PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना

*कहा- बड़ी बातें करने वालों में दूरदृष्टि की कमी होती है*

नई दिल्ली 19 Aug. (Rns/FJ): PM Modi : गोवा में आयोजित ‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए विपक्षी दलों ने शुक्रवार को राष्ट्र निर्माण के लिए दीर्घकालीन दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि जिन्हें देश की फिक्र नहीं होती, वो बस बड़ी-बड़ी बातें ही करते हैं, वे जल सुरक्षा के बड़े विजन के साथ काम नहीं कर सकते। मोदी ने कहा कि ‘हर घर जल’ मिशन के तहत देश के सात करोड़ घरों को महज तीन साल में पाइप से पानी दिया गया है, जबकि आजादी के बाद के सात दशकों में सिर्फ तीन करोड़ घरों में ही यह सुविधा है।

मिशन के तहत, सभी ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पाइप से पानी उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने कहा, “यह सच है कि सरकार बनाने के लिए उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती, जितनी मेहनत से देश के निर्माण के लिए करनी पड़ती है। हम सभी ने राष्ट्र निर्माण के लिए काम करना चुना है। इसलिए हम वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों पर काम कर रहे हैं। जिन्हें देश की परवाह नहीं है, उन्हें देश का वर्तमान या भविष्य खराब करने की जरुरत नहीं है। ऐसे लोग बड़ी-बड़ी बातें जरूर कर सकते हैं, लेकिन पानी के लिए बड़े विजन के साथ कभी काम नहीं कर सकते।”

उन्होंने आगे कहा, “देश में करीब 16 करोड़ ग्रामीण परिवार ऐसे थे, जिन्हें पानी के लिए बाहरी स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता था। हम गांव की इतनी बड़ी आबादी को इस बुनियादी जरूरत के लिए लड़ते हुए नहीं छोड़ सकते थे। इसलिए तीन साल पहले मैंने लाल किले से घोषणा की थी कि हर घर में पाइप से पानी मिलेगा। इस अभियान पर 3.60 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और 100 साल की सबसे बड़ी महामारी के कारण रुकावटों के बावजूद इस अभियान की गति धीमी नहीं हुई। यह निरंतर प्रयास है कि मात्र तीन वर्षों में देश ने सात दशकों में किए गए कार्य से दोगुने से अधिक कार्य किया है।”

******************************************

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Exit mobile version