जदयू में फिर उभरा आंतरिक कलह

*2 महिला विधायक आईं आमने-सामने*

पटना 12 Sep. (Rns/FJ): बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन सरकार में जनता दल-युनाइटेड (जदयू) कोटे की मंत्री लेसी सिंह और पार्टी की विधायक बीमा भारती फिर से आमने-सामने आ गई हैं। मामला भले पुराना हो, लेकिन मंत्री लेसी सिंह के बीमा भारती को मानहानि नोटिस भेजने के बाद भारती भड़क गई हैं। बीमा भारती ने हाल ही में आरोप लगाया था कि मंत्री लेसी सिंह हत्याओं और जबरन वसूली में शामिल थीं। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री का पक्ष लेते हुए भारती को हड़काया भी था।

मंत्री द्वारा मानहानि का नोटिस मिलने के बाद विधायक बीमा भारती ने लेसी सिंह के खिलाफ फिर से निशाना साधा है। उन्होंने अपने पुराने बयानो पर कायम रहने की बात करते हुए कहा, “मैंने जो कुछ भी कहा उसमें कुछ भी गलत नहीं था।” उन्होंने कहा कि वे कानूनी नोटिस का जवाब देंगी। उन्होंने कहा, “मंत्री लेसी सिंह का एक मामले में मेरे पास साक्ष्य है।” विधायक ने लेसी सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की।

वैसे, पिछले दिनों भी जब जदयू की ये दो नेत्रियां आमने सामने आई थीं, तब मुख्यमंत्री ने सिंह का पक्ष लेते हुए उन्हे मंत्री बनाए जाने को उचित ठहराया था। इधर, जदयू के भीतर मचे घमासान में भाजपा भी कूद गई है और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा पहले लगाए गए आरोपों पर जवाब मांग रहा है। तेजस्वी ने विपक्ष के नेता रहते लेसी सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था।

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट किया और कहा कि नीतीश कुमार लेसी सिंह के बचाव में आए थे, जब बीमा भारती ने उन पर आरोप लगाए थे। नीतीश कुमार ने तब बीमा भारती का अपमान भी किया था। नीतीश कुमार को तेजस्वी द्वारा लगाए गए पहले के आरोपों का जवाब देना चाहिए, जिन्होंने एक बार लेसी सिंह को हत्या की आरोपी और सीएम की चहेती बताया था।

*****************************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Exit mobile version