मुंबई ,24 दिसंबर (एजेंसी)। केंद्रीय बैंकों के महंगाई नियंत्रित करने के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी के संकेत से एशियाई बाजारों में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों स्थानीय स्तर पर की गई चौतरफा बिकवाली से मानक सूचकांकों के डेढ़ प्रतिशत से अधिक लुढ़कने से आज शेयर बाजार में हाहाकार मच गया।
अगर हम पिछले 3 सेशन्स की बात करें तो निवेशकों ने 13.5 लाख करोड़ रुपये का झटका झेला है। इन तीन दिनों में सेंसेक्स 2,000 अंकों से अधिक गिर चुका है तो निफ्टी50 में 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई है। आज, सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन, शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक डेढ़ फीसदी से अधिक गिरकर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में निवेशक भयभीत हैं और बाजार लगातार गिरता जा रहा है। सभी सेक्टर लाल निशान में हैं।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 980.93 अंक यानी 1.61 प्रतिशत का गोता लगाकर करीब दो माह के निचले स्तर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59845.29 अंक पर आ गया। इससे पूर्व यह 28 अक्टूबर को 59959.85 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 320.55 अंक अर्थात 1.77 प्रतिशत लुढ़ककर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 17806.80 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3655 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3115 में बिकवाली जबकि 472 में लिवाली हुई वहीं 68 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 47 कंपनियां लाल जबकि शेष तीन हरे निशान पर रही।
केंद्रीय बैंकों ने अभी भी महंगाई के स्तर को चिंताजनक बताया है। इससे आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना प्रबल मानी जा रही है। इससे एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान जापान का निक्केई 1.03, हांगकांग का हैंगसेंग 0.44 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 प्रतिशत गिर गया। हालांकि यूरोपीय बाजार में तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.24 और जर्मनी का डैक्स 0.40 प्रतिशत चढ़ गया।
इसके दबाव में बीएसई के सभी 19 समूहों में जमकर बिकवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 3.92, सीडी 2.86, ऊर्जा 3.82, एफएमसीजी 1.93, वित्तीय सेवाएं 1.94, हेल्थकेयर 1.18, इंडस्ट्रियल्स 3.26, आईटी 1.98, दूरसंचार 3.33, यूटिलिटीज 5.17, ऑटो 2.51, बैंकिंग 1.53, कैपिटल गुड्स 2.84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.85, धातु 3.93, तेल एवं गैस 3.71, पावर 4.89, रियल्टी 3.52 और टेक समूह के शेयरों ने 1.66 प्रतिशत का गोता लगाया।
शुरुआती कारोबार में 621 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 60,205.56 अंक पर खुला सेंसेक्स लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 60,546.88 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 59,765.56 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 60,826.22 अंक के मुकाबले 1.61 प्रतिशत टूटकर 59,845.29 अंक पर रहा।
इसी तरह निफ्टी भी 150 अंक गिरकर 17,977.65 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18,050.45 अंक के उच्चतम जबकि 17,779.50 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,127.35 अंक की तुलना में 1.77 प्रतिशत की गिरावट लेकर 17,806.80 अंक पर रहा।
इस दौरान सेंसेक्स की 29 कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा। नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में टाटा स्टील 4.97, टाटा मोटर्स 4.07, एसबीआई 3.27, बजाज फिनसर्व 3.07, रिलायंस 2.96, विप्रो 2.84, इंडसइंड बैंक 2.73, मारुति 2.35, एलटी 2.24, टेक महिंद्रा 1.92, आईटीसी 1.81, पावरग्रिड 1.77, इंफोसिस 1.54, एनटीपीसी 1.54, एक्सिस बैंक 1.37, आईसीआईसीआई बैंक 1.26, भारती एयरटेल 1.05, टीसीएस 0.96, एचडीएफसी 0.85, एचडीएफसी बैंक 0.81, एचसीएल टेक 0.76 और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.56 प्रतिशत शामिल रही।
****************************