फुटबॉल दिल्ली : वायुसेना ने जीती ए-डिवीजन लीग

नयी दिल्ली 11 अपै्रल (एजेंसी)। फुटबॉल दिल्ली के इतिहास में 10 अप्रैल 2023 का दिन शायद सालों साल याद किया जायेगा। ऐसा पहली बार हुआ जब ए-डिवीजन लीग के उपविजेता का फैसला नाक की लड़ाई बन गया था।

अंतिम दो निर्णायक मुकाबले अलग-अलग मैच स्थलों पर एक ही समय में खेले गये, लेकिन अंबेडकर स्टेडियम पर अजमल की जीत और नेहरू स्टेडियम पर एमिटी नेशनल फुटबाल क्लब की हार ने सारे आरोप प्रत्यारोपों पर पूर्ण विराम लगा दिया।

नेहरू स्टेडियम पर खेले गये रोमांचक मुकाबले में भारतीय वायुसेना ने एमिटी इंडियन नेशनल को 3-2 से हराकर लगातार पांचवीं जीत के साथ खिताब जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच और फुटबाल प्रेमियों का चहेता विवेक कुमार हमेशा की तरह वायु सेना की जीत का हीरो रहा। विवेक ने दो दर्शनीय गोल जमाये, जबकि एक गोल जिको सांगा ने किया। एमिटी के गोल अंकित और पवन के नाम रहे।

अंबेडकर स्टेडियम में अजमल ने यंग स्पोर्ट्स क्लब को 7-2 से हराकर लीग की उपविजेता का सम्मान पाया। अजमल के सुमित घोष को सर्वाधिक गोल स्कोरर का सम्मान मिला। वायुसेना के गोलकीपर दिनेश को श्रेष्ठ गोली आंका गया। श्रेष्ठ कोच का सम्मान वायुसेना के प्रियदर्शन को मिला।

दिल्ली सरकार के उप निदेशक संजय अंबास्ता ने फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष अनुज गुप्ता की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किये।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version