अखिलेश बोले – भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी पश्चिम की हवा

मुजफ्फरनगर 15 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं की नजर मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर है। ऐसे में पिछले कई दिनों से राजनीतिक दलों के दिग्गजों का आना-जाना लग रहा है।

इसी कड़ी में आज दो जगहों पर अलग-अलग पार्टियों के नेता मुजफ्फरनगर में पहुंचे हैं। खतौली में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी जनसभा करेंगे तो वहीं बघरा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं।

अखिलेश यादव ने बघरा में जनसभा को किया संबोधित, भाजपा पर कसे तंज

बघरा के कल्याणकारी इंटर कॉलेज के मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे हैं। रैलीस्थल पर लोगों की भीड़ ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया। पूर्व सीएम दोपहर को रैली स्थल पहुंचे और मंच पर पहुंचकर जनता का अभिवादन किया।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव से ही हवा बदल रही है। पश्चिम की हवा भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी।

कहा कि यह विशेष चुनाव है और इस बार माहौल अलग हैं। हर वर्ग के लोग भाजपा के खिलाफ खड़े हो गए हैं। 22 के चुनाव में आपने ऐतिहासिक वोट दिए थे, वजह है कि विरोधी बोखला गए हैं।

भाजपा के पोस्टर से प्रत्याशी का नाम गायब है। यूपी से भाजपा साफ हो जाएगी। आज जो 24 घंटे बिजली मिल रही है, यह सपा सरकार की पहल थी।

सरकार बनने पर गरीबों को आटा और डाटा दोनों देंगे:अखिलेश यादव

सड़क पर एंबुलेंस सपा सरकार ने दी। 100 नंबर की व्यवस्था सपा सरकार ने ही की थी। बीजेपी ने गाड़ी नहीं बढ़ाईं 100 का 112 कर दिया। अब बीजेपी सरकार में पुलिस ने वसूली बढ़ा दी। अभी तक भी समाजवादी सरकार का लैपटॉप चल रहा है।

हमने बड़ा लैपटॉप दिया था, इन्होंने छोटा सा दिया, वह भी नहीं चलता। भाजपा सरकार आपको खराब राशन दे रही है। विपक्ष की सरकार बनने पर हम गरीबों को आटा और डाटा दोनों देंगे।

सरकार भारत रत्न दे रही लेकिन एमएसपी की गारंटी नहीं दी

इस जमीन पर ही महेंद्र सिंह टिकैत और चौधरी चरण सिंह जैसे महान लोग पैदा हुए हैं। एक तरफ सरकार भारत रत्न दे रही है, लेकिन किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दी। किसान की ताकत ने सरकार को तीन काले कानून लागू करने से रोक दिया।

यह उद्योगपतियों की सरकार है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। भाजपा की सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ करना चाहती है लेकिन किसानों का नहीं। इस बार 400 पार नहीं, 400 हार।

*******************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

Leave a Reply

Exit mobile version