रामनवमी पर रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

हनुमानगढ़ी में भी लगा भक्तों का तांता

अयोध्या 17 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी मनाई जा रही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि श्री रामनवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया।

सुबह से ही भक्तों की उमड़ी भीड़ है। रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर के साथ ही हनुमानगढ़ी में भी बड़ी संख्या में भक्तों की रौनक है।

रामनवमी पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया, “व्यवस्था पहले से ही की गई है। हमने इलाकों को दो सेक्टर में बांटा है।”

दर्शन सुबह 3:30 बजे से शुरू हो गए हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्‍स पर तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा, “श्री रामनवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया।”

धर्म के जानकारों का कहना है कि बुधवार दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का 3 मिनट तक सूर्य तिलक होगा। सुबह 3:30 बजे से मंदिर के कपाट खुल गए हैं। हालांकि, आम दिनों में कपाट 6.30 बजे खुलते हैं।

श्रद्धालु रात 11.30 बजे तक (20 घंटे) दर्शन कर सकेंगे। सुबह कपाट खुलने के बाद रामलला का दूध से अभिषेक, फिर श्रृंगार किया गया। इस दौरान भक्त रामलला का दर्शन भी करते रहे। सुबह 5 बजे मंगला आरती हुई। राम जन्मभूमि परिसर में लंबी लाइनें लगी हैं।

राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ पर काफी भीड़ है। शयन आरती के बाद रात 11:30 बजे रामलला के कपाट बंद किए जाएंगे।

उधर, रामनवमी पर 40 रामभक्त जयपुर से 700 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे हैं। रामभक्तों का कहना है कि 21 मार्च को सिर पर 750 ग्राम चांदी की चरण पादुका, अखंड ज्योति और ध्वजा लेकर रवाना हुए थे। हम सभी भगवान का नाम लेते हुए अयोध्या पहुंचे।

आज चरण पादुका को नगर भ्रमण करवाया। हनुमानगढ़ी ले गए। फिर सरयू में स्नान कराया। इसके बाद रामलला को समर्पित करेंगे।

रामलला को आज गुलाबी वस्त्र पहनाए गए हैं। जिस पर सूर्य का चिह्न बना है। उन्हें सोने का मुकुट, हार आदि पहनाया गया है, जिसमें हीरा-पन्ना, माणिक्य, नीलम जैसे रतन जड़े हैं।

रामलला की पूजा में गुलाब, कमल, गेंदा, चंपा, चमेली जैसे फूलों का प्रयोग किया गया है। इन फूलों से बने दिव्य हार भी उनको पहनाए गए हैं।

*******************************

Read this also :-

रोमांटिक लव स्टोरी प्यार के दो नाम का पोस्टर हुआ रिलीज

हनुमान के बाद अब पैन-इंडिया फिल्म से धमाका करेंगे तेजा सज्जा

PM मोदी-शाह ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं

बोले- भारतीय जनमानस के रोम-रोम में बसे हैं श्रीराम

नई दिल्ली 17 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : देशभर में बुधवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, “देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है। ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि

देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना। अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं।

पीएम मोदी ने एक और पोस्ट करते हुए लिखा, “यह पहली रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे राम लला विराजमान हो चुके हैं। रामनवमी के इस उत्सव में आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है। 5 शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य मिला है। यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है।”

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं। भव्य राम मंदिर की प्रथम रामनवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया।”

मुझे पूर्ण विश्वास है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के निर्माण के सशक्त आधार बनेंगे। उनका आशीर्वाद आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। प्रभु श्रीराम के चरणों में कोटि-कोटि नमन और वंदन!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, “जय श्री राम! सभी को रामनवमी के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन न्याय, जनकल्याण व स्वाभिमान के लिए संघर्ष का प्रतीक है।

प्रभु ने अपने जीवन से सत्य व धर्म के लिए त्याग का सर्वोच्च आदर्श स्थापित कर समूचे विश्व को युगों-युगों तक मार्गदर्शित करने का कार्य किया। इस वर्ष 500 सालों बाद प्रभु का जन्मोत्सव अपने जन्मभूमि के मंदिर में मनाया जाना सारे रामभक्तों के लिए गौरव का विषय है। प्रभु से सभी के कल्याण की प्रार्थना करता हूं।”

पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा भी राजनीतिक दलों के नेताओं और अन्य ने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं।

********************************

Read this also :-

रोमांटिक लव स्टोरी प्यार के दो नाम का पोस्टर हुआ रिलीज

हनुमान के बाद अब पैन-इंडिया फिल्म से धमाका करेंगे तेजा सज्जा

अमित शाह ने छिंदवाड़ा में राम मंदिर में किए दर्शन

छिंदवाड़ा 17 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रामनवमी के मौके पर बुधवार को यहां के ऐतिहासिक राम मंदिर में दर्शन किए। इस प्रवास के दौरान जहां उनका रोड शो हुआ, वहीं उन्होंने पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह बुधवार को रामनवमी के अवसर पर छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। यह ऐतिहासिक और लगभग 400 साल पुराना मंदिर है और इसका शंकराचार्य से करीबी नाता रहा है।

केंद्रीय गृहमंत्री मंगलवार की शाम छिंदवाड़ा पहुंचे थे। उनका यहां ऐतिहासिक रोड शो हुआ।

इस रोड शो को लेकर शाह भी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने अपने एक्स पर भी लिखा, “छिंदवाड़ा रोड शो का जोश और उत्साह भाजपा की प्रचंड जीत का संदेश दे रहा है। इस अपार स्नेह और समर्थन के लिए छिंदवाड़ा की जनता का हृदय से आभार।”

भाजपा सूत्रों का कहना है कि रोड शो के बाद अमित शाह ने भाजपा के प्रमुख नेता मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश के चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह, क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ बंद कमरे में काफी देर चर्चा की। चर्चा में उन्होंने छिंदवाड़ा की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के साथ कुछ हिदायत दी और नई रणनीति पर काम करने की भी बात कही।

****************************

Read this also :-

रोमांटिक लव स्टोरी प्यार के दो नाम का पोस्टर हुआ रिलीज

हनुमान के बाद अब पैन-इंडिया फिल्म से धमाका करेंगे तेजा सज्जा

भाजपा संविधान बदलने की बात करती है : राजद

पटना 17 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गया की एक सभा में संविधान बदलने के विपक्ष के आरोप का कड़ा जवाब देते हुए कहा था कि खुद बाबा साहेब भी आ जाएं तो संविधान बदला नहीं जा सकता।

अब बुधवार को राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एक बार फिर कहा कि भाजपा संविधान बदलने की बात करती है।

पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि संविधान केवल कागज का पन्ना नहीं, एक जिंदा दस्तावेज है।

उन्होंने कहा, “संविधान आरक्षण, शिक्षा और सांस लेने की गारंटी है। आप उस संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं। ये महज पन्ने नहीं बल्कि जिंदा दस्तावेज हैं।”

उन्होंने भाजपा के कथित तौर पर संविधान बदलने की बात को लेकर घेरते हुए कहा कि वे संविधान बदलने की बात करते हैं। झा ने कहा कि संविधान में संशोधन हो सकता है, आप इसे बदल नहीं सकते।

उन्होंने कहा कि मोहन भागवत ने 9 वर्ष पहले संविधान की समीक्षा की बात कही थी। ये लोग आरक्षण खत्म करने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि यह संविधान नहीं रहेगा तो देश नहीं रहेगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ लोग जो चुनाव लड़ रहे हैं वे प्रतिदिन कहते हैं कि हम संविधान को बदल कर रख देंगे। आप कहते हैं कि आप संविधान बदलना चाहते हैं।

संविधान है क्या? ये आरक्षण की गारंटी है, शिक्षा की गारंटी है, रोजगार की गारंटी है। यह संविधान आपके मौलिक अधिकारों का सम्मान करते हुए सबको प्रगति के पथ पर साथ लेकर चलने की गारंटी है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बड़ी-बड़ी गारंटी दे रहे हैं, उन्हें अपने लोगों को समझाना चाहिए।

******************************

Read this also :-

रोमांटिक लव स्टोरी प्यार के दो नाम का पोस्टर हुआ रिलीज

हनुमान के बाद अब पैन-इंडिया फिल्म से धमाका करेंगे तेजा सज्जा

राहुल और अखिलेश की मौजूदगी में इंडिया गठबंधन का गाना जारी

गाजियाबाद 17 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए और लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री पर हमला बोला।

इस मौके पर इंडिया गठबंधन की ओर से एक वीडियो सॉन्ग भी जारी किया गया। इस सॉन्ग में 2017 से लेकर अब तक अखिलेश यादव और राहुल गांधी के एक साथ वीडियो और फोटो शामिल हैं।

इसके अलावा गाजियाबाद के प्रत्याशी समेत अन्य दो और प्रत्याशियों ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ मंच पर फोटो खिंचवाई।

संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कई सवालों के जवाब भी दिए जिनमें राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वह अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी करेगी। अगर पार्टी कहती है तो वह चुनाव लड़ सकते हैं।

संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के बाद गाजियाबाद से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉली शर्मा, बागपत के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा और बुलंदशहर के प्रत्याशी कमलेश वाल्मीकि ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ मंच पर फोटोग्राफ खिंचवाए।

गाजियाबाद की प्रत्याशी डॉली शर्मा कांग्रेस की उम्मीदवार हैं और गठबंधन से काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस बार बदलाव जरूर आएगा क्योंकि गाजियाबाद में भाजपा की सरकार ने बिल्कुल भी विकास नहीं किया, लोगों को मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।

*****************************

Read this also :-

रोमांटिक लव स्टोरी प्यार के दो नाम का पोस्टर हुआ रिलीज

हनुमान के बाद अब पैन-इंडिया फिल्म से धमाका करेंगे तेजा सज्जा

रामलला का हुआ सूर्य तिलक, मस्तक पर चमकती रही सूरज की रोशनी

 श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

अयोध्या 17 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : रामनवमी के खास मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में उस वक्त अद्भूत नजारा देखने को मिला, जब प्रभु श्री राम के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया।यह अलौकिक नजारा भक्ति से भावविभोर कर देने वाला था। जैसे ही प्रभु श्री राम का सूर्य तिलक हुआ। पूरा मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा।

सूर्य तिलक का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। रामनवमी के दिन रामलला की विशेष पूजा की गई। वहीं अयोध्या में भक्तों का जनसैलाब आया हुआ है। ठीक दोपहर 12 बजे रामलला का सूर्य तिलक हुआ। सूर्य तिलक होने के बाद भगवान श्री राम की विशेष पूजा की गईं और आरती उतारी गई।

 इससे पहले सुबह से ही भक्तों की उमड़ी भीड़ है। रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। रामनवमी के अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर के साथ ही हनुमानगढ़ी में भी बड़ी संख्या में भक्तों की रौनक है। रामनवमी पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया, व्यवस्था पहले से ही की गई है। हमने इलाकों को दो सेक्टर में बांटा है।

दर्शन सुबह 3:30 बजे से शुरू हो गए हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्‍स पर तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा, श्री रामनवमी की पावन बेला में आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया। श्रद्धालु रात 11.30 बजे तक (20 घंटे) दर्शन कर सकेंगे। सुबह कपाट खुलने के बाद रामलला का दूध से अभिषेक, फिर श्रृंगार किया गया।

इस दौरान भक्त रामलला का दर्शन भी करते रहे। सुबह 5 बजे मंगला आरती हुई। राम जन्मभूमि परिसर में लंबी लाइनें लगी हैं। राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ पर काफी भीड़ है। शयन आरती के बाद रात 11:30 बजे रामलला के कपाट बंद किए जाएंगे।

उधर, रामनवमी पर 40 रामभक्त जयपुर से 700 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे हैं। रामभक्तों का कहना है कि 21 मार्च को सिर पर 750 ग्राम चांदी की चरण पादुका, अखंड ज्योति और ध्वजा लेकर रवाना हुए थे।

हम सभी भगवान का नाम लेते हुए अयोध्या पहुंचे। आज चरण पादुका को नगर भ्रमण करवाया। हनुमानगढ़ी ले गए। फिर सरयू में स्नान कराया। इसके बाद रामलला को समर्पित करेंगे।

रामलला को आज गुलाबी वस्त्र पहनाए गए हैं। जिस पर सूर्य का चिह्न बना है। उन्हें सोने का मुकुट, हार आदि पहनाया गया है, जिसमें हीरा-पन्ना, माणिक्य, नीलम जैसे रतन जड़े हैं। रामलला की पूजा में गुलाब, कमल, गेंदा, चंपा, चमेली जैसे फूलों का प्रयोग किया गया है। इन फूलों से बने दिव्य हार भी उनको पहनाए गए हैं।

*****************************

Read this also :-

रोमांटिक लव स्टोरी प्यार के दो नाम का पोस्टर हुआ रिलीज

हनुमान के बाद अब पैन-इंडिया फिल्म से धमाका करेंगे तेजा सज्जा

हनुमान के बाद अब पैन-इंडिया फिल्म से धमाका करेंगे तेजा सज्जा

18 अप्रैल को जारी होगा फस्र्ट लुक

17.04.2024  –  अभिनेता तेजा सज्जा ने इस साल जनवरी में आई फिल्म हनुमान से दुनियाभर में नाम कमाया है। इस फिल्म के सीक्वल का भी एलान हो चुका है और काम चल रहा है। इस बीच तेजा सज्जा की अगली फिल्म को लेकर रोचक जानकारी सामने आई है।फिल्म हनुमान से बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटने वाले तेजा सज्जा की अगली फिल्म पर दर्शकों की नजरें टिकी हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि वह हनुमान के सीक्वल में नजर आएंगे। हालांकि, हनुमान के सीक्वल से पहले उनके पास एक फिल्म है। इसका निर्देशन कार्तिक गट्टमनेनी कर रहे हैं। इससे पहले वह तेजा की फिल्म ईगलका निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई है।

टाइटल और फर्स्ट लुक का खुलासा 18 अप्रैल को किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का नाम मिराई रखा गया है, जिसका मतलब होता है भविष्य। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीज उत्साह कायम करने के लिए एक प्री-लुक पोस्टर जारी किया गया है।इस फिल्म में तेजा के साथ रितिका सिंह फीमेल लीड रोल में होंगी। मांचू मनोज फिल्म में नेगेटिव रोल में होंगे।

इस फिल्म को विश्व प्रसाद प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी अभी सामने आना बाकी हैं।बात करें फिल्म हनुमान की तो 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया। इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 201.63 करोड़ रुपये रहा। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 295 करोड़ रुपये का कारोबार किया

*********************************

Read this also :-

रोमांटिक लव स्टोरी प्यार के दो नाम का पोस्टर हुआ रिलीज

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज का दिन आपके जीवन में खुशियां लेकर आया है। आज आपके हर परेशानी का हल चुटकियों में निकल जायेगा। सरकारी कार्यों में आपको बड़े लाभ की संभावना है। आज आप परिवार के साथ पिकनिक के लिए जा सकते हैं। उनके साथ आप अच्छा समय बिताएंगे। ऑफिस में आप किसी प्रोजेक्ट के लिए अपनी बेहतरीन राय देंगे, बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। परिवार सहित माता दुर्गा की पूजा करें, जीवन में अच्छे मौके आपको मिलते रहेंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 2

वृष राशि :

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरा रहने वाला है। आपकी पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा, जिससे आपके मन में खुशी रहेगी। परिवार में धार्मिक काम की योजना बन सकती है। आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे। आपके व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव आने से आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं। माता महागौरी के दर्शन कर आशीर्वाद लें, आपकी नेतृत्व क्षमता मजबूत होगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

मिथुन राशि :

आज का दिन आपके लिए बढिय़ा रहने वाला है। विद्यार्थियों को सफलता मिलने के योग बने हुए है, लेकिन पढाई में और मेहनत करने की जरूरत है। आज घर के साथ अच्छा समय बिताने को मिलेगा, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर पूर्ण रूप से सतर्क रहेंगे। आज के दिन मां दुर्गा को खीरपूड़ी का भोग लगाएं, आपका दिन अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

कर्क राशि :

आज महा अष्टमी के दिन आपके सभी कार्य सफल होंगे। बड़े निर्णय लेने के लिए दिन अच्छा है। किसी नयी बिजनेस डील के लिए ऑफर मिलेगा। आप जीवनसाथी के साथ घर के कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रो के लिए दिन अच्छा है। बेटी के ससुराल पक्ष से कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। बच्चे आज अपने पढ़ाई के प्रति सीरियस रहेंगे। आज आपके घर नन्हें मेहमान के आगमन का योग बन रहा है। माता महागौरी को फूलों की माला अर्पित करें, जीवन में आपकी गति में निरंतरता बनी रहेगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 5

सिंह राशि :

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। राजनीति व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन फेवरेबल रहेगा। महिलाओं के लिए दिन शानदार रहेगा। बिजनेस मैन आज कोई जरुरी मीटिंग अटेंड कर सकते हैं। आज किसी से लिए उधार से छुटकारा मिलेगा, आपकी टेंशन ख़त्म होंगी। आज आप किसी अच्छी जगह घूमने जा सकते। आपको मातापिता का पूरा सहयोग मिलेगा। जरूरतमंद को भोजन कराएं, आपके ऊपर देवी मां की कृपा बनी रहेगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 4

कन्या राशि :

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। एकाग्र मन से किया गया काम लाभदायक साबित होगा। आज किसी जिम्मेदारी को अनदेखा करने से आपको बचना चाहिए। आज आपकी सेहत ठीक-ठाक रहेगी। आप कम से कम समय में काम निपटाने की कोशिश करेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे। जो लोग किसी नये काम में इंवेस्ट करने की सोच रहे हैं, वे किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले लें। देवी मां के मंदिर में अन्न का दान करें, आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 2

तुला राशि:

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आप अपने व्यापार को आगें बढाने के लिए कुछ ऐसी भी योजनाएं बनाएंगे, जिससे आपको फायदा ही फायदा होगा। परिवारिक समस्याओं को सॉल्व करने में बड़े-बुजुर्गों का सहयोग प्राप्त होगा। कॉस्मेटिक का व्यापार कर रहे लोगो को आज बड़ा मुनाफा होगा। आज आपके कार्यों की प्रशंसा दूर-दूर तक लोगों में इत्र की तरह महकेगी। किसी यात्रा पर जाने का मन बना रहें है तो कुछ दिनों के लिए टाल दें। आज दुर्गा माता का ध्यान करें, आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा।

शुभ रंग- केसरिया

शुभ अंक- 7

वृश्चिक राशि :

आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहने वाला है। माता महागौरी की कृपा से आपका जीवन खुशियों से भरा रहेगा। जो लोग बैंक में कार्य करते हैं वह आज अपना काम बहुत जल्द निपटा लेंगें। पिता से आज आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। आज कोई ऐसी पुरानी चीज आपके हाथ लग सकती है, जिसे पा कर आपको खुशी महसूस होगी। आज दोस्तों के साथ फोन पर बात कर के समय बिताएंगे। आज के दिन महागौरी के आगे घी का दीपक जलाएं, आपका दिन बेहतरीन रहेगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 3

धनु राशि :

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। घर खरीदने का विचार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन शुभ है। आज आपका मन घरेलू काम-काज में लगेगा। आज बॉस आपको किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने को कह सकते हैं। डिप्लोमा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज ज्यादा पढ़ाई करने की जरूरत है। व्यापार कर रहे लोगों का कारोबार अच्छा चलेगा। किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के लिएअच्छे डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं, आपको बढिय़ा समाधान मिलेगा। आज के दिन माता महागौरी की धूप-दीप से पूजा करें, आपके साथ सब कुछ ठीक रहेगा।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 8

मकर राशि :

आज का दिन आपके लिए नयी खुशियां लेकर आया है। आपके दोस्त आपसे मदद की गुहार करेंगे, आप उन्हें निराश नहीं करेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा। आज आप शॉपिंग करने का मन बनाएंगे। आज आप अपनी बहन को कुछ गिफ्ट दे सकते हैं जिससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा। आज आप किसी जरुरी मीटिंग में शामिल होंगे। पिता की सलाह से आपको अपने बिजनेस में काफी मदद मिलेगी। सिद्धकुंजिका स्तोत्र का पाठ करें, आपकी लाइफ अच्छी बनी रहेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 6

कुंभ राशि :

आज का दिन आपके लिए बढिय़ा रहने वाला है। परिवार के साथ बाहर मूवी का प्लान बन सकता है। दोस्तों की बर्थडे पार्टी मे जाएंगे, जहां बाकी दोस्तों के साथ इंज्वाय करने का मौका मिलेगा। आज कोई नई स्किल सीखने का विचार कर सकते है जिसका लाभ आपको भविष्य में जरूर मिलेगा। आज आप नया वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं। माता आज अपने बच्चों को कुछ मीठा बना के खिला सकते हैं। आज आपको अचानक धन लाभ होगा। कन्या को कुछ गिफ्ट करके उनका आशीर्वाद लें, आप जीवन में कभी नहीं रूकेंगे।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 9

मीन राशि :

आज का दिन आपके लिए ख़ास रहने वाला है। रुपए पैसों के मामले में लापरवाही करने से आपको बचना चाहिए। टूर एंड ट्रेवल्स का काम कर रहे लोगों को अच्छा लाभ होगा। आज अपको किसी करीबी से कोई ऐसी सलाह मिलेगी, जिससे आपको काफी फायदा होगा। आप आर्थिक मामलो मे किसी एक्सपर्ट से सलाह लेंगे, यह सलाह मददगार साबित होगी। आज माता महागौरी को मिठाई का भोग लगाएं, आपका दिन बेहतर रहेगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 4

*****************************

 

अमित शाह ने कहा-युवाओं के हाथ में अब पत्थर की जगह लैपटॉप है

जम्मू  16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पलौरा में मंगलवार को एक जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।

एक जमाना था, जब ऐसे जलसे की कल्पना ही नहीं कर सकते थे। पथराव होता था, गोलीबारी होती थी, बम धमाके होते थे, पाकिस्तान से हड़ताल का ऐलान किया जाता था और आर्टिकल 370 का साया पूरे जम्मू-कश्मीर पर छाया था।

अमित शाह ने कहा, आज आर्टिकल 370 समाप्त हो गई है, आतंकवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है और जो युवा पथराव कर रहे थे, उन युवाओं के हाथ में पत्थर की जगह लैपटॉप है।

इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर जोरदार हमला बोला।

अमित शाह ने कहा कि एनसी-पीडीपी वाले हमारे गुर्जर भाइयों को भड़काते थे कि भाजपा आपका आरक्षण काट देगी। मैंने संसद में कहा था कि हमारे गुर्जर भाइयों का एक प्रतिशत आरक्षण काटे बगैर हमारे पहाड़ी भाइयों को आरक्षण दिया जाएगा।

मुझे आनंद है कि मोदी सरकार में गुर्जर, पहाड़ी, बकरवाल, ओबीसी और महिला सबको आरक्षण देने का काम भाजपा ने किया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती कहती थीं कि अगर धारा-370 हटेगी तो तिरंगे को कोई कंधा देने वाला नहीं होगा।

महबूबा मुफ्ती, आप और मैं तो चले जाएंगे। लेकिन तिरंगा तो अजर है, अमर है, हमेशा रहने वाला है। फारूक अब्दुल्ला कहते थे कि नरेंद्र मोदी 10 बार प्रधानमंत्री बन जाएं, लेकिन आर्टिकल 370 नहीं हटा सकते। 10 बार छोड़ो फारूक साहब, दूसरी बार में ही जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटा दी गई।

अमित शाह ने कहा कि मैं आया हूं तब जब नवरात्रि चल रहे हैं। सबसे पहले माता वैष्णो देवी को प्रणाम कर अपनी बात की शुरुआत करना चाहता हूं। बहुत कठिन दौर से संघर्ष कर भाजपा के नेता जम्मू-कश्मीर की कश्ती को बाहर निकाल कर लाए हैं।

जम्मू में पैर रखते ही भाजपा कार्यकर्ता के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, ये याद करके कि भाजपा के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यहीं बलिदान दिया था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया था, ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा’।

मैं जब 2014 में यहां आया था तब ये नारा मांग के रूप में बुलाते थे और आज ये नारा गर्व के साथ हम सिद्धी के रूप में बोल रहे हैं। क्योंकि आज जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 समाप्त हो गया है। पूरे देश की तरह जम्मू-कश्मीर में भी आन-बान-शान के साथ हमारा तिरंगा गगन को छू रहा है।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो बलिदान दिया, प्रेमनाथ डोगरा ने जो आंदोलन किया, वो बलिदान, वो आंदोलन आज परवान चढ़ता हुआ हम देख रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को समाप्त कर दिया।

*****************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

ब्रम्हा कुमार होंगे जिम्बाब्वे में भारत के अगले राजदूत

विदेश मंत्रालय ने की नियुक्ति

नई दिल्ली 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : विदेश मंत्रालय (एमईए) के संयुक्त सचिव ब्रम्हा कुमार को जिम्बाब्वे में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 2005 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी ब्रम्हा कुमार के जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।

बयान में कहा गया है, वर्तमान में मंत्रालय में संयुक्त सचिव ब्रम्हा कुमार (आईएफएस – 2005) को जिम्बाब्वे गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।

वह विजय खंडूजा का स्थान लेंगे, जिन्हें 9 नवंबर, 2020 को राजदूत नियुक्त किया गया था। खंडूजा ने पहले विदेश मंत्रालय के निदेशक (संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक) प्रभाग के रूप में विभिन्न पदों पर काम किया था।

***************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

 

रणदीप सुरजेवाला पर चला चुनाव आयोग का चाबुक,प्रचार पर लगा बैन

नई दिल्ली 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई है। रोक का फैसला भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से लिया गया है।

कांग्रेस नेता के खिलाफ यह एक्शन भाजपा सांसद हेमा मालिनी को लेकर दिए विवादित बयान पर लिया गया।

चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव प्रचार करने और किसी भी तरह के मीडिया इंटरव्यू देने पर अभी से 48 घंटे का बैन लगा दिया है।

दरअसल कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमें लोग विधायक, सांसद क्यों बनाते हैं?

हम हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि … के लिए बनाते हैं। रणदीप सुरजेवाला के इस विवादित बयान के बाद विवाद काफी बढ़ गया। इसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले पर सफाई भी दी।

****************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

अलग-अलग राजनीतिक दलों से 200 शिकायतें मिलीं – निर्वाचन आयोग

नई दिल्ली ,16 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा ईसीआई और राज्यों के स्तर पर लगभग 200 शिकायतें दर्ज की गई हैं। ईसीआई ने कहा कि इनमें से 169 मामलों में कार्रवाई की गई है।

इसमें कहा गया है कि बीजेपी से प्राप्त कुल शिकायतें 51 थीं, जिनमें से 38 मामलों में कार्रवाई की गई है, कांग्रेस से शिकायतें 59 थीं, जिनमें से 51 मामलों में कार्रवाई की गई, जबकि अन्य दलों से प्राप्त शिकायतें 90 थीं, जिनमें से 80 पर कार्रवाई की गई है।

ईसीआई ने कहा कि 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के एक महीने बाद, वे राजनीतिक दलों द्वारा संहिता के अनुपालन से मोटे तौर पर संतुष्ट हैं।

ईसीआई ने कहा कि एक महीने की अवधि के दौरान, 7 राजनीतिक दलों के 16 प्रतिनिधिमंडलों ने एमसीसी और संबंधित मामलों के कथित उल्लंघन पर अपनी शिकायतें दर्ज करने के लिए आयोग से मुलाकात की।

राज्यों में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर कई प्रतिनिधिमंडल मिले। सभी राजनीतिक दलों के साथ समान व्यवहार किया गया है, कम समय में भी सभी को समय दिया गया है और उनकी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना गया है।

आगे कहा गया है होर्डिंग्स को शामिल कर मौजूदा कानून में पैम्फलेट और पोस्टर के अर्थ को व्यापक आयाम देते हुए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें होर्डिंग्स सहित मुद्रित चुनाव-संबंधी सामग्री पर प्रिंटर और प्रकाशक की स्पष्ट पहचान को अनिवार्य किया गया है।

ईसीआई ने डीएमके नेता अनीता आर राधाकृष्णन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति की गई टिप्पणी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है, जबकि कांग्रेस और आप की शिकायत पर, व्हाट्सएप पोस्ट पर सरकार के विकसित भारत संदेश के प्रसारण को रोकने के लिए एमईआईटीवाई को निर्देश जारी किए गए।

चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि नागरिकों के उल्लंघन पर आयोग के पोर्टल सी-विजिल पर कुल 2,68,080 शिकायतें दर्ज की गई हैं।

***************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

कांग्रेस ने झारखंड में तीन और सीटों पर उतारे उम्मीदवार

गोड्डा से दीपिका पांडेय को टिकट

रांची ,16 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। कांग्रेस ने झारखंड की तीन और सीटों के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।

गोड्डा सीट पर विधायक दीपिका पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया है।

चतरा में पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी को टिकट दिया गया है।

धनबाद सीट पर अनुपमा सिंह की उम्मीदवारी घोषित की गई है।

गोड्डा सीट पर प्रत्याशी बनाई गईं दीपिका पांडेय सिंह संथाल परगना की महगामा सीट की विधायक हैं। वह राहुल गांधी की टीम का हिस्सा रही हैं। वह उत्तराखंड में कांग्रेस की सह प्रभारी का दायित्व भी निभा रही हैं।

धनबाद में प्रत्याशी बनाई गईं अनुपमा सिंह बेरमो के मौजूदा कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पत्नी हैं। चतरा के मैदान में उतारे गए केएन त्रिपाठी डाल्टनगंज से विधायक रह चुके हैं। वह एक बार राज्य की सरकार में मंत्री भी रहे हैं।

पार्टी ने अब तक कुल छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इसके पहले लोहरदगा में सुखदेव भगत, खूंटी में कालीचरण मुंडा और हजारीबाग में जयप्रकाश भाई पटेल की उम्मीदवारी घोषित की गई थी।

रांची सीट पर उम्मीदवारी का फैसला अब भी नहीं हो पाया है। यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता और रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के नाम पर चर्चा चल रही है।

*****************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से किया अरेस्ट

अहमदाबाद 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  :  दो दिन पहले मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपाॅर्टमेंट के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों को गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के लिए उन्हें मुंबई लाने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।

सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद से ही पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि घटना के आद आरोपी मुंबई-अहमदाबाद हाईवे की दिशा में फरार हुए थे।

इस पर पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया और साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली। इस दौरान पुलिस को आरोपियों के गुजरात के कच्छ जिले के भुज में होने की जानकारी मिली।

इसके बाद मुंबई पुलिस ने भुज की पुलिस को सूचना दी। वहां पहुंची मुंबई पुलिस ने स्थानीय पुलिस की एक टीम को साथ में लिया।

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की अगुवाई में पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को एक मंदिर परिसर से गिरफ्तार कर लिया।

उनकी पहचान निखिल गुप्ता और सागर पाल के रूप में हुई। सूत्रों के मुताबिक दोनों बिहार के चंपारण जिले के एक ही गांव के रहने वाले हैं।

****************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

जमीन घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

JMM नेता अंतु पर भी कसा शिकंजा

रांची में नौ ठिकानों पर छापेमारी

रांची 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने रांची सहित नौ ठिकानों पर छापामारी की है।

रिमांड पर लिए गए सद्दाम से पूछताछ में मिले इनपुट पर ईडी ने मंगलवार की सुबह छह बजे से रेड शुरू की है। एक ठिकाना झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की का बताया जा रहा है।

अंतु तिर्की रांची के बरियातू में ही रहते हैं। यह जानकारी मिल रही है कि बरियातू स्थित झामुमो कार्यालय के नजदीक अंतु तिर्की के आवास में अधिकारी अंतु तिर्की से पूछताछ कर रहे हैं।

रांची के बरियातू स्थित 8.86 एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश मामले में रिमांड पर लिए गए सद्दाम हुसैन से ईडी की पूछताछ जारी है। सद्दाम की रिमांड अवधि मंगलवार को समाप्त होगी, इसके बाद उसे ईडी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।

सद्दाम की रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए ईडी कोर्ट से आग्रह कर सकती है। इधर, पिछले सात दिनों तक रिमांड पर चली पूछताछ में ईडी ने सद्दाम से 14 फर्जी डीड के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की है।

ये डीड बंगाल में बने हैं। ईडी ने सद्दाम से जानने की कोशिश की है कि उसे इन फर्जी डीड को बनाने में किसका-किसका सहयोग मिला। फर्जी डीड बनाने के मामले में कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में भी प्राथमिकी दर्ज है। उक्त प्राथमिकी 26 जून 2023 को दर्ज हुई थी।

******************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट

पीएम मोदी के खिलाफ अतहर जमाल लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 11 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।

इस लिस्ट में बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का नाम भी शामिल है। बीएसपी ने श्रीकला रेड्डी को जौनपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा मायावती ने मैनपुरी सीट से अपना प्रत्याशी भी बदल दिया है।

 बीएसपी ने इस लिस्ट में बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, फर्रूखाबाद से क्रांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव, जौनपुर से श्रीकला रेड्डी (पत्नी- धनंजय सिंह), गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह और वाराणसी से अतहर जमाल लारी को चुनावी मैदान में उतारा है।

बदायूं में मुस्लिम खां का मुकाबला समाजवादी पार्टी के आदित्य यादव और बीजेपी के दुर्विजय सिंह शाक्य से होगा। वहीं बरेली में बीएसपी उम्मीदवार का मुकाबला के छत्रपाल गंगवार से हैं। बीजेपी ने इस बार संतोष गंगवार की जगह छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया है।

सुल्तानपुर में बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी हैं, उनके मुकाबले में मायावती ने उदराज वर्मा को उतारा है। इसके अलावा डुमरियागंज में बीजेपी ने जगदम्बिका पाल को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने कुशल तिवारी को मैदान में उतारा है।

यहां बीएसपी ने मुस्लिम चेहरे पर दांव लगाया है। बलिया से बीजेपी के नीरज शेखर मैदान में हैं। उन्हें लल्लन सिंह यादव टक्कर देंगे। वहीं फर्रूखाबाद में जहां बीजेपी ने अपने दो बार के सांसद मुकेश राजपूत को टिकट दिया है। वहीं सपा ने नवल किशोर शाक्य को उतारा है। बीएसपी ने यहां से क्रांति पांडेय को चुनावी मैदान में उतार दिया है।

इसके अलावा बांदा से सपा ने शिवशंकर सिंह पटेल और बीजेपी ने आरके सिंह पटेल को उतारा है। यहां मायावती ने ब्राह्मण कार्ड खेलकर मयंक द्विवेदी को टिकट दिया है।

जौनपुर में बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया है, वहीं सपा ने बाबूलाल कुशवाहा को उतारा है। यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। गाजीपुर में अफजाल अंसारी के खिलाफ उमेश कुमार सिंह और वाराणसी में पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल लारी होंगे।

*******************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

विपक्ष ने राम मंदिर को राजनीतिक हथियार बनाया

अब मंदिर बन गया विरोधियों के हाथ से मुद्दा ही चला गयाः PM मोदी

नई दिल्ली 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)   – लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर बात की। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी पर बात करते हुए कहा कि ईडी आज के समय में बेहतरीन काम कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि एजेंसी के 97 फीसदी केस ऐसे लोगों पर हैं, जो राजनीति में शामिल नहीं है। इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि ईडी और सीबीआई से जुड़े कोई भी कानून भाजपा के समय में नहीं आए।

बल्कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग में बदलाव के लिए कानून लाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे फैसले किसी को डराने के लिए नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर उनके (विपक्ष) लिए राजनीतिक हथियार था। अब हुआ क्या..राम मंदिर बन गया। उनके हाथ से मुद्दा निकल गया। मोदी ने कहा कि सब न्यायिक प्रक्रिया से होना था, लेकिन इसमें भी अड़ंगा लगाया गया।

बोल रहे थे कि राम मंदिर बन रहा है, तुम्हें मार देंगे। अब राम मंदिर बन गया, उनके हाथ से मुद्दा ही चला गया। अब वे (विपक्ष) किसी को डरा नहीं पा रहे कि राम मंदिर आ जाएगा, क्योंकि मंदिर तो आ गया। कोई आग नहीं लगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन हमारा संकल्प है, कमेटी के पास अच्छे सुझाव आए हैं, अगर हम इसे लागू करा पाते हैं तो देश का बहुत बड़ा लाभ होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि गर्मी बहुत हैं, मैं सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करूंगा कि खूद दौड़े, खूब काम करें, लेकिन खूब पानी भी पिएं, मैं सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि गर्मी चाहे जितनी हो, मतदाता अपने मताधिकार का प्रयाेग जरूर करें।

*****************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

कांग्रेस के घोषणा पत्र में विदेशी ताकतों की छाप: अनुराग ठाकुर

कोलकाता 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में भारत विरोधी विदेशी शक्तियों की छाप दिखती है।

कांग्रेस के घोषणापत्र में भारत को न्यूक्लियर पावर विहीन करने की बात है। कांग्रेस और भारत विरोधी विदेशी ताकतों का थॉट प्रोसेस एक क्यों है?

साथ ही उन्होंने कहा कि ममता दीदी की सरकार में पश्चिम बंगाल में आतंकियों, उपद्रवियों, भ्रष्टाचारियों, राष्ट्र और महिला विरोधियों को संरक्षण मिलता है। एक ओर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के घर से करोड़ों रुपए बरामद होते हैं, वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के नेता महिलाओं का उत्पीड़न करते हैं।

अनुराग ठाकुर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र पर चर्चा की और संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

अनुराग ठाकुर ने आगे बीजेपी के संकल्प पत्र पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया को भ्रामक बताते हुए कहा, “राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि 2014 से पहले जब उनकी सरकार गई थी तब महंगाई दर 13 फीसदी के आसपास थी। आज जब दुनिया के कई हिस्सों में युद्ध चल रहा है तब भी मोदी जी ने भारत में महंगाई दर को 5 फीसदी के आसपास रखा है।

हमने यह सुनिश्चित किया है कि गरीब की थाली में हमेशा अनाज उपलब्ध रहे। मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में गरीबों को मुफ्त अनाज, इलाज, पक्के घर, बिजली, सड़क, सुरक्षा, फ्री रसोई गैस कनेक्शन, फसलों के अच्छे दाम, फसलों का बीमा इत्यादि मुहैया कराया है।

इससे यह संभव हुआ कि देश के 25 करोड़ गरीब गरीबी रेखा से बाहर आए। हमने 43 करोड़ मुद्रा लोन देकर देश के जरूरतमंदों को अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर दिया है और अब आगे हम मुद्रा लोन की राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने वाले हैं।

पिछले 6 वर्षों में 7 करोड़ 60 लाख लोगों ने ईपीएफओ पर रजिस्टर किया है। पिछले 1 वर्ष में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर फॉर्मल सेक्टर में नौकरी मिली है। कांग्रेस के समय देश में स्टार्टअप्स की संख्या 500 के आसपास थी, आज 1 लाख 20 हजार है।

अगर आज कांग्रेस की सरकार होती तो ना मंगलयान सफल होता, ना चंद्रयान सफल होता, ना गगनयान की तैयारी होती।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कांग्रेस की सोच भारत विरोधी है, इसलिए वह भारत से न्यूक्लियर पावर के खात्मे के पक्ष में हैं। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि आखिर उनका एजेंडा देश को कमजोर करने का क्यों है।

अपने 10 वर्षों के शासन में इन्होंने सेना को न बुलेट प्रूफ जैकेट दिए, ना हथियार दिए, ना लड़ाकू विमान दिए और अब विपक्ष में रहकर देश से न्यूक्लियर हथियार को खत्म करने की बात कर रहे हैं। आख़िर कांग्रेस और भारत विरोधी विदेशी ताकतों का थॉट प्रोसेस एक क्यों है?

ठाकुर ने आगे पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा देश में ले गए परिवर्तन को रेखांकित करते हुए बताया, “2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, आज 150 के करीब हैं। पहले 90 लाख किलोमीटर के आसपास हाईवे थे, आज 1.50 लाख किलोमीटर के आसपास हैं।

2014 से पहले 3 लाख 20 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें थीं, आज 6 लाख 95 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें हैं। 2014 में वंदे भारत जैसी एक भी ट्रेन नहीं थी, आज 41 वंदे भारत ट्रेनें देश में चल रही हैं। 2014 में 21,000 किलोमीटर इलेक्ट्रीफाइड ट्रेनें थी, आज 41,000 किलोमीटर इलेक्ट्रीफाइड ट्रेनें हैं। 2014 में मात्र पांच शहरों में मेट्रो थी आज 20 शहरों में मेट्रो है।

2014 में मात्र 7 एम्स थे आज 22 एम्स हैं। 2014 में 384 मेडिकल कॉलेज थे, आज 700 से ज्यादा हैं। 2014 में देश में 450 यूनिवर्सिटी थे, आज 1100 से ज्यादा हैं। भारत ने आज तक का दुनिया का सबसे बड़ा 1000 एयरक्राफ्ट का आर्डर दिया और इसके साथ ही आज दुनिया में सबसे ज्यादा यानी 14 प्रतिशत महिला पायलट्स हमारे भारत में ही हैं।

आज भारतीय सेना में 10 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। नए भारत में जहां एक ओर जी20 का सफल आयोजन हुआ तो वहीं अब हम ओलंपिक के आयोजन की भी तैयारी करेंगे।”

अनुराग ठाकुर ने आगे अपने सभाओं में कहा कि कांग्रेस 2014 में देश को चरमराती और लड़खड़ाती स्थिति में डालकर गई थी। मोदी जी ने आकर देश को संभाला और पिछले 10 वर्षों में एक शानदार स्थिति में पहुंचाया है। अगले कार्यकाल में मोदी जी के नेतृत्व में देश चौके और छक्के लगाने को तैयार है।

******************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

पंजाब में AAP ने की 4 उम्मीदवारों की घोषणा

जालंधर से पवन कुमार टीनू को दिया टिकट

जालंधर 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जालंधर से आप ने पवन कुमार टिनू को टिकट दिया है जो एक दिन पहले की अकाली दल से आप में शामिल हुए हैं। देखें पूरी लिस्ट-

 

 

 

**************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

पंजाब में BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

पूर्व अकाली मंत्री की IAS बहू परमपाल कौर को दिया टिकट

चंडीगढ़ 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पंजाब में भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बठिंडा से पूर्व IAS अफसर परमपाल कौर सिद्धू, होशियारपुर से अनिता सोमप्रकाश और खडूर साहिब से मनजीत सिंह मन्ना को टिकट दिया गया है। इससे पहले 30 मार्च को भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर थी। इसमें 6 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। इनमें जालंधर से सुशील रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, पटियाला से परनीत कौर, फरीदकोट से हंसराज हंस, गुरदासपुर से दिनेश बब्बू और अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू का नाम शामिल था।

 

 

 

 

**********************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

जुबिन नौटियाल ने दी आवाज

16.04.2024  –  एकता कपूर की लव सेक्स और धोखा 2 से बेहद रोमांटिक गाना गुलाबी अंखियां रिलीज हो गया है. इस गाने में अभिनव सिंह और अनुषा शर्मा नजर आ रहे हैं. प्यार, रोमांस और एनर्जी से भरपूर ये गाना दर्शकों को अट्रैक्ट कर रहा है. इससे पहले लव सेक्स और धोखा 2 से कमसिन कली रिलीज हुआ था जिसे टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया था.

चलिए अब फिल्म से नया सॉन्ग सुनाते हैं.लव सेक्स और धोखा 2 का गुलाबी अंखियां गाना एक रोमांटिक गाना है, जो यकीनन सोशल मीडिया पर फैंस को पसंद आ सकता है. इस गाने में अभिनव सिंह और अनुषा शर्मा हैं. खास बात यह भी है कि अनुषा शर्मा इस गाने के साथ अपना डेब्यू कर रही हैं.

लव सेक्स और धोखा 2 की बात करें तो इसमें दर्शकों को तीन अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेगी. जो इंटरनेट की दुनिया के अलग-अलग हकीकत से रूबरू कराती हैं. इसी कॉन्सेप्ट पर फिल्म का नया गाना भी जुड़ा हुआ है. अब देखना ये है कि ये सॉन्ग दर्शकों को कितना लुभा पाता है.

गुलाबी अंखियां को गाने वाले जुबिन नौटियाल हैं.जो इससे पहले कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं. जबकि मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है. बालाजी मोशन पिक्चर्स की एलएसडी2 को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है

**************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। आपकी पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा, जिससे आपके मन में खुशी रहेगी। परिवार में धार्मिक काम की योजना बन सकती है। आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे। आप लम्बे समय तक स्वस्थ रहे इसके लिए आपको अच्छी डाइट लेनी चाहिए। आपके व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव आने से आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं। आपको उनसे बात करके अच्छा लगेगा। देवी मां को बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाएं, आपका कॉन्फिडेंस बना रहेगा।

शुभ रंग- मैहरुन

शुभ अंक- 1

वृष राशि-

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। कुछ दिनों से चल रही घरेलू समस्याएं आज खत्म होगी। राजनीति व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन फेवरेबल रहेगा। महिलाओं के लिए दिन शानदार रहेगा। बिजनेस मैन आज कोई जरुरी मीटिंग अटेंड कर सकते हैं। आज किसी से लिए उधार से छुटकारा मिलेगा, आप राहत महसूस करेंगे। मां कालरात्रि की कृपा से ऑफिस में सबके साथ सामंजस्य बिठाने में आप सफल रहेंगे। देवी मां को वस्त्र भेंट करें, सब लोग आपसे खुश रहेंगे।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 5

मिथुन राशि-

आज का दिन करियर में नया बदलाव लायेगा। आज नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि आपके परिवार में सुख-शांति बनाये रखेगी। आज बिजनेस के क्षेत्र में आपको बड़ा धन लाभ होगा। राइटर आज कोई नई स्टोरी लिख सकते हैं जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जायेगा। परिवार में नए सदस्य के जुडऩे से सभी लोग बहुत खुश होंगे। माँ कालरात्रि का ध्यान करें, कष्टों से मुक्ति मिलेगी।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 1

कर्क राशि-

आज आपका दिन बेहतर है। अगर किसी बिजनेस ट्रिप के लिए आप बाहर जा रहे हैं, तो घर के बड़े-बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर जाएं। आपका काम सफल होगा। आज आपके जीवनसाथी को तरक्की का अच्छा अवसर मिलेगा। कोरियर का बिजनेस कर रहे कारोबारियों को आज फायदा होगा। आज अपनी सेहत का खास ख्याल रखे। दुर्गा माँ को गुड़ से बनी चीजों का भोग लगायें, रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 4

सिंह राशि-

आज आपका दिन खास रहने वाला है। आपका ध्यान काम को पूरा करने में लगा रह सकता है। ऑफिस में किसी काम को लेकर थोड़ा विचार- विमर्श करना पड़ सकता है, शत्रुपक्ष आपकी योजनाओं से ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। इस राशि के जो लोग अपना बिजनेस करते हैं, उन्हें मुनाफा मिलने की संभावना है। आज आप सोच-विचार में रहेंगे। माता को लाल चुनरी चढ़ाएं, विवाह में आ रही दिक्कते दूर होंगी।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 2

कन्या राशि-

आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। आप परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे, इससे आपके रिश्ते बेहतर होंगे। दोस्तों के साथ घर पर ही मूवी देखने का प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जिससे आपको भविष्य में फायदा हो सकता है। किसी खास काम में आपको सफलता मिलेगी साथ ही साथ आपके मन में नए-नए विचार आ सकते हैं। माता को लौंग अर्पित करें, पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 9

तुला राशि-

आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। एकाग्र मन से किया गया काम लाभदायक साबित होगा। लवमेट के लिए आज का दिन बढिय़ा है। साथ ही किसी अच्छे रेस्टोरेन्ट में लंच करने जा सकते हैं। किसी जिम्मेदारी को अनदेखा करने से आपको बचना चाहिए। आपकी सेहत ठीक-ठाक रहेगी। आप कम से कम समय में काम निपटाने की कोशिश करेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। दुर्गा जी को फल अर्पित करें, आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज आप किसी बात को लेकर उलझन में रहेंगे, जिसे आप अपने किसी ख़ास मित्र से शेयर भी करेंगे आपको राहत मिलेगी। परिवार के साथ बाहर मूवी का प्लान बन सकता है। दोस्तों की बर्थडे पार्टी मे जाएंगे, जहां बाकी दोस्तों के साथ इंज्वाय करने का मौका मिलेगा। कोई नई स्किल सीख सकते है जिसका लाभ आपको भविष्य में जरूर मिलेगा।दोस्तों की मदद से आपकी कोई इच्छा पूरी होगी। मां दुर्गा को मिश्री का भोग लगायें, घर में शांति का माहौल रहेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 6

धनु राशि-

आज का दिन आपके लिए ठीक रहने वाला है। आपका अच्छा व्यवहार समाज में अलग पहचान बनाने में मदद करेगा। घर पर डेकोरेशन का काम भी करवा सकते हैं। कांट्रेक्टर के लिए आज का दिन धनलाभ देने वाला है। आज अपने डेली रूटीन में आप कुछ बदलाव कर सकते हैं। किसी काम को करने का नया तरीका बिजनेस मे फायदा करायेगा। राजनीति में आपके अच्छे कार्यों की तारीफ होगी। मां दुर्गा को खोये का भोग लगायें, जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 3

मकर राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको नये अवसर मिलेंगे। किसी को उधार दिया हुआ पैसा आज आपको अचानक वापस मिल सकता है। व्यापार में किसी व्यक्ति से फायदा मिलने की उम्मीद बढ़ेगी। आपका उत्साह भी बढ़ेगा। भाई-बहनों से आपको पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। आज घर में कोई फंक्शन होने से आपके शेड्यूल में बदलाव आ सकता है। आज नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि को हाथ जोड़कर प्रणाम करें, आपके साथ सब अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 7

कुंभ राशि-

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स का दिन राहत भरा होगा नया शेड्यूल बनाने का भी विचार कर सकते हैं। आज ऑफिस में फोन का इस्तेमाल कम से कम करेंगे और अपने काम पर पूरा फोकस करेंगे। पैसों के मामलों में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचना चाहिए। किसी को उधार पैसा देने में सोच-विचार करना बेहतर रहेगा। आज आपको खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे। मां दुर्गा को इलायची अर्पित करें, कारोबार में बरकत होगी।

शुभ रंग-ग्रे

शुभ अंक- 1

मीन राशि-

आज आपको अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को खुशनुमा बना देगा। सामाजिक कामों में आपकी रूचि बढ़ सकती है। आपको जीवनसाथी से काम में पूरा सहयोग मिलेगा। व्यापार में साझेदारी से आपको लाभ हो सकता है। आप चीज़ों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे। परिवार में सदस्यों के साथ रिश्तों में सुधार होगा। स्वास्थ्य आज पहले से काफी अच्छा रहेगा। माता का आशीर्वाद लें, तरक्की के नए रास्ते मिलेंगे।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 5

******************************

 

अखिलेश बोले – भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी पश्चिम की हवा

मुजफ्फरनगर 15 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं की नजर मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर है। ऐसे में पिछले कई दिनों से राजनीतिक दलों के दिग्गजों का आना-जाना लग रहा है।

इसी कड़ी में आज दो जगहों पर अलग-अलग पार्टियों के नेता मुजफ्फरनगर में पहुंचे हैं। खतौली में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी जनसभा करेंगे तो वहीं बघरा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं।

अखिलेश यादव ने बघरा में जनसभा को किया संबोधित, भाजपा पर कसे तंज

बघरा के कल्याणकारी इंटर कॉलेज के मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे हैं। रैलीस्थल पर लोगों की भीड़ ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया। पूर्व सीएम दोपहर को रैली स्थल पहुंचे और मंच पर पहुंचकर जनता का अभिवादन किया।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव से ही हवा बदल रही है। पश्चिम की हवा भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी।

कहा कि यह विशेष चुनाव है और इस बार माहौल अलग हैं। हर वर्ग के लोग भाजपा के खिलाफ खड़े हो गए हैं। 22 के चुनाव में आपने ऐतिहासिक वोट दिए थे, वजह है कि विरोधी बोखला गए हैं।

भाजपा के पोस्टर से प्रत्याशी का नाम गायब है। यूपी से भाजपा साफ हो जाएगी। आज जो 24 घंटे बिजली मिल रही है, यह सपा सरकार की पहल थी।

सरकार बनने पर गरीबों को आटा और डाटा दोनों देंगे:अखिलेश यादव

सड़क पर एंबुलेंस सपा सरकार ने दी। 100 नंबर की व्यवस्था सपा सरकार ने ही की थी। बीजेपी ने गाड़ी नहीं बढ़ाईं 100 का 112 कर दिया। अब बीजेपी सरकार में पुलिस ने वसूली बढ़ा दी। अभी तक भी समाजवादी सरकार का लैपटॉप चल रहा है।

हमने बड़ा लैपटॉप दिया था, इन्होंने छोटा सा दिया, वह भी नहीं चलता। भाजपा सरकार आपको खराब राशन दे रही है। विपक्ष की सरकार बनने पर हम गरीबों को आटा और डाटा दोनों देंगे।

सरकार भारत रत्न दे रही लेकिन एमएसपी की गारंटी नहीं दी

इस जमीन पर ही महेंद्र सिंह टिकैत और चौधरी चरण सिंह जैसे महान लोग पैदा हुए हैं। एक तरफ सरकार भारत रत्न दे रही है, लेकिन किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दी। किसान की ताकत ने सरकार को तीन काले कानून लागू करने से रोक दिया।

यह उद्योगपतियों की सरकार है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। भाजपा की सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ करना चाहती है लेकिन किसानों का नहीं। इस बार 400 पार नहीं, 400 हार।

*******************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

कांग्रेस-आप ने उदित राज को संयुक्त प्रत्याशी किया घोषित

नई दिल्ली , 15 अप्रैल Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । दिल्ली की सभी सातों सीटों पर आप-कांग्रेस गठबंधन और के उम्मीदवार तय हो चुके हैं। उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने रविवार देर शाम डॉ. उदित राज को कांग्रेस-आप का संयुक्त प्रत्याशी घोषित कर दिया।

उनकी टक्कर भाजपा के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया से होगी।  उदित राज को उत्तर-पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र से टिकट मिलने पर सुबह से ही शुभचिंतकों, कांग्रेस-आप के पदाधिकारयों, कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके निवास पर बधाई देने पहुंच रहा है। डॉ. उदित राज ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

सोमवार को उनके निवास स्थान पर केकेसी चेयरमैन विनोद पंवार, दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार, नांगलोई विधानसभा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कौशिक और ईस्ट दिल्ली लोकसभा इंचार्ज डॉ. जीत सिंह यादव अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ बधाई देने पहुंचे।

उदित राज ने टिकट मिलने पर उन्हें बधाई देने पहुंचे लोगों से अपने पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम दिल्ली में नरेला अलीपुर फ्लाईओवर निर्माण, केंद्रीय विद्यालय नरेला का निर्माण,  50 से अधिक बस अड्डों का निर्माण, 150 से अधिक ओपन जिम का निर्माण उनके सौजन्य से ही हुआ।

और आने वाले समय में चुने जाने के बाद वह नरेला बवाना तक मेट्रो पहुंचाएंगे और किराड़ी का कायाकल्प समेत बहुत से विकास कार्य उनके द्वारा किए जाएंगे।

उन्हें बधाई देने पहुंचे एक क्षेत्रवासी संजय ने बताया कि डॉ. उदित राज को टिकट मिलने से काफी खुश हैं, वह जीतें इसके लिए उनकी तरफ से शुभकामनाएं। अगर वह जीते तो क्षेत्र में विकास आगे बढ़ेगा। एक अन्य क्षेत्रवासी मनीष ने बताया कि जब वह पहले सांसद बने थे तो क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुए थे।

उनको टिकट मिलने से उनके जीतने की एक बार फिर से प्रबल संभावना है। वह जीते तो इस क्षेत्र के विकास पर चार चांद लग जाएंगे। महिला कार्यकर्ताओं ने विशेष कार्यक्रम के दौरान  गुब्बारे हवा में उड़ाकर डॉ. उदित राज को टिकट मिलने पर बधाई देकर खुशी व्यक्त की।

एक महिला सरिता ने उनको बधाई देते हुए कहा कि वह उनकी जीत की मनोकामना करती हैं, वह महिलाओं को सम्मान देते हैं और उनके विकास को लेकर भी कार्य करते आ रहे हैं।

**************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

Exit mobile version