ब्रह्मास्त्र 2 में मुख्य भूमिका निभाएंगी दीपिका पादुकोण

03.08.2022 – ब्रह्मास्त्र 2 अयान मुखर्जी की फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का चर्चित गाना केसरिया रिलीज हुआ है। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुना, मौनी रॉय और दिव्येन्दु शर्मा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। अयान बता चुके हैं कि यह फिल्म तीन भागों में आएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के अगले भाग के लिए दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार ब्रह्मास्त्र 2 महादेव और पार्वती नाम के दो किरदारों की कहानी होगी। खबर के मुताबिक पार्वती की भूमिका के लिए दीपिका का नाम तय हो गया है। दीपिका ब्रह्मास्त्र के आखिरी में कैमियो में नजर आ सकती हैं, जहां से कहानी को अगले भाग में बढ़ाया जाएगा। ब्रह्मास्त्र का मुख्य किरदार शिवा (रणबीर) है जो अपनी ही शक्तियों से अनजान है।

इन्हीं शक्तियों पर आधारित है यह फिल्म। हाल ही में निर्देशक अयान मुखर्जी ने एक वीडियो में उन अस्त्रों से परिचय कराया था जिनके इर्द-गिर्द ब्रह्मास्त्र की कहानी है। कुछ ऋषि मुनियों की घोर तपस्या से इन अस्त्रों का जन्म होता है। इनमें कुछ अस्त्र ऐसे हैं जिनमें प्रकृति की शक्तियां मौजूद हैं। इनमें जलास्त्र पानी की शक्ति, पवनास्त्र वायु की शक्ति और अग्निअस्त्र आग की शक्ति के साथ मौजूद हैं। वहीं, कुछ अस्त्र हैं जिनमें जानवरों की शक्ति मौजूद हैं, जैसे वानरास्त्र और नंदीअस्त्र।

फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर बनाया गया है। इसे पांच भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि इस फिल्म को फिल्माने में मेकर्स को पांच साल लग गए। इसका आखिरी शेड्यूल वाराणसी में पूरा हुआ था। चर्चा है कि इस फिल्म के सेट पर ही रणबीर और आलिया की नजदीकियां बढ़ी थीं, जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली। दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दीपिका शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आ सकती हैं।

इसके अलावा दीपिका शाहरुख के साथ फिल्म पठान में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह मुख्य किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज होगी। दीपिका की फिल्म के प्रोजेक्ट भी अगले साल रिलीज होगी। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन और प्रभाष भी नजर आएंगे। अब ब्रह्मास्त्र में भी दीपिका का नाम जुड़ जाने से उनके फैन्स काफी खुश हैं।

दीपिका के ब्रह्मास्त्र से जुडऩे की चर्चा लंबे समय से थी। ऐसे में रणबीर-दीपिका की जोड़ी फिर से देखने के लिए प्रशंसक उत्साहित थे, लेकिन दीपिका फिल्म के अगले भाग में नजर आएंगी। हालांकि, दोनों जल्द ही एक सॉफ्टड्रिंक ब्रैंड के विज्ञापन में नजर आएंगे। (एजेंसी)

*********************************

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के माय

Leave a Reply

Exit mobile version