हुसामुद्दीन, दीपक, निशांत को कांस्य, विश्व चैम्पियनशिप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

ताशकंद, 13 मई (एजेंसी)। भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलो) , निशांत देव (71 किलो ) और दीपक भोरिया (51 किलो ) को शुक्रवार को विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक मिले और भारत ने टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।

हुसामुद्दीन बदकिस्मत रहे जिन्होंने घुटने की चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबले से नाम वापिस ले लिया ।

निजामाबाद के 29 वर्ष के हुसामुद्दीन को बुल्गारिया के जे डियाज इबानेज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी ।
निशांत का सेमीफाइनल मुकाबला रिव्यू तक पहुंचा और निर्णायकों ने 2022 एशियाई चैम्पियन और 2018 एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कजाखस्तान के असलानबेक शिमबेरगेनोव के पक्ष में फैसला दिया ।

भोरिया को दो बार के कांस्य पदक विजेता फ्रांस के बिलाल बेनामा ने रोमांचक मुकाबले में बंटे हुए फैसले पर 4 . 3 से हराया । भोरिया को 2019 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता अमित पंघाल पर तरजीह देकर टीम में चुना गया था ।

इससे पहले भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने एक बयान में कहा ,” हुसामुद्दीन को चोट के कारण विरोधी को वॉकओवर देना पड़ा । उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना होगा । उसे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी और उसे आगे नहीं खेलने की सलाह मिली थी ।ÓÓ
हुसामुद्दीन पहली बार विश्व चैम्पियनशिप खेल रहे थे । उन्हें सेमीफाइनल में क्यूबा के सेडेल होर्टा से खेलना था ।

भारत को तीनों पदक ओलंपिक वर्गों में मिले हैं जो एशियाई खेलों की तैयारियां को पुख्ता करेंगे । एशियाई खेल पेरिस ओलंपिक का पहला क्वालीफायर भी है ।

भारत ने इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2019 में किया था जब पंघाल को रजत और मनीष कौशिक को कांस्य पदक मिला था ।

विश्व चैम्पियनशिप में इससे पहले भारत के लिये विजेंदर सिंह ( कांस्य, 2009), विकास कृष्णन ( कांस्य 2011), शिवा थापा ( कांस्य , 2015), गौरव बिधूड़ी ( कांस्य 2017), पंघाल ( रजत 2019), कौशिक ( कांस्य 2019) और आकाश कुमार ( कांस्य 2021) ने पदक जीते हैं ।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version