*प्रयागराज से 50 हजार छात्रों ने किया पलायन*
नई दिल्ली ,22 अगस्त (आरएनएस/FJ)। देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश में 48 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है। यहां, कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज बारिश का नया अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा बारिश राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 7.5 इंच हुई है। नर्मदापुरम जिले में नेशनल हाईवे बंद हो गया है। नरसिंहपुर से जबलपुर पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। खंडवा में नर्मदा नदी उफान पर है। रायसेन में कलेक्टर ऑफिस में पानी भर गया है।
एमपी में पिछले 48 घंटे से ज्यादा बारिश के चलते कई नेशनल हाईवे ब्लॉक हैं। 50 से ज्यादा डैम ओवर फ्लो हैं। जबलपुर में बरगी डैम के 17 और नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 गेट खोले गए हैं। बारिश के चलते भोपाल के बड़ा तालाब के बोट क्लब पर खड़ा क्रूज आधा डूब गया है। वहीं, मौसम की वजह से भोपाल आने वाली कुछ फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं और कुछ को डायवर्ट कर दिया गया।
वहीं बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहाँ पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के चलते प्रयागराज में गंगा किनारे के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है। 50 हजार छात्र लॉज छोड़ कर चले गए हैं। 10 हजार से ज्यादा परिवार इससे प्रभावित हुए हैं। बलिया में टोंस नदी में छोटी नाव डूब गई। वाराणसी में घाट और कई मंदिर डूब गए हैं। गंगा खतरे के निशान के करीब है और यमुना का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
**********************************