कर्नाटक चुनाव से पहले खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी ने अपनी पार्टी लॉन्च की

बेंगलुरु ,25 दिसंबर(एजेंसी। खनन कारोबारी और पूर्व भाजपा नेता गली जनार्दन रेड्डी ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर जारी सस्पेंस को खत्म करते हुए रविवार को अपनी राजनीतिक पार्टी कल्याण राज्य प्रगति पक्ष लॉन्च की है। जनार्दन रेड्डी ने इस कदम को एक नया राजनीतिक प्रकरण बताते हुए कहा कि उनकी योजना कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के लोगों की सेवा करने की है, जिसमें राज्य के सात जिले शामिल हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की सत्ता में वापसी की योजनाओं पर विकास का गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के लिए राज्य के लोगों को विभाजित करके लाभ प्राप्त करना संभव नहीं है क्योंकि लोग हमेशा एकजुट रहे हैं।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 की पहली छमाही में होने हैं। संभावना जातई जा रही है कि चुनाव के अप्रैल-मई में होने की संभावना है। बेल्लारी क्षेत्र में भाजपा के शानदार प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रेड्डी ने कहा कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में गंगावती निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी जनार्दन रेड्डी के खनन घोटाले में फंसने के बाद से दूरी बनाए हुए है। रेड्डी को जेल भी हुई और उनके गृह जिले बल्लारी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

राजनीतिक ऑब्जर्वर का मानना है कि जनार्दन रेड्डी के अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने से कम से कम 20 विधानसभा सीटों पर भाजपा के जीतने की संभावना कम हो गई है।

********************************

 

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में नियंत्रण रेखा के पास भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर ,25 दिसंबर(एजेंसी)।  सेना ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में तलाशी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। बारामूला शहर में सेना के 19 इन्फैंट्री डिवीजन के मुख्यालय में एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीओसी मेजर जनरल, अजय चंदपुरिया ने कहा कि सैन्य खुफिया और केंद्रीय एजेंसियों से खुफिया जानकारी के आधार पर मस्जिद नाला क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। यह क्षेत्र नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब हथलंगा गांव का है, जहां भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

जीओसी ने कहा, इलाके में घर हैं। हमारे ऑपरेशन को ऑप्टिकल इंटेलिजेंस से मदद मिली।

तलाशी अभियान में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ, जिसमें 24 मैगजीन और 560 जिंदा कारतूस के साथ आठ एके सीरीज राइफल, 24 मैगजीन और 244 जिंदा राउंड के साथ 12 चाइनीज हैंड ग्रेनेड, नौ चाइनीज हैंड ग्रेनेड और पांच पाकिस्तानी हथगोले शामिल थे।

दिलचस्प बात यह है कि बरामद किए गए 81 गुब्बारों पर आई लव पाकिस्तान लिखा हुआ था, जिस पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ था। पाकिस्तानी निशान वाले पांच बोरे भी मिले हैं।

एसएसपी बारामुला, रईस मुहम्मद भट ने कहा कि गुब्बारे, जो आम तौर पर जम्मू की तरफ अधिक बार भेजे जाते हैं, पहली बार घाटी की तरफ भेजे गए हैं। यह शायद कुछ प्रचार को फिर से भड़काने के एक तरह के प्रयास की ओर इशारा करता है।

*********************************

 

मेट्रो स्टेशन पर ड्रोन गिरने से मचा हड़कंप, बंद करनी पड़ी सेवा

नई दिल्ली ,25 दिसंबर(एजेंसी)। दिल्ली में रविवार को मेट्रो की मैजंटा ट्रैक पर कार्गो ड्रोन गिरा पाया गया। इस दौरान मेट्रो को आधे घंटे के लिए बंद रखा गया। वीकेंड के साथ क्रिसमस पर स्टेशन पर लोगों का हुजूम इक्_ा हो गया व लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग और बॉटेनिकल गार्डन के बीच सर्विस को आधे घंटे तक बंद रखा गया। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर सर्विस को रोके जाने की जानकारी दी। हालांकि, बाद में जांच के बाद इस रूट पर ट्रेन सर्विस को बहाल कर दिया गया।

दिल्ली मेट्रो की तरफ से ट्वीट में बताया कि सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग से बॉटेनिकल गार्डन तक मैजेंटा लाइन अपडेट सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। अन्य लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं और ब्योरे की प्रतीक्षा है। दिल्ली मेट्रो की तरफ से यह ट्वीट किया। डीसीपी मेट्रो जे मणि ने बताया कि हमें दोपहर करीब 2.35 बजे फोन आया कि जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर एक ड्रोन मिला है।

मेट्रो ट्रेन के ट्रैक पर ड्रोन गिरने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई सूचना के बाद पुलिस, डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची तो वहां दवा का एक पैकेट मिला। ड्रोन मेडिकल सप्लाई लेकर जा रहा है। ड्रोन नोएडा की एक कंपनी का है, जो इसके जरिए दवाओं की सप्लाई करती है।

*****************************

 

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने शहीद निर्मल महतो की जयंती पर जमशेदपुर के उलियान स्थित उनकी प्रतिमा पर  माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

 *मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड अलग राज्य आंदोलन के वीर- शहीदों को पूरा सम्मान

और अधिकार देने के लिए सरकार कृत संकल्पित।*

*शहीद निर्मल महतो ने अपनी नेतृत्व क्षमता से झारखंड अलग राज्य आंदोलन को ताकत और धार दी थी*

*शोषितों , वंचितों गरीबों और जरूरतमंदों के हक और अधिकार के लिए बुलंद करें अपनी आवाज*

शहीदों के अरमानों और सपनों के अनुकूल  बना रहे झारखंड  – श्री हेमन्त सोरेन,मुख्यमंत्री

कदमा, जमशेदपुर, 25.12.2022 (FJ) –  मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि वीर शहीद निर्मल महतो की  जयंती पर आज पूरा राज्य उन्हें याद और नमन कर रहा है। वे झारखंड अलग राज्य आंदोलन के प्रणेता थे।

उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता से झारखंड अलग राज्य  आंदोलन और संघर्ष को ताकत और धार दी थी । इस खातिर उन्होंने अपनी कुर्बानी दे दी। झारखंड अलग राज्य आंदोलन में उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकते हैं। हमें उनके सपनों और बताए गए पद चिन्हों पर चलकर  झारखण्ड का नवनिर्माण करना है ।

मुख्यमंत्री आज वीर शहीद निर्मल महतो के 72वें जन्मदिन के अवसर पर जमशेदपुर के कदमा, उलियान स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । मुख्यमंत्री ने  इस अवसर पर उनके आवास स्थितओ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया और परिजनों से मुलाकात की।

 झारखंड राज्य के लिए कई वीरों ने शहादत दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय गुरुजी के नेतृत्व में झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कई वीरों ने अपने शहादत दी थी। आज हम उन शहीदों के सपनों के झारखंड का निर्माण करने का काम कर रहें हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग राज्य आंदोलन के वीर- शहीदों को पूरा सम्मान और अधिकार देने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। शहीदों के परिजनों/ आश्रितों को पेंशन के साथ नौकरियों में क्षैतिज आरक्षण समेत कई अन्य सुविधाएं देने का निर्णय लिया है।

हर वर्ग और तबके के उत्थान और विकास के लिए कल्याणकारी योजनाएं

यहाँ के आदिवासी, दलित, पिछड़े, गरीब, किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें आच्छादित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार हमारे राज्य के आंदोलनकारियों ने सामंतवाद के खिलाफ आंदोलन कर अपने बातों को रखा, उसी प्रकार आज हमें वंचितों, शोषितों, असहाय, गरीब एवं समाज के पिछड़े वर्ग के हक अधिकार के लिए अपने आवाज को बुलंद करना है।

इस अवसर पर मंत्री, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग श्री  चम्पाई सोरेन, मंत्री, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री, विधायक घाटशिला श्री राम दास सोरेन, विधायक, ईचागढ़ श्रीमती सविता महतो, विधायक, बहरागोड़ा श्री समीर मोहंती, विधायक पोटका श्री संजीव सरदार, विधायक जुगसलाई श्री मंगल कालिंदी बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित रहे।

***********************

 

अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली ,25 दिसंबर(एजेंसी)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर उनकी समाधि सदैव अटल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इनके अतिरिक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जेपी नड्डा भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 98वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए सदैव अटल स्मारक पहुंचे।

स्मारक पर जाने से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा और कहा, अटल जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों को प्रेरित करती है।

ज्ञातव्य है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। एक कवि पिता के घर जन्मे वाजपेयी बाद में खुद एक कवि बन गए। उन्होंने कानपुर से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर भी किया। वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे। हालाँकि, उनका व्यक्तित्व, कविता और राजनीति सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि दुनिया भर में जानी जाती थी।

अमित शाह ने याद किया कि वाजपेयी ने विकास के एक नए युग की नींव रखी थी। अटल जी का जीवन, भारतीय राजनीति का शिखर, देश को फिर से उसके परम वैभव की ओर ले जाने के लिए समर्पित था। विकास और सुशासन के एक नए युग की नींव रखकर उन्होंने अपने नेतृत्व में विश्व को भारत की क्षमता से अवगत कराया और जनता में राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाई। अटल जी को आज उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह न केवल दूरदर्शी थे बल्कि विद्वान भी थे। उन्होंने पोस्ट किया, मैं हम सभी की प्रेरणा और पूज्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं। उन्होंने भारत में विकास और सुशासन का नया अध्याय लिखा और विश्व पटल पर देश को एक नई पहचान दी। वह न केवल एक दूरदर्शी थे बल्कि एक विद्वान भी थे। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन आज पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

1924 में ग्वालियर में जन्मे, वाजपेयी दशकों तक भाजपा का चेहरा थे और पहले गैर-कांग्रेसी प्रधान मंत्री थे जिन्होंने कार्यालय में पूर्ण कार्यकाल पूरा किया। वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता थे। वे संयुक्त राष्ट्र संघ को हिंदी में संबोधित करने वाले पहले भारतीय भी थे। जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के अलावा, वाजपेयी तीन मौकों पर प्रधानमंत्री की शपथ लेने वाले एकमात्र भारतीय नेता हैं। उनके राजनीतिक करियर के अलावा, वाजपेयी को एक आकर्षक वक्ता और एक सहानुभूतिपूर्ण कवि के रूप में याद किया जाता है।

********************************

 

इसरो ने सीई-20 इंजन का सफलतापूर्वक किया परीक्षण

चेन्नई ,25 दिसंबर(एजेंसी)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 650 सेकंड की लंबी अवधि के सीई-20 इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

इसरो ने रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। इसरो ने तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी) के क्रायोजेनिक मेन इंजन और स्टेज टेस्ट फैसिलिटी में 650 सेकेंड की लंबी अवधि के लिए 22 टी थ्रस्ट लेवल के साथ सीई-20 इंजन का सफलतापूर्वक परिक्षण किया। इसके साथ ही उड़ान में शामिल होने के लिए 20टी थ्रस्ट लेवल के लिए इंजन का सफलतापूर्वक परिक्षण पूरा हो चुका है।

सीई20 का डिजाइन और विकास इंजन लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (एलपीएससी), वलियामाला, केरल ने किया है। इंजन को पहले 40 सेकंड के लिए 20.2 टी थ्रस्ट लेवल पर संचालित किया गया, जिसके बाद इसे 20 टी ऑफ-नॉमिनल ज़ोन पर संचालित किया गया, फिर थ्रस्ट कंट्रोल वाल्व को स्थानांतरित करके 435 सेकंड की अवधि के लिए इसे 22.2 टी पर संचालित किया गया।

********************************

एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 की ट्रॉफी पहुंची भुवनेश्वर

भुवनेश्वर ,25 दिसंबर(एजेंसी)। देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 21 दिनों की यात्रा के बाद एफआईएच पुरुष विश्व कप 2023 ट्रॉफी भुवनेश्वर पहुंच गई। बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की, प्रदेश के खेल और युवा मंत्री तुषारकांति बेहरा ने ट्रॉफी का स्वागत किया।

बाद में इसे भुवनेश्वर नगर निगम को सौंप दिया गया। हवाई अड्डे से ट्रॉफी को बाइक रैली के बीच लिंगराज मंदिर ले जाया गया। ट्राफी को एस्प्लेनेड मॉल, एसओए विश्वविद्यालय परिसर और केआईआईटी विश्वविद्यालय मैदान ले जाया जाएगा।

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में लौटने से पहले ट्रॉफी को सुंदरगढ़ जिले के 17 ब्लॉक और राउरकेला ले जाया जाएगा, जहां 29 जनवरी को विश्वकप हाकी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पुरुष विश्व कप हॉकी के मैच 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

**************************

 

एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड समारोह 2022 का आयोजन 29 दिसंबर को ..!

25.12.2022 – वीएस नेशन मिडिया एजेंसी और ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के संयुक्त तत्वाधान में 29 दिसंबर को अंधेरी(वेस्ट), मुम्बई स्थित मेयर हॉल में एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड समारोह 2022 का आयोजन किया जाएगा।

इस समारोह में लेस्ली लुईस, दिलीप सेन, सुधाकर शर्मा, राम शंकर, शोमा बैनर्जी, कपिल हरीशंकर, राजीव महावीर, रेपर हितेश्वर, विजॉय कश्यप, वास्तविक रॉय, रक्षा श्रीवास्तव, शोना गोंसलवेस, शीरीन फरीद, मनोज टकरिया और अनिता शर्मा के अलावा बॉलीवुड के कई चर्चित संगीत सितारों की उपस्थिति में संगीत के क्षेत्र में एक्टिव व उल्लेखनीय योगदान देने वाले नामचीन और नवोदित प्रतिभाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।

मुम्बई की धरती पर समय समय पर कई संस्थाओं के द्वारा तरह तरह के अवार्ड समारोह का आयोजन किये जाते रहे है लेकिन संगीत की दुनिया के अनमोल सितारों को खासकर नवोदित प्रतिभाओं को याद तक नहीं किया जाता है। वैसी स्थिति में वीएस नेशन मिडिया एजेंसी और ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स  के द्वारा एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड समारोह 2022 का आयोजन, एक सार्थक पहल के रूप में सामने आया है।

आयोजक दविंद्र खन्ना के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस आयोजन के पूर्व  नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से गौरव अवॉर्ड, नारी शक्ति सम्मान, एवरग्रीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट, सिंगिंग कॉन्टेस्ट, डांसिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन वीएस नेशन (वसई, मुम्बई) के द्वारा कराए जा चुके हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस की निष्क्रियता के बाद महिला ने की आत्महत्या

आगरा 25 Dec, (एजेंसी): 25 वर्षीय एक महिला ने छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ ‘पुलिस की निष्क्रियता’ के बाद आत्महत्या कर ली। स्थानीय निवासियों के साथ मृतका के परिजनों ने इसका विरोध करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने से मना कर दिया। सब-इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को इस मामले के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया।

महिला ने संदीप कुमार के खिलाफ एक शिकायत पत्र दिया था, जिसमें कहा गया था कि, “वह अपने 65 वर्षीय ससुर को बुधवार शाम घर वापस लाने के लिए गई थी, क्योंकि वह कमजोर है और उन्हें कम दिखाई देता है।

इस बीच आरोपी ने रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ की और चुप रहने के लिए दो हजार रुपये देने की पेशकश की। जब वह मदद के लिए चिल्लाई तो आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया और ग्रामीणों को पास आते देख जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।”

इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराने में सहायता करने के लिए महिला के साथ स्थानीय पुलिस स्टेशन गए।

परंतु पुलिस स्टेशन में तो स्थिति ही बदल गई। एक ग्रामीण ने बताया कि, “एसआई अर्जुन सिंह ने मामला दर्ज करने और छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय महिला पर अश्लील टिप्पणी की। इससे परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली।”

मामले का संज्ञान लेते हुए आगरा पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।

डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा, “महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एसआई को उनकी पोस्ट से हटा दिया गया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

महिला का पति अहमदाबाद में काम करता है, वह घर पर अपने ससुर और पांच साल के बेटे के साथ रह रही थी।

*****************************

 

 

अपराधी के साथ शालीन भी था शोभराज

काठमांडू 25 Dec, (एजेंसी): काठमांडू जेल में 19 साल से अधिक समय बिताने के बाद कई हत्याओं के दोषी कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज (78), जिसे ‘द सर्पेंट’ और ‘बिकनी किलर’ के नाम से भी जाना जाता है, को जेल से रिहा कर दिया गया और नेपाली अधिकारियों ने उसे पेरिस रवाना कर दिया। बुधवार को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य और उम्र के आधार पर शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया था। हाल के दिनों में शोभराज के करीब आए लोगों ने आईएएनएस को बताया कि शोभराज से बातचीत के दौरान उन्हें उसका अलग स्वरूप देखने को मिला।

शोभराज के वकील गोपाल शिवकोटि चिंतन के अनुसार, ‘द सर्पेंट’ फ्रांस पहुंच चुका है और क्रिसमस से पहले रिलीज होने से खुश है।

चिंतन ने उसकी उम्र और स्वास्थ्य कारणों से रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया था। शोभराज की 2017 में काठमांडू में दिल की सर्जरी हुई थी और मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी हुआ था।

दिल की सर्जरी करने वाले रमेश कोइराला ने बाद में ‘चार्ल्स शोभराज: इनसाइड द हार्ट ऑफ द बिकनी किलर’ नामक एक किताब लिखी और शोभराज के साथ अपने इंटरफेस को भी बताया।

चिंतन के मुताबिक शोभराज एक विद्वान व्यक्ति लग रहा था।

चिंतन ने कहा, मैं कभी नहीं समझ पाया कि इस आदमी ने इतने लोगों को कैसे मार डाला। वह कम बोलता था और मैंने उसे एक अच्छा इंसान पाया।

शोभराज ने फ्रांस में एक महिला वकील के जरिए शनिवार को चिंतन को संदेश भिजवाया कि वह सकुशल पेरिस पहुंच गया है।

नेपाल सरकार द्वारा उसे काठमांडू में कुछ और दिनों तक नहीं रहने देने के बाद शोभराज को शुक्रवार को पेरिस डिपोर्ट कर दिया गया।

एक वरिष्ठ नेपाली अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, उन्हें अतिरिक्त 10’5 दिनों के लिए सुरक्षा प्रदान करना संभव नहीं था, जिसके लिए उन्हें निर्वासित कर दिया गया।

जब सरकार के फैसले की जानकारी शोभराज को दी गई तो वह भी खुश हुआ।

चिंतन ने कहा, जब हमने उस शुक्रवार को ही सरकार के निर्वासन के फैसले के बारे में बताया, तो शोभराज खुश था।

शोभराज ने चिंतन से कहा, मैं अब जाने से ज्यादा खुश हूं। मैं प्रेस और मीडिया से बचना चाहता हूं और शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहता हूं।

उसने पुलिस और नेपाली अधिकारियों से कहा कि वह दशकों बाद अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाएगा।

काठमांडू जेल के एक सेवानिवृत्त जेलर ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें शोभराज एक सभ्य और विद्वान व्यक्ति लगा।

जेलर ने कहा, हमारा उससे सीधा संपर्क नहीं था, लेकिन अन्य कैदियों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक वह ज्यादातर समय अंतरराष्ट्रीय कानून, दर्शन और कल्पना से जुड़ी किताबें पढ़ता था।

शोभराज ने काठमांडू सेंट्रल जेल में 19 साल और दो महीने बिताए।

शोभराज 1975 में कनाडा के लैडी ड्यूपार और एनाबेला ट्रेमोंट नाम की एक अमेरिकी महिला की हत्याओं के लिए नेपाल में वांछित था, दोनों से उसकी दोस्ती काठमांडू में हुई थी। नेपाल पुलिस ने शोभराज को सितंबर 2003 में काठमांडू के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया था।

मार्च 1986 में वह दिल्ली की तिहाड़ जेल से भाग गया था, क्योंकि उसे लग रहा था कि पटाया में एक समुद्र तट पर बिकनी पहने छह लड़कियों की हत्या के आरोप का सामना करने के लिए उसे थाईलैंड प्रत्यर्पित किया जाएगा। बाद में उसे अप्रैल 1986 में गोवा में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। 1997 में जेल से रिहा होने के बाद वह फ्रांस जाना चाहता था।

नेपाल में काठमांडू और भक्तपुर जिला अदालतों ने उसे 1975 में अमेरिकी और कनाडाई नागरिकों की हत्या का दोषी पाया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 2010 में काठमांडू जिला अदालत द्वारा उसे सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा का समर्थन किया था। 2014 में, भक्तपुर जिला अदालत ने उसे एक कनाडाई नागरिक की हत्या के लिए सजा सुनाई।

शालीन और मुखर शोभराज पश्चिमी बैकपैकर्स से दोस्ती करता था और उनका विश्वास अर्जित करने पर उन्हें नशा देता था और उनकी हत्या कर देता था व उनकी नकदी, कीमती सामान और पासपोर्ट लेकर भाग जाता था।

अपनी जिंदगी के 43 साल जेल में गुजारने के बाद शोभराज शायद दुनिया का इकलौता ऐसा अपराधी है, जिसने अपने जीवनकाल में दो अलग-अलग देशों में उम्रकैद की सजा काट ली है।

शोभराज की पत्नी निहिता बिस्वास, 32 वर्षीय नेपाली नागरिक हैं, जो उनसे 46 साल छोटी हैं, ने कहा, यह एक लंबी कानूनी लड़ाई रही है, न्याय के लिए एक लंबी यात्रा रही है। मैं राहत महसूस कर रही हूं और आज बहुत हल्का महसूस कर रही हूं।

वह अक्सर जेल में उससे मिलने जाती थी और बाद में उसने शादी कर ली, लेकिन शोभराज नेपाल से बाहर जाते समय उससे नहीं मिला।

ऐसी अटकलें हैं कि शोभराज और निहिता अलग हो गए हैं। निहिता ने जेल और इमिग्रेशन विभाग के बाहर उससे मिलने की कोशिश की, लेकिन असफल रही। निहिता की मां,शकुंतला, एक वकील हैं और उन्होंने अदालत में अपना मामला रखा था, लेकिन उनकी रिहाई पर वह भी उनसे नहीं मिल सकीं।

सेंट्रल जेल के जेलर ईश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि शोभराज एक अच्छा इंसान था, जो कई बीमारियों से पीड़ित था। ज्यादातर समय वह जेल की लाइब्रेरी में ही रहता था।

कभी-कभी वह अपने लिए खाना बनाता था व कभी-कभी अन्य कैदियों के साथ खाना खाता था। वह अपने स्वास्थ्य कारणों से अक्सर आम मेस में खाना नहीं खाता था। उसे नेपाली खाना भी ज्यादा पसंद नहीं था।

*******************************

 

विशेषज्ञ बोले, लंबे समय तक ईडी को चकमा नहीं दे पाएंगे अनुब्रत मंडल

कोलकाता 25 Dec, (एजेंसी): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के पशु तस्करी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारियों को झटका लगा है। 19 दिसंबर को नई दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा ईडी को अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने की अनुमति देने वाले प्रोडक्शन वारंट को मंजूरी देने के कुछ ही घंटों बाद बीरभूम जिले के दुबराजपुर पुलिस स्टेशन में मंडल के खिलाफ हत्या का एक नया मामला सामने आया। अगले ही दिन बीरभूम जिले की एक निचली अदालत ने मंडल को सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जिससे ईडी की अनुब्रत को दिल्ली ले जाने की योजना पटरी से उतर गई।

विपक्षी दलों बीजेपी, सीपीआई (एम) और कांग्रेस ने इस घटनाक्रम को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और राज्य पुलिस की साजिश बताया है। ताजा मामला सत्ताधारी पार्टी के एक पूर्व पंचायत सदस्य की शिकायत के आधार पर सामने आया है। मंडल पर पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले उनका गला दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने यह कहते हुए प्रतिक्रिया देने से परहेज किया है कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है।

कानून के जानकारों व पुलिस का कहना है कि नए घटनाक्रम से केंद्रीय एजेंसी को फिलहाल बाधित कर दिया है, लेकिन मंडल लंबे समय तक दिल्ली ले जाने से बच नहीं पाएंगे।

पश्चिम बंगाल पुलिस के सेवानिवृत्त अतिरिक्त महानिदेशक नजरूल इस्लाम को लगता है कि इस बात की संभावना है कि तृणमूल कांग्रेस को अस्थायी राहत देने वाला यह घटनाक्रम लंबे समय में उनके लिए अधिक हानिकारक साबित होगा।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के वकील ज्योति प्रकाश खान का कहना है कि पहले से ही यह स्पष्ट है कि न्यायपालिका का एक वर्ग अनुब्रत मेडल के खिलाफ इस प्रभावशाली सिद्धांत के बारे में आश्वस्त होना शुरू कर दिया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक पीठ के समक्ष मोंडल की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची ने इस मुद्दे को दो बार न्यायालय के भीतर संदर्भित किया। न्यायमूर्ति बागची ने यह भी टिप्पणी की कि केंद्रीय और राज्य दोनों एजेंसियां मंडल पर नजर रख रही हैं, यह साबित करता है कि वह कितना महत्वपूर्ण है। इसलिए मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि नए मामले ने मंडल को अस्थायी राहत दी है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक अन्य वकील कौशिक गुप्ता को भी लगता है कि नए घटनाक्रम से मंडल खुद को दिल्ली ले जाने से रोक नहीं पाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना है कि हत्या के प्रयास के इस मामले में पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद किसी अन्य पुलिस स्टेशन में एक और मामला दर्ज किया जा सकता है, जिसके लिए राज्य पुलिस हिरासत की मांग करेगा। गुप्ता ने कहा, लेकिन पुराने मामलों को खोलने का यह चलन कब तक जारी रहेगा? इसलिए, मेरी राय में अब ईडी को घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और स्थिति के अनुसार कानूनी कदम उठाते रहना चाहिए।

***********************************

 

एमपी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा

लखनऊ 25 Dec, (एजेंसी): अगले साल होने वाले मध्य प्रदेश (एमपी) विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी(सपा) चुनाव लड़ेंगी, इसकी घोषणा पार्टी ने की है। पार्टी ने यह भी कहा कि, “उसने आगामी राज्य चुनावों के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।”

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, “भाजपा की नफरत की राजनीति के विकल्प के रूप में उभरने के लिए पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ मप्र में चुनाव लड़ेगी। यह केवल हमारी समाजवादी विचारधारा है जो भाजपा की नफरत की राजनीति को समाप्त करेगी।”

जबकि समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के बाहर एक प्रमुख राजनीतिक ताकत के रूप में नहीं देखा जाता है, इसने हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनावों में एक सीट जीती है।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की स्थापना 1992 में मुलायम सिंह यादव ने की थी।

इससे पहले सितंबर में पार्टी के एक सम्मेलन में अखिलेश यादव ने सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का संकल्प लिया था।

***************************

 

यूपी के मदरसों में शुक्रवार को रहेगा साप्ताहिक अवकाश

लखनऊ 25 Dec, (एजेंसी): राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी वर्ष 2023 के अवकाश कैलेंडर के अनुसार उत्तर प्रदेश के मदरसों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को भी रहेगा। साप्ताहिक अवकाश को शुक्रवार से रविवार करने के सुझाव पर जनवरी में किसी समय चर्चा होने की संभावना है। तब तक साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को रहेगा।

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी करने के बाद कहा कि मदरसों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है जबकि शैक्षणिक कैलेंडर की घोषणा मार्च 2023 में की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 2023 में मदरसों में 75 छुट्टियां होंगी, जिनमें रमजान के 36 दिन और ईद-उल-फितर शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश अशासकीय अरबी और फारसी मान्यता प्रशासन एवं सेवा नियमन-2016 में संशोधन पर चर्चा के लिए पिछले सप्ताह मदरसा बोर्ड द्वारा बुलाई गई बैठक में मदरसों के साप्ताहिक अवकाश को शुक्रवार की बजाय रविवार करने समेत कई सुझाव आए।

*****************************

 

 

व्यवसायी के अपहरण में एक कांस्टेबल समेत दो अन्य गिरफ्तार

कानपुर 25 Dec, (एजेंसी): एक बुजुर्ग व्यवसायी को फिरौती के लिए अगवा करने और रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कांस्टेबल की पहचान फील खाना थाने में तैनात 37 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है। कांस्टेबल के सहयोगी किदवई नगर इलाके के एक चाय विक्रे ता 40 वर्षीय शालू नंदा को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) प्रमोद कुमार ने कहा कि, “शालू को करीब दो साल पहले विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के तौर पर नामित किया गया था। घटना में शामिल दो अन्य कोतवाली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार व उसका सहयोगी मोनू उर्फ बॉक्सर फरार है।”

पुलिस अधिकारी के अनुसार यह तब हुआ जब पीड़ित रघुवीर चंद्र कपूर गोविंद नगर में अपनी किराने की दुकान पर थे।

डीसीपी ने कहा कि, “खाकी रंग के दो व्यक्ति सिलवर कलर की कार में पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि वे स्पेशल टास्क फोर्स से थे और कपूर को जबरन कार में बिठाकर ले गए। इसके तुरंत बाद कपूर के भतीजे पंकज कपूर को मोनू से फिरौती का फोन आया, जिसे वह जानता था। उसने चाचा को छुड़ाने के लिए पंकज से 35 हजार रुपये मांगे।”

पंकज ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और उन्हें फिरौती की कॉल के बारे में बताया।

डीसीपी ने कहा, “हमने कॉल का पता लगाया और कार में मौजूद दो कांस्टेबलों की पहचान स्थापित की। उनमें से एक मुकेश पर दो साल पहले इसी तरह के मामले में मामला दर्ज किया गया था। उसे पकड़ लिया गया था, लेकिन अमित कुमार फरार है। मुकेश के शामिल होने की बात कहने पर शालू को गिरफ्तार किया गया।”

डीसीपी ने कहा कि दोनों कांस्टेबलों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।

*********************************

 

कोर्ट ने राहुल के खिलाफ अर्जी की स्वीकार

लखनऊ 25 Dec, (एजेंसी): लखनऊ की एक अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की है। शहर के एक वकील नृपेंद्र पांडे ने अपनी अर्जी में कहा था कि भारत जोड़ो यात्र के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। न्यायाधीश अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने याचिका को स्वीकार करते हुए इसकी सुनवाई 9 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया।

पांडेय ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने 17 नवंबर को समाज में नफरत फैलाने की मंशा से विनायक दामोदर सावरकर को अंग्रेजों से पेंशन लेने की बात कही थी।

****************************

 

शॉवर जेल बनाम बॉडी वॉश: जानिए इनमें क्या अंतर है और किसे चुनना है बेहतर

25.12.2022 –  (एजेंसी) – शरीर की सफाई स्किन केयर रूटीन का सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है। इसके लिए आजकल लोग साबुन की बजाय शॉवर जेल या बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये दोनों ही लिक्विड क्लींजर हैं, लेकिन इनमें काफी अंतर है। दोनों विभिन्न प्रकार की त्वचा और बनावट के लिए उपयुक्त हैं। आइए आज हम आपको शॉवर जेल और बॉडी वॉश में अंतर और इनसे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।

शॉवर जेल और बॉडी वॉश में अंतरशॉवर जेल की कंसिस्टेंट मोटी होती है, जबकि बॉडी वॉश पतला होता है। बॉडी वॉश में हल्की सुगंध होती है, जबकि शॉवर जेल की सुगंध थोड़ी तेज होती है क्योंकि इसमें त्वचा को शांत करने वाले सामग्रियों की अधिक मात्रा मौजूद होती है। शॉवर जेल में सी-सॉल्ट, ओटमील और माइक्रोबीड्स जैसे एक्सफोलिएटिंग तत्व होते हैं जो त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन बॉडी वॉश में ऐसा कुछ नहीं होता है।

त्वचा के प्रकार के हिसाब से क्या है अच्छा?तैलीय त्वचा के लिए शॉवर जेल बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि इसमें अतिरिक्त गंदगी को साफ करने और सीबम को नियंत्रित करने वाले गुण होते हैं। शॉवर जैल की तुलना में बॉडी वॉश में मॉइस्चराइजिंग गुण अधिक होते हैं और यह रूखी और संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त होते हैं।

हालांकि, अगर आप शरीर की सफाई के लिए साबुन को चुनते हैं तो माइल्ड बार सोप का चयन करें। शॉवर जेल और बॉडी वॉश के मुख्य सामग्रियांशॉवर जेल वॉटर बेस्ड होते हैं और पायसीकारी नामक तत्व के कारण इसमें फोम वाला टेक्सचर होता है। शॉवर जेल में प्रिजरवेटिव भी होते हैं।

वहीं, सुगंध के लिए इसमें तरह-तरह की जड़ी-बूटियां और एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल किया जाता है। बात अगर बॉडी वॉश की करें तो इसमें आमतौर पर ह्यूमेक्टेंट्स, सर्फेक्टेंट, इमल्सीफायर, विटामिन-ई, एसेंशियल ऑयल्स और पौधों के अर्क शामिल होते हैं। दोनों में से किसका चयन करें?शरीर की सफाई के लिए शॉवर जेल और बॉडी वॉश दोनों का ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

हालांकि, शॉवर जेल सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है, खासकर तैलीय त्वचा के लिए। वहीं, रूखी और संवेदनशील त्वचा के लिए बॉडी वॉश का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है।

इसमें मॉइस्चराइजिंग तत्व होते हैं जो नमी के स्तर को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। शॉवर जेल और बॉडी वॉश का इस्तेमालसबसे पहले अपने शरीर को गुनगुने पानी से गीला करें। इसके बाद बॉडी स्क्रबर या लूफा पर थोड़ा शॉवर जेल या बॉडी वॉश लें और इसे शरीर पर लगाएं।

अब इससे धीरे-धीरे से अपने शरीर की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। मसाज के बाद अपने शरीर को गुनगुने पानी से धो लें और अंत में पूरे शरीर पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

********************************

 

चेहरे के काले धब्बों को दूर करने में काफी असरदार हैं ये फेस पैक

25.12.2022 (एजेंसी)  – चेहरे के काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके थक चुके हैं तो अब घर पर बनाए गए फेस पैक का इस्तेमाल करें। इन फेस पैक की मदद से हाइपरपिग्मेंटेशन, मुहांसे, ब्लैकहेड्स औक चोट के धब्बे तक हल्के हो सकते हैं।

आइए आज हम आपको कुछ फेस पैक बनाने और इस्तेमाल करने के तरीके बताते हैं, जो चेहरे के काले धब्बे दूर करने में प्रभावी हो सकते हैं।

नींबू का फेस पैकसबसे पहले एक कटोरी में आधे नींबू का रस और एक बड़ी चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 10’5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धोने के बाद इस पर ठंडे पानी के छींटे मारें। अब तौलिए से अपने चेहरे को धीरे से थपथपा कर सुखाएं और फिर इस पर मॉइस्चराइजिंग सीरम लगाएं।

चंदन का फेस पैकइसके लिए एक या दो बड़ी चम्मच चंदन पाउडर, एक छोटा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर एक महीन पेस्ट बना लें। अब इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं। फिर पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर और विशेष रूप से काले धब्बों पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। इसके सूखने के बाद चेहेर को गुनगुने पानी से धो लें और फिर इस पर मॉइस्चराइजर लगाएं।

प्याज और लहसुन का फेस पैकसबसे पहले एक प्याज का टुकड़ा और लहसुन की एक कली को मिक्सी में पीस लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर बने काले धब्बों पर लगाएं और इसे लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब आपको पेस्ट की गंध कम होती हुई लगे तो चेहरे को ठंडे पानी से धोकर तौलिए से पोछें। इसके बाद चेहरे पर हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं।

एलोवेरा का फेस पैकसबसे पहल एक ताजे एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालें। अब इसे एक कटोरी में इतनी मात्रा में लें कि यह आपके पूरे चेहरे पर लग जाए और इसमें थोड़ा गुलाब जल भी मिला लेें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक सूखने दें। चेहेर को धोने से पहले दो-तीन मिनट तक मसाज करें और फिर धो लें।

********************************

 

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन उत्तम रहेगा। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। कारोबार और परिवार में सामंजस्य स्थापित होगा। परिश्रम का फल पूर्ण रूप से मिलेगा। न्याय पक्ष मजबूत होगा। धन लाभ होगा। आत्मसम्मान में वृद्धि होगी। संतान से शुभ समाचार मिलेंगे। जीवनसाथी पर विशेष भरोसा रखें। जरूरत से ज्यादा जज्बाती होना आपका दिन बिगाड़ सकता है। तबीयत पर ध्यान दें।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपके दिन की शुरुआत नए संकल्पों से होगी। परिजनों के साथ किसी आयोजन में शामिल होंगे। अच्छा व्यवहार आपके व्यक्तित्व को और निखार सकता है। अपने परिवार की भावनाओं को समझकर अपने गुस्से पर काबू रखें। रोमानी नजरिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपके लिए संपत्ति के बड़े सौदे लाभदायक रहेंगे। आपकी समझ और अनुभव से भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कार्यों में निर्धारित सफलता नहीं प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज दिन की शुरुआत में आपका स्वभाव गरम रहेगा। दिनचर्या को बदलें। अपने करीबी लोगों से आज धोखा न मिले इसलिए सतर्क रहें। व्यय वृद्धि सम्भव है। मांगलिक आयोजनों की तैयारी में लगे रहेंगे। अचानक हुई रोमांटिक मुलाकात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आपके प्रिय की गैरहाजिरी आज आपके दिल को नाजुक बना सकती है।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

समय अनुकूल रहेगा। आज आप अपने कपड़े रहन-सहन इन सब के अलावा अपने व्यवहार पर भी ध्यान दें। कई लोग आप से नाराज हैं उनको मनाने का सुअवसर रहेगा। रुका हुआ धन प्रयास करने पर मिलेगा। आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ खींचेगा। छोटे से प्रवास का आयोजन आप कर पाएंगे। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। तबादला हो सकता है।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपके परिजनों का स्वास्थ्य नरम रहेगा। लंबे समय से चले आ रहे लंबित कार्यो को आज गति मिलेगी। विचारों की भरमार आपको मानसिक रूप से स्वस्थ बनाएगी। माता और स्त्रीवर्ग सम्बंधी चिंता सताएगी। आज सोच-समझकर कदम बढ़ाने की ज़रूरत है। जहाँ दिल की बजाय दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। आज के दिन यात्रा स्थगित रखें।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज पढ़ाई पर कम ध्यान देने या घर की बजाय दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताने की वजह से बच्चे असंतोष का कारण बन सकते हैं। राजकीय सहयोग से कार्य सिद्धि होगी। समय से भोजन और पर्याप्त, नींद न आने के कारण शरीर में अस्वस्थता अनुभव होगा। अपने काम पर ध्यान दें। दूसरों की निंदा करने से बचें। धार्मिक लाभ मिलेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज किसी बड़े प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनेगी। दुकान, मकान के विवाद आपसी समझौते से हल होंगे। वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। विदेशगमन की संभावना भी है। किसी धार्मिक स्थल की भेंट से सात्विकता में वृद्धि होगी। फिर भी स्वास्थ्य संभालिएगा। कार्यभार आज कुछ अधिक रहेगा। परिजनों से विवाद से बचें। नए दोस्त बनेंगे।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। व्यापारी अपने व्यापार में धन लगाकर नए कार्य का प्रारंभ कर सकेंगे और भविष्य के लिए योजना भी बना पाएंगे। प्रेम-प्रसंग में सावधानी रखें, अन्यथा मान सम्मान को ठेस लग सकती है। अत्यधिक कामुकता के कारण विपरीत लिंगीय व्यक्ति के प्रति आकर्षण अनुभव करेंगे। कारोबार की बाधा दूर होकर कार्यसिद्धि होगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपका दिन मिलाजुला रहेगा। उदासीन वृत्ति और संदेह की भावना आपके मन को बेचैन बनाएंगे। दैनिक कार्य विलंब से पूरे होंगे। परिश्रम अनुसार फल कम मिलेगा। जीवनसाथी के साथ गलतफहमी के कारण विवाद न करें। सामाजिक कार्यों में भाग लेने जाना होगा। बुजुर्गों और मित्रों का सहयोग मिलेगा। मित्रमंडल में नए मित्र जुड़ेंगे।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आप कम समय में काम को पूरा करने की कोशिश में कामयाब होंगे। आज किसी असहाय की मदद जरूर करें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें, अन्यथा उलझ सकते हैं। आज परिवार को समय देने से आनंद मिलेगा। व्यापारियों को व्यापार में लाभ होगा। भागीदारी लाभदायक साबित होगी। प्रेमी-प्रेमिका से प्रेम में सफलता मिलेगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

लग्न योग है मांगलिक प्रसंग आयोजित किए जाएंगे। आज आपकी एकाग्रता का अभाव मानसिक अस्वस्थता बढ़ाएगा। पैसे की लेन-देन या जमानत विचार करके करें। संतान और पत्नी की तरफ से लाभ होगा। प्रवास का आयोजन किए जाने की संभावना है। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन से बचें। स्वास्थ्य लाभ होगा।

**********************************

 

चीन समेत 5 देशों से आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर अनिवार्य

*केंद्र का राज्यों को निर्देश- ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करें*

नई दिल्ली ,24 दिसंबर(एजेंसी)।  कोरोना को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। सतर्कता के बीच बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा है कि देश में कोविड न फैले इसके लिए सतर्कता बरतना हमने शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम विमानन मंत्रालय से बात करके चीन, जापान, हॉंग कॉंग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सभी से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर अनिवार्य करेंगे। भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटीन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं।Ó कोरोना के बारे में फैलाई जा रही ही एक खबर का सरकार ने खंडन किया है।

खबरों में कहा जा रहा था कि अधिक सक्रिय मामले वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य होगी। इसके बाद ही उन्हें भारत आने की अनुमति मिलेगी। खबर का खंडन करते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए हवाई अड्डों पर रैंडम टेस्टिंग समेत कई अनिवार्य कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए प्रसारित जानकारी सही नहीं है।

ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करें

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक चि_ी लिखी, जिसमें कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है। मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोरोना मैनेजमेंट के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई की मशीनें दुरुस्त रखें।

********************************

 

हमें शर्ट व सेलफोन पर मेड इन इंडिया लिखना हैं : राहुल गांधी

नई दिल्ली ,24 दिसंबर(एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को राजधानी दिल्ली में पहुंच चुकी है। यात्रा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए हैं। राहुल ने सुबह राम दरबार के दर्शन किए तो दोपहर में हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर जाकर माथा टेका और दुआ मांगी। राहुल का शक्ति प्रदर्शन देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रा मथुरा रोड, इंडिया गेट और आईटीओ से होते हुए लाल किला पहुंची है। राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों को भी न्योता दिया है।

इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि हमें शर्ट और सेलफोन, जूतों के नीचे मेड इन इंडिया लिखना है। हमें वो दिन देखना है, जब कोई चीन में जाकर देखे कि मेड इन नई दिल्ली इंडिया। ये हम करके दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि बॉर्डर पर कोई नहीं आया तो सेना ने फिर 21 दौर की बात क्यों की? हमारी चीन ने 2 हजार स्कावर किलोमीटर जमीन कैसे हड़प ली?

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में कोई नफरत नहीं थी। न कोई हिंसा थी कभी कोई गिर जाता, तो एक सेकेंड उठा लेता था। जैसे हरियाणा के पीसीसी चीफ गिरे तो एक सेकेंड में उठा लिया गया।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराकर यात्रा खत्म होगी। उसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू होगा। भारत जोड़ो यात्रा देखकर भाजपा सरकार डर गई है और कोरोना का बहाना बना रही है।

7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा ने अब तक 9 राज्यों को कवर किया है और जनवरी के अंत तक जम्मू-कश्मीर में समापन होना है। यात्रा का आज 108वां दिन है। 9 राज्यों में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के 46 जिलों में लगभग 3,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। अब ये यात्रा यूपी, हरियाणा, पंजाब से होकर जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी।

**************************************

 

यूआईडीएआई की अपील : 10 साल पहले जारी आधार कार्ड में दस्तावेजों को अपडेट करवाएं

नई दिल्ली ,24 दिसंबर(एजेंसी)। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने लोगों से आधार डेटाबेस में जानकारी की निरंतर सटीकता के लिए 10 साल पहले जारी किए गए आधार कार्ड में अपने दस्तावेजों को अपडेट करने का आग्रह किया है। जिन लोगों ने अपना आधार 10 साल पहले जारी किया था, और उसके बाद इन वर्षों में कभी भी अपडेट नहीं किया है, उन्हें अपने दस्तावेजों को अपडेट करने की अपील की गई है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, लोग सहायक दस्तावेज (पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण) अपलोड करके अपना आधार अपडेट कर सकते हैं, या तो माईआधार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन कर सकते हैं।

पिछले एक दशक के दौरान, आधार संख्या भारत के निवासियों के लिए पहचान के सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत प्रमाण के रूप में उभरी है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित 319 सहित 1,100 से अधिक सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम सेवाओं के वितरण के लिए आधार-आधारित पहचान का उपयोग करते हैं। इसके अलावा, कई वित्तीय संस्थान जैसे बैंक, एनबीएफसी, आदि ग्राहकों को प्रमाणित करने और ऑनबोर्ड करने के लिए आधार का उपयोग करते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि यह निवासियों के हित में है कि वह अपने आधार को पहचान के वर्तमान प्रमाण और पते के प्रमाण के साथ अपडेट रखें। आधार में दस्तावेजों को अपडेट रखने से जीवनयापन, बेहतर सेवा वितरण और सटीक प्रमाणीकरण को सक्षम करने में आसानी होती है।

*********************

 

 

साउथ की फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ में बॉबी देओल निभाएंगे मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार 

24.12.2022  –  मेगा सूर्या प्रोडक्शन के तहत बड़े पैमाने पर एएम रत्नम द्वारा प्रस्तुत पैन-इंडियन फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ में अभिनेता बॉबी देओल मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में नज़र आएंगे।

पांच भाषाओं – तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में पवन कल्याण और निधि अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को जाने माने फिल्म मेकर कृष जगरलामुदी ने डायरेक्ट किया है।

वी एस ज्ञानशेखर की सिनेमेटोग्राफी और एमएम कीरावनी की संगीत के साथ, ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ दयाकर राव द्वारा निर्मित है। इस फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी के मुताबिक चर्चित बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ऑफिशियली फिल्म की टीम का हिस्सा बन गए हैं और इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने हैदराबाद में शुरू कर दी है।

इसके लिए थोटा थारानी द्वारा डिजाइन किया गया एक विशाल ‘दरबार’ सेट, जो 17वीं शताब्दी का है, तैयार किया गया है। इस दरबार में पवन कल्याण और बॉबी देओल के सारे महत्वपूर्ण सीन्स को शूट किया जाएगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

********************************

 

टेरर फंडिंग केस में NIA की कार्रवाई, चंडीगढ़ और कश्मीर में संदिग्धों के परिसरों और ठिकानों पर रेड

नई दिल्ली 24 Dec, (एजेंसी): आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लगातार कार्रवाई कर रही है। आतंकी गतिविधियों से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में शनिवार की सुबह चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की है। सूत्रों ने कहा कि इन मामलों में कुछ संदिग्धों के परिसरों और ठिकानों पर अभी भी छापेमारी जारी है।

बता दें कि कल ही एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 14 जगहों पर छापेमारी खत्म की थी। केंद्र शासित प्रदेश में अल्पसंख्यकों और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने वाले विभिन्न आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों को फैलाने में शामिल लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी।

कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर और जम्मू में एनआईए ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। जांच एजेंसी को इस दौरान अलग-अलग परिसरों से विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री जैसे कि डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस मिले थे।

एजेंसी ने कहा है कि यह मामला आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश से संबंधित है। एनआईए ने कहा था कि वे जम्मू-कश्मीर में साइबर स्पेस का इस्तेमाल कर आतंकवादी हमले करने, अल्पसंख्यकों, सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने में शामिल हैं। एनआईए की जम्मू यूनिट ने इस साल 21 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था।

******************************

 

रिश्वत मामले में देना बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक को 5 साल की सजा

नई दिल्ली 24 Dec (एजेंसी): अहमदाबाद की एक विशेष सीबीआई अदालत ने रिश्वत मामले में देना बैंक, चांदखेड़ा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक यूबी मकवाना को पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है, अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

अदालत ने उसे जेल की सजा सुनाते हुए अपराध करने के लिए उस पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। सीबीआई ने 17 जुलाई, 2002 को मकवाना के खिलाफ एक व्यक्ति से अवैध रूप से 30,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने बकाया कर्ज के निपटारे में पक्ष दिखाने के एवज में रिश्वत की मांग की। सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को 20,000 रुपये की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

विवेचना के पश्चात अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया। विचारण न्यायालय ने अभियुक्त को कसूरवार पाया और उसे दोषी ठहराया।

*****************************

 

Exit mobile version