नई दिल्ली ,23 अगस्त (आरएनएस/FJ)। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और भारतीय नौसेना ने मंगलवार को वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टु एयर मिसाइल का सफल टेस्ट किया। ओडिशा के चांदीपुर तट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से इसका परीक्षण किया गया। मिसाइल को एक शिप से हवा में तेजी से चलने वाले टारगेट पर दागा गया। मिसाइल ने सीधा टारगेट को जाकर हिट किया। इसमें रेडियो फ्रेक्वेंसी का इस्तेमाल किया गया है।
इस मिसाइल का पाथ और प्रदर्शन दोनों ही सटीक रहा। इससे जुड़े आंकड़े शिप और तट पर लगे सेंसर ने रिकॉर्ड किए। चांदीपुर के टेस्ट रेंज में रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री सिस्टम लगाया गया था। डीआरडीएल और रिसर्च सेंटर इमारात हैदराबाद ने मिलकर इस सिस्टम को तैयार किया है। लॉन्च के समय मॉनिटरिंग करने के लिए पुणे से इंजिनियरों को भी बुलाया गया था।
******************************************