बर्मिंघम, 06 अगस्त (एजेंसी)। राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में भी पदक की शुरुआत रजत पदक से हुई। भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक ने शुक्रवार को 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देश का कुश्ती में खाता खोला। उधर, भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में कनाडा के लाचलानमैकनील को 9-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भी 62 किग्रा के फाइनल में कनाडा की एना गोंडिनेज गोंजालेस को चित करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
यह साक्षी का राष्ट्रमंडल खेलों में पहला स्वर्ण पदक है। उधर, दीपक पूनिया ने पुरुषों के 86 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
********************************