हैदराबाद 07 Nov. (एजेंसी): कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का महाराष्ट्र चरण आज रात नौ बजे नांदेड़ जिले से शुरु होगा। राज्य में यह यात्रा 13 दिन की होगी ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार, प्रचार एवं मीडिया प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘तेलंगाना यात्रा आज सुबह कामारेड्डी में फिर से शुरू हुई। आज भारत जोड़ो यात्रा का 61वां दिन है। यह यात्रा आज शाम तक तेलंगाना चरण पूरा हो जायेगा। राज्य के 8 जिले और लगभग 390 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है।’
श्री गांधी ने अपनी पदयात्रा तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं और कामारेड्डी शहर के कार्यकर्ताओं के साथ शुरू की। तेलंगाना कांग्रेस ने शाम को जुक्कल निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा के माध्यम से वायनाड के सांसद को बड़े पैमाने पर विदाई देने का फैसला किया है।
***************************