देवघर, 27.07.2022 (FJ) – देवघर : श्रावणी मेला, 2022 के दूसरी सोमवारी के अवसर पर बाबा मंदिर में चली आ रही प्राचीन परंपरा के अनुसार बेलपत्र प्रदर्शनी व बेलपत्र चढ़ाने की अलौकिक परंपरा है। यह परंपरा लगभग 151 वर्षाे से चली आ रहा है। श्रावण मास की दूसरी सोमवारी को सभी दलों के द्वारा बाबा पर शाम बिल्वपत्र अर्पित किया गया, जबकि शाम को सभी दलों की ओर से आकर्षक एवं अनोखे पहाड़ी बिल्वपत्र की प्रदर्शनी लगायी गयी।
इसके अलावे बेलपत्र प्रदर्शनी के अवसर पर काली मंदिर में जनरेल समाज, देव कृपा वन सम्राट बिल्वपत्र समाज, तारा मंदिर में बरनेल समाज, लक्ष्मी नारायण मंदिर में मसानी दल व बम बम बाबा बेलपत्र समाज, राम मंदिर में राजाराम बिल्वपत्र समाज, आनंद भैरव मंदिर में पंडित मनोकामना राधे श्याम बेलपत्र समाज के दो दल द्वारा आकर्षक एवं अनोखे पहाड़ी बिल्व पत्र की प्रदर्शनी लगाई गयी।
पूरी हो शिवभक्तों की मनोकामना, यही है भोलेनाथ से प्रार्थना!।
********************************