भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 29, 2022 श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में बरगद, नीम और पिंक केसिया के पौधे लगाए। युवा धर्मश्री संस्था के श्री आयुष कटारे, श्री भूपेंद्र जैन शास्त्री, श्री अपूर्व जैन, श्री अभिषेक किरार और श्री उज्जवल सोनी ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री सचिन कपूर और श्रीमती खुशबू कपूर ने भी पौधे लगाए।
संस्था स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है। साथ ही भोपाल, विदिशा और रायसेन में जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने एवं रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने में भी सक्रिय है।
पौधों का महत्व
आज लगाए बरगद का धार्मिक औषधीय महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार बरगद की पत्तियों, छाल आदि से कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसका काढ़ा बना कर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। पिंक केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।
संदीप कपूर
***************************************