी। न्यायपक्ष मजबूत होगा। नींद अवश्य पूरी कर लें।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आप आज के दिन मानसिक चिंता से अवश्य बचें। न चाहते हुए भी आप को दूसरों के लिए काम करना होगा। विवाद आदि से सम्मान को ठेस न पहुंचे। फालतू खर्च बढ़ेंगे। बेकार की चिंता का माहौल रहेगा। जीवनसाथी सहयोग कर पाएगा। परिवार वालों को समय की आवश्यकता रहेगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन बहुत बढिय़ा रहेगा। आप जो सोचते हैं, वो तो करते नहीं है और दूसरे लोगों की बातों पर जल्द विश्वास करते हैं। स्वविवेक से सोचे। बकाया वसूली होगी। तनाव तथा अशांति रह सकती है। सफलता के लिए प्रयास अधिक करना पड़ेंगा। प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। स्वास्थ्य सुधार होगा।

*********************************

 

20 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट

चमोली 15 April, (एजेंसी): श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 20 मई को खोले जाएंगे। यात्रा की तैयारियों के संबंध में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने उत्तराखण्ड सरकार के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु से मुलाकात कर निर्णय से अवगत कराया है। निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा, 20 मई से प्रारंभ कर दी जाएगी। प्रतिवर्ष श्री हेमकुण्ड साहिब में बर्फ हटाने की सेवा भारतीय सेना के जवान करते हैं।

श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा एवं गुरु महाराज के सम्मुख मत्था टेकने के लिये प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रृद्धालु आते हैं। संगतों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हु गुरुद्वारा ट्रस्ट के मुख्य पड़ावों में विश्राम हेतु कमरों व हॉल इत्यादि का भी निर्माण किया गया है।

इसके अलावा श्रद्धालुओं की अन्य सुख-सुविधाओं जैसे कि लंगर पानी, चिकित्सा सहायता आदि का भी विशेष ध्यान रखते हुए ट्रस्ट द्वारा यात्रा की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण की जा चुकी है। गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट, यात्रा प्रबंधन के शेष बचे कार्यों में जुट हुआ है। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से ट्रस्ट द्वारा अपील है कि झूठी अफवाहों में न आएं। ट्रस्ट गुरुद्वारा से संपर्क करके यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त करें।

****************************

 

 

युवा ध्यान दें…पंजाबी समेत 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी CAPF कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा

नई दिल्ली 15 April, (एजेंसी) – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहम फैसले में आज केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों (सीएपीएफ) में भर्ती कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित करने को मंजूरी दी है। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा प्रश्नपत्र असमिया, बांग्ला, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, ओड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में मुहैया कराया जाएगा।

गृह मंत्रालय के इस फैसले के कारण लाखों उम्मीदवार अपनी मातृभाषा/क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे, जिससे उनके चयन की संभावनाएं बढ़ेंगी। कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाओं में से एक है, जिसमें देशभर से लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। हिन्दी और अंग्रेज़ी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी, 2024 से होगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय, क्षेत्रीय भाषाओं के उपयोग और विकास के प्रोत्साहन के लिए कटिबद्ध है।

****************************

 

अभातशिप और हेका हेल्दी यू के साथ हुआ समझौता

*आपातकाल में तत्काल राहत के लिए अभातशिप और हेका हेल्दी यू के बीच साझेदारी, डिजिटल कम्युनिटी के माध्यम से सीपीआर प्रशिक्षण पर ज़ोर 

* ‘बढ़ती मृत्यु दर रोकथाम के लिए प्रशिक्षण की तैयारी’

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (एजेंसी)। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (अभातशिप) ने हेका हेल्दी यू प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है ताकि जीवन के लिए घातक आपात स्थितियों से निपटने के लिए पहले राहतकर्मियों का एक डिजिटल समुदाय तैयार किया जा सके। इस साझेदारी का प्राथमिक उद्देश्य युवाओं को प्राथमिक बचाव और आपातकालीन स्थितियों में राहत के लिए तेजी से कार्य करने में सक्षम बनाना है।

यह पहल  प्रधानमंत्री के ‘आयुष्मान भारत’ योजना के अनुरूप है, जो भारत के लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। कोरोना के बाद युवाओं के बीच अचानक हृदयघात की बढ़ती घटनाओं के बीच इस पहल की शुरुआत की गई है।  अभातशिप के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) टी.जी. सीताराम ने कहा, “आम जनता के बीच जीवन रक्षक कौशल और प्रशिक्षण की कमी भारत में मृत्यु दर के अधिक होने का मुख्य कारण है। ऐसी स्थिति में तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता होती है।

कॉलेजों के माध्यम से हम एक ऐसे समुदाय के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी ला सकते हैं जो अगले कुछ दशकों तक इस दिशा में उत्कृष्ट बदलाव लाएगा। उन समुदायों को जीवन रक्षक तकनीकों के साथ प्रशिक्षित करके, हम जीवित रहने की दर में सुधार कर सकते हैं। हेका हेल्दी यू के निदेशक श्री करुण काड ने कहा, “हेका टीम पूरे भारत में छात्रों और शिक्षकों को जोड़ेगी और प्रशिक्षित करेगी, जो समग्र विकास के लिए अग्रणी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आत्मविश्वास और संयमित रहने के लिए ज्ञान और कौशल प्रदान करेगी।

यह पहल अनमोल मानव जीवन को बचाने में मददगार साबित होगी। प्रो. राजीव कुमार, सदस्य सचिव, अभातशिप ने युवाओं को आवश्यक कौशल से लैस करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “बेसिक लाइफ सपोर्ट के कई अन्य सत्र सभी संस्थानों में आयोजित किए जा सकते हैं। यह हमारे युवाओं को और अधिक जीवन रक्षक कौशल से निपुण बनाएगा। ममता रानी अग्रवाल, सलाहकार- I, अभातशिप ने कहा, “प्रशिक्षित लोग किसी रोगी को त्वरित राहत देने में मदद करेंगे और सीपीआर सहित उचित देखभाल प्रदान करेंगे, जब तक कि एम्बुलेंस उपचार लेने के लिए नहीं आती।

******************************

 

बिहार सरकार के गाल पर शराबबंदी का तमाचा है मोतिहारी की घटना: राजीव प्रताप रुडी

* मौत के आंकड़ों में हेरफेर की भी राजनीति करती है सरकार, पूर्व में सारण की घटना है प्रमाण

*मानवाधिकार आयोग ने सारण में हुई मौतों के लिए सरकार और प्रशासन को दोषी माना था

* बिहार को मजदूर बनाने की फैक्ट्री बना दिया है राज्य सरकार ने

*हर दिन लोगों का पलायन हो रहा है और जो बचते है उन्हें मिल रही जहरीली शराब की मौत

*मरने वाले वहीं, जिसे हमेशा विकसित करने, आगे बढ़ाने, उन्नति-प्रगति का राग बिहार सरकार अलापती रहती है

पटना, 15 अप्रैल (एजेंसी) । पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि एक बार फिर से बिहार सरकार के गाल पर उसके द्वारा घोषित शराबबंदी का तमाचा लगा है। मोतिहारी में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

यह घटना सरकार की चूक, प्रशासनिक चूक और शासन के नेतृत्वकर्ताओं की कमजोरी को एक साथ उजागर करता है।  राजीव प्रताप रुडी ने नीतीश कुमार और उनकी शराबबंदी नीति की ओर उंगली उठाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र सारण में भी पिछले वर्ष दिसम्बर में शराब पीकर काफी लोगों की मौत हुई थी लेकिन, उस मौत पर भी राज्य सरकार राजनीति करती रही और मौत के आंकड़ों में भी हेराफेरी करती रही। सरकार के अनुसार मात्र 46 लोग मरे जबकि सारण शराब काण्ड में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के अनुसार असमय काल कलवित होने वालों की संख्या 77 है।

रुडी ने कहा कि मोतिहारी में शराब काण्ड में भी ऐसा ही हो रहा है। सरकार और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर मौत के आंकड़ों को भी घटाकर प्रदर्शित किया जा रहा है।

इस घटना में फिर से उन्हीं लोगों की मौत शराब के कारण हुई है जिसे हमेशा विकसित करने, आगे बढ़ाने, उनकी उन्नती प्रगति का राग बिहार सरकार अलापती रहती है। विदित हो कि पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर जारी है। संदिग्ध परिस्थितियों में मरनेवालों की संख्या 16 पर पहुंच गई है।

चार दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। सभी ने जहरीली शराब पी थी पर प्रशासन इसे डायरियां से हुई मौत बता रहा है। अपने मोतिहारी कार्यक्रम के दौरान  रुडी ने कहा था कि बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री बना दिया गया है। मोतिहारी मे हुई मौतें प्रदर्शित करती है कि राज्य में रोजी-रोजगार है नहीं, विकास के नाम पर केवल कमीशन वाले काम हुए और रोजगार के अभाव में लोग यहां से पलायन करते रहे है।

उन्होंने कहा कि हाँ सरकार ने एक उद्योग जरूर विकसित किया है, वह है मजदूर सप्लाई करने का। बिहार को मजदूर बनाने की फैक्ट्री बना दिया है।

हालांकि बिहारी ऊंचे पदों पर भी है लेकिन किसी भी राज्य के किसी भी जिले के किसी भी उद्योग धंधे के कल कारखाने में आप प्रवेश कर जायें तो वहां आपको बिहारी मजदूर, श्रमिक जरूर मिलेंगे। हर दिन लोगों का पलायन हो रहा है और जो नहीं जा रहे है उन्हें जहरीली शराब से मौत दी जा रही है।

****************************

 

Exit mobile version