देवघर, 29.08.2022 (FJ)- खेल विभाग युवाकार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आज राष्ट्रीय खेल दिवस – 2022 के अवसर पे मेगा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, कुमैठा देवघर में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो द्वारा हरि झंडा दिखा कर रोड रेस से शुरू किया गया। इस दौरान एथलेटिक्स, कब्बडी, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं तायक्वोंडो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इसके अलावे विभिन्न खेलो के सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी खेल मिलाकर कुल 500 बालक एवं बालिका भाग लिया।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विभाग के सभी प्रशिक्षक अंजुलिस तिरकी, दीपक कुमार, आलोक कुमार, रूपेश सिंह, राहुल राय, नितेश पंडित एवं राहुल साह साथ मे चन्दन कुमार, गिरधारी यादव स्टेडियम प्रबंधक कुंदन साह सहित अन्य खेल प्रेमी का योगदान रहा।
प्रतियोगिता का परिणाम –
एथलेटिक्स- रोड रेस बालिका (2 किलोमीटर)
प्रथम- तारा कुमारी
द्वितिय- फूल कुमारी
तृतिया- अंजलि कुमारी
रोड रेस बालक /16 वर्ष(2 किलोमीटर)
प्रथम- सुमंत राज
द्वितिय- नितेश कुमार
तृतिया- अनीश कुमार
रोड रेस बालक /सीनियर (4 किलोमीटर)
प्रथम- विवेक विशाल
द्वितिय- भोला कुमार साह
तृतिया- कुंदन कुमार
कब्बडी बालक
विजेता- भगत सिंह टीम कुमैठा
उपविजेता- नेताजी शुभाष टीम इंडोर
कब्बडी बालिका
विजेता- फूलो झानो क्रीड़ा किसलय केंद्र कुमैठा
उपविजेता- सरस्वती देवी टीम डिवाइन पब्लिक स्कूल
फुटबॉल बालक
विजेता- सिदो कान्हू आवसीय फुटबॉल केंद्र देवघर
उपविजेता- जयपाल सिंह चैंपियन इलेवन
फुटबॉल बालिका
विजेता- रानी लक्ष्मीबाई डे बोर्डिंग केंद्र देवघर
उपविजेता- संत मैरी स्कूल देवघर
बैडमिंटन बालिका
विजेता-कुमैठा
उपविजेता- देवघर
तायक्वोंडो
विजेता-नेताजी शुभाष इंडोर स्टेडियम टीम
उपविजेता- डिवाइन पब्लिक स्कूल
****************************************