विपक्ष ने राम मंदिर को राजनीतिक हथियार बनाया

अब मंदिर बन गया विरोधियों के हाथ से मुद्दा ही चला गयाः PM मोदी

नई दिल्ली 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)   – लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर बात की। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी पर बात करते हुए कहा कि ईडी आज के समय में बेहतरीन काम कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि एजेंसी के 97 फीसदी केस ऐसे लोगों पर हैं, जो राजनीति में शामिल नहीं है। इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि ईडी और सीबीआई से जुड़े कोई भी कानून भाजपा के समय में नहीं आए।

बल्कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग में बदलाव के लिए कानून लाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे फैसले किसी को डराने के लिए नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर उनके (विपक्ष) लिए राजनीतिक हथियार था। अब हुआ क्या..राम मंदिर बन गया। उनके हाथ से मुद्दा निकल गया। मोदी ने कहा कि सब न्यायिक प्रक्रिया से होना था, लेकिन इसमें भी अड़ंगा लगाया गया।

बोल रहे थे कि राम मंदिर बन रहा है, तुम्हें मार देंगे। अब राम मंदिर बन गया, उनके हाथ से मुद्दा ही चला गया। अब वे (विपक्ष) किसी को डरा नहीं पा रहे कि राम मंदिर आ जाएगा, क्योंकि मंदिर तो आ गया। कोई आग नहीं लगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन हमारा संकल्प है, कमेटी के पास अच्छे सुझाव आए हैं, अगर हम इसे लागू करा पाते हैं तो देश का बहुत बड़ा लाभ होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि गर्मी बहुत हैं, मैं सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करूंगा कि खूद दौड़े, खूब काम करें, लेकिन खूब पानी भी पिएं, मैं सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि गर्मी चाहे जितनी हो, मतदाता अपने मताधिकार का प्रयाेग जरूर करें।

*****************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version