जेल से बाहर आया बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज, हत्या के आरोप में नेपाल में 19 साल काटी जेल

काठमांडू ,23 दिसंबर(एजेंसी)।  खूंखार हत्यारा और बिकनी किलर के नाम से मशहूर 77 वर्षीय चार्ल्स शोभराज को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार शुक्रवार दोपहर जेल से रिहा कर दिया गया। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने अलग-अलग कारणों से शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया था।

शोभराज द्वारा दायर एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सपना प्रधान मल्ला और तिल प्रसाद श्रेष्ठ की संयुक्त पीठ ने उसकी रिहाई का आदेश दिया था और कहा कि फ्रांसीसी नागरिक को 5 दिन में वापस अपने देश में वापस भेजने की व्यवस्था की जाए।
उसकी मंगेतर के रूप में पहचानी जाने वाली निहिता बिस्वास ने सेंट्रल जेल से उसकी रिहाई से पहले काठमांडू में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें बहुत पहले रिहा किया जाना चाहिए था, लेकिन राजनीतिक पैंतरेबाजी के कारण इसमें देरी हुई। बिस्वास ने कहा कि उन्हें लगभग पांच साल पहले रिहा किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल ने केवल अपने लोगों को जेल से रिहा किया और उनकी जल्द रिहाई को प्राथमिकता नहीं दी। वह काठमांडू की केंद्रीय जेल में 19 साल और दो महीने बिता चुका है।

हालांकि केंद्रीय जेल ने उसे गुरुवार को रिहा कर दिया था, लेकिन अधिकारियों के अनुसार, आव्रजन विभाग में दस्तावेज प्रक्रिया सहित कुछ आंतरिक प्रक्रिया के कारण, उसकी रिहाई शुक्रवार दोपहर को ही संभव हो पाई। लेकिन बिस्वास ने कहा कि अगर सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो उसे आज ही फ्रांस के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

हालांकि शोभराज ने अपनी रिहाई के बाद नेपाल में कुछ और दिनों तक रहने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह 15 दिनों से अधिक नहीं रह सकता। आव्रजन विभाग शोभराज को उसके वकीलों और फ्रांस से आए कुछ लोगों को डिपोर्ट करेगा। शोभराज ने अपने वकीलों से कहा है कि वह नेपाल में रहते हुए मीडिया को कोई इंटरव्यू नहीं देंगे। उसकी रिहाई की शर्त यह है कि उसे दोबारा नेपाल नहीं लौटने दिया जाएगा।

शोभराज नेपाल में 1975 में कनाडाई लैडी डुपार और एक अमेरिकी महिला एनाबेला ट्रेमोंट की हत्याओं के लिए वांछित था, दोनों से उसकी दोस्ती काठमांडू में हुई थी। बाद में नेपाल पुलिस ने शोभराज को सितंबर 2003 में एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया था।
1996 में, वह नई दिल्ली की एक जेल से भाग निकला, जब ऐसा लगने लगा कि पटाया के एक समुद्र तट पर बिकनी पहनी छह लड़कियों की हत्या के आरोप का सामना करने के लिए उसे थाईलैंड प्रत्यर्पित किया जाएगा। उसे गोवा से गिरफ्तार किया गया था। वह भारत में जेल से छूटने के बाद से फ्रांस में चुपचाप रह रहा था।

शोभराज ने अपनी याचिका में कहा है कि वह 19 साल जेल में बिता चुका है और 78 साल का है। काठमांडू और भक्तपुर जिला अदालतों ने उसे 1975 में अमेरिकी और कनाडाई नागरिकों की हत्या का दोषी पाया था। उसने दिसंबर 1975 में काठमांडू के मनोहरा में अमेरिकी नागरिक कोनी जो ब्रोंजि़च की हत्या कर दी थी और उसके दो दिन बाद कनाडा के नागरिक लॉरेंट कैरीयर की भक्तापुर के सांगा में हत्या कर दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने 2010 में काठमांडू जिला अदालत द्वारा उसे सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा का समर्थन किया था। भक्तापुर जिला अदालत ने उसे 2014 में कनाडाई नागरिक की हत्या के लिए सजा सुनाई थी। शोभराज ने बार-बार सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की थी, जिसमें 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को राहत देने की मांग की गई थी। उसने विशेष रूप से संविधान दिवस, लोकतंत्र दिवस और गणतंत्र दिवस के आसपास, राष्ट्रपति के क्षमादान की उम्मीद में इस तरह के आवेदन भेजे थे।

**********************************

 

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट से 242 बीमा क्लेम

लखनऊ ,23 दिसंबर(एजेंसी)।  उत्तर प्रदेश में लगभग 242 लोगों ने एक निजी कंपनी की जीवन बीमा पॉलिसियों का दावा करने के लिए नकली मृत्यु प्रमाण पत्र जमा किया।

एक आंतरिक ऑडिट में धोखाधड़ी का पता चलने के बाद बीमा कंपनी के एक प्रतिनिधि ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि, कंपनी ने संभल, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली और उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों में कई ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पॉलिसी जारी की थी।

हाल ही में कंपनी ने मृत्यु के दावों की वास्तविकता को सत्यापित करने के लिए आंतरिक/बाहरी सत्यापन/जांच भी की है।

प्राथमिकी में कहा गया है, यह सामने आया कि 242 मामलों में धोखाधड़ी की गई और फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जमा किए गए।

सायबर प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) त्रिवेणी सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी कर संपत्ति हड़पने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

**************************

 

बैंक्विट हॉल में लगी भीषण आग

गाजियाबाद ,23 दिसंबर(एजेंसी)। गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के अर्थला में बने सेलिब्रेशन 2 बैंक्विट हॉल में आज सुबह भीषण आग लग गई। पूरा बैंक्विट हॉल जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही हैं। इस घटना में फिलहाल अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने की सूचना गाजियाबाद फायर ब्रिगेड को 9.30 बजे के आसपास मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 गाडिय़ों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। सकरी गलियां होने की वजह से मौके पर पहुंच पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

गाजियाबाद में फायर विभाग के सीएफओ राहुल पाल ने बताया है कि सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाडिय़ां भेज दी गई थी। किसी के जान के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लेकिन बहुत भीषण आग थी, इस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

*****************************

 

केन्द्र सरकार शत प्रतिशत नागरिकों को दिलाएगी स्वास्थ्य कवर : सिंधिया

नई दिल्ली ,23 दिसंबर(एजेंसी)। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में शत प्रतिशत नागरिकों को किफायती एवं उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बीते आठ वर्षों में इस दिशा में सरकार तेज़ गति से अग्रसर है।

सिंधिया ने शुक्रवार सुबह अपने मंत्रालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल का लेखा जोखा साझा किया और कोविड की नयी लहर की आशंका को लेकर आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री ने उच्च स्तर पर इसकी तैयारियों की समीक्षा की है। राज्यों के मंत्रियों के साथ आज बैठक बुलायी गयी है। केन्द्र सरकार हर स्थिति का सामना करने के लिए पूर्णत: तैयार है।

देश में स्वास्थ्य परिदृश्य की चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘स्वस्थ भारत शिक्षित भारत’ अभियान के आधार पर भारत को विश्व पटल पर एक जाज्वल्यमान नक्षत्र के रूप में स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित हैं। बीते आठ वर्षों में भारतीय जनता पार्टी का संकल्प एक समग्र स्वाथ्य सेवा सुलभ कराना रहा है। हमारी सोच स्वास्थ्य को उपचार के स्तर से उठा कर बचाव के स्तर पर लाने की है और प्रधानमंत्री ‘एक भारत, एक स्वास्थ्य’ की सोच के साथ काम कर रहे हैं। इसलिए इसमें योग के साथ साथ आयुर्वेद भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत का स्वास्थ्य बजट वर्ष 2014 में 33 हजार 280 करोड़ रुपए से बढ़कर 83 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो चुका है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत, हर घर नल जल के अभियान भी बीमारियों के प्रतिशत को कम करने में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार कार्यक्रम के चार स्तंभ हैं आसान पहुंच, किफायती सेवाएं, निश्चित गुणवत्ता और डिजिटल डिलीवरी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को जोड़ा गया है। 21 करोड़ आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। 22 हजार अस्पताल सूचीबद्ध किये गये हैं। आयुष्मान भारत स्क्रीनिंग सेवाएं पूर्णत: क्रियान्वित की जा चुकीं हैं जिनमें कैंसर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि रोगों की निगरानी की जा रही है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना के लिए 64 हजार करोड़ रुपए वर्ष 2021 से 2025 तक के लिए आवंटित किये गये हैं। इसमें नौ लाख 94 हजार आशा कार्यकत्रियों को जोड़ा गया है। दूरदराज के इलाकों में ड्रोन का उपयोग, दवा वितरण, रक्त पहुंचाने आदि के लिए किया जा रहा है।

सिंधिया ने कहा कि दवा को किफायती बनाने के लिए प्रधानमंत्री जनौषधि केन्द्र खोले गये हैं। भारत में दवाएं यूरोप एवं अमेरिका की तुलना में सस्ती हैं। देश में प्रति परिवार दवाओं पर खर्च 64 प्रतिशत से घटकर 48 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अवसंरचना में देश में 2014 तक छह अखिल आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) खोले गये थे और 2014 से अब तक 16 नये एम्स के साथ देश में एम्स की संख्या 22 हो गयी है। देश में 261 नये मेडिकल कॉलेजों के साथ कुल मेडिकल कॉलेज 650 से अधिक हो गये हैं। एमबीबीएस की सीटें 90 प्रतिशत वृद्धि के साथ 45 हजार नयी सीटें सृजित हुुईं हैं जबकि स्नातकोत्तर सीटों में 150 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 32000 नयी सीटें सृजित हुईं हैं।

उन्होंने कहा कि देश में आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश में 75 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खोले गये हैं। देश में 157 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदलने का फैसला किया गया और अब तक 94 मेडिकल कॉलेज कार्यान्वित हो गये हैं। देश में मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं नवजात मृत्यु दर में खासी कमी आयी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम देश को स्वस्थ एवं शिक्षित बनाने तथा देश के शत प्रतिशत नागरिकों को स्वास्थ्य कवर देने की दिशा में तीव्र गति से अग्रसर हैं और निश्चित रूप से जल्द ही हम इसमें सफल होंगे।

*******************************

 

सिक्किम में बड़ा हादसा, सेना का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवान शहीद

गंगटोक ,23 दिसंबर(एजेंसी)। भारत-चीन सीमा के पास शुक्रवार को उत्तरी सिक्किम में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सेना के 16 जवान शहीद और चार अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों को उत्तरी बंगाल के एक सैन्य अस्पताल में हवाई मार्ग से ले जाया गया है। यह दुर्घटना राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किलोमीटर दूर जेमा 3 में सुबह करीब 8 बजे हुई।

चुंगथांग उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अरुण थाटल ने बताया कि सेना का वाहन 20 लोगों के साथ सीमा चौकियों की ओर जा रहा था। ऐसा लगता है कि जेमा 3 क्षेत्र में एक मोड़ पर बातचीत करते समय वाहन सड़क से उतर गया और खाई में नीचे गिर गया। सभी 16 शवों को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है। लाचेन की एक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद थाटल ने कहा कि चार गंभीर रूप से घायल सैन्य कर्मियों की स्थिति अज्ञात बनी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गंगटोक के सरकारी एसटीएनएम अस्पताल ले जाया जा रहा है और बाद में सेना को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीडि़तों की रेजिमेंट का पता लगाया जाना बाकी है। पुलिस के अनुसार, सेना का वाहन रास्ते में सेना के जवानों को उठा रहा था क्योंकि वह अपने गंतव्य की ओर जा रहा था।
राजनाथ सिंह ने जताया दुख

घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने का गहरा दुख है। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

*********************************

 

कश्मीर में ड्रग्स तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, गिरफ्तार 17 लोगों में से 5 पुलिसकर्मी

श्रीनगर ,23 दिसंबर(एजेंसी)। एंटी नारकोटिक कैपेंन में एक बड़ी सफलता के रूप में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में ड्रग्स तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कहा कि कुपवाड़ा और बारामूला जिलों से पांच पुलिसकर्मियों, एक राजनीतिक कार्यकर्ता, एक ठेकेदार और एक स्थानीय दुकानदार सहित 17 लोगों को ड्रग्स तस्करी के रैकेट में गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान से शुरु हुआ था।

कुपवाड़ा जिले के दर्जीपुरा गांव के पोल्ट्री दुकान के मालिक मोहम्मद वसीम नजर को उसके घर से कुछ नशीले पदार्थ बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया। जांच के बाद, वसीम ने ड्रग पेडलर्स के एक बड़े समूह का हिस्सा होना स्वीकार किया और कुपवाड़ा जिले और बारामूला जिले के उरी क्षेत्र से संबंधित अपने कुछ सहयोगियों के नामों का खुलासा किया।

बाद की छापेमारी में, 16 और लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें पांच पुलिसकर्मी, एक राजनीतिक कार्यकर्ता, एक ठेकेदार और अन्य शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मी विभाग में एसपीओ के रूप में काम कर रहे थे। चल रही जांच ने स्थानीय युवाओं और उनके भविष्य को बर्बाद करने के उद्देश्य से घाटी में नशीले पदार्थों को बढ़ावा देने में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संचालकों की सीधी संलिप्तता को उजागर किया है।

मूल रूप से कुपवाड़ा जिले के केरन से ताल्लुक रखने वाला पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हैंडलर शाकिर अली खान एलओसी के इस तरफ अपने बेटे तहमीद खान को नशीले पदार्थों का मुख्य आपूर्तिकर्ता बन गया है।

तहमीद के कबूलनामे और खुलासे पर, 2 किलोग्राम हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ के दो पैकेट बरामद किए गए हैं। तहमीद इसे अपने अन्य गिरफ्तार साथियों के बीच बेचने के लिए कुपवाड़ा ले जाता था और काफी पैसा कमाता था।

तहमीद के पिता शाकिर अली खान ने 1990 के दशक की शुरूआत में आतंकवादी रैंकों में शामिल होने के लिए पहली बार नियंत्रण रेखा पार की। अवैध हथियारों और गोला-बारूद का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, शाकिर ने वापस घुसपैठ की और केरन क्षेत्र में हिजबुल संगठन के शीर्ष सक्रिय आतंकवादियों में से एक बना रहा।

शाकिर फिर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चला गया। वह वर्तमान में कश्मीर घाटी में हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स को सप्लाई करने में शामिल एक शीर्ष आतंकवादी हैंडलर के रूप में काम कर रहा है। पिछले तीन महीनों के दौरान, तहमीद खान की अध्यक्षता वाले मॉड्यूल द्वारा 5 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 5 किलोग्राम ड्रग्स को बाजार में भेजा है।

**********************************

 

कोरोना के खतरे को लेकर भारतीय सेना ने जारी की एडवाइजरी, जवानों को करना होगा इन नियमों का पालन

नई दिल्ली ,23 दिसंबर(एजेंसी)। चीन और दूसरे देशों में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए भारतीय सेना ने भी अलर्ट जारी किया है। भारतीय सेना ने अपने सभी जवानों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। साथ ही इन जवानों के लिए कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं।

दिशानिर्देशों में कहा गया है, फेस मास्क का उपयोग करने, खास तौर पर बंद और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करने जैसे एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। इसके साथ हाथ धोने और हैंड सैनिटाइजऱ के उपयोग सहित नियमित हाथ की स्वच्छता करने के निर्देश दिए गए है। सेना की तरफ से जारी एडवाइजरी के मुताबिक जिनमें वायरस के सभी लक्षण पाए जाते हैं तो उनका कोविड-19 के लिए टेस्ट किया जाएगा।

टेस्ट में पॉजिटिव होने वालों को 7 दिनों के लिए आइसोलेट किया जाएगा। वहीं गंभीर बीमारी वालों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे को 163 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देशभर में कोरोना की वजह से नौ मौतें हुईं। वहीं पिछले 24 घंटों में 176 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। मौजूदा समय में कोरोना वायरस से भारत की रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत है।

*****************************

 

ज्यूडिशियरी पर सोनिया गांधी की टिप्पणी पर फूटा राज्यसभा सभापति का गुस्सा

*न्यायपालिका को कमजोर करने का आरोप*

नई दिल्ली ,23 दिसंबर(एजेंसी)।  कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के ज्यूडिशियरी वाले बयान पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का गुस्सा फूट पड़ा है। सभापति ने शुक्रवार को उच्च सदन में कहा कि उन पर न्यायपालिका को कमजोर करने का आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि द्विदलीय भूमिका के सभी मुद्दों को भीतर सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, मुझे ज्यूडिशियरी को बदनाम करने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।

जब डीएमके के टी. शिवा ने इस मुद्दे पर फैसला मांगा कि सदन के बाहर कही गई किसी भी बात का केवल तभी पालन किया जाना चाहिए जब कोई प्रस्ताव हो, तो सभापति ने कहा, मेरी प्रतिक्रिया का स्तर निम्नतम स्तर पर है।

सोनिया गांधी ने अपने भाषण में कहा था, ज्यूडिशियरी को कमजोर करने का सुनियोजित प्रयास हो रहा है। विभिन्न आधारों पर ज्यूडिशियरी पर हमला करने वाले भाषण देने के लिए मंत्रियों और यहां तक कि एक उच्च संवैधानिक प्राधिकरण को सूचीबद्ध किया गया है। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह सुधार के लिए उचित सुझाव देने का प्रयास नहीं है। बल्कि यह जनता की नजरों में ज्यूडिशियरी की प्रतिष्ठा को कम करने की कोशिश है।

****************************

 

फोनपे मूल कंपनी फ्लिपकार्ट से पूरी तरह अलग हुआ

बेंगलुरु ,23 दिसंबर (एजेंसी)। ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे के पूर्ण स्वामित्व को अलग करने की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा, दिसंबर 2020 में फुल ओनरशिप सेपरेशन के बाद, फ्लिपकार्ट और फोनपे अब अलग-अलग संस्थाओं के रूप में स्थापित हो गए हैं।

फोनपे ग्रुप को 2016 में फ्लिपकार्ट ग्रुप द्वारा अधिग्रहित किया गया था।

फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, हमें विश्वास है कि फोनपे लाखों भारतीयों को वित्तीय समावेशन प्रदान करने के अपने ²ष्टिकोण को आगे बढ़ाना और हासिल करना जारी रखेगा।

इस ट्रांजेक्शन के हिस्से के रूप में, वॉलमार्ट के नेतृत्व में फ्लिपकार्ट सिंगापुर और फोनपे सिंगापुर के मौजूदा शेयरधारकों ने फोनपे इंडिया में सीधे शेयर खरीदे हैं।  कंपनी ने कहा कि यह फोनपे को पूरी तरह से भारतीय कंपनी बनाने की प्रक्रिया को पूरा करता है, यह प्रक्रिया इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी।

वॉलमार्ट दोनों व्यावसायिक ग्रुप्स का बहुसंख्यक शेयरधारक बना रहेगा।

400 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स के साथ, चार में से एक से अधिक भारतीय अब फोनपे का उपयोग कर रहे हैं।

अपने लॉन्च के बाद से फोनपे ने टियर 2, 3, 4 शहरों और उससे आगे के 35 मिलियन से अधिक ऑफलाइन व्यापारियों को डिजिटाइज किया है।

फोनपे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने कहा, हम अपने विकास के अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं क्योंकि हम नए व्यवसायों में निवेश कर रहे हैं- जैसे बीमा, धन प्रबंधन और उधार, जबकि भारत में यूपीआई भुगतान के लिए विकास की अगली लहर को भी सक्षम करते हैं।

*************************

 

अनुसूचित जाति / जनजाति के उद्यमियों के लिए सिडबी की नई ऋण योजना

जालंधर ,23 दिसंबर। स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (सिडबी ) के महाप्रबंधक व चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रमुख बलबीर सिंह ने आज यहां राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला की उपस्थिति में अनुसूचित जाति / जनजाति के उद्यमियों के लिए नई सुगम सावधि ऋण योजना ‘साथ’ की घोषणा की

योजना की घोषणा के अवसर पर सांपला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए बहुत उदारता से नई-नई योजनाएं ला रही है  इसी उद्देश्य से यह ऋण योजना लाई जा रही है  प्रधानमंत्री के ध्यान में इन वर्गों के लोगों का कल्याण सर्वोपरि है  इसी मंतव्य के तहत सिडबी की ये ऋण योजना लायी जा रही है जिसका लाभ उद्यमी अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए निश्चित रूप से ले सकेंगे
सांपला ने कहा कि सिडबी की इस ऋण योजना ‘साथ’ का लाभ देश भर के अनुसूचित जाति / जनजाति के उद्यमी उठा सकेंगे  वह सिडबी प्रबंधन के आभारी हैं कि उन्होंने विशेष तौर पर होशियारपुर जिले व फगवाड़ा (कपूरथला जिला) के उद्यमियों को ये ऋण उपलब्ध करने का उनका आग्रह मान लिया

बैंक के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर सिवसुब्रमणियन रमण 28 दिसंबर को होशियारपुर में इस योजना के तहत होशियारपुर में एक कार्यक्रम में उक्त वर्गों के पात्र ऋण आवेदकों को ऋण पत्र प्रदान करेंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय सांपला होंगे  इस अवसर पर 500 से ज्यादा उद्यमियों के पहुंचने की संभावना है जो इस ऋण योजना का लाभ उठा सकेंगे

बलबीरसिंहने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय लघुउद्योग विकास बैंक (सिडबी) की इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति / जनजाति के उद्यमी नयी इकाई की स्थापना अथवा पहले से स्थापित यूनिट के विस्तार या आधुनिकीकरण के लिए ऋण ले सकेंगे  पहले से स्थापित और उत्पादन में संलग्न अथवा सेवाक्षेत्र की इन मझौली व् छोटी इकाइयों की स्थापना, विस्तार अथवा आधुनिकीकरण के लिए या इनकी अन्य पूंजीगत जरूरतें पूरी करने के लिए दिए जाने वाले कर्जे पर ब्याज की दर बहुत सुगम होगी  ऋण लेने वाला उद्यमी 25 लाख रुपए से 3 करोड़ रुपए तक कर्जा ले सकेगा जिसे अधिकतम  वर्ष की अवधि में चुकाना होगा

‘साथ’ नामक इस योजना के तहत इन इकाइयों द्वारा भूमि के अधिग्रहण, कार्यालय स्थापना, उपकरण, संयंत्र व् मशीनरी की खरीद के लिए ऋण लिया जा सकेगा इसका उपयोग पुराने ऋण चुकाने में नहीं हो सकेगा  पात्रता के आधार पर इन इकाइयों के लिए प्रोत्साहन भी दिए जा सकेंगे

इस योजना के अंतर्गत देश भर में ऋण देने की वयवस्था है अपितु सिडबी के चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के तहत होशियारपुर जिले और फगवाड़ा (जिला कपूरथला) के उद्यमियों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा

प्राथिमकता एससी-एसटी वर्ग के उद्यमियों की उन इकाइयों के लिए दी जाएगी जिन्होंने भारत सरकार की ‘स्टैंड-अप इंडिया’ योजना के तहत धन प्राप्त किया है उद्यमी का मौजूदा इकाई में परियोजना लागत का न्यूनतम 20 % योगदान होना चाहिए  नई इकाई के लिए न्यूनतम योगदान लागत का 25 त्न रखा गया है

ऋण लेने के पात्र जो उद्यमी कोलेट्रल सिक्योरिटी देने में असमर्थ हैं उन्हें सिडबी सीजीटीएमएसई (क्रेडिट गारन्टी फण्ड फार माइक्रो एंड स्माल इंटरप्राइजेज) के माध्यम से सिक्योरिटी की यह राशि उपलबध कराएगी इसी तरह सीजीटीएमएसई की प्रोसेसिंग फीस का 50 % भी सिडबी ही देगा

********************************

 

168.59 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में सीबीआई का एक्शन, पीएनबी के पूर्व प्रबंधक पर एफआईआर

नई दिल्ली ,23 दिसंबर (एजेंसी)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शिकायत पर उसके पूर्व प्रबंधक और दो निजी कंपनियों सहित अन्य के खिलाफ कथित रूप से 168.59 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया।

पीएनबी के तत्कालीन प्रबंधक, प्रिया रंजन कुमार, इलांगबम रानानंद, हेई ग्लोबल एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा और आंध्र प्रदेश स्थित एमडीए एंटरप्राइजेज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि अभियुक्तों ने बैंक प्रणाली के अवैध और अनधिकृत उपयोग के माध्यम से साजिश रची, 34 फर्जी बैंक गारंटी जारी किए और 168.59 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया।

सीबीआई ने आरोपियों के आवासीय और कार्यालय परिसरों में नोएडा, सारण, पटना, तड़ीपत्री (आंध्र प्रदेश), थौबल (मणिपुर) सहित छह स्थानों पर तलाशी अभियान भी चलाया, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

*****************************

 

विश्व नंबर 1 इगा स्वीयातेक ऑस्ट्रेलियन ओपन प्रवेश सूची का करेंगी नेतृत्व

मेलबर्न ,23 दिसंबर (एजेंसी)।  विश्व नंबर 1 इगा स्वीयातेक अगले साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए प्रवेश सूची का नेतृत्व करेंगी, जो 5 दिसंबर से शुरू होने वाले सप्ताह की डब्ल्यूटीए रैंकिंग पर आधारित है। रोलां गैरो और यूएस ओपन चैंपियन स्वीयातेक 13 वर्तमान या पूर्व ग्रैंड स्लैम विजेताओं में से एक हैं, जिन्होंने 2023 के पहले मेजर में प्रवेश किया है, जो 16 जनवरी से शुरू होगा। उन्होंने अब तक का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया है।

तीन पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन लाइन-अप में हैं – विक्टोरिया अजारेंका (2012-13), नाओमी ओसाका (2019, 2021) और सोफिया केनिन (2020) – साथ ही तीन पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन उपविजेता, पेट्रा क्वितोवा ( 2019), गरबाइन मुगुरुजा (2020) और डेनिएल कोलिन्स (2022) शामिल हैं। इस साल की चैंपियन एशले बार्टी ने मार्च में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया और वह अपने खिताब का बचाव नहीं करेंगी।

स्वीयातेक, अजारेंका, ओसाका, केनिन, क्वितोवा और मुगुरुजा के साथ, सीधे प्रवेश के साथ ग्रैंड स्लैम चैंपियन के शेष रोस्टर में जेलेना ओस्टापेंको, बारबोरा क्रेजिक्कोवा, एलेना रयबकिना, स्लोन स्टीफेंस, बियांका एंड्रीस्कू और एम्मा राडुकानु शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सात बार की प्रमुख विजेता वीनस विलियम्स वाइल्ड कार्ड के रूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

डब्ल्यूटीए के अनुसार, दुनिया के शीर्ष 20 में से उन्नीस ने प्रवेश किया। एकमात्र अपवाद अंतिम रूप से निलंबित सिमोना हालेप है।
केनिन, वर्तमान में नंबर 240 पर है और एक चोटिल सीजन के बाद वापसी कर रहीं हैं। मुख्य ड्रा में प्रवेश करने के लिए विशेष रैंकिंग का उपयोग करने वाली 11 खिलाडिय़ों में से एक हैं। अन्य में दो पूर्व ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट, अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा और माकेर्टा वोंद्रोसोवा, साथ ही करोलिना मुचोवा, नादिया पोडोरोस्का, लौरा सिगमुंड, जैकलीन क्रिस्टियन, पेट्रीसिया मारिया टाइग, एवगेनिया रोडिना, झेंग साईसाई और क्रिस्टीना कुकोवा शामिल हैं।

नंबर 95 रैंक की येसलाइन बोनावेंचर मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश पाने वाली अंतिम खिलाड़ी हैं। वापसी की स्थिति में, अगले पांच खिलाडिय़ों में हैरियट डार्ट, कैटरीना बैन्डल, दयाना यास्त्रेम्स्का, एलिसिया पार्क्स और अन्ना करोलिना शमीडलोवा होंगी।

19 दिसंबर की रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाइंग एंट्री लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसमें अंतिम प्रारंभिक प्रत्यक्ष स्वीकृति वल्र्ड नंबर 219 अनास्तासिया गसनोवा है।

आठ में से पांच वाइल्ड कार्ड की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। दो बार की उपविजेता विलियम्स के अलावा नंबर 110 रैंक की डायने पैरी को फ्रेंच टेनिस फेडरेशन का वाइल्ड कार्ड मिला है।

*************************************

 

वार्नर के समर्थन में आगे आये स्टीवन स्मिथ

मेलबर्न ,23 दिसंबर (एजेंसी)।  अपने शानदार करियर में खराब दौर से गुजर रहे ओपनर डेविड वार्नर के समर्थन में स्टीवन स्मिथ आगे आये हैं और उनका कहना है कि वार्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना प्रदर्शन करेंगे। वार्नर ने लगभग तीन साल से कोई टेस्ट शतक नहीं बनाया है।
वार्नर गाबा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो दिन में समाप्त हुए पहले टेस्ट में पहली पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में तीन रन ही बना पाए थे।

36 वर्षीय वार्नर ने जनवरी 2020 के बाद से कोई टेस्ट शतक नहीं बनाया है और वेस्ट इंडीज के खिलाफ पर्थ और एडिलेड में दो बड़ी जीत में एक बार भी 50 रन पार नहीं कर पाए।

वार्नर अगले साल एशेज तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत का दौरा भी करना है लेकिन इस वर्ष 10 टेस्टों में सिर्फ 20.61 का औसत निकालने के बाद चीजें उनके हाथ से फिसलती जा रही हैं।

वार्नर यदि मेलबर्न में खेलते हैं तो यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा। स्मिथ ने वार्नर के समर्थन में आगे आते हुए कहा, कुछ सप्ताह पहले देखें। मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में वार्नर ने मुश्किल पिच पर शतक बनाया था। हमने वार्नर को जब भी दबाव में देखा है उन्होंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

स्टीवन स्टीव स्मिथ ने गाबा की पिच को ऑस्ट्रेलिया में सबसे कठिन पिच कहा है जहां पहला टेस्ट दो दिन में समाप्त हो गया था और आईसीसी ने इसे औसत से कम की रेटिंग दी है। स्मिथ साथ ही उम्मीद कर रहे हैं कि एमसीजी में परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अधिक अनुकूल होंगी।
ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट में दो दिन के अंदर 34 विकेट गिरे थे और दक्षिण अफ्ऱीका को हार का सामना करना पड़ा था। यह ऑस्ट्रेलिया में पिछले 91 सालों के टेस्ट इतिहास में सबसे कम समय में खत्म होने वाला टेस्ट मैच था।

मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने गाबा की पिच को औसत से नीचे की रेटिंग देते हुए कहा था कि उस पिच पर बल्ले और गेंद के बीच एक समान प्रतियोगिता नहीं थी।

भले ही ऑस्ट्रेलिया छह विकेट की जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे हो गया हो लेकिन स्मिथ चाहते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच बल्लेबाजों के लिए आसान हो।

स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ ऐसे मौके थे जब गेंद ने कुछ ऐसा किया जो चौंकाने वाला था। इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा कठिन था। यह पिच असुरक्षित थी या नहीं, इसके बारे में शायद मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन निश्चित रूप से यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।

उन्होंने कहा, एक बल्लेबाज के तौर पर मैं चाहूंगा कि पिच पर थोड़ी कम मूवमेंट हो। मैं एक ऐसा संतुलन चाहता हूं, जिससे बल्ले और गेंद के बीच बढिय़ा प्रतिस्पर्धा हो। मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया में खेल़ी गयी सभी पिचों में से गाबा शायद सबसे कठिन विकेट था।

स्मिथ ने स्वीकार किया कि मैच के दौरान कुछ ऐसे क्षण थे जब कुछ गेंदों ने उन्हें हैरान कर दिया था। स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि कुछ ऐसे मौके थे जब गेंद ने कुछ ऐसा किया जो चौंकाने वाला था। इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा कठिन था। यह पिच असुरक्षित थी या नहीं, इसके बारे में शायद मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन निश्चित रूप से यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।

*********************************

 

वीनस विलियम्स को एएसबी क्लासिक के लिए वाइल्ड कार्ड मिला

आकलैंड ,23 दिसंबर (एजेंसी)।  सात बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और पूर्व नंबर-1 वीनस विलियम्स अगले महीने यहां शुरू होने वाले एएसबी क्लासिक में वाइल्डकार्ड एंट्री करेंगी। 42 वर्षीय, जो 2021 में नियमित टूर्नामेंट खेलने से सेवानिवृत्त हुई , उनके पास आस्ट्रेलियन ओपन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक वाइल्डकार्ड है और तदनुसार ग्रैंड स्लैम इवेंट के लिए एएसबी क्लासिक में एक स्थान की मांग की।

विलियम्स ने पांच मौकों पर टूर्नामेंट खेला है, जिसमें 2015 में कैरोलिन वोज्नियाकी पर आकलैंड में उनकी 49 कैरियर जीत में से एक जीत शामिल है।

टूर्नामेंट के निदेशक निकोलस लैम्पेरिन ने कहा, एएसबी क्लासिक में वापसी करने वाले महानतम खिलाडिय़ों में से एक को पाकर हम बेहद रोमांचित हैं।

उन्होंने आगे कहा, वीनस न केवल खेल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक हैं, बल्कि न्यूजीलैंड में उन्हें यह पसंद है। जब उसके एजेंट ने हमसे संपर्क किया, तो हमें उन्हें एएसबी क्लासिक में वाइल्डकार्ड देने की पेशकश करके बहुत खुशी हुई।

विलियम्स ने कहा कि उन्हें आकलैंड कार्यक्रम में स्थान मांगने में कोई हिचकिचाहट नहीं है।

उन्होंने कहा, मैं आकलैंड में सीजन का अपना पहला टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्सुक हूं। टूर्नामेंट और प्रशंसक हमेशा मेरा स्वागत करते हैं और मैं वहां जनवरी में प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्साहित हूं।

आकलैंड में लंबे समय से पसंदीदा विलियम्स 2019 के बाद पहली बार टूर्नामेंट में वापसी कर रही हैं। उन्होंने 2015 में फाइनल में कैरोलिन वोज्नियाकी को हराकर खिताब जीता था और 2014 में एना इवानोविक से हारकर उपविजेता भी रहीं।

विलियम्स क्षेत्र में तीन अन्य ग्रैंड स्लैम चैंपियन के साथ जुड़ती हैं, जिसमें यूएस ओपन चैंपियंस एम्मा राडुकानू और स्लोएन स्टीफंस तथा आस्ट्रेलियाई ओपन विजेता सोफिया केनिन शामिल हैं। एएसबी क्लासिक महिला प्रतियोगिता 2 जनवरी से शुरू होगी, जबकि क्वालीफायर 30 और 31 दिसंबर को होंगे।

*******************************

 

कोविड-19 की बढ़ती चिंताओं के बीच तमिलनाडु मेडिकल सुविधाओं को लेकर पूरी तरह तैयार

चेन्नई 23 Dec, (एजेंसी): देश में ओमिक्रॉन बीएफ7 के नए वेरिएंट का पता चलने के बाद तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 मामलों में किसी भी उछाल के लिए खुद को तैयार कर रहा है। चीन और जापान में कोविड मामलों में उछाल आया है और इस नए वेरिएंट के कारण चीन में 480 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उस देश में एक लाख से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और भारत में वेरिएंट का पता चलने के बाद सरकार ने राज्यों को दिशा-निर्देश भेजे है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने नौकरशाहों की एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि राज्य को किसी भी घटना के लिए तैयार रहना चाहिए। तमिलनाडु ने अपनी 97 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली डोज और 92 प्रतिशत को वैक्सीन की दूसरी डोज दी है और इसलिए समाज में प्रतिरोधक क्षमता अधिक है।

हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मास्क पहनने और सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 की जांच के लिए अनुरोध पत्र पहले ही भेज दिया है।

मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर आने वाले यात्रियों का परीक्षण करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार सभी अस्पतालों में बेड, दवा, जांच और ऑक्सीजन की सुविधा पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।

राज्य सरकार ने अधिकारियों को नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए कोविड-19 नमूनों की पूरी जीनोम सीक्वेंसिंग करने का भी निर्देश दिया है।

बता दें कि ओमिक्रॉन बीएफ-7 जो चीन और अन्य देशों में कोविड-19 की वृद्धि के लिए नया वेरिएंट है, ओमिक्रॉन बीए-5 का एक सबवेरिएंट है, जिसे तमिलनाडु में जून, जुलाई और अगस्त में किए गए जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान पाया गया था।

************************

लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, 97 प्रतिशत हुआ कामकाज

नई दिल्ली 23 Dec, (एजेंसी): लोक सभा की कार्यवाही को शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक सभा में 97 प्रतिशत कामकाज हुआ। शुक्रवार को लोक सभा में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हुए कामकाज की जानकारी देते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि 7 दिसंबर 2022 को शुरू हुए इस सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें हुई जो 68 घंटे 42 मिनट तक चली। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान सदन में कार्य की उत्पादकता 97 प्रतिशत रही।

बिरला ने बताया कि वर्तमान सत्र के दौरान लोक सभा में 9 सरकारी विधेयक पेश किए गए तथा कुल मिलाकर 7 विधेयक पारित हुए। सत्र के दौरान सदस्यों ने अविलंबनीय लोक महत्व के 374 और नियम 377 के तहत 298 मामले सदन में उठाए।

लोक सभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के दौरान सरकार के मंत्रियों द्वारा 43 वक्तव्य दिए गए, 1811 पत्रों को सभा पटल पर रखा गया।

उन्होंने सदन की कार्यवाही में सहयोग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसदीय कार्य मंत्री और सभी दलों के नेताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

************************************

 

मप्र में रोका जा सकता है 4 हजार करोड़ की बिजली का अपव्यय : शिवराज

भोपाल 23 Dec, (एजेंसी): बिजली का अपव्यय रोकना बड़ी चुनौती है। मध्यप्रदेष में ऊर्जा बचत के जरिए चार हजार करोड़ रुपये प्रति साल के अपव्यय को रोका जा सकता है। यह दावा किया है राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने। नवकरणीय ऊर्जा योजनाओं के प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ऊर्जा बचत के लिये लोगों को प्रेरित किया जाये तो प्रदेश में प्रति वर्ष चार हजार करोड़ रुपए की बिजली के अपव्यय को रोका जा सकता है।

मुख्यमंत्री चौहान ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग की विभागीय योजनाओं के प्रस्तुतिकरण और उनसे संबंधित शंका एवं समाधान के लिये हुए कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री भी अपने विभागों से संबंधित इस तरह के कार्यक्रम करें। प्रदेश का किसान अन्नदाता बनने के साथ अब ऊर्जा दाता भी बन रहा है। किसानों के लिये कुसुम- अ,ब, स योजना आय के साधन बढ़ाएंगे। कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आयेगी।

मंत्री डंग ने कहा कि राज्य में ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में बहुत तीव्र गति से काम हो रहा है। प्रदेश में वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत ग्रीन ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य है। देश-विदेश के निवेशक मध्यप्रदेश की ग्रीन ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश करने के इच्छुक हैं। विश्व की सबसे बड़ी 600 मेगावाट की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग योजना पर काम जारी है। इससे भूमि की बचत होने के साथ, पानी भी भाप बन कर नहीं उड़ेगा।

ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया कि मध्यप्रदेश जल्दी ही देश का पहला ग्रीन अमोनिया उत्पादक राज्य होगा। प्रदेश में साढ़े पांच हजार मेगावाट ग्रीन ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। पिछले 11 सालों में सोलर ऊर्जा में 54 और पवन ऊर्जा में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे एक करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है, जो 17 करोड़ पेड़ के बराबर है।

*************************

 

भारत में कोविड के 163 नए मामले सामने आए, 9 की मौत

नई दिल्ली 23 Dec, (एजेंसी): भारत में पिछले 24 घंटों में 163 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह सूचना दी है। इसी अवधि में, देश में नौ कोविड से संबंधित मौतें दर्ज हुई, जिसके बाद मौत का आंक़ड़ा 5,30,690 तक पहुंच गया।

इस बीच, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.01 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 176 रोगी ठीक हुए। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,25,361 परीक्षण किए गए।

पिछले 24 घंटों में दिए गए 87,723 टीकों के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शुक्रवार सुबह तक 220.02 करोड़ से अधिक हो गया।

********************************

 

टेरर फंडिंग मामले में NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर में 13 जगहों पर छापेमारी जारी

नई दिल्ली 23 Dec, (एजेंसी): राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी फंडिंग मामले में (एनआईए) लश्कर-ए-तैयबा और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन और अन्य आतंकवादी समूहों से जुड़े ठिकानों पर जम्मू-कश्मीर में 13 जगहों पर छापेमारी की। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों और उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों और जम्मू में छापेमारी की जा रही है। एनआईए ने एक शख्स को हिरासत में भी लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

सूत्र ने कहा, यह एक टेरर फंडिंग का मामला है और हम लश्कर-ए-तैयबा, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन व अन्य संगठनों पर कार्रवाई कर रहे हैं। ये देश भर में आतंकी गतिविधियों को फैलाने के लिए धन जुटाने में स्थानीय लोगों की मदद ले रहे थे।

इससे पहले एनआईए ने इस सिलसिले में कई प्राथमिकी दर्ज की थी। शुक्रवार की कार्रवाई उन्हीं एफआईआर के आधार पर की जा रही।

************************

 

चिल्लई कलां का कहर, जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड

श्रीनगर 23 Dec, (एजेंसी): लद्दाख और कश्मीर में शुक्रवार को भीषण शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया। 40 दिनों की भीषण सर्दी ‘चिल्लई कलां’ तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ठंडा, शुष्क मौसम रहने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान श्रीनगर में माइनस 4.8, पहलगाम में माइनस 6.4 और गुलमर्ग में माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 13.1 और लेह में माइनस 13.8 रहा।

जम्मू में 6.3, कटरा में 5.2, बटोटे में 1.6, बनिहाल में माइनस 1.8 और भद्रवाह में माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

*****************************

 

पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनेगी मिर्जापुर की सानिया मिर्जा, अवनी चतुर्वेदी को माना अपना आदर्श

नई दिल्ली 23 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की बेटी सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा में 148वां रैंक प्राप्त किया हैं। सानिया देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली हैं। सानिया वायु सेना में भारत की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने जा रही है। इससे उनके परिजनों व गांव में खुशी की लहर पाई जा रही है।

सानिया ने मिर्जापुर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की है और यूपी 12वीं बोर्ड में डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही हैं। 10 अप्रैल को, वह एनडीए परीक्षा 2022 के लिए बैठी थीं। एग्जाम क्लियर करने के बाद वह अपने इंटरव्यू की तैयारी के लिए अकादमी में शामिल हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया 27 दिसंबर, 2022 को पुणे में एनडीए खडकवासला में शामिल होंगी।

पेशे से टीवी मकैनिक सानिया के पिता शाहिद अली ने कहा कि सानिया मिर्जा देश की पहली फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी को अपना आदर्श मानती है। वह शुरू से ही उनके जैसा बनना चाहती थी सानिया देश की दूसरी ऐसी लड़की हैं, जिसे फाइटर पायलट के तौर पर चुना गया है।

वहीं सानिया की मां तबस्सुम मिर्जा ने कहा कि हमारी बेटी ने हमें और पूरे गांव को गौरवान्वित किया है। उसने फाइटर पायलट बनने का सपना पूरा कर अपने गांव की हर लड़कियों को प्रेरित किया है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी 2022 की परीक्षा में पुरुष और महिला के लिए कुल मिलाकर कुल 400 सीटें थीं, जिसमें 19 सीटें महिलाओं के लिए थीं। वहीं इनमें से दो सीटें लड़ाकू पायलटों के लिए आरक्षित थीं। इन्हीं दो सीटों में से एक सानिया मिर्जा ने हासिल कर ली है।

******************************

हरियाणा के बाद उत्तराखंड में भी जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए संशोधित कानून लागू, राज्यपाल ने दी मंजूरी

देहरादून 23 Dec, (एजेंसी): उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण कराने पर कड़ी सजा मिलेगी। धर्मांतरण विरोधी संशोधन विधेयक को राजभवन से मंजूरी मिल गई है। सामूहिक धर्मांतरण का दोष साबित होने पर दोषी को तीन से 10 साल की सजा मिलेगी। सजा के साथ 50 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। औपचारिक नोटिफेशन के बाद यह विधेयक कानून का रूप ले लेगा। इसके साथ ही राज्य में जबरन धर्मांतरण संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आ जाएगा।

अपर सचिव विधायी महेश चंद्र कौशिवा ने गुरुवार को बताया कि राजभवन की मंजूरी के साथ विधेयक मिल गया है। इसके बाद अब आगे की कार्यवाही शुरू की जा रही है। सरकारी प्रेस से इसकी प्रतियों का प्रकाशन कराया जाएगा और पुराने कानून में बदलाव हो जाएगा।

बता दें कि प्रदेश सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में यह बिल लाई थी। जबरन कराए जाने वाले धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर राज्य में लंबे समय से मांग उठ रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस विधेयक पर शुरू से काफी गंभीर थे। विधानसभा में 29 नवंबर को सरकार ने उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता संशोधन विधेयक पेश किया। अगले दिन इसे पारित कर दिया गया।

उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक 2022 पर राजभवन की मुहर के बाद अब जबरन धर्मांतरण के दोषी को 10 साल तक की सजा का रास्ता साफ हो गया है। जबरन धर्मांतरण की शिकायत कोई भी व्यक्ति कर सकता है। बिल में जबरन धर्मांतरण पर सख्त सजा के साथ जुर्माने का भी प्रावधान है। धर्मांतरण को दो श्रेणियों में बांटा गया है। एकल धर्मांतरण के लिए सजा कम है, जबकि सामूहिक धर्मांतरण में ज्यादा सजा होगी। सामूहिक धर्मांतरण का दोष साबित होने पर दोषी को तीन से 10 वर्ष की सजा के साथ 50 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। एक व्यक्ति के धर्मांतरण पर दो से सात वर्ष की सजा और 25 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है।

देश के 11 राज्यों में धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया गया है। हरियाणा में बीते मंगलवार को ही यह कानून लागू किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में भी जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

जबरन धर्मांतरण के आरोपी को तत्काल जमानत नहीं मिलेगी। वर्ष 2018 के धर्मांतरण कानून में आरेापियों की जमानत के मानक बेहद सरल थे। आरोपी को तत्काल ही जमानत मिल जाती थी। लेकिन अब इसे गैरजमानती बना दिया गया है।

विधेयक में स्वेच्छा से धर्मांतरण के लिए भी कुछ व्यवस्थाएं दी गईं हैं। यदि राज्य में कोई व्यक्ति स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करता है तो उसे डीएम को विधिवत सूचना देनी होगी। एक महीने के भीतर ही उसे अपनी अर्जी पेश करनी होगी। धर्म परिवर्तन करने की अर्जी देने के 21 दिन के भीतर संबंधित व्यक्ति को डीएम के समक्ष पेश होना पड़ेगा।

******************************

सभी एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की कोरोना जांच शुरू, स्वास्थ्य मंत्री की राज्यों के साथ आज बैठक

नई दिल्ली 23 Dec, (एजेंसी) : चीन में कोरोना के नए वेरियेंट बीएफ 7 का प्रसार रोकने के लिए भारत सरकार अलर्ट पर हैं। सरकार द्वारा भारत के सभी एयरपोर्ट्स पर विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की टेस्टिंग शुरू हो गई है। उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में सभी एय़रपोर्ट पर जांच के आदेश दिए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 को लेकर पर बैठक करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 3 बजे बैठक शुरू करेंगे। मांडविया ने कहा कि हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं। उन्होंने कहा कि ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि वायरस का कोई अज्ञात स्वरूप भारत में प्रवेश न करे और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक हाई लेवल मीटिंग में महामारी के फिर जोर पकड़ने के खतरों की समीक्षा की। बैठक में प्रधानमंत्री ने कोविड टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से भी मास्क लगाने की अपील की है।

उधर, नेजल वैक्सीन कोवैक्स को भी उपयोग में लाने की मंजूरी दे दी गई है। यह वैक्सीन नाक में स्प्रे के जरिए दी जाती है।

राज्य स्तर पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरू

कोरोना वायरस के खिलाफ राज्यों ने भी कमर कस लिए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने के बारे में जागरूक करने का आदेश दिया है, वहीं आगरा में ताजमहल समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की नई लहर आने की आशंका को लेकर सारी तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर दिन 1 लाख लोगों की कोराना जांच का इंतजाम किया गया है और पर्याप्त संख्या में बेड खाली पड़े हैं।

******************************

 

भारतीय सेना के लिए मोदी सरकार का अहम फैसला, 84 हजार करोड़ रुपए के रक्षा साैदे मंजूर

नई दिल्ली 23 Dec, (एजेंसी): केंद्र सरकार ने सशस्त्र सेनाओं के लिए जरूरत के आधार पर 84 हजार 328 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को आज मंजूरी दे दी, जिनमें से 82 हजार 127 करोड़ की खरीद घरेलू उद्योगों से की जाएगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में  हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में तीनों सेनाओं के लिए जरूरत के आधार पर खरीद के 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें से छह, छह सेना तथा वायुसेना के लिए जबकि दस नौसेना तथा दो तट रक्षक बल के लिए है।

इस खरीद से जहां सेनाओं का आधुनिकीकरण होगा वही आत्मनिर्भर भारत के अभियान को भी मजबूती मिलेगी। इन रक्षा सौदों के तहत भविष्य की जरूरतों के अनुसार सेना के लड़ाकू वाहन, हल्के टैंक तथा तोप प्रणाली खरीदी जायेंगी। नौसेना के लिए युद्धपोत रोधी मिसाइल, बहुउद्देशीय पोत और वाहनों की भी खरीद की जाएगी।

वायु सेना के लिए भी नई रेंज की मिसाइल प्रणाली, लंबी दूरी तक मार करने वाले निर्देशित बम तथा निगरानी प्रणाली खरीदी जाएगी।

**********************************

 

Exit mobile version