कोलकाता ,23 अगस्त (आरएनएस/FJ)। आसनसोल स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज राजेश चक्रवर्ती ने धमकी मिलने के दावा किया है। जज ने कहा कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें अनुब्रत मंडल को जमानत देने की मांग की गई है। पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो उनके परिवार को एनडीपीएस केस में फंसाया जाएगा। जानकारी के लिए आपतो बता दें कि अनुब्रत मंडल तृणमूल कांग्रेस की वीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष हैं और उन्हें मवेशी तस्करी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बीते 11 अगस्त को उनके बोलपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।
सीबीआई का आरोप है कि फरार तृणमूल नेता विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा और मंडल ने कथित मवेशी तस्कर इनामुल हक के सहयोगियों को संरक्षण प्रदान किया था। उन्होंने कहा कि इनामुल हक इलम बाजार में मवेशियों की खरीद करता था। उन्होंने बताया कि तस्कर इलमबाजार से भारत-बांग्लादेश सीमा तक मवेशियों को ले जाते थे और इस काम में राज्य प्रवर्तन एजेंसियों से उनका बचाव करने में कथित तौर पर मंडल और मिश्रा की भूमिका होती थी।
*********************************************