06.10.2022 – बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. और एस आर के म्यूजिक की नवीनतम प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ का ट्रेलर और फर्स्ट लुक एक साथ जारी कर दिया गया है। भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित निर्माता प्रदीप के शर्मा की इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म का ट्रेलर रौशन सिंह द्वारा संचालित एस आर के म्यूजिक कंपनी ने किया है।
पराग पाटिल द्वारा निर्देशित इस फिल्म के जरिए बहुत जल्द ही सिनेदर्शक दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और नवोदित अभिनेत्री श्रुति राव के अभिनय कौशल से रूबरू हो पाएंगे। आमलीक से हट कर बनाई गई इस फिल्म के सह निर्माता अनिता शर्मा और पद्म सिंह, कथाकार राकेश त्रिपाठी, गीतकार क्रमशः प्यारे लाल यादव, संतोष पुरी, सत्या सावरकर, हरेराम डेंजर, झूलन झील और विनय निर्मल, डीओपी आर आर प्रिंस, साहिल अंसारी और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं।
इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और श्रुति राव के अलावा संजय पांडेय, संजय महानंद, मनोज टाइगर, पद्म सिंह, प्रीति सिंह, शंभू राणा, राजीव यादव और संजीव मिश्रा की भी अहम भूमिका है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
**************************************