बसपा सांसद श्याम सिंह यादव दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे

नई दिल्ली 24 Dec, (एजेंसी): बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि वह शनिवार को राजधानी में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, मैं यात्रा में शामिल होने के लिए अधीर रंजन चौधरी और मणिकम टैगोर के साथ जाऊंगा, यात्रा सद्भाव और विकास के लिए है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

गांधी ने यादव को एक पत्र लिखा है- संसद के सदस्य के रूप में, आप भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की रीढ़ हैं और हमारे लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करते हैं।

आप इस बातचीत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, और मैं आपको सुनना और हमारे ²ष्टिकोण को साझा करना चाहता हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम सहमत हैं या असहमत हैं।

यह महत्वपूर्ण है कि हम स्वतंत्रता में बात करें और सुनें। हम चाहते हैं कि आप हमारे साथ आएं और चलें। यदि किसी कारणवश आप हमारे साथ नहीं जुड़ सकते तो आत्मा से हमारे साथ अवश्य जुड़ें। भारत यात्री बनें और अपने साथ प्रेम और सद्भाव का संदेश लेकर चलें।

शुक्रवार को डीएमके सांसद के. कनिमोझी फरीदाबाद में यात्रा में शामिल हुईं थी।

***************************

 

टिकटॉक स्टार व 9 अन्य को गुजरात पुलिस ने धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया, जमानत पर हुए रिहा

जूनागढ़ 24 Dec, (Rns): सूरत की एक टिकटॉक स्टार और उसके दोस्तों ने करीब 450 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ एक युवक को धमकाने के लिए की, जिसका उसके साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वाकयुद्ध चल रहा था।

इससे पहले कि मामला हाथ से निकलता, स्थानीय पुलिस ने तारा और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। भेसन पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कीर्ति पटेल और नौ अन्य लोगों को गैरकानूनी तरीके से जमा होने, अपराध करने की आम मंशा से गैरकानूनी तरीके से जमा होने, अपमान करने और उकसाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हालांकि कीर्ति पटेल और उनके सभी साथियों को शुक्रवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि कीर्ति और उसके सहयोगी जमन भयानी नाम के व्यक्ति को धमकाने आए थे। जमन भयानी ने कहा कि कीर्ति ने उसे सोशल मीडिया पर धमकी दी थी कि वह उसे पीटेगी, इसलिए वह उस उद्देश्य के लिए सूरत से भेसन तक आई थी।

टिकटॉक स्टार के खिलाफ यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले उसे अहमदाबाद पुलिस ने वस्त्रापुर इलाके में एक महिला को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

*************************************

 

दिसंबर 2023 तक मुफ्त राशन वितरण को कैबिनेट से मिली मंजूरी

नई दिल्ली 24 Dec, (एजेंसी): केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बड़े फैसले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत एक साल की अवधि के लिए दिसंबर 2023 तक मुफ्त राशन बांटने का फैसला किया। वाणिज्य और खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इस कदम से 2 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा जो पूरी तरह से सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

इस कदम से 81.35 करोड़ से अधिक एनएफएसए लाभार्थी लाभान्वित होंगे। इससे पहले, एनएफएसए के तहत लाभार्थियों को रियायती दरों पर चावल और गेहूं प्रदान किया जाता था। गोयल ने बताया कि खाद्यान्न, जो अप्रैल 2020 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत प्रदान किया जा रहा था, उसे भी एनएफएसए कोटा के तहत शामिल किया जाएगा।

इस प्रकार पीएमजीकेएवाई को दिसंबर 2022 से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।  फैसले से पहले एनएफएसए के तहत प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न 2-3 रुपये प्रति किलो की दर से मुहैया कराया जा रहा था। अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत परिवारों को प्रति माह 35 किलो खाद्यान्न मिलता है।

एनएफएसए के तहत गरीबों को तीन रुपये प्रति किलो चावल और एनएफएसए के तहत दो रुपये प्रति किलो गेहूं दिया जाता है। अब यह सब लाभुकों को नि:शुल्क दिया जाएगा।

***************************

सृजन घोटाले के सरगनाओं को नोटिस

पटना 24 Dec, (एजेंसी): भागलपुर के कुख्यात सृजन घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अमित प्रकाश और रजनी प्रिया को नोटिस जारी किया है। प्रकाश घोटाले की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी का बेटा है, जबकि प्रिया उसकी बहू है। मनोरमा देवी का 2017 में निधन हो गया और उनके निधन के बाद बेटे और बहू इस घोटाले के सूत्रधार बन गए। घोटाले के सार्वजनिक होने के बाद से दोनों फरार चल रहे हैं।

स्थानीय पुलिस ने भागलपुर के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी स्थित तीन भवनों पर नोटिस चस्पा कर दिया। सीबीआई ने नोटिस के जरिए लोगों से प्रकाश और प्रिया के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की थी।

पहले के वारंट के मुताबिक इन दोनों को 22 दिसंबर तक सीबीआई कोर्ट में पेश होना था। कोर्ट में पेश नहीं होने पर इनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया।

सीबीआई ने घोटाले के सिलसिले में प्रकाश और प्रिया सहित 27 लोगों को चार्जशीट किया था। इनमें से अधिकांश फरार हैं।

सीबीआई और ईडी ने भागलपुर स्थित सृजन महिला विकास सहयोग समिति (एसएमवीएसएस) से जुड़े करोड़ों के घोटाले में चार प्राथमिकी दर्ज की थी, एक सहकारी समिति जिसके खातों में बड़ी मात्रा में सरकारी धन कथित रूप से धोखाधड़ी से स्थानांतरित किया गया था।

घोटाले में एसएमवीएसएस और भागलपुर जिला कल्याण संघ के कई पदाधिकारी धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और जालसाजी के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

********************************

 

भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली में प्रवेश करते ही राहुल गांधी ने भाजपा व आरएसएस पर किया हमला

नई दिल्ली 24 Dec, (एजेंसी): भारत जोड़ो यात्रा के शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी नीतियां नफरत फैलाने की हैं, लेकिन आम लोग सद्भाव चाहते हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी और आरएसएस की नीतियां डर और नफरत फैलाने की हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। मैंने नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोली है। शनिवार तड़के बदरपुर सीमा में प्रवेश करने वाली यात्रा सुबह 10.30 बजे आश्रम पहुंचेगी। वहां से एक छोटे से ब्रेक के बाद मेगा वॉकथॉन दोपहर 1.30 बजे फिर से शुरू होगी और हजरत निजामुद्दीन और इंडिया गेट से होते हुए लाल किला तक पहुंचेगी।

लाल किले पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद यात्रा 3 जनवरी तक रुकेगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक नौ दिनों के ब्रेक के दौरान कंटेनरों की मरम्मत की जाएगी और इसे उत्तर में कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार किया जाएगा।

उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था, इस दौरान कई भारत यात्री लगभग चार महीने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिता पाएंगे।

यात्रा 3 जनवरी को गाजियाबाद से और फिर 6 जनवरी को पानीपत सीमा पर सनौली खुर्द से फिर शुरू होगी।

इस मौके पर अगले दिन पानीपत में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा।

******************************

 

 

बड़ा हादसा: कुमुली पहाड़ी दर्रे से 40 फुट गहरी खाई में गिरी कार, सबरीमला के आठ तीर्थयात्रियों की मौत

चेन्नई 24 Dec, (एजेंसी): तमिलनाडु के थेनी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के कुमुली पहाड़ी दर्रे पर एक कार शनिवार सुबह 40 फुट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में कार सवार 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जिला कलेक्टर केवी मुरलीधरन ने इसकी जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे में 9 साल के एक बच्चे समेत दो लोग घायल हैं। अंदीपट्टी के पास संमुगसुंदरपुरम गांव के रहने वाले 10 अयप्पा भक्त सबरीमाला के दर्शन करने के बाद घर जा रहे थे, तभी उनकी कार शुक्रवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

वे कुमुली पर्वत मार्ग पर ईराइचलपालम के करीब थे, तभी कार करीब 40 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। थेनी के जिलाधिकारी केवी मुरलीधरन ने कहा, “थेनी जिले के कुमुली पहाड़ी दर्रे में 40 फुट गहरे गड्ढे में एक कार के गिर जाने से आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई।”

बचाए गए दोनों लोगों में एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है। वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

************************

भारत में lockdown जैसे कड़े प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं, सरकार ने किया साफ

नई दिल्ली 24 Dec, (एजेंसी): कोरोना की नई लहर के कारण चीन की लगातार खराब हो रही स्थिति को देखते हुए भारत भी हरकत में आ गया है। केंद्र सरकार ने राज्यों से अलर्ट रहने के लिए कहा है। इसके लिए टेस्टिंग और ट्रेसिंग का मंत्र दिया है। वहीं, लोगों के मन में कोरोना को लेकर लगाए जाने वाले पाबंदियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने साफ कर दिया है कि देश में कोरोना की स्थिति अभी ऐसी नहीं है कि लॉकडाऊन जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है, सतर्क रहें।

मनसुख मांडविया ने  राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान राज्यों को क्रिसमस और नए साल को लेकर मनाए जाने वाले जश्न को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि देश के हालात अभी वैसे नहीं हैं कि कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं। हम बहुत बेहतर कर रहे हैं। समय के साथ लोगों ने भी इस महामारी की गंभीरता को समझा है। वह अपने स्तर पर भी सतर्कता बरत रहे हैं। घबराने की कोई आवश्यक्ता नहीं है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ऑक्सीजन संयंत्रों, वेंटिलेटर, रसद और मानव संसाधन पर विशेष ध्यान देने के साथ बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए 27 दिसंबर को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल आयिजत करने की सलाह दी। दुनिया के कुछ हिस्सों में कोरोनो वायरस के मामलों में हालिया तेजी के मद्देनजर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक डिजिटल बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों को मिलकर और सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है, जैसा कि कोविड की रोकथाम व प्रबंधन के लिए पिछले उछाल के दौरान किया गया था।

**********************************

 

BJP विधायक जयकुमार गोरे की गाड़ी 30 फीट गहरी खाई में गिरी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

सतारा 24 Dec, (एजेंसी): महाराष्ट्र के सतारा जिले के पुणे-पंढरपुर मार्ग पर शुक्रवार रात मालथन के पास भाजपा विधायक जयकुमार गोरे की कार 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में विधायक जयकुमार गोरे समेत चार लोग घायल हुए हैं। विधायक को रिब फ्रैक्चर (पसली) हुआ है और उनके साथ मौजूद दो लोगों को गंभीर चोट आई है। एक और व्यक्ति को हल्की चोट आई है।

हादसा शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे हुआ। जब संतुलन खोने के बाद उनकी एसयूवी खाई में जा गिरी। घायल विधायक का पुणे के रूबी अस्पताल में इलाज चल रही है। हादसे में जो गंभीर घायल हुए हैं उन्हें बारामती रेफर किया गया है।

दरअसल, बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे चार लोगों के साथ एसयूवी से दहिवाडी गांव जा रहे थे। पुणे-पंडरपुर रोड पर फलटन कस्बे से गुजरने के दौरान श्मशान घाट के पास अचानक से उनकी कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी थी।

********************************

 

शेयर बाजार में हाहाकार, 3 दिनों में निवेशकों को लगी 13.5 लाख करोड़ की चपत

मुंबई ,24 दिसंबर (एजेंसी)। केंद्रीय बैंकों के महंगाई नियंत्रित करने के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी के संकेत से एशियाई बाजारों में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों स्थानीय स्तर पर की गई चौतरफा बिकवाली से मानक सूचकांकों के डेढ़ प्रतिशत से अधिक लुढ़कने से आज शेयर बाजार में हाहाकार मच गया।

अगर हम पिछले 3 सेशन्स की बात करें तो निवेशकों ने 13.5 लाख करोड़ रुपये का झटका झेला है। इन तीन दिनों में सेंसेक्स 2,000 अंकों से अधिक गिर चुका है तो निफ्टी50 में 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई है। आज, सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन, शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक डेढ़ फीसदी से अधिक गिरकर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में निवेशक भयभीत हैं और बाजार लगातार गिरता जा रहा है। सभी सेक्टर लाल निशान में हैं।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 980.93 अंक यानी 1.61 प्रतिशत का गोता लगाकर करीब दो माह के निचले स्तर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59845.29 अंक पर आ गया। इससे पूर्व यह 28 अक्टूबर को 59959.85 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 320.55 अंक अर्थात 1.77 प्रतिशत लुढ़ककर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 17806.80 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3655 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3115 में बिकवाली जबकि 472 में लिवाली हुई वहीं 68 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 47 कंपनियां लाल जबकि शेष तीन हरे निशान पर रही।

केंद्रीय बैंकों ने अभी भी महंगाई के स्तर को चिंताजनक बताया है। इससे आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना प्रबल मानी जा रही है। इससे एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान जापान का निक्केई 1.03, हांगकांग का हैंगसेंग 0.44 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 प्रतिशत गिर गया। हालांकि यूरोपीय बाजार में तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.24 और जर्मनी का डैक्स 0.40 प्रतिशत चढ़ गया।

इसके दबाव में बीएसई के सभी 19 समूहों में जमकर बिकवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 3.92, सीडी 2.86, ऊर्जा 3.82, एफएमसीजी 1.93, वित्तीय सेवाएं 1.94, हेल्थकेयर 1.18, इंडस्ट्रियल्स 3.26, आईटी 1.98, दूरसंचार 3.33, यूटिलिटीज 5.17, ऑटो 2.51, बैंकिंग 1.53, कैपिटल गुड्स 2.84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.85, धातु 3.93, तेल एवं गैस 3.71, पावर 4.89, रियल्टी 3.52 और टेक समूह के शेयरों ने 1.66 प्रतिशत का गोता लगाया।

शुरुआती कारोबार में 621 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 60,205.56 अंक पर खुला सेंसेक्स लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 60,546.88 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 59,765.56 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 60,826.22 अंक के मुकाबले 1.61 प्रतिशत टूटकर 59,845.29 अंक पर रहा।

इसी तरह निफ्टी भी 150 अंक गिरकर 17,977.65 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18,050.45 अंक के उच्चतम जबकि 17,779.50 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,127.35 अंक की तुलना में 1.77 प्रतिशत की गिरावट लेकर 17,806.80 अंक पर रहा।
इस दौरान सेंसेक्स की 29 कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा। नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में टाटा स्टील 4.97, टाटा मोटर्स 4.07, एसबीआई 3.27, बजाज फिनसर्व 3.07, रिलायंस 2.96, विप्रो 2.84, इंडसइंड बैंक 2.73, मारुति 2.35, एलटी 2.24, टेक महिंद्रा 1.92, आईटीसी 1.81, पावरग्रिड 1.77, इंफोसिस 1.54, एनटीपीसी 1.54, एक्सिस बैंक 1.37, आईसीआईसीआई बैंक 1.26, भारती एयरटेल 1.05, टीसीएस 0.96, एचडीएफसी 0.85, एचडीएफसी बैंक 0.81, एचसीएल टेक 0.76 और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.56 प्रतिशत शामिल रही।

****************************

 

फ्यूचर स्टूडियो के सेकंड फ्लोर पर फिल्म ‘खूबसूरत पड़ोसन’ की शूटिंग के लिए लगाए गए भव्य सेट

शूटिंग रिपोर्ट

 खूबसूरत पड़ोसन

24.12.2022  गोरेगाँव मुम्बई स्थित फ्यूचर स्टूडियो के सेकंड फ्लोर पर फिल्म ‘खूबसूरत पड़ोसन’ की शूटिंग के लिए लगाए गए भव्य सेट पर पिछले दिनों अभिनेता राजपाल यादव और अनूप जलोटा व अन्य कलाकारों पर फिल्म के निर्देशक राजन लायलपुरी की निगरानी में कोरियोग्राफर लॉलीपॉप के निर्देशन में फिल्म का स्पेशल सांग

‘नोट दे कर वोट लिया…जीता इलेक्शन

नेता बना… सबको कुर्सी से गिरा दिया

और सी एम की कुर्सी पर चिपक गया’….!

इस लाजवाब मुखड़े वाले गीत में एक अंतरा मौजूदा हालात की ओर इंगित करता है ……

‘फट फटाफट…निपटाऊंगा सब झंझट,

नोटों की गड्डी जो लाएगा…उसका मैं काम कर दूँगा….’

का फिल्मांकन सम्पन्न हुआ। लाइट साउंड कैमरा एक्शन के गुंजायमान शब्दों के पश्चात अभिनेता राजपाल यादव की बेहतरीन अदाकारी ने सेट पर सबको स्तब्ध कर दिया। इस गाने को इस फिल्म के लिए विशेष आकर्षण के रूप में माना जा रहा है।

इस गाने की खासबात यह है कि गीतकार राजन लायलपुरी की शब्द रचना को स्वर दिया है भारतीय फिल्म जगत में डिस्को किंग के रूप में विख्यात दिग्गज संगीतकार/ गायक स्व बप्पी लाहिड़ी के ग्रैंडसन गायक स्वस्तिक बंसल ने, जिन्हें पेशेवर रूप से रेगो बी के नाम से जाना जाता है। इस गाने को रेगो बी ने बिल्कुल स्व बप्पी लाहिड़ी के स्टाइल में जीवंत किया है।

यह गीत सेट पर बप्पी दा की मौजूदगी का एहसास दिला गया। विदित हो कि 12 वर्षीय रेगो बी ने अपनी एकल ‘बच्चा पार्टी’ के साथ भारतीय संगीत विधा के क्षेत्र में प्रवेश किया, जिसने 5 मिलियन व्यूज पार किए और अपने दादा

स्व बप्पी लाहिड़ी के साथ सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टेलीविजन शो ‘बिग बॉस’ और ‘सा रे गा मा पा’ में भी दिखाई दिए थे। रेगो बी ने ‘सुपरस्टिटियस एक्स रेगो’ शीर्षक से भी एल्बम में पहला गाना लॉन्च किया, जो गानों का एक कलेक्शन है। फिलवक्त गायक रेगो बी, स्व बप्पी लाहिड़ी की विरासत को जीवित रखने के अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने दुख को अपने संगीत में शामिल कर रहे हैं।

भारतीय फिल्म जगत में डिस्को किंग के रूप में विख्यात दिग्गज संगीतकार स्व बप्पी लाहिड़ी की संगीत विरासत को कायम रखने और उनके निधन के बाद भी बप्पी दा की उपस्थिति दर्ज कराते रहने के उद्देश्य से बप्पी लाहिड़ी के दामाद गोविंद बंसल और बेटी रेमा लाहिड़ी ने अपने प्रोडक्शन हाउस और एसआरजी फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले फिल्म ‘खूबसूरत पड़ोसन’ के निर्माण कार्य प्रारंभ किया है।

इस फिल्म के सह निर्माता बालकृष्ण श्रीवास्तव, लेखक, गीतकार व निर्देशक राजन लायलपुरी, संगीतकार बप्पी लाहिड़ी, बैकग्राउंड म्यूजिक डायरेक्टर बप्पा लाहिड़ी, कॉस्ट्यूम्स डिजाइनर निकिता श्रीवास्तव, कोरियोग्राफर लॉलीपॉप और कला निर्देशक प्रदीप सिंह हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

अपनी नई फिल्म कुत्ते को लेकर अर्जुन कपूर ने साझा किया अनुभव

24.12.2022 (एजेंसी) – अभिनेता अर्जुन कपूर कुत्ते का ट्रेलर साझा करने के लिए उत्साहित हैं, जिसका अनावरण अगले सप्ताह किया जाएगा। अभिनेता का कहना है कि इस तरह की फिल्म किसी भी अभिनेता के लिए सीखने का एक अच्छा जरिया है। कुत्ते एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, इसमें कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा और राधिका मदान, तब्बू और नसीरुद्दीन शाह जैसे उत्कृष्ट कलाकार हैं।

इस फिल्म का निर्देशन फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने किया है। फिल्म कुत्ते में अर्जुन कपूर एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा है, मुझे इंतजार है कि जब कुत्ते का ट्रेलर रिलीज होगा तो लोग इसको लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

पर मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा। आगे अपनी बात करते हुए अभिनेता ने कहा, मेरे लिए कुत्ते बहुत खास फिल्म है। मुझे लव रंजन जैसे प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता के साथ काम करने का मौका मिला, आसमान भारद्वाज जैसे उल्लेखनीय नवोदित निर्देशक, विशाल भारद्वाज को निर्माता, लेखक और संगीतकार के रूप में जानने का मौका मिला, गुलजार साब ने गीत लिखे हैं।

इसके साथ मैंने इस फिल्म में बेहतरीन कलाकारों जैसे तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, नसीर सर, कुमुद जी, शार्दुल भारद्वाज और राधिका मदान के साथ काम किया। उन्होंने आगे कहा, मेरे लिए फिल्म की शूटिंग करना बहुत मजेदार था और यह सीखने का भी एक शानदार अनुभव था।
इस तरह की फिल्म किसी भी अभिनेता को बहुत कुछ सिखाती है और मुझे लगता है कि मैंने अपने कौशल को हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं के साथ तराशा है।

मैं कुत्ते के ट्रेलर के लिए लोगों की प्रतिक्रिया देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। कुत्ते 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

***********************************

 

पर्पल ड्रेस में बैक और कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करतीं नजर आईं खुशी कपूर

24.12.2022 (एजेंसी) –  स्टार किड खुशी कपूर अपनी ग्लैमरस अंदाज से फैंस के दिलों पर कहर बरपाए रहती हैं। बोल्डनेस के मामले में अपनी बहन जान्हवी कपूर को पीछे छोड़ते नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। वहीं, एक्ट्रेस जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं। पर्पल कलर की शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस खुशी कपूर बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं। खुशी कपूर सायनी मेकअप और स्टाइलिश हेयर स्टाइल में बेहद ही बोल्ड लग रही हैं।

बोल्ड आउटफिट में खुशी कपूर अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाए हुए हैं। एक्ट्रेस खुशी कपूर इस आउटफिट में बैकलेस नजर आ रही हैं। साथ ही अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। फैंस को खुशी कपूर का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। फैंस उनकी तस्वीरें पर हार्ट और फायर इमोजी की बारिश कर रहे हैं।

खुशी कपूर श्रीदेवी की सबसे लाडली बेटी में से एक हैं। खुशी कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की बहन और बोनी कपूर की बेटी हैं। एक्ट्रेस खुशी कपूर जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।

एक्ट्रेस खुशी कपूर के इंस्टाग्राम पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। उनके इंस्टा पर 913 के फॉलोवर्स हैं।

***************************

 

एक बार फिर गणेश आचार्य के साथ काम करने को लेकर उत्साहित कियारा आडवाणी

24.12.2022 (एजेंसी) – अभिनेत्री कियारा आडवाणी कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ दोबारा काम करने को लेकर काफी खुश हैं और इस खुशी को उन्होंने सोशल मीडिया के जारिए फैंस के साथ साझा किया है।

पहली बार कियारा ने गोविंदा नाम मेरा की बिजली में गणेश आचार्य के साथ काम किया था और अब दूसरी बार उनके साथ कार्तिक आर्यन अभिनीत आगामी फिल्म सत्यप्रेम की कथा में काम करेंगी।कियारा ने गोविंदा नाम मेरा की प्रतिक्रिया का जश्न मनाते हुए बिजली पर डांस करते हुए अपना और गणेश का एक वीडियो साझा किया।

अभिनेत्री ने कहा, द लेजेंड के साथ, मैं बिजली के लिए मास्टरजी द्वारा कोरियोग्राफ किए जाने को लेकर बहुत उत्साहित थी। अब बस हम सत्य प्रेम की कथा के सेट पर कुछ बिजली जोड़ रहे हैं और हम साथ में अगले गाने की शूटिंग कर रहे हैं।

कियारा ने अब अपनी आगामी फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है, जो समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है।

**************************

 

ऑफिस में लगातार काम के बीच छोटे-छोटे ब्रेक लेना है जरूरी, होंगे ये बड़े फायदे

24.12.2022 (एजेंसी) –  ऑफिस में लगातार आठ से नौ घंटे बैठकर काम करने से परेशानियां होने लगती है। इसकी वजह से थकान होती है, काम करने की गति धीमी हो जाती है और मन भटकने लगता है। वहीं ऑफिस के दौरान ब्रेक लेकर इधर-उधर घूम लेने या बाहर की हरियाली देख लेने से आपको हल्का और फ्रेश फील होता है, फिर चाहें यह ब्रेक सिर्फ पांच मिनट का ही हो। आइए आज काम के बीच ब्रेक लेने के फायदे जानते हैं।

ध्यान लगाने में मिलती है मददऑफिस में लगातार काम करते रहने से हमारा शरीर थक जाता है, जिसकी वजह से ध्यान भटकने लगता है। ऐसे में मजह पांच मिनट का ब्रेक मिलने से शरीर को रिलैक्स मिलता है और मूड फ्रेश होता है। इसके बाद दोबारा काम की शुरुआत करने से काम बेहतर होगा क्योंकि अब आपका ध्यान पूरी तरह से काम पर रहेगा और दिमाग भी काम पर लगा रहेगा।

ब्रेक के दौरान चाय पीकर भी मूड फ्रेश किया जा सकता है। तनाव कम करने में मददगारजब कोई व्यक्ति काम के दौरान तनाव महसूस करता है तो काम की गति अपने आप धीमी हो जाती है। इसके अलावा तनाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमारे काम के मनोबल, प्रेरणा और प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है।

जब भी तनाव महसूस करें, तो पांच मिनट का ब्रेक लेकर शरीर को स्ट्रेच कर लें और फिर गहरी सांस लें। इससे बेहतर महसूस होगा। इसके अलावा चॉकलेट या चाय के सेवन से भी तनाव कम किया जा सकता है। ब्रेक से मिलती है राहतऑफिस में काम कर रहे कर्मचारी अपनी छुट्टी के एक दिन पहले रिलैक्स होकर काम करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें खुशी होती है कि अगले दिन वो घर पर बैठकर आराम कर सकते है या दोस्तों के साथ एन्जॉय करेंगे।

वहीं अगर रोजाना काम के बीच छोटे-छोटे ब्रेक लेकर काम किया जाए तो स्ट्रेस नहीं होगा और कर्मचारी खुशी-खुशी काम करेंगे। इसके बाद खुशी से काम करने के लिए एक दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मस्कुलोस्केलेटल विकारों के खिलाफ कारगरमस्कुलोस्केलेटल विकार शरीर की मांसपेशियों, नसों या जोड़ों की चोटों से होता है।

दरअसल, देर तक काम करने के दौरान लंबे समय तक खराब मुद्रा में बैठना, खड़े होने या अजीब स्थिति में रहने से इन विकारों का खतरा बढ़ जाता है और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

छोटे ब्रेक लेने से मस्कुलोस्केलेटल विकारों के विकास की संभावना कम हो सकती है क्योंकि ब्रेक लेने से आपकी मुद्रा में सुधार हो सकता है।

********************************

 

क्या है इलेक्ट्रिक मसल्स स्टिमुलेशन (ईएमएस)? जानिए इस वर्कआउट की महत्वपूर्ण बातें

24.12.2022  (एजेंसी)  इलेक्ट्रिक मसल्स स्टिमुलेशन (ईएमएस) वर्कआउट कमजोर या ऐंठन का अनुभव कर रही मांसपेशियों को उत्तेजना देने में सहायक है। यह डीप बैक मसल्स के साथ-साथ शरीर के सभी मांसपेशियों को 95 प्रतिशत तक एक्टिव करता है। कई मशहूर हस्तियों के बीच यह एक्सरसाइज काफी लोकप्रिय है। यह बहुत कम समय तक और हफ्ते में सिर्फ एक बार ही की जाती है।

आइए आज हम आपको इस वर्कआउट के बारे में विस्तार से बताते हैं। इलेक्ट्रोड लगे सूट पहनकर होती है एक्सरराइजईएमएस एक्सरसाइज करने के लिए एक खास सूट पहनते हैं, जिसमें कई इलेक्ट्रोड होते हैं। कुछ ईएमएस स्टूडियो में इस सूट के वायरलेस होते हैं, लेकिन ज्यादातर में इलेक्ट्रोड मशीन से जुड़े होते हैं।

एक्सरसाइज को आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है, लेकिन मेडिकल कंडीशन में इस एक्सरसाइज को नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जब कोई व्यक्ति इस सूट को पहनकर एक्सरसाइज करता है तो उसके मांसपेशियों को थोड़े और हल्के बिजली के झटके जैसा महसूस होता है।

ईएमएस एक्सरसाइज करने के लिए 20 मिनट पर्याप्त ईएमएस वर्कआउट महज 15 से 20 मिनट तक कर आप इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं। कई शोधकर्ताओं का मानना है कि केवल 20 मिनट की ईएमएस एक्सरसाइज करने से 90 मिनट की इंटेंस एक्सरसाइज करने का लाभ मिल सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर नियमित रूप से स्क्वैट्स और लंग्स की एक्सरसाइज की जाए तो भी हफ्ते में एक बार 20 मिनट तक की जाने वाली ईएमएस वर्कआउट ज्यादा प्रभावी है। एक्सपर्ट की निगरानी में ही करें यह एक्सरसाइजईएमएस वर्कआउट सिर्फ उन स्टूडियो में ही किया जा सकता है जो खास इसके लिए ही डिजाइन किए गिए हैं। इसके अलावा सुरक्षा को देखते हुए इसे ईएमएस एक्सपर्ट ट्रेनर के मार्गदर्शन में ही करना चाहिए।

ईएमएस मशीनें आसानी से ऑनलाइन भी मिल जाती हैं, जिन्हें घर पर रखकर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन कोई चोट या अनहोनी से बचने के लिए इसे स्टूडियो में एक्सपर्ट के साथ ही करना चाहिए। एक अध्ययन से पता चला है कि ईएमएस स्वस्थ लोगों और एथलीट दोनों में ज्यादा ताकत बढ़ाने के लिए कारगर है।

बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि ईएमएस एक्सरसाइज फिट रहने का एक अच्छा तरीका है। हालांकि, गर्भवती महिलाएं और जिनके पास पेसमेकर है या किसी दूसरी बीमारी से जूझ रहे हैं तो उन्हें इस एक्सरसाइज को करने से बचना चाहिए।

**********************************

 

शिक्षिका को प्रताडि़त करने के आरोप में जन शिक्षक निलंबित

मुरैना ,23 दिसंबर(एजेंसी)। मध्यप्रदेश के मुरैना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एक शिक्षिका को प्रताडि़त करने के आरोप में एक जन शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार शासकीय माध्यमिक विद्यालय गड़ाजर की शिक्षिका कल्पना सूत्रकार को जन शिक्षा केन्द्र शासकीय हाईस्कूल पिपरसेवा के जनशिक्षक योगेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा गलत इरादे से मातृत्व अवकाश के समय बार-बार मोबाइल फोन लगाकर परेशान करना तथा गलत साधनों का प्रयोग करते हुये गलत भाषाशैली का प्रयोग करने के आरोप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले ने कल तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

****************************

 

अश्लील वीडियो मामला : दुबई की महिला के खिलाफ केस खारिज करने से कोर्ट का इनकार

बेंगलुरू ,23 दिसंबर(एजेंसी)। कर्नाटक हाई कोर्ट ने दुबई में रहने वाली एक महिला के खिलाफ दर्ज उस मामले को खारिज करने से इनकार कर दिया है जिसमें उसके नाम से खरीदे गए सिम कार्ड के जरिए इंटरनेट पर अश्लील वीडियो अपलोड किया गया था। 13 साल से दुबई में रह रही इस महिला ने बेंगलुरु ईस्ट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी।

न्यायमूर्ति के. नटराजन की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका खारिज कर दी और उसे जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए कहा।
पीठ ने आगे कहा कि, अपराध के लिए इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड याचिकाकर्ता के नाम से खरीदा गया था इसलिए उसका नाम शामिल किया गया, जिसका मतलब यह नहीं है कि वह दोषी है।

याचिकाकर्ता एक संदिग्ध आरोपी है और मामले में असली दोषियों तक पहुंचने के लिए उसकी जांच की जरूरत है। कोर्ट ने यह भी कहा कि मामले से अपना नाम हटवाने के लिए महिला को जांच अधिकारियों के सामने पेश होना होगा।

अदालत ने यह भी कहा कि उसे आधिकारिक रूप से प्रमाणित करना होगा कि किसी ने उसके नाम से सिम कार्ड खरीदा और इससे वास्तविक दोषियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने में मदद मिलेगी।

मोबाइल सेवा प्रदाता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 और 67 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

महिला के वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता 13 साल से दुबई में रह रही है और अगर उसकी जानकारी के बिना बेंगलुरु में उसके नाम से सिम कार्ड खरीदा गया, इसलिए वह जिम्मेदार नहीं है।

सरकारी वकील ने तर्क दिया कि जांच से सच्चाई सामने आनी चाहिए कि क्या सिम कार्ड उसकी जानकारी के बिना खरीदा गया या उसने खरीद कर दूसरे व्यक्ति को दे दिया। उन्होंने आगे कहा कि जांच जारी रहनी चाहिए।

*******************************

 

फास्ट टैग के बिना यात्रियों के लिए दोहरे टोल टैक्स को चुनौती, हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

नई दिल्ली 23 दिसंबर (आरएनएस )। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटी एंड एच) के माध्यम से उस नियम और सर्कुलर के बारे में जवाब मांगा, जिसमें कार्यात्मक फास्टैग के बिना यात्रियों को दोहरा टोल टैक्स चुकाने की आवश्यकता होती है।

मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने एक नोटिस जारी किया और सरकार को एक हलफनामा पेश करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया। मामले की सुनवाई अब 18 अप्रैल, 2023 को होगी। वकील रविंदर त्यागी ने जनहित याचिका दायर कर सरकार के नियमों और फैसलों को अनुचित, मनमाना और जनहित के खिलाफ बताया है।

याचिकाकर्ता रविंदर त्यागी ने राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) संशोधन नियम, 2020 के एक प्रावधान को रद्द करने का अनुरोध किया है। फास्टैग एक ऐसा उपकरण है जिसमें टोल भुगतान करने के लिए ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशनÓ (आईएफआईडी टैग) तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

याचिका में तर्क दिया गया है कि सरकार ने देश भर में लोगों और चीजों की आवाजाही पर तर्कहीन प्रतिबंध लगा दिया है, जिसका पीछा किए जा रहे लक्ष्य से कोई लेना-देना नहीं है।

याचिका के अनुसार, यह भी निवेदन किया गया है कि राज्य की प्रशासनिक सुविधा (ऑनलाइन तंत्र के माध्यम से टोल शुल्क के संग्रह की) भेदभाव का आधार नहीं हो सकती है। यह भी निवेदन किया गया है कि राज्य की कोई भी सुविधा नियम और आक्षेपित आदेशों/परिपत्रों/अधिसूचनाओं द्वारा लगाए गए प्रकृति के भेदभाव के लिए आधार नहीं हो सकती है।

इसमें कहा गया है कि नकद भुगतान करने वाले लोगों से दो गुना ज्यादा वसूल करने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि एनएचएआई और एमओआरटी एंड एच द्वारा यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सेवाएं समान हैं।

अधिकारियों को, कम से कम 50 प्रतिशत, टोल गेटों का 25 प्रतिशत कैश/फास्टैग और शेष केवल फास्टैग के रूप में रखना चाहिए था। यह प्रस्तुत किया जाता है कि इस पद्धति से, वर्तमान स्थिति बनाए बिना, निर्बाध यात्रा के मुद्दे को संबोधित किया गया होगा।

********************************

 

कोरोना से निपटने को लेकर केंद्र ने राज्यों को बताए 6 मंत्र

नई दिल्ली 23 दिसंबर (एजेंसी)। चीन में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 6 मंत्र बताए हैं। दरअसल, भारत में तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य सरकारों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान सावधानी बरतने, अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था पर फोकस करने की बात कही गई। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें कोरोना से निपटने के लिए 6 जरूरी उपाय बताए गए हैं।

1. केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को सलाह दी गई है कि वे जिला स्तर पर कोरोना टेस्टिंग में इजाफा कर दें। आरटी-पीसीआर और एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाने को कहा गया है।

2. इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के मामलों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। ऐसे लोगों का डेटा भी केंद्र सरकार से शेयर करने को कहा गया है। सरकार का कहना है कि ऐसे मरीजों का भी कोरोना टेस्ट किया जाना चाहिए।

3. सरकार की सलाह है कि पॉजिटिव कोरोना केसों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए जरूर भेजा जाए। इससे यह पता चल सकेगा कि भारत में किसी नए वैरिएंट ने तो दस्तक नहीं दे दी है। ऐसा होने पर उससे निपटने के उपाय किए जा सकेंगे।

4. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं आदि की उपलब्धता का पता लगाने को कहा गया है। सरकार का कहना है कि इसकी सही और तत्काल जानकारी के लिए सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर सकते हैं।

5. सरकार ने फिलहाल किसी तरह की पाबंदी की बात नहीं कही है, लेकिन कोरोना की बूस्टर डोज लेने के लिए लोगों को जागरूक करने की सलाह दी गई है।

6. राज्य सरकार को मशविरा दिया गया है कि वे मार्केट यूनियन, रेजिडेंशियल सोसयटी और नागरिक संगठनों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जाए।

*********************************

 

राज्य में सेब एवं कीवी के उत्पादन को मिशन मोड में लिया जाए : सीएम

देहरादून ,23 दिसंबर(एजेंसी) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य में सेब एवं कीवी के उत्पादन को मिशन मोड में लिया जाए। इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाए। इनके उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। राज्य में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) की मजबूती पर विशेष ध्यान देने के साथ ही पैक्स को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक पैक्स के लिए नोडल अधिकारी बनाये जाएं। प्राकृतिक खेती कलस्टर एप्रोच को बढ़ावा देते हुए सहकारिता को प्राकृतिक कृषि से जोडऩे के प्रयास किये जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मिलेट उत्पादन को बढ़ावा देकर अपने इन स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा देना होगा। सहकारिता से जुड़े लोगों को समय-समय पर प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं संगोष्ठियों का आयोजन किया जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ध्वजवाहक योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें। बेस्ट प्रैक्टिस के रूप में विद्यार्थी क्रेडिट योजना एवं पैक्स के माध्यम से गठित स्वयं सहायता समूहों को लाभान्वित किये जाने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा जो योजना बनाई जा रही है, उसकी कार्यवाही शीघ्र की जाए। दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे से महिला सशक्तीकरण एवं किसानों की आय बढ़ाने में यह योजना काफी कारगर साबित होगी। इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को 05 लाख रूपये तक ब्याज रहित ऋण दिया जा रहा है। कृषि कार्यों के लिए 01 लाख एवं कृषियेत्तर कार्यों के लिए इस योजना के तहत 03 लाख रूपये तक ब्याज रहित ऋण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम सौर स्वरोजगार योजना को बढ़ावा देने के लिए कार्यों में और तेजी लाई जाए।

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के तहत राज्य के पशुपालकों को सायलेज वितरण किया जा रहा है। यह योजना काफी अच्छी चल रही है। केन्द्र सरकार से भी इस योजना में राज्य को पुरस्कृत किया जा रहा है। राज्य में 670 में से 660 पैक्स के कम्प्यूटरीकरण का कार्य किया जा चुका है। इसमें उत्तराखण्ड और तेलंगाना अग्रणी राज्य हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 13 कॉपरेटिव विलेज बनाने पर भी कार्य किया जा रहा है।

सचिव सहकारिता बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 90230 लाभार्थियों को 624.84 करोड़ का ब्याज रहित ऋण दिया जा चुका है। अक्टूबर 2017 में योजना के शुभारंभ से अभी तक 07 लाख से अधिक लाभार्थियों एवं 4347 स्वयं सहायता समूहों को 4050.44 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। मोटर साइकिल टैक्सी योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 116 लाभार्थियों को 136.97 लाख का ऋण दिया गया। “राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना’ के अन्तर्गत ‘सहकारी सामूहिक खेती’ के माध्यम से क्षेत्रवार विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। राज्य के समस्त जिला सहकारी बैंकों की कुल 22 मोबाइल वैन द्वारा अपने समस्त खाताधारकों को सुलभ बैंकिंग सुविधा प्रदान करा रहे हैं। प्रदेश की महिलाओं को विशेष बैंकिंग सेवायें उपलब्ध कराने हेतु समस्त जनपदों के कुल 10 जिला सहकारी बैंकों के माध्यम से महिला शाखा का सफल संचालन किया जा रहा है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, रजिस्ट्रार सहकारिता आलोक कुमार पाण्डेय एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

************************************

 

मोदी कैबिनेट का फैसला : सैन्य बलों के लिए ओआरओपी में संशोधन, 81.3 करोड़ गरीबों को एक साल तक मिलेगा मुफ्त राशन

नई दिल्ली ,23 दिसंबर(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने बैठक के बाद कई अहम फैसले किए। इसमें सैन्य बलों के लिए वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) और गरीबों के लिए फ्री राशन शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक बैठक में सैन्य बलों के लिए ओआरओपी में संशोधन कर दिया गया है। इसी के साथ सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत 81.3 करोड़ गरीबों को एक साल तक मुफ्त राशन देने का फैसला किया है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 1.7.2014 के बाद हुए सेवानिवृत्त हुए सुरक्षा कर्मियों को मिलाकर ओआरओपी के लाभार्थियों की संख्या 25,13,002 पर पहुंच गई है। 1.4.2014 से पहले यह संख्या 20,60,220 थी। इससे सरकार पर अतिरिक्त भार 8,450 करोड़ रुपए का पड़ेगा। जिन रक्षा कार्मिकों ने 1.7.2014 के बाद अपनी इच्छा से सेवानिवृत्त लिया है उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 81.3 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज का वितरण एक साल तक करने का फैसला किया।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को मुफ्त राशन देने पर करीब दो लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी, इसका बोझ केंद्र सरकार उठाएगी।

***********************************

 

महिला सशक्तिकरण की आवाज बुलंद करती फिल्म ‘अनोखी-द जर्नी ऑफ अ वुमन’

फिल्म समीक्षा

*अनोखी – द जर्नी ऑफ अ वुमन’

*कलाकार : राहुल रॉय, कशिश दुग्गल, कल्पना शाह, जरीना वहाब, राजू खेर, पुष्पा वर्मा, अमायरा भारद्वाज, केशु राहुल, बृजेश कुमारार, मनीष चतुर्वेदी, रूपा सिंह, ओम कपूर, पूजा वर्मा, प्रिया सिंह, मास्टर अभिनव और बेबी पूजा।

* बैनर : परम मां विंध्यवासिनी फिल्म्स

*कथा, परिकल्पना और निर्माता : बी बी के सिन्हा

*निर्देशक: संजय कुमार सिन्हा *छायाकार: शानू सिन्हा *पटकथा और संवाद लेखक: जितेंद्र सुमन *गीतकार: कुकू प्रभाष, फरीद साबरी, विवेक बख्शी, राजेश मिश्रा *संगीतकार : अमन श्लोक *कोरियोग्राफर : पप्पू खन्ना, *संपादक : गोविंद दुबे *सह-निर्मात्री : रेणु सिन्हा

*वितरक : परम मां विंध्यवासिनी फिल्म्स द्वारा दोस्ती फिल्म्स एंटरटेनमेंट के सौजन्य से।

*प्रदर्शन तिथि : 23.12. 2023

*रेटिंग : 3.5/5

महिला सशक्तिकरण की आवाज बुलंद करती फिल्म ‘अनोखी-द जर्नी ऑफ अ वुमन’ समाज में गिरते पारिवारिक मूल्यों, आत्मीय संबंधों पर चिंता व्यक्त करती मार्मिक कहानी बनकर उभरी है। इस फिल्म के सभी कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं के साथ पूरी ईमानदारी से न्याय किया है. निर्देशक संजय कुमार सिन्हा ने अपनी निर्देशन क्षमता का परिचय दिया है।

प्रस्तुतिकरण की सराहना की जा सकती है। यह अलग बात है कि फिल्म का टेम्पू तेज न होने के कारण दर्शकों की एकाग्रता बिखरती है लेकिन जिज्ञासा बनी रहती है। फिल्म के गीत संगीत पर गौर करें तो औसतन ठीक ही है।

चुनौतियों के बीच संघर्ष करती एक महिला की कहानी बयां करती यह फिल्म ‘बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ’ श्लोगन का समर्थन करती नजर आती है और साथ ही वृद्धाश्रमों और अनाथालयों पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर देती है। कुल मिलाकर देखने लायक इमोशनल फिल्म है ‘अनोखी – द जर्नी ऑफ अ वुमन’ ।

* समीक्षक : काली दास पाण्डेय

********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज रचनात्मक ऊर्जा से भरा महसूस करेंगे। आप जिस काम को काफी दिनों से टाल रहे हैं, उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये भी समय मिलेगा। मित्रों और परिवारजनों के साथ पर्यटन स्थल पर जाने का या घर पर सभी को समय देने का आनंद प्राप्त होगा। आज समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

स्वभाव में उग्रता और वाणी में संयम रखें। शारीरिक शिथिलता और मानसिक चिंता से आपका मन व्यग्र रहेगा। छात्र आज जिस भी काम को पूरे मन से करेंगे, सफलता जरूर मिलेगी। विवाहित आज पार्टनर की उपलब्धियों से बेहद खुश होंगे। दूरस्थ शिक्षा से जुड़े छात्रों को आज कोई बड़ी सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपको व्यापार-सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा। उगाही, प्रवास, आय आदि के लिए अच्छा दिन है। सरकार तथा मित्रों, सम्बंधियो से लाभ होगा। उनसे भेंट-उपहार मिलने से आनंद होगा। लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। डाक्टर की सलाह अवश्य लें। शाम होने तक सेहत में सुधार होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज कारोबार में स्थिति अच्छी रहेगी। आज आप बेहतर मुनाफा ले पाएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति पहले बेहतर होगी। आज सामाजिक कार्यों में बड़ा योगदान देंगे। इससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी। राजकीय सहयोग से काम आसान होंगे। छात्र पढ़ाई से विचलित हो सकते हैं। स्वास्थ्य के विषय में आज विशेष ध्यान देना पड़ेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपका आज का दिन मिश्र फलदायी है। शारीरिक रूप से आपको अस्वस्थता का अनुभव होगा। फिर भी आप मानसिकरूप से स्वस्थ रहेंगे। शरीर में स्फूर्ति कम रहने के कारण कार्य करने का उत्साह कम रहेगा। अचानक आए अप्रत्याशित खर्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आप व्यवस्थित रूप से आर्थिक योजना बना सकेंगे। आपकी सृजनात्मक शक्ति आज श्रेष्ठ रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे। आज कोई व्यक्ति आपके करियर को नई दिशा देने में मददगार साबित होगा। आज किसी भी काम में अतिरेक या उत्साह से बचें।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। वाक्माधुर्य से आप अपना निर्धारित कार्य कर सकेंगे। आरोग्य अच्छा रहेगा। आज आपके अंदर नई उर्जा का संचार होगा। आज आप अपनी बुद्धि और कौशल से बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकाल लेंगे। आज आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन सुख-शांतिपूर्वक बीतेगा। अपने सहोदर के साथ सम्बंधों में निकटता का अनुभव आप करेंगे, उनका साथ भी आपको मिलेगा। आज किस्मत आपका पूरा साथ देगी। आज आपकी पदोन्नति पर मुहर भी लग जायेगी। छात्र आज किसी नये कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज परिवार में किसी से चल रहा मन-मुटाव खत्म हो जायेगा। आज आप दूसरों से बात करते वक्त संतुलित विचार रखें। किसी के बारे में चर्चा करना आपको हानि पहुंचा सकता है। संतान पक्ष की सफलता आज आपकी खुशियों को दोगुना कर देगी। आज आपके कष्ट दूर होंगे।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। कारोबार में धनलाभ का योग बन रहा है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आज आपके कामों को असफल करने के शत्रु पक्ष के प्रयास असफल रहेंगे। आप आसानी से अपने काम पूरे कर लेंगे। इस राशि के लोग आज किसी नये बिजनेस में निवेश करेंगे तो लाभ अवश्य होगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपका आज का दिन आनंदपूर्वक बीतेगा। मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आज आपके सीधेपन का दूसरे फायदा उठा सकते हैं। आज ऑफिस में काम का बोझ बढ़ सकता है। सीनियर्स का दबाव रहेगा। आज अधूरे कार्य पूर्ण होंगे।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज धन लाभ का योग है। ऑफिस में आज आपके काम से बॉस खुश रहेंगे। लवमेट के लिये आज का दिन काफी अच्छा है। आज आपका आकर्षक व्यक्तित्व सभी को आकर्षित करेगा। आज आपको मन में आए नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं।

****************************************

 

रातों-रात अमीर बनी महिला : बच्चों के खाने के लिए मांगे 500, लोगों ने दे दिए 51 लाख रुपए

नई दिल्ली ,23 दिसंबर(एजेंसी)। केरल में एक महिला रातों-रात अमीर बन गई। दरअसल, वह अपने तीन बच्चों के लिए भोजन के लिए भटक रही थी इसलिए उसने उनके टीचर से मदद की गुहार लगाई। पलक्कड़ की रहने वाली सुभद्रा ने अपने बड़े बेटे के टीचर से खाने के लिए कुछ पैसे मांगे। महिला की हालत देखकर शिक्षक ने कुछ पैसे दिए, लेकिन उन्होंने प्रण लिया कि वह उसके पूरे परिवार की स्थिति सुधारने का प्रयास करेगी। सुभद्रा ने अगस्त में अपने पति को खो दिया था। अपने पति के जाने के बाद से आर्थिक रूप से तंग हो गई थी।

शिक्षिका गिरिजा ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लोगों से मदद मांगी, लेकिन गिरिजा को भी नहीं पता था कि इतना बड़ा चमत्कार हो जाएगा। शिक्षिका ने सोशल मीडिया के जरिए क्राउडफंडिंग अभियान चलाकर लाखों रुपए जुटाए। गिरिजा ने पोस्ट में सुभद्रा के बैंक खाते का डिटेल्स भी शेयर किया था। टीचर की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद महज दो दिन के अंदर सुभद्रा के खाते में 51 लाख रुपये पहुंच गए।

सुभद्रा ने टीचर गिरिजा से मात्र 500 रुपय की मदद मांगी थी, गिरिजा ने एक हजार रुपये दिए थे लेकिन सुभद्रा की भगवान ने भी सुन ली। टीचर ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे नहीं पता कि आप सभी का आभार कैसे करूं।

**********************************

 

Exit mobile version