सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में तीसरी बार महिला न्यायाधीशों की पीठ गठित

*वैवाहिक विवाद, जमानत मामलों से जुड़ी स्थानांतरण याचिकाओं पर करेगी सुनवाई*

नयी दिल्ली,01 दिसंबर (एजेंसी)। भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने वैवाहिक विवाद और जमानत के मामलों से जुड़ी स्थानांतरण याचिकाओं पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी वाली पूरी तरह महिला न्यायाधीशों की एक पीठ गठित की। उच्चतम न्यायालय के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब पूरी तरह महिला न्यायाधीशों वाली पीठ का गठन किया गया है।

दो न्यायाधीशों वाली पीठ अभी शीर्ष न्यायालय की अदालत संख्या 11 में बैठ रही है। पीठ के समक्ष 32 मामले सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें से वैवाहिक विवाद और जमानत वाली 10’0 स्थानांतरण याचिकाएं हैं।स्थानांतरण याचिका ऐसी याचिका होती है, जिनमें किसी मामले को राज्य एजेंसियों से केंद्रीय एजेंसी या किसी उच्च न्यायालय ने दूसरे उच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय से उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया जाता है।

सबसे पहले पूरी तरह से महिला पीठ का गठन 2013 में किया गया था। इसके बाद 2018 में न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की पीठ का गठन किया गया था। अभी उच्चतम न्यायालय में तीन महिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति हिमा कोहली, न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी हैं।

******************************

 

सारण में भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

छपरा 01 Dec, (एजेंसी): बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

उत्पाद विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि बुधवार की देर रात दो ट्रक के माध्यम से पंजाब और हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की खेप रिविलगंज थाना क्षेत्र से होकर जाने वाली है। इस सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने रिविलगंज थाना पुलिस की सहायता से वाहन जांच प्रारंभ कर दिया।इस दौरान दो ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी।

सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब बिहार के समस्तीपुर ले जायी जा रही थी।

************************************

 

नार्को टेस्ट में आफताब से पूछे गए 35 सवाल, बताया कहां फेंकें श्रद्धा के कपड़े और मोबाइल

नई दिल्ली 01 Dec, (एजेंसी): दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की जघन्य हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के नार्को टेस्ट की प्रक्रिया गुरुवार सुबह शुरू हुई। अंबेडकर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद फोरेंसिक के मनोवैज्ञानिकों की टीम ने उससे करीब 35 सवाल पूछे। लगभग सभी सवालों के उसके जवाब संतोषजनक आए हैं।

करीब दो घंटे चले इस टेस्ट के बाद फोरेंसिक टीम ने पुलिस को सफलता की रिपोर्ट दी है। टीम ने मौखिक तौर पर कुछ जानकारियां भी दी है। इसमें बताया है कि आफताब ने ना केवल श्रद्धा के कत्ल की वारदात को कबूल किया है, बल्कि उसने उन सात हथियारों के बारे में भी जानकारी दी है जिनसे उसने शव के 35 टुकड़े किए थे।

साथ ही उसने बताया है कि इन हथियारों को उसने कहां फेंका है। आरोपी ने नार्को टेस्ट के दौरान बताया कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या कर दी थी। उसने मनोवैज्ञानिकों की टीम के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि उसने श्रद्धा के मोबाइल फोन ओर कपड़े कहां फेंके हैं। पुलिस के मुताबिक इसकी फाइनल रिपोर्ट आधिकारिक तौर पर दो दिन बाद ही मिल सकेगी।

रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में मंगलवार को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म हुआ था जिसमें वह अपना गुनाह कबूल कर चुका है। एफएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट अब पूरा हो गया है और विस्तृत रिपोर्ट एक या दो दिन में दिल्ली पुलिस के साथ साझा की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि इस मामले में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट अनिवार्य है, क्योंकि पूछताछ के दौरान आफताब पूछताछकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

श्रद्धा और आफताब की मुलाकात 2018 में डेटिंग ऐप ‘बंबल’ के जरिए हुई थी। वे 8 मई को दिल्ली आए थे और 15 मई को छतरपुर इलाके में शिफ्ट हो गए थे। 18 मई को, आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या कर दी और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और 18 दिनों की अवधि में शरीर के अंगों को विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया।

*********************************

 

जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, वह मुझे रावण कह रहे हैंः मोदी

सूरत 01 Dec, (एजेंसी)- वीरवार को कलोल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और औकात, हिटलर, रावण जैसे बयानों को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस में गाली देने का कंपीटीशन चल रहा है। कोई मुझे हिटलर तो कोई रावण कहता है। पीएम मोदी ने कहा कि एक परिवार को खुश रखने के लिए खरगे ने मुझे रावण कहा।

पीएम मोदी ने कहा कि जो कभी भगवान राम के अस्तित्व में विश्वास नहीं करते थे, वे अब रामायण से ‘रावण’ ले आए हैं और, मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने कभी पश्चाताप नहीं किया, मेरे लिए इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करने के बाद माफी मांगने की बात तो भूल ही जाइए। बता दें कि खरगे ने सोमवार रात अहमदाबाद शहर के बेहरामपुरा इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से उनका चेहरा देखकर वोट करने के लिए कहते हैं। उन्होंने कहा था, ‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा, ”साल 2014 से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि भारत मोबाइल की दुनिया में इतनी बड़ी क्रांति कर सकता है। 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा था, तब वहां मोबाइल फोन बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, आज 200 से ज्यादा हैं। अब हम दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता देश के रूप में उभरे हैं।”

********************************

 

HC का बड़ा फैसला, अब 15 साल की मुस्लिम लड़की अपनी पसंद के लड़के से कर सकती है शादी

रांची 01 Dec, (एजेंसी): झारखंड हाईकोर्ट ने मुस्लिम पर्सनल लॉ का हवाला देते हुए अपने एक फैसले में कहा है कि 15 साल या इससे ज्यादा उम्र की मुस्लिम लड़कियों को अपने अभिभावकों की दखलअंदाजी के बिना अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने की आजादी है। अदालत ने अपने समुदाय की 15 साल की लड़की से शादी करने वाले एक मुस्लिम युवक के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आपराधिक कार्यवाही को रद्द करते हुए यह बात कही। प्राथमिकी में बिहार के नवादा निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद सोनू पर झारखंड के जमशेदपुर के जुगसलाई की 15 वर्षीय मुस्लिम लड़की को शादी के लिए बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने का आरोप लगा था।

लड़की के पिता द्वारा दायर की गई प्राथमिकी के आधार पर आपराधिक कार्यवाही को सोनू ने अदालत में चुनौती दी और झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। हालांकि, सुनवाई के दौरान लड़की के पिता ने कहा कि वह इस शादी के खिलाफ नहीं हैं। अपनी बेटी के लिए ‘एक उपयुक्त शौहर की तलाश पूरी करने के लिए’ अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए, लड़की के पिता ने अदालत में कहा कि उन्होंने ‘कुछ गलतफहमी के कारण’ मोहम्मद सोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। दरअसल, लड़की के परिवार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने भी कोर्ट को बताया कि दोनों परिवारों ने शादी को स्वीकार कर लिया है।

दोनों पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस एस।के। द्विवेदी की एकल पीठ ने सोनू के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी और उसके आधार पर शुरू हुई आपराधिक कार्यवाही रद्द करने का आदेश दिया। लड़की के पिता ने सोनू के खिलाफ आईपीसी की धारा 366A और 120B के तहत FIR दर्ज कराई थी। उच्च न्यायालय ने बुधवार को दिए अपने फैसले में कहा कि मुस्लिम लड़कियों के विवाह से संबंधित मामले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा शासित होते हैं। इस विशेष मामले के संदर्भ में अदालत द्वारा यह जोड़ा गया कि लड़की की उम्र 15 वर्ष है और मुस्लिम पर्सनल लॉ के मुताबिक वह अपनी पसंद के व्यक्ति के साथ शादी करने के लिए स्वतंत्र है।

***********************************

 

8वीं फेल कबाड़ी ने 71 लोगों से ठगे दो करोड़ रुपए, लड़की बनकर करता था ये हरकतें

सोनीपत 01 Dec, (एजेंसी)- आठवीं फेल कबाड़ी ने 71 लोगों से करीब 2 करोड़ रूपए की ठगी कर ली। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। युवक लोगों से पैसे ठगने के लिए लड़की बन जाता था और अश्लील चैट करके लोगों को अपने जाल में फसाता था। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के जिला दौसा के गांव कोट के रहने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि गोहाना के रहने वाला एक युवक ने शिकायत दी थी कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उसने फेसबुक पर एक युवती की तरफ से मिली मित्रता का आग्रह स्वीकार कर लिया था। उसके बाद फेसबुक पर मैसेज होने लगे। युवती ने उसको एक दिन व्हाट्सएप पर मैसेज करने का झांसा दिया। व्हाटसएप पर अश्लील संवाद करके उसने युवक से कपड़े उतारकर वीडियो कॉल करने को कहा। युवक के वीडियो कॉल करते ही आरोपी ने दूसरी ओर से अश्लील वीडियो चला दी और युवक की उसके साथ में दूसरे मोबाइल से वीडियो बना ली। उसके बाद युवक को उसकी अश्लील वीडियो भेजकर उसको वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाने लगा। उससे 21 हजार रुपये की मांग की गई। जिस पर युवक ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया गया।

पुलिस को इस मामले में आरोपी की काफी देर से तालाश थी। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि टीम ने मामले में जांच करते हुए पता लगा कि आरोपी राजस्थान का रहने वाला है। जिस पर राजस्थान जिला दौसा के गांव कोट निवासी अशफाक को गिरफ्तार कर लिया।

लड़के से बनता था लड़की और फिर ठगी

अशफाक ने पुलिस को बताया कि वह आठवीं फेल हैं और कबाड़ी का काम करता है। वह खुद ही लड़की बनकर मैसेज करता था। उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस को उसके मोबाइल ने कई लोगों की अश्लील वीडियो बरामद की हैं। उसने 27 लोगों की वीडियो बनाकर पैसे ऐंठने की बात कुबूल की है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अब तक पता लगा कि वह 71 लोगों को शिकार बनाकर दो करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है। 44 लोगों को ओएलएक्स पर फौजी बनकर सस्ते में सामान की बिक्री करने के नाम पर ठगी की। फिलहाल पुलिस और जानकारी जुटाने में जुटी है।

*************************************

बहन बेटियों को नहीं गुंडों का डर, यूपी को किया दंगामुक्त

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2022/12/Untitled-video-Made-with-Clipchamp-1-1.mp3?_=1

*मेरठ में बोले सीएम योगी*

मेरठ ,30 नवंबर (एजेंसी)। बाबा औघरनाथ की धरा को नमन करता हूं। बाबा औघडऩाथ की कृपा से मेरठ ने पहचान बनाई है। हस्तिनापुर में ही भारत का इतिहास रचा गया था। आजादी के दौरान इतिहास बनाने वाली धरती है मेरठ। इसके हस्तशिल ने देश को पहचान दिलाई है। मेरठ अब हब बन चुका है। एक महीने में ही दूसरी बार मेरठ आया था। दुनिया की आधुनिकतम सुविधाएं मेरठ को मिल रही हैं। अब 45 मिनट में दिल्ली पहुंच सकते हैं। बुलंदशहर, बागपत की दूरी कम की। राजधानी से भी दूरी कम होने जा रही है। देश की पहली रैपिड रेल मेरठ को मिली।

अच्छे लोग को चुनेंगे तो अच्छे परिणाम आएंगे। खेल में दुनिया में मेरठ का नाम हो रहा है। राज्य से नक्सलवाद और आतंकवाद खत्म हुआ। यूपी दंगा मुक्त हो गया है।

महिलाओं को मिली सुरक्षा

पहले बहन बेटियों को स्कूल जाने में दिक्कत थी। अब बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकते। अब अपराधी गले में तख्ती लेकर घूम रहे हैं। इस चौराहे पर महिला से छेड़छाड़ तो अगले तक ढेर हो जाएगा

मेरठ स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है। आइटीएमएस दिया है। यह सुरक्षा से जुड़ेगा। मेरठ में निवेश का आह्वान करने आया हूं। अब स्थानीय सरकार भी जरूरी है। क्योंकि तमाम अनुमति स्थानीय सरकार से लेनी होती है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट लखनऊ में आएं। इंसेंटिव भी मिलेगा ऑटोमेटिक तरीके से। कार्यालय का चक्कर खत्म।

डबल इंजन की सरकार ने डबल राशन दिया

पीएम स्व निधि योजना से ठेली रेहड़ी वाले को भी आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। आवास दे रहे हैं। उन्हें बिना ब्याज लोन भी दे रहे हैं। टैबलेट और स्मार्ट फोन दे रहे हैं। यूथ स्मार्ट हो रहा है हर गरीब के संकट के समय सरकार खड़ी है। डबल इंजन की सरकार ने डबल राशन दिया। स्थानीय निकाय के प्रबुद्धजन जानें कि काम कराया किसने। अगर नगर निगम में भाजपा के जनप्रतिनिधि का बोर्ड होता तो विकास तेजी से होता।

******************************

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन अच्छा रहेगा। राजकाज में संघर्ष होगा। दैनिक रोजगार में प्रगति होगी। मन प्रसन्न होगा। कारोबार से लाभ होगा। आज धार्मिक कार्य सम्पन्न होगा। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। मान सम्मान में बढोतरी होगी। मित्र से मिलाप होगा। सुखद समाचार मिलेंगे। जीवनसाथी के प्रति त्यागभावना जागृत होगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज का दिन सामान्य रहेगा। दूर-समीप की यात्रा बनेगी। परिवार पर व्यय होगा। मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। दायित्व का निर्वाह होगा। राजकाज में सफलता मिलेगी। पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में सहयोग मिलेगा। संतान द्वारा सहयोग मिलेगा। प्रतियोगिता में विजय होगी। शत्रु परास्त होंगे।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

परिवार में सामंजस्य बनेगा। संतान सुख मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे। शिक्षा में प्रगति और निर्माण कार्य में बाधा आयेगी। अधिकारी से विवाद हो सकता है। धन में कठिनाई आयेगी। पारिवारिक समस्याएं आयेंगी। निर्माण में प्रगति होगी। भौतिक सुखों पर धन खर्च होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

शारीरिक स्वास्थ्य में कमी आएगी। मानसिक तनाव अधिक होगा। व्यय अधिक होगा। दूर-समीप की यात्रा होगी। शारीरिक स्वास्थ्य में कमी आयेगी। मानसिक तनाव अधिक होगा। व्यय अधिक होगा। दूर-समीप की यात्रा होगी। साझेदारी से लाभ होगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

कुटुम्बजनों में प्रसन्नता रहेगी। धन का लाभ होगा। समस्या का समाधान होगा। मानसिक शांति मिलेगी। कार्य में विजय प्राप्त होगी। पारिवारिक समस्याएं आयेंगी लेकिन जीवन साथी की त्यागभावना से संतुष्टि मिलेगी। पराक्रम में वृद्धि होगी। संतान का सहयोग मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे। राजकाज में सफलता मिलेगी।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

धन का लाभ होगा। नौकरी में उन्नति होगी। समस्या का समाधान होगा। व्यापार में विस्तार होगा। दाम्पत्य सुख की प्राप्ति होगी। दैनिक दिनचर्या अच्छी रहेगी। कार्यों में प्रगति होगी। धन का लाभ मिलेगा। राजकाज में सफलता मिलेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

धन का लाभ होगा। कारोबार में विस्तार और लाभ होगा। संतान का सहयोग मिलेगा। धर्म कार्य सम्पन्न होंगे। पराक्रम में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खर्च अधिक होगा। दूर-समीप की यात्रा होगी। पराक्रम में वृद्धि होगी। घरेलू समस्या आयेगी।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

कारोबार में सहयोग मिलेगा। कठिनाइयां दूर होगी। योजना का विस्तार होगा। शिक्षा पर धन खर्च होगा। धन का लाभ होगा। समस्या का समाधान होगा। परिवार की समस्या रहेगी। प्रतिष्ठा का लाभ होगा। शत्रु पर विजय प्राप्त होगी।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

व्यापार में लाभ होगा। शिक्षा में लाभ मिलेगा। उदर-विकार होगा। कठिन परिश्रम करना पडेगा। धन का लाभ मिलेगा। धन का लाभ मिलेगा। परिवारिक समस्याएं रहेंगी। राजकाज में संघर्ष होगा। मान-सम्मान का ध्यान रखें।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

गुप्त शत्रु से हानि हो सकती है। मानसिक परेशानी रहेगी। उदर-विकार होगा। दैनिक रोजगार सामान्य रहेंगे। पत्नी के स्वास्थ्य में कष्ट रहेगा। दैनिक कार्य में बाधाएं आयेंगी। मानसिक अशांति रहेगी। राजकाज में विलम्ब होगा। निर्माण में प्रगति होगी।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

व्यय अधिक होगा। कारोबार से आर्थिक लाभ पहले से बढेगा। राजकाज में वृद्धि होगी। शिक्षा में लाभ मिलेगा। धन का लाभ होगा। अपव्यय रहेगा। यात्रा में कष्ट रहेगा। शत्रु पर विजय प्राप्त होगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

धन का लाभ मिलेगा। व्यापार में विस्तार होगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा। संतान सुख मिलेगा। नई योजनाएं बनेंगी। कार्य में उत्साह रहेगा। राजनीतिक लाभ मिलेगा। धन का लाभ होगा। घरेलू समस्याएं आयेंगी।

****************************

 

Exit mobile version