हमारे एथलीटों को सड़कों पर देखकर दुख होता है, नीरज चोपड़ा और कपिल देव ने पहलवानों के लिए मांगा न्याय

नई दिल्ली 28 अपै्रल (एजेंसी)।  बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित भारत के शीर्ष पहलवानों ने 3 महीने बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपना आंदोलन फिर से शुरू कर दिया। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीडऩ के आरोप की जांच के लिए एक निरीक्षण समिति के गठन के बाद अपना धरना समाप्त किया था। प्रदर्शनकारी पहलवान 23 दिसंबर को जंतर-मंतर लौट आए और डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ लगे गंभीर आरोपों पर चर्चा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से समय मांगा।

आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से भाजपा के सांसद भी हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है, जहां पहलवानों ने ङ्खस्नढ्ढ चीफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर याचिका दायर की है।

ओलंपिक के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने भी अब पहलवानों का समर्थन किया है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नीरज चोपड़ा ने लिखा कि अपने एथलीटों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है। उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है।

स्टार जैवलिन थ्रोअर ने आगे लिखा कि एक राष्ट्र के रूप में, हम प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह एथलीट हो या कोई आम नागरिक, उसकी गरिमा की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए। यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटा जाना चाहिए। न्याय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। भारत के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी पहलवानों का समर्थन करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बजरंग और विनेश सहित अन्य पहलवानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या उन्हें कभी न्याय मिलेगा?

******************************

 

चेन्नई को हराकर तालिका में शीर्ष पर पहुंची रॉयल्स

जयपुर 28 अपै्रल (एजेंसी)। होनहार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (43 गेंद, 77 रन) के विस्फोटक अर्द्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन (35/2) और ऐडम ज़ैम्पा (22/3) की स्पिन जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स पर 32 रन की दमदार जीत दर्ज की।

जायसवाल ने 43 गेंद पर आठ चौकों और चार छक्कों के साथ 77 रन बनाकर रॉयल्स को 202 रन तक पहुंचाया, जो सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर है। इसके जवाब में चेन्नई शिवम दूबे (33 गेंद, 52 रन) के आतिशी अर्द्धशतक के बावजूद 170 रन तक ही पहुंच सकी।

दूबे ने 33 गेंद पर दो चौकों और चार छक्कों के साथ 52 रन बनाकर अंत तक चेन्नई के लिये संघर्ष किया। चेन्नई को 12 गेंद में 46 रन की जरूरत थी। जेसन होल्डर ने 19वें ओवर में मात्र नौ रन देकर चेन्नई को मैच से बाहर कर दिया।

रॉयल्स आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ 10 अंक अर्जित करके तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है, जबकि चेन्नई इतने ही मैचों में 10 अंकों के साथ शीर्ष से फिसलकर तीसरे पायदान पर आ गयी है। गुजरात टाइटन्स सात मैचों में 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है।
रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और जायसवाल ने मेजबान टीम को धुआंधार शुरुआत दिलाई। जायसवाल ने पहले ही ओवर में आकाश सिंह को तीन चौके जड़कर अपना खाता खोला, जबकि बटलर ने अगले ओवर में उनका साथ देते हुए तुषार देशपांडे को दो चौके जड़े। जायसवाल ने तीसरे ओवर में आकाश के खिलाफ 18 रन जोड़े और रॉयल्स ने इस तरह पावरप्ले में 64 रन बना लिये।

जायसवाल-बटलर ने पहले विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी करके रॉयल्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रवींद्र जडेजा ने बटलर (21 गेंद, चार चौके, 27 रन) को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी, लेकिन जायसवाल ने दूसरे छोर से रन बटोरना जारी रखा।

युवा वामहस्त बल्लेबाज ने कप्तान संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिये 39 रन की साझेदारी की, हालांकि देशपांडे ने 14वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों को आउट करके रॉयल्स की रनगति पर कुछ देर के लिये लगाम लगा दी। सैमसन 17 गेंद पर एक चौके की मदद से 17 रन ही बना सके, जबकि उनके बाद शिमरन हेटमायर भी 10 गेंद पर आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

रॉयल्स 15 ओवर में 139 रन तक ही बना सकी थी, लेकिन ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल की आक्रामक बल्लेबाजी ने मेजबान टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। जुरेल और पडिक्कल ने पांचवें विकेट के लिये 20 गेंद पर 48 रन की साझेदारी की। जुरेल 15 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 34 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि पडिक्कल 13 गेंद पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई के सबसे किफायती गेंदबाज महीष तीक्षणा ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि जडेजा ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट चटकाया। देशपांडे ने सर्वाधिक दो सफलताएं हासिल कीं लेकिन उनके चार ओवर में रॉयल्स ने 42 रन बटोरे। मथीशा पथिराना चार ओवर में 44 रन देकर चेन्नई के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने धीमी शुरुआत की। रुतुराज गायकवाड़ ने पावरप्ले में कुछ अच्छे शॉट लगाये, लेकिन रॉयल्स ने उनके जोड़ीदार डेवन कॉनवे को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। कॉनवे 16 गेंद पर सिर्फ आठ रन बना सके और ऐडम ज़ैम्पा ने पावरप्ले की आखिरी गेंद पर उनका संघर्ष खत्म किया।

गायकवाड़ ने 29 गेंद पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 47 रन की तेज पारी खेली लेकिन स्पिनरों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर रॉयल्स को मुकाबले में बरकरार रखा। जैम्पा ने 10वें ओवर में गायकवाड़ को आउट किया, जबकि छह गेंद बाद अजिंक्य रहाणे (13 गेंद, 15 रन) रविचंद्रन अश्विन का शिकार हो गये।

अश्विन ने चेन्नई की मुश्किलें बढ़ाते हुए इसी ओवर में अंबाती रायडू को भी पवेलियन लौटा दिया।

चेन्नई को जब नौ ओवर में 130 रन की जरूरत थी तब शिवम ने मोईन अली के साथ मिलकर स्पिनरों पर प्रहार करते हुए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मोईन 12 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गये, हालांकि दूबे ने प्रत्याक्रमण जारी रखा। उन्होंने 17वें ओवर में जेसन होल्डर को एक छक्का और दो चौके लगाये, जबकि18वें ओवर में जडेजा ने संदीप शर्मा को दो चौके जड़कर 12 रन बटोरे।

आखिरी दो ओवर में 46 रन की दरकार के साथ चेन्नई कुछ हद तक मैच में बरकरार थी, लेकिन होल्डर ने 19वें ओवर में मात्र नौ रन दिये। चेन्नई को आखिरी ओवर में 37 रन की जरूरत थी। तेज गेंदबाज कुलदीप यादव ने अनुशासन के साथ इस ओवर में सिर्फ चार रन दिये और आखिरी गेंद पर दूबे का विकेट चटकाकर मैच समाप्त किया।

*************************************

 

खेल के साथ कोई समझौता नहीं : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली 27 अपै्रल,(एजेंसी)।  यहां जंतर-मंतर पर चार दिनों से देश के पहलवान धरने पर बैठे हैं। गुरुवार को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहली बार पहलवानों के धरने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ खिलाड़ी अगर आज जंतर-मंतर पर बैठे हैं, उनके साथ किसने बात की? मैं 12 घंटे उनके साथ बैठा।

उनकी बात सुनी, कमेटी बनाई, हम निष्पक्ष जांच चाहते थे। इनके कहने पर बबीता फोगाट को कमेटी में शामिल किया गया। हर किसी को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी थाने में कोई भी एफआईआर दर्ज करवा सकता है। पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। मोदी सरकार हमेशा खिलाडिय़ों के साथ खड़ी रही है।

हमारे लिए खेल प्राथमिकता है, जिसके साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे कुश्ती खिलाडिय़ों को रोहतक की खाप पंचायतों का समर्थन मिला है। किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों से बातचीत की।

*****************************

 

कोलकाता को रौंद कर चेन्नई अंकतालिका के शीर्ष पर

कोलकाता 24 अपै्रल (एजेंसी)। गेंद और बल्ले से खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करते हुये चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ न सिर्फ 49 रन की बड़ी जीत दर्ज की बल्कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में ऊंची छलांग लगाते हुये अंकतालिका के शीर्ष पर पहुंचने में सफलता हासिल की।

ईडन गार्डन मैदान पर महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुये चार विकेट पर 235 रन बनाये जो मौजूदा सत्र में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है वहीं बाद में बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुये मेजबान टीम को दवाब में बनाये रखा जिसके चलते केकेआर 20 ओवरों में आठ विकेट पर 186 रन ही बना सकी और धोनी की टीम को 49 रन की एकतरफा जीत हासिल हुयी।

कोलकाता का यह विशाल मैदान आज आक्रमक बल्लेबाजी का गवाह बना। पहले धोनी सेना ने चौके छक्कों की बारिश के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया जबकि बाद में केकेआर के बल्लेबाजों ने भी चौके छक्के लगाकर खेल प्रेमी प्रशंसकों की वाहवाही लूटी। सीएसके के 235 रनों के स्कोर में 164 रन 18 छक्के और 14 चौके की मदद से आये वहीं हार का सामना करने वाले केकेआर के बल्लेबाजों ने भी कुल मिलाकर 12 छक्के और 14 चौके जमाये।

सीएसके आंजिक्य रहाणे (71) ने मात्र 29 गेंदो की नाबाद पारी में छह चौके और पांच छक्के जड़े जबकि शिवम दुबे (50) ने सिर्फ 21 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल थे। इससे पहले सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड ने 20 गेंदो पर 35 रन बनाये वहीं डेवान कॉनवे (56) ने चार चौके और तीन छक्के जड़े। रविन्द्र जडेजा (18) ने आठ गेंदो की संक्षिप्त पारी में दो छक्के लगाये।

केकेआर के वरूण चक्रवर्ती ने 49 रन खर्च कर एक विकेट झटका जबकि कुलवंत खेजरोलिया ने 44 रन देकर दो और सुयश शर्मा ने किफायती गेंदबाजी कर एक विकेट मात्र 29 रन देकर झटका। जीत के लिये 236 रन की जरूरत के साथ मैदान पर उतरी केकेआर की शुरूआत भी हालांकि फीकी रही मगर बाद में जेसन राय मात्र 26 गेंदो में 61 बनाकर मैच के रोमांच को बरकरार रखा वहीं आक्रामक रिंकू सिंह 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। सीएसके की ओर से महेश ठीकशाना और तुषार देशपांडे ने दो दो विकेट झटके।

****************************

 

जंतर मंतर पर पहलवानों का दंगल, एक्शन में दिल्ली पुलिस- खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली 24 अपै्रल(एजेंसी)। भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया है। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच गए थे। उन्होंने जनवरी में भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

उनकी शिकायत पर एक समिति का भी गठन किया गया था, लेकिन पहलवानों को उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। पहलवानों ने दिल्ली में प्रदर्शन स्थल पर ही पूरी रात बिताई। वहीं पहलवानों का प्रदर्शन पार्ट-2 आज दूसरे दिन भी जारी है।

वहीं दूसरी तरफ पहलवानों के धरने के बीच दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है। उसने सोमवार को बयान जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के बीच दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी है।

वहीं पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि इस बार सभी दलों का हमारे धरने में शामिल होने के लिए स्वागत है, चाहे वह भाजपा, कांग्रेस, आप या कोई अन्य पार्टी हो। हम किसी भी पार्टी से संबद्ध नहीं हैं। पिछली बार जनवरी में पहलवानों ने किसी भी पार्टी के सदस्य को मंच पर नहीं आने दिया था।

***************************

 

ऋषभ पंत बने स्टार स्पोर्ट्स के नये विश्वास दूत

मुंबई 22 अपै्रल (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र के आधिकारिक टेलीविजन प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना नवीनतम ‘ बिलीव एंबेसडर’ यानी विश्वास दूत के तौर पर साइन किया है।

स्टार स्पोर्ट्स के अनुसार वह अगली पीढ़ी के क्रिकेट आइकन के साथ जुड़कर खेल के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और इसी कड़ी में ऋषभ पंत को बिलीव एंबेसडर के तौर पर शामिल किया गया है। इससे पहले हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी बिलीव एंबेस्डर के तौर पर शामिल किये जा चुके है। इसके साथ ही ब्राडकास्टर के पास मौजूदा क्रिकेटरों का एक मजबूत पैनल बन चुका है।

देश में क्रिकेट की लोकप्रियता बढाने के मकसद से स्टार स्पोर्टस के ‘बिलीव एंबेसडर’ देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विभिन्न आईपीएल टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं। स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेटर्स के साथ मिलकर काम करेगा ताकि खेल की लोकप्रियता बढ़ाने और विशेष रूप से युवाओं के बीच प्रशंसकों को ड्राइव करने के लिए नए अभियान और संपत्तियां विकसित की जा सकें।

ऋषभ पंत ने खुशी जाहिर करते हुये कहा मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं स्टार स्पोर्ट्स में इसके ‘बिलीव एंबेसडर’ के रूप में शामिल हो रहा हूं। एसोसिएशन मुझे खेल की लोकप्रियता बढ़ाने की अनुमति देता है, खासकर युवाओं के बीच। क्रिकेट में आनंद लाने, जीवन को समृद्ध बनाने और युवाओं को जीवन का सही सबक सिखाने की शक्ति है।

रुड़की के एक युवा लड़के को विश्वास था कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करेगा और सम्मान अर्जित करेगा। स्टार स्पोर्ट्स के साथ अपने जुड़ाव के माध्यम से, मैं युवा भारतीयों को यह विश्वास दिलाने के लिए प्रेरित करना चाहूंगा कि आप चाहे कहीं से भी आए हों, आप कड़ी मेहनत से अपने सपनों को हासिल कर सकते हैं। बस विश्वास करें।

*************************

 

 

जम्मू की दो शटलर्स ने राष्ट्रीय रैकिंग के लिये किया क्वालीफाई

जम्मू 22 अपै्रल (एजेंसी)। जम्मू स्थित खेल प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी),भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की दो प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में आयोजित योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर नेशनल रैंकिंग के लिये क्वालीफाई किया है।

साई के उप निदेशक नदीम अहमद डार ने बताया कि साई एसटीसी जम्मू की बैडमिंटन प्रशिक्षु उन्नति जराल और कृषिका महाजन ने 11 से 18 अप्रैल तक बहादुरगढ़ (हरियाणा) में आयोजित योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर नेशनल रैंकिंग के लिए क्वालीफाई किया है।

उन्होंने कहा कि उन्नति ने महिला एकल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया जबकि उन्नति जराल और कृषिका महाजन की जोड़ी ने महिला युगल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया। दोनों लड़कियां सीनियर राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए क्वालीफाई करने वाली जम्मू-कश्मीर बैडमिंटन के इतिहास में पहली खिलाड़ी हैं। दोनों लड़कियां अंडर-19 आयु वर्ग में हैं, फिर भी उन्होंने वरिष्ठ स्तर पर प्रदर्शन किया है।

डार ने कहा कि साई एसटीसी जम्मू के शटलरों ने हाल ही में एसटीसी धार (मध्यप्रदेश) में आयोजित इंटर साई बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने दो स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक हासिल किए। डार ने कोच तौसीफ अहमद के प्रयासों की भी सराहना की और उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर में सभी महत्वाकांक्षी शटलरों के लिए अनुकरणीय और उत्साहजनक है और केवल एथलीटों और कोचों की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण हासिल किया गया है।

*************************

 

किशन, सूर्यकुमार ने दिलाई मुंबई को जीत

मुंबई 17 अपै्रल (एजेंसी)। खराब फॉर्म से गुजऱ रहे ईशान किशन (25 गेंद, 58 रन) और सूर्यकुमार यादव (25 गेंद, 43 रन) की आतिशी पारियों से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) को पांच विकेट से मात दी।

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर (51 गेंद, 104 रन) के विस्फोटक शतक की बदौलत 20 ओवर में 185 रन बनाये, हालांकि अन्य बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उनका यह सैकड़ा काम न आया और मुंबई ने 17.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

सलामी बल्लेबाज किशन ने 25 गेंद पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 58 रन बनाये, जबकि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद पर चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 43 रन की पारी खेली।

मुंबई इस समय अंक तालिका में दो जीत और दो हार के साथ आठवें स्थान पर है, जबकि केकेआर पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ पांचवें पायदान पर है।

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन को शून्य रन पर आउट कर दिया, लेकिन अय्यर पहली ही गेंद से आक्रामक नजऱ आये। सलामी बल्लेबाज रहमानु्ल्लाह गुरबाज़ (12 गेंद, आठ रन) और कप्तान नीतीश राणा (10 गेंद, पांच रन) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके, लेकिन अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को पावरप्ले में 57 रन तक पहुंचाया।

लगातार गिरते विकेटों के बीच केकेआर को साझेदारी की जरूरत थी जो शार्दुल ठाकुर और अय्यर के बीच देखने को मिली। अय्यर ने 23वीं गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और इसके बाद ठाकुर के साथ चौथे विकेट के लिये 50 रन जोड़े। ठाकुर ने पवेलियन लौटने से पहले 11 गेंद पर 13 रन बनाये।

केकेआर 14 ओवर में 135/4 का स्कोर खड़ा करके 200 रन की ओर अग्रसर थी लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की। ऋतिक शौकीन के 15वें ओवर में मात्र पांच रन बने, जबकि पीयूष चावला ने 16वें ओवर में छह रन दिये।

जैनसेन के 17वें ओवर में नौ रन बने लेकिन राइली मेरेडिथ ने 18वें ओवर में महज़ पांच रन देकर अय्यर का बड़ा विकेट चटका लिया। अय्यर ने 51 गेंद पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 104 रन बनाये। इसी के साथ वह ब्रेंडन मैकुलम (2008) के बाद केकेआर के लिये शतक जडऩे वाले पहले बल्लेबाज भी बन गये।

रिंकु सिंह आउट होने से पहले 18 गेंद पर 18 रन ही बना सके, जिसके बाद आंद्रे रसेल (11 गेंद, नाबाद 21 रन) ने केकेआर को 20 ओवर में 185/6 के स्कोर तक पहुंचाया।

*********************************

 

बीसीसीआई ने घरेलू आयोजनों की इनामी राशि बढ़ाई

मुंबई 17 अपै्रल (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुषों और महिलाओं के सीनियर घरेलू टूर्नामेंटों के लिये पुरस्कार राशि में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि पुरुषों की पुरस्कार राशि में जहां 60 प्रतिशत से 300 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी हुई है, वहीं महिलाओं के दो आयोजनों में 700 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गयी है।

रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम की इनामी राशि दो करोड़ रुपये से बचाकर पांच करोड़ रुपये कर दी गयी है, जबकि हारने वाली फ़ाइनलिस्ट और सेमीफ़ाइनलिस्ट टीमों को क्रमश: तीन करोड़ (पहले एक करोड़) और एक करोड़ (पहले 50 लाख) रुपये दिये जायेंगे।

घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी की इनामी राशि को 30 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ कर दिया गया है, जबकि उपविजेता को 15 लाख के बजाय 50 लाख रुपये दिये जायेंगे। घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की इनामी राशि में सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है जहां विजेता को 80 लाख (पहले 25 लाख) और उपविजेता को 40 लाख (पहले 10 लाख) रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा।

महिला सीनियर वनडे और टी20 ट्रॉफी चैंपियन और उपविजेता आखिरकार एक महत्वपूर्ण पुरस्कार राशि अर्जित करना शुरू कर देंगी। नतीजतन, महिला एकदिवसीय चैंपियन टीम रुपये 50 लाख (पहले छह लाख) कमाएगी जबकि टी20 चैंपियन टीम को 40 लाख (पहले पांच लाख) रुपये का इनाम दिया जाएगा।

****************************

 

पांच मई से दोहा में डायमंड लीग खिताब का बचाव करेंगे नीरज

नयी दिल्ली 14 अपै्रल (एजेंसी) । भारत के शीर्ष भाला फेंक एथलीट और गत डायमंड लीग चैंपियन नीरज चोपड़ा पांच मई से डायमंड लीग सीरीज की दोहा मीट में अपने खिताब की रक्षा शुरू करेंगे।

टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज के अलावा ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स और चेक गणराज्य के ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जाकूब वाडलेज भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

नीरज ने विश्व एथलेटिक्स से कहा, इस गर्मी के लिये मेरा लक्ष्य एशियाई खेलों के साथ-साथ विश्व चैंपियनशिप और मेरे वांडा डायमंड लीग खिताब की रक्षा करना है। मैं 90 मीटर के निशान के करीब भी पहुंच रहा हूं, इसलिए मेरे लिये उस निशान को पार करना बहुत मायने रखता है।

विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले नीरज ने 2022 में डायमंड लीग चैंपियन का ताज अपने सिर सजाया था, हालांकि वह दोहा मीट में हिस्सा नहीं ले सके थे।

आगामी कार्यक्रम एथलेटिक्स प्रशंसकों के लिये रोमांचक होगा क्योंकि पिछले दोहा आयोजन के विजेता पीटर्स (93.07 मीटर) और वाडलेज (90.88 मीटर) ने अपना-अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पिछले साल इसी आयोजन में दिया था।

शीर्ष तीन एथलीटों से सजे आयोजन को और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिये यूरोपीय चैंपियन जर्मनी के जूलियन वेबर, केशोर्न वालकोट और जूलियस येगो भी दोहा मीट में हिस्सा लेंगे।

**************************************

 

नोएडा ने स्टेट बैंक को फुटबॉल का पाठ पढ़ाया

नयी दिल्ली 14 अपै्रल (एजेंसी)। नोएडी सिटी एफसी ने फुटबॉल दिल्ली बी-डिवीजन लीग में एकतरफा मुकाबले में स्टेट बैंक को 14 गोलों से रौंद डाला।

विजेता टीम के पीयूष भंडारी को श्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान मिला। नेहरू स्टेडियम पर खेले गये एक अन्य मैच में मैन ऑफ द मैच अनुज रावत के शानदार खेल से उत्तरांचल हीरोज ने ग्रोइंग स्टार को 5-0 से परास्त किया।

अंबेडकर स्टेडियम पर कोलंबस यंगस्टर्स ने वॉरियर्स एफसी पर 3-1 की जीत दर्ज की। दिन के दूसरे मुकाबले में गढ़वाल एफसीडब्ल्यू ने ग्लोरियस को 3-0 से हराया।

कोलंबस की जीत के हीरो दीपक चौधरी रहे, जिन्होंने दर्शनीय हैट्रिक जमाई। पराजित टीम का गोल अमित ने किया। गढ़वाल के लिये रोहित रावत ने दो गोल बनाये।

************************

 

चंबल घाटी में अब गोलियां नहीं बल्कि बरसते है चौके छक्के

इटावा 13 अपै्रल (एजेंसी)। कुख्यात दस्यु गिरोहों के कारण दशकों तक आतंक का पर्याय बनी चंबल घाटी इन दिनो न सिर्फ नैसर्गिक सुदंरता के चलते पर्यटकों को आकर्षित कर रही है बल्कि चंबल की वादियों में बसे गांव कस्बों में क्रिकेट प्रेमी युवा खिलाड़ी अपने हुनर की नुमाइश कर रहे हैं।

चंबल विद्यापीठ के सौजन्य से आयोजित ‘चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2Ó का आयोजन चंबल आश्रम हुकुमपुरा ग्राउंड पर किया जा रहा है। एक अप्रैल से शुरू हुए इस आयोजन का समापन संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस 14 अप्रैल को होगा ।

दशकों तक चंबल घाटी में कुख्यात और खूंखार डाकुओं का आतंक रहा है। इस कारण चंबल घाटी के लोगों के मन में कहीं ना कहीं डाकुओं के प्रति लगाव या समर्पण बना रहा है और इसी के चलते चंबल के कई युवाओं ने अपने हाथों में बंदूक थामना मुनासिब समझा

इसके नतीजे में ऐसा देखा और समझा गया है कि जब युवाओं ने बंदूक थामी तो उन्हें पुलिस की कार्यवाहियो की जद में आना पड़ा है और जिसके कारण सैकड़ों युवाओ का जीवन तबाह होने के अलावा उनके परिवारों वालों को भी सालो साल अदालती प्रकिया से जूझते हुए परेशानी झेलनी पड़ी है।

जैसे जैसे पुलिस अभियानों के क्रम में डाकुओं का खात्मा हुआ तो चंबल में बदलाव की बयार भी देखी जाने लगी है। इस बदली हुई बयार के बीच युवाओं ने डाकूओ के आतंक से ना केवल निजात पाई बल्कि अपने आप को पूरी तरह से नए मिजाज में स्थापित करना मुनासिब समझा।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चंबल घाटी के युवा अब क्रिकेट की ओर खासी तादाद में आकर्षित हो रहे हैं और इसी वजह से युवा जगह-जगह जंगल में क्रिकेट की पिचों पर नजर आ रहे हैं। चंबल के युवाओं को क्रिकेट खेलते हुए देखकर के गांव के बुजुर्ग महिलाएं भी उनका उत्साहवर्धन करती हुई देखी जा रही है।

चंबल क्रिकेट लीग के आयोजन को लेकर युवाओं में इतना जोश था कि उन्होंने एक जुट हो खुद ही बीहड़ में रास्ता बनाया और मैदान की विधिवत सफाई के बाद पिच भी बना ली। चंबल क्रिकेट लीग-2 में मध्य प्रदेश के भिंड, उत्तर प्रदेश के औरैया, इटावा, जालौन जिलों की टीमें भाग ले रही है।

चंबल क्रिकेट लीग को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। लीग के आयोजन के मुख्य सूत्रधार क्रांतिकारी लेखक डॉ. शाह आलम राना ने बताया कि इस लीग से घाटी की सकारात्मक पहचान बनी है। इस बार यह आयोजन जन सहयोग और साथियों के श्रम सहयोग से अधिक भव्यता के साथ शुरू हो गया है।

चंबल विद्यापीठ के संस्थापक डॉ. राना ने कहा कि इस लीग से चंबल घाटी की सकारात्मक छवि बन रही है। औरैया, इटावा, जालौन और भिंड जिला मुख्यालय से समान दूरी पर हुकुमपुरा स्थित चंबल आश्रम सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधि का केंद्र बन रहा है।

बिलौड पंचायत का हुकुमपुरा गाँव कभी कुख्यात दस्यु सरगना सलीम गुर्जर उर्फ पहलवान की वजह से सुर्खियों में रहा है। अब बदलाव की नई बयार बह रही है। इस बार भी यह आयोजन जन सहयोग और साथियों के श्रम सहयोग से ऐतिहासिक होगा।

पुराने दिनों का याद कर अकबर सिंह कुशवाहा कहते हैं कि एक तरफ डकैतों का खौफ रहता था। तो दूसरी तरफ पुलिसिया जुल्म की इंतेहा। रात में पुलिस आती तो गाँव के गाँव खाली हो जाते। क्या दहशत के दिन थे।

सड़कें नहीं थी। आवागमन के साधन नही थे। खेती भी बारिश की कृपा पर होती थी। कई तरह से हम लोग पिस रहे थे। लेकिन अब चंबल का बीहड़ बहुत बदल चुका है। यह भी विश्व के साथ कदमताल करना चाहता है।

राकेश कुमार बताते हैं कि बुनियादी सुविधाओ से कटी हुई पंचनद घाटी में शिक्षा के अवसर नहीं थे। रोजी रोटी का संकट था। इलाज की सुविधाएं नही थी। बिजली पानी नहीं था। लिहाजा यहां के वासियों ने बड़े पैमाने पर पलायन का दंश झेला है। लेकिन अब यहां का समय बदल रहा है। करवट लेते अंचल में कई संभावनाएँ बरकरार हैं।

इटावा के एसएसपी संजय कुमार का कहना है कि चंबल में डाकुओं के खिलाफ चलाए गए दस्यु उन्मूलन अभियानों का असर व्यापक पैमाने पर नजर आ रहा है

तभी ना तो कोई डाकू आतंक मचाने के लिए है और ना ही किसी भी डाकू की दहशत अब लोगों के दिलों दिमाग पर दिखाई दे रही है। जब चंबल पूरी तरीके से शांत हो गई है तो जाहिर है कि अब लोगों के मन में जो कुछ भी आएगा वह कर सकते हैं

अगर चंबल के युवा क्रिकेट खेल की ओर जागरूक हो रहे हैं तो उन्हें कोई रोक नहीं सकता है।

***************************

 

एशियाई चैंपियनशिप के चौथे दिन भारत ने जीते चार पदक

अस्ताना 13 अपै्रल (एजेंसी)। भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने बुधवार को यहां एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की अकारी फुजीनामी से हारने के बाद रजत पदक से संतोष किया, जबकि अंशु मलिक ने कांस्य पदक मुकाबले में मंगोलिया की एर्डेनेसुवद बैट एर्डीन को मात दी।

भारत की 18 वर्षीय पहलवान को महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में फुजीनामी के हाथों 10-0 की हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले हालांकि उन्होंने सेमीफाइनल में उज़्बेकिस्तान की आकतेंगे कियुनिमजाएवा को 8-1 से रौंदा था। पंघाल ने अपने अभियान की शुरुआत सिंगापुर की हियाओ पिंग अल्वीना लिम को चित्त करके जीती थी, जबकि क्वार्टरफाइनल में उन्होंने चीन की ली डेंग को 6-0 से परास्त किया था।

इसी बीच, युवा प्रतिभा अंशु मलिक ने अपनी मंगोलियाई प्रतिद्वंदी एर्डीन को 10-0 से हराकर कांसे का तमगा हासिल किया। अंशु को उनके सेमीफाइनल मैच में जापान की साई नैनजो ने टैपआउट के माध्यम से हराया था। नैनजो ने जीत हासिल करने के लिये अंशु के बाएं पैर को जकड़ लिया था और भारतीय पहलवान हार के बाद दर्द से कराह रही थीं। विश्व चैंपियनशिप 2021 की रजत पदक विजेता अंशु ने हालांकि कांस्य पदक मुकाबले में बेहतरीन वापसी की और तकनीकी श्रेष्ठता से अपनी मंगोलियाई प्रतिद्वंदी को हराया।

इसी बीच, मनीषा (65 किग्रा) और रीतिका ने अपने-अपने कांस्य पदक मुकाबले जीतकर भारत का परचम लहराया। मनीषा ने कज़ाकस्तान की अल्बीना कैरगेलडिनोवा को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीता, जबकि रीतिका (72 किग्रा) ने उज़्बेकिस्तान की स्वेतलाना ओकनज़ारोवा को 5-1 से मात दी।

भारत अब तक इस प्रतियोगिता में कुल 10 पदक जीत चुका है, जिसमें से चार ग्रीको रोमन प्रतियोगिताओं से आये हैं। इससे पहले मंगलवार को निशा दहिया (68 किग्रा) और प्रिया (76 किग्रा) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक हासिल किया था।

*****************************

 

प्रीतम सिवाच अकादमी ने जीती अंडर-21 महिला हॉकी लीग

लखनऊ 12 अपै्रल (एजेंसी)।  प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन हॉकी टीम ने खेलो इंडिया अंडर-21 महिला लीग के फाइनल में एचएआर हॉकी अकादमी को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

पद्म श्री मोहम्मद शाहीद हॉकी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में तन्नु ने पहले क्वार्टर में एक फील्ड गोल के माध्यम से प्रीतम सिवाच का खाता खोला, जबकि साक्षी राणा ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त को दोगुना कर दिया। साक्षी कुल आठ गोल करके टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर भी बनी रहीं।

इस बीच, स्पोर्ट्स हॉस्टल ओडिशा ने पहले दिन कांस्य पदक मैच में साई बाल टीम को 3-1 से हराया।

कुलदीप सिवाच द्वारा प्रशिक्षित टीम को चैंपियन बनने पर पांच लाख रुपये के इनाम से नवाज़ा गया, जबकि उपविजेता को तीन लाख रुपये दिये गये। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को दो-दो लाख रुपये दिये गये।

************************

 

एशियाई चैंपियनशिप में निशा ने जीता रजत, प्रिया को कांस्य

अस्ताना 12 अपै्रल (एजेंसी)। भारतीय पहलवान निशा दहिया ने एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की आमी इशी से हारने के बाद रजत पदक से संतोष किया।

विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता इशी ने 68 किग्रा वर्ग के फाइनल में भारतीय पहलवान को चित्त करके 10-0 से मात दी। इससे पूर्व, निशा ने चीन की फेंग झोऊ के खिलाफ पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनायी थी।

एशियाई चैंपियनशिप में पदार्पण कर रहीं निशा सेमीफाइनल में एक समय पर 3-6 से पिछड़ी हुई थीं, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए फेंग को 7-6 से हराया। इससे पूर्व उन्होंने क्वार्टरफाइनल में मंगोलिया की डेलगर्मा एंखसाईखान को मात दी थी।

इसी बीच, निशा की हमवतन प्रिया (76 किग्रा) ने कांस्य पदक मुकाबले में जापान की मिज़ुकी नागाशीमा को 2-1 से हराया। नीलम ने भी 50 किग्रा के कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनायी थी, लेकिन उन्हें जापान की रेमिना योशीमोतो के हाथों 8-0 की हार का सामना करना पड़ा।

******************************

 

खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे एचएआर हॉकी अकादमी, प्रीतम सिवाच

लखनऊ 11 अपै्रल (एजेंसी)। खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग (अंडर-21 अंतिम चरण) के फाइनल मुकाबले में एचएआर हॉकी अकादमी का सामना प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन हॉकी टीम से यहां पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम पर होगा।

इस टूर्नामेंट का आयोजन हॉकी इंडिया द्वारा खेल मंत्रालय की वित्तीय सहायता से किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मुकाबलों में जहां प्रीतम सिवाच हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल ओडिशा को पीछे छोड़ दिया, वहीं एचएआर अकादमी ने टाई-ब्रेकर में नाटकीय रूप से 5-4 के स्कोर से साई बाल हॉकी टीम को मात दी।

दोनों टीमें अब मंगलवार दोपहर दो बजे से होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी।

*****************************

 

फुटबॉल दिल्ली : वायुसेना ने जीती ए-डिवीजन लीग

नयी दिल्ली 11 अपै्रल (एजेंसी)। फुटबॉल दिल्ली के इतिहास में 10 अप्रैल 2023 का दिन शायद सालों साल याद किया जायेगा। ऐसा पहली बार हुआ जब ए-डिवीजन लीग के उपविजेता का फैसला नाक की लड़ाई बन गया था।

अंतिम दो निर्णायक मुकाबले अलग-अलग मैच स्थलों पर एक ही समय में खेले गये, लेकिन अंबेडकर स्टेडियम पर अजमल की जीत और नेहरू स्टेडियम पर एमिटी नेशनल फुटबाल क्लब की हार ने सारे आरोप प्रत्यारोपों पर पूर्ण विराम लगा दिया।

नेहरू स्टेडियम पर खेले गये रोमांचक मुकाबले में भारतीय वायुसेना ने एमिटी इंडियन नेशनल को 3-2 से हराकर लगातार पांचवीं जीत के साथ खिताब जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच और फुटबाल प्रेमियों का चहेता विवेक कुमार हमेशा की तरह वायु सेना की जीत का हीरो रहा। विवेक ने दो दर्शनीय गोल जमाये, जबकि एक गोल जिको सांगा ने किया। एमिटी के गोल अंकित और पवन के नाम रहे।

अंबेडकर स्टेडियम में अजमल ने यंग स्पोर्ट्स क्लब को 7-2 से हराकर लीग की उपविजेता का सम्मान पाया। अजमल के सुमित घोष को सर्वाधिक गोल स्कोरर का सम्मान मिला। वायुसेना के गोलकीपर दिनेश को श्रेष्ठ गोली आंका गया। श्रेष्ठ कोच का सम्मान वायुसेना के प्रियदर्शन को मिला।

दिल्ली सरकार के उप निदेशक संजय अंबास्ता ने फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष अनुज गुप्ता की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किये।

*******************************

 

रॉयल्स ने दिल्ली को 57 रन से रौंदा

गुवाहाटी 09 अपै्रल (एजेंसी)। सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर (79) और यशस्वी जायसवाल (60) के तूफानी अर्द्धशतकों के बाद ट्रेंट बोल्ट (29/3) और युज़वेंद्र चहल (27/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से रौंद दिया।

रॉयल्स ने दिल्ली के सामने 200 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में दिल्ली 142 रन ही बना सकी।

बटलर और जायसवाल ने पहले विकेट के लिये 51 गेंद पर हुई 98 रन की आतिशी साझेदारी की। जायसवाल का विकेट गिरने के बाद रॉयल्स की पारी मध्य ओवरों में धीमी पड़ गयी लेकिन बटलर ने अंतिम ओवरों में शिमरन हेटमायर के साथ 49 रन जोड़कर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को बोल्ट ने पहले ओवर में ही दो झटके दे डाले, जिससे टीम कभी नहीं उभर सकी। दिल्ली के लिये कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 65 रन बनाये, लेकिन इसके लिये उन्होंने 55 गेंदें भी खेलीं।

दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उन्हें पहले ओवर से ही जॉस-जायसवाल के तूफान का सामना करना पड़ा। जायसवाल ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाते हुए पहले ओवर में खलील अहमद को पांच चौके जड़े। रॉयल्स को पावरप्ले में 68 रन तक पहुंचाने के बाद जायसवाल ने 26 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया।

रॉयल्स का स्कोर आठ ओवर में 96 रन होने के बाद दिल्ली ने टाइम आउट लिया, और ढाई मिनट के ब्रेक के बाद रनगति पर लगाम कसने की योजना बनाकर लौटे।
ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने यशस्वी जायसवाल (31 गेंद, 11 चौके, एक छक्का, 60 रन) को आउट किया, जबकि कुलदीप ने अगले ओवर में संजू सैमसन का विकेट चटकाकर रनगति पर लगाम कस दी।

कप्तान डेविड वॉर्नर ने स्पिनरों का बेहतरीन प्रयोग किया और रॉयल्स 15वें ओवर तक तीन विकेट गंवाने के साथ 130 रन ही बना सकी। बटलर हालांकि एक छोर पर खड़े रहे और सही मौका आने पर उन्होंने हाथ खोले। बटलर ने 16वें ओवर में मुकेश को दो लगातार चौके जड़े, जबकि शिमरन हेटमायर ने अगले ओवर में अपने हमवतन रोवमैन पॉवेल को एक छक्का और एक चौका लगाया।

हेटमायर को 15 रन के स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला, जिसका लाभ उठाते हुए उन्होंने 21 गेंद पर एक चौका और चार छक्के लगाकर नाबाद 39 रन बनाये। हेटमायर ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी की। बटलर ने 51 गेंद पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाये और उनका विकेट गिरने के बावजूद रॉयल्स अंतिम पांच ओवर में 69 रन जोडऩे में सफल रही।

दिल्ली के लिये मुकेश ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि कुलदीप यादव (चार ओवर, 31 रन) और रोवमैन पॉवेल (दो ओवर, 18 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। आनरिक नॉर्खिया ने चार ओवर में 44 रन दिये और उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बोल्ट ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को विकेटकीपर के हाथों कैचआउट करवाया, जबकि अगली ही गेंद पर मनीष पांडे को पगबाधा आउट कर दिया।

शून्य रन पर दो विकेट गिरने के बाद राइली रूसो ने दो चौके लगाकर दबाव कम किया लेकिन वह भी पावरप्ले के आखिरी ओवर में 14 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद हालांकि ललित यादव और वॉर्नर ने दिल्ली की पारी को संभाल लिया।

ललित ने 24 गेंद पर पांच चौकों के साथ 38 रन बनाते हुए वॉर्नर के साथ 64 रन जोड़े, हालांकि इस दौरान आवश्यक रनरेट लगातार बढ़ता रहा। दिल्ली को जब आठ ओवर में 107 रन चाहिये थे तब बोल्ट ने ललित को आउट करके इस टीम को बड़ा झटका दिया।

ललित के आउट होते ही दिल्ली के विकेटों का पतन शुरू हो गया। चहल ने अक्षर पटेल को दो रन पर पवेलियन लौटाया, जबकि रोवमैन पॉवेल दो रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार हो गये। चहल ने 19वें ओवर में अभिषेक पोरेल को आउट करने के बाद वॉर्नर के संघर्ष को भी समाप्त किया।

संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में नॉर्खिया को बोल्ड करके दिल्ली की पारी 142/9 के स्कोर पर समाप्त की।

यह तीन मैचों में दिल्ली की लगातार तीसरी हार है। उनका अगला मुकाबला मंगलवार को मुंबई इंडियन्स से होगा।

***********************************

 

आईपीएल के इतिहास में रोहित की एमआई का 100 मैच हारने वाली टीमों में बनाई जगह

नई दिल्ली 09 अपै्रल (एजेंसी)। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार रात मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। सीएसके ने इस मैच में एमआई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।

इस हार के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह मुंबई इंडियंस की आईपीएल के इतिहास की 100वीं हार है। वह आईपीएल में हार का शतक लगाने वाली 5वीं टीम बन गई है।

उनसे पहले ये कारनामा दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कर चुकी है।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम है। दिल्ली ने अभी तक इस रंगारंग लीग में खेले 227 मुकाबलों में 121 मैच हारे हैं,

वहीं 100 मैच में उन्हें जीत मिली है। उनका जीत का प्रतिशत अन्य सभी एक्टिव टीमों से काफी घटिया है।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम-

दिल्ली कैपिटल्स- 121

पंजाब किंग्स- 116

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 114

कोलकाता नाइट राइडर्स- 107

मुंबई इंडियंस- 100

***************************

 

हंसराज अकैडमी ने जीता रौशनलाल सेठी टूर्नामेंट

नयी दिल्ली 08 अपै्रल (एजेंसी)। सक्षम चौधरी (2/33) और तेजस (2/26) की शानदार गेंदबाजी के बाद कृष शर्मा (105) के शतक और यश भोज (44) की सराहनीय पारी की बदौलत हंसराज अकैडमी पंजाबी बाग ने एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में दिल्ली क्रिकेट हब (204/5) को पांच विकेट से हराकर दूसरे रौशनलाल सेठी अंडर-14 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली क्रिकेट हब ने साई अंश वोहरा के 92 रन और नूर मोहम्मद के 62 रन की बदौलत पांच विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हंसराज की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिये 17 रन की दरकार थी, जिसे उसने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

साई अंश वोहरा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, हर्षित चौधरी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और अभिराज वशिष्ठ को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। हरिचंद मेमोरियल स्पोर्ट्स इवेंट ट्रस्ट और दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के पुरस्कार समारोह में बलजीत सिंह जोबान, राजिंदर आर्या, अनुज बंसल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

*****************************

 

वायुसेना का खिताब तय, अजमल, वॉरियर्स जीते

नयी दिल्ली 08 अपै्रल (एजेंसी)। भारतीय वायुसेना (पालम) ने लगातार चौथी जीत के साथ फुटबॉल दिल्ली ए-डिवीजन लीग के खिताब पर कब्जा कर लिया।

अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गये रोमांचक मुकाबले में वायुसैनिकों ने पिछडऩे के बाद शानदार वापसी की और यंगस्टर्स एफसी को 2-1 से हराकर सुपर सिक्स में अजेय बढ़त बना ली।

यंगस्टर्स ने 25वें मिनट में इमैनुअल के गोल से बढ़त बनायी। इमैनुअल को कुछ मिनट बाद रेफरी लक्ष्य ने लाल कार्ड दिखाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। दस खिलाडिय़ों के बावजूद यंगस्टर्स ने आखिर तक संघर्ष किया लेकिन जिको और सौरभ के गोलों से वायुसेना को जीत मिली।

एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में अजमल एफसी ने एम2एम एफसी को 3-2 से हराकर ए-डिवीजन लीग से आगे बढऩे की उम्मीद बनाये रखी। विजेता के लिये सुमित घोष, आदित्य शाह और प्रोसेनजीत ने गोल जमाये। एम2एम के गोल विशाल हरिजन और सुमन मांडी ने किये।

इसी बीच, नेहरू स्टेडियम पर खेले गये फुटबॉल दिल्ली बी-डिवीजन मैच में वॉरियर्स ने ईव्स स्पोर्ट्स क्लब को 3-1 से परास्त कर विजय अभियान शुरू किया। विजेता टीम के लिये मृदुल ने दो शानदार गोल जमाये। एक गोल मैन ऑफ द मैच मोहन ने किया। ईव्स का गोल आयुष्मान के नाम रहा। वॉरियर्स पहली बार फुटबॉल दिल्ली के आयोजन में भाग ले रही है।

**************************

 

माही के विजयी सिक्स को सम्मान, वानखेड़े में बना विक्ट्री मैमोरियल

मुंबई 08 अपै्रल (एजेंसी)। यहां वानखेड़े स्टेडियम में भारत की 2011 विश्व कप जीत की याद में एक विक्ट्री मेमोरियल बनाया गया है। यह मेमोरियल उसी जगह पर बनाया गया है, जहां महेंद्र सिंह धोनी का विजयी छक्का गिरा था।

धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस विक्ट्री मेमोरियल के उद्घाटन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस मैमोरियल के लिए स्टैंड्स से 5 कुर्सियां भी हटाईं जाएंगी। इसके अलावा, धोनी को उसी स्पॉट पर एमसीए ने सम्मानित भी किया। इस मौके पर खुद धोनी भी मौजूद रहे।

धोनी के सम्मान में अब उन 5 कुर्सियों पर कोई नहीं बैठेगा, जहां उनके बल्ले से निकला वर्ल्ड कप विनिंग सिक्स आकर गिरा था। 2011 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था।

बता दें कि दुनियाभर में क्रिकेट स्टेडिम में स्टैंड्स और पवेलियन तो कई क्रिकेट खिलाडिय़ों के नाम हैं, लेकिन, विक्ट्री मेमोरियल किसी प्लेयर या उनके शॉट पर भारत में पहली बार बनेगा।

************************

 

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज, प्रसिद्ध कोच और क्यूरेटर सुधीर नाइक का 78 वर्ष की आयु में निधन

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाइक, जिन्होंने 1974 में तीन टेस्ट मैच खेले थे, का संक्षिप्त बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की। नाइक 78 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी बेटी है।

हाल ही में, वह बाथरूम के फर्श पर गिर गए और सिर में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह कोमा में चला गये और फिर कभी ठीक नहीं हुए। एमसीए ने ट्वीट किया, मुंबई क्रिकेट संघ सुधीर नाइक के निधन से बेहद दुखी है। उनकी विरासत हमेशा मुंबई क्रिकेट के इतिहास में दर्ज रहेगी।

नाइक 1970-71 सीजऩ में मुंबई क्रिकेट हलकों में एक बेहद सम्मानित व्यक्ति और रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान थे। नाइक के नेतृत्व की काफी सराहना की गई क्योंकि मुंबई ने उस सीजन में सुनील गावस्कर, अजीत वाडेकर, दिलीप सरदेसाई, अशोक मांकड़ जैसे सितारों के बिना रणजी ट्रॉफी जीती थी। 1972 में जब रणजी सीजऩ शुरू हुआ, तो नाइक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया क्योंकि टीम में मुख्य बल्लेबाज़ वापस आ गए थे।

1974 में, वह इंग्लैंड के दौरे पर गए और बर्मिंघम टेस्ट में अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने दूसरी पारी में उन्होंने 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जो उनके करियर का एकमात्र अर्धशतक था। उन्होंने 85 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 35 से अधिक की औसत से 4376 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सात शतक लगाए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। वह मुंबई चयन समिति के अध्यक्ष भी थे और बाद के वर्षों में वानखेड़े स्टेडियम के क्यूरेटर के रूप में मुफ्त में काम किया।

********************************

 

मनीषा कल्याण ने साइप्रस में रचा इतिहास, यूरोप में लीग खिताब जीतने वाली बनीं पहली भारतीय

नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। स्टार महिला फुटबॉलर मनीषा कल्याण यूरोप में लीग का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। मनीषा इससे पहले 2021 में एएफसी चैंपियंस लीग मैच में और ब्राजील की एक वरिष्ठ राष्ट्रीय टीम के खिलाफ गोल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बनीं थीं।

न्होंने कहा, मैं बहुत खुश महसूस कर रही हूं कि मैं यूरोप में लीग चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय हूं। मुझे नहीं लगता कि मेरा काम हो गया, मैं यहां पहुंच गई हूं, अब यह खत्म हो गया है। इससे जो सकारात्मकता उत्पन्न हुई है, वह मुझे केवल कड़ी मेहनत करने और अधिक हासिल करने की प्रेरणा दे रही है।

मनीषा अगस्त 2022 में साइप्रस चली गईं, और उन्हें यूईएफए चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफायर में खेलने का मौका मिला । यह वहां से उनके सीखने की अवस्था थी। यूसीएल क्वालिफायर के दौरान और घरेलू सीजन की शुरुआत के दौरान उन शुरुआती महीनों में उन्हें संघर्ष करना पड़ाज् और इसका एक बड़ा हिस्सा उस तरह की प्रणाली से उपजा था जिससे वह आई थीं।

उन्होंने कहा, मुख्य अंतर लीग है। भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) एक बहुत ही छोटी लीग है। लेकिन यहाँ साइप्रस में एक उचित लीग है। हम हर हफ्ते कम से कम एक या दो बार खेलते हैं, और इसलिए हर हफ्ते एक नई चुनौती है। मुख्य: यह केवल फुटबॉल है जो हमेशा आपके दिमाग में रहता है।

उन्होंने कहा, भारत में, हमारी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी [राष्ट्रीय] शिविरों में खेलते हैं, लेकिन आईडब्ल्यूएल में अन्य खिलाडिय़ों के लिए, कुछ बड़े टूर्नामेंट [आईडब्ल्यूएल और राष्ट्रीय चैंपियनशिप] हैं। अधिकतम दो महीने का सीजन काफी छोटा है।

बता दें कि मनीषा अभी साइप्रस में है, एक मामूली चोट के लिए पुनर्वसन से गुजर रही है, और इस सीजऩ के आईडब्ल्यूएल में भाग नहीं लेगी। वह अपोलोन के साथ मई तक के लिए अनुबंधित है और वहां या किसी अन्य यूरोपीय क्लब के विस्तार की तलाश कर रही हैं।

****************************

 

Exit mobile version