न हम डरेंगे और न भाजपा को डराने देंगे : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आरएनएस/FJ) । मानसून सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियों ने महंगाई को लेकर भाजपा को घेरा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि तानाशाह के हर फरमान से जनता की आवाज दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार जनता के साथ विपक्षी पार्टियों को केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा डरा धमका रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी और हम लोग हमेशा साथ खड़े हैं सभी विपक्षी दलों के साथ और मेरा वादा है, न हम डरेंगे और न भाजपा को डराने देंगे।

राहुल गांधी ने देश की जनता को कहा कि खुद को अकेला मत समझिए कांग्रेसी आपकी आवाज है और आप कांग्रेस की ताकत है। राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता को मालूम है की  किन मुद्दों पर विचार विमर्श होना चाहिए यह आप अच्छे से जानते हैं क्योंकि सरकार की गलत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है।

इस मानसून सत्र में हम सरकार से जनता के सवालों के जवाब माँगना चाह रहे थे, लेकिन आप सब ने देखा कैसे सरकार ने विपक्ष के लोगों को निलंबित करवाया, हमारे द्वारा विरोध करने पर हमें गिरफ़्तार करवाया, सदन स्थगित करवाया, और कल जब चर्चा हुई भी तो सरकार ने साफ कहा कि ‘महंगाई जैसी कोई समस्या है ही नहीं’।देश बेरोज़गारी की महामारी से जूझ रहा है, करोड़ों परिवारों के पास स्थिर आय का कोई साधन नहीं बचा।

लेकिन सरकार सिर्फ़ एक ‘अहंकारी राजा’ की छवि चमकाने में अरबों रुपए फूंक रही है।महंगाई और ‘गब्बर सिंह टैक्स’ आम आदमी की आय पर सीधा प्रहार है। आज की वास्तविकता ये है कि आम इंसान अपने सपनों के लिए नहीं बल्कि 2 वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है।ये सरकार चाहती है आप बिना सवाल किए तानाशाह की हर बात को स्वीकार करें।

मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं, इनसे डरने की और तानाशाही सहने की ज़रुरत नहीं है। ये डरपोक हैं, आपकी ताकत और एकता से डरते हैं, इसलिए उसपर लगातार हमला कर रहे हैं। अगर आप एकजुट हो कर इनका सामना करोगे, तो ये डर जाएँगे।

********************************

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के माय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version