देहरादून ,24 अगस्त (आरएनएस/FJ)। सीएम धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज सचिवालय में आयोजित हुई,बैठक में मंत्रिमंडल ने इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी मुहर लगाई है।
*जसपुर तहसील से काशीपुर तहसील में 19 गांव सम्मिलित किया गया।
*परिवहन विभाग को अपनी नई नियमावली बनाने की मंजूरी।
*जायका प्रोजेक्ट के लिए 70 पद स्वीकृत किए गए।
*सितारगंज चीनी मिल को लेकर पीपीपी मोड पर चलाने में कुछ बिंदुओं पर सहमति।
*केदारनाथ में निर्माण कार्य को देखते हुए अब केदारनाथ मे 2 मंजिला भवन बनाने की मंजूरी।
*बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में कंसल्टेंसी मे मेन पावर बढ़ाने को मंजूरी ढ्ढहृढ्ढ हैं कंपनी का नाम।
*राजस्व विभाग में क्क से आए 7 संग्रह अमीनों को अब मिलेगी पदोन्नति।
*आवास विभाग में क्रेता और विक्रेता के बीच में अब स्टैण्डर्ड फॉर्मेट अपनाना होगा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यें तमाम कोशिश की गई हैं ताकि खरीदने वालों का शोषण ना हो।
*सितारगंज चीनी मिल अब पी पी पी मोड पर दी जाएगी सुरक्षा धनराशि 2 प्रतिशत की गई कैबिनेट द्वारा धरोहर धनराशि भी कम की।
*उच्च शिक्षा विभाग में छात्रों की कौशन मनी को छात्रों के नही लेने की दशा में कॉलेज के विकास में खर्च करने की अनुमति।
**************************************