भोपाल 31 Jully (Rns/FJ): महान साहित्यकार, कहानीलेखक और उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद को आज उनकी जयंती पर मध्यप्रदेश में याद किया गया और उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से मुंशी प्रेमचंद का स्मरण करते हुए कहा कि अपनी कहानियों और उपन्यासों के पात्रों के माध्यम से गरीबों और आमजनों के सुख दुख को जीवंत कर देने वाले वाले महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर वे उन्हें नमन करते हैं। महान लेखक की रचनाएं जैसे गोदान, गबन, निर्मला, ईदगाह, बूढ़ी काकी जैसी अमूल्य कृतियां सदैव साहित्य जगत की समृद्धि का सशक्त आधार रहेंगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के विभिन्न नेताओं, राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों और अनेक साहित्यकारों ने भी मुंशी प्रेमचंद का उनकी जयंती पर सोशल मीडिया के माध्यम से स्मरण करते हुए साहित्य जगत में उनके योगदान को याद किया है।
**************************************