कांग्रेस ने झारखंड में तीन और सीटों पर उतारे उम्मीदवार

गोड्डा से दीपिका पांडेय को टिकट

रांची ,16 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। कांग्रेस ने झारखंड की तीन और सीटों के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।

गोड्डा सीट पर विधायक दीपिका पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया है।

चतरा में पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी को टिकट दिया गया है।

धनबाद सीट पर अनुपमा सिंह की उम्मीदवारी घोषित की गई है।

गोड्डा सीट पर प्रत्याशी बनाई गईं दीपिका पांडेय सिंह संथाल परगना की महगामा सीट की विधायक हैं। वह राहुल गांधी की टीम का हिस्सा रही हैं। वह उत्तराखंड में कांग्रेस की सह प्रभारी का दायित्व भी निभा रही हैं।

धनबाद में प्रत्याशी बनाई गईं अनुपमा सिंह बेरमो के मौजूदा कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की पत्नी हैं। चतरा के मैदान में उतारे गए केएन त्रिपाठी डाल्टनगंज से विधायक रह चुके हैं। वह एक बार राज्य की सरकार में मंत्री भी रहे हैं।

पार्टी ने अब तक कुल छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इसके पहले लोहरदगा में सुखदेव भगत, खूंटी में कालीचरण मुंडा और हजारीबाग में जयप्रकाश भाई पटेल की उम्मीदवारी घोषित की गई थी।

रांची सीट पर उम्मीदवारी का फैसला अब भी नहीं हो पाया है। यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता और रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के नाम पर चर्चा चल रही है।

*****************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

Leave a Reply

Exit mobile version