कानपुर ,07 अगस्त (आरएनएस/FJ)। पाकिस्तानी नागरिक शाहिद हलीम की 13 संपत्तियों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी अब ईडी को भी दी जाएगी। जिला प्रशासन ने इस संबंध में निर्णय ले लिया है। संपत्तियों से जुड़ी जानकारी देने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी ने अपर महानगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दे कि ईडी पिछले 13 वर्षों से पाकिस्तानी नागरिक की संपत्तियों से जुड़ी जानकारी मांग रहा है। शहर में शाहिद हलीम की 13 संपत्तियां हैं, जिन्हें शत्रु संपत्ति घोषित करने की कवायद चल रही है। इनमें नागेश्वर विला, कॉनकार्ड अपार्टमेंट शाहिद हलीम के पाक जाने के बाद इन संपत्तियों की अवैध तरीके से खरीद फरोख्त की गई।
लोगों को जानकारी दिए बिना ही संपत्तियां बेची गईं।
*****************************