06.10.2022 – ए खान फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म ‘तस्वीर इश्क की’ का प्रीमियर शो पिछले दिनों इम्पा हाउस के प्रिव्यू थियेटर में सम्पन्न हुआ। 6 अक्टूबर से सिनेप्रेमियों के लिए यह फिल्म हंगामा प्ले, एम एक्स प्लेयर, वी आई मूवीज एंड टीवी, एयरटेल एक्सट्रीम और अन्य ओ टी टी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी।
जाकिर हुसैन, प्रिया गुप्ता और वसीम अकरम के द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस रोमांटिक फिल्म में इस्लामपुर, झुंझुनूं (राजस्थान) की धरती से जुड़े नवोदित अभिनेता
अरमान खान और अभिनेत्री अंजली शर्मा अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे। प्यार की परिभाषा को नए अंदाज में बयां करती इस फिल्म में संदीप चटर्जी, पल्लवी शर्मा और अमर निवेश की भी अहम भूमिका है।
अजीम शेख के निर्देशन में बनी इस फिल्म के छायाकार संतोष के गुप्ता, एडिटर राम सिंह यादव, कला निर्देशक प्रशांत शेडेकर, कोरियोग्राफर संजय यादव और संगीतकार रूपेश वर्मा हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*********************************