मेरठ पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान, शादी में हुए शामिल, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

मेरठ 14 अपै्रल,(एजेंसी)। मेरठ के मोदीपुरम में गुरुवार को एक शादी समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान ने भी शिरकत की। शादी समारोह में बारात पक्ष की और से वह पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही पल्लवपुरम पुलिस सुरक्षा में लगी हुई थी। उन्होंने वर वधू को आर्शीवाद दिया। साथ ही सभी मेहमानों से भी मिले।

पल्लवपुरम फेज दो क्यू 190 निवासी डॉ. लोटन सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। डॉ.लोटन सिंह आईसीएआर में वैज्ञानिक है। उनकी बेटी डोली सिंह पीएचडी करने के बाद इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च जयपुर में जॉब कर रही है।

डोली सिंह की बरात स्याना बुलंदशहर से गुरुवार की दोपहर में मोदीपुरम के राजतिलक मंडप में आई। डोली सिंह की शादी डॉ. गजेंद्र पाल सिंह से हुई। डॉ. गजेंद्र पाल सिंह केंद्रीय विवि गुजरात में पोस्ट डॉक्ट्रेट की पढ़ाई कर रहे हैं। लडकी पक्ष की और से केरल के राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान भी शादी समारोह में पहुंचे और वर वधू को आर्शीवाद दिया।

डॉ. लोटन सिंह ने बताया कि राज्यपाल ने शादी समारोह में पहुंचकर वर वधू को आर्शीवाद दिया। समारोह में आर्शीवाद देने और खाना खाने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पल्लवपुरम थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि राज्यपाल एक शादी समारोह में निजी कार्यक्रम में आए थे। जिनकी सुरक्षा को लेकर पल्लवपुरम पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान जगह-जगह पर हाईवे पर पुलिस कर्मी लगे हुए थे।

**********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version