*गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तेजी से कार्य संपन्न कराने का निदेश
*रैयतों का लंबित मुआवजा भुगतान जल्द करायें – उपायुक्त
रांची,29.08.2022 (FJ) – उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा रांची बाइपास सेक्शन एनएच-33 पैकेज वन रिंग रोड निर्माण कार्य का जायजा लिया गया।
इस दौरान अपर समाहर्त्ता रांची श्री राजेश बरवार, एनएचएआई परियोजना निदेशक, साइट इंजीनियर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा रांची बाइपास सेक्शन एनएच-33 पैकेज वन अंतर्गत आरा गांव, हेसल, नेवरी, कुरगी, एनएच-23 पिस्का-पलमा सेक्शन पतराचोली टोल प्लाजा एवं पलमा-गुमला सेक्शन में निर्माण का जायजा लिया गया।
सभी स्थानों पर उपायुक्त द्वारा कार्य प्रगति एवं कार्य योजना की जानकारी एनएचएआई के पदाधिकारियों से ली गयी। उपायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तेजी से कार्य संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा तेजी से कार्य संपन्न कराने में हर संभव सहयोग मिलेगा।
कुरगी एवं पलमा-गुमला सेक्शन भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने परियोजना निदेशक एनएचएआई गुमला पीआईयू से कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। इन स्थानों पर यथाशीघ्र मुआवजा भुगतान कर निर्माण कार्य मंे तेजी लाने का निदेश उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
*****************************************