पंजाब में BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

पूर्व अकाली मंत्री की IAS बहू परमपाल कौर को दिया टिकट

चंडीगढ़ 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पंजाब में भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बठिंडा से पूर्व IAS अफसर परमपाल कौर सिद्धू, होशियारपुर से अनिता सोमप्रकाश और खडूर साहिब से मनजीत सिंह मन्ना को टिकट दिया गया है। इससे पहले 30 मार्च को भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर थी। इसमें 6 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। इनमें जालंधर से सुशील रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, पटियाला से परनीत कौर, फरीदकोट से हंसराज हंस, गुरदासपुर से दिनेश बब्बू और अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू का नाम शामिल था।

 

 

 

 

**********************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

Leave a Reply

Exit mobile version